Loading

23 January 2011

जलघर चतरगढ़पट्टी सिरसा में कार्यशाला का आयोजन

सिरसा,
           मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से एक कार्यशाला का आयोजन गत दिवस मुख्य जलघर चतरगढ़पट्टी सिरसा में किया गया। इस कार्यशाला में जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ शहर व गांवों में कार्यरत रेगुलर मैकेनिकल स्टाफ के कर्मचारियों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर डिविजन नंबर एक के एक्सईएन विजय सिंह दहिया, डिविजन नंबर दो के एक्सईएन प्रकाश वीर, सेवा निवृत्त सुपरीडेंट इंजीनियर एनके चौधरी, एसडीओ आरके शर्मा,   आरएस मल्लिक एसडीओ, विनोद मेहता जेई व मैकेनिकल स्टाफ के कर्मचारी बाबूलाल छाबड़ा, निर्मल सिंह, सुखदेव ने जल संरक्षण, मोटरों के रख-रखाव, बिजली उपकरणों के रख-रखाव व अन्य तकनीकी विषयों पर प्रकाश डाला। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जल के संरक्षण तथा भूमिगत जल को रिजार्च कैसे किया जाए व भविष्य में आने वाली चुनौतियों पर विचार-विमर्श की आगामी रूपरेखा तैयार की गई व मिल-जुल कर जन स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर एक्सईएन विजय सिंह दहिया ने भविष्य में इस प्रकार की कार्यशालाओं के आयोजन पर बल दिया व 'जल है तो कल है के संकल्प के प्रति कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर जेई अंचल जैन, रूप राम नांगल, कालू राम, आरएस सक्सेना, मोहन लाल, दीपक कुमार, अशोक वर्मा, गुरराज सिंह, दलेल सिंह, समीर कुमार, शम्मी कुमार सहित विभाग के सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment