Loading

04 February 2014

वैलेंटाइन्स डे का इंतजार नहीं, इस दिन करें प्यार का इजहार

indian love festival basant panchami
फरवरी महीना प्यार का महीना माना जाता है क्योंकि इस महीने में वैलेंटाइन्स डे आता है। लेकिन वैलेंटाइन्स डे से पहले अगर आप अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो वंसत पंचमी यानी 4 फरवरी का दिन बहुत ही शुभ है।

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार नई दोस्ती की शुरुआत करने के लिए भी यह दिन बहुत ही शुभ है। इसका कारण यह है कि बसंत पंचमी को सरस्वती के साथ कामदेव की पूजा का भी दिन माना जाता है।

कामदेव प्रेम और वैवाहिक जीवन के आनंद के कारक ग्रह माने जाते हैं। मान्यता है बसंत पंचमी के दिन ही कामदेव और इनकी पत्नी रति ने पहली पर स्त्री और पुरुष को प्रेम वाणों से घायल किया था। इसलिए प्राचीन काल में इस दिन पति-पत्नी एक दूसरे के प्रति अपना प्रेम दर्शाते थे।

आप भी चाहें तो इस अवसर पर अपना प्रेम प्रकट कर सकते हैं। बसंत पंचमी के दिन साध्य नामक योग बन रहा है जो नई शुरुआत के लिए शुभ है।

समाचार


मुख्य समाचार
  • केंद्र ने राजीव गांधी हत्याकांड में दोषियों की दया याचिका का विरोध किया। उच्चतम न्यायालय ने फैसला सुरक्षित रखा।
  • जाने माने क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और प्रतिष्ठित वैज्ञानिक सी एन आर राव देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से अलंकृत।
  • न्यायमूर्ति ए० के माथुर सातवें केन्द्रीय वेतन आयोग के अध्यक्ष होंगे।
  • केरल पुलिस ने रिवोल्युशनरी मार्क्सवादी पार्टी के नेता टी पी चन्द्रशेखरन हत्या के सिलसिले में नया मामला दर्ज किया।
  • सऊदी अरब के शाह का देश से बाहर जाकर लड़ने वाले सऊदी अरब के नागरिकों को तीन से तीस साल की कैद का आदेश।
-------
उच्च्तम न्यायालय ने राजीव गांधी हत्या मामले में अभियुक्तों की याचिका पर आज अपना फैसला सुरक्षित रखा। अभियुक्तों ने अपनी दया याचिका पर फैसले में विलम्ब के कारण मौत की सजा को उम्रकैद में बदलने की अपील की है। केन्द्र ने इस याचिका का विरोध करते हुए कहा है कि इस दौरान अभियुक्तों को यातना या अमानवीय अनुभवों से नहीं गुजरना पड़ा। केन्द्र ने उच्चतम न्यायालय में कहा कि दया याचिका पर फैसले में देर हुई है लेकिन यह देरी इतनी अनुचित, अस्पष्ट और अकारण नहीं है कि उनके मृत्युदण्ड को उम्रकैद में बदला जाये। पिछले सप्ताह उच्चतम न्यायालय में कहा था कि इन अभियुक्तों को मृत्युदण्ड दिया जाना सही है। 
-------
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जाने-माने क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और प्रतिष्ठित वैज्ञानिक सी एन आर राव को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया है। आज नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में श्री मुखर्जी ने इन दोनों हस्तियों को भारत रत्न प्रदान किया। 
सचिन तेंदुलकर ने पिछले वर्ष अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया था। वे इस सर्वोच्च नागरिक सम्मान को पाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। पुरस्कार पाने के बाद तेंदुलकर ने कहा कि भारत में जन्म लेकर वह गौरवान्वित महसूस करते हैं। उन्होंने यह पुरस्कार अपनी मॉं को समर्पित किया साथ ही प्रोफेसर राव को भी भारत रत्न मिलने पर बधाई दी। 

वे भारत के युवाओं को वैज्ञानिक बनने के लिए प्रेरित करने में मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत रहे हैं। मैं उनको स्वस्थ और खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं देता हूॅ। मैं भारत के हित के लिए काम करना जारी रखूॅगा, मैं जानता हॅू कि मेरा क्रिकेट खत्म हो चुका हैं, लेकिन मैं भारत के लिए काम करता रहॅूगा और पूरी कोशिश करूॅगा कि देश के लोगों को कुछ खुशियां दे सकूॅ।

प्रो० राव वैज्ञानिक सी वी रमण और पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम के बाद यह पुरस्कार पाने वाले तीसरे वैज्ञानिक हैं। प्रो० राव सॉलिड स्टेट और मेटिरियल्स कैमिस्ट्री के मशहूर वैज्ञानिक हैं और उनके करीब एक हजार चार सौ शोधपत्र और ४५ पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।

