Loading

21 January 2014

फोन पर मैं हर वक्त ऑनलाइन रहती थी

social media in daily life
स्मार्ट फ़ोन की लत

70 फीसदी अमरीकी सुबह उठकर परिजनों को देखने के बजाय सबसे पहले अपना फ़ोन चेक करते हैं।

48 फीसदी लोग वीकेंड और पारिवारिक छुट्टियों के दौरान लगातार फ़ोन पर रहते हैं।

44 फीसदी लोगों ने ये माना कि उनका फ़ोन अगर कहीं खो जाए तो वे ‘बेहद तनाव’ में आ जाएंगे।
''फ़ोन पर मैं हर वक्त ऑनलाइन रहती थी। काम से जब भी फुर्सत मिलती थी मैं सबसे पहले ये देखती थी कि रितेश क्या कर रहे हैं। अरेंज्ड मैरिज है लेकिन हमने फेसबुक पर ही एकदूसरे को पसंद किया था...लेकिन शादी तय होने के बाद अचानक मुझे लगा कि सब कुछ गलत हो रहा है...वो मुझे कहते थे कि मैं ट्रेनिंग में हूं लेकिन उस दौरान व्हाट्स ऐप पर लगातार ऑनलाइन दिखते थे...मुझे हर छोटी-बड़ी बात अपने दोस्तों को रितेश को बताना अच्छा लगता है लेकिन कई बार ऐसा हुआ कि फेसबुक पर मेरा चैट पढने यानी 'सीन' का नोटिफ़िकेशन आने के बाद भी वो काफी देर से जवाब देते थे। रितेश को लेकर मैं हर वक्त बेहद इंसिक्योर महसूस करने लगी।।’’

मोबाइल इंटरनेट की दुनिया में जहां आप और आपका मोबाइल है, वहीं आपकी सेवा में हाज़िर हैं फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्स ऐप यानी सोशल मीडिया का हर मंच।

‘कॉन्सटेंट कनेक्टिविटी’
आमना और रितेश के रिश्ते की शुरुआत फेसबुक पर मैसेजिंग से हुई है, लेकिन जल्द ही उन्हें एहसास हुआ कि उनका नया-नवेला रिश्ता ‘कॉन्सटेंट कनेक्टिविटी’ की भेंट चढ़ता जा रहा है।

फेसबुक पर आमना की सेल्फ़ीज़ (खुद अपने हाथों ली गई अपनी तस्वीर) और उनपर उमड़ पड़ने वाले लाइक्स रितेश को असहज बनाते थे और रितेश कब, कहां, किस समय, किस काम में व्यस्त है इसकी जानकारी पाने के लिए आमना को जासूसी की नहीं बल्कि फेसबुक पर लॉग-इन करने भर की देर थी। सोशल मीडिया की सच्चाई उनके लिए आपसी बातचीत से बढ़कर हो गई थी।

आमना और रितेश, नाम कोई भी हो ये कहानी किसी न किसी तरह हर उस व्यक्ति की ज़िंदगी का हिस्सा है जिनके लिए अब असल ज़िंदगी से असली है सोशल मीडिया पर उनकी ज़िंदगी।

डेस्कटॉप कंप्यूटर से उठकर सोशल मीडिया अब मोबाइल के ज़रिए हर वक्त हमारे साथ है। लेकिन तकनीक के इस बदलाव ने सोशल मीडिया के इस्तेमाल को हमारी ज़िंदगी को भी बदल दिया है।

दुनिया की हर अच्छाई में अब हम पलक झपकते शामिल हैं क्योंकि फ़ोन पर फेसबुक है और माहौल ‘बदलने’ के लिए बस एक अदद लाइक की दरकार है।। दुनिया की हर बुराई पर हमारी एक राय है जिसे पोस्ट करते ही दिल बेचैन है ये जानने के लिए कि बहस कितनी बड़ी हुई।

'नारसिसिज़्म'
सोशल मीडिया विशेषज्ञों के शब्दों में कहें तो मिलेनियल 'नारसिसिज़्म' यानी इस भुलावे में जी रहे हैं कि पूरी दुनिया की नज़र हमपर है। यही वजह है कि हम केवल अपने खूबसूरत और सबसे खुशनुमा सच को ही तराशकर लोगों के सामने रखना चाहते हैं।
online














ट्रैवलिंग के बेहद के शौकीन सौगत गुप्ता ने 2010 में अपने फ़ोन पर इंटरनेट की सुविधा ली। जल्द ही देश-दुनिया के छिपे-अनजाने कोनों से उनकी तस्वीरें 'रीयल टाइम' में फेसबुक पर आने लगीं। लोग उनके इस शौक के दीवाने हुए और जल्द ही सौगत ने अपनी ट्रैवलिंग वेबसाइट शुरु की। अब ये उनके लिए कमाई का ज़रिया भी है लेकिन इस सब के बीच एक चीज़ है जो उन्हें लगातार परेशान करती है।

''मैं अब कहीं भी जाता हूं तो ये सोचकर तस्वीरें लेता हूं कि ये फेसबुक पर ये कितनी लोकप्रिय होंगी। दिमाग़ हर वक्त एक अच्छे स्टेटस मैसेज की तलाश में रहता है। एक समय तो ऐसा आ गया था जब मैं उन दोस्तों से नाराज़ होने लगा जो मेरे स्टेटस मैसेज नज़रअंदाज़ कर देते थे। अब थोड़ा संभल गया हूं।''

ऑनलाइन रहने की लत
स्मार्टफोन के इस्तेमाल और ‘कॉन्सटेंट कनेक्टिविटी’ के ज़रिए हर वक्त ऑनलाइन रहने की लत पर हार्वर्ड बिज़नस स्कूल में हुए एक अध्ययन के मुताबिक 70 फीसदी अमरीकी सुबह उठकर अपने परिजनों को देखने के बजाय सबसे पहले अपना फ़ोन चेक करते हैं।

