Loading

18 March 2011

समाचार News (1) 18.03.2011

 मुख्य समाचार :
  • प्रधानमंत्री ने २००८ में विश्वास मत प्रस्ताव पर मतदान के दौरान घूस देने के आरोपों का जोरदार खंडन किया। डॉ मनमोहन सिंह ने जोर देकर कहा कि उन्होंने न किसी को वोट खरीदने का अधिकार दिया और न ही ऐसे किसी लेनदेन से उनका कोई संबंध है।
  • संसद के दोनों सदनों में  २००८ में वोट के बदले कथित रूप से पैसा दिये जाने के विकिलीक्स के खुलासे पर शोर-शराबे के कारण कार्रवाई में आज बाधा आई।
  • उच्चतम न्यायालय ने सरकार से भारतीयों द्वारा विदेशों में कालाधन जमा किये जाने की जांच के लिये विशेष दल गठित किए जाने  पर विचार करने को कहा।
  • जेनेरिक दवाएं उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने के लिए  कार्यबल गठित।
  • संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने लीबिया को उड़ान वर्जित क्षेत्र घोषित किया।
  • बम्बई शेयर बाजार में शुरूआती कारोबार में करीब १७० अंक की गिरावट। जापान के परमाणु संकट और खाड़ी में तनाव से एशियाई बाजारों में क्रूड आयल की कीमत में उछाल।
  • क्रिकेट विश्वकप में कोलकाता में नीदरलैड्स के ३०७ रन के लक्ष्य के जवाब में आयरलैंड ने बिना किसी नुकसान के ७६ रन बना लिए हैं। और, मुंबई में न्यूजीलैंड के साथ मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

 प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहनसिंह ने इन आरोपों का जोरदार खण्डन किया है कि २००८ में विश्वास मत के दौरान कोई घूस दी गई। इस मुद्दे पर विकीलीक्स के खुलासों को लेकर संसद के दोनों सदनों की कार्रवाई में विपक्ष द्वारा बाधा डाले जाने के बाद लोकसभा में वक्तव्य देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ऐसी रिपोर्टो की मौजूदगी, प्रमाणिकता और विषय वस्तु की पुष्टि नहीं कर सकती। डॉ० मनमोहनसिंह ने कहा कि विकीलीक्स ने जिन लोगों के नाम लिये हैं, उनमें से कुछ इसमें अपना हाथ होने से पहले ही इन्कार कर चुके हैं। प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर ऐसा मुद्दा उठाने का आरोप लगया, जिस पर पहले ही बहस हो चुकी है और उसे खारिज किया जा चुका है। डॉ० मनमोहनसिंह ने कहा कि जिन लोगों ने ये मुद्दा उठाया है, उन्हें पिछले चुनावों में लोग नामंजूर कर चुके हैं। प्रधानमंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्ष ने और स्पष्टीकरण मांगना चाहा, जिसकी नियमों में अनुमति नहीं है, इस पर सदन की कार्रवाई साढ़े तीन बजे तक स्थगित कर दी गई।

 इससे पहले, आज सुबह नई दिल्ली में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में प्रधानमंत्री ने कहा कि २००८ में विश्वास मत के दौरान उन्होंने किसी को भी वोट खरीदने का अधिकार नहीं दिया था और वे निश्चित तौर पर ऐसे किसी काम में शामिल नहीं थे।

 मैंने किसी को भी कोई वोट खरीदने के लिए अधिकृत नहीं किया। मुझे वोट खरीदने की किसी गतिविधि के बारे में कोई जानकारी नहीं है इसलिए मुझे इस बात का पक्का यकीन है कि मैं ऐसे लेन देन में शामिल नहीं हूं।
 संसद में ''वोट के बदले नोट'' विवाद पर हंगामें के बाद प्रधानमंत्री का यह बयान आया है। डाक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि विकिलीक्स के खुलासे में जिन लोगों का नाम आया है वह पहले ही इसकी प्रमाणिकता पर संदेह व्यक्त कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि गठबंधन की मजबूरी के बारे में उनकी टिप्पणियों का किसी भी तरह से यह मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए कि वे संविधान का सख्ती से पालन नहीं करेंगे।
 समग्र विकास के लिये अपनी सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदमों की चर्चा करते हुए डाक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि आम नागरिकों को सूचना, शिक्षा और काम का अधिकार देने संबंधी ऐतिहासिक अधिनियम लागू किये गये हैं। उन्होंने कहा कि विषमता  दूर करने के लिये भारत निर्माण, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन और अल्पसंख्यकों के लिये उपयुक्त कार्यवाही करने जैसे कई महत्वपूर्ण कदम उठाये गये हैं। महिलाओं के सशक्तिकरण के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि  मुख्य चुनौती महिलाओं को राजनीतिक अधिकार देने और लड़के लडकियों के बीच समानता के लिये कारगर नीतियां लागू करने की हैं।
 उन्होंने कहा कि सरकार अगले दो महीनों में देश में कौशल क्रांति के लिये एक योजना लेकर आयेगी। उन्होंने कहा कि इस क्रांति को सफल बनाने के लिये केन्द्र से लेकर राज्य सरकारों, निजी क्षेत्र और अन्य पक्षों को अपना पूरा सहयोग देना होगा।
 प्रधानमंत्री ने कहा कि जापान में भूकम्प और त्सुनामी के बाद परमाणु संयंत्र दुर्घटनाओं से हमें परमाणु सुरक्षा के मुद्दों पर फिर से विचार करना होगा और इन अनुभवों से सबक लेना होगा।  डाक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि उन्होंने परमाणु संयंत्रों की पूरी तरह से समीक्षा का निर्देश दिया है और यह काम परमाणु ऊर्जा विभाग करेगा।
 प्रधानमंत्री ने कहा कि समुंद्री डकैती जैसी समस्याओं से निपटने के लिये विभिन्न राष्ट्रों के मिलकर काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने अरब सागर में समुंद्री लुटेरों के प्रयासों को विफल करने के लिये भारतीय नौसेना की सराहना की।
 डाक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि भारत पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका में शांति और व्यवस्था चाहता है क्योंकि वहां साठ लाख से अधिक भारतीय काम कर रहे हैं।
 प्रधानमंत्री ने बड़े देशों से दुनिया के सामने आ रही बड़ी आर्थिक और राजनीतिक चुनौेतियों से निपटने के लिये मिलकर काम करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि इनमें आतंकवादी गुटों से निपटने और सीमापार से हो रहे आतंकवाद का मुकाबला करने में सहयोग शामिल है।
 डाक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि भारत इस समय  जी-२० सहित प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक मंचों पर सार्थक भूमिका निभा रहा है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का प्रतिनिधित्व बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि भारत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक, सुरक्षा और अन्य मुद्दों को हल करने में बराबरी का दर्जा चाहता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वैश्विक आर्थिक संकट से उबरने में भारत सहयोग कर सकता है और अनिश्चितता से भरे आज के विश्व में राजनीतिक स्थिरता का स्तम्भ बनने की उसमें क्षमता है। उन्होंने भ्रष्टाचार से निपटने तथा प्रशासन में सुधार करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

 संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे पर शोर-शराबे के कारण कार्रवाई में बाधा आई। विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने मांग की कि प्रधानमंत्री को सदन में आकर इस खुलासे के बारे में स्पष्टीकरण दें।
 उधर, राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने जब यह मुद्दा उठाना चाहा,  तो  सत्तारूढ पक्ष के सदस्य नारे लगाने लगे। शोर शराबे के बीच कुछ सुनाई नहीं दे रहा था। विपक्षी और सत्तारूढ पक्ष के बीच तीखी नोकझोंक होने लगी और  शोर-शराबे के बीच कार्यवाही ढ़ाई बजे तक के लिये स्थगित कर दी गई।  

 वाणिज्य मंत्री आनन्द शर्मा ने कहा है कि विश्व में कई देशों की सरकारों ने विकीलीक्स के दावों को अपुष्ट और अप्रामाणिक मानकर खारिज कर दिया है। वे संसद भवन के बाहर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि वह मुद्दे को नाटकीय रूप दे रही है और संसद की कार्रवाई में बाधा डाल रही है।

