Loading

16 March 2012

Union Budget Highlights 2012-13


Union Budget Highlights
2012-13
  • No advance income tax for Senior citizen
  • Luxury items, eating out, air travel AC, Fridge, phone bill to cost more
  • Service Excise tax hike
  • Wider service tax net
  • Tax collection up 15 per cent.
  • Defence budget increased.
  • Tax exemption limit raised to Rs 2 lakh
  • Financial Assistance for Universities across States.
  • Credit gurantee Scheme for Skill development.
  • Dedicated cells to track black money
  • White paper on black money in Parl
  • PDS to be computerised
  • 27% hike in water n sanitation funding
  • Allocation for NRHM to be 20822 crore.
  • 6000 schools to be set up in 12th five year plan
  • Agri investment raised by 18%
  • Pricing and investment policy to achieve self sufficiency of Urea production in the next 5 years.
  • National Mission on Food Processing has been introduced.
  • India's Opportunities Venture fund introduced.
  • Agri credit increased by nearly 1 lakh cr
  • ECB cap raised for Airlines
  • Direct import of avaition fuel allowed.
  • Additional 3% subsidy for farmers
  • Kisan credit cards can now be used for ATM
  • 49% FDI to airlines under active considerations
  • Tax free bonds limit enhanced to 60,000 crores in 2012-13.
  • ECB in transport and Airline sector
  • Direct import of ATF allowed
  • Direct cash subsidy for LPG, kerosene
  • DTC implementation deferred
  • GST operational by August 2012
  • Swabhiman banking facilities scheme successful; to be extended
  • NABARD amendment among bills to be introduced in current session
  • Rajiv Gandhi Equity savings scheme for investment of Rs 50,000 with tax benefit
  • Import export diversification helped weather global recession
  • 7.6% GDP growth expected in FY13
  • FM identifies 5 major objectives for Economy
  • Indian economy continues to grow

समाचार News 16.03.2012


१६.०३.२०१२
०८००
मुख्य समाचार :-
  • वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी आज लोकसभा में अगले वित्त वर्ष का केंद्रीय बजट पेश करेंगे।
  • वर्ष २०११-२०१२ के लिए कर्मचारी भविष्य निधि की ब्याज दरें साढ़े नौ प्रतिशत से घटकर सवा आठ प्रतिशत हुई।
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने विश्वविद्यालयों और कालेजों में छात्र संगठनों पर लगी रोक हटाई।
  • भारत और इराक के बीच २० वर्षों के अंतराल के बाद सीधी विमान सेवा शुरू होगी।
  • ढाका में एशिया कप क्रिकेट में आज भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला, कल पाकिस्तान ने श्रीलंका को छह विकेट से हराया।
---
वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी आज लोकसभा में वर्ष २०१२-१३ का आम बजट पेश करेंगे। आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग दिन में साढ़े दस बजे से  हिन्दी और अंग्रेजी में बजट पूर्व विशेष परिचर्चा का सीधा प्रसारण करेगा। इसके बाद दस बजकर ५५ मिनट से संसद से वित्त मंत्री के भाषण का सीधा प्रसारण होगा। वित्त मंत्री के भाषण के बाद हिन्दी और अंगे्रजी में विशेष बजट बुलेटिन प्रसारित किए जायेंगे। विशेष बुलेटिनों के बाद परिचर्चा दोपहर बाद दो बजे तक जारी रहेगी। इसे इन्द्रप्रस्थ तथा एफ एम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर सुना जा सकता है।
आम बजट पर हिन्दी और अंग्रेजी में विशेष फोन इन कार्यक्रम आज रात नौ बजकर ३० मिनट से दस बजकर ३० मिनट तक प्रसारित किया जायेगा। यह कार्यक्रम राजधानी, एफ एम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर सुना जा सकता है। श्रोता स्टूडियो में मौजूद विशेषज्ञों से टेलीफोन नंबर - ० १ १ - २ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर अपने सवाल पूछ सकते हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन डी.टी.एच. पर भी उपलब्ध रहेगा।
---
सरकार ने वर्ष २०११-१२ के लिए कर्मचारी भविष्यनिधि पर ब्याज दर साढ़े नौ प्रतिशत से घटाकर सवा आठ प्रतिशत कर दी है। इसका असर चार करोड़ ७० लाख से अधिक कर्मचारियों पर पड़ेगा। कल नई दिल्ली में सरकारी सूत्रों ने बताया कि ब्याज दर में कटौती का प्रस्ताव वित्त मंत्रालय ने किया था और इस बारे में अधिसूचना श्रम मंत्रालय ने जारी किया। कर्मचारी भविष्यनिधि संगठन ने अपने खातों में १७ सौ ३१ करोड़ रुपए के इजाफे को देखते हुए वर्ष २०१०-११ के लिए साढ़े नौ प्रतिशत ब्याज दर रखी थी। श्रम मंत्रालय ने इस वित्त वर्ष के लिए आठ दशमलव छह प्रतिशत ब्याज दर की सिफारिश की थी।
सरकार के इस निर्णय की आलोचना हुई है। हिंद मजदूर सभा के सचिव और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के ट्रस्टी ए.डी. नागपाल ने ब्याज दर में कटौती को अनुचित बताया है।
---
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की नवगठित सरकार ने सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में छात्र संघों की बहाली का निर्णय किया है। अखिलेश यादव सरकार ने सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में छात्रसंघों के चुनाव कराने का निर्देश दिया है। मायावती की पिछली सरकार ने २००७ में छात्रसंघ चुनावों पर रोक लगा दी थी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि नवगठित सरकार ने कई महत्वपूण फैसले किए है।

सत्ता संभालते ही समाजवादी पार्टी सरकार ने छात्रों, बेरोजगा युवाओं और मुस्लिम लड़कियों के लिए कई लोक लुभावन निर्णयों की घोषणा की है जिन पर प्रति वर्ष सात हजार करोड़ रूपये व्यय का अनुमान है। अखिलेश यादव सरकार ने तीन हजार करोड़ रुपये की लागत से    हाई स्कूल और इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्रों को टेबलेट और लेपटॉप देने का निर्णय किया है। सरकार के निर्णय के अनुसार रोजगार कार्यालयों में पंजीकृत हाई स्कूल उत्तीर्ण ३५ वर्ष और इससे ज्यादा उम्र वाले युवाओं को एक हजार रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। सरकार ने  मुस्लिम समुदाय के लड़कियों को हाई स्कूल से आगे की शिक्षा जारी रखने और विवाह के लिए तीस हजार रुपये एक मुश्त अनुदान देने का भी निर्णय लिया है। सुनील शुक्ल, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।
---
उत्तर प्रदेश में भारी प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। मुख्यमंत्री सचिवालय के सभी अधिकारियों को हटाकर बिना कोई नियुक्ति दिए प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि शपथग्रहण के तुरंत बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने २४ आईएएस और ५ पीसीएस अधिकारियों को स्थानान्तरित कर दिया। गृह और नियुक्ति विभागों के प्रधान सचिवों को भी हटाया गया है। श्री राजेन्द्र मोहन श्रीवास्तव को गृह विभाग का प्रधान सचिव और राजीव कुमार को नियुक्ति विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। श्रम विभाग के विशेष सचिव पंढारी यादव और सहारनपुर के जिलाधिकारी जुबेर-बिन-सागिर को मुख्यमंत्री के विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई है
---
पंजाब में मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कल रात मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया। उन्होंने ऊर्जा और सतर्कता सहित सात विभाग अपने पास रखे हैं। उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल राज्य के गृहमंत्री होंगे और वे सात अन्य विभागों का भी काम देखेंगे। भगत चुन्नी लाल स्थानीय सरकार और चिकित्सा शिक्षा मंत्री होंगे। वित्त और योजना विभाग परमिन्दर सिंह घिंगशा को सौंपा गया है। पहले मंत्रिमंडल के ज्यादातर मंत्रियों को नए मंत्रिमंडल में उनके पहले के विभाग ही दिए गए हैं।
---
पाकिस्तान का न्यायिक आयोग मुम्बई आतंकी हमले के सिलसिले में गवाहों के बयान रिकार्ड करने कल मुम्बई पहुंच गया। हमारी संवाददाता ने बताया है कि विशेष सरकारी वकील उज्जवल निकम को आयोग की सहायता के लिये नियुक्त किया गया है।

पाकिस्तान का आठ सदस्यीय न्यायिक आयोग गवाहों के बयान आज और कल दर्ज करेगा। आयोग के पहुंचने से पहले मुम्बई स्थित एस्प्लनेड  अदालत ने कसाब का इकबालिया बयान दर्ज करने वाले मजिस्ट्रेट आर वी सावंत वाघुले और मामले में जांच अधिकारी रमेश महाले को समन जारी किया था। इसके साथ ही दो चिकित्सकों, जे. जे. अस्पताल के डॉक्टर गणेश नेतुकर, नायर अस्पताल के डॉक्टर शैलेश मोहित को भी समन जारी करके बयान दर्ज कराने के लिए अदालत में उपस्थित होने को कहा गया था। इन चार गवाहों के बयानों का इस्तेमाल लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर ज+की-उर-रहमान लखवी और छह अन्य संदिग्धों के खिलाफ मुम्बई हमले के मामले में पाकिस्तान की अदालत में चल रहे मुकदमें में साक्ष्य के रूप में किया जाएगा। स्वीटी कोठारी आकाशवाणी, समाचार, मुम्बई।
---
भारत और इराक के बीच सीधी उड़ाने लगभग दो दशक के बाद रविवार से फिर शुरू हो जाएंगी। इराकी एयरलाइंस द्वारा जारी एक बयान में यह बात कही गई है। ब्यौरा हमारे संवाददाता से-