वहीं 48 फीसदी लोग वीकेंड और पारिवारिक छुट्टियों के दौरान लगातार फ़ोन पर रहते हैं। अध्ययन में शामिल 44 फीसदी लोगों ने ये माना कि उनका फ़ोन अगर कहीं खो जाए तो वे ‘बेहद तनाव’ में आ जाएंगे।

लेकिन फ़ोन से मिली ‘कॉन्सटेंट कनेक्टिविटी’ की इस सुविधा ने क्या हमें बेहद असुरक्षित बना दिया है? क्या ज़िंदगी का हर छोटा-बड़ी लम्हा अब हम सोच-समझकर नहीं बल्कि एक तरह के आवेग में जीते हैं।

एक ज़माने में अपनी बात कहने के लिए चिठ्ठियों का सहारा लिया जाता था तब मन में उठी बात और दूसरे तक उसे पहुंचाने के बीच एक लंबा अंतराल था। इस बीच हम अपने ख्याल से कई से बार बात करते थे, एक पोस्टकार्ड के भीतर उसे ढालने के लिए शब्दों की कांट-छांट से गुजरते थे, कागज़-पेन ढूंढने और टिकट का जुगाड़ करने में कुछ वक्त बीतता था और फिर तैयार होती थी वो चिठ्ठी जो सिर्फ़ उनके हाथ में होगी जो इतने क़रीब हैं कि उनके लिए इस लंबी प्रक्रिया से गुज़रना अच्छा लगे।

लेकिन आज फेसबुक-ट्विटर और सोशल मीडिया के रुप में हर वक्त एक पोस्ट बॉक्स हमारे साथ चलता है जिसने सोचने और लिखने की दूरी को खत्म कर दिया है। बतकही अब कमान से निकले उस तीर की तरह है जिसका वापस लौटना मुमकिन नहीं। कुलमिलाकर ये आवेग यानी 'इम्पल्सिवनेस' हमसे जो न कराए वो कम है!

सोशल मीडिया बनाम 'इम्पल्सिवनेस'
सुनंदा पुष्कर का मामला बेहद ताज़ा है लेकिन ‘कॉन्सटेंट कनेक्टिविटी’ के चलते हथियार बन गए मोबाइल फ़ोन पर आवेग का शिकार होने वालों की सूची दिन पर दिन लंबी होती जा रही है।

इस बदलाव को हम रोक तो नहीं सकते लेकिन ज़रूरत है दो घड़ी रुककर ये सोचने की कि हमारी रोज़मर्रा ज़िंदगी अपनी चाल से चलने के बजाय भागते-दौड़ते हमारे सोशल नेटवर्क के बीच कहीं हांफ़ने तो नहीं लगी।

इन खतरों से कैसे बचेगा आपका मोबाइल?

mobile tips and tricks, smartphone security

रात को सोने से पहले गूगल कीप पर अगले दिन का डे प्लान, ई-वॉलेट से मोबाइल रिचार्ज, यू-ट्यूब पर नई पिक्चर का ट्रेलर देखना, दोस्तों के व्हाट्स ऐप मैसेजेस का जवाब और रही-सही कसर पूरी करने के लिए फ़ेसबुक – एक स्मार्टफ़ोन यूज़र का दिन बहुत ‘व्यस्तता’ के साथ बीतता है।

लेकिन जैसे-जैसे आपकी स्मार्टफ़ोन से दोस्ती बढ़ती जाती है वैसे-वैसे ही ये आपका राज़दार होता चला जाता है।

फ़ेसबुक पासवर्ड से लेकर गैलरी में मौजूद पारिवारिक तस्वीरें और वीडियो, बैंकिंग जानकारी, फ़ोनबुक के नंबर समेत सभी संवेदनशील जानकारी आपके फ़ोन पर सुरक्षित रहे उसके लिए भी ऐहतियात बरतना ज़रूरी है।
एक अच्छा एंटीवायरस पैक आपको कई तरह के वायरस और डाटा चोरी करने वाले मालवेयर से बचा सकता है।

लेकिन अगर फ़ोन चोरी हो जाए या खो जाए, तो फ़ोन के जाने के अफ़सोस से ज़्यादा ख़तरा उसमें स्टोर जानकारी के किसी ग़लत आदमी के हाथों पड़ने से हो सकता है।

ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए गूगल ने खुद ही एंड्रॉएड फ़ोन्स के लिए एक सर्विस ‘एंड्रॉएड डिवाइस मैनेजर’ लॉन्च कर दी।

इस ऐप के ज़रिए आप अपने खोए हुए एंड्रॉएड फ़ोन का पता लगा सकते हैं और बुरी से बुरी स्थिति में फोन की गोपनीय जानकारियों को डिलीट कर सकते हैं ताकि वो किसी ग़लत हाथ में न चला जाए।

घर में कही भी फ़ोन रखकर भूल जाने वाले भुलक्कड़ों के लिए भी इस ऐप में एक खास फ़ीचर है। आपको बस अपने कंप्यूटर तक जाना है और वहां गूगल पर लॉग-इन करके ‘रिंग’ बटन दबाना है। सब ठीक रहा तो इतने में आपका फ़ोन बज उठेगा।
ऐसे फ़ीचर आई-फ़ोन में पहले ही उपलब्ध हैं, लेकिन एंड्रॉएड में अब तक इसकी कमी खलती थी।

कुछ एंटीवायरस ऐप, जैसे ‘मैकअफ़े’ और ‘क्विक हील’ भी फ़ोन फ़ाइंडर और रिमोट डाटा इरेज़र जैसी सुविधाएं प्रदान करते हैं, लेकिन सभी फ़ीचरों से युक्त ऐसे ज़्यादातर ऐप पेड होते हैं।

स्मार्टफ़ोन एक तरफ जहां बहुत से काम चुटकियों में कर देता है, जैसे कि ट्रेन और फिल्मों की टिकट बुक करना, पैसा ट्रांसफ़र करना, वहीं ये आपको अनचाहे कॉल और मैसेज से भी बचा सकता है। आइए नज़र डालते हैं ऐसे ही कुछ मोबाइल टूल्स पर।

फ़ोन वॉरियर

आपको कॉल या मैसेज जिन नंबरों से आ रहे हैं उन्हें ये ऐप अपने 30 करोड़ नंबरों के डेटाबेस से मैच करता है और उनके बारे में जो भी जानकारियां हैं, उसे वो आपके फ़ोन स्क्रीन पर उपलब्ध कराता है।
tips and tricks














इस तरह से आप किसी भी नए नंबर से कॉल करने वाले का नाम जान सकते हैं और अगर किसी व्यक्ति का कॉल नहीं लेना चाहते हैं, तो बस ब्लॉक बटन दबा दें। बाक़ी काम ऐप कर लेता है।

कई बार लोग किसी बैंक, रेस्त्रां, रिटेल स्टोर का फीडबैक फॉर्म या डिजिटल फॉर्म भरते समय ठीक से नहीं पढ़ते और मोबाइल पर सूचना पाने का ऑप्शन टिक कर देते हैं। ऐसे में ‘डीएनडी’ यानी डू नॉट डिस्टर्ब स्थिति में भी कुछ मार्केटिंग कॉलर्स को छूट मिल जाती है और आप चाहे-अनचाहे मार्केंटिंग कॉल्स को न्यौता दे देते हैं।

इस तरह के कॉलर से भी निपटने के लिए फ़ोन वॉरियर में एक स्पैम फ़िल्टर ऑप्शन मौजूद है, जो अपने रिसर्च के आधार पर कोई कॉल आते ही बता देता है कि कॉल स्पैमर का है या साधारण है।

ट्रू कॉलर

ये ऐप काफ़ी समय से बाज़ार में है और बीते कुछ हफ्तों में इसमें कई नए प्रयोग भी किए गए हैं।

ट्रू कॉलर अपने तमाम यूज़र के फ़ोनबुक से ली गई जानकारी के आधार पर बता सकता है कि जिस अनजान नंबर से यूज़र को कॉल आ रही है, वो किसका है।

इस ऐप पर लोग अपना प्रोफ़ाइल भी बना सकते हैं और तस्वीर भी लगा सकते हैं।

ट्रू कॉलर फ़ोन पर इंस्टॉल होने के साथ ही फ़ेसबुक, लिंक्ड-इन और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया टूल्स से भी जुड़ जाता है। ऐसे में अगर फ़ोन करने वाले का नंबर आपके मोबाइल पर सेव नहीं है, लेकिन उस व्यक्ति से आप फ़ेसबुक पर जुड़े हैं तो उनका नाम, विवरण और उनकी बड़ी तस्वीर आपके फ़ोन की स्क्रीन पर छा जाएगी।

मिस्टर नंबर

ये ऐप काफ़ी सरल, साधारण लेकिन प्रभावशाली है। इसमें यूज़र को किसी नंबर को ब्लॉक या अनब्लॉक का ऑप्शन मिलता है।

नंबर ब्लॉक करने के लिए उसे ऐप में सीधे दर्ज भी किया जा सकता है और फ़ोनबुक से चुना भी जा सकता है।

स्मार्टफ़ोन जैसे-जैसे हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा होते जा रहे हैं, वैसे-वैसे इनकी सुरक्षा भी ज़रूरी होती जा रही है, क्योंकि अगर ये ग़लत हाथों में पड़ जाए तो जानकारी का दुरुपयोग हो सकता है।

TET: ऑनलाइन पंजीकरण का अंतिम मौका आज

last date of tet online registration

शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में ऑनलाइन पंजीकरण के लिए मंगलवार को अंतिम मौका होगा।

इसके बाद 25 जनवरी तक ई-चालान जमा किए जा सकेंगे और 28 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे।

टीईटी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराने वालों की सुविधा के लिए नेशनल इंफारमेटिक सेंटर (एनआईसी) को निर्देश दे दिया है।

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने एनआईसी के निदेशक से कहा है कि ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे लोगों को ऑनलाइन आवेदन में किसी तरह की परेशानी न हो।

हरियाणा के 2 और जिले NCR में

Jind and Karnal now at NCR
दिल्ली की जनसंख्या वृद्धि दर में पिछले दशक से धीमी होती जा रही है। जबकि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) का बढ़ता जा रहा है।

इस बार हरियाणा के दो जिलों जींद और करनाल को इसमें शामिल करने की योजना पर मुहर लग गई है।

हरियाणा सरकार के अनुरोध पर एनसीआरपीबी ने पड़ोसी जिलों जींद और करनाल को एनसीआर क्षेत्र में शामिल किए जाने को स्वीकृति दे दी है।

एनसीआरपीबी बैठक के बाद शहरी विकास मंत्री कमल नाथ ने यहां यह जानकारी दी।

एनसीआरपीबी के इस फैसले के साथ ही एनसीआर में शहरों की संख्या 19 से बढ़कर 21 हो गई। इस कदम का उद्देश्य दिल्ली पर से दबाव को कम करना है।

इन जिलों को एनसीआर क्षेत्र में शामिल किए जाने से सड़कों, लोक परिवहन, सीवर, स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा और राष्ट्रीय राजधानी से त्वरित संपर्क के लिए अधिक कोष उपलब्ध हो सकेगा।

कमलनाथ ने कहा कि एनसीआर के विस्तार से राष्ट्रीय राजधानी के स्वास्थ्य, शिक्षा और आर्थिक बुनियादी ढांचे आदि पर दबाव कम होगा।

हरियाणा के दोनों जिलों को शामिल किए जाने पर एनसीआरपीबी को धन्यवाद देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपिन्दर सिंह हुड्डा ने कहा कि बैठक में सीवेज और ठोस प्रबंधन के मुद्दों पर चर्चा हुई।

