Loading

05 February 2014

22 ग्रुप को हरा खतरा इलेवन ने जीती प्रतियोगिता

ओढ़ां

    22 ग्रुप ओढां द्वारा ओढां स्कूल के ग्राऊंड में करवाई गई क्रिकेट प्रतियोगिता का आज समापन हो गया।
समापन समारोह में समाजसेवी हीरा कुंडर व अनंत गोदारा ने मुख्यातिथि के रूप शिरकत करते हुए विजेता खतरा इलेवन और उपविजेता 22 ग्रुप की टीमों को ट्राफी के साथ क्रमश: 21 सौ रुपये और 11 सौ रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व खेले गए फाइनल मैच में 22 ग्रुप की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 58 रन बनाए। इन 58 रनों में गिब्स ने 2 चौकों सहित 21 रनों तथा पवन ने 3 चौकों सहित 20 रनों क योगदान दिया। खतरा इलेवन के गेंदबाज सन्नी ने 2 ओवरों में 8 रन देकर 2 विकेट तथा लक्ष्मण ने 2 ओवरों में 13 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए खतरा इलेवन की टीम 5 ओवरों में बिना कोई विकेट खोये 63 रन बना लिए जिसमें खतरा ने 2 छक्कों व 3 चौकों सहित 29 रनों तथा लक्ष्मण ने एक छक्के व 4 चौकों सहित 24 रनों का योगदान दिया। इस प्रकार खतरा इलेवन की टीम ने यह फाइनल मैच 10 विकेट से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच खतरा को मिला। मैन आफ दी टूर्नामेंट भी खतरा को ही मिला।
    इस अवसर पर रमन ख्योवाली, संदीप कंबोज, बलविंद्र सिंह, रामराज, इंद्रजीत, लाली कुंडर, भीम सिंह सहित अनेक क्रिकेट प्रेमी गांववासी मौजूद थे।

छायाचित्र: विजेता टीम खतरा इलेवन को ट्राफी व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित करते मुख्यातिथि समाजसेवी हीरा कुंडर।

No comments:

Post a Comment