Loading

23 January 2011

हार्ट डिसिसीज स्क्रिनिंग एंड चैकअप कैंप का आयोजन किया गया

सिरसा।
                    वर्तमान में बदलते हुए खानपान तथा दिनचर्या के कारण हृदयरोगी बढ़ रहे है। अगर हम अपने खान पान पर नियंत्रण रखे तथा कड़ी मेहनत करें तो हृदय रोग से बचा जा सकता है। उक्त उदगार संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने चिकित्सा शिविर के उदघाटन अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहे। पूज्य गुरू जी ने कहा कि आज अधिकतर सब्जियां प्रदूषित पानी से तैयार की जाती है, जो स्वास्थ्य के लिए घातक है। पूज्य गुरूजी ने कहा कि आर्गेनिक खाने से बीमारियों से  काफी हद तक बचा जा सकता है।  पूज्य गुरू जी ने कहा कि परमपिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पावन जन्ममाह के उपलक्ष्य में साध संगत मानवता भलाई कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेती है। पूज्य गुरू जी ने बताया कि साध संगत 60 से अधिक मानवता भलाई कार्य कर रही है। जिनमें पौधारोपण, रक्तदान, वेश्यावृति कल्याण अभियान, नशा मुक्ति इत्यादि शामिल है। उन्होने बताया कि 25 जनवरी को शाह सतनाम जी महाराज के पावन जन्मदिन पर आयोजित होने वाले भंडारे के अवसर पर मानवता भलाई कार्यों की श्रृंखला में और भी कार्य जोड़े जाएंगे। पूज्य गुरू जी ने बताया कि वेश्यावृति कल्याण अभियान के तहत अब तक वेश्यावृति त्याग कर समाज की मुख्य धारा में शामिल होने वाली 11 'शुभ देवियों की शादियां करवाई जा चुकी है।

               परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आज डेरा सच्चा सौदा में परम पिता शाह सतनाम जी महाराज हार्ट डिसिसीज स्क्रिनिंग एंड चैकअप कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें विदेशों से आए हृदयरोग विशेषज्ञों ने आधुनिकतम तकनीक से रोगियों की जांच की। इसके अलावा घुटनों के रोगों की जांच भी की गई तथा जन कल्याण परमार्थी शिविर में कैंसर, शुगर, नेत्र सहित विभिन्न रोगों की विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा जांच की गई तथा मरीजों को दवाइयां दी गई।
                   शाह सतनाम जी रिसर्च एंड डवेल्पमेंट फांउडेशन के तत्वावधान में शाह सतनाम जी धाम के सचखंड हाल में आयोजित चिकित्सा शिविर का उदघाटन पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने अपने पावन कर कमलों के द्वारा रिबन जोड़कर किया। इस अवसर पर पूज्य गुरू जी ने चिकित्सा शिविर में सेवाएं देने आए चिकित्सकों का कुशलक्षेम जाना तथा उन्हे अपने पावन आशीर्वाद दिया।
                  इस विशाल चिकित्सा शिविर में देश के प्रख्यात चिकित्सकों के साथ साथ अमेरिका से भी चिकित्सक अपनी सेवाएं देने के लिए आए थे। इस अवसर पर शाह सतनाम जी हैल्थ केयर विंग के अध्यक्ष डा. शान-ए-मीत सिंह इन्सां , डा. पीआर नैन इन्सां सहित अन्य गण्मान्य लोग उपस्थित थे।
                    चिकित्सा शिविर में सेवाएं देने के लिए आए हृदयरोग विशेषज्ञ कार्डियोलोजिस्ट डा. सेन गुप्ता अमेरिका, मेडिकल इंडस्ट्रियल अमेरिका से आए ड्रियू डेयास, सहित काॢडयोलोजिस्ट समीर बहल, शिविन साहू, विश्वमोहन, रोहित टंडन, ओम जीवन, फिजीशियन डा. गौरव, डा. जय, डा. सीएम खन्ना, एलएन शर्मा, सुनील पांडेय, सुरेश बिश्रोई सहित अन्यों ने अपनी सेवाएं दी। वहीं इस मौके पर आयोजित जन कल्याण परमार्थी शिविर में कैंसर, शुगर, नेत्र, आंख, नाक, कान, स्त्री रोग, सामान्य रोगों की जांच की गई व दवाइयां दी गई। इन चिकित्सा शिविरों में देश विदेश से करीब 150 से अधिक विशेषज्ञ डाक्टरों ने अपनी सेवाएं दी। इसके अलावा शाह सतनाम जी स्पैशलिटी अस्पताल के पैरामेडिकल स्टाफ टीम के सदस्यों सहित डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के हजारों सेवादार चिकित्सा शिविर में प्रबंध कार्यों में जुटे हुए थे।
 

शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार दूसरों की मदद के लिए हर समय तैयार रहते है