सन्‌ १९९०-९१ में खाड़ी युद्ध के दौरान भारत और इराक के बीच विमान सेवाएं बंद हो गई थीं। बगदाद, नज+फ, मुम्बई हवाई मार्ग पर बुधवार और रविवार को इराक की एयरवेज+ अपनी उड़ान भरेगा। इराक की एयरवेज+ को साथ में दिल्ली के लिए दो उड़ाने शुरू करने की इजाजत मिल गई है। अनेक भारतीय परिवार बसरा, नजफ, और करबला में रह रहे हैं और हजारों जायरीन हर साल इमाम हुसैन और इमाम अब्बास को जाते हैं। इराक के पुननिर्माण में अनेक भारतीय श्रमिक लगे हैं। ऐसे में सीधे हवाई यातायात की शुरूआत से दोनों देशों के रिश्तों में और भी मजबूती आयेगी। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार।
---
अफगानिस्तान में तालिबान ने अमरीका के साथ शुरूआती शांतिवार्ता स्थगित कर दी है। तालिबान ने अमरीका पर बार-बार अपना रवैया बदलने का आरोप लगाते हुए कहा है कि बातचीत में अफगान अधिकारियों को चर्चा में शामिल करने की अमरीकी कोशिश एक बाधा है। तालिबान अफगानिस्तान सरकार को मान्यता नहीं देता। अमरीकी कूटनीतिक सूत्रों का कहना है कि तालिबान को अमरीकी वार्ताकारों ने साफ तौर पर बता दिया था कि किसी भी चर्चा में अफगान सरकार भी हिस्सा लेगी।
इस बीच, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने नेटो सेना से अफगान गांवों से बाहर आ जाने के लिए कहा है।
---
झारखंड में धनबाद की एक स्थानीय अदालत ने ३७ साल पहले चासनाला कोयला खदान में हुई दुर्घटना के सिलसिले में भारतीय लौह और इस्पात कंपनी के दो पूर्व अधिकारियों को एक साल कैद की सजा सुनाई है। धनबाद के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट  ने कंपनी के तत्कालीन प्रबन्धक आर भट्टाचार्य और पूर्व परियोजना अधिकारी दीपक सरकार के खिलाफ यह आदेश जारी किए।
२७ दिसम्बर १९७५ को इस कोयला खदान में पानी भर जाने से ३७५ मजदूर फंस गये थे और उनमें से कई लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले के आरोपी दो अन्य पूर्व अधिकारियों की बहुत समय पहले मृत्यु हो चुकी है।
---
उत्तर प्रदेश में राज्य बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडियट की परिक्षाएं आज से शुरू हो गई है। इस साल इस परीक्षा में ६४ लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव बासुदेव यादव ने हमारे संवाददाता को बताया कि बोर्ड ने इस साल कुछ नए कदम उठाए हैं, जिनमें प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए पंद्रह मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाना शाामिल है। उन्होंने कहा कि ये परीक्षाएं दो पारियों में आयोजित की जा रही है और राज्य भर में कुल नौ हजार आठ सौ ८४ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
---
ढाका में मीरपुर में एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में आज भारत और बांगलादेश के बीच मुकाबला होगा। आकाशवाणी से मैच का आंखों देखा हाल दिन में एक बजकर १० मिनट से प्रसारित किया जाएगा। इसे राजधानी और एफएम गोल्ड चैनलों पर सुना जा सकता है।
इससे पहले कल पाकिस्तान ने श्रीलंका को छह विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुये ४६वें ओवर में १८८ रन ही बनाए। पाकिस्तान ने जीत के लिए १८९ रन का लक्ष्य ४०वें ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। बोनस अंको के साथ इस मुकाबले को जीत कर पाकिस्तान ने प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली है।
---
समाचार पत्रों से
रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफे की खबर पर संसद में गतिरोध को अखबारों ने तरजीह दी है। दैनिक ट्रिब्यून गठबंधन राजनीति पर लिखता है कि किसी भी राजनीतिक दल को गठबंधन करने और तोड़ने का अधिकार है, पर यह काम सत्ता की सौदेबाजी के रूप में नहीं किया जाना चाहिए, जिससे कि राजनीति की बची-खुची गरिमा भी चली जाए। दैनिक भास्कर ने शब्द दिया है-गठबंधन बनाम राजधर्म। उधर, अंग्रेजी दैनिक हिंदू की सुर्खी है-यूपीए ले रहा है अन्य विकल्पों का अंदाजा।
उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री पद की शपथ पर अमर उजाला का शीर्षक है-अखिलराज का आगाज। बकौल दैनिक भास्कर अखिलेश की कैबिनेट में बाहुबलि राजा भैया। अंग्रेजी दैनिक इंडियन एक्सप्रेस के शब्द हैं-अखिलेश नहीं कह सके- नहीं राजा भैया।
आर्थिक सर्वेक्षण कुछ अखबारों की पहली खबर है। जनसत्ता का शीर्षक है-अर्थव्यवस्था को भ्रष्टाचार से खतरा, इस पर कड़ाई से अंकुश जरूरी, लेकिन इसे रोकने के लिए नौकरशाही के जटिल तंत्र पर पूरी तरह निर्भरता के नतीजे हो सकते हैंखतरनाक।   इकनॉमिक टाइम्स फिर सजा उम्मीदों का सपना शीर्षक से लिखता है-हम तूफानों का अंदाजा तो नहीं लगा पाए, लेकिन अब बसंत की उम्मीद है। बिजनेस भास्कर सचेत करता है कि पुरानी गलतियां दोहराई गईं तो विकास दर में बढ़ोतरी मुश्किल, नीतिगत मोर्चों पर मजबूत फैसले लेने होंगे। राजस्थान पत्रिका कहता है-आर्थकि सर्वेक्षण निराश भी करता है तो आशा भी जगाता है। वास्तव में यह समय ईमानदारी सुनिश्चित करने का है। रिजर्व बैंक की मध्य तिमाही मौद्रिक समीक्षा में सीआरआर और रेपो रेट को यथावत रखने पर नवभारत टाइम्स की टिप्पणी है-रेट कट पर सुब्बा की बंद रहीं मुट्ठी, भविष्य में ब्याज दरें घटा सकता है रिजर्व बैंक।
लोकसभा में आम बजट के कयास अखबारों के मुखपृष्ठ पर हैं। हिंदुस्तान की सुर्खी है-सबको साधने की होगी चुनौती।
जनसत्ता लिखता है-वित्तीय स्वायत्ता चाहता है निर्वाचन आयोग।


0815 HRS
16th March, 2012
THE HEADLINES
  • Finance Minister Pranab Mukherjee to present Union Budget for 2012-13 in the Lok Sabha today.
  • Interest rate on Employees Provident Fund deposits reduced from 9.5 per cent to 8.25 per cent for 2011-12.
  • Uttar Pradesh government lifts ban on Student Unions in Universities and Colleges.
  • Direct flights between India and Iraq to resume after a gap of 20 years.
  • Pakistan beat Sri Lanka by six wickets; India to take on Bangladesh at Mirpur in Dhaka today.
[]<><><>[]
Finance Minister, Pranab Mukherjee will present the General Budget for 2012-13 in the Lok Sabha today. The News Services Division of All India Radio will broadcast a Special live bilingual discussion in Hindi and English on budget expectations from10.30 am. The programme will be followed by live relay of the Finance Minister’s Budget speech from 1055 am. Special Budget bulletins in Hindi and English will follow the Finance Minister's speech. These bulletins will be followed by a post budget discussion till 2 pm. It can be heard on the Indraprastha, and FM Gold Channel and additional frequencies. A special live bilingual Phone-in programme in Hindi and English on the General Budget will also be broadcast from 9.30 to 10.30 pm. It can be heard on the Rajdhani, and FM Gold Channel and additional frequencies. Listeners can ask questions to the experts sitting in our Studio on telephone number: 2331-4444. This programme is also available on Doordarshan DTH.
[]<><><>[]
The Government has slashed interest rate on deposits in Employees Provident Fund, EPF, from 9.5 per cent to 8.25 per cent for 2011-12, affecting over 4.7 crore subscribers. Official sources said in New Delhi yesterday that this cut was proposed by the Finance Ministry and a notification was issued by the Labour Ministry. The Employees' Provident Fund Organisation, EPFO, had provided 9.5 per cent interest rate to its subscribers for 2010-11 as it had a 1,731 crore rupee surplus. The Labour Ministry had recommended 8.6 per cent rate of interest for this fiscal. According to EPFO's income projections, a provision of 8.25 per cent interest for 2011-12 would still leave a deficit of 24 lakh rupees.
[]<><><>[]
In Uttar Pradesh, the newly formed Samajwadi Party government has decided to restore Student Unions in all Universities and Colleges. The Akhilesh Yadav government has directed all Universities and Colleges to hold student union elections. More from our correspondent:
"As per its election manifesto the Akhilesh Yadav government has decided tablets and laptops free of cost for high school and Intermediate pass students and allowance for the jobless. With a minimum educational qualification of high school, registered in the employment exchanges will be entitled to an unemployment dole of 1,000 rupees a month till they are employed. About 1,100 crore rupees would be spent annually on this measure and about 3,000 crore rupees would be spent on giving tablets and laptops. In addition, Muslim girls who pass Class 10 will be given a grant of 30,000 rupees for their education and marriage. The Cabinet decisions would be implemented from the next financial year. Sunil Shukla, AIR NewsLucknow."
[]<><><>[]
In a major administrative reshuffle in Uttar Pradesh, all officers from the Chief Minister's Secretariat, have been shifted and put on the waiting list without any posting. Soon after taking oath, Chief Minister Akhilesh Yadav transferred 24 IAS and 5 PCS officers including Principle Secretaries to the Home and Appointments departments. Rajendra Mohan Srivastav has been posted as Principle Secretary- Home, while Rajive Kumar will be Principle Secretary- Appointments.
[]<><><>[]
In Punjab, Chief Minister Prakash Singh Badal allocated portfolios to the Ministers late last night. He has kept seven departments with himself, including power and vigilance department. Deputy. Chief Minister Sukhbir Singh Badal will be the Home Minister and will also look after seven other departments. Bhagat Chuni Lal will be the Local Government and Medical Education Minister. The Finance and Planning department have been given to Parminder Singh Dhingsha. Most of the Ministers of the previous Cabinet have retained their earlier portfolios in the new Cabinet.
[]<><><>[]
A Judicial Commission from Pakistan, which arrived in Mumbai yesterday, will record the statements of witnesses in connection with the 26/11 Mumbai terror attack case today and tomorrow. Our Correspondent reports that the four witnesses have already been issued summons by the Chief Metropolitan Magistrate of the Esplanade court in south Mumbai, asking them to appear in court to record their statements.
"The team will record the statements today and tomorrow at the Esplanade court in South Mumbai. The four witnesses whose statements will be recorded include - the chief metropolitan magistrate R.V. Sawant Waghule, who had recorded the first confessional statement of Ajmal Kasab, the Chief Investigating Officer Ramesh Mahale in addition to the two doctors, Shailesh Mohit and Ganesh Nitukar, involved in carrying out the autopsy of the nine killed terrorists in the 2008 attack. Special public prosecutor Ujjwal Nikam, who represented Maharashtra government in the trial against Kasab, has been appointed to assist the Commission. The panel will collect evidence on behalf of the Pakistani anti-terrorism court trying Lashkar-e-Toiba's Zaki-ur-Rehman Lakhvi and six other suspects in the case. SWEETY KOTHARI, AIR NEWS, MUMBAI."
[]<><><[]
India and Iraq will resume direct flights after a gap of 20 years. The first flight fromBaghdad and the holy city of Najaf will land in Mumbai on Sunday. A statement to this effect was issued by Iraqi Airlines. More from Our West Asia Correspondent:
"Direct flights between India and Iraq were stopped during the Gulf War in 1990-91. The Baghdad-Najaf-Mumbai flight will be twice a week. It will arrive at 01:30 am at Mumbai and depart at 02:30 am every Wednesday and Sunday. It will have a capacity of 137 passengers. Many Indian families are settled in Iraq in Basra, Najaf and Karbala and thousands of Indians Pilgrimage go every year to visit the shrines of imam Hussain and Imam Abbas. The move will give a fillip to India-Iraq ties as Baghdad tries to rebuild itself. Atul Tiwary, AIR News,Dubai."
[]<><><>[]
Iran has been cut off from global commerce with the society for worldwide inter bank financial telecommunication or swift, the company that handles crucial financial transactions, oil and other trade severing ties with many Iranian banks. This is part of an international effort to discourage Tehran from developing nuclear weapons. The action enforces European Union sanctions because global financial transactions are impossible without using SWIFT, and it will go a long way toward isolating Iran financially.
[]<><><>[]
UN special envoy for Syria Kofi Annan will today report to the Security Council on his diplomatic efforts to end the conflict in Syria. Annan said he is seeking replies to more questions from the Syrian President which need to be addressed urgently. Annan held two round of talks with Bashar Al Assad last week, before submitting a set of concrete proposals. He called for halting violence; securing humanitarian access to civilian areas; and starting an inclusive political dialogue. Meanwhile, opposition activists reported 55 deaths in the ongoing violence yesterday. Most of the deaths were from Idlib, the city reclaimed by Syrian troops from rebels.
[]<><><>[]
A Coalition of 200 aid and rights groups has called on Russia and China to support the United Nations' attempts to end the violence in Syria. Their appeal marks a year since the first protests against Syrian President Bashar al-Assad began. The Coalition said Syrians have survived the crackdown with outstanding courage, but more than 8,000 have died. The UN has said, it will send a humanitarian mission toSyria this weekend to assess the situation.
[]<><><>[]
Sri Lanka has denied allegations of war crimes contained in the new Channel Four video as "baseless and unacceptable" and said that it is timed with the intention of influencing the on going United Nations Human Rights Council meetings in Geneva. The video titled Sri Lanka’s Killing Fields: War Crimes Unpunished, blames Sri Lankan forces of having killed Balachandran, LTTE chief Prabhakaran’s 12 year old son and others after they were taken prisoners. Sri Lanka accused Channel 4 News of relying on sensationalist materials made available to it by anti-government groups and individuals.
[]<><><>[]
SPORTS NEWS NOW
Pakistan beat Sri Lanka by six wickets in the Asia Cup Cricket Tournament at Mirpur in Dhaka last night. Chasing a victory target of 189 runs, Pakistan achieved it in 39.5 overs. While Umar Akmal top-scored with 77, Skipper Misbah-ul-Haq remained unbeaten on 72. Earlier, electing to bat, Sri Lanka were all out for 188 in 45.4 overs. Sangakkara was the top scorer with 71. Pakistan, who won last night's encounter with bonus points, have ensured their place in the final of the tournament. Earlier, they defeated hosts Bangladesh in their opening fixture. In today's encounter, India will take on Bangladesh at Mirpur in Dhaka. Our Correspondent has filed this report;
"Defending Champions India who began their campaign on winning note against Sri Lanka in Asia Cup 2012 are hoping to sustain the momentum and seal a berth in the final with a victory against Hosts BangladeshIndia have played twenty three ODI's against Bangladesh out of which India has won twenty one and lost only two. In the last game between the two countries in ICC World Cup group match India beat Bangladesh by 87 runs at the same venue in Mirpur last year. But then Cricket is a game of glorious uncertainties and Bangladesh who are in a do or die situation are hoping to pull off a surprise victory in order to keep themselves in contention in the tournament for a final berth. THIS IS SENTHIL RAJAN/ AIR News/ DHAKA"
All India Radio will broadcast a running commentary on the match from 1.10 PM. It can be heard on the Rajdhani and FM Gold Channel.
[]<><><>[]
NEWSPAPERS HEADLINES
Specualtion over the possibility and timing of Railway Minister Dinesh Trivedi's exit from the union cabinet after Trinamool Congress Chief Mamata Banerjee wrote to the Prime Minister in this regard dominates the front pages. The Hindustan Times says "Congress puts Trivedi sacking and Mamata on hold". The Asian Age writes "Trivedi may go after Budget". The Statesman specualtes "Trivedi may go by weekend".
The swearing in of Akhilesh Yadav as the new chief minister of Uttar Pradesh is widely noticed. Highlighting the fact that most of the 47 ministers sworn in are Mulayam Singh loyalists, the Times of India reports "Akhilesh's cabinet but Mulayam's men".
With the Economic Survey 2011-12 being tabled in Parliament yesterday, the papers draw attention to different highlights. The Hindu quotes the Survey as saying "Need for urgent reforms as corruption, civil society activism delay decisions". Writing on the findings of the survey the Pioneer reports "Share of agriculture in GDP declines to 13.9% in 2011-12". The Economic Times says "Survey rides high on hope: Growth pegged at 7.6% for financial year 13".
The death of Baby Falak, who had got the whole nation worried after she was admitted to the All India Institute of Medical Sciences in Delhi with critical injuries two months back is prominently noticed. The Times of India lead says "Two year old Falak leaves for a better world".
And finally, if you have always dreamt of owning a pashmina shawl, you could be a step closer to realising your dream....the Mail Today reports that scientists inKashmir have successfully cloned a Pashmina goat which could lead to mass production of the prized wool.
१६.०३.२०१२
१४३०
मुख्य समाचार :
  • वर्ष २०१२-१३ के आम बजट में आयकर छूट की सीमा बढ़ाकर दो लाख रूपये; बीस प्रतिशत कर श्रेणी की ऊपरी सीमा आठ के बजाय दस लाख रूपये। बचत बैंक खाते में ब्याज पर कटौती दस हजार रूपये।
  • सेवा कर और गैर पेट्रोलियम सामान पर उत्पाद शुल्क की दर दस से बढ़ाकर बारह प्रतिशत; प्रतिबंधित सूची को छोड़कर सभी सेवाएं सेवा कर के दायरे में।
  • किसानों के लिए सस्ती दर पर ऋण की सुविधा जारी; कृषि प्रसंस्करण उद्योगों के लिए सीमा शुल्क घटाकर ढ़ाई प्रतिशत; बागवानी और प्रसंस्करण मशीनों तथा जल घुलनशील और तरल उर्वरकों पर सीमा शुल्क में कमी; एटीएम में इस्तेमाल लायक स्मार्ट किसान कार्ड की सुविधा।
  • एल सी डी और एल ई डी टीवी, मोबाइल फोन, ऊर्जा किफायती लैम्प और हाइब्रीड मोटर और एचआईवी तथा  कैंसर की जीवन रक्षक दवाएं सस्ती।
  • सोना, बड़ी कारें, यूटिलिटी वाहन, रेडीमेड कपड़े महंगे, चांदी के ब्रांडेड जेवर और वाणिज्यिक वाहन सस्ते; साइकिल पर सीमा शुल्क बढ़ा।
  • सिगरेट, बीड़ी महंगी, कॉफी सस्ती।
  • बुनियादी ढांचा, मैन्युफैक्चरिंग, वस्त्र, लघु उद्योग और एयरलाइन्स क्षेत्रों के लिए रियायतें।
  • कम आय वाले परिवारों के लिए सस्ते आवास, गरीबी की रेखा से नीचे के परिवारों की विधवाओं के लिए मासिक पेंशन बढ़ाकर तीन हजार रूपये।
  • बिना हिसाब-किताब के धन को सामने लाने के उपाय, काले धन पर श्वेत-पत्र लाने का प्रस्ताव।
  • सामाजिक क्षेत्र के लिए आवंटन बढ़ा।
  • वित्तीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का पांच दशमलव एक प्रतिशत रहने का अनुमान।
  • सेन्सेक्स १४२ अंक लुढ़का।
  • और एशिया कप लीग २०१२ क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे एकदिवसीय मैच में बंगलादेश के साथ खेलते हुए भारत ने ताजा समाचार मिलने तक १३ ओवर में एक विकेट पर ६५ रन बना लिये हैं।

