Loading

04 February 2014

वैलेंटाइन्स डे का इंतजार नहीं, इस दिन करें प्यार का इजहार

indian love festival basant panchami
फरवरी महीना प्यार का महीना माना जाता है क्योंकि इस महीने में वैलेंटाइन्स डे आता है। लेकिन वैलेंटाइन्स डे से पहले अगर आप अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो वंसत पंचमी यानी 4 फरवरी का दिन बहुत ही शुभ है।

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार नई दोस्ती की शुरुआत करने के लिए भी यह दिन बहुत ही शुभ है। इसका कारण यह है कि बसंत पंचमी को सरस्वती के साथ कामदेव की पूजा का भी दिन माना जाता है।

कामदेव प्रेम और वैवाहिक जीवन के आनंद के कारक ग्रह माने जाते हैं। मान्यता है बसंत पंचमी के दिन ही कामदेव और इनकी पत्नी रति ने पहली पर स्त्री और पुरुष को प्रेम वाणों से घायल किया था। इसलिए प्राचीन काल में इस दिन पति-पत्नी एक दूसरे के प्रति अपना प्रेम दर्शाते थे।

आप भी चाहें तो इस अवसर पर अपना प्रेम प्रकट कर सकते हैं। बसंत पंचमी के दिन साध्य नामक योग बन रहा है जो नई शुरुआत के लिए शुभ है।

No comments:

Post a Comment