 उच्चतम न्यायालय ने सरकार से भारतीयों द्वारा विदेशों में कालाधन जमा किये जाने की जांच के लिये विशेष दल बनाने पर विचार करने को कहा है। न्यायमूर्ति बी. सुदर्शन रेड्डी की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि यह मुद्दा बहुत बडा है। पीठ ने केन्द्र से कहा है कि वो  २८ मार्च को अगली सुनवाई के दौरान अपना रवैया स्पष्ट करे और विशेष जांच दल बनाने के बारे में  जबाव दे।
 न्यायालय जाने-माने वकील राम जेठमलानी की याचिका पर सुनवाई कर रहा है। इस याचिका में मांग की गई है कि सरकार को भारतीयों के विदेशी बैंकों में जमा करीब दस खरब डालर काले धन को वापिस लाने के उपाय करने का निर्देश दिया जाये।

 सरकार ने अच्छी गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाएं लोगों को सही मूल्य और पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने के लिए एक कार्यबल गठित किया है। यह कार्यबल राष्ट्रीय दवा सुरक्षा और देसी दवाओं के प्रोत्साहन की नीति भी निर्धारित करेगा। केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव के चन्द्रमौलि ने आज नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अगले कुछ महीनों में यह कार्यबल अपनी सिफारिशें देगा। उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय लोगों को कैंसर, मधुमेह और हृदय रोगों का इलाज आसानी से उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

 सरकार ने मानव अंग प्रत्यारोपण अधिनियम में संशोधन किया है। इससे अंगदान करने के लिए परिवार के सदस्यों में दादा-दादी और नाना-नानी भी शामिल हो सकेंगे। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने कल शाम इस आशय का फैसला किया। वर्तमान नियमों के अनुसार स्वेच्छा से अंगदान करने वाले संबंधियों के अलावा केवल रक्त संबंधी, जैसे कि पिता, माता, पुत्र, पुत्री, पत्नी, पति, बहन और भाई ही अंगदान कर सकते थे।

 उत्तर प्रदेश में केन्द्रीय सरकार की नौकरियों में ओ बी सी आरक्षण की मांग को लेकर चल रहे जाट समुदाय के आंदोलन के कारण आज ८१ रेलगाड़ियां रद्द की गई हैं। जाट आंदोलनकारी पिछले १४ दिनों से ज्योतिबाफूले नगर के काफूर पुर स्टेशन पर धरना दे रहे हैं। इस आंदोलन से हरियाणा और राजस्थान में भी रेल सेवाएं प्रभावित है।
 उत्तर रेलवे के अनुसार  गाजियाबाद, मुरादाबाद सैक्शन पर ३४, दिल्ली-बटिंडा सैक्शन पर ३३ और दिल्ली-रेवाडी सैक्शन पर १४ रेलगाड़ियां रद्द की गई हैं। एक दर्जन से अधिक रेलगाडिया परिवर्तित मार्ग से चल रही हैं जबकि कुछ रेलगाडियों को गंतव्य से पहले ही रोका जा रहा है। केन्द्र के आश्वासन के बावजूद जाट नेता अपना आंदोलन जारी रखे हुए हैं।

 असम में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज सुबह अधिसूचना जारी की गई। राज्य के चुनाव विभाग के सूत्रों के अनुसार इस चरण में मध्य और निचले असम के १४ जिलों के ६४ निर्वाचन क्षेत्रों में ११ अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। ९६ लाख ५७ हजार ५२८ मतदाता दूसरे चरण में वोट डाल सकेंगे।
 हमारे संवाददाता ने बताया है कि आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए ५२९ उम्मीदवारों ने नामांकनपत्र दाखिल किये हैं।

अगले महीने की चार तारीख को ६२ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होंगे। पहले चरण में ८५ लाख, तीन हजार, एक सौ १७ मतदाता वोट डालेंगे। इस चरण के लिए नामांकन वापिस लेने का आखिरी तारीख २१ मार्च है। इधर, एआईयूडीएफ आज शाम तक उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है। कल तृणमूल कांग्रेस ने अपनी  दूसरी लिस्ट जारी कर दी।

 तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के लिये अधिसूचना कल जारी की जायेगी। विभिन्न राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों और निर्वाचन क्षेत्रों की सूचियों को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं। राज्य में निर्वाचन क्षेत्रों के पुर्ननिर्धारण के बाद यह पहले विधानसभा चुनाव हैं।

 केरल में, एक नाटकीय घटनाक्रम में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने अगले महीने विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री वी एस अच्युतानन्दन को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। पार्टी के प्रदेश सचिव पी विजयन ने कहा कि श्री अच्युतानन्दन पालक्काड की मलमपुझा सीट से चुनाव लड़ेगे। पार्टी पोलित ब्यूरो दिल्ली में पिछले दो दिन से इस मुद्दे पर चर्चा कर रहा था। दो दिन पूर्व श्री अच्युतानन्दन को टिकट न देने के पार्टी के राज्य सचिवालय के फैसले से राज्यभर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भारी विरोध किया था। श्री विजयंत ने यह भी बताया कि विधानसभा चुनाव में श्री अच्युतानन्दन भी पार्टी के नेता होंगे।

 निर्वाचन आयोग ने छात्राओं को मुफ्त रेल यात्रा की सुविधा देने संबंधी रेल मंत्री ममता बनर्जी की हाल की घोषणा के बारे में रेलवे बोर्ड और राज्यसभा सचिवालय से स्पष्टीकरण मांगा है। तिरूअनन्तपुरम में संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस वाई कुरैशी ने कहा कि अगले महीने केरल विधानसभा चुनाव के लिए केन्द्रीय बलों को तैनात किया जाएगा।
  चुनाव तैयारियों का जायजा लेने के दो दिन के केरल दौरे के समापन पर श्री कुरैशी ने कहा कि आयोग जल्द ही बयान देगा कि रेल मंत्री की घोषणा, चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन थी या नहीं।

 राजस्थान सरकार ने सवाई माधोपुर में मानटाउन के एसएचओ के परिवार को २५ लाख रूपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। उन्हें कल शाम भीड़ ने मार दिया था। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से शांति और संयम रखने की अपील की है।
 हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि राज्य विधानसभा में सदन की कार्रवाई दो बार स्थगित की गई।

सदन की कार्रवाई शुरू होते ही सत्तारूढ़ कांग्रेसी विधायको को पूर्व मुख्यमंत्री और प्रतिपक्ष की नेता श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा दो दिन पहले कथित रूप एक कांग्रेस विधायक को धमकी देने के मामले को लेकर उनसे माफी मांगे जाने के मामले को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इससे पहले, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक श्री अमरा राम ने सवाईमाधोपुर जिले में कल एक पुलिस थानाधिकारी की हत्या का मामला उठाना चाहा, लेकिन कांग्रेस विधायकों ने इस बीच, श्रीमती राजे के खिलाफ नारे-बाजी शुरू कर दी और ध्यान दूसरी तरफ बंट गया। इसी हंगामे के बीच श्रीमती राजे ने गृह मंत्री श्री शांतिधारीवाल को बर्खास्त करने की मांग भी की। हंगामे के बीच सदन की कार्रवाई एक घन्टे के लिए स्थगित कर दी गई और जब यह कार्रवाई दोबारा शुरू हुई तो गृहमंत्री श्री शांतिधारीवाल ने माधोपुर की घटना पर अपना बयान पढ़ना शुरू किया। इसका भारतीय जनता पार्टी विधायकों ने विरोध किया। इसी हंगामे के बीच सदन की कार्रवाई फिर एक घन्टे के लिए स्थगित कर दी गई।

 असम में पुलिस ने कल गुवाहाटी में अल्फा के एक उग्रवादी को गिरफ्‌तार किया। उस पर पिछले सोमवार को असम प्रदेश कांग्रेस समिति कार्यालय राजीव भवन में हुए बम विस्फोट में शामिल होने का संदेह है। इस विस्फोट में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सहित पांच व्यक्ति घायल हो गये थे।