सिरसा।
           मानवता भलाई कार्यों में यूं ही आगे बढ़ते रहों। जो दूसरों का भला करते है,ईश्वर, अल्लाह, राम उनका भला कई गुणा बढ़ चढ़कर करता है। आज कलयुग में लोग दूसरों का बुरा करने में लगे रहते है वहीं दूसरी तरफ शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के हजारों सेवादार दूसरों की मदद के लिए हर समय तैयार रहते है। यह मालिक की रहमत ही है। उक्त उदगार संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने शनिवार देर सायं डेरा सच्चा सौदा में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहे। कार्यक्रम का शुभारंभ पूज्य गुरू जी ने ग्रीन एस का ध्वजारोहण करके किया। इस अवसर पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के हजारों सेवादार भाई बहन उपस्थित थे। कार्यक्रम के आरंभ में ग्रीन एस के सेवादारों ने मार्च पास्ट किया। इसके पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विंग द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई कार्यों पर आधारित झांकियां निकाली गई। इस अवसर पर पूज्य गुरू जी ने बताया कि शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग अपने उद्देश्य पर खरा उतर रही है। यह एक ऐसी फोर्स है जो हर आपदा में फंसे हुए लोगों की मदद के लिए हर समय तैयार रहती है तथा अपने प्राणों पर खेलकर दूसरों की जान को बचाती है। प्राकृतिक आपदा, आगजनी, सड़क दुर्घटना, बेघरों को मकान बनाकर देना, रक्तदान, पौधारोपण ,नशा मुक्ति सहित अनेक मानवता भलाई कार्यों में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स के सेवादार हर समय दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते है। पूज्य गुरू जी ने बताया कि वर्ष 2001 में गठित की गई शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों की संख्या 35000 के करीब पहुंच चुकी है। पूज्य गुरू जी ने बताया कि रक्तदान, पौधारोपण के क्षेत्र में किए गए बेमिसाल कार्यों की बदौलत शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग का नाम अनेक बार गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल हो चुका है। पूज्य गुरू जी ने ग्रीन एस के सेवादारों को मानवता भलाई कार्यों में अग्रणी बने रहने का आह्वान करते हुए उन्हे अपने पावन आशीर्वाद से नवाजा। इस अवसर पर पूज्य गुरू जी ने अपनी मधुर वाणी में शबद भजन भी सुनाया, जिस पर साध संगत मंत्र मुग्ध होकर झूमने लगी।

प्रदेश सरकार की नीतियों के कारण आज प्रदेश अभूतपूर्व तरक्की कर रहा है

सिरसा।
        प्रदेश सरकार की शिक्षा व खेल नीतियों के कारण आज प्रदेश दोनों ही क्षेत्रों में अभूतपूर्व तरक्की कर रहा है जिसका नतीजा है कि गांव-गांव से खिलाड़ी निकलकर सामने आ रहें हैं। यह बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने डिंग में हो रहे दूसरे कोस्को क्रिकेट टूर्नामेंट में बतौर विशिष्ट अतिथि कही। टूर्नामेंट के दौरान श्री शर्मा ने डिंग मंडी व कुक्कड़थाना के खिलाडिय़ों से मुलाकात की और दोनों टीमों के मध्य टॉस करवाया। क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए श्री शर्मा ने जाट क्लब डिंग को ५१०० रूपये की नकद राशि भी भेंट की। इस दौरान उन्होंने गांव के खेल मैदान के चारों ओर चारदिवारी बनाने में सहयोग देने की भी बात कही। खेल को खेल की भावना से खेलने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि एक अच्छा खिलाड़ी कभी हार से निराश नहीं होता। इससे पहले गांव पहुंचने पर ग्राम पंचायत डिंग की सरपंच कांता दहिया के पति इंद्राज दहिया व जाट क्लब के अध्यक्ष प्रसेन जेवलिया ने होशियारी लाल शर्मा का टूर्नामेंट में पहुंचने पर स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया। इस मौके पर एकता मंच के प्रधान हवा सिंह फौगाट, राम लाल दहिया, नंदलाल शर्मा, दौलत राम दहिया, रण सिंह दहिया, प्रह्लाद सिंह, पूर्ण सिंह दहिया, लाल चंद सुथार, राम लाल शर्मा, पृथ्वी शर्मा, वेद शर्मा, हजारी फुटेला, जगदीश पूर्व मेंबर, नंद किशोर शर्मा, भूप बावरिया, राजू जांगड़ा, संजय शर्मा, ओम गोदारा, सतबीर राड़, विनोद पचार, ओम प्रकाश पिलानिया, प्रमोद जेवलिया, नीतिन फौगाट, प्रह्लाद दहिया, मांगेराम खिचड़, अजब बिश्रोई, जय प्रकाश दहिया, हरीश खुराना, राजेंद्र जाखड़, कृष्ण पिलानिया सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