-----
वर्ष २०१२-१३ के केन्द्रीय बजट में व्यक्तिगत करदाताओं के लिए आयकर छूट की सीमा एक लाख ८० हजार रूपये से बढ़ाकर दो लाख रूपये करने का प्रस्ताव है। इससे प्रत्येक करदाता को दो हजार रूपये तक की राहत मिलेगी। आज लोकसभा में बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री ने व्यक्तिगत आयकर के मामले में प्रत्यक्ष कर संहिता की दरें लागू करने का प्रस्ताव किया है।

मैं आयकर की दरों का प्रस्ताव करता हू। मैं व्यक्तिगत करदाताओं की सामान्य श्रेणी के लिए छूट सीमा को एक लाख ८० हजार रूपये से बढ़कार दो लाख रूपये करने का प्रस्ताव करता हूं। मैं २० प्रतिशत की ऊपरी सीमा को भी आठ लाख रूपये से बढ़ाकर दस लाख रूपये करने का प्रस्ताव करता हूं।

अब पांच लाख से दस लाख रूपये तक की आय पर कर की दर २० प्रतिशत होगी। अभी यह स्तर आठ लाख रूपये तक है।  अब दस लाख रूपये से अधिक की आय पर ३० प्रतिशत की दर लागू होगी।
व्यक्तिगत करदाताओं को बचत बैंक खाते से दस हजार रूपये तक की ब्याज आय पर कटौती की अनुमति होगी। इससे पांच लाख रूपये तक की वेतन आय और बचत बैंक खाते पर दस हजार रूपये ब्याज आय वाले छोटे करदाताओं को आयकर रिटर्न नहीं भरना होगा।
चिकित्सा बीमा के लिए स्वीकृत मौजूदा कटौती सीमा में निवारक स्वास्थ्य जांच के लिए पांच हजार रूपये तक की कटौती की अनुमति का प्रस्ताव है।
जिन वरिष्ठ नागरिकों की कारोबार से कोई आय नहीं है, उन्हें अग्रिम कर भुगतान से छूट दी जाएगी।
कम्पनी कर की दर में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, लेकिन उन्हें कम लागत पर धन सुलभ कराने और अनेक क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने के लिए कई उपायों का प्रस्ताव वित्त मंत्री ने किया है।
छोटे और मझौले उद्यमों में अनिवार्य लेखा परीक्षा और अनुमानित कराधान के लिए कारोबार की सीमा ६० लाख रूपये से बढ़ाकर एक करोड़ रूपये करने का प्रस्ताव है।
कृषि विस्तार सेवाओं में खर्च और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में कौशल विकास खर्च पर डेढ़ सौ प्रतिशत की भारी कटौती का भी प्रस्ताव है।
प्रतिभूति लेनदेन कर में २० प्रतिशत की कमी के अलावा बिना हिसाब किताब वाले धन के उपयोग पर रोक लगाने के लिए भी अनेक प्रस्ताव इस बजट में हैं। विदेशों में जमा संपत्ति की सूचना देना अनिवार्य होगा। दो लाख रूपये मूल्य से अधिक की महंगी धातु और आभूषण की नकद खरीद पर स्रोत पर कर कटौती होगी और जिस धन, ऋण, निवेश और व्यय आदि का विवरण नहीं दिया जा सकेगा, उन पर ३० प्रतिशत की दर से कर लगाने का प्रस्ताव है, चाहे आयकर दाता की आय किसी भी कर श्रेणी में आती हो।
वित्त मंत्री ने प्रत्यक्ष कर प्रस्तावों से साढ़े चार हजार करोड़ रूपये की निवल राजस्व हानि का अनुमान लगाया है।
सेवा कर के लिए प्रतिबंधित सूची की व्यवस्था लागू करने का प्रस्ताव है। इस सूची की १७ मदों में शामिल सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी सेवाओं पर सेवाकर लगाया जाएगा। सेवा कर की दर दस प्रतिशत से बढ़ाकर १२ प्रतिशत करने का प्रस्ताव है और विभिन्न सेवाओं पर लागू अलग-अलग दरों में इसी वृद्धि के अनुसार परिवर्तन होगा।

सेवा कर संबंधी मेरे प्रस्तावों से १८, ६६० करोड़ रूपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होने का अनुमान है। सेवाओं के सकल घरेलू उत्पाद में ५९ प्रतिशत की भागीदारी को ध्यान में रखते हुए आप इस बात से सहमत होंगे कि प्रस्तावित बढ़ोतरी अधिक कठोर नहीं है।