 महाराष्ट्र के राज्यपाल के शंकर नारायणन ने विश्वविद्यालयों से कहा है कि पारदर्शी तरीके से काम करें ताकि शोध का लाभ आम आदमी तक आसानी से पहुंच सके। आज नागपुर में महाराष्ट्र पशु तथा मत्स्य विज्ञान विश्वविद्यालय के नये प्रशासनिक भवन का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि कृषि भूमि का इस्तेमाल दूसरे कामों के लिए न हो। राज्यपाल ने कहा कि किसान समुदाय का अज्ञान दूर करने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था समृद्ध हो सकेगी।

 संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने लीबिया को उड़ान वर्जित क्षेत्र घोषित करने और वहां नागरिकों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय अपनाने के अधिकार देने का प्रस्ताव पारित कर दिया है। परिषद के १५ में से १० सदस्यों ने प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया। इसमें लीबिया में तत्काल संघर्षविराम का आग्रह भी किया गया है। चीन, रूस जैसे वीटो अधिकार वाले देशों और भारत, जर्मनी तथा ब्राजील जैसे अस्थाई सदस्यों ने वोट नहीं दिया। भारत ने कहा कि इस प्रस्ताव में दूरगामी उपायों की बात तो है, लेकिन बुनियादी सवालों के जवाब नहीं दिये गये हैं और सारे फैसले अधूरी जानकारी के आधार पर लिये गये हैं।
 इन प्रतिबंधों में हथियारों की बिक्री पर रोक, गद्दाफी और उनके वफादार साथियों की सम्पत्ति फ्रीज करना और उनकी यात्रा पर प्रतिबंध लगाना, तथा हेग स्थित अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक अदालत में मामले ले जाना शामिल है।
 इस बीच, लीबिया के नेता ने कर्नल गद्दाफी ने देश दूसरे सबसे बड़े शहर बेनगाजी से विद्रोहियों को निकालने के लिए आखिरी हमला बोलने की धमकी दी है।
 सुरक्षा परिषद ने प्रस्ताव पारित होने के तुरन्त बाद अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सरकोजी औरे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरॉन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और इस प्रस्ताव पर अमल के बारे में विचार विमर्श किया। यूरोपीय संघ ने गद्दाफी से कहा है कि वे तुरन्त सत्ता छोड़ दें और व्यापक बातचीत के जरिये लोकतंत्र कायम करने के लिए तेज+ी से प्रयास करें।
 संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने भी लीबिया में तुरन्त संघर्ष विराम और नागरिकों पर हमले रोकने की अपील की है।

 जापान में फुकुशिमा परमाणु संयंत्र में रिएक्टरों को ठंडा करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। भीषण परमाणु त्रासदी की बढ़ती आशंकाओं के बीच इन रियेक्टरों को ठंडा करने के लिए दो हेलिकॉप्टरों के जरिये समुद्र का पानी गिराया गया। तोक्यो स्थित एन.एच. के वर्ल्ड रेडियो जापान के मुनीश शर्मा ने बताया है कि दूर तक पानी की धार छोड़ने वाली सात दमकल गाड़ियों के जरिए पानी फेंका जा रहा है।

रियेक्टर नम्बर तीन और चार में रखी हुई परमाणु ईंधन के इस्तेमालशुदा छड़ों के लगातार गर्म होते चले जाने से विकिरण के रिसाव का खतरा अब भी बरकरार है। कल हैलीकॉप्टर और दमकल गाड़ियों की मदद से पानी की बौछार की गई थी। लेकिन आज जमीनी कार्रवाई को अहमियत देते हुए आज आत्मरक्षा बल के जवान पचास टन पानी से भरे सात फायरइंजन लेकर वहां पहुंचे और रियेक्टर नम्बर तीन पर पानी की उन्होंने भारी बौछार की। इस बीच वहां तक एक पॉवर लाइन बिछाने की कोशिशे भी लगातार जारी हैं और अगर बिजली आपूर्ति बहाल हो जाती है तो टोक्यों इलेक्ट्रिक पॉवर कम्पनी का ये दावा है कि कल तक वहां का कूलिंग सिस्टम दुरूस्त हो जाएगा, काम करने लगेगा और फिर स्थिति काबू में आज जाएगी।
 फुकुशिमा परमाणु संयंत्र के तीसरे और चौथे रिएक्टर ठंडा रखने की प्रणाली काम नहीं कर रही है। इस संयंत्र के छह में से चार रिएक्टर पिछले शुक्रवार को भूकंप और उसके बाद उठी  त्सुनामी से प्रभावित हैं।
 इस बीच, भूकम्प और त्सुनामी में मृत और लापता लोगों की संख्या सरकारी तौर पर अब १६ हजार छह सौ बताई गई है, जिसमें से छह हजार चार सौ पांच मौतों की पुष्टि हो चुकी है। राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी के अनुसार लापता लोगों की संख्या बढ़कर दस हजार दो सौ उनसठ हो गई है, जबकि दो हजार चार सौ नौ लोग घायल हैं।
 उधर, जी-सात देशों के वित्तमंत्रियों और केन्द्रीय बैंक अधिकारियों ने जापानी मुद्रा येन का भाव गिराने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति दी है। उनके इस फैसले का असर तुरन्त बाजार में दिखाई दिया। इस बीच बैंक ऑफ जापान ने भी देश के मुद्रा बाजार को संभालने के लिए ३७ अरब डॉलर के बराबर की रकम बाजार में लगाई है।
------
 इस बीच, जर्मनी ने कहा है कि जापान के परमाणु संकट को देखते हुए वह परमाणु ऊर्जा का उपयोग बंद  करने के प्रयास तेज करेगा।

 उधर, इस्राइल के प्रधानमंत्री बैंजामिन नेतनयाहू ने कहा है कि जापान के परमाणु संकट ने उन्हें अपने देश के असैन्य परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम पर फिर विचार करने के लिए मजबूर कर दिया है। टेलीविजन चैनल सीएनएन पर कल प्रसारित एक भेंटवार्ता में नेतनयाहू ने कहा कि इस्राइल में असैन्य परमाणु ऊर्जा नहीं है, लेकिन उसने कुछ अनुसंधान संयंत्र बनाए हैं।

 संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार उच्चायुक्त नवी पिल्लै ने बहरीन में सुरक्षा बलों की बढ़ती हिंसा कार्रवाई पर चिंता व्यक्त की है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सुश्री पिल्लै ने बहरीन में तीन महीने के लिए आपात स्थिति लागू होने पर चिंता जाहिर की है।

संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष मानवाधिकार अधिकारियों ने देश में हिंसा के  बढ़ने पर चिंता व्यक्त करते हुए बहरिनी अधिकारियों से आपातकाल के बावजूद मानव अधिकारों का सम्मान करने को कहा है। इस बीच, बहरीन ने प्रदर्शनकारियों पर जरूरत से ज्यादा बल प्रयोग के आरोपों का खण्डन किया है। राजा के एक सलाहकार ने कहा है कि तनावपूर्ण स्थिति के बावजूद सरकार और विपक्ष के बीच बातचीत के दरवाजे खुले हुए हैं। जहां बहरीन में विपक्ष ने देश से खाडी सहयोग परिषद की सेना की वापसी की मांग की है, वहीं इस मसले पर बहरीन और ईरान के बीच राजनयिक तनाव कायम है और दोनों देशों ने एक दूसरे के देशों से अपने राजदूतों को वापिस बुला लिया है।

 बम्बई शेयर बाजार में आज मुनाफा वसूली होने के कारण पहले ४५ मिनट के कारोबार में करीब १७० अंक की गिरावट आई। कल के मुकाबले ११० अंक ऊपर खुलने के बाद बाजार गिरने लगा। और दस बजे तक ये १८ हजार के स्तर से नीचे चला गया। अब से कुछ देर पहले सेंसेक्स. दो सौ ३२ अंक की गिरावट के साथ १७.हजार ९१६ पर था। निफ्‌टी भी करीब ६३ अंक की गिरावट के साथ ५ हजार ३८३ पर था।
 जापान में परमाणु संकट और खाड़ी क्षेत्र में तनाव के कारण एशियाई तेल बाजारों में भी आज वृद्धि का रूख रहा। न्यूयॉर्क लाइट स्वीट क्रूड के अप्रैल के सौदे १०३ डॉलर प्रति बैरल के भाव पर हुए, जबकि मई के लिए ब्रेंट नॉर्थ सी क्रूड का भाव ११६ डॉलर से ऊपर रहा।
 डॉलर के मुकाबले रूपया १३ पैसे मजबूत हुआ और एक डॉलर का भाव ४५ रूपये ५ पैसे बोला गया।