हमारे संवाददाता ने बताया है कि तेंदुलकर और प्रो० राव इस अंलकरण से सम्मानित होकर उन ४१ जानी-मानी हस्तियों की सूची में शामिल हो गये हैं, जिन्हें उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है। इसकी शुरूआत १९५४ में की गई थी। इस बार भारत रत्न की घोषणा चार वर्ष के बाद की गई है। इससे पहले हिन्दुस्तानी संगीत के विख्यात गायक भीमसेन जोशी को २००९ में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।
-------
आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज नई दिल्ली में भाजपा नेता अरूण जेटली के निवास के बाहर प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता श्री जेटली के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाये। इसके एक दिन पहले आम आदमी पार्टी के विधायक मदन लाल ने आरोप लगाया था कि श्री अरूण जेटली और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें रिश्वत की पेशकश कर दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल सरकार को गिराने की कोशिश की थी।
आम आदमी पार्टी के विधायक मदन लाल ने दावा किया था कि गुजरात के मुख्यमंत्री के एक निकट विश्वस्त ने उन्हें २० से ३० करोड़ रूपये की रिश्वत देने की पेशकश की थी। उन्होंने खुलासा किया कि नौ विधायकों का समर्थन जुटा लेने की शर्त पर उन्हें दिल्ली का मुख्यमंत्री पद देने की भी पेशकश की गई थी।
-------
दिल्ली में अरूणाचल प्रदेश के छात्र की मौत के मामले में पूर्वोत्तर के छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल आज गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे से मिला। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री निनोंग एरिंग ने मामले की शीघ्र जांच कराकर छात्र के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की। नीडो तानिया की पिछले सप्ताह दक्षिणी दिल्ली में कथित पिटाई से मौत हो गयी थी। 
बैठक के बाद श्री एरिंग ने बताया कि गृह मंत्री ने छात्र की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
-------
भारत ने नई दिल्ली में युगाण्डा के उच्चायोग से दक्षिण दिल्ली के मालवीयनगर इलाके में ड्रग माफिया द्वारा कथित रूप से बंधक बनाई गई तीन महिलाओं को दूतावास के जरिये जरूरी सेवाएं उपलब्ध कराने को कहा है। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि दिल्ली सरकार ने इन महिलाओं की सुरक्षा के लिए मंत्रालय से सम्पर्क किया है। अफ्रीकी मूल की महिलाओं ने अपनी शिकायत में कहा है कि कथित ड्रग माफिया ने उनके पासपोर्ट तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज छीन लिये हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि जिस इलाके में ये महिलाएं रहती हैं, वहीं पिछले महीने दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने नशीले पदार्थो की सप्लाई और वेश्यावृति के आरोप लगाते हुए कथित रूप से छापेमारी का नेतृत्व किया था।
-------
उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अशोक कुमार माथुर सातवें केन्द्रीय वेतन आयोग के अध्यक्ष नियुक्त किये गये हैं। पैट्रोलियम और प्राकृतिक गैस सचिव विवेक रे आयोग के पूर्णकालिक सदस्य और राष्ट्रीय सार्वजनिक वित्त और नीति संस्थान के निदेशक डॉक्टर रथिन रॉय अंशकालिक सदस्य होंगे। व्यय विभाग में विशेष कार्याधिकारी सुश्री मीना अग्रवाल आयोग की सचिव होंगी। 
आयोग से दो वर्ष की अवधि में अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है। इसकी सिफारिशें पहली जनवरी २०१६ से लागू होंगी। 
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि सरकार अपने कर्मचारियों के वेतनमान में संशोधन के लिए प्रत्येक दस वर्ष पर वेतन आयोग का गठन करती है। नवगठित वेतन आयोग केन्द्र सरकार के ५० लाख से भी अधिक कर्मचारियों के वेतन और लगभग तीस लाख पेंशनभोगियों की पेंशन में संशोधन करेगा। 
-------
बिजली मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों द्वारा घोषित बिजली कटौती में केन्द्र की कोई भूमिका नहीं है। आज नई दिल्ली में एक समारोह के दौरान श्री सिंधिया ने कहा कि यह दिल्ली सरकार, दिल्ली बिजली नियामक आयोग और राष्ट्रीय ताप बिजली निगम-एनटीपीसी जैसी बिजली उत्पादन करने वाली कंपनियों के बीच का मामला है और केन्द्र का इससे कोई लेना-देना नहीं है। 
-----
महिला और बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने कहा है कि सरकार महिलाओं पर अत्याचार की बढ़ती घटनाओं से निपटने में लोगों से सुझाव लेने के लिए एक समिति गठित करने पर विचार कर रही है। महिलाएं और मीडिया विषय पर दो दिन के राष्ट्रीय विचार विमर्श को सम्बोधित करते हुए श्रीमती कृष्णा तीरथ ने जन संचार माध्यमों में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी की प्रशंसा की लेकिन उन्होंने इस बात पर दुख व्यक्त किया कि महिलाओं के साथ उचित व्यवहार नहीं हो रहा है। 
उन्होंने कहा कि महिलाओं से सम्बन्धित मुद्दों से निपटने की कार्य योजना तैयार हो रही है और केन्द्र संसद के आगामी सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पारित कराने की हरसंभव कोशिश करेगा।
-----
केरल पुलिस ने रिवोल्युशनरी मार्क्सवादी पार्टी के नेता टी पी चन्द्रशेखरन की हत्या के सिलसिले में एक नया मामला दर्ज किया है। चन्द्रशेखरन की पत्नी के० के० रीमा ने इस हत्या के पीछे साजिश की पड़ताल करने के लिए कोझीकोड़ जिले में इदाचेरी थाने में शिकायत की थी, उसी आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है। रीमा इस हत्या की साजिश का पर्दाफाश करने के लिए सीबीआई से जांच कराने की मांग को लेकर तिरूअनंतपुरम में अनिश्चितकाल की भूख हड़ताल पर बैठी हैं। कोझीकोड की अतिरिक्त सत्र अदालत ने चन्द्रशेखरन हत्या मामले में फैसला सुनाते हुए पिछले सप्ताह ११ लोगों को उम्रकैद की सजा दी थी। चन्द्रशेखरन की ४ मई २०१२ को हत्या कर दी गई थी।
-----
सीमा सुरक्षा बल-बीएसएफ ने पंजाब में अमृतसर में पाकिस्तान सीमा के पास आज एक मुठभेड़ के बाद बीस किलोग्राम हेरोइन बरामद की। 
बीएसएफ के महानिरीक्षक अजय कुमार तोमर ने आकाशवाणी को बताया कि जवानों ने आज तड़के सीमा पर लगी बाड़ के आसपास पाकिस्तानी तस्करों की कुछ हलचल देखी और उन्हे ललकारा। तस्करों के साथ मुठभेड़ हुई, लेकिन वे घने कोहरे में फरार हो गये। 
-----
केन्द्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल आज लखनऊ और जयपुर के बीच सप्ताह में तीन दिन चलने वाली नई रेलगाड़ी को लखनऊ जंक्शन से झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। पिछले वर्ष रेल बजट में जयपुर-लखनऊ एक्सप्रेस शुरू करने की घोषणा की गई थी। यह रेलगाड़ी जयपुर से सात फरवरी से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को और लखनऊ से ८ फरवरी से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को रवाना होगी। 
जयपुर-लखनऊ एक्सप्रेस जयपुर से रात ९ बजकर ४५ मिनट पर रवाना होकर अगले दिन सवेरे १० बजकर २५ मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी। लखनऊ से यह दिन में १२ बजकर २५ मिनट पर चलेगी और अगले दिन तड़के एक बजकर, ४५ मिनट पर जयपुर पहुंचेगी।
-----
मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह-२०१४ कल शुरू हुआ। इसमें बेहतरीन वृतचित्र, लघु और एनिमेशन फिल्में दिखाई जा रही है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के फिल्म प्रभाग ने इसका आयोजन किया है। हमारी संवाददाता ने बताया है कि एक सप्ताह तक चलने वाला यह समारोह मुंबई के ÷नेशनल सेंटर फार परफोरमिंग आर्ट्‌स' में आयोजित किया जा रहा है। 

