Loading

01 July 2012

समाचार News 01.07.2012

०१ जुलाई, २०१२
०८००
मुख्य समाचार :
  • नई सेवा कर व्यवस्था आज से लागू।
  • विमान ईंधन की कीमत में आधी रात से दो प्रतिशत की कटौती।
  • ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा खुले में शौच करने की प्रथा १० वर्ष में होगी समाप्त।
  • यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में आज इटली का मुकाबला वर्तमान चैम्पियन स्पेन से।
  • अंडर-१९ एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में आज भारत का मुकाबला पाकिस्तान से।
--------
आज से सेवा कर की नई व्यवस्था लागू हो जायेगी । सकारात्मक सूची में शामिल ३८ सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी सेवाओं पर अब १२ प्रतिशत सेवाकर लगेगा। सरकार ने कर के दायरे में लाने के लिए सेवाओं की परिभाषा को भी व्यापक बनाया है। अब तक सकारात्मक सूची में शामिल ११९ सेवाओं पर यह कर लगता था।
मीटर से चलने वाली टैक्सी, ऑटो रिक्शा, शर्त लगाने, जुआ, लॉटरी, मनोरंजन उद्यानों में प्रवेश, माल और यात्रियों की ढुलाई तथा बिजली वितरण और पारेषण जैसी सेवाओं को नकारात्मक सूची में रखा गया है और इन पर सेवाकर नहीं लगेगा।
कोचिंग क्लासिस और प्रशिक्षण संस्थान अब इस कर के दायरे में आएंगे, लेकिन विद्यालयों और विश्वविद्यालयों तथा मान्यता प्राप्त व्यावसायिक पाठ्यक्रमों पर सेवाकर नहीं लगेगा।
रेल मंत्री मुकुल राय ने कहा है कि माल भाड़े पर आज से सेवाकर नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को इस मामले में पत्र लिखा गया है। डॉक्टर सिंह इस समय वित्त मंत्रालय भी देख रहे हैं।
सेवाओं के कराधान के संबंध में नई नीति देश और अर्थव्यवस्था को माल और सेवाकर-जी एस टी शुरू करने की तरफ ले जाने के लिए तैयार की गई है।
--------
वित्तीय संकट से जूझ रही एयरलाइन्स कंपनियों को बड़ी राहत देते हुए विमान इंधन के दाम में लगभग दो प्रतिशत कटौती की गई है। दिल्ली में प्रति किलोलीटर १,२४१ रुपये की कटौती कर इसकी कीमत आधी रात से ६१ हजार १६९ रुपये प्रति किलोलीटर कर दी गई है। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के अनुसार मुम्बई में इसकी कीमत ६१ हजार ९३४ रुपये प्रति किलोलीटर होगी।
तीन तेल कंपनियां आईओसी, हिंदुस्तान पैट्रोलियम और भारत पैट्रोलियम हर महीने की १६ तारीख को जेट ईंधन में संशोधन करती हैं। यह संशोधन पिछले पखवाड़े के अंतर्राष्ट्रीय औसत मूल्य पर आधारित होता है।
--------
केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा है कि खुले में शौच करने से मुक्ति दिलाने के लिए दस वर्षीय अभियान शुरू किया गया है। अगरतला में कल  पूर्वोत्तर राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ पेय जल और सफाई के संबंध में बैठक के बाद श्री रमेश ने पत्रकारों को बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान केंद्र सरकार ने निर्मल भारत अभियान के लिए तीन हजार पांच सौ करोड़ रूपये निर्धारित किए हैं। देश के सभी ग्राम पंचायतों को इसका लाभ मिलेगा।
समीक्षा बैठक का हवाला देते हुए श्री रमेश ने कहा कि सिक्किम को खुले में शौच से मुक्त किया गया है और केरल इस दिशा में आगे बढ़ा है। इस समय देश में दो लाख चालीस हजार ग्राम पंचायतें हैं।
श्री रमेश ने कहा कि उनका मंत्रालय रेल पटरियों के किनारे शौच की समस्या से निपटने के लिए बिल गेट्स फाउंडेशन के साथ बातचीत कर रहा है।
--------
प्रधानमंत्री ने संकेत दिया है कि केन्द्र सरकार देश में स्वास्थ्य सेवाओं के चहुंमुखी विकास के लिए एकीकृत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन शुरू करेगी। कल पुड्डुचेरी में जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान में दीक्षान्त भाषण देते हुए डॉ० मनमोहन सिंह ने कहा कि पिछले सात वर्षों में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के सफल किर्यान्वयन के अच्छे परिणाम निकले हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन अगले पांच वर्षो तक और जारी रखने का फैसला किया है। डॉ० सिंह ने कहा कि नया राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन जल्दी ही शुरू किया जाएगा।
चिकित्सा शिक्षा के गिरते स्तर की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा के पाठ्यक्रमों पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है।

चिकित्सा शिक्षा के ढांचे में बदलाव की जरूरत है ताकि तकनीकी रूप से सक्षम, सामाजिक रूप से संवेदनशील और सेवा भाव के लिए तत्पर व्यक्तियों को तैयार किया जा सके, जो देश की स्वास्थ्य संबंधी बढ़ती आवश्यकताओं के अनुरूप कार्य कर सकें।
इस अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सरकार गैर संचारी बीमारियों की बढ़ रही चुनौती पर ध्यान देगी।
--------
कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी में संकट जारी है। पार्टी महासचिव धर्मेन्द्र प्रधान ने संकट का हल निकालने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा और मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा  के गुटों की कल सुनवाई की। पार्टी महासचिव से मिलने के बाद कर्नाटक में त्यागपत्र देने वाले नौ मंत्रियों में से एक सीएम उदासी ने संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री और मंत्रियों के बीच विश्वास की कमी है और उनके बीच संबंधों में पिछले तीन-चार महीने में तनाव आया है। उदासी ने मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा के त्यागपत्र की मांग की। बाद में मुख्यमंत्री ने १० मंत्रियों और १२ विधायकों के साथ धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात की। उन्होंने राज्य में नेतृत्व परिवर्तन का विरोध किया।
एक अन्य घटनाक्रम में येदियुरप्पा के वफादार लोकसभा में भाजपा सदस्य जीएम सिद्देश ने दावा किया कि अगर राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की मांग नहीं मानी जाती तो कम से कम १४ सांसद अपनी सदस्यता छोड़ने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इन सांसदों की आज बंगलौर में बैठक होगी और उनके त्यागपत्र के बारे में कोई फैसला किया जाएगा।
--------
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने मुंबई में आदर्श हाउसिंग सोसाइटी घोटाले के लिए पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख को जिम्मेदार ठहराया है। कल दो सदस्यों की जांच समिति के सामने बयान देते हुए श्री चव्हाण ने कहा कि मुंबई में आदर्श हाउसिंग सोसाइटी को ज+मीन आवंटित करना उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर था।
श्री चव्हाण ने इस आरोप का खंडन किया कि सोसाइटी के सदस्यों में चालीस प्रतिशत असैन्य अधिकारियों को शामिल करने के प्रस्ताव को उन्होंने मंजूरी दी थी ।
श्री चव्हाण ने बताया कि आदर्श सोसाइटी को जारी किया गया आशय पत्र सशर्त था और प्रस्तावित ज+मीन पर किसी तरह के निर्माण से पहले केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्रालय से अनापत्ति लेना जरूरी था।
चव्हाण की गवाही बेनतीजा रही और आयोग कल फिर उनका बयान लेगा।
--------
प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए कल असम का दौरा करेंगे। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हेमंता बिश्व सरमा ने आकाशवाणी को बताया कि प्रधानमंत्री ने बाढ़ की मौजूदा स्थिति की जानकारी के लिए उन्हें टेलीफोन किया। यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी की भी उसी दिन राज्य का दौरा करने की संभावना है। प्रधानमंत्री ने बाढ़ में मारे गए लोगों के निकट संबंधियों के लिए एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।
असम में बाढ़ की स्थिति का जाकर जायजा लेने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने भी उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल का गठन किया है।
इस बीच, ब्रह्‌मपुत्र और इसकी सहायक नदियों में जल स्तर में कमी आने से ऊपरी असम में बाढ़ की स्थिति में सुधार हुआ है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि ग्वालपाड़ा और धुबरी जिलों मेंलगभग ४ सौ गांव अब भी जलमग्न हैं।

