Loading

05 February 2014

श्याम की झांकी में चूहे खींचंगे भगवान गणेश की सवारी

सिरसा, 5 फरवरी। अब तक धार्मिक पुस्तकों में पढ़ा है कि चूहा गणेश की सवारी है। 9 फरवरी को श्रीश्याम परिवार ट्रस्ट द्वारा अनाज मंडी से निकाली जाने वाली शोभा यात्रा में चूहे ही भगवान गणेश की झांकी को खींचते हुए दिखाई देंगे।शोभा यात्रा और उत्साव की तैयारियों को लेकर मंदिर प्रांगण में बडे पैमाने पर तैयारियां चल रही हैं। कोलकाता से आए हुए कलाकार विभिन्न झांकियों को सजाने में जुटे हुए हैं। क्ले माडलिंग और मूर्ति कला के अनेक प्रतिभावान कलाकार झांकियों को सजा रहे हैं। इन कलाकारों द्वारा करीब दो दर्जन झांकियों को मूर्त रूप दिया जाएगा। इन कलाकारों ने बताया कि इन झांकियों में रामायण और महाभारत के अनेक रोचक प्रसंगों को साकार रूप देकर प्रर्दशित किया जाएगा। महाराजा दशरथ का भव्य दरबार, बरबरीक द्वारा शीश का दान देने का अत्यंत भावुक दृश्य स्वयं मुंह से बोलता हुआ दिखाई देगा। इसी प्रकार भगवान श्याम का चांदी से सजा दरबार के साथ अनेक आकर्षक झांकियां इस शोभा यात्रा में शामिल होंगी। आयोजन समिति से जुड़े राजेश मदान और मीना मुक्ता ने बताया कि चार दिन चलने वाले श्याम महोत्सव को श्रद्धापूर्वक मनाने के लिए शहर के तमाम श्याम भक्तों में जबरदस्त उत्साह है। मदाने ने बताया कि भगवान श्याम की झांकी को शहर के श्याम भक्त स्वयं अपने हाथों से खींचते हुए ले जाएंगे। इलाहाबाद से भगवान हनुमान के स्वरूप का साक्षात दर्शन करवाने के लिए एक अदभुत् कलाकार आमंत्रित किया गया है।

No comments:

Post a Comment