आज सवेरे महोत्सव के अंर्तराष्ट्रीय सत्र में कैनडा की हयू. ए मैटर आफॅ कलर, भारत की दा ब्लैक नोवल, अजरबैजान की नौ बाए नौ, हांगकांग की एक्सीडैंट, भारत की एनीमेशन फिल्म द विशिएस सर्कल दिखाई गईं। दोपहर के सत्र में द व्हील चेयर यूर्जस, इन बिटवीन, आईसैंग युन इन नोट एण्ड साउथ कोरिया, इंडियन वांडर्स और बांग्लादेश की आर यू लिस्निंग फिल्में दिखाई जाएंगी। राष्ट्रीय विभाग में डैविल इन दा ब्लैक स्टोन इन बिटवीन और क्रोनिकल्स आफॅ टेम्पल पेंटर सेवेरे के सत्र में दिखाई गईं। सोनाली घडियाल पाटिल, आकाशवाणी समाचार, मुम्बई।
-------
सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला बिन अब्दुल अजीज अल सऊद ने देश से बाहर जाकर लड़ने वाले सऊदी अरब के नागरिकों को तीन से तीस साल की कैद की सजा सुनाने के आदेश दिए हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि उनके इस फैसले का उद्देश्य सऊदी अरब के नागरिकों को देश से बाहर जाकर सीरिया जैसे अन्य देशों में विदेशी लड़ाकुओं के साथ लड़ने से रोकना है।

सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला बिन अब्दुल अजीज अल साउद ने एक फरमान जारी कर उन सऊदी नागरिकों के खिलाफ कड़ी सजा का ऐलान कर दिया है जो सीरिया से अन्य देशों मे जाकर विदेशी लड़ाकूओं के साथ संघर्ष में हिस्सा लेते हैं। उन्होंने ऐसे सऊदी नागरिकों के लिए तीन से बीस साल तक की कैद का प्रावधान किया हैं जबकि ऐसे सैनिकों के लिए पांच से तीस साल तक की सजा हो सकती है। यह आदेश स्थानीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय आतंकी संगठनों के साथ जुड़ने वाले और साउदी नागरिकों पर भी लागू होगा। शाह अब्दूल्ला ने सऊदी अरब के सरकारी संगठनों की एक कमेटी बनाई है जो गैर-कानूनी गुटों की सूची तैयार करेगी। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार, दुबई। 
------- 
पाकिस्तान में सरकार और तालिबान के बीच प्रारम्भिक शान्ति वार्ता आज इस्लामाबाद में शुरू हो रही है। पाकिस्तान सरकार और तहरीके-तालिबान-पाकिस्तान के प्रतिनिधि इस पहली बैठक में बातचीत की रूपरेखा तय करेंगे। पाकिस्तान में आतंकवादी २००७ से ही उग्रवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। जनवरी में देशभर में तालिबानी हमलों में कई सैनिकों सहित सौ से अधिक लोग मारे गये थे। 
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि हमलों के बावजूद शान्ति वार्ता जारी रहेगी। 
-------
बम्बई शेयर बाजार के दोपहर के कारोबार में सेन्सेक्स में सुधार हुआ। शुरूआती कारोबार में सेन्सेक्स करीब २३३ अंक लुढ़क कर बीस हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे आ गया था। अब से कुछ देर पहले सेन्सेक्स १४ अंक की गिरावट के साथ बीस हजार १९५ पर था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी दो अंक घटकर पांच हजार ९९ पर आ गया।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में आज डॉलर के मुकाबले रूपया १७ पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर ६२ रूपये ७३ पैसे का बोला गया।
------
आज बसन्त पंचमी है। देश के विभिन्न हिस्सों में सरस्वती पूजा हो रही है। पश्चिम बंगाल में सरस्वती पूजा पारंपरिक उल्लास के साथ की जा रही है। घरों, विशेषकर शिक्षण संस्थानों, स्कूलों तथा कालेजों को भव्य रूप से सजाया गया है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है। 
उत्तर प्रदेश में इस अवसर पर इलाहबाद में माघ मेले का चौथा महत्वपूर्ण स्नान समारोह भी हो रहा है। मेला प्रशासन का कहना है कि गंगा, यमुना और सरस्वती में पचास लाख श्रृद्धालुओं के स्नान करने की उम्मीद है। हमारे इलाहाबाद संवाददाता ने खबर दी है कि घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 
-------
आज विश्व कैंसर दिवस है। कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने और इसका पता लगाने, इसकी रोकथाम तथा इलाज को बढ़ावा देने के लिए ये दिवस हर साल मनाया जाता है। 
-------
जम्मू कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र और पर्वतीय इलाकों में अगले २४ घंटों के दौरान चट्टानें खिसकने और भूस्खलन होने की चेतावनी जारी की गई है। अधिकारियों ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र सोनमर्ग, द्रास, करगिल और जोजिला में फिर से बर्फबारी होने से भूस्खलन का खतरा हो गया है। इससे लद्दाख क्षेत्र को जोड़ने वाले राजमार्ग का राज्य से सम्पर्क प्रभावित हो सकता है। खिलनमर्ग, उड़ी, बारामूला, कुपवाड़ा, तंगधार, केरन और माछिल में भी भूस्खलन का खतरा है। इन इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क कर दिया गया है।
-------