ज्यादातर जिलों में बाढ़ की स्थिति सुधरने के कारण लोग राहत शिविर छोड़कर घर जा रहे हैं। बाढ़ की वज+ह से सड़क, स्कूल स्वास्थ्य केन्द्र और कृषि भूमि बुरी तरह से क्षति ग्रस्त हुए हैं। बाढ़ प्रभावित जगहों पर मोबाइल मेडिकल यूनिट के साथ चिकित्सा दल भी तैनात किए गए हैं। बुनियादी स्वास्थता बनाए रखने के लिए डीपीटी और ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव हो रहा है। एनआरएचएम, आशा और दूसरे स्वास्थ कर्मियों के जरिए जागरूकता अभियान शुरू करेंगे। असमगण परिषद और बीजेपी ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि राहत और पुनर्वास के लिए एक पैकेज की घोषणा किया जाए। मानस प्रतिम शर्मा, आकाशवाणी समाचार, गुवहाटी।
--------
उत्तर भारत में गर्मी में अभी कोई कमी नहीं आई है और कई स्थानों पर तापमान सामान्य से कई डिग्री ज्यादा चल रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में कल अधिकतम तापमान ४२ दशमलव ४ डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से ६ डिग्री ज्यादा है।
राजस्थान में चूरू में जबर्दस्त गर्मी रही।
उधर पंजाब और हरियाणा में भी जबर्दस्त गर्मी का प्रकोप जारी है
--------
मध्य भारत और उत्तर-पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में इस सप्ताह मॉनसून के और आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल होने की संभावना है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की कार्यवाहक महानिदेशक स्वाति बसु ने उम्मीद जाहिर की है कि मॉनसून की बारिश अगले सप्ताह के अंत तक बढ़ने की संभावना है।
--------
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सी बी आई के दल को संदिग्ध आतंकवादी फसीह मोहम्मद के प्रत्यर्पण पर चर्चा करने के लिए सऊदी अरब भेजे जाने की संभावना है । फसीह को सऊदी अरब के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है। पेशे से २८ वर्षीय इंजीनियर फसीह बंगलौर में चिन्नास्वामी स्टेडियम में विस्फोट और २०१० में दिल्ली के जामा मस्जिद के निकट गोलीबारी में शामिल है।
सी बी आई उसे वापस लाने के लिए औपचारिकताओं के बारे में बातचीत कर रही है।          
--------
उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकायों के चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है। यह शाम छह बजे तक चलेगा। जालौन, बांदा और मिर्जापुर जिलों में सुरक्षा कारणों से मतदान साढ़े पांच बजे तक जारी रहेगा।
--------
यूरो कप फुटबाल के फाइनल में आज कीव में इटली का मुकाबला वर्तमान चैम्पियन स्पेन से होगा। बृहस्पतिवार को वारसॉ में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में इटली ने ख़िताब के प्रबल दावेदार जर्मनी को २-१ से हराया।
वर्तमान यूरो कप विजेता और विश्व चैम्पियन स्पेन अगर आज फाइनल मुकाबला जीत जाता है तो लगातार तीन प्रमुख चैम्पियनशिप जीतने का उसका इतिहास बन जाएगा।        
--------
अंडर-१९ एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। क्वालालमपुर में खेले गए मैच में कल भारत ने श्रीलंका को छह विकेट से हरा कर फाइनल में जगह बनाई।
--------
विम्बलडन टेनिस प्रतियोगिता के मिक्स्ड डबल्स में महेश भूपति और सानिया मिर्जा की पांचवी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी को ऑस्ट्रेलियाई-रूसी खिलाड़ी पी हैनली और ए कुद्रियात्सेवा से कड़ी हार का सामना करना पड़ा। कल लंदन में भारतीय जोड़ी ३-६, १-६ से हार गई।
--------
आज के समाचार पत्रों की सुर्खियों से
कर्नाटक में मुख्यमंत्री गौड़ा को हटाने की मांग पर अड़े बागी - जनसत्ता की पहली खबर है। पंजाब केसरी की सुर्खी है कर्नाटक की जंग उफान पर। नेशनल दुनिया लिखता है कि येडियुरप्पा को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी भाजपा, स्थिति नहीं संभली तो विधानसभा भंग करने का भी विकल्प है खुला।
राष्ट्रीय सहारा लिखता है आज से अधिकतर सेवाएं हुई महंगी। राजस्थान पत्रिका की टिप्पणी है जिंदगी थोड़ी और महंगी।
बंगलुरू के चिन्नास्वमी स्टेडियम विस्फोट और दिल्ली के जमा मस्जिद के पास गोलीबारी के आरोपी फसीह मोहम्मद की सउदी अरब में गिरफ्तारी अखबारों के मुखपृष्ठ पर है। दैनिक भास्कर लिखता है-सउदी अधिकारियों ने भारत को दी जानकारी। अंग्रेजी दैनिक टाइम्स ऑफ इंडिया की टिप्पणी है-भारत ने जीता एक और खाड़ी युद्ध।
हिन्दुस्तान की विशेष खबर है पाकिस्तान की जेलों में एक नहीं तीन सरबजीत हैं बंद। बरसों से पाकिस्तान के जेलों में हैं ७४ जांबाज। लाहौर की कोट लखपत, कराची और बलुचिस्तान की जेलों में है भारतीय फौजी लेकिन पाकिस्तान कर रहा इसे मानने से इनकार।
छत्तीसगढ़ में मारे गए माओवादियों पर अंग्रेजी दैनिक द हिंदू की सुर्खी है-ग्रामवासियों ने अपनो को माओवादी समझ दफनाया, सुरक्षाबलों ने नक्सली होने का आरोप लगाया। 
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में पांच खिलाड़ियों पर गिरी गाज नवभारत टाइम्स की अहम खबर है। अमर उजाला लिखता है आईपीएल के फिक्सरों को सजा।   
नवभारत टाइम्स की सुर्खी है-तारीख पर तारीख की तकलीफ होगी दूर। लंबित मुकदमों की समस्या दूर करने के लिए शनिवार को शुरू हुआ एक और राष्ट्रीय अभियान।   
0815 HRS
1st ,July, 2012
THE HEADLINES:  
  • New Service Tax regime comes into force from today.
  • Aviation Turbine  fuel prices reduced by 2 percent  from midnight last.
  • Rural Development Minister Jairam Ramesh says, country will be free from open-defecation in ten years.
  • And in sports:
  • Italy to take on defending champion Spain in the final of the Euro Cup Football tournament today.
  • India meets Pakistan in the final of under 19 Asia Cup Cricket Tournament.
<><><>
A new service tax regime will come into force today. All services, except the 38 services figuring in the negative list, will now attract 12 per cent service tax. The government has also widened the definition of 'Services' to bring in more activities under the tax net. Till now, 119 services that come under 'positive list' were subject to the levy. But, services like metered taxis, auto rickshaws, betting, gambling, lottery, entry to amusement parks, transport of goods or passengers and electricity transmission or distribution by discoms have been kept in the negative list and will not attract the tax. Coaching classes and training institutions will come under the net, though the tax will not be levied on school, university education and approved vocational courses. Railway Minister Mukul Roy has said railways will not introduce service tax on freight and fare from today.
<><><>
In a major relief to cash-strapped airlines, the price of aviation turbine fuel, ATF has been reduced by about 2 per cent. In Delhi, it has been reduced by 1,241 rupees per kilolitre, to 61,169 rupees per kilolitre with effect from midnight last night. According to Indian Oil Corporation, jet fuel in Mumbai will cost 61,934 rupees per kilolitre from today as against 63,178 rupees per kilolitre till yesterday.
<><><>
Pranab Mukherjee has launched his campaign for Presidential election by meeting UPA's key partner and DMK President M.Karunanidhi in Chennai. The meeting took place at the residence of Karunanidhi yesterday. Mukherjee, who enjoys a close rapport with Karunanidhi having been the emissary of Congress Chief Sonia Gandhi on many occasions, said it was natural to start the campaign from Chennai as DMK was a stable partner of UPA. The other Presidential candidate and former Lok Sabha Speaker Purno A Sangma said he banks on "vote by conscience" for his race to the top constitutional post of the country.
<><><>
The Prime Minister Dr Manmohan Singh has indicated that the Centre will soon launch a unified National Health Mission to ensure all round development of the country’s health care system. Delivering the convocation address of the Jawarharlal Institute of Post Graduate Medical Education and Research in Puducherry yesterday, he said, the successful implementation of the National Rural Health Mission in the last seven years, has yielded results as health indicators have improved at primary and secondary levels.
          
"Our health indicators continue to be poor and high mortality rates of infants and pregnant women have been a cause of serious concern. The NRHM has shown that health indicators can be improved with concerted focus on public health systems at primary and secondary levels."
   <><><>
The crisis in Karnataka BJP continued to persist. BJP General Secretary Dharmendra Pradhan heard both Yeddyurappa and Chief Minister Sadanand Gowda factions to resolve the crisis.  CM Udasi, who is one of the nine Ministers who resigned, told reporters that there is trust deficit between the Ministers and the Chief Minister and their relations have strained in the last three-four months. He sought the resignation of Sadanand Gowda. Later, the Chief Minister met Pradhan with  10 Ministers and a dozen MLAs, who opposed any change in his leadership. State BJP President K.S. Eshwarappa asserted that there will be no change in leadership and expressed confidence of resolving the crisis.
In another development, BJP Lok Sabha member G M Siddesh, who is a known Yeddyurappa loyalist, claimed that at least 14 MPs are ready to quit their membership if the demand for leadership change is not accepted. He said the MPs will meet in
Bangalore today and take a decision on their resignation.
<><><>
Rural Development Minister Jairam Ramesh has said that India has embarked on a ten-year mission to make the country free of open-defecation. The minister, who held a review meeting with representatives of Northeastern states on Drinking Water and Sanitation in Agartala yesterday, told reporters  that the Centre had earmarked 3,500 crore rupees during 2012-13 under Nirmal Bharat Abhiyaan. Mr. Ramesh said, each gram panchayat will be made open-defecation free within the next ten years by pumping 35,000 crore rupees. Besides, Mr. Ramesh said, his ministry has already initiated a dialogue with the Bill Gates Foundation to address the problem of open-air defecation along railway tracks.
    <><><>
The Prime Minister, Dr.Manmohan Singh will visit Assam tomorrow to take stock of the flood situation. UPA Chairperson Sonia Gandhi is also likely to visit the state on the same day. Dr.Singh has already announced an ex-gratia of 1 lakh rupees to the kin of each of those killed in the flood. More  from  correspondent :

"As the flood situation improved in most of the districts, people started to leave the relief camps. The recent wave of flood badly damaged roads, schools, health centres, crop land and bridges .The flood affected around 12 lakh populations in 23 districts.
Assam government has made necessary arrangements to prevent any kind of water and vector borne diseases in the flood affected areas. Mobile Medical Unit and medical teams are being deployed at vulnerable areas. Health workers sprayed   DDT and Bleaching power to maintain the basic hygiene. National Rural Health Mission is likely to carry out awareness drive involving ASHA and other health workers. Manas Pratim Sarma, AIR News, Guwahati."
The  BJP has constituted a high level delegation to visit the flood affected areas of Assam to asses the situation.
<><><>
There is no let up in the heat wave sweeping vast swathes of north India with temperatures hovering several notches above normal at many places in the region. The Met office said, the national capital reeled under searing heat with the maximum day temperature touching 42.4 degrees, six notches above normal yesterday. The minimum stayed four notches above normal to settle at 31.5 degrees celsius.
<><><>
Conditions are likely to become favourable for further advance of monsoon over some more parts of central India and northwest India during the second half of this week. According to the met department, the current meteorological conditions indicate increase in rainfall activity over east, central and northwest India due to development of seasonal east-west trough with embedded upper air cyclonic circulation. In its release the met department has predicted rainfall at many places along the west coast and north-eastern states throughout the week. Acting Director General of India Meterological Department, Swati Basu had earlier expressed hope that monsoon rains are likely to pick up in the latter half of next week. The Met department has already predicted good rains in July  and August, key months for planting.
<><><>
In Uttar Pradesh, voting has begun for the third phase of local body elections. The polling, which began at 7 this morning, will end at 6 PM. In Jalaun, Banda and Mirzapur districts, polling started at 6.30 AM and will be completed by 5.30 PM due to security reasons. Besides Aligarh Municipal Corporation, voting is taking place for 45 Nagar Palika Parishads and 101 Nagar Panchayats spread over 20 districts in this phase.
<><><>
The Delhi government has launched a unique scheme to provide financial assistance to those poor people who are infected with HIV- AIDS disease. Under the scheme, poor people living with HIV-AIDS on anti- retroviral treatment will be provided a life long assistance of 1,000 rupees per month.
<><><>
The CBI is likely to send a team to Saudi Arabia to discuss the extradition of Fasih Mohammed, a suspected terrorist apprehended by authorities there. An engineer by profession, 28-year old Fasih is alleged to have been involved in the Chinnaswamy Stadium blast in Bangalore and the shooting incident near Delhi's Jama Masjid in 2010. He is wanted by both Delhi and Karnataka Police. On the request of Karnataka and Delhi Police, CBI has asked the Interpol to issue a Red Corner Notice against Fasih after which Saudi authorities have informed that he has been apprehended by them. The agency is interacting with Saudi authorities on the formalities to bring him back.
<><><>
UN peace envoy Kofi Annan has said there is international agreement that a transitional government should be set up in Syria. After talks in Geneva he said this could include both members of the government and opposition. Mr Annan also called for an immediate ceasefire and adherence to the UN's six-point peace plan.   He said there should be access to Syria for humanitarian organisations and media.  But US Secretary of State Hillary Clinton said Syrian President Bashar al-Assad could not remain in power. Meanwhile, activists said a funeral procession in a suburb of Damascus came under mortar attack and 30 people died.
<><><>
 Italy will take on defending champions Spain in the final of the Euro Cup Football tournament at Kiev today.  Having beaten strongly fancied Germany 2-1 in Thursday's second semi-final in Warsaw, 1968 title-winners Italy will contest a Euro final for the first time since their extra-time loss to France in 2000. Reigning world and European champions Spain are seeking to become the first team in history to win three consecutive major titles. The defending champions scraped into the final via a penalty shoot-out win over Portugal after they were held to a 0-0 draw after extra-time.
<><><>
India will take on Pakistan in the final of Under-19 Asia Cup cricket tournament today. India stormed into the final beating Sri Lanka by six wickets in Kuala Lumpur on Friday.
 <><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
'Starting today, most services will be taxed' says The Hindu, of the wider new service tax regime, which comes into effect from today. Actors will be levied 12% service tax too, reports the Times of India.
"Fear of cross-voting grips BJP", writes the Hindustan Times, of Yeddyurappa's aides eyeing the July 19 Presidential polls to build pressure for the removal of Karnataka CM".
Fasih Mehmood, wanted in connection with the 2010 Chinnaswamy Stadium blasts in
Bangalore, is in the CBI net now. 'India wins another gulf war, gets Fasih' is the Times of India headline.
A lot happening on the sports front.
BCCI banning 4 IPL players for fixing is covered prominently by most papers. "Day of shame for crickets's youngistan is the Hindustan Times headline. 'BCCI fixes fixers' says Mail Today and has pictures of the offenders on its front page.
The Times of India has taken the Euro 2012 final as its lead. On the
Spain vs Italy match tonight, The Hindustan Times asks 'Will Spanish Armada drown mighty Romans?'
The Asian Age and The Hindustan Times have reported about Bhupathi and Sania Mirza crashing out of mixed doubles at
Wimbledon. Many dailies have written about Leander Paes and his Czech partners victory in reaching the 3rd round at Wimbledon.
 'Jamaican gives bolt a jolt', writes Mail Today of Yohan Blake, who Upset Usain Bolt to win the 100m trials.
Do you know who the world's richest man is? Well, its
Mexico's Carlos Slim, with a net worth of 72.5 billion dollars, writes the Business Line of the Hindu.
A sad end to one of the
Hollywood's most high profile romances is the split of Tom Cruise and Katie Holmes marriage. 'Marriage impossible' writes Mail Today, of the 'mission impossible' star's marital woes.
And finally, some thing to cheer for all
Delhi school students. Now, schools will reopen on the 9th of July, instead of tomorrow, because of intense heat, writes the Hindustan Times.
१.०७.२०१२
१४३०
मुख्य समाचार : -
  • सेवा कर की नई व्यवस्था आज से लागू। ३८ सेवाओं को छोड़कर अब सभी पर १२ प्रतिशत सेवाकर लगेगा।
  • कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी मे ंसंकट जारी। मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा पार्टी के केन्द्रीय नेताओं से मिलने कल दिल्ली आयेंगे।
  • उत्तरप्रदेश में स्थानीय निकायों के तीसरे चरण के चुनावों में आज पहले छह घंटों में ३५ प्रतिशत से अधिक मतदान।
  • पूर्वोत्तर राज्यों - मेघालय, मणिपुर और असम में आज सुबह भूकंप के झटके । जानमाल के नुकसान की खबर नहीं।
  • उत्तर भारत में भीषण गर्मी जारी। दिल्ली सरकार ने स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां एक हफ्ता बढ़ाईं।
  • यूरो कप फुटबॉल के फाइनल में किएफ में आज रात इटली का मुकाबला स्पेन से।
  • और, विम्बलडन टेनिस में पुरूष सिंगल्स में एंडी मर्रे और डेविड फेरर चौथे राउंड में पहुंचे। पिछली चैम्पियन पेत्रा क्वोतोवा और सेरेना विलियम्स भी महिला सिंगल्स के चौथे दौर में पहुंची।
---
सेवा कर की नई व्यवस्था आज से लागू हो रही है। कर मुक्त सेवाओं में से केवल ३८ को छोड़कर बाकी सब पर १२ प्रतिशत सेवा कर लगेगा। एक रिपोर्ट-

सरकार ने सेवा कर के तहत सेवाओं का दायरा बढ़ाया है। अब कर के नेटवर्क में और सेवाएं शामिल की जाएंगी लेकिन मीटर के अनुसार चलने वाली टैक्सी तथा, ऑटो रिक्शा, मनोरंजन पार्क, माल और यात्री परिवहन तथा बिजली वितरण जैसी सेवाओं पर कर नहीं लगेगा।

कोचिंग और प्रशिक्षण संस्थान कर के दायरे में आएंगे। स्कूलों और विश्वविद्यालयों में शिक्षा तथा मान्यता प्राप्त व्यवासायिक पाठ्यक्रमों पर कर नहीं लगेगा। रेल मंत्री  मुकुल रॉय के अनुसार रेल विभाग मालभाड़े और यात्री किराए पर सेवा कर नहीं लगायेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री को इस बारे में पत्र लिखा है जिनके पास इन दिनों वित्त विभाग भी है। सेवा कर की इस नई व्यवस्था से देश में वस्तु तथा सेवा कर-जीएसटी शुरू करने में मदद मिलेगी। समाचार कक्ष से मैं वर्तिका।
--
कर्नाटक प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का संकट जारी है। ९ मंत्रियों के इस्तीफे देने के बाद उपजे संकट का अभी तक कोई हल नहीं निकला है।  पार्टी सूत्रों ने बताया कि संकट के समाधान के लिए मुख्यमंत्री सदानंद गौडा के कल नई दिल्ली आने और पार्टी के केंद्रीय नेताओं से मिलने की संभावना है। पार्टी महासचिव और कर्नाटक मामलों के प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान ने आज सुबह नई दिल्ली रवाना होने से पहले फिर कहा कि बहुत जल्दी इस संकट हल कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि वे केंद्रीय नेताओं को पार्टी के असंतुष्ट सदस्यों के विचार बताएंगे। पार्टी विधायक केंद्रीय नेताओं के विचार जानने के लिए आज सवेरे से ही भाजपा कार्यालय और मंत्री जगदीश शेट्टर के निवास पर जमा हैं। प्रदेश पार्टी अध्यक्ष के एस ईश्वरप्पा ने संवाददाताओं को बताया कि वे पार्टी में फूट से दुखी हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि १५ दिन में यह मसला सुलझ जायेगा।
पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के समर्थक भाजपा के विधायकों और सांसदों ने केन्द्रीय नेताओं के सामने संकट को सुलझाने के लिए लिए पॉंच जुलाई की तारीख रखी है। बंगलौर में संवादाताओं से बातचीत में मंत्री राजू गौड़ा ने कहा कि वे पॉंच जुलाई तक इंतजार करेंगे और अगर तब तक उनकी मांगें नहीं मानी गई तो हाई कमान इसके परिणामों के लिए जिम्मेदार होगा।
--
उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकायों के चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज पहले छह घंटों के दौरान लगभग ३५ प्रतिशत मतदान की खबर है।
मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा। झांसी, चित्रकूट और मिर्जापुर जिलों में सुरक्षा कारणों से मतदान आधा घंटा पहले साढ़े छह बजे शुरू किया गया और शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा।
हमारे इलाहाबाद संवाददाता ने खबर दी है कि इस चरण में अलीगढ़ नगर निगम के अलावा बीस जिलों में ४५ नगरपालिका परिषदों और १०१ नगर पंचायतों में भी मतदान हो रहा है।
तीसरे चरण के मतदान में दोपहर एक बजे तक ज्योतिबाफुलेनगर में सर्वाधिक ४७ प्रतिशत मतदान हो चुका है, जबकि सबसे कम २८ फीसदी वोट मिर्जापुर में पड़े हैं। अलीगढ़ नगर निगम के मतदान में लगभग ३२ प्रतिशत वोट पड़ने की खबर है। छह हजार ४७ महिलाओं सहित १५ हजार ८७६ उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला आज होना है। नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के दस वार्डो के सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये हैं। आयोग ने चुनाव बाद की हिंसा को रोकने के लिए भी प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिये हैं। सुनील शुक्ल, आकाशवाणी समाचार, इलाहाबाद।
--
पश्चिम बंगाल में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन के आगामी चुनाव में हिस्सा लेने का फैसला किया है। कल दार्जिलिंग में कोर कमेटी की बैठक के बाद मोर्चा ने यह फैसला लिया। मोर्चा के महासचिव रोशन गिरी ने पत्रकारों को बताया कि दार्जिलिंग, कैलिंपौंग और कर्सियोंग उपमंडलों में सभी ४५ सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए जाएंगे।
गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन के चुनाव दार्जिलिंग में स्वायत्तशासी पहाड़ी परिषद की स्थापना के लिए २९ जुलाई को होंगे।
    ---
राष्ट्रपति पद के लिए यूपीए के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी ने अपने प्रचार अभियान के दौरान आज हैदराबाद में कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने कांग्रेस के प्रभारी गुलाम नबी आज+ाद और पार्टी के वरिष्ठ नेता वयालार रवी के साथ, पार्टी विधायक दल की बैठक में भाग लिया। इस अवसर पर श्री मुखर्जी ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार होना  वे अपना सौभाग्य मानते हैं। उन्होंने कहा कि वे १९७८ से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं। श्री मुखर्जी ने कहा कि वे निर्वाचन मंडल के सभी मतदाताओं से उनके लिए वोट करने की अपील करते हैं।
---
हैदराबाद के जुबली हॉल में आज अचानक आग लग गई। इससे कुछ ही मिनट पहले श्री प्रणव मुखर्जी राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार अभियान के क्रम में यहां कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल हुए थे। दो दमकलों ने  आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। इमारत की छत पूरी तरह से नष्ट हो गई है। मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी ने घटना की जांच करने और तुरंत रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं।
--
बिहार में आज भागलपुर जिले के कहलगांव में बिहार राज्य विद्युत बोर्ड के एक पावर ग्रिड में आग लग जाने से प्रदेश के कई जिलों में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आग तकनीकी समस्याओं के कारण लगी। अग्निशमन दस्तों ने आग पर काबू पा लिया। अधिकारियों ने बताया कि पावर ग्रिड के दुरूस्त किये जाने तक कहलगांव के एनटीपीसी ताप बिजली संयंत्र से भागलपुर, मुंगेर और लखी सराय जिलों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।
--
दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल के लिए बिजली की २६ प्रतिशत बढ़ाई गई दरें आज से लागू हो रही है। दिल्ली बिजली नियामक आयोग ने इस सप्ताह के शुरू में बिजली की नई दरों की घोषणा की थी।हमारे संवाददाता ने बताया है कि पिछले दस महीने में चौथी बार बिजली की दरे बढ़ायी गई है। 
कट-आशुतोष जैन
अभी तक  घरेलू इस्तेमाल के लिए हर महीने २०० यूनिट बिजली की खपत पर प्रति यूनिट तीन रुपये देने पड़ते थे। जबकि अब  इसके लिए तीन रुपये ७० पैसे देने होंगे। प्रति माह चार सौ यूनिट तक बिजली के इस्तेमाल के लिए अब चार रुपये ८० पैसे वसूल किये जाएंगे।  ४०० यूनिट से अधिक बिजली का इस्तेमाल करने वालों को अब छह रुपये ४० पैसे प्रति यूनिट की दर पर बिजली मिलेगी। अब तक उन्हें इसके लिए पांच रुपये ७० पैसे प्रति यूनिट का भुगतान करना पड़ता था। पिछले वर्ष अगस्त में सभी वर्गों के उपभोक्तओं के लिए बिजली की दर में २२ प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई थी। फरवरी में पांच प्रतिशत तक और मई में दो प्रतिशत तक की वृद्धि की गई थी।  बकोल दिल्ली बिजली नियामक आयोग घाटे से उबरने के लिए बिजली की दर बढ़ाने के अलावा उसके पास कोई विकल्प नहीं था। समाचार कक्ष से मैं आशुतोष जैन
                     
----
पूर्वोत्तर राज्यों मेघालय, मणिपुर और असम में आज सवेरे भूकंप आया। इसका केंद्र नगालैंड में कोहिमा से लगभग ६६ किलोमीटर दूर फेक जिले में ५९ किलोमीटर नीचे था। इसे रिक्टर पैमाने पर पांच दशमलव आठ मापा गया। सवेरे ९ बजकर ४४ मिनट पर आये भूकंप के झटके करीब दो मिनट तक महसूस किये गये। जान माल के किसी नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है।
---
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए कल असम का दौरा करेंगे। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हेमंता बिस्वास सरमा ने आकाशवाणी को बताया कि प्रधानमंत्री ने बाढ़ की मौजूदा स्थिति की जानकारी लेने के लिए उन्हें टेलीफोन किया। यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी के भी कल राज्य का दौरा करने की संभावना है। प्रधानमंत्री  बाढ़ में मारे गए लोगों के निकट संबंधियों के लिए एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा कर चुके है।
असम में बाढ़ की स्थिति का वहां जाकर जायजा लेने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने भी एक प्रतिनिधि मंडल बनाया है। इस बीच, ब्रह्‌मपुत्र और इसकी सहायक नदियों में पानी कम होने से ऊपरी असम में बाढ़ की स्थिति में सुधार हुआ है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि २३ जिलों में लगभग १२ लाख लोगों पर बाढ़ का असर पड़ा है।

बाढ़ की वजह से बारपेटा जिले के पटाखा और धातु उद्योग को काफी नुकसान पहुंचा है। लगभग ८० प्रतिशत वर्कशॉप, स्टोर रूम और उपकरण इकाई बाढ़ की चपेट में हैं। बाढ़ की वजह से यातायात ठप्प होने के कारण कच्चे माल की आपूर्ति में भी दिक्कतें आ रही हैं। इस उद्योग को हर वर्ष चार लाख रूपये की लागत से चार टन कच्चे माल की जरूरत होती है। दूसरी ओर मुनिसेना नरहरि और असम फायर वर्क्स जैसे पटाखा उद्योग बाढ़ की वजह से बंद पड़े हुए हैं। परिस्थिति सुधरने के लिए और १५ दिन की जरूरत होगी। बारपेटा से मैं मानस प्रतिम शर्मा, आकाशवाणी समाचार गुवाहाटी।
---
प्रतिबंधित अल्फा संगठन के वार्ता विरोधी गुट ने कल का अपना असम बंद स्थगित कर दिया है। एक वक्तव्य में उसने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों की कल की प्रधानमंत्री और यूपीए अध्यक्ष की यात्रा को देखते हुए बंद न करने का फैसला किया गया है।
--
दिल्ली सहित उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान ३१ दशमवल ४ डिग्री सेल्सियस रहा जो औसत से ४ डिग्री सेल्सियस अधिक है। मौसम कार्यालय के अनुसार दिल्ली में इस हफ्ते मॉनसून की वर्षा हो सकती है।
मध्य भारत और उत्तर-पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में इस सप्ताह मॉनसून के और आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार मौजूदा परिस्थितियां पूर्व-मध्य और उत्तर-पश्चिमी इलाकों में वर्षा में बढ़ोतरी का संकेत दे रही हैं।
इस बीच दिल्ली सरकार ने भीषण गर्मी के कारण स्कूलों की छुट्टियां एक सप्ताह और बढ़ा दी हैं। सभी सरकारी स्कूल और अधिकांश निजी स्कूल अब अगले सोमवार ९ जुलाई को खुलेंगे। यह घोषणा दिल्ली के शिक्षा मंत्री अरविन्दर सिंह लवली ने कल की।
दिल्ली से सटे उत्तरप्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के जिलाधीश ने भी सभी निजी और सरकारी स्कूलों से कहा है कि वे तेज गर्मी को देखते हुए पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की छुट्टियॉं एक सप्ताह और बढ़ा दें।
--
यूरो कप फुटबाल के फाइनल में आज उक्रेन में किएफ में इटली का मुकाबला वर्तमान चैम्पियन स्पेन से होगा। बृहस्पतिवार को वारसॉ में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में इटली ने प्रबल दावेदार जर्मनी को दो-एक से हराया।
स्पेन और इटली का २६ मैचों में मुकाबला हो चुका है। स्पेन ने आठ और इटली ने सात मैच जीते हैं। ग्यारह मैच ड्रॉ रहे हैं। स्पेन अगर आज फाइनल मुकाबला जीत जाता है तो वह लगातार तीन प्रमुख खिताब जीतने का इतिहास रच सकता है।
---
विम्बलडन टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष सिंगल्स में एंडी मरे, डेविड फेरेरे (क्ंअपक थ्मततमत ) और जे त्सोंगा (श्रण् ज्ेवदहंद्ध चौथे दौर में पहुंच गये हैं। स्कॉटलैंड के एंडी मरे ने साइप्रस के मार्कोस बाघदातिस (डंतबवे ठंहीकंजपे) को ७-५, ३-६, ७-५, ६-१ से और स्पेन के डेविड फेरेरे (क्ंअपक थ्मततमत) ने अमरीका के एंडी रॉडिक को २-६, ७-६, ६-४, ६-३ से हराया। फ्रांस के जे त्सोंगा (श्रण् ज्ेवदहंद्ध ने स्लोवाकिया के लुकास लाको को ६-४, ६+-३, ६-३ से हराया।
महिला सिंगल्स में चैक रिपब्लिक की पेट्रा क्वितोवा और अमरीका की सेरेना विलियम्स चौथे दौर में पहुंच गई है। पेट्रा ने अमरीका की वरवरा लेपचेनको को ६-१, ६-० से हराया। सेरेना ने चीन की जी झेंग को ६-७, ६-२, ९-७ से हराया।
मिक्स्ड डबल्स में महेश भूपति और सानिया मिर्जा की पांचवी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी को ऑस्ट्रेलियाई-रूसी खिलाड़ी पी हैनली और ए कुद्रियात्सेवा से कड़ी हार का सामना करना पड़ा।
उधर, लिएंडर पेस और चैक खिलाड़ी रादेक स्तेपानेक की जोड़ी पुरूष डबल्स के तीसरे दौर में पहुंच गई है।
मिक्स्ड डबल्स में भारत के रोहन बोपन्ना और चीन की जी झेंग दूसरे दौर में वाकओवर मिलने के बाद प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुके हैं।
---
विदेश मंत्री एस एम कृष्णा कल दो दिन की यात्रा पर ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे जाएंगे। वे इस दौरान ताजिकिस्तान के नेताओं से बातचीत करेंगे और क्षेत्र के ११ देशों के भारतीय दूतावासों के प्रमुखों की बैठक में भाग लेंगे।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि श्री कृष्णा की यह यात्रा बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि इस मध्य एशियाई देश की सीमा अफगानिस्तान, उज्बेकिस्तान, किरगिस्तान और चीन से लगी है।   
--
दक्षिणी असम में बराक घाटी के कछार जिले में सर्वशिक्षा अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आये हैं। राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद-एन सी ई आर टी द्वारा संचालित अखिल भारतीय शैक्षणिक सर्वेक्षण और केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय द्वारा चिन्हित ९० अल्पसंख्यक बहुल जिलों के  आधार सर्वेक्षण की रिपोर्ट से यह बात सामने आई है। हमारी संवाददाता ने बताया कि यह आधार सर्वेक्षण भारतीय सामाजिक विज्ञान शोध परिषद-आई सी एस एस आर, नई दिल्ली के सहयोग से कराया गया था।