गैर पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क की मानक दर दस प्रतिशत से बढ़ाकर १२ प्रतिशत, बड़ी कारों पर २२ प्रतिशत से बढ़ाकर २४ प्रतिशत करने का भी प्रस्ताव है।
कृषि क्षेत्र के लिए कर राहत उपायों में बुनियादी सीमा शुल्क घटाकर गन्ना रोपाई, कंद कटाई और रोटरी ट्रिलर मशीनों और उनके कलपुर्जों पर ढ़ाई प्रतिशत, कॉफी रोपाई और प्रसंस्करण मशीनों पर पांच प्रतिशत, यूरिया को छोड़कर कुछ जल घुलनशील और तरल उर्वरकों पर पांच प्रतिशत और ढ़ाई प्रतिशत करने के प्रस्ताव हैं। उर्वरक कारखाने लगाने और उनका विस्तार करने के लिए आयातित उपकरणों पर ३१ मार्च २०१५ तक पांच प्रतिशत बुनियादी सीमा शुल्क से पूरी छूट देने का प्रस्ताव है।
घरेलू ताप बिजली उत्पादकों को स्टीम कोयले पर दो वर्ष तक तथा बिजली उत्पादन के लिए प्राकृतिक गैस और तरल प्राकृतिक गैस तथा कुछ अन्य इर्ंधनों पर बुनियादी सीमा शुल्क पूरी तरह समाप्त करने का प्रस्ताव है। सुरंग खोदने की मशीनों और उनके कलपुर्जों के शुल्क रहित आयात के लिए अंतिम उपयोग की शर्त हटाने का भी प्रस्ताव है।
हवाई जहाजों के पुर्जों और परीक्षण उपकरणों को बुनियादी सीमा शुल्क से पूरी छूट देने के अलावा विमानों के नए और रिट्रीड किये गये टायरों को भी बुनियादी सीमा शुल्क और उत्पाद शुल्क से मुक्त करने का प्रस्ताव है।
 वित्त मंत्री ने गैर मिश्र धातु और फ्‌लैट रोल्ड स्टील पर बुनियादी सीमा शुल्क पांच प्रतिशत से बढ़ाकर साढ़े सात प्रतिशत करने और ब्रैंडिड रेडिमेड परिधानों पर उत्पाद शुल्क दस से बढ़ाकर १२ प्रतिशत करने के साथ फुटकर बिक्री मूल्य से छूट ५५ प्रतिशत की बजाय ७० प्रतिशत करने का प्रस्ताव है।
 चिकित्सा उपकरण क्षेत्र में अति लघु, लघु और मध्यम क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कोरोनरी स्टंट और हृदय वॉल्व बनाने के निश्चित कच्चे माल पर बुनियादी सीमा शुल्क और सीवीडी से पूरी छूट दी जाएगी।
रद्दी कागज, एलसीडी और एलईडी टीवी पैनल तथा मोबाइल फोन के मैमोरी कार्ड के पुर्जों को बुनियादी सीमा शुल्क से पूरी छूट देने के अलावा एडल्ट डायपर के निश्चित कच्चे माल पर बुनियादी सीमा शुल्क घटाकर साढ़े सात से पांच प्रतिशत तक करने का भी प्रस्ताव है।
साइकिल पर सीमा शुल्क दस प्रतिशत से बढ़ाकर ३० प्रतिशत करने और उसके पुर्जों पर दस प्रतिशत से बढ़ाकर २० प्रतिशत किया जा रहा है।
एचआईवी एड्स, और गुर्दे के कैंसर जैसी बीमारियों के उपचार या रोकथाम में इस्तेमाल होने वाली छह जीवन रक्षक दवाओं और टीकों को उत्पाद शुल्क तथा सीवीडी से पूरी छूट के साथ पांच प्रतिशत के रियायती बुनियादी सीमा शुल्क की सुविधा दी जा रही है।
कम्पैक्ट लोरोसेंट लैम्प के कोटिंग रसायन को बुनियादी सीमा शुल्क से पूरी छूट और एल इ डी लैम्प पर उत्पाद शुल्क घटाकर छह प्रतिशत करने के अलावा बिजली और हाइब्रीड वाहनों में बैटरी पैक के लिए आयातित लिथियम आयन बैट्री पर बुनियादी सीमा शुल्क से पूरी छूट तथा छह प्रतिशत की दर से रियायती उत्पाद शुल्क और सी वी डी सुविधा देने का प्रस्ताव भी बजट में है।
सोने की छड़ों, साढ़े ९९ प्रतिशत शुद्धता वाले सिक्कों और प्लेटिनम पर बुनियादी सीमा शुल्क बढ़ाकर चार प्रतिशत और गैर मानक सोने पर दस प्रतिशत तथा शोधित सोने पर उत्पाद शुल्क डेढ़ प्रतिशत से बढ़ाकर तीन प्रतिशत करने, चांदी के ब्रांडिड आभूषणों को उत्पाद शुल्क से पूरी छूट देने, बिना ब्रांड वाले आभूषणों पर भी कुछ शर्तों के साथ एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क लगाने तथा कटे और पॉलिश किये हुए रंगीन रत्नों पर भी दो प्रतिशत की दर से बुनियादी सीमा शुल्क लगाने का प्रस्ताव है।
६५ मिलीमीटर से बड़ी सिगरेट पर बुनियादी उत्पाद शुल्क में मौजूदा दरों पर दस प्रतिशत मूल्यानुसार वृद्धि का प्रस्ताव है, जो पैकेट पर घोषित खुदरा बिक्री मूल्य के ५० प्रतिशत पर लगेगा।
हाथ से बनी बीड़ी पर बुनियादी उत्पाद शुल्क आठ से दस रूपये प्रति हजार और मशीन से बनी बीड़ियों पर १९ से २१ रूपये प्रति हजार तथा पान-मसाला, गुटका, खैनी और ज+र्दे की खुशबू वाली तम्बाकू की थैलियों पर प्रति पैकिंग मशीन निर्धारित शुल्क दरें बढ़ाने की व्यवस्था की गई है।
देश में पैदा कच्चे तेल पर लागू उपकर की दर बढ़ाकर साढ़े चार हजार रूपये प्रति मीट्रिक टन करने और निर्धारित सीमा से अधिक इंजन क्षमता वाली बड़ी कार या एमयूवी  या एसयूवी के आयात पर बुनियादी सीमा शुल्क मूल्यानुसार साठ प्रतिशत से बढ़ाकर ७५ प्रतिशत करने का भी प्रस्ताव है।
ड्रेजर सहित जहाजों और पोतों पर सीवीडी से पूरी तरह छूट होगी और विदेश यात्रा के लिए भारतीय मूल के वयस्क यात्रियों को ३५ हजार रूपये तक का सामान बिना शुल्क ले जाने की अनुमति होगी।
वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि  हम बारहवीं पंचवर्षीय योजना के प्रथम वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं और यह योजना २०१२-१३ के बजट प्रस्तावों से आरंभ होगी। इसकी प्राथमिकताओं को देखते हुए ऐसे पांच उद्देश्यों की पहचान की गई है, जिन पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने सम्पूर्ण अर्थव्यवस्था पर नज+र डालने और कठिन वैश्विक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए उम्मीद जाहिर की कि २०१२-१३ में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर सात दशमलव छह प्रतिशत रहेगी, इसमें  चौथाई प्रतिशत की कमी या बढ़ोतरी हो सकती है। उन्होंने यह उम्मीद भी ज+ाहिर की कि अगले वित्त वर्ष में औसत मुद्रास्फीति में भी कमी आएगी।
वित्तमंत्री ने कहा कि २०१२-१३ में कुल केन्द्रीय सबसिडी खर्च को सकल घरेलू उत्पाद के दो प्रतिशत से कम रखा जाएगा। वित्तमंत्री ने कहा कि मौजूदा सत्र में काले धन के बारे में सदन में एक श्वेत पत्र लाया जाएगा।  

मैं संसद के मौजूदा सत्र में काले धन पर पर श्वेत पत्र पेश करने का प्रस्ताव करता हूं। सरकार एक सरकारी अधिप्राप्ति कानून को अधिनियमित करने के प्रति वचनबद्ध है ताकि सरकारी खरीद में विश्वास बढ़ाया जा सके और इस प्रक्रिया में पादर्शिता और कार्यदक्षता सुनिश्चित की जा सके। इस संबंध में संसद के बजट सत्र में विधेयक लाया जाएगा।

महानगरों और कस्बों में निम्न आय वर्गों के निवासियों के लिए आवास की कमी को दूर करने के लिए श्री मुखर्जी ने कई प्रस्ताव रखे। किफायती आवास परियोजनाओं के लिए विदेशी वाणिज्यिक ऋण की अनुमति देना, आवासीय ऋणों के लिए ऋण गारंटी ट्रस्ट निधि की स्थापना और १५ लाख रुपए तक के आवास ऋण पर एक प्रतिशत की ब्याज सहायता योजना को एक और वर्ष के लिए जारी रखना शामिल है।
वित्त मंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र को सरकार के लिए प्राथमिकता देती रहेगी। कृषि और सहकारिता विभाग के कुल योजना खर्च में १८ प्रतिशत वृद्धि करके इसे बीस हजार दो सौ आठ करोड़ रूपये करने का प्रस्ताव है।  वित्तमंत्री ने कृषि ऋण का लक्ष्य बढ़ाने की घोषणा की।

मैं २०१२-१३ में कृषि ऋण के लक्ष्य को बढ़ाकर ५ लाख ७५ हजार करोड़ करने प्रस्ताव करता हूं ये वर्तमान लक्ष्य की तुलना में एक लाख करोड़ अधिक है।

किसानों को सात प्रतिशत ब्याज दर पर अल्पावधि फसल ऋण देने की योजना २०१२-१३ में भी जारी रहेगी। किसान क्रेडिट कार्ड योजना को संशोधित करके इसे स्मार्ट कार्ड बनाया जाएगा, जिसका एटीएम में इस्तेमाल हो सकेगा।
वित्तमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से आजीविका सुरक्षा सुनिश्चित हुई है।

 महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना मनरेगा का आजीविका सुरक्षा पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। पहली बार ग्रामीण श्रमिकों के लिए प्रभावशाली न्यूनतम मजदूरी की कोई दर बनी है। दुखःद प्रवासन कम हुआ है। सामूदायिक संपत्तियों का निर्माण हुआ है। बंजर और प्रतिभूमि की उत्पादकता बढ़ी है।