NEWS


THE HEADLINES:-
  • Centre opposes mercy plea of Rajiv Gandhi assassins; Supreme Court reserves ruling in the case.
  • Cricket Maestro Sachin Tendulkar and eminent scientist Prof. C N R Rao conferred country's highest civilian honour Bharat Ratna.
  • Justice A K Mathur to head the 7th Central Pay Commission.
  • Kerala police registers fresh case in murder of Revolutionary Marxist Party leader T P Chandrasekheran.
  • Saudi King orders jail terms ranging from three to thirty years for Saudi mercenaries fighting outside the country.
{}>><><<{}
The Supreme Court today reserved its judgment in the Rajiv Gandhi assassination case. The convicts in the case had sought to commute the death penalty to life sentence due to delay in deciding their mercy plea. The Centre has opposed the plea by arguing that the convicts did not go through torture, agony and de -humanising experience during pendency of the mercy pleas. The Centre told the apex court that there has been a delay in deciding the mercy plea, but it is not unreasonable, and unexplainable to commute the death sentence. The Centre further told the Supreme Court that it is not a fit case for commuting death sentence. Last week, the apex court had said that prisoners convicted in the case deserve the death sentence while refusing to go into the merits of their conviction.
{}>><><<{}
A delegation of students from North East today met Home Minister Sushil kumar Shinde over the death of a student from Arunachal Pradesh in Delhi. The delegation led by Minister of State for Minority Affairs, Ninong Ering demanded a swift probe and justice to the family of the student, Nido Tania who died after allegedly being beaten in South Delhi last week.
Talking to reporters after the meeting, Mr Ering said, the Home Minister has assured that action will be taken against those responsible for the death of the student.
{}>><><<{}
India has asked Uganda's High Commission in New Delhi to provide necessary consular services to its three women who were reportedly held hostages by drug mafia in Malviya Nagar area of South Delhi. Official sources in the Ministry of External Affairs today said, Delhi government had approached the Ministry seeking protection to the women. The women had complained that their passports and other important documents had been taken away by what they described as the drug mafia.
Our Correspondent reports, the women live in the same locality where last month, Delhi law Minister Somnath Bharti allegedly led a raid on African nationals who were accused of running a drug and prostitution racket.
{}>><><<{}
Aam Aadmi Party and BJP workers today protested outside BJP leader Arun Jaitley's residence in New Delhi. While Aam Aadmi Party workers held protest against Mr Jaitley, the BJP workers held the protest against Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal. The protest comes a day after Aam Aadmi Party MLA, Madan Lal alleged that Arun Jaitley and Chief Minister of Gujarat, Narendra Modi tried to topple Arvind Kejriwal-led government in Delhi, by offering bribe to him.
Our Correspondent reports, Aam Aadmi Party MLA, Madan Lal claimed that he was offered 20 to 30 crore rupees as bribe by a close confidant of Chief Minister of Gujarat, to topple the AAP government in Delhi. He revealed that he was offered the post of Chief Minister in Delhi and the bribe, if he succeeded in securing the support of nine legislators.
{}>><><<{}
In Kerala, police have registered a fresh case relating to the murder of Revolutionary Marxist Party leader, TP Chandrasekheran. The case was registered at the Edacherry police station in Kozhikode district on a complaint referred by KK Rema, wife of the slain leader, seeking a probe into the conspiracy behind the murder. Rema is currently on an indefinite fast at Thiruvananthapuram, demanding a CBI inquiry into the conspiracy behind the murder. An Additional Sessions Court in Kozhikode had sentenced 11 persons to life imprisonment last week in connection with the murder of Chandrasekharan who was hacked to death on May 4, 2012.
{}>><><<{}
Minister of Women and Child Development, Krishna Tirath today said, the government is working on setting up a Committee to receive suggestions from public to deal with increasing incidents of women harassment. Addressing a two-day National Consultation on Women and Media in New Delhi, Ms. Tirath appreciated the encouraging participation of women in media but lamented that women were not being treated fairly.
The Minister expressed concern over the growing gender disparity in the country, especially in media. She said, the action plan to deal with women issues is underway and the Centre would try it’s best to pass the Women Reservation Bill in the coming Parliament session.
{}>><><<{}
Power Minister Jyotiraditya Scindia today said, Centre has no role in the power cut announced by power distributing companies in different areas of national capital. On the sidelines of a function in New Delhi. Mr. Scindia said, this is a matter between the state government, Delhi Electricity Regulatory Commission and power generation companies like National Thermal Power Corporation, NTPC, and the Centre has nothing to do with it.
Our Correspondent reports that NTPC today again asked the two BSES companies to make their payments and in the event of failure to do so, it would be forced to regulate supplies to them. NTPC had last week issued notices to BSES Rajdhani and BSES Yamuna for defaulting on payment security mechanism.
{}>><><<{}
The Border Security Force, BSF, has seized 20 kilograms of Heroin after a brief encounter on Punjab border with Pakistan in Amritsar sector, today. Its cost is said to be about 100 crore rupees in the international market.
Inspector General, BSF, Punjab Frontier, Ajay Kumar Tomar told AIR that the alert troops challenged Pak smugglers on noticing some movement near the fence during the wee hours. A brief encounter was held but the smugglers managed to escape, taking advantage of thick fog.
With this recovery, BSF has successfully recovered a total of over 80 kilogram Heroin in four such instances this year.
{}>><><<{}
President Pranab Mukherjee today conferred the country's highest civilian honour Bharat Ratna on cricket maestro Sachin Tendulkar and eminent scientist Prof C N R Rao. Mr Mukherjee presented the honours at a function at Rashtrapati Bhavan in New Delhi. Prof Rao is the third scientist after C V Raman and former President A P J Abdul Kalam, to be conferred with the honour.
Tendulkar, who retired from international cricket last year, is the first sportsman to be bestowed with the honour. Tendulkar thanked for continued support and also congratulated Prof Rao.
Thanks for affection and support that I have received for number of years. I know my cricket is stopped but I will continue to bat for India and try my best to give the people of India a reason to smile. I would like to congratulate Prof. CNR Rao for Bharat Ratna. I wish him all the happiness and good health.
Our Correspondent reports, Tendulkar and Prof. Rao have joined the select list of 41 eminent personalities who have been conferred with the award that is given in recognition of exceptional service of the highest order since it was instituted in 1954. This year's Bharat Ratna was announced after a gap of four years with Hindustani music doyen Bhimsen Joshi being the last recipient in 2009.
{}>><><<{}
Former Supreme Court Judge Justice Ashok Kumar Mathur has been appointed as the Chairman of the 7th Pay Commission. Petroleum and Natural Gas Secretary, Vivek Rae will be the full time Member and Director, National Institute of Public Finances and Policy, Dr Rathin Roy will be its part-time Member. Officer on Special Duty in the Department of Expenditure, Ms. Meena Agarwal will be the Secretary of the Pay panel.
The Commission has been mandated to submit its report in two years time and its recommendations would be implemented from 1st of January 2016.
Our Correspondent reports that the government constitutes Pay Commission almost every ten years to revise the pay scales of its employees and often these are adopted by states after some modification. The newly appointed Commission will revise the salaries of over 50 lakh Central government employees and about 30 lakh pensioners.
{}>><><<{}
In Jammu & Kashmir, fresh avalanche warning has been issued in the hilly areas and Ladakh region during the next 24 hours. The authorities said that following fresh snowfall, there is a medium danger of avalanche in the hilly areas of Sonamarg, Drass, Kargil, and Zojila on the highway connecting the Ladakh region with the rest of the state. There is also avalanche danger in Khilanmarg, Uri, Baramulla, Kupwara, Tangdhar, Keran and Machil in north Kashmir. People living in these avalanche prone areas are advised to be careful.
{}>><><<{}
The Mumbai International Film Festival, MIFF 2014, which opened in Mumbai yesterday, will screen some of the finest documentaries, short and animation films from all over the world in its national and international competition sections throughout the week. 
The 13th Mumbai International Film Festival has a wide range of films to be showcased in various sections today. Films screened in the international section this morning were Hue: A Matter Of Colour from Canada, The Black Novel from India, 9 X 9 from Azerbaijan, Accident from Hong Kong and animation film from India The Vicious Circle. Post-lunch, documentaries The Wheel Chair users from Hong Kong, In Between: Isang Yun in North and South Korea, Indian Wanderers from India and Are You Listening from Bangladesh would be screened. The MIFF prism will screen documentaries on legendary director Vishnupant Damle, The Saroj Khan story, Satyagrah-Truth Force and The Mizo uprising while MIFF zone will show Indian films I am micro, Devil in Black Stone, Humsafar, Shooter and After glow, Norwegian film Liv and Ingmar and Chinese film Accident. SONALI GHADYALPATIL, AIR NEWS, MUMBAI.
{}>><><<{}
Recovering partially from initial losses, the Sensex at the Bombay Stock Exchange stood 100 points, or 0.5 percent in negative territory, at 20,109 a short while ago. Earlier, in opening deals, the Sensex had slumped 233 points, to slip below the psychological 20,000-level, at 19,976, amid falling global markets. The Sensex had lost 305 points in yesterday's session.
{}>><><<{}
The rupee trimmed its initial losses but was quoted still lower by 17 paise, at 62 rupees, 73 paise, on dollar demand from banks and importers despite weakness of the US currency overseas. The rupee had resumed lower at 62 rupees, 81 paise per dollar.
{}>><><<{}
Saudi Arabia's King Abdullah bin Abdulaziz Al Saud has ordered jail terms ranging from three to thirty years, for Saudi mercenaries who fight outside the country.
Saudi King Abdullah bin Abdulaziz Al Saud has cracked the whip against the citizens who go out of the country to fight alongside rebels in Syria and other countries. They can now be jailed for terms ranging from 3- 20 years. The convicted military personnel will have harsher punishment with jail terms ranging from 5-30 years. The Saudi king has formed a committee of members from various government organizations to draft and update a list of illegal groups. The move comes in the wake of reports that a large number of foreign fighters including those from Saudi Arabia are fighting in Syria and other countries. Atul K Tiwary, AIR News, Dubai.
{}>><><<{}
Bangladesh Commerce Minister Tofail Ahmed has urged global buyers and retailers to increase pay-rates for sourcing readymade garments from Bangladesh. He said, this will help the garment sector expedite compliance of workers' safety norms as per International Labour Organisation's standards. He said, the government has recently increased workers' wages by around 77 per cent. Mr.Ahmed said, process of inspection of over 4000 factories was going on, and huge funds would be required for remediation. He was addressing a views-exchange meeting in Dhaka last evening with representatives of European Union backed Alliance of Bangladesh Workers's Safety, and US backed Bangladesh Accord on Fire and Building Safety.
{}>><><<{}
In Uttar Pradesh, Union Coal Minister Sriprakash Jaisawal will flag off the new tri-weekly train between Lucknow and Jaipur from Lucknow Junction today. The Jaipur-Lucknow Express which was announced in last year's Rail budget, will run from Jaipur every Tuesday, Friday and Sunday fromFebruary 7, and from Lucknow, every Monday, Wednesday and Saturdayfrom February 8.
Our Lucknow Correspondent reports that the train will depart from Jaipur at 9.45 pm and reach Lucknow next day at 10.25 am. It will depart from Lucknow at 12.25 noon and reach Jaipur at 1.45 am.
{}>><><<{}
Today is Basant Panchami. The day is celebrated by worshipping Saraswati - the Goddess of learning, all over the country. The idols of Goddess Saraswati are being worshipped with traditional fervour in educational institutions across the country.
{}>><><<{}