 क्रिकेट विश्वकप के ग्रुप-बी में कोलकाता में आयरलैंड की टीम ने १५ ओवर में बिना किसी नुकसान के ९२ रन बना लिए थे।  इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स ने ५० ओवर में ३०६ रन बनाए। रेयान डुशकाटे १०६ और कप्तान पीटर बोरेन ८४ रन बनाकर आउट हुए।
 ग्रुप-ए के मैच में इस समय मुम्बई में श्रीलंका का सामना न्यूजीलैण्ड से हो रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने चौथे ओवर में एक विकेट पर २३ रन बना लिए थे।

 क्वार्टर-फाइनल में पहले ही जगह बना चुकी दोनों टीमों के बीच असली मुकाबला ग्रुप के टॉप-टू में जगह बनाने का होगा।  कीवी टीम पांच मैचों में आठ अंक के साथ पहले नम्बर पर काबिज है, वहीं श्रीलंका के इतने ही मैचों में सात अंक हैं और वो तीसरे नम्बर पर है।  सूरत-ए-हाल यह है कि वानखेड़े की बाउंडरी छोटी है, विकेट फ्‌लैट्स है, एैसे में कंडीशन बल्लेबाजों के पक्ष में है, लेकिन स्पिनर्स आज क्रूशियल रोल अदा कर सकते हैं।  रेग्यूलर कैप्टन डेनियल विटोरी की गैर-मौजूदगी में कीवी टीम का स्पिन डिपार्टमेन्ट कमजोर है और टीम पूरी तरह ल्यूक-वुडकॉक और नॉथन मैकुलम पर निर्भर है।  वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका के पास रंगना हेराथ, मुरलीधरन और मेंडिस की तिकड़ी तो है, लेकिन बेहतरीन फार्म में चल रहे रॉस टेलर, ब्रैंडन मैकुलम, जैकब ओरम और स्कॉट स्टायरिस को रोक पाना उनके लिए आसान नहीं होगा।  बहरहाल, नतीजा जो भी हो, इससे दोनों टीमों की सेहत पर कोई फर्क नही पड़ेगा, लेकिन श्रीलंका और न्यूजीलैंड, दोनों, इस मैच को जीतकर २३ मार्च से शुरू हो रहे क्वार्टर-फाइनल स्टेज से पहले मोमेंटम को जरूर हांसिल करना चाहेंगी।