महिला स्व-सहायता समूह विकास निधि के आवंटन को भी बढ़ाकर तीन सौ करोड़ रूपये करने का प्रस्ताव है।
२०१२-१३ में राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का पांच दशमलव एक प्रतिशत रहने का अनुमान है, जबकि २०११-१२ में यह पांच दशमलव नौ प्रतिशत रहेगा। अगले वित्त वर्ष में राजस्व घाटा एक लाख ८५ हजार ७५२ करोड़ रुपए रहने का अनुमान है, जबकि २०११-१२ ने संशोधित अनुमानों के अनुसार यह दो लाख ५७ हजार ४४६ करोड़ रुपए का रहेगा।
गौंग
----
वित्तमंत्री ने राज्यसभा में भी आज दोपहर दो बजे बजट की एक प्रति रखी। बाद में सदन को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया।
----
प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह ने कहा है कि यूपीए सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि उसने पिछले तीन साल में आर्थिक विकास की प्रगति दर बनाये रखी है। वैश्विक आर्थिक संकट के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था काफी बेहतर स्थिति में है। प्रसार भारती के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि तेज और सतत समग्र विकास सुनिश्चित करना हमारी सबसे बड़ी चुनौती है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपीए सरकार कड़े फैसले लेते वक्त अपने सभी सहयोगियों के साथ विचार विमर्श करेगी।
----
कांग्रेस पार्टी ने बजट की सराहना की है। पार्टी नेता गिरिजा व्यास ने कहा कि बजट में स्वास्थ्य और शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों के समावेशी विकास पर जोर दिया गया है।
भारतीय जनता पार्टी ने बजट को निराशाजनक बताया है।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सीताराम येचुरी ने भी कहा कि लोगों पर  अप्रत्यक्ष करों का अतिरिक्त बोझ डाला गया है।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के गुरूदास दासगुप्ता ने बजट को दिशाहीन बताया।
----
आम बजट पर हिन्दी और अंग्रेजी में विशेष फोन इन कार्यक्रम आज रात नौ बजकर ३० मिनट से दस बजकर ३० मिनट तक प्रसारित किया जायेगा। वित्त सेवाओं कें सचिव डी के मित्तल, व्यय सचिव सुमित बोस, केन्द्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क अध्यक्ष एस के गोयल और केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मण दास इस कार्यक्रम में विशेषज्ञ के रूप में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम राजधानी, एफ एम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर सुना जा सकता है। श्रोता स्टूडियो में मौजूद विशेषज्ञों से टेलीफोन नंबर - ० १ १ - २ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर अपने सवाल पूछ सकते हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन की डी.टी.एच. सेवा पर भी उपलब्ध रहेगा।
-----
ढाका में मीरपुर के शेरे-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में एशिया कप क्रिकेट-२०१२ लीग मैच में भारत ने बंगलादेश के साथ खेलते हुए ताजा समाचार मिलने तक १९ वें ओवर में एक विकेट पर ९२ रन बना लिए हैं। बंगलादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया ।
-----
मणिपुर में मंत्रिमंडल का आज विस्तार किया जा रहा है। कांग्रेस के ओकराम इबोबी सिंह को बुधवार को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई थी।
                           -----                          
बिहार सरकार ने बाढ़ प्रभावित सुपौल, मधेपुरा और सहरसा जिलों में कोसी पुनर्वास और निर्माण कार्यक्रम के लिए तीन अरब ५८ करोड़  रुपये से अधिक की राशि जारी की है। राज्य के योजना और विकास मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव ने आकाशवाणी को बताया कि यह राशि प्रभावित लोगों के त्वरित और प्रभावी पुनर्वास के लिए सीधे इन जिलों को दी गई है। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए विश्व बैंक २२ करोड़ डॉलर देगा।
    -----
उच्चतम न्यायालय ने केंद्र, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से २००८ और २०११ के बीच देश के विभिन्न भागों से अपने घरों से रहस्यमय ढंग से गायब हुए एक लाख से अधिक बच्चों के बारे में दायर जनहित याचिका पर जवाब देने को कहा है। न्यायमूर्ति अल्तमश कबीर और एसएस निज्जर की खंडपीठ ने एक गैर-सरकारी संगठन द्वारा दायर जनहित याचिका पर एटर्नी जनरल जी.ई वाहनवती से सरकारी पक्ष रखने को कहा है।  गैर सरकारी संगठन के वकील ने बताया कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार लगभग एक लाख १७ हजार बच्चे गायब हैं और समझा जाता है कि उन्हें भीख मांगने, वैश्यावृति और बाल मजदूरी के काम में लगाया गया है।
1400 HRS
16th March, 2012
THE HEADLINES:
  • General Budget for 2012-13 proposes hike in Income Tax exemption limit to two lakh rupees;  Income between 2 to 5 lakhs to be taxed at 10 per cent; 20 percent tax slab increased to 10 lakhs rupees; 30 percent tax on income over 10 lakh remains unchanged. 10 thousand rupees deduction allowed on savings bank interest.
  • Service tax and excise duty on non-petroleum goods to go up from 10 to 12 percent; No change in the peak customs duty of 10 percent.
  • Cheaper loan to farmers to continue, Reduction of customs duty to 2.5 percent to agro processing industries;  Plantation, processing machinery, water soluble and liquid fertilizers to be cheaper; Smart Kisan cards to farmers for use in ATMs.
  • LCD and LED TV, mobile phones, energy saving lamps, hybrid vehicles to cost less;  HIV, cancer and life saving drugs to become cheaper.
  • Gold, large cars, utility vehicles, readymade garments to become dearer. Silver to cost less;  Commercial vehicles to be cheaper; Customs duty on bicycles hiked.
  • Higher duty free baggage allowances to 35,000 rupees to travelers going abroad.
  • Smokers to pay more, coffee to cost less.
  • Concessions to infrastructure, manufacturing sectors, textiles and small scale and medium industries. Tax relief to Airlines.
  • Cheaper housing for low income groups, hike in monthly pension to 300 rupees for BPL widows.
  • Measures to bring out unaccounted money and white paper on black money.
  • Increased allocation to Defence and Social Sector.
  • Fiscal deficit pegged at 5.1 percent of GDP.
  • India were 25 for 1_in 6_overs against Bangladesh in the third one-day international of the Asia Cup League 2012, at Mirpur in Dhaka.
<<<<>>>>
Presenting the budget in the Lok Sabha today, Finance Minister Pranab Mukherjee announced further relief to individual taxpayers by increasing the exemption limit from one Lakh eighty thousand to two lakh rupees giving tax relief upto 2,000 rupees to every taxpayers. Amidst thumping of desks by members he also proposed to increase the 20 percent tax slab to 10 lakh rupees.

All Personal Income Tax,  I propose to enhance the exemption limit for  General category of individual tax payer from 1 Lakh 80,000 to Rs. 2 Lakh.  I also propose to raise the upper limit of the 20% tax slab from 8 Lakh to 10 Lakh.   The proposed personal Income Tax slab are as follows:-
Income upto Rs. 2 lakh-Nil
Income  above Rs. 2 lakh and upto 5 Lakh- 10%
Income above Rs. 5 lakh and upto 10 lakh-20%
Income above  Rs. 10 lakh-30%

Turning to indirect taxes, the budget proposes to raise the service tax from 10 percent to 12 to all services except those to be included in the negative list. The list comprises 17 heads including the services provided by the government or local authorities except a few specified services where they compete with the private sector.

Pre-school and school education, vocational education, renting of residential dwelling, amusement services, public transportation, health care, charities, religious and sports persons, performing artists, advocates providing services to non-business entities, independent journalists and services by way of animal care and car parking are included in 17 list which will not attract service tax.
Full exemption from customs duty is proposed to be given to LCD, LED TV panels, parts of memory card for mobile phones, waster paper.  Raw material used  for manufacturing adult diapers to come down to 5 per cent.  The customs duty on bicycles to go up to 30 per cent from 10 per cent and bicycle parts from 10 per cent to 20 per cent to help the labour intensive industry.  Excise duty on matches manufactured by semi-mechanized units to come down from 10 per cent to 6 per cent. 
To promote health and nutrition the budget  proposes extension of 5 per cent concessional duty to six specified life-saving drugs and vaccines used for treating HIV Aids, renal cancer and other such diseases. For checking protein deficiency and malnutrition soya concentrates and isolated  soya protein will attract a lesser 10 per cent duty.  Excise duty on all soya food products to be reduced to 6 per  cent. Iodised salt will attract a concessional 2.5 per cent customs duty along with reduced excise duty of 6 per cent.
Probiotics will also attract a reduced basic customs duty of 5 per cent from 10 per cent. 200 crore rupees have been set aside for research and scientific break through in achieving food security and agriculture development.
To promote clean environment, the budget proposes full exemption from countervailing duty for setting up solar thermal projects, Energy saving bulbs, compact fluorescent lamps to get full exemption from customs duty. Excise duty on LED to be slashed to 6 per cent, so also hybrid vehicles.
For containing the current accounts deficit the budget proposes to increase basic customs duty on standard gold bars from 2 per cent to 4 per cent and the non-standard gold from 5 to 10 per cent to check consumption. Cut and polished coloured gem stoned will attract  2 per cent duty.  Branded silver jewellery to be fully exempted from excise duty and the duty on jewellery rationalized.  The duty on package cements is also rationalized.
The budget also proposes to raise the standard rate of excise duty for non-petroleum goods from 10 to 12 percent, the merit rate from 5 to 6 percent and the lower merit rate from 1 to 2 percent. Coal, fertilizers, mobile phones and precious metal jewellery will continue to attract only one percent lower merit rate. The budget proposes no change in the peak rate of customs duty of 10 percent on non-agricultural goods.
To boost agricultural processing industry, the customs duty is reduced from 7.5 percent to 2.5 percent on sugarcane planter, rotary tiller and weeder. It is also reduced from 7.5 percent to 5 percent on specified coffee plantation and processing machinery.
Water soluble fertilizers other than urea will attract 5 percent customs duty in stead of 7.5 percent and liquid fertilizers will attract to 2.5 percent duty instead of 5 percent. Focusing on the need to give relief to the stressed  infrastructure, manufacturing and other sectors, the budget proposed reduction from 20 percent to 5 percent for three years on the rate of withholding tax on interest payments on external borrowings. The sectors covered include power, airlines, roads and bridges, ports and shipyards, affordable housing, fertilizers and dams. 
To boost power sector, the sunset date of 100 percent deduction allowed for 10 years has been extended to another year. Small and Medium Scale Enterprises having a turnover of one crore rupees will not come under compulsory tax audit. The Earlier limit was 60 lakh rupees. To generate jobs and remove the shortage of skilled manpower, the manufacturing sector will get weighted deduction at the rate of 150 percent of expenditure incurred on skill development.
To bring out unaccounted money, the Finance Minister proposed several measures including 30 percent taxation of unexplained money, credits, investments and expenditures. Compulsory reporting of assets held abroad, assessment upto 16 years, tax on purchase of jewellery exceeding two lakh rupees, deduction at sources on transfer of immovable properties and trading in coal, lignite and iron ore are the other measures.
To help thermal power industries facing high coal prices, the budget proposes full exemption of basic customs duty and concessional countervailing duty of one percent to steam coal for two years. Full exemption is also provided to fuels for power generation in the cases of plants using natural gas, liquefied natural gas, uranium concentrate and other such fuels .
India has potential for establishing itself as a herb of the 3rd party maintenance repair and overall of civilian aircraft.  To actualize this potential, I propose to fully exempt from the basic Customs duty, parts of Air Craft and testing equipment imported for this purpose.  As a measure of support to the Air line industry  we also propose to fully exempt, both new and lifted aircraft from basic and Custom duty and the Excise duty.
To help the ailing airline sector, basic customs duty on parts of aircraft and testing equipment to be fully exempted from customs duty. A proposal to foreign airlines to participate upto 49 per cent in the equity of Indian firms is under consideration. To boost manufacturing, basic customs duty on plant and machinery for expansion of iron ore pellet plants to be reduced to 2.5 per cent from 7.5 per cent.
In the textile sector the budget proposes to exempt automatic shuttle-less looms from basic customs duty of 5 per cent. Full exemption is also being given to automatic silk reeling and processing machinery.
The basic customs duty on wool waste and wool tops to come down from 15 per cent to 5 per cent. Excise duty on branded ready made garments to go up from 10 to 12 per cent. 
For additional resource mobilization, the basic excise duty on cigarettes for more than 65 mm length to be increased and also there will be nominal increase in the excise duty on hand rolled bidis from 8 rupees to 10 rupees per thousand and 19 rupees to 21 rupees per thousand for machine rolled bidis.
Pan masala,  Gutka and other tobacco products will also attract higher duties. The cess on crude petroleum oil to go up to 4500 rupees per metric tonne an increase of 2000 rupees.
Completely built units of large cars and utility vehicles having engine capacity above the threshold with value of over 40 thousand US dollars will attract higher customs duty of 75 per cent instead of 60.  Full exemption from 5 per  cent countervailing duty proposed for ships and vessels. Baggage allowance for Indians traveling abroad raised to 35, 000 rupees from 25, 000 and for children it will be 15,000 rupees instead of 12,000.
Emphasizing the need to take hard decisions,  Mukherjee said that his endeavour will be to restrict the subsidies to under 2 per cent of GDP in 2012-13.  He however said the government will fully meet the subsidies for food security.
He announced that Kisan Credit Card will be modified to make it smart card to use it in ATMs . He said the interest subvention scheme for providing cheaper loan to farmers at 7 per cent interest will continue in the next year.
To promote housing for low income groups in major cities and towns the budget proposes to allow external commercial borrowing besides increasing Rural Housing fund to 4000 crore rupees from 3000 crores. The interest subvention of one per cent of housing loan upto 15 lakhs to continue.  India opportunities venture fund will be set up for availability of equity for micro small and medium enterprises. 
External commercial borrowing will also be allowed for infrastructure sectors like power and coal. Tax free bonds for infrastructure projects will be doubled to 60 thousand crore rupees. A new scheme - Rajiv Gandhi Equity Savings Scheme allowing income tax reduction of 50 per cent will be introduced to help new retail investors.
Allocation for social sectors have been increased across the board. Habitations with the population of more than one thousand in the North Eastern and hilly states will be covered under "Swabhimaan" for providing banking facilities.  Considering the year 2012 marking the beginning of Indian Cinema Centenary year, the budget proposed to exempt the Industry from service tax on copyrights for recording of cinematographic films.
The budget proposes to peg the fiscal deficit to 5.1 per cent of the GDP against the current fiscal's of 5.9 per cent. It shows a revenue deficit of one lakh 85 thousand 752 crore rupees, representing 1.8 per cent of GDP. The Finance Minister also presented the Finance Bill after presenting the budget.
<<<<>>>>
The Finance Minister Mr Mukherjee also laid a copy of the Union Budget on the table of the Rajya Sabha, which met at 1.30 PM. It was later adjourned for the day.
<<<<>>>>
Prime Minister, Dr. Manmohan Singh said that the biggest achievement of the UPA Government in the last three years is protecting the growth rate of economy much better than other countries in the world, in the backdrop of global economic crisis. Speaking to Prasar Bharati he said even though the growth rate has been impacted this year, the challenge is to ensure a faster, sustainable and more inclusive growth of the economy.
The challenge before the country is to accelerate the tempo of Economic Growth.  At the same time to ensure that we do not slip on our obligations, to moderate the price rise and I do believe both these tasks the Finance Minister has tackled and untackled when. 
He further said that modern technological devices are necessary to cut-out the wastes and leakages in the delivery mechanism. Dr. Singh also said the UPA Government will consult all its allies when it comes to taking tough decisions.
<<<<>>>>
The Home Minister and former Finance Minister P.Chidambaram today welcomed the General Budget 2012-13 presented in the Lok Sabha. Talking to reporters in New Delhi, Mr Chidambaram said that the Finacne Minister Mr Pranab Mukherjee has laid a foundation for fiscal consolidation, recovery and growth. He said that the Budget will help in bringing the high growth for the country.
The Defence Minister Mr A.K Antony said Mr. Mukherjee has presented a good budget and he is happy for the amount allocated to the Defense sector in the budget.
The Congress party has appreciated the budget. Party leader Ms. Girija Vyas said, it has been focused towards the achievement of inclusive growth in all sectors including health and education.
The BJP termed the budget as disappointing. Talking to reporters the party spokesman Mr. Shahnawaz Hussain said that common people have been burdened with proposed imposing of around 40 thousand crore rupees through indirect taxes.
Mr. Sitaram Yechury  of the CPM said that extra burden of indirect tax has been imposed on the people. He said that it is not the right way to control fiscal deficit by imposing indirect taxes. Mr. Gurudas Dasgupta of CPI termed the budget as directionless. He said it will not help in bringing turn around  of the economy of the country.
<<<<>>>>

