Loading

23 January 2011

यातायात नियमों की पालना में सहयोग दें शिक्षण संस्थान : एस पी गुप्ता

सिरसा।
              जिला पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि बच्चे राष्ट्र की धरोहर है तथा उनको सभ्य नागरिक बनाने में शिक्षक वर्ग की अहम भूमिका होती है। यातायात नियमों की पालना संबधित जानकारियां देने में भी शिक्षक पुलिस की महत्वपूर्ण मदद कर सकते है। श्री गुप्ता आज अपने कार्यालय में आयोजित बैठक में सिरसा शहर के विभिन्न स्कूलों व कालेजों के प्राचार्यों एवं स्टाफ सदस्यों को संबोधित कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अभिभावक व स्कूल संचालक कम उम्र के नौनिहालों के हाथों में वाहन सौंपकर उनके जीवन को खतरे में न डाले। उन्होने कहा कि इस संबंध में जिला पुलिस विशेष अभियान चलाएगी, जिसमें कम उम्र के बच्चों को वाहन न चलाने की नसीहत दी जाएगी। उन्होने बैठक में उपस्थित शिक्षक वर्ग से आह्वान किया कि वे अपने शिक्षण संस्थानों में कम उम्र के बच्चों को वाहन न लाने बारे सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को ड्राईविंग लाईंसैस, हैलमेट व यातायात नियमों की पालना के बारे में भी नसीहत दें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्कूली बसों में फस्र्ट एड बाक्स, अग्नि निरोधक यंत्र व अन्य उपकरण रखना सुनिश्चित करें। स्कूली बसों को चलाने वाले चालक व परिचालक पूरी तरह प्रशिक्षित हो, बस की गति नियंत्रण में हो तथा बस में बच्चों की संख्या भी अधिक न हो। उन्होने कहा कि आटो रिक्शा व रिक्शा में भी बच्चों को सीमित संख्या में बैठाए। इस अवसर पर एसचओ ट्रेफिक इंस्पैक्टर दलजीत सिंह बैनीवाल, केंद्रीय विद्यालय नम्बर 1 के प्राचार्य सुमेर सिंह, पोलेटेक्निक कालेज के प्राचार्य राजेंद्र सिंह, आईटीआई के प्रिंसीपल प्रदीप कुमार, एवी इंटरनेशनल के बाईस प्रिंसिपल विश्म्भर दयाल, लार्ड शिवा कालेज के पिंरसीपल यशपाल सिंगला, गर्वनमेंट नेशनल कालेज के लेक्चरार दलीप सिंह, राजेंद्रा कालेज से अंकित जैन, राजकुमार, पवन एवं वासुदेव, आरएसओ संगठन के प्रधान होशियार चंद, उपप्रधान अमित चुघ, कैशियर सुभाष बजाज, प्रवक्ता प्रवीण दुआ  सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

फोटो:- स्कूलों व कालेजों के प्राचार्यों की बैठक लेते पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता।

No comments:

Post a Comment