कच्छार जिले में ग्रामीण इलाके की समस्त औसत साक्षरता दर भी असम के अन्य जिलों से अच्छी है। असम के ग्रामीण इलाकों में अल्पसंख्यक समुदाय की साक्षरता दर भी कच्छार में सबसे अधिक है। कक्षा पहली से पांचवीं तक दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों में अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों का प्रतिशत जहां ३० है, वहीं अल्पसंख्यक समुदाय की छात्राओं का प्रतिशत ३१ है। जिले में आंकड़े ये बताते हैं कि गांवों में शहरों से अधिक बच्चे स्कूलों में दाखिला ले+ रहे हैं। जिले में विभिन्न कक्षाओं में दाखिला लेने वाली छात्राओं में अल्पसंख्यक छात्राओं के औसत प्रतिशत का अनुपात भी अधिक है। यह अनुपात राज्य के औसत से भी अधिक है, जो बताता है कि कच्छार में अल्पसंख्यक समुदाय में लड़कियों की शिक्षा को लेकर जागरूकता है और इस बारे में काफी प्रयास किये जा रहे हैं। सिल्चर से आश्वती भट्टाचार्जी की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं आशा निवेदी।

1400 HRS
1st July, 2012  
THE HEADLINES:
  • A new service tax regime comes into force from today; All services, except 38 services in the negative list, will now attract 12 per cent service tax.
  • Crisis in Karnataka BJP continues; Chief Minister Sadanand Gowda to visit New Delhi tomorrow to meet central leadership.
  • In Uttar Pradesh, over 24 per cent voting recorded in the first four hours in the third phase of polling for local bodies elections today.
  • Earthquake of moderate intensity felt in the north eastern states of Meghalaya, Manipur and Assam this morning; no reports of damages to life and property.
  • Blistering heat wave continues unabated in North India; Delhi government extends summer vacation for Schools by one week.
  • In Euro Cup Football, Italy take on Spain in the title clash at Kiev tonight.
  • In Wimbledon Tennis, Andy Murray and David Ferrer advance to the fourth round in Men's Singles; defending champion Petra Kvitova and Serena Williams also move to the 4th round in Women's singles.
{}<><><>{}
A new service tax regime has come into force from today. All services, except 38 services in the negative list, will now attract 12 per cent service tax.  The government has also widened the definition of 'Services' to bring in more activities under the tax net but services such as metered taxis, auto rickshaws, betting, gambling, lottery, entry to amusement parks, transport of goods or passengers and electricity transmission or distribution by discoms have been kept in the negative list and will not attract the tax.
Coaching classes and training institutions will however come under the tax net, though the tax will not be levied on school and university education and approved vocational courses. Railway Minister Mukul Roy has said railways will not introduce service tax on freight and fare from today saying that he has written to the Prime Minister Dr. Manmohan Singh on the issue, who is now holding the Finance portfolio.
The new approach to taxation of services is intended to take the country and the economy a step closer towards the introduction of Goods and Service Tax, GST.
{}<><><>{}
The Income Tax department is expecting two fold increase in e-filing of returns in the current financial year as  taxpayers whose annual salary exceeds 10 lakh rupees and holding assets abroad will have to mandatory file their statements in the electronic format. The deadline for filing I-T returns is 31st of this month.