आज पकड़ेंगे कलम तो खुलेगी 'किस्मत'

vasant panchami festival today
पूरे देश में वसंत पंचमी का पर्व आज (मंगलवार) मनाया जा रहा है। गृह-प्रवेश, शादी-ब्याह आदि कार्यों के लिए यह दिन शुभ माना जाता है। यह दिन बच्चों की शिक्षा शुरू करने के लिए शुभ है। इस मौके पर मां सरस्वती का पूजन किया जाता है। श्रद्धालु पीले वस्त्र धारण करते हैं और भगवान को पीले चावलों का भोग लगाया जाता है।

आज से करें पढ़ाई का शुभारंभ
आचार्य भरत राम तिवारी ने बताया कि पुराणों में कहा गया है कि संसार में उदासी थी तो ब्रह्मा जी ने कमंडल से जल छिड़क कर सरस्वती जी को उत्पन्न किया। इससे संसार की उदासी दूर हुई। 

बच्चों को इस दिन से पढ़ाई की शुरुआत करानी चाहिए। इससे उनकी बुद्धि कुशाग्र होती है। आचार्य सुशांत राज का कहना है कि� वसंत पंचमी के दिन गुरु की पूजा करनी चाहिए। आंखें बंद कर मां सरस्वती का ध्यान करें। 

कन्याओं का पूजन
मंगलवार को मंदिरों और घरों में विशेष पूजन किया जाएगा। जौ की बालियां भगवान विष्णु को चढ़ाई जाएंगी। साथ ही दो से दस वर्ष की कन्याओं को सरस्वती मां के रूप में पूजा जाएगा। पीले वस्त्र पहनकर, पीले मीठे चावलों का भोग भगवान को लगाया जाएगा। 

छात्र इस मंत्र का करें जाप
ऊं हीं श्रीं ऐं वाग्वाहिनी अर्हन्मुख निवासिनी सरस्वती मामस्ये प्रकाशं कुरू कुरू स्वाहा: 

पूजा समारोह
राजपुर रोड स्थित साईं मंदिर में पूर्वा सांस्कृतिक मंच पूजा समिति की ओर से वसंत पंचमी उत्सव मनाया जाएगा। इस मौके गायक असलम खान भजनों की प्रस्तुति देंगे। शाम को कवि सम्मेलन और मुशायरा होगा। समिति के महासचिव सुभाष झा ने बताया कि पांच फरवरी को हवन और विसर्जन के साथ समापन होगा। 

कालिका माता मंदिर में सुबह सात बजे से ही पूजन शुरू हो जाएगा जो कि 11 बजे तक चलेगा। श्री श्याम सुंदर मंदिर, गीता भवन, पंचायती मंदिर सभी जगह भगवान को पीले चावलों का भोग लगाया जाएगा।

समाचार


  • दिल्ली मंत्रिमण्डल ने जनलोकपाल विधेयक के मसौदे को मंजूरी दी। सभी सरकारी कर्मचारी इसके दायरे में, अधिकतम आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान।
  • दिल्ली सरकार ने दिल्ली बिजली नियामक आयोग से कहा-बिजली वितरण कंपनियां अगर उपभोक्ताओं को बिजली उपलब्ध कराने में विफल रहती है तो उनके लाइसेंस रद्द कर दिये जाएं।
  • निडो तानिया की मौत की जांच के लिए विशेष जांच दल गठित।
  • समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने नरेन्द्र मोदी को गुजरात और उत्तरप्रदेश के विकास पर बहस की चुनौती दी।
  • इराक में बगदाद और आसपास के इलाकों में कई हमलों में २४ लोगों की मौत।
-----
दिल्ली मंत्रिमंडल ने जन लोकपाल विधेयक के मसौदे को मंजूरी दे दी है।  मुख्यमंत्री से लेकर चतुर्थ श्रेणी तक सभी सरकारी कर्मचारियों को इसके दायरे में लाने का प्रावधान किया गया है। हमारे संवाददाता ने बताया कि भ्रष्टाचार के दोषी पाये जाने वालों को अधिकतम आजीवन कारावास की सजा देने की बात की गई है।