भूपिन्दर सिंह हुड्डा ने कहा कि यह फैसला किया गया कि ठोस अवशिष्ट प्रबंधन व्यवस्था और सीवर ट्रीटमेंट संयंत्र की स्थापना के लिए हरियाणा शहरों और क्षेत्र के बड़े गांवों की खातिर बोर्ड से सहायता मांगेगा।

समाचार-:

  • उच्चतम न्यायालय ने व्यवस्था दी-दया याचिका पर फैसले में देरी के आधार पर मृत्युदंड को आजीवन कारावास में बदला जा सकता है।  १५ लोगों की मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदला।
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का धरना वर्षा के बावजूद दूसरे दिन भी जारी।
  • श्रीलंका ने २५ और भारतीय मछुआरों को गिरफ्‌तार किया।
  • सीमा सुरक्षाबल ने पाकिस्तान से लगी पंजाब की सीमा पर हुई मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी नागरिकों को मार गिराया।
  • सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस के मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में हारीं।
-----
उच्चतम न्यायालय ने  व्यवस्था दी है कि सरकार द्वारा दया याचिका पर कोई फैसला लेने में देरी के आधार पर मृत्युदंड को कम कर आजीवन कारावास में बदला जा सकता है। ंन्यायालय ने चंदन तस्कर वीरप्पन के चार सहायकों सहित मौत की सजा पाये १५ लोगों की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया है। साथ ही न्यायालय ने यह भी कहा है कि पागलपन और स्किज+ोफ्रेनिया के पीड़ितों को फांसी नहीं दी जा सकती। उच्चतम न्यायालय ने खालिस्तानी आतंकवादी देवेन्द्र पाल सिंह भुल्लर के मामले में अपने ही फैसले को बदलते हुए यह व्यवस्था दी। पहले न्यायालय ने इस मामले में कहा था कि दया याचिका पर फैसला आने में देरी को मृत्युदंड में कमी करने का आधार नहीं बनाया जा सकता है। लेकिन मानसिक रुप से अस्वस्थ अभियुकतों के मामले में ऐसा किया जा सकता है। आज के इस फैसले से कई मामलों पर असर पड़ सकता है। इनमें राजीव गांधी हत्या के तीन अभियुक्तों की याचिका भी शामिल है जिन्होंने तीन वर्ष पहले राष्ट्रपति द्वारा अपनी दया याचिका ठुकराये जाने को चुनौती दी है। प्रधान न्यायाधीश पी० सदाशिवम की अध्यक्षता वाली पीठ ने दया याचिका को निपटाने और मौत की सजा दिये जाने के दिशानिर्देश तय करते हुए व्यवस्था दी है कि ऐसे कैदियों को अपनी दया याचिका नामंजूर होने की सूचना दी जानी चाहिए और फांसी से पहले अपने परिवार के सदस्यों से मिलने का मौका भी दिया जाना चाहिए। न्यायालय ने कहा कि मृत्युदंड सहित किसी भी कैदी को एकान्त में रखा जाना असंवैधानिक है और जेलों में इसकी अनुमति नहीं होनी चाहिए। न्यायालय की पीठ ने यह फैसला मौत की सजा पाये १५ कैदियों की याचिकाओं पर सुनाया। उच्चतम न्यायालय ने यह भी कहा है कि जेल अधिकारियों को ऐसे कैदियों को कानूनी सहायता उपलब्ध करानी जरूरी है ताकि वे अपनी बीमारी या दया याचिका में फैसले पर देरी के आधार पर सजा बदलने के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटा सकें। 
-----
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने केन्द्र सरकार के साथ किसी भी तरह की  बातचीत की सम्भावना से इंकार किया है और दिल्ली पुलिस के उन कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है जिन्होंने राज्य सरकार के कुछ मंत्रियों का आदेश मानने से इंकार कर दिया था। उन्होंने कहा कि वे तब तक धरना जारी रखेंगे जब तक उनकी मांगें मान नहीं ली जाती। श्री केजरीवाल ने अपने समर्थकों से कहा है कि वे इस आन्दोलन में शामिल हों। उन्होंने धमकी दी है कि उनके लाखों समर्थक राजपथ पर इकट्ठा होकर गणतंत्र दिवस समारोहों में रूकावट डाल सकते हैं। श्री केजरीवाल ने कल पूरी रात धरना स्थल पर बिताई। इस बीच, आम आदमी पार्टी के सैकड़ों समर्थकों ने कॉन्स्टीच्यूशनल क्लब के पास पुलिस बैरिकेट तोड़ने की कोशिश की और पुलिस विरोधी नारे लगाये। खराब मौसम के बावजूद श्री केजरीवाल ने अपनी कार में बैठकर बड़ी संख्या में आम लोगों की शिकायतें सुनी। धरने के कारण मध्य दिल्ली के मैट्रो स्टेशन बंद कर दिये जाने के कारण आम लोगों को काफी असुविधा हुई। पटेल चौक, केन्द्रीय सचिवालय, उद्योग भवन और रेसकोर्स मैट्रो स्टेशन अगली सूचना तक बंद रहेंगे। पुलिस ने धरना स्थल की घेराबंद की हुई है। इस ओर आने वाले सभी रास्ते भी बंद कर दिये गये हैं। श्री केजरीवाल ने धरनास्थल बदल कर जन्तर मन्तर पर करने का केन्द्र सरकार का अनुरोध नहीं माना है। गृहमंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से कहा है कि आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं से निपटने में संयम बरतें। दिल्ली पुलिस आयुक्त बी० एस० बस्सी ने गृहमंत्री सुशील कुमार शिन्दे के साथ नॉर्थ ब्लॉक में बैठक की।
-----
विभिन्न राजनीतिक दलों ने कुछ पुलिस अधिकारियों के कथित ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के धरने की कड़ी आलोचना की है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है और दिल्ली को अराजकता के माहौल में धकेल रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि श्री केजरीवाल को यह समझना चाहिए कि धरना देने से सरकार नहीं चलती। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने कभी नियमों की परवाह नहीं की हैं।