According to data available the IT department reported over 1 crore  60 lakh e-returns during the last fiscal. This number is expected to settle  well over 3.20 crore this fiscal as not only those who are mandated to file e-returns but also a number of new taxpayers will opt for e-filing their returns this time. Tax payers are now getting more tech savvy and prefer to use e-filing rather than manually doing it at an I-T counter.
{}<><><>{}
The 26 per cent hike in power tariff for domestic consumers in Delhi will come into effect from today. The new rates were announced by the Delhi Electricity Regulatory Commission, DERC, earlier this week. As per the new rates, a domestic consumer will be charged 3.70 rupees per unit for the first 200 units of power instead of the current 3 rupees. Consumers having a monthly usage of up to 400 units will have to pay 4.80 rupees per unit of power.
For consumption above 400 units, 6.40 rupees per unit will be charged instead of the current 5.70 rupees. Justifying the hike, the DERC had said the combined deficits of three discoms have been estimated at around six thousand crore rupees and there was no alternative but to hike the tariff.
Our correspondent reports, this is the fourth hike in tariff in the last 10 months. The regulator in August last year had hiked the tariff by 22 per cent for all categories of consumers. The tariff was hiked by five per cent in February and by up to two per cent in May to adjust the power purchase cost of the distribution companies.
{}<><><>{}
The crisis in Karnataka BJP continues with no solution in sight on the withdrawal of resignation of nine ministers. The BJP party sources said that the Chief Minister Sadanand Gowda is likely to go to New Delhi tomorrow and meet party Central leaders in a bid to resolve the crisis amicably.
Before leaving for New Delhi this morning, the party General Secretary incharge of Karnataka affairs Dharmendra Pradhan reiterated that the crisis will be resolved at an earliest. He said he will apprise the Central leaders about the opinion of faction members of the state.
Waiting to hear from the Central leaders, the party legislators are huddled up in the BJP party office and at the residence of minister Jagadish Shetter since this morning. Speaking to media persons, the State party President K S Eeshwarappa said that he was upset over the faction fued in the party and hoped that the problem will be resolved within fifteen days.
{}<><><>{}
The BJP MLAs and MPs loyal to former Chief  Minister Yeddyurappa have set July 5 deadline for central leaders to resolve the crisis. Talking to media persons in Bangalore today, minister Raju Gowda said they will wait till July 5, and if their demands are not addressed, the High Command will be responsible for the consequences.
{}<><><>{}
In Utter Pradesh, about 35 percent polling has been reported in first Six hours for the third phase of three tier local body polls. Voting started at 7 a.m. and will continue till 6 p.m. In Jhansi, Chitrakoot and Mirzapur districts it had begun half an hour earlier and will be completed at 5.30 PM for security reasons.
Our
Allahabad correspondent reports that maximum about 32 percent voters have exercised their franchise in Jyotiba Phule Nagar and minimum about 18 percent turnout is reported in Mirzapur district.
"Voting is taking place for 45 Nagar Palika Parishad and 101Nagar Panchayats spread over 20 districts.  A total of 15876 candidates including 6047 women are in fray for phase three poling. Of them, 10 ward members for Nagar Palika Parishad and Nagar Panchayats have been declared elected unopposed. 9 candidates are in contest for Mayoral post for Aligarh Municipal Corporation.  The State Election Commissioner has made massive security arrangements for free and fair poll. The Commission has also deployed observers for each poll bound districts to ensure independent polling. Directions have also been issued for taking effective measures to prevent post poll violence in trouble prone areas. Sunil Shukla, AIR News Allahabad."
{}<><><>{}
A minor fire broke out at Jubilee Hall in Hyderabad within minutes after the UPA candidate Pranab Mukherjee attended the Congress Legislature Party meeting there as part of his Presidential election campaign. Pranab Mukherjee had left the venue when the fire broke out in the premises.  Two Fire tenders reached the spot and put out the fire within half an hour. The building roof was totally damaged. Chief Minister N. Kiran Kumar Reddy has ordered the officials to probe the fire accident and submit a report immediately.
{}<><><>{}
UPA presidential candidate Pranab Mukherjee will campaign in Karnataka today. After arriving in Bangalore this evening, he will meet legislatures from Congress party. He is also likely to meet former Prime Minister and JD(S) leader Deve Gowda, who has already declared his party support to Mr. Mukherjee. He began his campaign for the July 19 election from Tamil Nadu yesterday where he met DMK supremo M Karunanidhi and other leaders .
{}<><><>{}
External Affairs Minister S M Krishna will leave for Dushanbe, the capital of Tajikistan tomorrow on a two-day visit.  During the visit to Tajikistan,he will hold talks with Tajik leadership and attend a meeting of Indian Heads of Mission of 11 countries in the strategic Eurasian region. The External Affairs Minister is expected to hold comprehensive discussions with his Tajik counterpart and the Tajikistan leadership on India-Tajik bilateral relations and on the situation in the region. These include trade, economy, security and terrorism.
Our correspondent reports that Mr. Krishna's visit assumes significance as the strategically located Central Asian country shares borders with Afghanistan, Uzbekistan, Kyrgyzstan and China. Also, a narrow strip of land separates it from Pakistan-occupied Kashmir. During his stay in Dushanbe, Mr Krishna will also address a Regional Conference of Indian Ambassadors in the Eurasian Region and this includes Indian envoys to this region. This is the Sixth Regional Meeting of Heads of Mission that the External Affairs Minister is addressing.
{}<><><>{}
A earthquake of moderate intensity measuring 5.8 on the Richter scale was felt in the north eastern states of Meghalaya, Manipur and Assam this morning. Its epicenter was located in Phek district of Nagaland, about 66 kilometers east of Kohima at a depth of 59 kilometers beneath the earth surface. The earthquake started to rock at 9.44 am and was felt for about 2 seconds in Meghalaya, Manipur and parts of upper and lower Assam.
There are no immediate reports of loss of life and property.
{}<><><>{}
In Assam, the flood condition has improved  except in Goalpara and Dhubri district. More than 300 villages in the two districts are still reeling under flood water. Rescue and relief works are being carried out by district administrations. 
Central Water Commission report said that the Brahmaputra and its tributaries are maintaining a falling trend. Most of the people left relief camps in Upper Assam. Official sources said that Prime Minister Dr.Manmohan Singh and UPA Chairperson will visit the state tomorrow to take a stoke of the situation.
A high level delegation of BJP today visited the flood affected areas to assess the situation. The floods have affected around 12 lakh people, croplands and cattle head.  Our correspondent says that the famous indigenous bell metal and fire cracker industries have also been affected due to floods.
"The flood caused a huge damage to the traditional fire cracker and bell metal industry in Barpeta district. Around 80 percent workshops, store rooms and production units are reeling under flood water. Flood water forced 275 production and 2 rolling machines units, which develop the raw materials, to down their shutters. Disruption of the vehicle movements also hampered the supply of raw materials. The industry requires 4 tones of raw materials daily at a cost of 4 lakh rupees. On the other hand, 3 fire crackers industries, Manisena, Narahari and Assam Fire Works, also stopped their productions. It will take another 15 days to return to normalcy. With Kuntal Kalita from Barpeta/This is Manas Pratim Sarma/AIR NEWS/Guwahati."
{}<><><>{}
The anti-talk faction of banned outfit ULFA called off their tomorrow’s Assam bandh. In a statement, the outfit  said that as the Prime Minister and UPA Chairperson will visit the state to take stock of the flood situation, it has decided to suspend the bandh
{}<><><>{}
Blistering heat wave continues unabated in the national capital Delhi with the minimum temperature settling four notches above average at 31.4 degrees Celsius. According to the Met office, the city will have a mainly clear sky during the day. The maximum temperature is expected to hover around 43 degrees Celsius. The maximum temperature yesterday stood at 42.4 degrees, six degrees above normal. The maximum and minimum humidity oscillated between 47 and 21 per cent. The Met office has predicted that the much-awaited monsoon rains may arrive in the city this week.
Monsoon missed its scheduled date of 29th June as the monsoon winds were not advancing from Uttar Pradesh.
Conditions are likely to become favourable for further advance of monsoon over some more parts of central India and northwest India during second half of this week. The met department said, current meteorological conditions indicate increase in rainfall activity over east, central and northwest India due to development of seasonal east-west trough with embedded upper air cyclonic circulation.
In its release, the met office has predicted rainfall at many places along the west coast and north-eastern states throughout the week. Rainfall activity would increase over east and adjoining north peninsular India where rain or thundershowers would occur at many places.
{}<><><>{}
The Delhi government has extended the summer vacation of city schools by one more week in view of the prevailing heat wave in the national capital. All government schools and majority of private schools were scheduled to reopen tomorrow but now they will reopen on July 9. This was announced by Delhi Education Minister Arvinder Singh Lovely  in a press conference  yesterday. The vacations had started on May 12.  
The adjoining Guatam Budha Nagar District Collector in Uttar Pradesh  has also asked all schools including private schools to extend their summer vacations by a week for students up to class five in view of the prevailing heat wave.
{}<><><>{}
The efforts of Sarva Siksha Abhiyan in retaining school going children particularly girl child and those belonging to minority communities are showing good results in the Cachar District of Barak Valley located in south Assam
This has been revealed in the Seventh All-India Educational Survey, conducted by National Council of Educational Research and Training and a report of a Baseline Survey of 90 minority concentrated districts identified by the Union Ministry of Minority Affairs. More from our Correspondent.
"In rural areas, the literacy rate of the minority community is the highest in the district. The figures for sex ratio and literacy rate for women belonging to minority community of Cachar indicates that gender difference for the community is not pronounced in case of educational attainment in the district. In fact out of the total students enrolled in the district for Classes I-V, proportion of girls belonging to minority community is higher at 31 percent than the boys belonging to minority community at 30 percent. The proportion of Minority girls enrolled stands higher than the average percent of girls from the district enrolled in various stages. Saswati Bhattacharjee, All India Radio, Silchar."
{}<><><>{}
Italy will take on defending champions Spain in the final of the Euro Cup Football tournament at Kiev in Ukraine tonight. Having beaten strongly fancied Germany 2-1 in Thursday's second semi-final in Warsaw, 1968 title-winners Italy will contest a Euro final for the first time since their extra-time loss to France in 2000. Both the teams have played 26 matches against each other.
Spain won 8, Italy have won 7, and 11 games were drawn. Reigning world and European champions Spain are seeking to become the first team in history to win three consecutive major titles. The defending champions scraped into the final via a penalty shoot-out win over Portugal after they were held to a goalless draw after extra-time. The tournament is being co-hosted by Poland and Ukraine.
{}<><><>{}
In Wimbledon Tennis championships in London, Andy Murray, David Ferrer and J. Tsonga have advanced to the fourth round of Men's Singles. Scottish player Andy Murray defeated Marcos Baghdatis from Cyprus 7-5, 3-6, 7-5, 6-1 while Spain's David Ferrer beat American Andy Roddick 2-6, 7-6, 6-4, 6-3. French Tsonga defeated Slovak player Lukas Lacko 6-4,6-3, 6-3 to move to fourth round.
In the Women's singles, defending Champion Petra Kvitova from Czech Republic and Serena Williams of US have also advanced to the fourth round. Petra thrashed American Varvara Lepchenko 6-1, 6-0 while Serena defeated Chinese Jie Zheng 6-7, 6-2, 9-7.
In a Mixed Doubles fixture,
India's Rohan Bopanna and his Chinese partner Jie Zheng moved into the pre-quarter-finals after getting a walkover in the second round.  
{}<><><>{}
In Bihar, a fire broke out today at a power grid of the Bihar State Electricity Board,BSEB at Kahalgaon in Bhagalpur district resulting in the disruption of power supply to several districts of the state. Official sources said that the fire broke out due to technical problems. They said, the blaze was, however, brought under control by fire extinguishers. They said that the power supply from the NTPC thermal power plant at Kahalgaon to Bhagalpur, Munger and Lakhisarai districts have been suspended till restoration of the power grid.
{}<><><>{}
 Archaeologists have unearthed ancient pottery fragments in China which they say are at least 20,000 years old, making them the oldest known pottery in the world. It has so far been believed that the invention of pottery happened about 10,000 years ago when humans moved from being hunter-gathers to farmers.
But, the new find, which has been carbon dated by a team of Chinese and American researchers, shows scorch marks which indicate it may have been used in cooking. The researchers said that the discovery has now pushed the invention of pottery back to the last ice age. Researchers believe the fragments belonged to a community of roving hunter-gatherers some 20,000 years ago.
 Lead study author Wu Xiaohong, a professor of Archaeology and Museology at Peking University said that the paper is the result of efforts done by generations of scholars. Prof Wu said, the ancient fragments were discovered in the Xianrendong cave in south China's Jiangxi province, which was excavated in the 1960s and again in the 1990s.
०१ जुलाई, २०१२
२०४५
मुख्य समाचार : -
  • कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के विद्रोही दल की मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा को पांच जुलाई तक हटाने और उनके मनोनीत व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाने की चेतावनी के साथ पार्टी का संकट गहराया।
  • असम के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भारतीय वायु सेना के हैलीकाप्टरों ने चार हजार किलोग्राम खाद्यान्न के पैकेट गिराये गये।  प्रधानमंत्री और यू पी ए अध्यक्ष कल राज्य का दौरा करेंगे।
  • ईरानी कच्चे तेल के आयात पर यूरोपीय संघ का प्रतिबंध आज से  लागू। ईरान का कहना है कि इस स्थिति से निपटने के लिए वह पूरी तरह तैयार।
  • उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में जबरदस्त गर्मी का प्रकोप। अनेक राज्यों में गर्मी की छु्‌ट्टियां एक सप्ताह और बढ़ाई गईं।
  • एशिया कप क्रिकेट में क्वालालम्पुर में अंडर १९ में भारत और पाकिस्तान संयुक्त रूप से विजेता घोषित।
  • यूरो कप फुटबाल चैम्पियनशिप में आज इटली का मुकाबला वर्तमान चैम्पियन स्पेन से।
-----
कर्नाटक में वी एस येदियुरप्पा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के विद्रोही दल द्वारा पांच जुलाई तक मुख्यमंत्री डी वी सदानंद गौड़ा को हटाने और उनके स्थान पर जगदीश शेट्टर को मुख्यमंत्री बनाने की चेतावनी से राज्य में पार्टी का संकट और गहरा गया है। बंगलौर में संवाददाताओं से बातचीत में मंत्री राजू गौड़ा ने कहा कि वे पांच जुलाई तक प्रतीक्षा करेंगे और अगर उस समय तक उनकी मांग नहीं मानी गई तो इसके परिणाम की जिम्मेदार पार्टी हाईकमान की होगी। दो दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के वफादार नौ मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं।
हमारे संवाददाता ने बताया कि मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा के कल दिल्ली जाने की संभावना है जहां वे संकट के समाधान के लिए केन्द्रीय नेतृत्व से बातचीत करेंगे। आज सुबह दिल्ली रवाना होने से पहले पार्टी के महासचिव और कर्नाटक मामलों के प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान ने फिर कहा कि समस्या का बहुत जल्द समाधान निकल जायेगा। उन्होंने कहा कि वे ताजा स्थिति से केन्द्रीय नेतृत्व को अवगत कराएंगे।  कर्नाटक प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष के एस इश्वरप्पा ने कहा कि वे पार्टी में धड़बंदी से परेशान हैं और उन्हें उम्मीद है कि दो सप्ताह के भीतर समस्या का समाधान हो जायेगा।
-----
इधर, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने कहा कि कर्नाटक में कोई संकट नहीं है। आज नई दिल्ली में एक समारोह के बाद उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायकों में जो मतभेद हैं, उन्हें शीघ्र ही सुलझा लिया जाएगा।
-----
राष्ट्रपति चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच कल होगी। नामांकन पत्र भरने के अंतिम दिन कल ४१ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे। राज्यसभा के महासचिव और पीठासीन अधिकारी वी के अग्निहोत्री को कुल १०६ नामांकन पत्र प्राप्त हुए। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि ४ जुलाई है।
राष्ट्रपति पद के लिए मतदान १९ जुलाई को और परिणाम की घोषणा २२ जुलाई को होगी। निवर्तमान राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटील का कार्यकाल २४ जुलाई को समाप्त हो रहा है।
-----
सेवा कर की नई व्यवस्था आज से लागू हो गई है। कर मुक्त सेवाओं में से केवल ३८ को छोड़कर बाकी सब पर १२ प्रतिशत कर लगेगा। सरकार ने सेवाओं का दायरा भी बढ़ाया है। अब कर के नेटवर्क में और सेवाएं शामिल की जाएंगी लेकिन मीटर के अनुसार चलने वाली टैक्सियों, ऑटो रिक्शा, शर्त लगाने, जुआ, लॉटरी, मनोरंजन पार्कों में प्रवेश, माल और यात्री परिवहन और बिजली पारेषण या वितरण जैसी सेवाओं पर कर नहीं लगेगा।
कोचिंग और प्रशिक्षण संस्थान कर के दायरे में आएंगे। स्कूली और विश्वविद्यालय शिक्षा तथा मान्यता प्राप्त व्यवासायिक पाठ्यक्रमों पर कर नहीं लगेगा।
रेल मंत्री मुकुल रॉय ने कहा है कि रेल विभाग माल ढोने और यात्री किरायों पर सेवा कर नहीं लगायेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री को इस बारे में पत्र लिखा है जिनके पास इन दिनों वित्त विभाग भी है।
-----
मुम्बई में महाराष्ट्र मंत्रालय में हाल ही में लगी आग के पीछे तोड़-फोड़ की संभावना से फोरेंसिक रिपोर्ट में इंकार किया गया है। केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला-सी एफ एस एल ने आज  अपनी रिपोर्ट में कहा कि आग से नष्ट हुई इमारत में कोई भी बाहरी ज्वलनशील पदार्थ नहीं मिला है, इसलिए तोड़-फोड़ की कोई संभावना नहीं है।
प्रयोगशाला के अधिकारियों के अनुसार, रिपोर्ट मुम्बई पुलिस की अपराध शाखा को दे दी गई है, जिसे इस घटना की जांच का कार्य सौंपा गया है। जांच प्राधिकरण ने मंत्रालय में लगे अब तक सौ से ज्यादा सी सी टी वी कैमरों की फुटेज देखा है। संयुक्त पुलिस आयुक्त हिमांशु राय ने बताया कि अपराध शाखा द्वारा दुर्घटना की जांच जारी है।
-----
प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह और यू पी ए अध्यक्ष सोनिया गांधी बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए कल असम का दौरा करेंगे। असम के मुख्यमंत्री के प्रेस सचिव अब्दुल खालिक ने बताया कि प्रधानमंत्री और यू पी ए अध्यक्ष एक विशेष विमान से जोरहाट जाएंगे और वे माजुली द्वीप तथा धकुआखाना का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। असम गण परिषद ने प्रधानमंत्री से बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का आग्रह किया है। भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज डिब्रूगढ़, बारपेटा और लखीमपुर जैसे बाढ़ग्रस्त जिलों में स्थिति का जायज+ा लिया।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि आज बाढ़ की स्थिति में कुछ सुधार हुआ है। अधिकतर नदियों में बाढ़ का पानी घटना शुरू हो गया है।