प्रस्तावित नए कानून के तहत भ्रष्टाचार का खुलासा करने वाले कर्मचारियों और गवाहों को कानूनी सुरक्षा मिलेगी। इसके अलावा यदि कोई भ्रष्टाचार के मामलों में दोषी पाया जाता है तो उससे सरकारी खजाने को हुए नुकसान का पांच गुणा जुर्माना वसूला जाएगा। इसके अंतर्गत भ्रष्टाचार के मामलों का समयबद्ध जांच और सुनवाई के साथ-साथ भ्रष्टाचारियों के लिए निश्चित और त्वरित दंड का प्रावधान है। अब सबकी निगाहें १६ फरवरी को इंदिरा गांधी स्टेडियम में बुलाए गए विधानसभा के विशेष सत्र पर टिकी है जहां इस विधेयक को कानूनी शक्ल दी जाएगी। संत बहादुर के साथ दिल्ली से आकाशवाणी समाचार के लिए आनंद कुमार।

लोक निर्माण विभाग के मंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि जनलोकपाल विधेयक में मुख्यमंत्री और मंत्रियों के लिए भी किसी विशेषाधिकार का प्रावधान नहीं किया गया है।
इसके तहत दिल्ली में मुख्यमंत्री से लेकर दिल्ली के सरकारी दफ्तरों में चपरासी तक, पियून तक सभी लोग इसके दायरे में आएंगे और इसकी खास बात यह है कि इसमें न कोई स्पेशल प्रिविलेज सीएम के खिलाफ जांच में है और न किसी और पद के खिलाफ जांच में है।
कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि वह प्रस्तावित विधेयक को गृहमंत्रालय के पास न भेजकर संविधान का उल्लंघन कर रही हैं। वरिष्ठ पार्टी नेता मुकेश शर्मा ने कहा कि दिल्ली सरकार को विधेयक विधानसभा में पेश करने से पहले गृहमंत्रालय से मंजूरी लेनी चाहिए।
-----
दिल्ली सरकार ने दिल्ली बिजली नियामक आयोग-डीईआरसी से राजधानी में बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है। आयोग से यह भी कहा गया है कि अगर बिजली वितरण कंपनियां उपभोक्ताओं को बिजली उपलब्ध कराने में विफल रहती हैं, तो उनके लाइसेंस रद्द कर दिये जाएं। बिजली सचिव पुनीत के. गोयल ने डीईआरसी के अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा है कि अगर बीआरपीएल और बीवाईपीएल अपने फैसले पर कायम रहती हैं, तो इनके लाइसेंस तत्काल रद्द कर दें।
-----
दिल्ली पुलिस ने अरुणाचल प्रदेश के छात्र नीडो तानिया की मौत की जांच के लिए विशेष जांच दल बनाया है। नीडो तानिया की,  पिछले सप्ताह दक्षिणी दिल्ली के लाजपतनगर इलाके में कुछ दुकानदारों द्वारा पिटाई के बाद मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने बताया है कि विशेष जांच दल दक्षिण- पूर्व दिल्ली के पुलिस उपायुक्त पी. करूणाकरण की  निगरानी में काम करेगा। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले  में छह लोगों की पहचान की  गई है। इनमें दो किशोर हैं। तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बाकि तीन लोगों की तलाश के लिए दिल्ली पुलिस की टीमें पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में हैं।
-----
स्पेक्ट्रम नीलामी के पहले दिन कल ३९ हजार तीन सौ करोड़ रुपए मूल्य के स्पेक्ट्रम के लिए बोलियां प्राप्त हुई। नौ सौ मेगाहट्जर्+ बैंड में सोलह हजार करोड़ रुपए से अधिक और एक हजार आठ सौ मेगाहर्ट्ज+ बैंड में लगभग २३ हजार करोड़ रुपए की बोलियां प्राप्त हुई हैं। दूरसंचार सचिव एम.एफ. फारूकी ने विश्वास व्यक्त किया है कि इससे सरकार को बजट में स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए निर्धारित लक्ष्य से अधिक आय होगी।
भारती एयरटेल, वोडाफोन और रिलाएंस जीओ इन्फोकॉम सहित आठ दूरसंचार कंपनियां इस नीलामी में भाग ले रही हैं। यह नीलामी टूजी मामले में उच्चतम न्यायालय की आदेश के बाद हो रही है।
-----
सरकार ने भ्रष्टाचार से निपटने के लिए प्रस्तावित छह विधेयकों को पारित कराने में सभी पार्टियों दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सहयोग करने को कहा है। ये सभी विधेयक संसद में लंबित हैं। संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने कल नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि तेलंगाना विधेयक सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है और सभी दलों को इस विधेयक के बारे में अपना रूख स्पष्ट करना चाहिए और उन्हें अपने बयानों में कोई शर्त नहीं लगानी चाहिए।
संसद का सत्र कल से शुरू हो रहा है। सरकार इस सत्र में छह भ्रष्टाचार निवारक विधेयक, विकलांगता विधेयक और महिला आरक्षण विधेयक सहित ३९ विधेयक पारित कराना चाहती है।
-----
आंध्र प्रदेश के क्षेत्रीय दलों ने तेलंगाना पुनर्गठन विधेयक के बारे में कल नई दिल्ली में विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बैठकें की। तेलुगुदेशम पार्टी के प्रमुख एन. चन्द्र बाबू नायडू ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह और अन्य नेताओं से बातचीत  की। वे जनता दल- यूनाइटेड के नेताओं से भी मिले। दोनों दलों ने राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख अजीत सिंह से भी अलग-अलग बातचीत की। यह विधेयक संसद के आगामी सत्र में पेश किये जाने के लिए सूचीबद्ध है।
-----
समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को गुजरात और उत्तर प्रदेश में विकास के बारे में आमने-सामने बहस की चुनौती दी हैं। गोंडा में कल एक रैली को संबोधित करते हुए श्री मुलायम सिंह ने श्री मोदी पर गुजरात में विकास के बारे में झूठा प्रचार करने का आरोप लगाया। श्री मुलायम सिंह की यह चुनौती श्री नरेन्द्र मोदी की ५६ इंच सीने की टिप्पणी पर समाजवादी पार्टी का जवाब माना जा रहा है।
हमारे संवाददाता ने ख़बर दी है कि श्री मुलायम सिंह ने गुजरात में सिख किसानों की जमीन के जबरन अधिग्रहण पर भी सवाल उठाया।  समाजवादी पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश में किसानों के लिए कुछ नहीं करने के श्री मोदी के आरोपों का जि+क्र करते हुए श्री यादव ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार ने किसानों के पचास हजार रुपए तक के कर्ज+ माफ किये हैं।
-----
वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने संकेत दिया है कि अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए सरकार अंतरिम बजट में उत्पाद शुल्क और सेवा-कर की दरों में बदलाव कर सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार आयकर , सीमा शुल्क और उत्पाद शुल्क अधिनियमों में संशोधन का प्रस्ताव नही कर सकती, लेकिन ऐसा प्रस्ताव किया जा सकता है जिसके लिए कानून में संशोधन की जरूरत न पड़े। श्री चिदंबरम ने कल नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि १७ फरवरी को लोकसभा में लेखानुदान बजट पेश किया जाएगा और वे चाहते है कि इस पर बहस हो।
-----
भारतीय रिजर्व बैंक ने पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन में विदेशी संस्थागत  निवेश की सीमा बढ़ाकर चुकता पूंजी के तीस प्रतिशत तक करने को मंजूरी दे दी है। कल जारी प्रेस विज्ञप्ति में रिजर्व बैंक ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशक प्राथमिक बाजार और शेयर बाजारों के माध्यम से अब पोर्टफोलियो निवेश योजना के तहत पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की चुकता पूंजी के तीस प्रतिशत तक खरीद कर सकते है।
-----
इराक में कल राजधानी बगदाद और उसके आसपास के इलाकों में कल हुए कई हमलों में चौबीस लोग मारे गये। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों के प्रभाव वाले अनबान प्रान्त में सुरक्षा बलों की कार्रवाई के बाद ये हमले हुए। राजधानी और उसके आसपास कल सात कार बम हमलों में बीस लोग मारे गये। अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने तीन पुरूषों और एक महिला का शव बरामद किया।
-----
आज बसंत पंचमी है। इस अवसर पर इलाहाबाद में एक महीने से अधिक समय तक चलने वाले माघ मेले के चौथे बड़े स्नान की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। मेला प्रशासन का कहना है कि संगम में करीब ५० लाख श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान है।