The News Services Division of All India Radio will broadcast a Special live bilingual “Phone-in” programme in Hindi and English on “General Budget” from 
9.30 to 10.30 p.m. today. D.K. Mittal, Secretary, Financial Services, Sumit Bose, Secretary, Expenditure, S.K. Goel, Chairman, Central Board of Excise and Customs and Laxman Das, Chairman, Central Board of Direct Taxes will be the expert participants in the Studios.
This programme can be heard on Rajdhani, FM Gold and additional frequencies. Listeners can pose questions to the experts sitting in the Studio on telephone number: 2331-4444. programme is also available on Doordarshan DTH.
<<<<>>>>
The BSE benchmark Sensex was trading points 54 or  0.31 per cent up at 17,730 points a shortwhile ago. It rose by over 82 points in early trade today. The 30-share barometer, fell by 243 points in the previous session. The wide-based National Stock Exchange Nifty index was also trading 27 points, or  0.50 per cent up at  5,408 points .
<<<<>>>>
The rupee appreciated by 11 paise to 50 rupees 27 paise against the dollar in morning trade today on the Interbank Foreign Exchange on increased foreign capital inflows.
<<<<>>>>

In Manipur, Okram Ibobi Singh's Ministry is being expanded this afternoon. Mr. Singh of Congress was sworn-in as Chief Minister on Wednesday.
<<<<>>>>
The Supreme Court today sought response from the Centre, States and UnionTerritories on a petition alleging that over one lakh children have
mysteriously disappeared from their homes across the country between 2008 and 2011. A bench of justices Altamas Kabir and S S Nijjar also sought reply from the Attorney General G E Vahanvati on the PIL filed by an NGO.
Appearing for the NGO, its counsel told the bench that as per official statistics about 1.17 lakh children are missing and are believed to have been subjected to trafficking for begging, prostitution and child labour. The counsel submitted that on an average, every day 11 children are reported missing from different parts of the country and the police refuses to register FIR in most of the cases.
<<<<>>>>
The International Monetary Fund, IMF has backed the second 130 billion euro financial bailout for Greece by pledging a contribution of 28 billion euros. However it said that the programme to keep the debt-ridden nation funded until 2014 carried exceptionally high risks.
The IMF Managing Director Christine Lagarde has called upon the Greek government to fully implement the structural reforms and austerity measures agreed with the European Union and the IMF in return for the assistance.  In a statement after the IMF board of directors yesterday approved its share of the rescue package, the IMF chief said that risks to the program remain exceptionally high, and there is no room for slippages.
<<<<>>>>
In the Asia Cricket Cup 2012 tournament, defending champions India were 60 for 1 in 11.3 overs against Hosts Bangladesh when reports last came in. EarlierBangladesh won the toss and elected to field at the Sher-e-Bangla Stadium at Mirpur in Dhaka. Buoyed by the victory against Sri Lanka by a margin of 50 runs in their first match on Tuesday, India is looking today to confirm a berth in the finals by defeating Bangladesh ahead of their next high voltage encounter with arch rivalsPakistan.
Bangladesh, on the other hand, desperately need to win against India to keep themselves in contention, following their loss to Pakistan in the inaugural match.Pakistan has already qualified for the final with a victory against Sri Lankayesterday and a victory against Bangladesh in the inaugural match of the tournament.
<<<<>>>>
In Nepal, the semifinals of the AFC Challenge Cup 2012 Football Championships will be played in Kathmandu’s, Dashrath Stadium today. In the first semifinal match ,Turkmenistan will face Philippines , while North Korea will take on Palestine in the second match.
१६.०३.२०१२
२०४५
मुख्य समाचार : -
  • वर्ष २०१२-१३ के आम बजट में समावेशी विकास, बुनियादी ढांचे और औद्योगिक विकास, कृषि और सुशासन पर जोर, सामाजिक क्षेत्र के लिए अधिक राशि का प्रावधान।
  • आयकर में राहत।
  • सेवाकर का दायरा बढ़ा। कर दस प्रतिशत से बढ़ाकर बारह प्रतिशत करने का प्रस्ताव।
  • निम्न आयवर्ग के लोगों के लिए सस्ते मकान, बीपीएल विधवाओं के लिए मासिक पेंशन तीन सौ रूपये की गई।
  • एलसीडी और एलईडी टी.वी., मोबाइल फोन और जीवन रक्षक दवाइयां सस्ती।
  • व्यावसायिक वाहनों के दामों में कमी।
  • सोना, बड़ी कारें, यूटिलिटी वाहन, सिलेसिलाये वस्त्र महंगे, चांदी सस्ती।
  • सिगरेट, बीड़ी और तंबाकू पदार्थ मंहगे लेकिन काफी सस्ती।
  • रक्षा क्षेत्र के लिए अधिक आवंटन।
  • वित्तीय घाटा, सकल घरेलू उत्पाद का पांच दशमलव एक प्रतिशत रहने का अनुमान।
  • सब्सिडी में कमी लाई जायेगी।
  • कालेधन पर श्वेत पत्र संसद के चालू सत्र में लाने का प्रस्ताव।
  • सेंसेक्स में २१० अंकों की गिरावट। रूपया डॉलर के मुकाबले २० पैसे मजबूत।
  • सचिन ने सौवां शतक लगाकर इतिहास रचा।
  • भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए २९० रन का लक्ष्य दिया।
-----
वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी द्वारा संसद में प्रस्तुत बजट में सरकार पर सब्सिडी का बोझ कम करने और आर्थिक सुधारों की गति तेज करने का प्रस्ताव किया गया है। बजट पेश करते हुए उन्होंने अगले वित्त वर्ष में सब्सिडी का बोझ जीडीपी के दो प्रतिशत से कम करने की बात कही जबकि इस समय जीडीपी की ढ़ाई प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है।
      
बुनियादी ढांचा क्षेत्र को भी बजट में प्रमुख स्थान दिया गया है। वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने आज जिन अनेक प्रस्तावों की घोषणा की उनमें वित्तीय संस्थानों को ६० हजार करोड़ रुपये करमुक्त बॉड जारी करने की अनुमति शामिल है। निजी क्षेत्र की भागीदारी पर भी विशेष जोर दिया गया है।
      
काले धन की समस्या से निपटने के लिए भी वित्तमंत्री ने अनेक प्रस्ताव किये हैं। इनमें विदेशों में खरीदी गई सम्पत्तियों से संबंधित १६ वर्षों तक के आयकर आंकलन और अचल सम्पत्ति की बिक्री खरीद पर स्रोत पर आयकर की कटौती शामिल हैं।
     
बजट के अन्य प्रमुख प्रस्तावों में कम आय वाले लोगों के लिए सस्ते मकान, बीपीएल विधवाओं के लिए मासिक पेंशन में वृद्धि भी शामिल हैं। सोना, बड़ी कारें, रेडीमेंड कपड़े महंगे हो जाएंगे। चांदी के दाम कम होंगे।
      
बजट प्रस्तावों में सिगरेट, बीडी और तम्बाकू के अन्य उत्पादों को महंगा कर दिया गया है। कॉफी के मूल्य में कमी आयेगी।
      
श्री मुखर्जी ने कर से बचने के प्रयासों पर लगाम लगाने के लिए जनरल ऐंटी अवायडेंस रूल -जीएएआर का प्रस्ताव किया है। उन्होंने संसद के मौजूदा सत्र में ही काले धन पर श्वेत पत्र जारी करने का प्रस्ताव रखा। श्री मुखर्जी ने बिना किसी विवरण वाले धन, निवेश, ऋण और व्यय को सबसे अधिक आयकर स्लैब ३० प्रतिशत के दायरे में लाने का प्रस्ताव रखा। सरकार ने भारत निर्माण, महात्मा गांधी, राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना और राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन जैसी सामाजिक क्षेत्र के कार्यक्रमों पर योजना व्यय में १८ प्रतिशत की वृद्धि की है।

सामाजिक स्वास्थ्य गतिविधियों में तेजी लाने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन लागू किया गया है और एनआरएचएम के लिए वर्ष २०११-१२ के १८ हजार १५० करोड़ रुपये के मुकाबले वर्ष २०१२-१३ में २० हजार ८२२ करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं।
      
वित्तमंत्री ने कहा कि कृषि प्राथमिकता वाला क्षेत्र बना रहेगा। उन्होंने कृषि कर्ज का लक्ष्य  पांच लाख ७५ हजार करोड़ रुपये बढ़ाने की घोषणा की।
      
श्री मुखर्जी ने व्यक्तिगत कर दाताओं की आयकर छूट की सीमा १ लाख ८० हजार रुपये से बढ़ाकर २ लाख रुपये कर दी है। इससे प्रत्येक कर दाता को २ हजार रुपये तक की राहत मिलेगी। उन्होंने १० लाख रुपये तक की आय पर २० प्रतिशत के कर का प्रस्ताव रखा।

मैं आयकर की दरों का प्रस्ताव करता हूुंं। मैं व्यक्तिगत करदाताओं की सामान्य श्रेणी के लिए छूट सीमा को एक लाख ८० हजार रूपये से बढ़कार दो लाख रूपये करने का प्रस्ताव करता हूं। मैं २० प्रतिशत की ऊपरी सीमा को भी आठ लाख रूपये से बढ़ाकर दस लाख रूपये करने का प्रस्ताव करता हूं।
      
जहां तक परोक्ष करों का प्रश्न है बजट में नकारात्मक सूची में शामिल सेवाओं को छोड़कर अन्य सेवाओं पर १० प्रतिशत से बढ़ाकर १२ प्रतिशत कर लगाने का प्रस्ताव किया गया है। इस सूची में निजी क्षेत्र से स्पर्धा वाली कुछ विशिष्ट सेवाओं को छोड़कर सरकार और स्थानीय निकायों द्वारा दी जाने वाली १७ सेवाएं शामिल हैं।
      