 नासा के अंतरिक्ष यान ने सौर प्रणाली में सूर्य के सबसे नजदीक ग्रह बुध की परिक्रमा शुरू कर दी है। अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार मेसेन्जर यान ने अमरीकी समय के अनुसार कल रात नौ बजे अपना काम शुरू किया। मेसेन्जर की इस यात्रा का उद्देश्य पहली बार इस ग्रह का पूरा चक्कर लगाना है। अंतरिक्ष यान ने छह वर्ष पहले अपनी यात्रा शुरू की थी और पृथ्वी तथा शुक्र के पास से गुजरता हुआ बुध तक पहुंचा है। नासा का कहना है कि पहली बार किसी अंतरिक्ष यान ने सौर प्रणाली के इस सुदूरवर्ती ग्रह तक पहुंचने में सफलता हासिल की है।
THE HEADLINES:
  • The Prime Minister asserts, he had neither authorised anyone to purchase votes nor was he involved in any such transactions.
  • Opposition stalls proceedings in both the Houses of Parliament over Wikileaks expose of alleged cash-for-votes scam.
  • Supreme Court asks Centre to consider setting up a Special Investigation Team to probe black money stashed by Indians abroad.
  • Government sets up a Task Force to assure availability of generic drugs at affordable prices.
  • UN Security Council passes a resolution approving a 'No Fly Zone' over Libya.
  • Sensex down by nearly 170 points in opening trade;  Crude oil rises in Asian trade following tensions in Gulf region and impact felt from Japan's nuclear crisis.
  • And in ICC World Cup: In the ongoing Group 'B' match at Kolkata, the Netherlands set a victory target of 307 against Ireland.  New Zealand take on Sri Lanka in a day and night match at the Wankhede Stadium in Mumbai, a short while from now.
||<><><>||
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh has said that he had not authorised anyone to purchase any votes during the trust vote in 2008. Speaking at the India Today conclave in New Delhi today he said that he was certainly not  involved  in any such things.
 The PM's statement came after the cash-for-votes controversy rocked Parliament. Dr Singh added those who have been named in the Wikileaks have already expressed their doubts over their veracity. He said that his comments on coalition compulsion should not in anyway convey the impression that he would not follow the Constitution strictly.  Referring to the initiatives taken by the government for inclusive growth, Dr Singh asserted that land mark legislations were enacted that provide citizens right to information, education and work.
On the empowerment of women the Prime Minister said that the major challenge is to  work out and implement effective strategies for gender equality. He announced that the government is coming out  with a blue print for a skill revolution in the country in the next two months. He said every one from centre to state governments, private sector and other stake holders have to contribute to make this revolution a success.
Prime Minister said that the tragic nuclear incidents in Japan in the aftermath of the tsunami and earthquake should make us revisit issues of nuclear safety and learn lessons from these experiences. Dr. Singh said that he has ordered a through review of the atomic plants and it will be carried by Department of Atomic Energy.
The Prime Minister said that problems such as piracy require cooperative solutions by several states, both to prevent piracy on the high seas and to eliminate the causes which make it possible. He commended the Indian Navy for the task in foiling the attempts of piracy in the Arabian Sea.
Dr. Singh elaborated that New Delhi has a major stake in the peaceful and orderly evolution of West Asia and North Africa as over 6 million Indians work there.
The Prime Minister urged the major powers to work together to address the major economic and political challenges facing the world. He said this includes dealing with non state actors, and cooperation in countering cross border terrorism.
Dr. Singh asserted that India is today fully and meaningfully participating in the international economic institutions including G-20. Strongly advocating for democratization of United Nations Security Council, he said India seeks a similar place in handling of political, security and other issues at the international level. The Prime Minister asserted that India can contribute to the world's recovery from the economic melt down and  has the potential to become a pole of political stability in an uncertain world. He added that for this some innovation and flexibility in approach is needed and called for dealing squarely with the menace of corruption and reform the governance.
||<><><>||
Union Commerce Minister Anand Sharma says, several Governments across the globe have rejected the claims of Wikileaks as unconfirmed and unverified. Talking to reporters outside Parliament, Mr Sharma accused BJP of creating theatrics over the issue and stalling the proceedings of Parliament.
||<><><>||
BJP said that the Prime Minister should not have made the statement on the Wikileaks issue outside Parliament. Senior BJP leader Gopinath Munde said that the Party will not allow the House to function till the Prime Minister Dr Manmohan Singh makes a statement in the House. Talking to reporters outside Parliament, Mr Munde said the Prime minister should resign on moral grounds.
Echoing similar sentiment, CPI(M) leader Brinda Karat termed Prime Minister's speaking on the issue outside Parliament as unfortunate. She said that it is against the dignity and prestige of Parliament.
||<><><>||
Opposition stalled the proceedings in both the Houses of Parliament today over Wikileaks expose of alleged cash for votes scam in 2008. The Lok Sabha was first adjourned till 12.15 after the papers were laid on the table. The Leader of the Opposition Mrs. Sushma Swaraj demanded that Prime Minister should come to the House and clarify about the expose. The Opposition members trooped to the well of the House demanding the resignation of the Prime Minister. The Speaker Mrs. Meira Kumar adjourned the House amidst the din. When the House reassembled, Parliamentary Affairs Minister P.K. Bansal said, the Prime Minister will make a statement in the Lok Sabha at 2.00 PM. But the Opposition continued slogan shouting and the Speaker, Mrs. Meira Kumar adjourned House amidst din till 2pm.
In the Rajya Sabha, as the leader of the Opposition Mr. Arun Jaitley wanted to raise the issue, the Treasury benches started shouting. Nothing could be heard in the commotion. The Deputy Chairman K. Rahman Khan adjourned the House till 11.21. As soon as the House met at 11.21 A.M.  there were heated exchanges between the Opposition and Treasury Benches over the Wikileaks expose. Amidst the uproar, the Deputy Chairman, Mr. K. Rahman Khan adjourned the House till 2.30 PM.
||<><><>||
The Supreme Court today asked the Centre to consider setting up a Special Investigation Team, SIT to probe the black money stashed by Indians abroad. A bench headed by Justice B Sudershan Reddy said, the issue is not related to one case but is much wider. It asked the Centre to respond on the next date of hearing on March 28 about its stand and the possible composition of the SIT.
The court was hearing a petition filed by eminent criminal lawyer Ram Jethmalani.  The  petitioner sought directions to the government to take steps  to bring back black money stashed by Indian nationals in foreign banks, which is said to be to the tune of one trillion US dollars.
||<><><>||
The Government has set up a taskforce to assure adequate availability of quality generic drugs at affordable prices to the people. The task force will also evolve policy measures to assure national drug security and promotion of indigenous drugs. Talking to reporters in New Delhi today Union Health Secretary  K. Chandramouli said that the force will give its recomendations in coming months. He added that the ministry is committed to provide accessible treatment of cancer, diabetes and cardio-vascular disorders to the people. Mr Chadramouli also said that the Centre has asked the states for their suggestions on the various details, including the cost of surgeries and other treatments as health is a state issue. He added that a revamped national programme for control of these diseases is being implemented in 100 districts across 21 states of the country.
||<><><>||
The government has amended the transplantation of human organ act. It extends the ambit of organ donors among family members to grandparents. A decision to this effect was taken by the Union cabinet last evening. Talking to reporters after the Cabinet meeting the Health Minister Mr. Ghulam Nabi Azad said that special provisions will be made to facilitate transplantation of legally removed human organs like heart and Kidney. Current rules restrict transplant to blood relations like Father, Mother, Son, Daughter, Wife, Husband, sister, and brother besides  relatives who donate voluntarily.
||<><><>||
The UN Security Council today passed a resolution approving a no-fly zone over Libya and authorising all necessary measures to protect the civilians in the strife-torn African country. Ten of the 15-member body voted in favour of the resolution which also calls for an immediate ceasefire in Libya. Five nations including  China and Russia which have veto power and non-permanent members India, Germany and Brazil abstained from voting. India said, this resolution calls for far-reaching measures but the entire exercise has been based on less than complete information.
Soon after passage of the resolution, US President Barack Obama called up his French counterpart Nicolas Sarkozy and British Prime Minister David Cameron to discuss on the enforcement of the UNSC resolution in Libya.The White House said in a statement that the leaders agreed that Libya must immediately comply with all the terms of the resolution and that violence against the civilian population of Libya must cease.  European Union asked Gaddafi to relinquish power immediately and rapidly embark on an orderly transition to democracy through broad-based dialogue.
||<><><>||
The UN Secretary-General Ban Ki-moon has joined the UN Security Council in calling for an immediate cease-fire and halt to all attacks on civilians in Libya.  In  a statement, he called for all necessary measures to protect civilians under threat of attack in the North African country.
||<><><>||
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh has strongly rejected the allegations of bribery in the trust vote in 2008.  Making a statement in the Lok Sabha today after Opposition stalled proceedings in the two houses in the backdrop of Wikileaks expose on the issue, he said government cannot confirm the veracity,  existence  and content of such reports.  Dr. Singh said some of the people named in the Wikileaks have already denied their involvement.  He charged the Opposition of raising an issue which has been already debated and rejected.  Dr. Singh asserted that those who raised such issues have been rejected by the people in the last elections.  Not satisfied with the reply of the Prime Minister, the Opposition wanted clarifications which is not permissible under rules.  This led to the adjournment of the House till 3.30 P.M.
||<><><>||
The Government will soon introduce a Bill in the Parliament to curb the communal violence in the country. Addressing the annual conference of the State Minorities Commissions in New Delhi, the Minority Affairs Minister Salman Khurshid said the centre has asked the state governments to constitute Minority Commissions where it is not in existence. He said the government is making all out efforts to effectively implement Sachar Committee report including PM's New 15 Point Programme for the welfare of minorities.
||<><><>||
In Kerala, in a dramatic development CPI(M) has decided to field Chief minister Sri. V.S. Achuthanandan for the next month's assembly election. Party state secretary Pinarayi Vijayan said that V.S. Achuthanandan will be contesting the election from Malampuzha constituency in Palakkad. Meanwhile, Election Commissioner has sought clarification from the Railway Board and Rajya Sabha secretariat on the recent announcement of railway minister Mamata Banerjee to give free rail travel facility to girl students. Disclosing this at a press conference at Thiruvananthapuram Chief Election Commissioner S.Y Quraishi said central forces will be deployed in Kerala for next month's assembly election.
||<><><>||
In Assam, formal notification for the second phase of Assembly elections was issued today. 
||<><><>||
In Tamil Nadu, with the formal notification to be announced tomorrow various parties are busy in announcing list of constituencies and finalizing of candidates who are to be fielded.  This will be the first assembly election after delimitation.
Once in five years, people and politicians gear up to face the elections. No doubt every election in a democratic country gives the price less opportunity of voting to elect a government. Tamilnadu which is going to polls on the 13th of April will be electing the 14th assembly. It will be a single phase election this time. Everyday there is a report on seizing money, freebies and violation of code of conduct. This time the party festoons, flags, banners, wall painting and electronic screens are not to be seen because of the new regulations.
||<><><>||
In Uttar Pradesh, eighty one trains were cancelled today due to ongoing agitation by Jat community demanding OBC reservation in central government jobs. Members of the community are sitting on dharna at Kafurpur station of Jytobaphule Nagar for the last 14 days. The agitation has also affected the rail services  in Haryana and Rajasthan.
||<><><>||
The Rajasthan  Government has announced 25 lakh rupee compensation to the family of SHO of Mantown of Sawaimadhopur who was killed by agitated mob last evening.  Chief Minister  Ashok Gehlot  appealed to local people to maintain peace and harmony.
The  CPI(M) and the BJP today raised the issue in the State Assembly but no discussion took place because of unruly scenes in the house.
||<><><>||
The Bombay Stock Exchange benchmark Sensex was down by nearly 170 points in the first 45 minutes of trading today on emergence of profit booking.  Sensex, which opened nearly 110 points high, failed to keep up the momentum and dipped below 18,000 level by slipping to 17,980 points at 1000 hrs today. In a similar manner, the wide-based National Stock Exchange's Nifty was also trading nearly 38 points lower at 5,408 at the same time.
||<><><>||
The Indian Rupee rose by 13 paise to Rs 45.05 per US dollar at the Interbank Foreign Exchange today. Forex dealers said, a higher opening in the stock market and dollar losses against other Asian currencies kept the rupee sentiment firm.
||<><><>||
Crude rose in Asian trade today, following tensions in the oil-rich Gulf region and impact felt from Japan's nuclear crisis. New York's main contract, light sweet crude for delivery in April, went up to 103 dollar per barrel while Brent North Sea crude for May was up to over 116 dollars.
||<><><>||
In Japan, the official number of dead and missing after the devastating earthquake and tsunami that flattened northeast coast a week ago has gone up to 16,600, with 6,405 confirmed dead. The National Police Agency, in its latest update, today said the number of people unaccounted for increased to 10,259.  The toll has increased steadily in the recent days, and reports suggest it could eventually be much higher.  We spoke to Munish Sharma NHK Hindi correspondent in Tokyo;
||<><><>||
Finance officials from seven of the world's biggest economies have agreed to take rare coordinated action to weaken the Japanese yen. The yen surged to record levels following last week's earthquake and tsunami and the resulting nuclear emergency in Japan. The Finance leaders from the Group of Seven major industrialized nations made the decision during a phone conference today.  The yen immediately dropped in value following news of the joint market intervention.
||<><><>||
 Germany says, it will speed up efforts to abandon nuclear energy in the wake of the Japanese crisis German chancellor Angela Merkel decided to rethink extending the life of the country's 17 nuclear power plants.
||<><><>||
 Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu also says the Japanese nuclear crisis has made him reconsider his nation's plans for civilian atomic energy. In an interview to CNN aired yesterday, Netanyahu said the Jewish state does not have civilian nuclear energy although it has built some research plants. He added he does not think Israel is going to pursue civil nuclear energy in the coming years.
||<><><>||
In the ongoing Group-B encounter, taking place at the historic Eden Gardens in Kolkata, Netherlands have set a victory target of 307 runs for the Giant killers, Ireland.
After losing the toss and given the bat, the Dutch endured a dismal start, as their top order bowed down to the opening salvo from the Irish seamers, who accounted the first three wickets with just 53 on the board. But it was Dutchman Ryan Ten Doeschate who, with an array of delicious strokes, amassed his second World Cup century, paving way for a competitive Dutch total. His innings featured applauded stands with Wesley Barresi and Skipper Peter Borren, the highlight of the show, as the Oranje made mockery of the Irish decision to bowl first. Ten Doeschate scored a mouth-watering 106 while Peter Borren chipped in with a handy 84.
Ireland in their innings were 48 for no loss a short while ago.
Meanwhile at the Wankhade Stadium in Mumbai, Sri Lanka  have won the toss and elected  to bat against New Zealand in the day-night Group-B encounter.
||<><><>||
The UN High Commissioner for Human Rights Navi Pillay has voiced alarm over the escalation of violence by security forces in Bahrain. In a statement received by Prasar Bharti in Dubai today, Ms. Pillay noted with concern on the three-month state of emergency. She reminded the authorities that fundamental rights cannot be derogated, even in a public emergency. The UN Under-Secretary-General for Humanitarian Affairs Valerie Amos also called on Bahraini authorities to refrain from excessive use of force and to respect medical facilities and ensure the treatment of wounded persons.
||<><><>||
A NASA spacecraft began orbiting Mercury, becoming the first to fly around the solar system's innermost planet. The space agency said the craft, known as Messenger, began the orbit around 9:00 pm (US time) yesterday on a mission to circle the planet in an unprecedented study of the tiny, hot planet.
||<><><>||