अब तक ७७ लोगों की बाढ़ और जमीन खिसकने से मौत हुई है। जिला प्रशासन ने ७६८ राहत शिविर स्थापित किए है जहां चार लाख ८५ हजार लोग रह रहे हैं। स्वास्थ विभाग द्वारा आज १२२ चिकित्सादल तैनात किये गये हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन ने २१ बाढ़ प्रभावित जिलों में दवाईयां खरीदने के लिए ७५ लाख रूपये मंजूर किया है। पशु चिकित्सा विभाग ने भी ४५००० चिकित्सा शिविर लगाए हैं।  बचाव और राहत कार्य पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, और सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है।
मानस प्रतिम शर्मा, आकाशवाणी समाचार गुवाहाटी
-----
इस बीच, भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टरों ने असम के बाढ़ग्रस्त इलाकों में बृहस्पतिवार से राहत और बचाव कार्य के लिए २४ उड़ानें भरी हैं। हेलीकॉप्टरों ने करीब ४ हजार किलोग्राम खाद्य सामग्री के पैकेट गिराए हैं। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार काफी बड़ी संख्या में लोगों ने अपने पशुओं के साथ ऐसे छोटे-छोटे स्थानों पर शरण ले रखी है जहां बाढ़ का पानी नहीं है। विज्ञप्ति के अनुसार पानी का स्तर घटना शुरू हो गया है और अभी हेलीकॉप्टरों ने खाद्य सामग्री गिराना भी रोक दिया है लेकिन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पायलट तैयार हैं।
-----
इधर, उत्तर भारत के विभिन्न भागों में लू का कहर जारी है। राजधानी दिल्ली में भी तेज धूप और गर्म हवाओं का दौर आज भी जारी रहा। अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री उपर ४३ दशमलव पांच डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक ३१ दशमलव चार डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
राजधानी में मानसून में लगातार हो रही देरी और गर्म हवाओं के थपेड़ों से आज भी राजधानीवासी परेशान रहे। तेज धूप और उमस के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। राजधानी में भीषण गर्मी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूली की गर्मियों की छुट्टियों को एक हफ्‌ते के लिए बढ़ा दिया है। कल दो तारीख को खुलने वाले सभी स्कूल अब नौ तारीख को खुलेंगे। वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने राहत की खबर देते हुए कहा है कि राजधानी में इसी हफ्‌ते मानसून के बादलों के बरसने की संभावना है।
हेमंत पाठक आकाशवाणी समाचार दिल्ली
-----
उधर, राजस्थान के सभी हिस्से गर्मी की चपेट में है। आज चुरू ४६ डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा। श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान ४५ दशमलव आठ और जयपुर में ४३ दशमलव पांच डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि गर्मी की वजह से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम के मजदूरों के काम का समय घटाया गया है।


राज्य के दक्षिणी इलाकों में मानसून पूर्व की गतिविधियां शुरू तो हुई हैं लेकिन प्रदेश के अधिकांश इलाकों में अभी भी भीषण गर्मी से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। जयपुर और अजमेर के जिला प्रशासन ने तेज गर्मी के असर से बच्चों को बचाने के लिए अगला शिक्षा सत्र कल की बजाय ९ जुलाई से शुरू करने का फैसला लिया है। राज्य सरकार ने भी महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत चल रहे कार्यों के समय में बदलाव किया है जिससे लाखों श्रमिकों को जो खुले में कार्य कर रहे हैं राहत मिलेगी। अब ये कार्य १५ जुलाई तक सुबह ६ बजे से १० बजे तक की संचालित किये जाएंगे।
अनुराग वाजपेयी आकाशवाणी समाचार जयपुर
-----
पंजाब और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में पांचवीं कक्षा तक के स्कूलों की गर्मी की छुट्टियां एक सप्ताह के लिए बढ़ा दी गई हैं। छठवीं कक्षा से आगे पढ़ने वाले बच्चों के लिए स्कूल कल खुलेंगे। हरियाणा में सरकार ने सभी कक्षाओं के लिए छुट्टियां एक सप्ताह के लिए बढ़ा दी हैं। गर्मी के प्रकोप को देखते हुए यह फैसला किया गया है।
-----
सेनाध्यक्ष जनरल बिक्रम सिंह ने कहा है कि भूतपूर्व सैनिकों की शिकायतों पर प्राथमिकता के आधार पर ध्यान दिया जाना चाहिए, क्योंकि उन्होंने अपने जीवन का सबसे महत्वपूर्ण समय राष्ट्र की सेवा में बिताया है। आज पंजाब में पठानकोट छावनी में भूतपूर्व सैनिकों की रैली को संबोधित करते हुए, सेनाध्यक्ष ने कहा है कि भूतपूर्व सैनिकों और वीर नारियों की समस्याओं और सेवारत जवानों का ध्यान रखना हमारा पहला कर्तव्य होना चाहिए।
पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के करीब पांच हजार भूतपूर्व सैनिकों ने रैली में भाग लिया।
-----
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय स्थानीय निकाय चुनावों के तीसरे चरण में  आज ५४ प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। राज्य चुनाव आयोग ने मतदान शांतिपूर्ण होने का दावा किया है।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि कई स्थानों पर इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों में खराबी आने के कारण मतदान में बाधा आई, लेकिन शीघ्र ही खराब मशीनों को हटाकर नई मशीनें रख दी गईं।
-----
पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में आज सुबह भूकंप के हल्के और मध्यम दर्जे के दो झटके महसूस किये गये। भूकंप से घबराकर असम, अरूणाचल प्रदेश, मणिपूर, नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में, लोग अपने मकानों से बाहर निकल आये। मौसम विभाग के अनुसार भूकंप कल आधी रात के बाद एक बजकर तेरह मिनट पर आया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता चार दशमलव आठ मापी गई।
-----
यूरोपीय संघ के सदस्य देशों पर ईरानी कच्चे तेल के आयात पर लगा प्रतिबंध आज से प्रभावी होगा। हालांकि ईरान के तेल मंत्री रूस्तम कास्मी ने कहा है कि उसके तेल उद्योग पर पश्चिमी देशों के प्रतिबंध से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि ईरानी तेल अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बिकता है और कई यूरोपीय देश उसे खरीदते भी हैं। इनमें से कुछ देश ईरान की तेल परियोजनाओं के विकास में भी शामिल हैं।
-----
क्वालालम्पुर में अंडर-१९ एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। फाइनल में आज दोनों के बीच मुकाबला टाई रहा। २८३ रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम ने पचास ओवर में आठ विकेट पर २८२ रन बनाए।
-----
यूक्रेन की राजधानी कीव में यूरो कप फुुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में आज मौजूदा विश्व और यूरो चैंपियन स्पेन का मुकाबला इटली से होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात १२ बजकर पंद्रह मिनट से खेला जाएगा।
-----
भारतीय संगीतकार ए आर रहमान के नाम एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है। अब वे लंदन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के लिए एक गीत के लिए संगीत दे रहे हैं। ओलंपिक के लिए जिस गीत को वे संगीतबद्ध कर रहे हैं वह एक पंजाबी गीत है जो ब्रिटेन में भारतीय प्रभाव को दर्शाएगा। लंदन ओलंपिक २७ जुलाई से शुरू होंगे और १२ अगस्त तक चलेंगे।
-----
कजाखस्तान के अलमाटी में एशियाई ऑल स्टार एथलीट मीट के दूसरे दिन आज भारत को एक स्वर्ण और एक रजत पदक मिला। १५०० मीटर दौड़ में संदीप सिंह ने ५१ दशमलव छह-छह सेकेंड का समय लेकर स्वर्ण पदक जीता।
2100 HRS.                                               
01-07-2012
NEWS AT NINE.
THE HEADLINES: 
  • Crisis in Karnataka BJP deepens with the rebel faction setting July 5 deadline for replacing the Chief Minister Mr. Sadanand Gowda, with their nominee.
  • Indian Air Force helicopters drop four thousand kilograms of food packets in flood affected areas of Assam; Prime Minister and UPA Chairperson to visit the state tomorrow. 
  • European Union’s embargo on import of Iranian crude oil comes into effect from today; Iran says, it is geared up to take on the sanctions.
  • Heat wave conditions continue in parts of North India; School vacations extended by a week in several states. 
  • IN SPORTS:Under-19 Asia Cup Cricket final between India and  Pakistan at Kuala Lumpur ends in a draw; Both countries share honours.
  • Italy to take on Spain at Kiev tonight in Euro Cup Football final.
<><><> 
  The crisis in Karnataka BJP deepened today with rebel faction led by V S Yeddyurappa setting a July 5 deadline for replacing D V Sadanand Gowda as the Chief Minister with their nominee Jagdish Shettar. Talking to reporters in Bangalore, Minister Raju Gowda said that they will wait till July 5 and if their demands are not addressed, the High Command will be responsbile for the consequences. Nine Ministers, loyal to the former Chief Minister Yeddyurappa, have submitted their resignations two days ago.
Our Bangalore Correspondent reports that the Chief Minister Sadanand Gowda is likely to visit Delhi tomorrow to meet Central leadership of the Party in a bid to resolve the crisis. Before leaving for New Delhi, this morning, Party General Secretary In-Charge of Karnataka Affairs, Dharmendra Pradhan reiterated that the crisis will be resolved at the earliest. He said, he will apprise the Central leaders about the latest position.
Senior BJP leader Rajnath Singh however tried to  put up a brave face on Karnataka,saying there is no crisis  there. Talking to reporters in New Delhi on the sideline of a function, he however, said that whatever differences are there among the BJP legislators, will be resolved soon.
<><><> 
The scrutiny of nomination papers for Presidential elections will take place tomorrow.  41 nomination papers were filed by the  contestants on the last day of nomination yesterday.  A total of 106 nomination papers were received by the Returning Officer and Secretary General of Rajya Sabha, V.K. Agnihotri. The last date of withdrawal of a nomination is 4th of this month.
The election to the top post in the country is slated for the 19th and the result would be out on the 22nd of this month. The term of the present incumbent Mrs. Pratibha Devisingh Patil ends on July 24.
The electoral college comprises 4,896 members - 776 Members of Parliament and 4,120 Members of Legislative Assemblies, including those of Delhi and Puducherry. The total value of their votes is 10,98,882 with that of MLAs being 5,49,474 and that of MPs being 5,49,408. Nominated members of Lok Sabha, Rajya Sabha and state Assemblies are not entitled to vote.
<><><> 
In Uttar Pradesh, above 54 percent polling took place today for the third phase of three tier local body polls. The State Election Commission has claimed that by and large, polling was peaceful.
 