एलसीडी, एलईडी टीवी सेटो, मोबाइल फोन के मेमोरी कार्डों, रद्दी कागज पर सीमा शुल्क से पूरी छूट दी गई है। साइकिल पर सीमा शुल्क मौजूदा १० प्रतिशत से बढ़ाकर ३० प्रतिशत और साइकिल के कल पुर्जो पर १० प्रतिशत से बढ़ाकर २० प्रतिशत कर दिया गया है। इससे उन स्थानीय उद्योगों को लाभ मिलेगा जिनमें अधिक मजदूर काम करते हैं।
      
स्वास्थ्य और पौष्टिक आहार को बढ़ावा देने के लिए बजट में एचआईवी एड्स, गुर्दे के कैंसर जैसी अन्य बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल में होने वाले टीकों और ६ निर्दिष्ट जीवन रक्षक दवाओं पर भी पांच प्रतिशत की रियायती दर से सीमा शुल्क लगाया जाएगा।
      
बजट में गैर कृषि उत्पादों पर जारी १० प्रतिशत के अधिकतम सीमा शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
      
कृषि प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ाव देने के लिए गन्ना रोपने वाले उपकरणों, मशीन से चलने वाले हल और खरपतवार निकालने वाले उपकरणों पर सीमा शुल्क साढ़े सात प्रतिशत से घटाकर ढ़ाई प्रतिशत कर दिया गया है। निर्दिष्ट कॉफी के बागान और प्रसंस्करण मशीनरी पर भी सीमा शुल्क साढ़े सात प्रतिशत से घटाकर ५ प्रतिशत कर दिया गया है।
      
यूरिया को छोड़कर पानी में घुलनशील अन्य उर्वरकों पर भी साढ़े सात प्रतिशत की बजाय पांच प्रतिशत की दर से सीमा शुल्क लगेगा। तरल उर्वरकों पर भी पांच प्रतिशत के स्थान पर ढ़ाई प्रतिशत का सीमा शुल्क देना होगा।
      
बुनियादी ढांचा, विनिर्माण और अन्य क्षेत्रों को राहत पहुंचाने के लिए बजट में विदेशी कर्ज पर ब्याज के भुगतान पर कर अदायगी में भी राहत दी है। इनमें बिजली, एयरलाइंस, सड़के, पुल, बंदरगाह और किफायती आवास योजनाएं, उर्वरक और बांध जैसे क्षेत्र शामिल हैं।
      
विमानन क्षेत्र की सहायता के लिए विमानों के पुर्जों और परीक्षण उपकरणों को पूरी तरह से सीमा शुल्क से मुक्त कर दिया गया है। भारतीय विमानन क्षेत्र में विदेशी एयरलाइनों की ४९ प्रतिशत की भागीदारी सरकार के विचाराधीन है। विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए लौह अयस्क के ढेले बनाने वाले संयंत्रों के विस्तार के लिए मशीनरी पर बुनियादी सीमा शुल्क साढ़े सात प्रतिशत से घटाकर ढ़ाई प्रतिशत कर दिया गया है।
      
बड़ों शहरों में कम आय वाले समूह की आवास योजनाओं को प्रोत्साहन देने के लिए बजट में विदेशी वाणिज्य संस्थाओं से कर्ज लेने की मंजूरी देने का प्रस्ताव है। इसके अलावा ग्रामीण आवासीय कोष की राशि ३ हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर ४ हजार करोड़ रुपये कर दी गई है। १५ लाख रुपये तक के आवास ऋण पर एक प्रतिशत की ब्याज माफी आगे भी जारी रहेगी।
      
बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए कर मुक्त बॉड की राशि दोगुनी बढ़ाकर ६० हजार करोड़ रुपये कर दी गई है। राजीव गांधी इक्विटी बचत योजना नाम की एक नई योजना शुरू की जा रही है जिसमें निवेश की गई राशि पर ५० प्रतिशत की आयकर छूट दी जाएगी।

वित्तीय संस्थाओं में बचत बढ़ाने और घरेलू पूंजी बाजार के विकास के उद्देश्य से एक्विटी में ५० हजार रुपये तक का सीधा निवेश करने वाले नये खुद्रा निवेशकों जिनकी सालाना आमदनी १० लाख रुपये से कम है उन्हें इस योजना के अंतर्गत ५० प्रतिशत तक की आयकर छूट दी जायेगी।
      
सामाजिक क्षेत्र की सभी योजनाओं के लिए आवंटन बढ़ा दिया गया है।
      
बजट में राजकोषीय घाटा जीडीपी के मौजूदा पांच दशमलव ९ प्रतिशत के मुकाबले ५ दशमलव एक प्रतिशत तक लाने का प्रस्ताव है।
-----
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यह अर्थव्यवस्था के त्वरित और समावेशी विकास का मार्ग तय करेगा। यह पूछे जाने पर कि क्या सबसिडी में कटौती को यूपीए के सहयोगी दलों का समर्थन है, डाक्टर सिंह ने कहा कि सरकार सतत आर्थिक विकास के मामले में सभी सहयोगी दलों को विश्वास में लेकर चलती हैं।

देश के सामने आर्थिक विकास की गति को तेज करने की चुनौती है इसके साथ ही हमें यह भी देखना है कि कीमतों में बढ़ोतरी की दर को कम करने के प्रति अपने दायित्व में भी हम न चूकें। मुझे विश्वास है कि वित्तमंत्री ने उन दोनों विषयों को बड़े अच्छी तरीके से सुलझाया है।
      
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता यशवन्त सिन्हा ने बजट को निराशाजनक बताया है।

स्टेब्लिश एक्सपेंडिचर में जो कमी करनी चाहिए थी वोस्टफुल एक्सपेंडिचर में जो कमी करनी चाहिए थी जो इस बजट से संदेश जाता कि देश के सामने एक संकट है आर्थिक संकट उस संकट का मुकाबला करने के लिए हमको ये-ये कदम उठाने के लिए हम बाध्य हैं उसका कहीं कोई प्रमाण इस बजट में नहीं मिलता है।
-----
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यह अर्थव्यवस्था के त्वरित और समावेशी विकास का मार्ग तय करेगा। यह पूछे जाने पर कि क्या सबसिडी में कटौती को यूपीए के सहयोगी दलों का समर्थन है, डाक्टर सिंह ने कहा कि सरकार सतत आर्थिक विकास के मामले में सभी सहयोगी दलों को विश्वास में लेकर चलती हैं।

भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवन्त सिन्हा ने बजट को निराशाजनक बताया है।

स्टेब्लिश एक्सपेंडिचर में जो कमी करनी चाहिए थी वोस्टफुल एक्सपेंडिचर में जो कमी करनी चाहिए थी जो इस बजट से संदेश जाता कि देश के सामने एक संकट है आर्थिक संकट उस संकट का मुकाबला करने के लिए हमको ये-ये कदम उठाने के लिए हम बाध्य हैं उसका कहीं कोई प्रमाण इस बजट में नहीं मिलता है।
      
कांग्रेस ने कहा है कि लघु अवधि के कृषि ऋण पर ब्याज की सब्सिडी जारी रखने के बजट प्रस्ताव से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा है कि सरकार ने खासतौर से उन क्षेत्रों पर जोर दिया है जिनसे देश की अर्थव्यवस्था उच्च विकास के मार्ग पर बढ़ेगी।

अनुदानों के बारे में फैसला बहुत ही सामयिक है और इससे वित्तीय समावेश की प्रक्रिया को बल मिलेगा। उत्तरी भारत में जो हरित क्रांति की कोशिशें की गईं, धान की पैदावार में ७० लाख टन का इजाफा उसी का नतीजा है।
      
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी नेता सीताराम येचुरी ने बजट को गरीब विरोधी और अमीरों का हितैषी बताया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नेता गुरूदास दासगुप्ता ने बजट को दिशाहीन बताते हुए कहा है कि इससे अर्थव्यवस्था में सुधार नहीं लाया जा सकता।
-----
वित्त सचिव आर.एस. गुजराल ने कहा है कि संसद में पेश केंद्रीय बजट से वित्तीय स्थिति को मजबूत करने और वित्तीय घाटे को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया है। बजट के बाद नई दिल्ली में उन्होंने कहा कि राजस्व बढ़ाने और खर्च को नियंत्रित करने के उपाय किए गए हैं।
-----
विदेशों में रहने वाले भारतीय समुदाय ने भी केन्द्रीय बजट का स्वागत करते हुए इसे सही दिशा में उठाया गया कदम बताया है।
-----
भारतीय वाणिज्य और उद्योग परिसंघ - फिक्की ने कहा है कि बजट से आर्थिक विकास को बढ़ावा नहीं मिलेगा। फिक्की के अध्यक्ष आर.वी. कनोरिया ने बताया कि बजट से करों द्वारा और चालीस हजार करोड़ रुपये उगाहने का प्रावधान किया गया है, लेकिन डीज+ल और खाद्य पदार्थों पर दी जाने वाली सब्सिडी को नियंत्रित करने के लिए कुछ नहीं कहा गया है।

इससे अर्थव्यवस्था के विकास में तेजी नहीं आने वाली है। ऐसा लगता है कि वित्तमंत्री ने कर प्रणाली से हटकर की जाने वाली व्यवस्था के स्थान पर राजस्व बढ़ाकर और करारोपण के जरिए राजकोष में मजबूती लाने की नीति अपनाई है।
      
भारतीय उद्योग परिसंघ, बंगाल वाणिज्य और उद्योग संघ और उद्योग जगत की अन्य संस्थाओं ने बजट प्रस्तावों पर निराशा व्यक्त की है।
-----
सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स - सीटू ने  कहा है कि इस वर्ष के केंद्रीय बजट में लाखों मजदूरों, विशेष रूप से असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए कुछ नहीं है।
-----
आम बजट पर हिन्दी और अंग्रेजी में विशेष फोन इन कार्यक्रम आज रात साढ़े नौ बजे से साढ़े दस बजे तक प्रसारित किया जायेगा। यह कार्यक्रम राजधानी, एफ एम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर सुना जा सकता है। श्रोता स्टूडियो में मौजूद विशेषज्ञों से टेलीफोन नंबर - ० १ १ - २ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर अपने सवाल पूछ सकते हैं।
-----
बम्बई शेयर बाजार में शुरूआती बढ़त के बाद सेंसेक्स आज दो सौ दस अंक गिरकर सत्रह हजार चार सौ छियासठ पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्‌टी में भी तिरेसठ अंकों की गिरावट से पांच हजार तीन सौ अठ्ठारह पर रहा।
-----
रूपया आज डॉलर के मुकाबले बीस पैसे मजबूत हुआ। एक डालर की कीमत पचास रूपये १८ पैसे बोली गई।
-----
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपना महाशतक पूरा कर लिया है।  हमारी संवाददाता ने बताया है कि ढ़ाका में बंगलादेश के खिलाफ एशिया कप में तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय मैचों में जैसे ही सौवां शतक लगाया, पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

खेल प्रेमियों की इंतज+ार की घड़ियां उस वक्त समाप्त हो गई जब मास्टर ब्लास्टर ने शेरे बांग्ला स्टेडियम में साकिब अल हसन की गेंद पर एक रन लेकर उपलब्धियों का नया शिखर छुआ।  इस उपलब्धि के बाद सचिन ने कहा कि - बोझ उतरा लेकिन सपनों का पीछा करो - क्योंकि वो पूरे होते हैं।
  