मेला क्षेत्र में १२ स्नान घाट तैयार किए गए हैं और सभी के आसपास गहरे पानी में लोगों को जाने से रोकने के लिए बाड़ लगाए गए हैं। आज के ही दिन ज्ञान और बुद्ध की देवी मां सरस्वती का भी पूजा अर्चन किया जा रहा है। मेला क्षेत्र में कई धार्मिक और सांस्कृतिक  संगठन, प्रदूषण, महिला भ्रूण हत्या, महिलाओं की सुरक्षा, गौ हत्या और गंगा नदी की सुरक्षा जैसे विषयों को लेकर जन-जागरूगता अभियान भी चला रहे हैं। मेला और इसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार इलाहाबाद।

-----
१३ वां मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह कल शाम शुरू हुआ। इसमें वृतचित्र, लघु और एनिमेशन फिल्में दिखाई जा रही है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के फिल्म प्रभाग ने इसका आयोजन किया है। एक सप्ताह चलने वाला यह समारोह मुंबई के नेशनल सेंटर फार परफोरमिंग आर्ट्‌स' में आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर जाने माने वृत्तचित्र निर्माता आनंद पटवर्धन को वी. शांताराम लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
-----
हिमाचल प्रदेश में लाहौल-स्पीति किन्नौर, भरमौर और चंबा जिले के पांगी में पिछले दो दिन में हिमपात हुआ है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मध्यम और निचले पहाड़ी इलाकों में वर्षा होने से तापमान में कमी आई है।

ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात और अन्य भागों में वर्षा के बाद समूचा राज्य एक बार फिर कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है। मौसम विभाग द्वारा कुछ स्थानों पर भारी हिमपात की चेतावनी को देखते हुए लाहौल स्पीति जिले में अधिकारियों ने सामान्य अलर्ट जारी किया है। ये वर्षा व हिमपात मैदानी इलाकों में रब्वी की फसल और ऊंचाई वाले इलाकों में सेब की फसल के लिए लाभदायक माने जा रहे हैं। शिशु शर्मा शांतानु आकाशवाणी समाचार शिमला।

-----
समाचार पत्रों से
देशभर में सीएनजी ३० प्रतिशत तक सस्ती- बिजनेस भास्कर की सुर्खी है।  दैनिक जागरण ने इसे चुनावी रेवड़ी और अमर उजाला ने चुनावी तोहफा बताया है।हिन्दुस्तान ने दिल्ली लोकपाल बिल को केबिनेट की मंजूरी को महत्व दिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की दिल्ली सरकार की सिफारिश अमर उजाला, राष्ट्रीय सहारा और देशबंधु के पहले पन्ने पर है।
इकनॉमिक टाइम्स ने लिखा है-स्पैक्ट्रम ऑक्शन का फर्स्ट डे फर्स्ट शो हिट। बिजनेस भास्कर के अनुसार- कंपनियों में तगड़ी होड़।
जनसत्ता ने बताया है कि नीलामी के पहले ही दिन ३९ हजार करोड़ की बोली लगी।
कल से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र के १२ दिनों में ३९ बिल पारित कराने की कांग्रेस की तैयारी को दैनिक जागरण ने अहमियत दी है।
जम्मू में भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री द्वारा नौ हजार करोड़ रूपये की शोध परियोजनाओं की घोषणा को जनसत्ता ने पहले पन्ने पर सचित्र प्रकाशित किया है।
हिन्दुस्तान ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि अरूणाचल प्रदेश के छात्र नीडो की मौत पिटाई के कारण हुई। दैनिक जागरण ने हत्या की जांच एसआईटी के हवाले किये जाने और जनसत्ता ने सख्त कार्रवाई के राहुल गांधी के वायदे का जिक्र किया है।
अमर उजाला ने सचिन तेंदुलकर और वैज्ञानिक प्रोफेसर सी एन आर राव को आज भारत रत्न से सम्मानित किये जाने का समाचार दिया है।
पंजाब केसरी ने अलग रंग के बॉक्स में लिखा है कि भारत पर पाकिस्तान के इंटरनेट हमले से सरकार गाफिल है। बकौल देशबंधु भारत को इस दिशा में गंभीरता से सोचने की जरूरत है। 
राष्ट्रीय सहारा ने नार्को टेररिज्म का पर्दाफाश होने की खबर देते हुए लिखा है कि दिल्ली पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के एक सिपाही समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो तस्करी की कमाई हिजबुल की गतिविधियां बढ़ाने में लगा रहे थे।
आज कैंसर दिवस के अवसर पर हिन्दुस्तान का संदेश है- कैंसर को मात दे रही जिदंगी। पत्र लिखता है कि यह बीमारी लाइलाज नहीं है, बस थोड़ा हौसला चाहिए।
-----