समाचार News (2) 17.03.2011

मुख्य समाचार : -
  • विपक्ष ने २००८ में विश्वासमत के दौरान कुछ सांसदों को कथित भुगतान के बारे में विकीलीक्स के खुलासे को लेकर सदन की कार्रवाई बाधित की।
  • कांग्रेस ने भाजपा पर ऐसे स्रोत को लेकर संसद की कार्रवाई बाधित करने का आरोप लगाया, जिसे दुनिया की कई सरकारों ने अविश्वसनीय करार दिया है।
  • वित्त मंत्रालय ने कर्मचारी भविष्य निधि की ब्याजदर बढ़ाकर साढ़े नौ प्रतिशत की।
  • सेंसेक्स २०८ अंक गिरा।
  • उच्चतम न्यायालय ने हसन अली खान की जमानत रद्द की। प्रवर्तन निदेशालय की चार दिन की हिरासत में भेजा।
  • राजस्थान में सवाईमाधोपुर के पास एक महिला के हत्यारों की गिरफ्‌तारी की मांग कर रहे ग्रामीणों से झड़प में एक थानाध्यक्ष की मौत और १६ पुलिसकर्मी घायल।
  • जापान में भूकम्प प्रभावित फुकूशिमा में करीब दस हजार लोगों की रेडियोधर्मी विकिरण से प्रभावित होने की जांच की गई। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिकरण का भारत को किसी प्रकार के विकिरण खतरे से इनकार।
  • और खेलों में आईसीसी विश्व कप क्रिकेट में चेन्नई में ग्रुप बी के एक अहम मुकाबले में इंग्लैण्ड ने वेस्टइंडीज के सामने २४४ रन की चुनौती रखी।
----
संसद में २००८ में विश्वासमत के दौरान कुछ सांसदों को कथित भुगतान के बारे में विकीलीक्स के खुलासे को लेकर विपक्ष ने आज संसद के कामकाज में रुकावट डाली। भारत-अमरीका असैन्य परमाणु समझौते पर, यू.पी.ए. की पिछली सरकार के साथ मतभेदों के कारण वामदलों के समर्थन वापस लेने के बाद यह विश्वास मत कराया गया था। शोर-शराबे के कारण लोकसभा शाम छह बजे तक और राज्यसभा दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।
लोकसभा ने आज २०११-२०१२ के लिए अनुदान मांगें पास कर दीं। विपक्ष के वाकआउट करने के बाद अनुदान मांगें ध्वनि मत से पारित की गयीं। इसके बाद सदन की कार्यवाही दिन भर के लिये स्थगित कर दी गयी।
इससे पहले वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने सदन में सरकार की स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि वे विकीलीक्स के खुलासे की न तो पुष्टि कर सकते हैं और न ही इसका खंडन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह दूतावास और उसकी संप्रभु सरकार के बीच आदान-प्रदान का मामला है।

हर लोकसभा अपने कार्यकाल में संप्रभु होती है। १४वीं लोकसभा में जो कुछ हुआ उसे १५वीं लोकसभा में नही उठाया जा सकता। १४वीं लोकसभा मई २००९ में समाप्त हो गई थी।
कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर बेबुनियाद आरोपों के आधार पर संसद की कार्यवाही में बाधा डालने का आरोप लगाया है। आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि वोट के बदले नोट मामले में विकीलीक्स के ताजा खुलासे में कोई प्रामाणिक सबूत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा एक ऐसे स्रोत को लेकर संसद में भारतीय लोकतंत्र की छवि खराब कर रही है जिसे दुनिया के कई देशों की सरकारों ने अविश्वसनीय करार दे दिया है।

इस घटना का न तो कोई सत्यापन हुआ है, न ही कोई प्रभावितकता है और न ही इसका कोई उद्देश्य है जिससे यह साबित होता हो कि ऐसा कुछ हुआ था। भाजपा और उसके समर्थक इस बात को क्यों नही समझते कि भारत कोई हल्का फुल्का देश नहीं है जो किसी अमरीकी राजनायिक की टिप्पणी के बूते चलता हो।
सदन में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने सरकार के इस तर्क के जवाब में कहा कि यह मामला संसद के बाहर का है। उन्होंने इसे एक अपराध बताया।

यह कहना बड़ा आसान है कि १४वीं लोकसभा संप्रभु थी और यह मामला १५वीं लोकसभा में नहीं उठाया जा सकता। यहां पर यह तर्क इसलिए काम नहीं करेगा क्योंकि रिश्वत का यह मामला संसद के बाहर का है।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य सीताराम येचुरी ने कहा कि वोट के बदले पैसा लेने के घोटाले की जांच के लिए बनाई गई समिति ने ऐसे मामलों की आपराधिक जांच की सिफारिश की है।

हम फौरन इस मामले की आपराधिक संलिप्तता की जांच चाहते हैं और तात्कालिक कदम के तौर पर सरकार उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करें जो इसमें लिप्त है।
लोकसभा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के गुरूदास दासगुप्ता ने सबसे पहले यह मुद्दा उठाया और प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वे इस पर संसद में बयान दें।

सरकार की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वह स्वयं को पाक-साफ साबित करे। अगर सरकार ऐसा नहीं करती है और लोकसभा में अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं करती है और यह बयान नहीं देती है कि सब कुछ बेबुनियाद है तो सरकार की तरफ शक की सूई तो बनी रहेगी।
विश्वासमत के दौरान सरकार का समर्थन करने वाली समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की।
एन.डी.ए. ने कहा है कि विकीलीक्स के ताज+ा खुलासे के बाद सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है और उसे इस्तीफा दे देना चाहिए। वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री को इस मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए संसद में बयान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ताजा खुलासे से इस मुद्दे पर भाजपा की बात सही साबित हुई है।