जब आईआरएसएस के अधिकारी रहे तब भी वह नियम कानून का कोई पालन उन्होंने कभी किया नहीं। इसलिए मुझे कोई आश्चर्य नहीं है कि जिस प्रकार के वे बातचीत कर रहें हैं वह सब आपके सामने हैं।

भारतीय जनता पार्टी ने इस धरने को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की मिलीभगत बताया है। पार्टी नेता प्रकाश जावडेकर ने गणतंत्र दिवस के बारे में श्री केजरीवाल की टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने सेना के जवानों का अपमान किया है और उनका धरना भ्रष्टाचार के मुद्दे से ध्यान हटाने का प्रयास है।

आम आदमी को परेशानी हो रही हैं, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्होंने संविधान और सेना का अनादर किया है। २६ जनवरी परेड के मायने क्या है? मायने ये हैं कि इस अवसर पर देश हमारी सीमाओं की रक्षा करने वाले जवानों को सलामी देता हैं। यह गर्व का दिन है इस दिन हमने लोकतांत्रिक संविधान अपनाया और इसे आज+ादी के दिन की तरह याद किया जाता है। वह २६ जनवरी के महत्व को कम करना चाहते हैं।

उधर, आम आदमी पार्टी के श्री गोपाल राय ने धरने की वकालत करते हुए कहा है कि यह आम आदमी के हित में है। आकाशवाणी से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि केन्द्र सरकार मेट्रो स्टेशनों को बंद कर और शहर के महत्वपूर्ण चौराहों पर यातायात रोककर लोगों के लिए असुविधा पैदा कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस लोगों को धरनास्थल पर पहुंचने और उसमें शामिल होने से रोक रही है। श्री राय ने इस बात से इंकार किया कि दिल्ली सरकार का रोजमर्रा का प्रशासनिक कामकाज प्रभावित हुआ है।

जहां तक काम की बात है काम दिल्ली के सारे चल रहे हैं। जितने फैसले सरकार ने लिए है सारे फैसलों पर आगे बढ़ने का काम चल रहा है। जि+ला अधिकारी दिल्ली कर्मचारी इसको आगे लेकर बढ़ रहे हैं। फाइलों पर सिग्नेचर करने का काम हैं वो यहां से ज+ारी रहेगा।
-----
इस बीच, भाजपा कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के धरने के विरोध में उसी स्थल पर  अपना अलग धरना शुरू कर दिया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल और अन्य नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
-----
श्रीलंका की नौसेना ने आज सवेरे अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा का उल्लंघन करने पर २५ भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया और उन पर श्रीलंका की समुद्र सीमा में अवैध रूप से मछली पकड़ने का आरोप लगाया है। आकाशवाणी से बातचीत में नौसेना के प्रवक्ता कोसला वर्णकुलसूर्य ने कहा कि इन भारतीय मछुआरों को डेल्फ्‌ट द्वीप के निकट गिरफ्तार किया गया और उनकी छह नौकाएं जब्त कर लीं गई हैं। ब्यौंरा हमारे संवाददाता से

भारत और श्रीलंका के बीच सभी मछुआरों को छोड़ने के फैसलें के कुछ ही दिन बाद आज श्रीलंका की नौसेना ने एक बार फिर २५ भारतीय मछुआरों को अवैध रूप से मछली पकड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया। इस बीच १८१ मुक्त किए गए भारतीय मछुआरें वापस देश जाने का इंतजार कर रहे हैं, और अन्य ५९ के लिए अभी छोड़ने के आदेश दिए जाने बाकी हैं। दोनों देशों के मछुआरों, संघों की बैठक चेन्नई में अगले सप्ताह होने की आशा है। विदेश मंत्री जी.एस बेरेल इस महीने भारत दौरे पर जाएंगे। और इस विषय पर नई दिल्ली से वार्ता जारी रखेंगे। अभिषेक दयाल, आकाशवाणी समाचार, कोलंबो।

पिछले सप्ताह भारत और श्रीलंका के बीच एक दूसरे के सभी गिरफ्तार मछुआरों को छोड़े जाने और मछली पकड़ने की वैकल्पिक पद्धतियों को बढ़ावा देने पर चर्चा कराने की सहमति हुई थी। दोनों देशों के मछुआरे संघों के प्रतिनिधियों की बैठक अगले सप्ताह चेन्नई में होने की संभावना है।
-----
पाकिस्तान के साथ पंजाब सीमा की निगरानी कर रहे सीमा सुरक्षाबल बी एस एफ ने अमृतसर सैक्टर से भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन पाकिस्तानियों को मार गिराया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि उनके पास से दो पिस्तौलें, गोलियां, एक मोबाइल फोन और सिमकार्ड बरामद किया गया है।

इस वर्ष में यह दूसरी बार हुआ है जब बीएसएफ ने पाकिस्तान की तरफ भारतीय सीमा में घुसपैठ करने या हिरोईन की तस्करी करने वालों को गोलीबारी के बाद सीमा पर ही ढेर कर दिया है। इससे पहले ३ जनवरी को २ पाकिस्तानी स्मगलरों को मार गिराया गया था। इस दोैरान बीएसएफ द्वारा आज फिरोजपुर सैक्टर में १७ किलोग्राम और अमृतसर सैक्टर में २० किलोग्राम हिरोईन जब्त की गई है। यह इस वर्ष में पकड़ी गई नशीलें पदार्थ की सबसे बड़ी खेप है। अब तक कुल ६२ किलोग्राम हिरोईन जब्त की जा चुकी है। अमृतसर से मनिंदर मोंगा के साथ मैं राजेश बाली, आकाशवाणी समाचार, जालंधर।