फ़ेसबुक के 10, बीबीसी हिंदी फ़ेसबुक के दस लाख

 मंगलवार, 4 फ़रवरी, 2014
जिस बीबीसी हिंदी सेवा को आप पहले रेडियो और फिर वेबसाइट के माध्यम से जानते थे वो 20 जुलाई 2011 को फ़ेसबुक के ज़रिए आपकी सोशल ज़िंदगी से जुड़ी.
तब से अब तक बीबीसी हिंदी के फ़ेसबुक पन्ने पर दस लाख लोग हमसे जुड़ चुके हैं. पाठकों के साथ ढाई साल का ये सफ़र हमारे लिए बेहद सुखद रहा है.
हमारा फ़ेसबुक पन्ना वो माध्यम है जिसके ज़रिए आप वेबसाइट और रेडियो से एक क़दम आगे सीधे बीबीसी की कवरेज से जुड़ सकते हैं. यानी फ़ेसबुक पर आपके और हमारे बीच दूरी है केवल एक क्लिक की.
ढाई साल के इस सफ़र में हमने लगातार आपको कई तरह की कहानियों से जोड़ा और ये कोशिश की कि सोशल मीडिया की नब्ज़ पर हमारे ज़रिए आपकी पकड़ हो. हमने आपको बताया कि फ़ेसबुक पन्नों से कैसे दुनिया भर में लोग अपनी पहुँच बढ़ा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर राजनीतिक हलचल

फिर चाहे वो नेताओं के सोशल मीडिया हो या फ़ेसबुक-ट्विटर के ज़रिए चल रहे राजनीतिक दलों के
हमने आपको बताया कि किस तरह भारत की कई महिला पत्रकारों के साथ क्लिक करें सोशल मीडिया में बदसलूकी हो रही है और इन महिलाओं को इनके काम के लिए 'सामूहिक बलात्कार' की धमकियां दी जाती हैं. बीबीसी की इस ख़बर पर हमारे फ़ेसबुक पाठकों ने जमकर अपनी क्लिक करें प्रतिक्रिया सामने रखी और हमने कोशिश की कि इस दौरान आपको इंटरनेट पर होने वाली अभद्रता से क्लिक करें निपटने के उपाय भी बताएँ.
फ़ेसबुक पर लाखों लोग फ़ोन के ज़रिए देश-दुनिया से जुड़े हैं और हमने अपनी ख़बरों के ज़रिए क्लिक करें 'कॉन्सटेंट कनेक्टिविटी' के इस माहौल को भी टटोला. पुलिस किस तरह आपके फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल पर नज़र रखे है और सोशल मीडिया से क्यों लोग बन रहे हैं शक्की इस तरह की कहानियां हमारे पाठकों ने काफ़ी शेयर कीं.

फेसबुक के कार्टून कलाकार

साथ ही हमने आपको बताया कि सोशल मीडिया पर फैले क्लिक करें कार्टून कलाकारों और आम आदमी के 'सेंस ऑफ़ ह्यूमर' ने किस तरह नेताओं को 'क्लीन बोल्ड' कर दिया है.
हमारे बहुत से श्रोता शिक्षा और प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए बीबीसी से मिलने वाली जानकारी का लाभ उठाते हैं. शायद यही वजह है कि करियर कॉर्नर नाम की हमारी पेशकश पाठकों के बीच बेहद लोकप्रिय रही.
फ़ेसबुक एक ऐसी चौपाल है जहां मिल बैठकर हंसी चुहल भी हो सकती है और कई मुद्दों पर बहस भी. महिलाओं की सुरक्षा, मुसलमानों को एक ख़ास पहचान में बांधने की मानसिकता, खाप पंचायतों के फ़रमान या गांवों में निराले अंदाज़ में फैलती मोबाइल और इंटरनेट तकनीक. मुद्दा कोई भी हो फ़ेसबुक पर जब भी हमने कोई मुद्दा उछाला हमें आपकी राय भी मिली और कई सुझाव भी.

हमारी आपकी फेसबुक गोष्ठी

बीबीसी हिंदी फ़ेसबुक के इस सफ़र में कई बड़े नाम भी हमारे साथ जुड़े. वे लोग जिनकी बातें चैट के ज़रिए फ़ेसबुकिया अंदाज़ में हमने आप तक पहुंचाईं. फिर वे मनोज बाजपेयी, पियूष पांडेय या ब्रिजेंद्र काला जैसे ऑफ़बीट बॉलीवुड कलाकार हों या उमा भारती और दिग्विजय सिंह जैसे क्लिक करें तेज़ तर्रार नेता.
साहित्य जगत आमतौर पर मुख्यधारा की पत्रकारिता की नज़र से दूर होता जा रहा है लेकिन बीबीसी पर नई से नई कोशिशों के ज़रिए लगातार हमने आपको साहित्य से भी जोड़ा. फिर चाहे वो फ़ेसबुक या ट्विटर पर शेर अर्ज़ करते क्लिक करें शायरों की कहानी हो या हिंदी क्षेत्र के क्लिक करें बड़े नामों के साथ कराई गई क्लिक करें अजब-अनोखी फ़ेसबुक गोष्ठी.

जोड़ा आपको दुनिया से

बीबीसी फ़ेसबुक के ज़रिए हमने आपको दुनियाभर से जोड़ने की कोशिश की है. एक महीना चली हमारी ख़ास सीरिज़ डिजिटल इंडियन ने आपको डिजिटल क्षेत्र में दुनिया भर में तहलका मचा रहे भारतीयों से रुबरू कराया. आपको मौक़ा दिया गूगल के बेन गोम्स, फ़ेसबुक से जुड़ी रुची सांघवी और नौकरी डॉटकॉम के संस्थापक संजीव बिखचंदानी जैसे नामों को क़रीब से जानने का.
बीबीसी हिंदी फ़ेसबुक पन्ने के ज़रिए हम आप तक केवल ख़बरें ही नहीं पहुंचाते बल्कि आपके साथ बातचीत का एक मंच खोलते हैं.
ये सफ़र की शुरुआत भर है और कई पड़ाव अभी बाक़ी हैं. आने वाले दिनों में हम आपके बीच, आपके शहरों, स्कूल-कॉलेजों तक पहुंचेंगे ताकि नए दौर में, नए औज़ारों के ज़रिए नई तरह से आपको अपनी बात कहने का मौक़ा मिले.