Loading

04 May 2017

एक दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित

ओढ़ां
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार की ओर से राजकीय प्राथमिक पाठशाला ओढ़ां के प्रांगण में एक दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।

मुख्य शिक्षक रिछपाल गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित इस योग प्रशिक्षण शिविर में योग प्रचारक सुमन कुमार ने योग का महत्व बताते हुए प्राणायाम, सुक्ष्म क्रियाओं व सूर्य नमस्कार आदि योग क्रियाओं का अभ्यास करवाया। इसके अलावा उन्होंने आंवला, एलोवीरा, नीम व तुलसी आदि को प्रयोग करने बारे उपयोगी जानकारी दी। मुख्य शिक्षक रिछपाल गोदारा ने योग प्रशिक्षण हेतु योग प्रचारक सुमन कुमार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन भविष्य में भी किया जाता रहेगा। इस मौके पर स्कूल स्टाफ गुरदेव सिंह, सतीश शर्मा, रामसिंह कुलरिया, श्रीओम व रमेशचंद्र सहित विद्यालय के सभी विद्यार्थियों व अध्यापकों ने भाग लिया।

ट्रांसफार्मरों से सामान चोरी करने का मामला दर्ज

ओढ़ां
ओढ़ां पुलिस ने मिठडी निवासी गुरनाम सिंह पुत्र थाना सिंह तथा ओढ़ां निवासी परविंद्र सिंह पुत्र जरनैल सिंह की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 की धारा 136 के अंतर्गत ट्रांसफार्मरों के अंदर से तांबा आदि सामान चोरी करने का मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। जांच अधिकारी एएसआई महेंद्र सिंह व जयसिंह ने बताया कि शिकायतकर्ताओं के अनुसार दोनों ट्रांसफार्मरों में से लगभग 80 हजार रूपये का सामान चोरी हुआ है।