पंजाब सीमा के महानिरीक्षक अजय कुमार तोमर ने आकाशवाणी को बताया कि इन घुसपैठियों को कल देर रात पुल मोरां इलाके में एक संक्षिप्त मुठभेड़ में मार गिराया गया। पाकिस्तान रेंजर्स को इसकी सूचना दे दी गई है।
-----
नियंत्रण रेखा पार से व्यापार के दौरान बृहस्पतिवार को मादक पदार्थ जब्त किये जाने के बाद एक पाकिस्तानी ट्रक चालक की गिरफ्‌तारी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच गतिरोध के चलते नियंत्रण रेखा के आर-पार साप्ताहिक बस सेवा रोक दी गई है। पाकिस्तानी अधिकारियों ने कल कारवां-ए-अमन बस को श्रीनगर-मुजफ्‌फराबाद मार्ग पर नहीं चलने दिया। चक्कन दा बाग - पुंछ की साप्ताहिक बस सेवा भी पकिस्तानी अधिकारियों ने रोक दी। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि राज्य सरकार ने इस बारे में केन्द्र सरकार को विस्तृत रिपोर्ट सौंपी है।
-----
अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत कंधार में कल अंतर्राष्ट्रीय सेना के एक ठिकाने पर हुए आत्मघाती बम हमले में नौ हमलावर और एक विदेशी सैनिक मारा गया। अंतर्राष्ट्रीय सेना मुख्यालय ने कल काबुल में एक संक्षिप्त विज्ञप्ति बताया था कि उसका एक फौजी दक्षिणी अफगानिस्तान में हमलावरों द्वारा पूरे तालमेल के साथ किये गये हमले में मारा गया। विज्ञप्ति में हमले के स्थान का पूरा ब्यौरा नहीं दिया गया।
-----
मॅलबर्र्न में ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में आज महिलाओं के डबल्स के क्वार्टर फाइनल में भारत की सानिया मिर्जा और जिम्बाब्वे  और कारा ब्लैक की जोड़ी को शीर्ष वरीयता प्राप्त इटली की जोड़ी सारा एरानी और रॉबर्टा विन्सी ने २-६, ६-३, ४-६ से हरा दिया। उधर, पुरूषों के सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में स्पेन के डेविड फरेर को चैक गणराज्य के थॉमस बेर्डिच से १-६, ४-६, ६-४, ४-६ से हार का सामना करना पड़ा। विश्व की चौथे नम्बर की खिलाड़ी चीन की ली ना और कनाडा की यूजीन बाउचर्ड इस बार के पहले ग्रेंडस्लेम में महिलाओं के सिंगल्स सेमीफाइनल में पहुंच गई है। क्वार्टर फाइनल में ली ने इटली की फ्लाविया पेनेट्टा को और यूजीन ने सर्बिया की अना इवानोविच को हराया। कल एक अन्य क्वार्टर फाइनल में विश्व की नम्बर दो खिलाड़ी विक्टोरिया अजारेन्का का मुकाबला पॉलैंड की एग्नियेस्का रडवांस्का से और रोमानिया की सिमोना हालेप का स्लोवाकिया की डोमोनिका सिबुलकोवा से होगा।
-----
महाराष्ट्र में ठाणे की सत्र अदालत ने भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार आयकर विभाग के संयुक्त आयुक्त संजीव घई को सशर्त जमानत दे दी है। सत्र न्यायाधीश एम सी खड़के ने कल पारित आदेश में कहा है कि घई को हर महीने की तीस तारीख को सीबीआई के सामने पेश होना पड़ेगा। घई को तीस हजार रूपये की जमानत और इतनी ही राशि का मुचलका जमा कराने का भी आदेश दिया गया है। सशर्त जमानत के आदेश में न्यायाधीश ने कहा है कि घई सबूतों के साथ छेड़छाड़ न करें और जांचकर्ताओं के साथ सहयोग करें। दिसम्बर २०१३ के अन्तिम सप्ताह में सीबीआई ने संजीव घई को गिरफ्तार किया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने ठाणे के एक व्यापारी को करवंचना के मामले से बचाने के लिए कथित रूप से साढे तीन लाख रूपये की घूस ली थी।
-----
तमिलनाडु से राज्यसभा की छह सीटों के लिए अगले महीने की सात तारीख को वोट डाले जाएंगे। इनके लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का काम आज शुरू हो गया। डी एम के सदस्य तिरूचि शिवा ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस महीने की २८ तारीख तक नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे जिनकी जांच अगले दिन होगी। ३१ जनवरी तक नाम वापिस लिये जा सकते हैं। राज्यसभा के छह सदस्यों का कार्यकाल दो अप्रैल को पूरा हो जाने की वजह से ये स्थान खाली हो रहे हैं। जिन सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है, उनमें केन्द्रीय मंत्री जी के वासन और पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयंती नटराजन भी शामिल हैं।
-----
तमिलनाडु में तिरूवैयारू में १६७वां सद्गुरू श्री त्यागराज आराधना उत्सव का आज समापन हो रहा है। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष श्रीरंगराजन ने पिछले शुक्रवार को इस उत्सव का उद्घाटन किया था।
-----
मालदीव और श्रीलंका आपस में तीन समझौते करेंगे। मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन की आज से शुरू हो रही तीन दिन की श्रीलंका की सरकारी यात्रा के दौरान इन समझौतों पर हस्ताक्षर किये जाएंगे।
-----
बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज शुरूआती कारोबार में ६२ अंक की बढ़त के साथ २१ हजार २६७ पर खुला। अब से कुछ देर पहले यह ४५  अंक बढ़कर २१ हजार २५० पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ११अंक की वृद्धि के साथ ६ हजार ३१५ पर था। अंतरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में रूपया आज डॉलर के मुकाबले १४ पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर की कीमत ६१ रूपये ४८  पैसे बोली गई।
-----
सातवां जयपुर साहित्य उत्सव आज समाप्त हो रहा है। पांच दिन से चल रहे इस उत्सव में १५ देशों के लगभग ं२४० लेखक, समालोचक और इतिहासकार हिस्सा ले रहे हैं।
-----

NEWS


  • Supreme Court rules that delay in deciding mercy plea can be ground for commuting death sentence; Commutes death sentence of 15 convicts to life term.
  • Delhi Chief Minister continues his protest in Central Delhi for the second day in spite of rains.
                        