बबलू शर्मा लेंगे जैन दीक्षा

सिरसा,
                                    भाई के नक्शे कदम पर चलते भाई ने त्यागा संसारिक जीवन
बबलू शर्मा
              संत शिरोमणि स्वामी फूल चंद जी महाराज के शिष्य श्री सुमति मुनि जी, श्री सत्य प्रकाश मुनि व श्री समर्थ मुनि के सानिध्य में अध्ययनरत वैरागी बबलू शर्मा संसारिक जीवन से परित्याग करके 30 जनवरी रविवार को धार्मिक नगरी सिरसा में जैन दीक्षा ग्रहण कर रहे है।
    एस.एस. जैन सभा सिरसा के प्रधान प्रेमी नाहटा व युवक मंडल के प्रधान शिव जैन ने बताया कि बबलू शर्मा 25 अप्रेल 2010 को स्वामी फूल चंद जी की ९ वीं पुण्यतिथि पर जैन संतो के सम्पर्क में आये और जैन धर्म में लगन लग गई तभी से संतो के साथ ही वैरागी बन रह रहे है। बबलू शर्मा का जन्म भिवानी में 15 सिंतबर 1992 में हुआ। दसंवी तक शिक्षित बबलू ने अपने गुरूओं से जैन धर्म के अनेक ग्रंथो, प्रतिक्रमण, 25 बोल, मेरी भावना, 12 भावना, आज्ञम अध्ययनरत आदि का ज्ञान का प्राप्त किया।
    बबलू शर्मा के तीन भाई है जिनमें एक भाई ने पहले ही जैन दीक्षा गृहण की हुई है जो समर्थ मुनि के रूप में जाने जाते है व अन्य दो भाई भिवानी में ही रहते है। बबलू शर्मा के पिता का स्वर्गवास हो चुका है। बबलू शर्मा की माता कृष्णा देवी भिवानी जिले के मानहेरू के सरकारी अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत है। उन्होंनें बताया कि वैरागी बबलू ब्राह्मण परिवार से संबध रखते है और उन्हें बचपन से ही पढ़ाई के साथ-साथ अपने आपको भक्ति में लगाया व जैन धर्म में रूचि रखने लगा। उन्होंने बताया कि किसी ज्योतिषि ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि बबलू के परिवार से दो संत बनेगें। प्रधान ने बताया बबलू शर्मा की 29 जनवरी को मेंहदी रस्म अदा की जाएगी व 30 जनवरी को वे जैन दीक्षा लेंगे। इस अवसर पर सुन्दर झांकिया भी निकाली जाएगीं। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर पंजाब, राजस्थान सहित अनेक प्रांतो से श्रावक व श्रद्धालु जैन दीक्षार्थी को शुभाशीष प्रदान करेगें।

62वें गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में होने वाले कार्यक्रमों की फुल-ड्रैस रिहर्सल की गई

सिरसा,
           आज स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में 62वें गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में होने वाले कार्यक्रमों की फुल-ड्रैस रिहर्सल की गई, जिसमें उपायुक्त श्री सीजी रजिनीकांथन ने ध्वजारोहण कर परेड़ का निरीक्षण किया और भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों व मास पीटी शो तथा डंबल लेजियम शो की भी रिहर्सल की गई। कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक श्री सतेन्द्र गुप्ता भी उपस्थित थे।
    उपायुक्त श्री सीजी रजिनीकांथन ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में धूमधाम से मनाया जा रहा है। गणतंत्र दिवस के  इस जिला स्तरीय समारोह में हरियाणा के मुख्य सचिव श्री प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा मुख्यातिथि होंगे, जो समारोह में ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी लेंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समारोह के मास पीटी शो में विभिन्न स्कूलों के 1300 से भी अधिक बच्चे भाग लेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के आधा दर्जन से भी अधिक टीमें देश भक्ति से जुड़े रंगारंग कार्यक्रमों की छटा बिखेरेंगी। इन कार्यक्रमों में 300 के लगभग बच्चे भाग लेंगे।
    इस मौके पर नगराधीश श्री एचसी भाटिया ने बताया कि कार्यक्रम में भव्य मार्च पास्ट और परेड़ होगी। परेड़ का नेतृत्व डबवाली के डीएसपी श्री रविन्द्र कुमार करेंगे। इस परेड़ में पुलिस, हरियाण गृहरक्षी विभाग, एनसीसी, गल्र्स गाइड, स्काउट्स व अन्य स्कूलों की एक दर्जन टुकडिय़ां भाग लेंगी। इन टुकडिय़ों में जिला पुलिस की टुकड़ी जिसका नेतृत्व एसआई अजीत सिंह, महिला पुलिस बल की टुकड़ी जिसका नेतृत्व एएसआई श्रीमती सुशील बाला, गृहरक्षी विभाग की टुकड़ी जिसका नेतृत्व प्लाटुन कमांडर श्री जगदीश चन्द्र शर्मा, नेशनल कॉलेज सिरसा की एनसीसी की टुकड़ी जिसका नेतृत्व श्री भजन लाल, रा.क.व.मा.वि. सिरसा की एनसीसी की टुकड़ी जिसका नेतृत्व सार्जेंट मधु जांगड़ा, रा.क.व.मा.वि. गल्र्स गाइड की टुकड़ी जिसका नेतृत्व सोनाली, रा.उ.वि. सिकंदरपुर जिसका नेतृत्व साहुल देसवाल, रा.व.मा.वि. खैरपुर की टुकड़ी जिसका नेतृत्व गुरबचन सिंह, एसएस जैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा की टुकड़ी जिसका नेतृत्व नेहा जैन, भारतीय सैनिक व.मा.वि. की टुकड़ी जिसका नेतृत्व नरेन्द्र सिंह और आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की टुकड़ी जिसका नेतृत्व तेजेन्द्र सिंह करेंगे।
    उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस के जिलास्तरीय समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की नीतियां प्रदर्शित करती हुई झांकियां भी निकाली जाएंगी। इसके साथ-साथ सांस्कृतिक व अन्य सभी कार्यक्रम देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत होंगे। परेड़ में भाग लेने वाली टुकडिय़ों में प्रथम, द्वितीय स्थानों पर रहने वाली टुकडिय़ों का चयन किया जाएगा। इसी प्रकार झांकियों में भी प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली झांकियों का चयन किया जाएगा, जिन्हें मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समारोह की सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। एक दिन पूर्व शहीद भगत सिंह स्टेडियम सहित पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। पूरे शहर में सभी जगह विशेष सफाई आदि की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ-साथ शहर के सभी चौकों को सजाया जाएगा और विभिन्न स्थानों पर गेट स्थापित किये जाएंगे।
    आज के इस रिहर्सल कार्यक्रम में सांस्कृतिक टीमों, मास पीटी शो व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली टीमों के इंचार्ज को निर्देश दिये गये कि वे अपनी टीमों का बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करें। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में और ज्यादा सुधार के लिए इंचार्जों को कहा गया है। उन्होंने कहा कि आगामी 24 व 25 जनवरी को भी वे अपने स्कूलों में बिना ड्रैस के रिहर्सल करें। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के लिए स्वतंत्रता सेनानियों, जिला के गणमान्य व्यक्तियों व विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। इस समारोह में मुख्यातिथि द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा।
    उपमंडलाधिकारी ना. श्री एसके जैन ने सभी स्कूल अध्यापकों व कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी लोगों से कहा कि वे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मास पीटी शो में भाग लेने वाले स्कूलों के अध्यापकों से कहा कि वे बेहतर व्यवस्था बनाए रखने में अपना योगदान दें। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह मेंपीने के पानी व स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। समारोह में भाग लेने वाले बच्चों को मिठाईयां व आकर्षक इनाम भी दिये जाएंगे। आज इस रिहर्सल कार्यक्रम में उपपुलिस अधीक्षक पूर्ण चंद पंवार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सतीश मेहरा, जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुमकुम ग्रोवर विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित स्कूलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