वर्ष २००८ के बारे में एनडीए का मानना है कि विश्वास मत के दौरान पहले वाली यूपीए सरकार के पक्ष में मत देने के लिए रिश्वत दी गई थी। वीकिमीक्स केबल में एक अमरीकी राजनयिक द्वारा अपनी सरकार को एक वकतव्य भेजा गया था जो वर्ष २००८ की इस घटना का खुलासा करता है।
इस संवाददाता सम्मेलन में जनतादल (यूनाइटेड) के शरद यादव, शिवसेना के अनंत गीते और एन.डी.ए. के अन्य दलों के नेता भी मौजूद थे।
----
वित्त मंत्रालय ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के जमाकर्ताओं के लिए वर्ष २०१०-२०११ में साढे नौ प्रतिशत की  बढी हुई ब्याज दर को मंजूरी दी है। कर्मचारी भविष्य निधि बोर्ड ने इस आशय की सिफारिश की थी।
केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त समरेन्द्र चटर्जी ने आज राजधानी में बताया कि बोर्ड के प्रस्ताव पर वित्त मंत्रालय ने अपनी मोहर लगा दी। नई दरों का लाभ चार करोड़ ७० लाख जमाकर्ताओं को मिलेगा।
----
खाद्य पदार्थों की मुद्रास्फीति की दर ५ मार्च को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान कम होकर ९ दशमलव चार-दो प्रतिशत हो गई, जो पिछले साढ़े तीन महीने में सबसे कम है। मुद्रास्फीति में यह गिरावट दालों और आलू के दाम कम होने के कारण आई।
----
भारतीय रिजर्व बैंक ने आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों पर काबू पाने के उद्देश्य से कम अवधि के ऋण देने और लेने की दरें चौथाई अंक बढ़ा दी हैं। इससे घर और वाहन के ऋण महंगे हो सकते हैं। रिजर्व बैंक ने मार्च २०१० के बाद से आठवीं बार दरें बढ़ाई हैं।
रैपो रेट तत्काल प्रभाव से छह दशमलव सात पांच प्रतिशत और रिवर्स रैपो दर पांच दशमलव सात पांच प्रतिशत हो गई है।
----
रिजर्व बैंक की ऋणनीति की घोषणा के बाद मुम्बई शेयर बाजार में आज दो सौ अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी। सेंसेक्स २०९ अंक गिरकर १८ हजार १५० अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ६५ अंक गिरकर पांच हजार ४४७ अंकों पर आ गया।
----
उच्चतम न्यायालय ने पुणे के व्यापारी हसन अली खान को आज चार दिन की प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया । न्यायालय ने कालाधन रखने के एक मामले में निदेशालय की याचिका रद्द कर हसन अली को जमानत देने के लिए निचली अदालत को फटकार भी लगाई। न्यायाधीश एस. सुदर्शन रेड्डी और एस.एस. निज्जर की खंडपीठ ने कहा कि निचली अदालत के न्यायाधीश ने प्रवर्तन निदेशालय की याचिका रद्द कर जिस तरह हसन अली को जमानत दे दी, वह काफी निराशाजनक है। प्रवर्तन निदेशालय ने हसन अली को इस महीने की ७ तारीख को गिरफ्‌तार किया था।
----
राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के सूरवाल गांव मे ंविगत दिनों एक महिला की हत्या के बाद हत्यारों को पकड़ने की मांग को लेकर आज एक युवक द्वारा आत्मदाह करने के बाद भड़के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे पुलिस दल पर पथराव किया और वाहन को आग लगा दी। इसमें माउन टाउन थाना अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई तथा १६ अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए सवाई माधोपुर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
----
जापान से मिली खबरों में कहा गया है कि भूकंप प्रभावित फुकुशिमा में लगभग दस हजार लोगों की विकिरण जांच की गई है। स्थानीय मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि जिन लोगों की जांच की गई है, उनमें फुकुशिमा परमाणु संयंत्र नंबर एक के आसपास रहने वाले और शुक्रवार को आए विनाशकारी भूकंप और त्सुनामी में बच गए लोग शामिल हैं।
----
इस बीच, जापान ने कहा है कि उसने त्सुनामी प्रभावित फुकूशिमा दाइची परमाणु संयंत्र में रिएक्टरों को ठंडा करने की कोशिश तेज कर दी है। एन.एच.के.  वर्ल्ड के प्रतिनिधि ने खबर दी है कि सेना के हैलीकॉप्टर ईंधन छड़ों को पिघलने से बचाने के लिए भारी मात्रा में पानी गिरा रहे है। आशा है कि बिजली भी जल्द ही बहाल हो जाएगी।

जापान के आत्मरक्षा बल ने भुकंपग्रस्त फुकूशिमा परमाणु बिजली घर नम्बर एक में रियेक्टर नम्बर तीन को फिर से ठंडा करने के लिए आज  फिर से पानी की बौछार की और उसमें ३० टन पानी से भरी हुई पांच दंकल गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया। रक्षामंत्रालय का कहना यह है कि अभी तक यह सुनिश्चित नहीं किया जा सका है, यह पुष्टि नहीं हुई है कि यह पानी इस्तेमाल शुदा ईधन की छड़ों तक पहुंचा भी या नहीं, हालांकि इमारत तक पानी जरूर पहुंचा है, इसमें कामयाबी मिली है  और यदि आदेश मिलता है तो कल भी ये अभियान जारी रखा जायेगा।
इधर, राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण ने जापान में हो रहे परमाणु विकिरण के भारत पहुंचने की अफवाहों का खंडन किया है।
----
पाकिस्तान में उत्तर वजिरिस्तान के कबाइली इलाके में ड्रोन के एक हमले में कम से कम २५ संदिग्ध आतंकवादी मारे गये हैं। अधिकारियों के अनुसार अमरीकी मिसाइलों ने क्षेत्रीय राजधानी मीरानशाह के दत्ताखेल इलाके में हमला किया ।
----
क्रिकेट विश्वकप प्रतियोगिता में चेन्नई में ग्रुप-बी के एक अहम मुकाबले में इंग्लैंड से जीत के लिए २४४ रन की चुनौती का सामना करते हुए वेस्टइंडीज+ ने .......३१......... ओवर में ......६...... विकेट पर ...१६१.......... रन बना लिए हैं। इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम ४८ ओवर और चार गेंद में २४३ रन पर आउट हो गई। जोनाथन ट्रॉट ने सबसे अधिक ४७ रन बनाए।
टूर्नामेंट में कल ग्रुप-बी में कोलकाता में आयरलैंड का मुकाबला नीदरलैंड्स से होगा। ग्रुप-ए में मुंबई में श्रीलंका और न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगे। इस मैच का आंखों देखा हाल आकाशवाणी से दोपहर दो बजे से प्रसारित किया जाएगा।
----
प्रसार भारती बोर्ड ने दूरदर्शन और आकाशवाणी के महानिदेशक पदों के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू कर दी है। दूरदर्शन की महानिदेशक अरूणा शर्मा को जहां राष्ट्रमंडल खेल घाटालों में कथित संलिप्तता के कारण उनके मूल कैडर में वापस कर दिया गया है, वहीं आकाशवाणी की महानिदेशक नूरी नकवी सेवानिवृत्त होने जा रही हैं। प्रसार भारती सूत्रों ने बताया कि बोर्ड ने प्रसारण निगम को धन मुहैया कराने के नए तरीके को भी मंजूरी दी।
----
केरल में मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस वाई कुरैशी ने आयोग के अन्य सदस्यों के साथ राज्य की सुरक्षा और अगले महीने होने विधानसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। आयोग ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी विस्तृत बातचीत की।