तेंदुलकर ने अपना पिछला शतक १२ मार्च २०११ को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नागपुर में विश्वकप में लगाया था।   रिकार्ड के इस बादशाह ने १४ अगस्त १९९० को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टैस्ट से शतक लगाने का जो सिलसिला शुरू किया था वो मैचों में जहां ५१ शतक तक पहुंच चुका है, वहीं एक-दिवसीय मैचों में यह उनका ४९वां शतक था और अब इंतज+ार है कि वे वनडेयर में भी शतकों का अर्धशतक लगाकर अपने रिकार्ड में एक और अध्याय जोड़ें। लवलीन निगम आकाशवाणी समाचार।
-----
राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार सहित कई नेताओं ने सचिन को इस महान उपलब्धि पर बधाई दी है।
-----
इस बीच भारत ने बंगलादेश को जीत के लिए २९० रन का लक्ष्य दिया है।  ताज+ा समाचार मिलने तक बांग्लादेश ने ४७ वें ओवर में ४ विकेट पर २५६ रन बना लिए हैं।
-----
अफगानिस्तान के काबुल प्रांत के बगरामी जिले में आज एक हेलीकॉपटर दुर्घटना में कम से कम चौदह लोग मारे गये। सरकारी सूत्रों के अनुसार हेलीकॉप्टर तुर्की की सेना का था और ये रिहायच्ची इलाके में एक मकान के ऊपर गिरा।
-----
पाकिस्तान के न्यायिक आयोग ने २६ नवंबर के मुंबई आतंकी हमले में गवाहों के बयान दर्ज करना शुरू कर दिया है। विशेष सरकारी वकील उज्ज्वल निकम ने आकाशवाणी को बताया कि आयोग ने आज मजिस्ट्रेट आर.वी. सावंत वाघले के बयान को दर्ज किया।
 
2100 HRS
16th March, 2012
THE HEADLINES:
  • Union Budget presented in Parliament focusses on inclusive growth, infrastructure and industrial development, agriculture and good governance; Provides for more social sector investments.
  • Relief to income tax payers.
  • Service tax net expanded; Rate increased from 10 to 12 per cent.
  • Cheaper housing for low income groups, hike in monthly pension to 300 rupees for BPL widows.
  • LCD and LED TV, mobile phones and life saving drugs to cost less.
  • Commercial vehicles to be cheaper.
  • Gold, large cars, utility vehicles, readymade garments to become dearer.  Silver to cost less.
  • Ciagarette, bidi and other tobacco products to cost more but coffee to cost less.
  • Higher allocation to Defence.
  • Fiscal deficit to be contained at 5.1 per cent of GDP.
  • Subsidy to go down.
  • Sensex dips 210 points; Rupee appreciates 20 paise against dollar.
  • Sachin Tendulkar creates history; scores 100th century in international Cricket.
<><><>
The Budget presented by the Finance Minister Mr.Pranab Mukherjee today in parliament has proposed to cut down government's subsidy burden and called for expediting the pace of economic reforms. Presenting the budget he called for reducing country’s subsidy burden to less than 2 per cent in the next fiscal which is currently 2.5 per cent of GDP.     
The infrastructure sector is also one of the thrust areas in the Budget, as  Mr  Mukherjee announced a slew of proposals, including allowing financial institutions to raise about 60,000 crore rupees from tax-free bonds and envisaging a greater private participation.    
To check the menace of black money, the Finance Minister proposed several measures including I-T return assessment up to 16 years with regard to assets held abroad and tax deduction at source on transfer of immovable property and gold purchase.     
Mr Mukherjee also proposed to introduce a General Anti Avoidance Rule (GAAR) in order to counter aggressive tax avoidance schemes. He proposed to present a white paper on Black money in the current session on parliament. Mr.Mukherjee proposed taxation of unexplained money, credits, investments, expenditures, at highest rate of 30 percent irrespective of the slab of income.
Government also proposed to increase the plan expenditure around 18 percent for spending on social sector schemes like, Bharat Nirman, Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act, National Rural Health Mission.
Mr.Mukherjee announced further relief to individual taxpayers by increasing the exemption limit
All Personal Income Tax,  I propose to enhance the exemption limit for  General category of individual tax payer from 1 Lakh 80,000 to Rs. 2 Lakh.  I also propose to raise the upper limit of the 20% tax slab from 8 Lakh to 10 Lakh.   The proposed personal Income Tax slab are as follows:-
Income upto Rs. 2 lakh-Nil
Income  above Rs. 2 lakh and upto 5 Lakh- 10%
Income above Rs. 5 lakh and upto 10 lakh-20%
Income above  Rs. 10 lakh-30%
  • Turning to indirect taxes, the budget proposes to raise the service tax from ten percent to twelve except those to be included in the negative list. .   
  • Full exemption from customers duty is proposed to be given to LCD, LED TV panels , parts of memory card for mobile phones , waster paper.     
  • The budget also proposes to raise the standard rate of excise duty for non-petroleum goods from 10 to 20 percent.Coal, fertilizers, mobile phones and precious metal jewellery will continue to attract only one percent lower merit rate.
  • The budget proposals make cigarettes , bidi and other tobacco products costly. Coffee will however cost less.  
  • To boost agriculture processing industry, the customs duty is reduced from 7.5 per cent to 2.5 per cent on sugrcane planter, rotary tiller and weeder. It is also reduced from 7.5 per cent to 5 per cent on specified coffee plantation and processing machinery.     
  • Water soluble fertilizers other than urea will attract 5 per cent customs duty instead of 7.5 per cent and liquid fertilizers 2.5 per cent duty instead of 5 per cent.   
  • To help the ailing airline sector, basic customs duty on parts of aircraft and testing equipment will be fully exempted from customs duty.
  • To promote housing for low income groups in major cities and towns the budget proposes to allow external commercial borrowing besides increasing Rural Housing fund to 4000 crore rupees from 3000 crore rupees.
Other highlights of the budget include cheaper housing for low income groups, hiked monthly pension for BPL widows.  Gold, large cars, utility vehicles, readymade garments to be dearer. Silver to cost less.
Tax free bonds for infrastructure projects will be doubled to 60 thousand crore rupees. A new scheme-Rajiv Gandhi Equity Savings Scheme allowing income tax reduction of 50 per cent will be introduced to help new retail investors.
Allocation for social sectors have been increased across the board. The budget proposes to peg the fiscal deficit to 5.1 per cent of the GDP against the current 5.9 per cent.
The divestment target for the next financial year has been fixed at 30,000 crore rupees, as against 40,000 crore each in 2010-11 and 2011-12.
<><><>
Reacting to the budget proposals, the Prime Minister Dr. Manmohan Singh said it will pave the way for faster and inclusive growth of the economy .
The challenge before the country is to accelerate the tempo of Economic Growth.  At the same time to ensure that we do not slip on our obligations, to moderate the price rise and I do believe both these tasks the Finance Minister has tackled and untackled when.
Various political parties have reacted to budget proposals on party lines
The Congress today said the budget proposal of continuing with interest subsidy for short-term crop loans will go a long way to boost rural economy.  Party Spokesman Manish Tiwary said the government has endeavoured to emphasise on those areas which can return the country's economy towards high growth path.
The BJP today said Union Budget has no vision towards economic  reforms. Talking to reporters in New Delhi, Senior BJP leader and former Finance Minister, Mr Yashwant Sinha said the common man will be over-burdened by the imposition of indirect taxes.
Sitaram Yechury of the CPIM described the budget as pro-rich and anti-poor.  He said  the common man already reeling under high rate of inflation will face more problems. Yechury said it is not the right appraoch to control fiscal deficit.
CPI leader Gurudas Dasgupta termed the budget as directionless and will not help in turning around the economy.
The Federation of Indian Chamber of Commerce and Industry, FICCI,  said that the Budget is not going to stimulate economic growth.
Confederation of Indian Industry, Bengal Chamber of Commerce and Industry and other industrial bodies have expressed their dismay on the budget proposals.  They regretted the absence of any major sops for the industry in terms of benefit in indirect taxes. CITU president A.K. Padmanabhan however was critical of the budget, voicing anger of a worker.
<><><>
The News Services Division of All India Radio will broadcast a Special live bilingual “Phone-in” programme in Hindi and English on “General Budget” from 9.30 to 10.30 p.m. tonight. D.K. Mittal, Secretary, Financial Services, Sumit Bose, Secretary, Expenditure, S.K. Goel, Chairman, Central Board of Excise and Customs and Laxman Das, Chairman, Central Board of Direct Taxes will be the expert participants in the Studios. This programme can be heard on Rajdhani, FM Gold and additional frequencies. Listeners can ask questions to the experts sitting in the Studio on telephone number: 2331-4444.
<><><>
NEWS FROM THE BUSINESS WORLD
The Sensex at the Bombay Stock Exchange dropped 210 points, or 1.2 percent, to 17,466, today, after the Union budget failed to enthuse the markets. The Nifty fell 63 points, or 1.2 percent, to 5,318. The rupee appreciated 20 paise, to 50.18 against the dollar. Gold jumped 450 rupees, to 28,140 rupees per ten grams in Delhi, after the budget proposal to hike import duty. And silver rose 300 rupees, to 56,500 rupees per kilo.  Pradeep Kumar, AIR News.)
<><><>
The judicial commission from Pakistan today began the process of recording statements of witnesses related to the 26/11 Mumbai terror attack case. Special Public Prosecutor Ujjwal Nikam informed AIR that the commission today recorded the statement of Magistrate R V Sawant Waghule. Waghule had recorded Kasab's confession soon after his arrest; wherein he had said that he and nine other terrorists had been sent from Karachi to Mumbai by Lashkar-e-Toiba to carry out the attacks.
<><><>
In Manipur, the three-day-old Ibobi Singh Ministry was expanded today with the induction of three more cabinet ministers. Just after the swearing-in ceremony, Chief Minister Mr. Okram Ibobi Singh told mediapersons that his ministry will be further expanded very soon.
<><><>
At least fourteen people including twelve Turkish soldiers were killed today when a helicopter crashed in a residential area in Bagrami district of Kabul province in Afghanistan.Initial reports indicate that technical fault may be the reason. 
<><><>
Little Master Sachin Tendulkar showed his prowess as a master blaster ,by scoring a  brilliant century to become the first player to score 100 international centuries. Tendulkar achieved the feat in the ongoing match against Bangladesh in Asia Cup Cricket tournament being held at Dhaka. This is his 49th century in one day cricket. A report
Indian cricketing great Sachin Tendulkar ended the long wait for his 100th international Century today. The Master Blaster scored his landmark 100 in 138 balls which included 10 fours and one six. With this 49th ODI Century, along with his 51 Test hundreds, Tendulkar is the only person in the history of cricket to complete a century of centuries. A teenage prodigy, Tendulkar started his test career against Pakistan when he was 16-years-old, becoming the youngest Indian test player. He was also the first batsman to score a double-hundred in ODIs. Tendulkar holds a number of batting records, including the aggregate one-day runs and centuries. He has defied age and injury at every stage of his career to finally reach where no cricketer has been before. SUPARNA SAIKIA, SPORTS DESK.
<><><>
The President, Mrs Pratibha Devi Singh Patil and Prime Minister, Dr. Manmohan Singh have congratulated batting maestro Sachin Tendulkar on his magnificient achievement. Congratulatory messages are also pouring in from national and international sports community.
<><><>
Bangladesh were 286  for 4  in 48 overs against India when report last came in. This was in reply to India setting a victory target of 290 for Bangladesh. Earlier, the hosts won the toss but invited the visitors to bat first. Team India totalled 289 for 5 wickets in 50 overs.  Sachin Tendulkar with his magnificient 114 and Virat Kohli  with 66 and Suresh Raina with 51 made important contributions to Team India's comfortable total.
<><><>
At least 16 people were injured when a passenger van was hit by a remote-controlled bomb in Pakistan's northwest tribal area of Kurram Agency this morning, reported local Urdu TV channel Samaa.
According to the report, the incident took place at about 10: 40 a.m. local time when a passenger van was hit by a roadside- planted remote control bomb while on its way from Parachinar, to Peshawar, the largest city in northwest Pakistan.
<><><>
UN Special envoy Kofi Annan will brief the Security Council this evening on his peace efforts in Syria. The briefing came amid mounting pressure from the Arab and western nations who have been demanding tough action against the Syrian regime.