यातायात नियमों की पालना में सहयोग दें शिक्षण संस्थान : एस पी गुप्ता

सिरसा।
              जिला पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि बच्चे राष्ट्र की धरोहर है तथा उनको सभ्य नागरिक बनाने में शिक्षक वर्ग की अहम भूमिका होती है। यातायात नियमों की पालना संबधित जानकारियां देने में भी शिक्षक पुलिस की महत्वपूर्ण मदद कर सकते है। श्री गुप्ता आज अपने कार्यालय में आयोजित बैठक में सिरसा शहर के विभिन्न स्कूलों व कालेजों के प्राचार्यों एवं स्टाफ सदस्यों को संबोधित कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अभिभावक व स्कूल संचालक कम उम्र के नौनिहालों के हाथों में वाहन सौंपकर उनके जीवन को खतरे में न डाले। उन्होने कहा कि इस संबंध में जिला पुलिस विशेष अभियान चलाएगी, जिसमें कम उम्र के बच्चों को वाहन न चलाने की नसीहत दी जाएगी। उन्होने बैठक में उपस्थित शिक्षक वर्ग से आह्वान किया कि वे अपने शिक्षण संस्थानों में कम उम्र के बच्चों को वाहन न लाने बारे सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को ड्राईविंग लाईंसैस, हैलमेट व यातायात नियमों की पालना के बारे में भी नसीहत दें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्कूली बसों में फस्र्ट एड बाक्स, अग्नि निरोधक यंत्र व अन्य उपकरण रखना सुनिश्चित करें। स्कूली बसों को चलाने वाले चालक व परिचालक पूरी तरह प्रशिक्षित हो, बस की गति नियंत्रण में हो तथा बस में बच्चों की संख्या भी अधिक न हो। उन्होने कहा कि आटो रिक्शा व रिक्शा में भी बच्चों को सीमित संख्या में बैठाए। इस अवसर पर एसचओ ट्रेफिक इंस्पैक्टर दलजीत सिंह बैनीवाल, केंद्रीय विद्यालय नम्बर 1 के प्राचार्य सुमेर सिंह, पोलेटेक्निक कालेज के प्राचार्य राजेंद्र सिंह, आईटीआई के प्रिंसीपल प्रदीप कुमार, एवी इंटरनेशनल के बाईस प्रिंसिपल विश्म्भर दयाल, लार्ड शिवा कालेज के पिंरसीपल यशपाल सिंगला, गर्वनमेंट नेशनल कालेज के लेक्चरार दलीप सिंह, राजेंद्रा कालेज से अंकित जैन, राजकुमार, पवन एवं वासुदेव, आरएसओ संगठन के प्रधान होशियार चंद, उपप्रधान अमित चुघ, कैशियर सुभाष बजाज, प्रवक्ता प्रवीण दुआ  सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

फोटो:- स्कूलों व कालेजों के प्राचार्यों की बैठक लेते पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता।

गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होंगे 3 पुलिस जवान

 सिरसा।
             पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि 26 जनवरी को आयोजित होने वाले जिलास्तरीय समारोह में सम्मानित होने वाले गणमान्य लोगों में पुलिस विभाग द्वारा सराहनीय कार्य करने वाले तीन जवानों के नाम जिला प्रशासन को भेजे गए है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला की साईबर सैल में तैनात सहायक उपनिरीक्षक राजाराम, ऐलनाबाद थाना में तैनात मुख्य सिपाही रोहताश एवं सिपाही जोंगेंद्र ङ्क्षसह के नाम जिला प्रशासन को भेजे गए है। उन्होने बताया कि साईबर सैल में तैनात राजाराम ने अनेक अपराधिक गुत्थियों को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जबकि ऐलनाबाद थाना के मुख्य सिपाही रोहताश व सिपाही जोंगेंद्र की तत्परता से ऐलनाबाद में हुई कार लूट की गुत्थी कुछ ही घंटो में सुलझाई थी। उन्होने बताया कि इन दोनो पुलिस कर्मियों ने अदम्य साहस का परिचय दिया था।

इस सोमवार डा.के.वी.सिंह डबवाली नहीं आऐगें

मण्डी डबवाली
            इस सोमवार डा.के.वी.सिंह डबवाली नहीं आऐगें। यह जानकारी देते हुए डा.के.वी. सिंह के निजी सचिव बजरंग लाल ने बताया कि डा.सिंह निजी कार्य में व्यस्त होने के कारण सोमवार 24 जनवरी को डबवाली नहीं आ पाऐगें, इस कारण सोमवार कांग्रेस कार्यालय में को लोगो की समस्याऐं सुनने का कार्यक्रम नहीं होगा।


जलघर चतरगढ़पट्टी सिरसा में कार्यशाला का आयोजन

सिरसा,
           मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से एक कार्यशाला का आयोजन गत दिवस मुख्य जलघर चतरगढ़पट्टी सिरसा में किया गया। इस कार्यशाला में जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ शहर व गांवों में कार्यरत रेगुलर मैकेनिकल स्टाफ के कर्मचारियों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर डिविजन नंबर एक के एक्सईएन विजय सिंह दहिया, डिविजन नंबर दो के एक्सईएन प्रकाश वीर, सेवा निवृत्त सुपरीडेंट इंजीनियर एनके चौधरी, एसडीओ आरके शर्मा,   आरएस मल्लिक एसडीओ, विनोद मेहता जेई व मैकेनिकल स्टाफ के कर्मचारी बाबूलाल छाबड़ा, निर्मल सिंह, सुखदेव ने जल संरक्षण, मोटरों के रख-रखाव, बिजली उपकरणों के रख-रखाव व अन्य तकनीकी विषयों पर प्रकाश डाला। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जल के संरक्षण तथा भूमिगत जल को रिजार्च कैसे किया जाए व भविष्य में आने वाली चुनौतियों पर विचार-विमर्श की आगामी रूपरेखा तैयार की गई व मिल-जुल कर जन स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर एक्सईएन विजय सिंह दहिया ने भविष्य में इस प्रकार की कार्यशालाओं के आयोजन पर बल दिया व 'जल है तो कल है के संकल्प के प्रति कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर जेई अंचल जैन, रूप राम नांगल, कालू राम, आरएस सक्सेना, मोहन लाल, दीपक कुमार, अशोक वर्मा, गुरराज सिंह, दलेल सिंह, समीर कुमार, शम्मी कुमार सहित विभाग के सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।

शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद अतिआवश्यक - विश्रोई

 सिरसा
         लार्ड शिवा कालेज में खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
                    स्थानीय लार्ड शिवा कालेज आफ फार्मेसी में आज खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ संस्था के महानिदेशक श्री देशमल विश्रोई ने रिबन काटकर।
कार्यकर्म में विशिष्ठ अतिथि के रूप में संस्था के प्रिंसिपल डा0 यशपाल सिंगला ने शिरकत की। इस अवसर पर कालेज के खेलकूद इन्चार्ज व वरिष्ठ प्राध्यापक श्री कुलदीप मलोदिया व प्राध्यापक सुनील कुमार ने मुख्याअतिथि व विशिष्ठ अतिथियों का स्वागत किया तथा विद्यार्थीयों को बेहतर प्रदर्शन करने केलिए प्रेरित किया। खेलकूद प्रतियागिता की शुरूआत  में बीफार्म द्वितीय वर्ष व अंतिम वर्ष के मध्य बालीबाल का लीग मैच कराया गया जिसमें बीफार्म अंतिम वर्ष ने जीत हासिल की।
कालेज के कम्प्यूटर संकाय के प्राध्यापक व कालेज प्रवक्ता विष्णु शर्मा ने बताया कि मुख्याअतिथि ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद का जीवन में एक महत्वपूर्ण योगदान है इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में रूचि रखनी चाहिए क्योंकि खेलकूद शारीरिक विकास के लिए अतिआवश्यक है। प्रिंसिपल डा0 यशपाल सिंगला ने कहा कि पिछले कई वर्षां से कालेज इस तरह क़ी प्रतियोगिताएं करवा रहा है तथा विजेता प्रतिभागी को उचित पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कालेज भविष्य में भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहेगा।  इस अवसर पर डा0 जितेन्द्र सिंह व श्री जगतार सिंह के साथ-साथ सभी शिक्षक व गैर शिक्षकगण उपस्थित थे।

विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन 29 जनवरी को

  ओढां न्यूज.
             सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत खंड मुख्यालय ओढ़ां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन 29 जनवरी को प्रात:काल 9 बजे किया जाएगा।
    यह जानकारी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ओढ़ां मंजू जायसवाल ने बताया कि स्वास्थ्य जांच के दौरान सिविल अस्पताल सिरसा से पहुंचे विशेष चिकित्सकों के दल द्वारा नि:शुल्क उपचार, सहायक सामग्री, उपकरण व आवश्यकतानुसार शल्य चिकित्सा उपलब्ध करवाई जाएगी तथा जरुरतमंद बच्चों को विकलांगता प्रमाणपत्र भी तत्काल जारी किए जाएंगे।     खंड शिक्षा अधिकारी महोदया ने सर्वसाधारण, अध्यापकों, अभिभावकों व समाज सुधार मंडलों से अपील की है कि वे 06 से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों को चिकित्सा शिविर में लाने के लिए प्रेरित करें ताकि विशेष बच्चों का मैडिकल चैकअप किया जा सके।

शिक्षण में संचार प्रौद्योगिकी के बारे में विस्तार से जानकारी दी



 . ओढ़ां न्यूज
    शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत सर्वशिक्षा अभियान द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी ओढ़ां मंजू जायसवाल की अध्यक्षता में खंड शिक्षा कार्यालय ओढ़ां में आयोजित सात दिवसीय अध्यापक प्रशिक्षण शिविर में 62 अध्यापक प्रशिक्षण ले रहे हैं।
    प्रशिक्षण शिविर में पांचवें दिन शनिवार को मास्टर ट्रेनर प्रह्लाद डुडी व शर्मिला यादव ने अध्यापकों को शिक्षण में संचार प्रौद्योगिकी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शिविर समन्वयक राजकुमार ने बताया कि शिविर शांतिपूर्ण व सजृनात्मक वातावरण में सफलतापूर्वक चल रहा है तथा सभी अध्यापक इसमें विशेष रुचि ले रहे हैं। उल्लेखनीय है कि यह शिविर 24 जनवरी तक चलेगा।

चीनी से भरा ट्रक पलटा चालक परिचालक घायल

 . ओढ़ां न्यूज
    गांव टप्पी के निकट जीटी रोड पर निर्माणाधीन पुलिया के पास वृक्ष से टकराकर चीनी से भरा एक ट्रक पलट गया जिसके कारण ट्रक के चालक व परिचालक घायल हो गए।
    शनिवार की प्रात: 4 बजे मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश से चीनी लेकर डबवाली जा रहे ट्रक के चालक को सामने से किसी वाहन की लाइट पडऩे से सड़क पर बनाई जा रही पुलिया दिखाई नहीं दी और उसने ट्रक को दाहिनी ओर मोडऩे की बजाय सीधा पुलिया की ओर मोड़ दिया जिस कारण ट्रक वहां स्थित एक शीशम के वृक्ष से जा टकराया और पलट गया।
    वहां से गुजर रहे किसी वाहन चालक ने इसकी सूचना ग्रामीणों व ओढ़ां पुलिस को दी। पुलिस व ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर ट्रक चालक 42 वर्षीय मैनपाल व परिचालक 22 वर्षीय रिजवान खान दोनों निवासी जीसुई जिला मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश को ट्रक से निकालकर ओढ़ां अस्पताल पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सिरसा रैफर कर दिया गया।
    चालक की टांगों पर चोट आई है और ट्रक का काफी नुकसान हो गया है। पुलिस ने क्रेन की सहायता से पलटे हुए ट्रक को सीधा किया और ट्रक मालिक को सूचित किया। थाना प्रभारी ओढ़ां हीरा सिंह ने बताया कि यह घटना इत्तफाकिया है।

क्रिकेट में मल्लेकां ने लुदेसर को 17 रनों से हराया

 ओढां न्यूज.
    खंड के गांव आनंदगढ़ में जनचेतना युवा क्लब द्वारा ग्राम पंचायत व गांववासियों के सहयोग से आयोजित नौवीं शहीद मदन लाल माकड़ मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में पांचवें दिन शनिवार को अनेक दिलचस्प मुकाबले देखने को मिले।
    पहला मैच गांव मल्लेकां और लुदेसर की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें मल्लेकां की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर कुल 76 रन बनाए जिसमें काला ने 3 चौकों सहित 10 गेंदों में 18 रनों और सुखदीप ने 3 चौकों सहित 10 गेंदों में 16 रनों का योगदान दिया। लुदेसर के गेंदबाज महेंद्र ने 3 ओवरों में 19 रन देकर 34 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी लुदेसर की टीम 10 ओवरों में 3 विकेट खोकर 60 रन ही बना सकी जिसमें महेंद्र ने एक छक्के व एक चौके सहित 19 गेंद में 19 रनों का योगदान दिया। मल्लेकां के गेंदबाज सुखदीप ने 3 ओवरों में 9 रन देकर एक विकेट लिया। इस प्रकार मल्लेकां की टीम ने यह मैच 17 रनों से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का खिताब मल्लेकां के आलराऊंडर सुखदीप को दिया गया जिसने 16 रन बनाने के साथ-साथ एक विकेट भी लिया।
    दूसरा मैच गांव कुसुंबी और छतरियां की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें कुसुंबी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 78 रन बनाए जिसमें राजेश ने एक छक्के व 3 चौकों सहित 13 गेंदों में 22 रनों और राजकुमार ने 2 चौकों सहित 16 गेंदों में 18 रनों का योगदान दिया। छतरियां के गेंदबाज बुधराम ने 3 ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके जवाब में बज्जेबाजी करने मैदान में उतरी छतरियां की टीम 10 ओवरों में 7 विकेट खोकर 68 रन ही बना सकी जिसमें अनिल ने 3 चौकों सहित 19 गेंदों में 23 रनों और पवन ने 2 चौकों सहित 14 गेंदों में 14 रनों का योगदान दिया। कुसुंबी के गेंदबाज अमित ने 3 ओवरों में 10 रन देकर 3 विकेट लिए। इस प्रकार कुसुंबी की टीम ने यह मैच 11 रनों से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का खिताब कुसुंबी के बल्लेबाज राजेश को दिया गया जिसने 22 रन बनाए।
        इस अवसर पर जन चेतना युवा क्लब के प्रधान ओमप्रकाश गोदारा, सरपंच बलवंत गोदारा, पूर्व सरपंच दलबीर बैनिवाल व रिसाल सिंह, जगतपाल गोदारा, मुंशीराम मास्टर और हराराम नेहरा सहित अनेक गणमान्य लोग एवं खेलप्रेमी गांववासी उपस्थित थे।