A total of 15,876 candidates including 6047 women were in the fray in this phase. Of them, 10 ward members for Nagar Palika Parishads and Nagar Panchayats have been declared elected unopposed. 
<><><> 
   
A new service tax regime has come into force from today. All services, except 38 services in the negative list, will now attract 12 per cent service tax.  The government has also widened the definition of 'Services' to bring in more activities under the tax net but services such as metered taxis, auto rickshaws, betting, gambling, lottery, entry to amusement parks, transport of goods or passengers and electricity transmission or distribution by discoms have been kept in the negative list and will not attract the tax. Coaching classes and training institutions will however come under the tax net, though the tax will not be levied on school and university education and approved vocational courses. Railway Minister Mukul Roy has said railways will not introduce service tax on freight and fare from today saying that he has written to the Prime Minister Dr. Manmohan Singh on the issue, who is now holding the Finance portfolio. The new approach to taxation of services is intended to take the country and the economy a step closer towards the introduction of Goods and Service Tax, GST.
<><><> 
   
A forensic report has ruled out sabotage as the cause behind the recent fire at Maharashtra Mantralaya building in Mumbai. The report released today by the Central Forensic Science Laboratory stated that no external combustible articles were found from the samples collected from the devastated building, and hence, negated the sabotage angle.
   
According to the laboratory officials, the report has been submitted to the Mumbai Police Crime Branch.
<><><> 
    
In Assam, helicopters of the Indian Air Force have undertaken 24, sorties while carrying out relief and rescue operations in the flood-affected areas since Thursday. They have dropped nearly 4,000 kilograms of food packets.
    
According to an official release, water levels are now receding and drop operations by helicopters have been put on hold.
   
Prime Minister Dr.Manmohan Singh and UPA Chairperson Sonia Gandhi will visit Assam tomorrow to take stock of the flood situation. Assam Chief Minister’s Press Secretary Abdul Khaleque said that they are expected to reach Jorhat by a special flight and conduct an aerial survey of Majuli Island and Dhakuakhana. They will reach Guwahati from there before returning to Delhi. A high level delegation of BJP today visited the flood affected Dibrugarh, Barpeta and Lakhimpur districts to assess the situation.
   
Meanwhile, the overall flood situation improved today in the state as water in most of the rivers has started receding.
        
The recent wave of flood which was worst since 2004, affected 19 lakh people in all the 27 districts. So Far 77 people lost their lives in flood and landslides. District administrations have set up 768 relief camps where 4 lakh 85 thousand inmates are being sheltered. Health department deployed 122 medical teams today to prevent any water borne diseases. The National Disaster Response Force, the State Disaster Response Force and the army has been deployed in relief and rescue operations.
Manas Pratim Sarma/AIR News/Guwahati.
<><><> 
   
Heat wave conditions continue unabated in most parts of North India.
   
In Delhi, mercury is soaring with each passing day. Our Correspondent reports, there was no let up in the heat wave sweeping the national capital today.
    
With delayed monsoon and the maximum temperature shooting up seven degrees above normal to 43.5 degrees Celsius, the capital reeled under prolonged summer heat for yet another day. Delhiites, were seen either wrapped up in scarfs or carrying umbrellas. Meanwhile, the Delhi government has extended the summer vacation of city schools by one more week in view of the prevailing heat wave. .The Met office has predicted that the much-awaited monsoon rains may arrive in the capital this week. Zakir Malik, AIR NEWS DELHI
   
Entire Rajasthan is in the grip of severe heat wave conditions.  Churu was the hottest place today where mercury touched 46 degree Celsius. At Sri Ganganagar, maximum temperature was recorded at 45.8 and at Jaipur, it was 43.5 degree Celsius. Our correspondent reports that timings of MGNREGA works have been reduced and the district administration of Jaipur and Ajmer have ordered closure of all schools till the 8th of this month.

   
Pre monsoon activities have started in southern part of the state but at most of the places severe heat is affecting normal life.Heatwave  situation is continuing in western and northern parts since one week and temps are ranging between 40 to 45 degree Celsius in these areas.Keeping in view of scorching heat the distt administration of Jaipur and Ajmer have decided to start new session in schools from 9th July.The state govt has also changed the timings of MGNREGA works.These works will be operated from 6 to 10 am till 15th July.Anurag Vajpeyi AIR News Jaipur
   
In Punjab and Union Territory of Chandigarh, summer vacations for primary classes upto 5th class, have been extended by one week. The classes from sixth onwards will start from tomorrow after the vacation.
   
In Haryana, the government has decided to extend summer vacations by one week for all the classes.
<><><> 
   
Two earthquakes of moderate intensity shook parts of north-eastern states today morning.Temors were felt in Assam, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, Meghalaya and Tripura. According to Met Department, an earthquake of 4.8 magnitude on the Richter Scale took place at 1.13 am with its epicentre located in the Arunachal Pradesh border region.
   
The second earthquake took place at 9.43 am measuring 5.8 with its epicentre located in the Phek region of Nagaland.
   
There was no report of any casualty or damage to property.
<><><> 
   
European Union’s embargo on import of Iranian crude oil by any of its member countries, comes into effect from today. However, Iran’s Oil Minister Rostam Qasemi said, Teheran is geared up to take on the western nations' sanctions on its oil industry. He said, Iran's oil is sold in international markets and is purchased by several European states, some of which have been participating in the development of Iran's oil projects.
    
EU has announced sanctions in January but gave its member countries like Italy, Greece and Spain more time till July1 to arrange for alternative oil supplies. A US legislation authorizing President Obama to cut off the financial institutions engaged in sale of Iranian oil, from the US Banking network came into effect barely three days ago. Analysts say the twin actions are aimed at increasing pressure on Iran to scale down its controversial nuclear program. Iranian Oil Minister ruled out any impacts of the EU oil embargo and said Iran’s oil has its own markets and they have looked into all the aspects of confronting the sanctions. Atul Tiwary,AIR News/World News,Dubai
<><><> 
       
The Under-19 Asia Cup cricket final between India and  Pakistan ended in a thrilling tie at Kuala Lumpur today, with both the teams being declared as joint winners. While Pakistan scored 282 for nine, off 50 overs, India could only level scores, losing eight wickets when the proceedings ended.
      
For Pakistan, Sami Aslam scored 134, while on the Indian side, Unmukt Chand scored 121 and Baba Aparajith made 90, off 86 balls. Among the Indian bowlers, Kalaria took 5 wickets while for Pakistan, Adil and Nawaz took three wickets each to halt the rampaging Indian side.
<><><> 
  
Italy will take on defending champions Spain in the final of the Euro Cup Football tournament at Kiev in Ukraine tonight. Both the teams have played 26 matches against each other. Spain won 8, Italy have won 7, and 11 games were drawn. Reigning world and European champions Spain are seeking to become the first team in history to win three consecutive major titles.The defending champions scraped into the final via a penalty shoot-out win over Portugal after they were held to a goaless draw after extra-time. The tournament is being co-hosted by Poland and Ukraine.
<><><> 
   
In Wimbledon Tennis championships in London, Andy Murray, David Ferrer and J. Tsonga have advanced to the fourth round of Men's Singles.
    
In the Women's singles, defending Champion Petra Kvitova from Czech Republic and Serena Williams of US have also advanced to the fourth round.
   
Fifth seeded Indian duo of Mahesh Bhupathi and Sania Mirza, exited in the second round of mixed-doubles.
        
The fourth seeded Indo- Czech pair of Leander Paes and Radek Stepanek, however, entered the third round of the Men's Doubles. They beat Isreali combination of Jonathan Erlich and Andy Ram.  
        
In a Mixed Doubles fixture, India's Rohan Bopanna and his Chinese partner Jie Zheng moved into the pre-quarter-finals after getting a walkover in the second round. 
<><><> 
   
Oscar-winning composer A. R. Rahman who is reuniting with Danny Boyle, to compose a song for London Olympics opening ceremony, will celebrate Indian influence in UK, by including a Punjabi track in it. The 46-year-old Indian musician has teamed up again with Boyle, the Artistic Director of the games, for the gala ceremony.
<><><> 
   
Russia's Soyuz spacecraft with a crew of three on board landed in south-eastern Kazakhstan today, Russia's Mission Control Center said.