THE HEADLINES:
  • Opposition stall proceedings in Parliament over Wikileaks expose on alleged payment to some MPs in the trust vote in 2008.
  • Congress charges BJP of disrupting Parliament on a source declared unreliable by several governments across the globe.
  • Finance Ministry approves higher interest rate of 9.5 per cent for Employees' Provident Fund.
  • Sensex down by 208 points.
  • Supreme Court cancels bail of Hasan Ali Khan and remand him in Enforcement Directorate's custody for four days.
  • An SHO killed and 16 policemen injured in Rajasthan by villagers near Sawai Madhavpur demanding arrest of killers of a women.
  • About 10,000 people in the quake-hit Fukushima prefecture in Japan tested for radiation exposure; National Disaster Management Authority rules out radiation threat to India.
  • In the icc world cup cricket: England set a target of 244 runs for the West Indies in group 'B' crucial encounter at Chennai. 
||<><><>||
The Opposition today stalled proceedings in both Houses of Parliament over the Wikileaks expose about alleged payment to some MPs in the trust vote in 2008. The trust vote took place after the left parties withdrew support to the UPA 1 government over differences on Indo-US Civil Nuclear Deal.The Lok Sabha was adjourned till 6 P.M. and the Rajya Sabha for the day. Both the Houses had witnessed two adjournments earlier in the day. When the Lok Sabha met at 2 P.M. there was no change in the situation with Opposition raising slogans against the government and the Treasury benches strongly reacting with allegations that Opposition is not interested in running Parliament forcing an adjournment till 6 p.m. The Lok Sabha passed demands for grants for 2011-12 through a voice vote after the opposition staged a walk out when the House assembled at 6 p.m. Later the Lok Sabha was also adjourned for the day. Earlier, making the government's stand clear in the Rajya Sabha, the Finance Minister Mr. Pranab Mukherjee said that the government can neither confirm nor deny the revelations made in the Wikileaks. He said it is a communication between a diplomatic mission and its sovereign government.
The Congress has accused BJP of disrupting the proceedings of Parliament on baseless charges. Talking to reporters in New Delhi, Party Spokesman Abhishek Manu Singhvi said that there is no corroborative evidence in the latest expose by Wikileaks on the cash for Vote scam. He said that BJP is undermining the image of Indian democracy by stalling the Parliament on a source which has been declared as unreliable by several governments across the globe.
Contesting the government's argument, the leader of the Opposition in the House Mr. Arun Jaitley alleged that the incident took place outside Parliament and described it as a commission of an offence in India.
CPIM leader Sitaram Yechury said that the Committee appointed to look into the cash for vote scam has recommended proper criminal investigation in the case.
In the Lok Sabha, Gurudas Dasgupta of CPI raised the issue urging the Prime Minister to make a statement in the House.
The NDA said that the government has no moral right to continue and it should quit. Addressing a joint press conference with other NDA allies including Sharad Yadav of JD(U) and Ananat Gite of Shiv Sena, senior BJP leader L K Advani said the latest expose by Wikileaks has maligned globally acclaimed Indian democracy. He said that the Prime Minister should make a statement in the house to clear the government's stand on the issue. He added that the recent expose vindicates his party's stand on the issue.
||<><><>||
The Finance Ministry has approved higher interest of 9.5 per cent for depositors with the Employees' Provident Fund Organisation for the year 2010-11. A recommendation to this effect was made by the EPF Board earlier. The Central Provident Fund Commissioner Samirendra Chatterjee said in New Delhi that Finance Ministry ratified the proposal of the board which will benefit 4.7 crore people. The Employees Provident Fund Organisation had been paying 8.5 per cent interest on the PF since 2005-06. Mr. Chatterjee said that the calculations regarding 1731 crore rupees surplus in the Interest Suspense Account were found correct by the Finance Ministry and so they approved the higher rate of return.
||<><><>||
Union Cabinet today approved the Pension Regulatory Authority Bill and the State Bank of India amendment bill on the recommendations of a Committee set up for the prurpose.  Highly placed sources told AIR correspondent that the Cabinet also approved the Medical Council Bill.
||<><><>||
The Sensex shed over 200 points today due to profit-booking in IT, FMCG and Auto sector stocks amid weak Asian cues. The 30-share index touched a low of 18,104 and high of 18,354 during the intraday. The markets opened lower and gained some momentum in early trade but after the credit policy announcement, the indices traded lower. National Stock Exchange's Nifty ended at 5446.65, down by 64.50 points.
||<><><>||         
The Supreme Court today remanded Pune stud farm owner Hasan Ali Khan in the Enforcement Directorate's, ED custody for four days.  The apex court pulled up the trial court judge who had granted bail to him dismissing the agency's plea for his remand in a money laundering case.  A bench of justices B Sudershan Reddy and S S Nijjar said it was deeply disturbed at the manner in which the trial court judge had rejected the ED's contention and granted bail to Hasan Ali.The apex court said it was staying the trial court's order due to the extraordinary circumstances of the case.
||<><><>||
In Rajasthan, in Sudwal village near Sawai Madhopur one SHO killed and 16 policemen injured when agitated villagers set on fire a police jeep and pelted stones on police party.  People of Sudwal were demanding arrest of murderers of a woman killed ten days ago.  Three persons climbed on a water tank this evening in support of their demand and one of them jumped from tank and died.  When the police party reached in the spot, agitated villagers started stone pelting and set  the police jeep on fire. Additional police force has been rushed to the village.
||<><><>||
Reports from Japan say  that  around 10,000 people in  the quake-hit Fukushima prefecture have been tested for radiation exposure. Local  media quoting officials of the prefecture today said those tested include residents living around the quake-stricken Fukushima No. 1 nuclear plant and those who survived Friday's devastating quake and tsunami in the region and have been forced to evacuate to community shelters.
||<><><>||
In West Asian countries political unrest continues unabated. In Bahrain, reports say that six opposition leaders were arrested today as calm returned to the streets of in capital Manama a day after a massive crackdown on protesters by security forces. Meanwhile, Libyan rebels have deployed tanks, artillery and a helicopter to repel an attack by pro-Gaddafi forces on the key town of Ajdabiya.  AP news agency reports that pro-Gaddafi forces have surrounded Ajdabiya on three sides. Government forces however say they have taken over Ajdabiya and an attack on Benghazi, 160 kms away, is imminent.
||<><><>||
The Election Commission has banned conduct of exit polls till May 10 to ensure free and fair assembly polls in five states. The  Commission said that the period between 7 AM on 4th April, the first day of poll in Assam, to 5.30 PM on 10th May, the last day of the poll in West Bengal, as the period during which conducting any exit poll or disseminating them in any manner would be prohibited. In West Bengal, state congress president  Manas Bhuiya has said that the party is optimistic on finalising seat sharing arrangement with Trinamul congress for assambly polls. A highly placed source of the Trinamul congress said that Miss Mamta Banerjee has agreed to extend the time limit for seat sharing agreement till today following talks with Congress high command. The DMK Chief Mr. M. Karunanidhi has announced the list of constituencies and candidates for the forth coming assembly elections. Speaking to newspersons later he said  the party has inducted 58 new faces and has fielded eleven women in the fray.
||<><><>||
In Kerala, the Chief Election Commissioner S Y Qureshi alongwith other members of the commission reviewed security and overall preparedness of next month's assembly election. The commission also held detailed interaction with representatives of political parties from the state.
While opposition party members urged the Chief election commission to deploy central forces during election in Kerala, the ruling party members told the commission that there is no need for such deployment. The commission is scheduled to hold meeting with state DGP on security and DG, Income tax on election expenditure monitoring system tomorrow. Notifican for the poll will be issued on Saturday and 26th of this month is the last day for filing nomination. Meanwhile, the decision of CPIM to deny ticket to Chief Minister V S Achuthanandan has led to protest marches in different parts of the state today also.
||<><><>||
The Prasar Bharati Board has begun holding interviews of probable candidates for the posts of Director-General, Doordarshan and Director-General All India Radio. While DG Doordarshan Aruna Sharma has been repatriated to her parent cadre following allegations related to CWG scams, DG AIR Noreen Naqvi is set to retire.
||<><><>||
In the ICC Cricket World Cup match,  now under way at Chepauk, Chennai, chasing a target of  244 runs against England, the West Indies were 188 for 6 in 34 overs, a short  while ago. Earlier electing to bat at the M.A. Chidambaram Stadium, England were all out for 243 in 48.4 overs.  Jonathan Trott was the top scorer with 47.England are playing their last league match and it is a must-win game for them to keep alive their chances for a quarter-finals. So far, they have collected only five points from their five games.The West Indies have six points from four encounters. 
||<><><>||