मेजबान बनवाला को हराकर घुकांवाली ने ट्राफी जीती

 . ओढां न्यूज
           निकटवर्ती गांव बनवाला में बनवाला क्रिकेट कमेटी द्वारा समस्त वासियों के सहयोग से गीता भवन के निकट स्थित श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल के खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट शनिवार को सफलतापूर्वक समपन्न हो गया। समापन समारोह में मुख्यातिथि के रुप में उपस्थित समाजसेवी महेंद्र जाखड़, भगत नानक राम और राजकुमार कस्वां ने विजेता टीम घुकांवाली को ट्राफी के साथ 5100 रुपए और उपविजेता टीम बनवाला को ट्राफी के साथ 3100 रुपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
    इससे पूर्व प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में बनवाला की टीम ने रत्ताखेड़ा की टीम को 51 रनों से और दूसरे सेमीफाइनल में घुकांवाली की टीम ने घोडांवाली की टीम को 9 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच में घुकांवाली की टीम ने टॉस जीतकर बनवाला की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। बनवाला की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाए जिसमें बल्लेबाज कालूराम डुडी ने 3 छक्कों व 2 चौकों सहित 32 रनों और विकास ने एक छक्के व एक चौके सहित 18 रनों का योगदान दिया। घुकांवाली के गेंदबाज हरदीप ने 3 ओवरों में 22 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी घुकांवाली की टीम ने 9 ओवरों में 5 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त करके मैच जीत लिया जिसमें बल्लेबाज हरदीप ने 2 छक्कों व एक चौके सहित 32 रनों, रेशम ने 2 छक्के व 2 चौकों सहित 27 रनों और अमृत ने 2 छक्कों सहित 22 रनों का योगदान दिया। बनवाला के गेंदबाज कालूराम ने 3 ओवरों में 18 रन देकर 3 विकेट और हनुमान ने 2 ओवरों में 8 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार घुकांवाली की टीम ने फाइनल मैच 5 विकेट से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का खिताब घुकांवाली के आलराऊंडर हरदीप को दिया गया जिसने 32 रन बनाने के साथ साथ 2 विकेट भी लिए। वहीं मैन आफ दी सीरीज का खिताब हनुमान डुडी को मिला जिसने टूर्नामेंट के दौरान कुल 10 विकेट लिए और 109 रन बनाए।
    इस अवसर पर सुरेंद्र गोदारा, भूप टाडा, रणवीर जाखड़, सुरेश सोनी, पवन आखलिया, अनिल जाखड़ और धर्मवीर जाखड़ सहित अनेक गणमान्य ग्रामीण तथा काफी संख्या में खेलप्रेमी गांववासी उपस्थित थे।

चोरी करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज

ओढ़ां न्यूज.
       गांव ख्योवाली में 3 व्यक्तियों ने विक्रम के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करते हुए उसका टी.वी तोड़ दिया, सामान चुरा लिया और जान से मारने की धमकी दी। ओढ़ां पुलिस ने विक्रम पुत्र शीशपाल की शिकायत पर तीन आरोपियों बनवारी लाल, संदीप कुमार और पितरु उर्फ बिंद्र के खिलाफ घर में घुसकर चोरी, मारपीट व तोडफ़ोड़ करने तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है। ओढ़ां थाना में कार्यरत एएसआई ओमप्रकाश दलाल ने बताया कि विक्रम और बनवारी दोनों पड़ोसी व रिश्तेदार हैं तथा दोनों की पत्नियों का आपस में 15 दिन पूर्व झगड़ा हो गया था। जिस कारण बनवारी लाल की पत्नी रुठकर मायके चली गई। इससे क्षुब्ध होकर बनवारी लाल ने शुक्रवार को शराब पीकर अपने दो साथियों पितरु और संदीप के साथ विक्रम के घर घुसकर उसके साथ मारपीट की, उसका टी.वी व बर्तन तोड़ दिए तथा उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