  • Sri Lanka arrests 25 more Indian fishermen.
  • Three Pak Nationals killed after encounter by BSF near Punjab Border.
  • in Australian Open Tennis, Sania Mirza loses in the doubles quarterfinal.
{}<><><>{}
The Supreme Court has held that death sentence of a condemned prisoner can be commuted to life imprisonment on the ground of delay on the part of the government in deciding the mercy plea. Commuting death sentence of 15 death row inmates to life term, including four aides of forest brigand Veerappan, the apex court also ruled that a death convict suffering from mental insanity and schizophrenia, cannot be hanged. The apex court overruled its own verdict in Khalistani terrorist Devinderpal Singh Bhullar's case in which it had held that delay in deciding mercy plea, cannot be a ground for commutation of death sentence.
Today's judgement may have implications in various cases, including the petitions filed by three death row convicts in the Rajiv Gandhi assassination case who had challenged the President's rejection of their mercy plea less than three years ago.Framing guidelines on disposal of mercy petitions and execution of death sentence, a bench headed by Chief Justice P Sathasivam ruled that convicts given death sentence must be informed about the rejection of their mercy pleas and should be given a chance to meet their family members before they are executed. It also held that solitary confinement of a prisoner, including death row convict, is unconstitutional and it should not be allowed in the prisons.
The bench also said that execution of death sentence should be carried out within 14 days after rejection of the mercy plea.The apex court also said that the prison authorities must provide legal aid to prisoners facing death sentence so that they can approach courts for commutation of their sentence on the ground of their illness and delay in deciding mercy plea by the government.
{}<><><>{}
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has ruled out any negotiation with the Central Government and has demanded action against the Delhi Police personnel who refused to execute the order of some of the Ministers of the State government. He said, he will continue the sit-in dharna till his demands are met and asked his supporters to join the agitation and threatened to flood Rajpath with lakhs of supporters that can disrupt Republic Day celebrations. Mr Kejriwal spent yesterday night at the protest site.
Meanwhile, hundreds of AAP supporters were trying to break the police barricades near the Constitution Club raising anti-police slogans. Braving inclement weather, Mr Kejriwal was listening to the grievances of hundreds of common people sitting inside the car.Metro stations in Central Delhi were closed, causing inconvenience to common people. Rain further added to traffic woes in Delhi hitting commuters in and around central Delhi due to the protest.The protest has caused security concerns as the Republic day is approaching. Mr Kejriwal has resisted all attempts of the Centre to get his protest moved to Jantar Mantar.
Meanwhile, BJP workers have also begun their protest against Kejriwal's dharna at the same site. The party has  demanded resignation of Delhi Chief Minister and said that the AAP Government has failed to deliver on its promises.Our correspondent reports that Delhi BJP President Vijay Goel and other leaders have been detained by the police.
The Home Ministry, in the mean time, has asked Delhi Police to observe restraint while dealing with AAP workers. Delhi Police Commissioner B S Bassi had a meeting with Home Minister Sushil Kumar Shinde at North Block. He is understood to have submitted a report to the Minister related to the Kejriwal dharna.The Home Minister has already made it clear that there would be no suspension of the Delhi Police offcials till the inquiry is complete. Chief Minister Arvind Kejriwal has come under sharp attack from various political parties over his protest demanding action against some police officials for alleged dereliction of duty. Congress has accused Kejriwal's government of running away from its responsibility and throwing Delhi in a state of anarchy. Party leader Digvijay Singh said, Kejriwal must realise that no government can be run by staging dharnas.
"He has never cared for the law. Therefore, I'm not surprised at what he saying and doing. It is in front of everyone."
BJP has termed the protest as a joint operation of AAP and Congress. Criticizing Kejriwal over his Republic Day comments, party leader Prakesh Javdekar said, he has insulted the Army jawans and the protest is an attempt to divert attention from corruption issues.
"This is complete anarchy, which is a joint operation of Congress and AAP. AAP wants to dug question of its inaction against corruption of Shiela Dixit government, which was their main promise. Then, they want to save the Minister who is indicted by the court, and Congress, which is unable to take on BJP under Modi, wants to prop up AAP."
However, defending the agitation, the AAP leader Gopal Rai said, the protest is for the benefit of common man. Talking to AIR, he said, the police is also not allowing people to approach the protest site and join the sit-in. Mr Rai also denied that the day to day administrative work of the city government is affected.AAP leader Yogendra yadav said that the Central Government is causing inconvenience to people by closing metro stations and creating traffic snarls by blocking important road crossings in the city.
"Police should be asked why the metro stations have been closed. We do not want the metro to be closed. The traffic on the roads is due to those kilometres-long barricades, and not because of any gathering. If those barricades are removed, there will be a crowd in a small area, but the rest of the traffic will become smooth."
Kejriwal and his Ministers began a dharna outside Rail Bhavan yesterday, demanding action against police officials who refused to execute the order of some of the ministers of Delhi government.
{}<><><>{}
Sri Lankan Navy arrested a group of 25 Indian fishermen this morning for alleged violation of the International Maritime Boundary and charged them of fishing in Sri Lankan waters illegally. They were arrested and six of their boats were seized near Delft Island when they were found to be bottom trawling. The fishermen are being sent to Kankesanthurai to be handed over to the Fisheries authorities who will produce them before a magistrate’s court later in the day. More from our correspondent:
"Days after agreement was reached between India and Sri Lanka to release all fishermen in each other’s custody, Sri Lankan Navy today arrested a group of 25 Indian fishermen on charges of fishing illegally in Sri Lankan waters. These arrests come even as 181 freed Indian fishermen are awaiting repatriation and 59 more are yet to be freed under the agreement reached by the two countries last week. A meeting of the representatives of fishing associations of the two countries is expected to be held next week in Chennai. Sri Lanka’s Foreign Minister G L Peiris will also hold further discussions on the issue when he is in New Delhi later this month. Abhishek Dayal, AIR News, Colombo."
{}<><><>{}
BSF guarding Punjab border with Pakistan has shot dead three Pak nationals early this morning. BSF sources told our Jalandhar correspondent that the  Pakistani nationals were killed following a brief encounter in Amritsar. The troops also recovered 36 kilograms Heroin from two different places. Our correspondent reports that the places of the recoveries and the encounter are different.
"This is the second incident within this month when BSF gunned down Pak nationals. On January 3, two Pak smugglers were shot dead. The troops have also recovered 16 kilograms Heroin in Ferozepur sector and 20 kilogram Heroin in Amritsar sector, today. This is the major recovery in this year by BSF on 553 kilometer long border with Pakistan. A total of 62 kilogram Heroin has been recovered till date. Rajesh Bali, AIR News, Jalandhar."
{}<><><>{}
Amid continuing stand-off between India and Pakistan over the arrest of a Pakistani Truck Driver after seizure of Narcotics during cross-LoC Trade on the 16th of this month, the cross-LoC Weekly Bus Service too has been halted. Pakistani authorities did not allow Weekly Caravan-e-Aman bus service to ply on Srinagar-Muzaffarabad Road yesterday. The Weekly Cross LoC bus service through Chakkan Da Bagh-Poonch was also stopped by Pakistani authorities. Our Srinagar Correspondent reports that the State Government has submitted a detailed report to the Union Government on this stand-off.
{}<><><>{}
The Union Cabinet has approved a proposal to constitute a Rail Tariff Authority, RTA to advise the Railway Ministry on fares. The RTA is crucial for railways as it will recommend fare revision from time to time taking into account input cost and volatile market condition. The RTA's recommendations, however, will not be mandatory for railways as only the Railway Board can fix the tariff.
{}<><><>{}
Gujarat Congress has submitted details of alleged corruption under the Narendra Modi Government to recently appointed Lokayukta DP Buch and demanded thorough investigations. A delegation of Congress MLAs led by chief whip of Congress in the State Legislative Assembly Balwantsinh Rajput met the Lokayukta yesterday and demanded the probe. Our correspondent reports that Congress has alleged large scale corruption in Sujalam Sufalam water project, working of Gujarat State Petroleum Corporation and mining sector.
{}<><><>{}
In Tamil Nadu, Rajya Sabha polls for six seats will be held on the 7th of next month. Nominations for the six seats have begun today. The vacancies for the Rajya Sabha seats arose as the tenure of six Rajya Sabha members including Union Minister G.K.Vasan and former Union Minister Jayanthi Natarajan, ends on April 2.
{}<><><>{}
In Tamil Nadu, the 167th Sadguru Sri Thyagaraja Aaradhana festival at Tiruvaiyaru, ends today. The Thyagaraja Aaradhana festival was inaugurated last Friday by Prime Minister’s Economic Advisory Council Chairman C Rangarajan. More from our Correspondent:
"Sadguru Thyagaraja is one of the great musical trinity alongwith Muthusamy Dikshithar and Shyama Sastrigal. Today is Pushya Bahula day when Sadguru Sri Thyagaraja attained the lotus feet of Lord Rama in 1847. Hundreds of musicians paid homage by singing in chorus pancharatna kritis of Sadguru Sri Thyagaraja at his Samadhi today. The idol of Sadguru Thyagaraja will be taken out in a procession in the evening and the Aradhana festival will come to a close with Anjaneyar puja. K. Devi Padmanabhan, AIR News, Tiruchirapalli."
{}<><><>{}
Trimming its initial gains, the Sensex at the Bombay Stock Exchange stood 27 points, or 0.1 percent in positive territory, at 21,232 in afternoon trade, a short while ago. Earlier in the morning, the  Sensex had climbed 62 points, or 0.3 per cent, to 21,267, on fresh buying by funds and retail investors, amid rising Asian bourses.  Stock markets in Japan, China, Singapore, Hong Kong, Indonesia, and South Korea had gained between 0.3 percent and 1 percent, today.
{}<><><>{}
In Australian open Tennis Tournament, the sixth seeded Indo-Zimbabwean duo of Sania Mirza and Cara Black bowed out to the top seeded Italian pair of Sara Errani and Roberta Vinci 2-6,6-3,4-6 in Women's Doubles, Quarter Final, today.In Men's Singles World number 3 David Ferrer crashed out of the Men's event. In the quarterfinal match, Spaniard David Ferrer lost to Czech Thomas Berdych  1-6, 4-6, 6-4, 4-6. In Women's Singles China's World Number four Li Na and Canada's Eugenie Bouchard today stormed into the semi-finals of the season's first Grand slam. In the quarterfinals, while Li defeated Italy's Flavia Pennetta, 6-2, 6-2, Eugenie beat Ana Ivanovic of Serbia, 5-7, 7-5, 6-2. In the other quarterfinals tomorrow, World Number Two Victoria Azarenka will clash with Agnieszka Radwanska of Poland, while Romania's Simona Halep will meet Slovakia's Dominica Cibulkova.
{}<><><>{}
In Maharashtra, the Sessions court in Thane granted conditional bail to Joint Commissioner of Income Tax, Sanjeev Ghai who was arrested earlier on the charges of corruption. The Judge directed that he should not tamper with evidence and cooperate with the investigators. During the last week of December 2013, the CBI had arrested Ghai for allegedly accepting a bribe of 3.5 lakh rupees from a businessman to bail him out in a tax evasion case.
{}<><><>{}
The United Nations has withdrawn its invitation to Iran to join this week's peace conference on the Syria crisis. UN spokesman Martin Nesirky criticised Tehran for failing to back the plan to form a Syrian transitional government, which is the basis of the conference. The invitation to Iran, a key ally of the Syrian regime, angered the US and the Western-backed Syrian opposition. The peace conference, due to begin tomorrow, is the biggest diplomatic effort to end the three-year conflict. 
{}<><><>{}