शाह सतनाम जी महाराज की पावन स्मृति में विशाल चिकित्सा शिविर 23 को

सिरसा।
          कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, एम्स नई दिल्ली सहित देश के अनेक प्रख्यात चिकित्सक देंगे सेवाएं
         डेरा सच्चा सौदा में 23 जनवरी को आयोजित होने वाले जन कल्याण परमार्थी शिविर की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। चिकित्सा शिविर में अपनी सेवाएं देने के लिए देश विदेश से प्रख्यात चिकित्सक डेरा सच्चा सौदा पहुंच चुके है। इस विशाल चिकित्सा शिविर में चिकित्सीय सेवाओं का लाभ लेने के लिए हजारों की संख्या में मरीजों का आना अनवरत जारी है। जनकल्याण परमार्थी शिविर की तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता डा. पवन इन्सां ने बताया कि परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पावन जन्म माह के उपलक्ष्य में शाह सतनाम जी रिसर्च एंड डवलपमेंट फांउडेशन के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस चिकित्सा शिविर में शुगर, कैंसर, नेत्ररोग, त्वचारोग, दांत, नाक, कान व गला, स्त्रीरोग, हृदयरोग व घुटनो के रोगों की जांच होगी। उन्होने बताया कि कैंप में हृदय रोगियों की जांच के साथ दिल का अल्ट्रासाउंड (ईको) भी किया जाएगा साथ ही घुटना बदलने संबधित जांच देश के प्रख्यात हड्डीरोग विशेषज्ञ करेंगे। डा. इन्सां ने बताया कि चिकित्सा शिविर में भाग लेने के लिए हृदयरोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम यूनिवर्सिटी आफ कैलीफोर्निया से आ रही है। इसके साथ ही दिल्ली से प्रख्यात कोर्डियोलोजिस्ट डा. राजीव बजाज व अन्य हृदयरोग विशेषज्ञ भाग ले रहे है।
इसके अलावा एम्स के आर्थोसर्जन सीएस यादव, मानसा से डा. पंकज, एम्स ने नेत्ररोग विशेषज्ञ डा. तनूज दादा, रीमा, वीके दादा, प्रदीप शर्मा, डा. दिनेश इत्यादि पहुंच रहे है। इसके अलावा शाह सतनाम जी स्पैशलिटी अस्पताल से चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ की भी डयूटियां लगाई गई है। डेरा प्रवक्ता डा. पवन इन्सां ने बताया कि पूजनीय शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पावन जन्मदिन पर लगाए जाने वाले इस विशाल चिकित्सीय शिविर के माध्यम से लोगों को बेहतरीन चिकित्सीय सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।

सट्टा खाईवाली तथा शराब तस्करी करने के आरोप में आधा दर्जन लोग काबू

सिरसा
         जिला पुलिस ने बीते दिवस सट्टाखाईवाली करने तथा शराब तस्करी करने के आरोप में विभिन्न स्थानों से आधा दर्जन लोगों को काबू किया है। पुलिस ने पकड़े गए लोगों के विरूद्ध संबधित थानों में अभियोग दर्ज किए है। जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला की चौपटा पुलिस ने विनोद पुत्र संतलाल निवासी नाथूसरी कलां को सट्टा खाईवाली करने के आरोप में 310 रूपए की सट्टाराशि के साथ उसी के गांव से काबू किया। जिला की सदर डबवाली पुलिस ने मंदर सिंह पुत्र मग्घर सिंह निवासी गंगा को 505 रूपए की सट्टा राशि के साथ, जबकि दीपक पुत्र प्यारेलाल निवासी संगरिया को 310 रूपए की सट्टा राशि के साथ काबू किया। जिला शहर सिरसा पुलिस ने रविदास पुत्र रामनाथ निवासी भारत नगर कंगनपुर को 745 रूपए की राशि के साथ काबू किया है। प्रवक्ता ने बताया कि शहर डबवाली पुलिस ने गांव मसीतां क्षेत्र से लखबीर पुत्र जोंगेद्र को 18 बोतल शराब के साथ जबकि बडागुढा पुलिस ने रामस्वरूप पुत्र करतार सिंह निवासी वीरूवाला गुढा को 10 बोतल शराब के साथ गांव बडागुढा से काबू किया है।

5 लोगों के विरूद्ध दहेज प्रताडना का अभियोग दर्ज

सिरसा।
           जिला की सदर सिरसा पुलिस ने 5 लोगों के विरूद्ध दहेज प्रताडना का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता किरणा रानी पुत्री कश्मीर सिंह नटार ने पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके पति गोबिंद, सास जगोबाई, ननद अमरजीत व सोनिया तथा देवर सुरेंद्र निवासी धन्नूर जिला सिरसा ने उसे दहेज के लिए प्रताडि़त किया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसकी शादी 2 दिसम्बर 2009 को गोबिंद के साथ हुई थी तथा शादी के बाद से ही उससे ससुरालजन उसे दहेज के लिए प्रताडि़त करते है। सदर थाना पुलिस ने भादंसं की धारा 498ए, 406 तथा 34 के तहत अभियोग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर स्वच्छता अभियान

 सिरसा
                        जिला कांग्रेस द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को गौशाला रोड पर स्थित श्री वाल्मीकि मंदिर के पास स्वच्छता अभियान शुरु किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रधान मलकीयत सिंह खोसा ने कहा कि यह स्वच्छता अभियान प्रात: 10 बजे शुरू किया जाएगा और इसमें अनेक कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे।