Loading

21 March 2017

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय को शोध के क्षेत्र में सेंट्र ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जायेगा


सिरसा। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय को शोध के क्षेत्र में सेंट्र ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जायेगा। विश्वविद्यालय को नेक द्वारा ए ग्रेड प्रदान करवाने के उद्देश्य से शोध प्रोजक्टस व शोध गतिविधियों को बढ़ावा दिया जायेगा। 


    ये विचार चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 विजय कायत द्वारा शारीरिक एवं विज्ञान संकाय द्वारा इन्टलेक्चुवल प्रोपर्टी राइट विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन करने के उपरान्त व्यक्त किये। डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी, पंचकुला द्वारा प्रायोजित इस कार्यशाला में अनेक शिक्षाविद्ों व शोधार्थियों ने भाग लिया। कुलपतिे कहा कि विद्यार्थियों को पेटेंट रजिस्ट्रर करवाने के लिए अधिक से अधिक एप्लीकेशन्स फाईल करनी चाहिए। पेटेंट रजिस्टर होने से संस्थान का नाम तो होता ही है साथ ही साथ राष्ट्र का नाम विश्व स्तर पर रोशन होता है। इस कार्यशाला की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो0 असीम मिगलानी ने की और कार्यशाला के बारे में जानकारी प्रो0 सुरेश गहलावत ने दी। इस अवसर पर मुख्यवक्ता के रूप में बोलते हुए पेटेंट इंफोर्मेशन सेन्टर पंचकुला के वैज्ञानिक राहुल तनेजा ने मुख्यवक्ता के रूप में बोलते हुए मनुष्य केे मौलिक कार्य  को पंजीकृत करने का पेटेंट अच्छा साधन है यदि कोई शोधार्थी अपनी बोद्धिक सम्पदा को पंजीकृत करवाना चाहता है तो वह ऑन लाईन पेटेंट के लिए एप्लाई करता है इस अवसर पर दिल्ली से आये हुए वकील आशीष शर्मा ने विभिन्न कानूनी पहलूओं पर प्रतिभागियों के साथ परिचर्चा की। मुख्यअतिथि का स्वागत प्रो0 दिलबाग सिंह ने किया व धन्यवाद डा0 हरीश मुद्गिल ने किया। इस अवसर पर प्रो0 विक्रम सिंह, प्रो0 प्रवीण आगमकर, डा0 जोगेन्द्र दुहन,डॉ सत्यवान दलाल , डॉ अंजू ,डॉ मंजू नेहरा ,डॉ मुकेश , डॉ हरीश , डा0 कासिफ किदवई, डा0 धर्मवीर, डा0 कंवलजीत आदि उपस्थित थे।

महापुरूषों व समाज सुधारकों का राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान


युवा पीढ़ी को इनके द्वारा दिखाये गये रास्ते पर चलकर देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए
सिरसा। महापुरूषों व समाज सुधारकों का राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। युवापीढ़ी को इनके द्वारा दिखाये गये रास्ते पर चलकर देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। 
   
ये विचार चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के कुलपति प्रो0 विजय कायत ने बहुउद्देशीय हॉल में विश्वविद्यालय के एस0सी0/बी0सी0 एम्पलाइज वैल्फेयर एसोसिएशन व हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति सिरसा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हां मैं सावित्री बाई फुले नाटक के मंचन से पूर्व उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए व्यक्त किय। प्रो0 कायत ने कहा कि सावित्री बाई फुले एक महान समाज सुधारक होने के साथ-साथ भारत की पहली महिला शिक्षिका भी थी। उन्होंने महिला शिक्षा के क्षेत्र में स्वाधीनता से पूर्व  अतुलनीय योगदान देकर महिला सशक्तिकरण का उदाहरण कायम किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव असीम मिगलानी, हरियाणा ज्ञान-विज्ञान समिति के राज्य सचिव प्रमोद गौरी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर उमेद सिंह ने की। कुलपति ने चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय की एस0सी0/बी0सी0 एम्पलाइज वैल्फेयर एसोसिएशन को इस प्रकार की महान विभूति पर आधारित नाटक प्रस्तुत करने पर हार्दिक बधाई दी और उम्मीद जाहिर की कि विश्वविद्यालय की एसोसिएशन भविष्य में भी इस प्रकार के सांस्कृतिक व सामाजिक कार्य  करती रहेगी। इस अवसर पर हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति के अध्यक्ष हरदयाल बेरी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया जबकि एसोसिएशन के प्रधान डा. रोहताश ने आये हुए मेहमानों का धन्यवाद किया। मेहमानों को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किये गये। इस अवसर पर मंच का संचालन डा. संजीत व विनोद द्धारा किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के उपप्रधान अशोक सैनी, महासचिव सुभाष, सचिव बजरंग लाल, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र हाण्डा, डा. रविंद्र, डा. राजकुमार, रमेश हंस, सुनील सैनी सहित प्रो0 सुरेश गहलावत, प्रो0 विष्णु भगवान, प्रोफेसर दीप्ति धर्माणी, डा. डी0पी0 वार्ने, डा. सलार, डा0 राममेहर दीक्षित, डा0 अमित सांगवान आदि उपस्थित थे।

पार्षदों ने वाइस चेयरमैन के खिलाफ पारित किया निंदा प्रस्ताव

रणधीर सिंह की चेयरपर्सन के पति के साथ हुई थी कहासुनी
सिरसा, 21 मार्च। नगर परिषद की चेयरपर्सन शीला सहगल के पति एवं पूर्व पार्षद प्रेम सहगल के साथ उपप्रधान रणधीर सिंह द्वारा किए गए दुव्र्यवहार के मामले में आज निंदा प्रस्ताव पारित कर घटनाक्रम को लोकतंत्र पर हमला बताया।
नगर परिषद में आयोजित बैठक की अध्यक्षता चेयरपर्सन शीला सहगल ने की। जिसमें वार्ड नंबर 24 से पार्षद जगदीश गिंदू, वार्ड 11 से पार्षद जश्र इंसा, वार्ड नंबर 13 से पार्षद कौशल्या वर्मा, वार्ड नंबर 25 से पार्षद विकास गुर्जर, वार्ड नंबर 20 से पार्षद वैशाली रातुसरिया, वार्ड नंबर 12 से पार्षद रेखा सुखरालिया, वार्ड नंबर 5 से पार्षद सुमन शर्मा, वार्ड नंबर 6 से पार्षद ममता सैनी, वार्ड नंबर 14 सुदेश डाबर, वार्ड नंबर 28 से पार्षद ज्ञान देवी, वार्ड नंबर 3 से पार्षद सुनील बहल, वार्ड नंबर 8 से पार्षद संगीता सचदेवा व वार्ड नंबर 27 से पार्षद महाबीर सिंह शामिल हुए। 
पार्षदों ने उपप्रधान रणधीर सिंह के व्यवहार की कड़ी शब्दों में आलोचना की। उन्होंने एक निंदा प्रस्ताव पारित कर चेयरपर्सन के पति प्रेम सहगल के साथ दुव्र्यवहार करने को लेकर नाराजगी जताई। पार्षदों ने इसे जनप्रतिनिधित्व पर हमला बताया। उल्लेखनीय है कि सोमवार को रंगड़ी रोड स्थित गौ चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपप्रधान रणधीर सिंह व प्रेम सहगल के बीच कहासुनी हुई थी। चेयरपर्सन की चेयर के साथ अपनी लगी चेयर को हटाने को लेकर रणधीर सिंह नाराज थे।

युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष बामनिया के जन्मदिवस पर हुआ हवन यज्ञ

सिरसा। भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुनील बामनिया के जन्मदिवस के अवसर पर आज युवा मोर्चा कार्यालय में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अमन चोपड़ा ने विशिष्ट अतिथि के रुप में शिरकत करते हुए हवन यज्ञ में बामनिया के स्वस्थ जीवन व दीर्घायु की कामना के साथ आहूतियां डाली।
बाद में प्रसाद वितरित करते हुए अमन चोपड़ा ने कहा कि युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुनील बामनिया ने अपने राजनीतिक सफर को जिस प्रभावशाली ढंग से गतिमान किया है वह अन्य सुवाओं के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि आज बामनिया युवाओं के लिए आदर्श व्यक्तित्व बनकर उभर रहे हैं तथा युवा शक्ति को एकजुट करने के लिए निष्ठावान होकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रतिभाशाली युवा की ऊर्जा और क्षमता से समाज को बड़ी संभावनाएं हैं ताकि वे आगे बढ़कर देश व समाज की सेवा करने में महती भूमिका निभा सकें। उन्होंने कहा कि ईश्वर उन्हें हर ढंग से ताकत दे, ऊर्जावान बनाए और स्वस्थ जीवन लेकर समाज को आगे बढ़ाने में योगदान देते रहें। इसके बाद दिशा संस्था में बच्चों को भोजन करवाया गया तथा उनके साथ बामनिया, चोपड़ा ने अपने परिवार व साथी कार्यकर्ताओं सहित बच्चों के साथ समय बिताया। कार्यक्रम में भाजपा के मीडिया प्रभारी कपिल सोनी को भी उनके जन्मदिन के अवसर पर बधाई दी गई। इस अवसर पर जिला पार्षद जिकेश मेहता, गुरजिंद्र चेयरमैन, तरुण गुलाटी, अमित मेहता, नीरज बंसल, कर्ण दुग्गल, सोनू वर्मा, जोगेन्द्र सोनी, तरसेम सामा, रोहित मेहता, अमित मेहता, राजेन्द्र लोहिया, अशोक मुत्ती, नछतर सिंह, जगत कक्कड़, राजेन्द्र रेणु, मंगत कम्बोज, विक्रम चानना सहित काफी संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।

समाचार

  • उच्चतम न्यायालय ने कहा--अयोध्या विवाद को बातचीत के जरिए मैत्रीपूर्ण ढंग से हल किया जाना चाहिए। प्रधान न्यायाधीश सभी पक्षों की सहमति पर मध्यस्थता को तैयार। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने फैसले का स्वागत किया।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पार्टी सांसदों से भीम ऐप और वस्तु और सेवा कर के फायदों के बारे में ग्राम पंचायत स्तर पर लोगों में जागरूकता लाने को कहा।
  • गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा--भारत-पाक सीमा पर 280 किलोमीटर क्षेत्र में बाड लगाने का काम पूरा।
  • श्रीलंका की नौसेना ने नेदुनतीवु के पास दस तमिल मछुआरों को गिरफ्तार किया।
  • और क्रिकेट में--आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में रविन्द्र जडेजा शीर्ष पर। बल्लेबाजों की रैंकिंग में चेतेश्वर पुजारा दूसरे नम्बर पर।
-------------------------------------------
उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि अयोध्या जैसे संवेदनशील और भावनाओं से जुड़े मुद्दे के हल के लिए सभी पक्षों द्वारा नये सिरे से प्रयास शुरू किया जाना चाहिए। प्रधान न्यायाधीश जेएसखेहर की पीठ ने भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रहमण्यम स्वामी की जल्द सुनवाई वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक मुद्दों को बातचीत के जरिये हल किया जा सकता है और मामले के सौहार्दपूर्ण हल के लिए मध्‍यस्‍थता का प्रस्‍ताव किया। पीठ ने कहा कि ये ऐसे मुद्दे हैं जिनपर मिल बैठकर विचार होना चाहिए और विवाद को समाप्‍त करने के लिए सहमति बननी चाहिए।
प्रधान न्यायाधीश ने यह भी कहा कि अगर संबंधित पक्ष मध्यस्थों के जरिये बातचीत करना चाहें तो वह इसके लिए तैयार हैं। शीर्ष न्यायालय ने कहा कि अगर संबंधित पक्ष चाहें तो वह प्रधान मध्यस्थ की तैनाती कर सकते हैं।
पीठ ने श्री स्वामी से कहा कि वे सभी संबंधित पक्षों के साथ विचार विमर्श करें और 31 मार्च को न्यायालय को इस बारे में बतायें।
इस बीचभारतीय जनता पार्टी ने अयोध्या मुद्दे को हल करने के लिए उच्चतम न्यायालय के सुझाव का स्वागत किया है। पार्टी नेता नलिन कोहली ने कहा कि भाजपा का हमेशा से यह मानना रहा है कि इस मामले का हल बातचीत या फिर  अदालत के फैसले के जरिए होना चाहिए।    
जहां तक भारतीय जनता पार्टी की बात हम देखें तो उचित यही है कि जल्द से जल्द कोई हल निकले। चाहे कोर्ट के माध्यम सेकोर्ट के ऑर्डर के आधार पर या आपसी बातचीत के आधार पर ये करोड़ों लोगों की आस्था का विषय है।
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि उनकी पार्टी न्यायालय के सुझाव का सम्मान करती है। 
शुरू से सबका स्टैंड यही रहा है कि जो अदालत की बातचीत होगीअदालत जो निर्देश या आदेश देगी उसको हम मानेंगेतो अदालत कुछ चीज कह रही है तो अदालत इसका अध्ययन करके और जो है लोगों को मानना चाहिए।
-------------------------------------------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पार्टी सांसदों से कहा है कि वे नकदी रहित लेन देन के माध्यम भीम ऐप और वस्तु और सेवा कर-जी एस टी के फायदों के बारे में ग्राम पंचायत स्तर पर लोगों में जागरूकता लायें। नई दिल्ली में आज भाजपा संसदीय दल की बैठक में उन्होंने विकास के लिए एक कार्ययोजना का भी उल्लेख किया। प्रधानमंत्री के हवाले से संसदीय मामलों के मंत्री अनन्त कुमार ने कहा कि जी एस टी और इसके फायदों के बारे में ग्राम पंचायत स्तर पर चर्चा की जानी चाहिए। श्री अनन्त कुमार ने कहा कि बाबा साहेब डॉभीमराव अम्बेडकर की जयन्ती के मौके पर 14 अप्रैल को भीम ऐप को लोकप्रिय बनाने के लिए व्यापक अभियान चलाया जायेगा।
भीप एप को पापुल्राइज करना। उसके बारे में व्यापारियों कोग्राहकों को सबको अवगत कराने का एक मैसिव नेशनल कैम्पेन हो और खास करके 14 अप्रैल को डॉ बाबा साहेब अंबेडकर की जन्म जयंती के शुभ अवसर परडॉ बाबा साहेब अंबेडकर जी के प्रेरणा से जो हम काम कर रहे हैउसको आखिरी आदमी तक पहुंचाने के लिए देशभर में कार्यक्रम हम करने वाले है।
बैठक के दौरान श्री मोदी ने भाजपा सांसदों से संसद में अपनी मौजूदगी सुनिश्चित करने को भी कहा। उन्होंने सांसदों से भाजपा के स्थापना दिवस 6 अप्रैल को स्वच्छ भारत अभियान में भाग लेने के लिए कहा है।  
-------------------------------------------
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले। श्री आदित्यनाथ ने पिछले रविवार को राज्य के 21वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। उनके साथ दो उप-मुख्यमंत्रियो, 22 कैबिनेट मंत्रियों, 13 राज्यमंत्रियों और 9 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई।
-------------------------------------------
गुजरात में 280 किलोमीटर लंबी भारत-पाकिस्तान सीमा पर बाड लगा दी गई है। शेष168 किलोमीटर सीमा पर जल जमाव के कारण बाड लगाने का काम अभी पूरा नहीं हुआ है। लोकसभा में गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने यह जानकारी दी। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों में गुजरात की भारत-पाक सीमा पर किसी भी तरह की घुसपैठ की कोई खबर नहीं है। उन्होंने सदन को बताया कि केन्द्र ने जम्मू से शुरू विभिन्न इलाकों में तकनीकी समाधान के लिए एक पायलेट योजना मंजूर की है।
-------------------------------------------
राज्यसभा में आज उस समय शोरशराबा हुआ जब बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने हाल के विधानसभा चुनावों में ईवीएम में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया। शून्यकाल के दौरान मुद्दा उठाते हुए उन्होंने भविष्य में होने वाले चुनावों में मतपत्र प्रणाली अपनाने पर जोर दिया। कई विपक्षी नेताओं ने भी इसका समर्थन किया। जवाब में विधि और न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने विपक्षी सदस्यों से निर्वाचन आयोग की आलोचना नहीं करने को कहा। उन्होंने कहा कि ईवीएम पूरी तरह सही है। उपसभापति प्रोपी जे कुरियन ने बताया कि कल चुनाव सुधार पर चर्चा के समय सदस्य इस मुद्दे को सदन में उठा सकते हैं। कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ने जानना चाहा‍ कि गोआ में सरकार गठन के मुद्दे पर राज्यपाल की भूमिका को लेकर दिये गये उनके नोटिस की स्थिति क्या है। श्री कुरियन ने बताया कि उनका नोटिस सभापति हामिद अंसारी के पास विचाराधीन है।
-------------------------------------------
सरकार ने कहा है कि मिलावट एक गम्भीर मुद्दा है और जानी मानी हस्तियों द्वारा किये जाने वाले भ्रामक विज्ञापनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। लोकसभा में पूरक सवालों के जवाब में उपभोक्ता मामलोंखाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि उपभोक्ता ऐसी गलत कारोबारी गतिविधियों के खिलाफ उपभोक्ता संरक्षण कानून के तहत स्थापित उपभोक्ता फोरमों में शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
-------------------------------------------
सरकार ने कहा है कि छोटे और मझौले किसानों के कृषि ऋण माफ करने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। राज्यसभा में एक लिखित जवाब में वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि जिन किसानों को फसली ऋण की किश्तों का भुगतान पहली नवम्बर से 31 दिसम्बर 2016 के बीच करना थाउन्हें 60 दिन की मोहलत और समय पर भुगतान करने के पर तीन प्रतिशत की छूट दी गई थी।
-------------------------------------------
महिला और बाल विकास मंत्रालय ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नाम से चल रहीं फर्जी योजनाओं के बारे में दिल्ली के निवासियों को आगाह किया है। मंत्रालय ने कहा है कि ऐसी खबर है कि कुछ अनधिकृत वेबसाइट और संगठन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत नकद प्रोत्साहन के नाम पर अवैध फॉर्म दे रहे हैं। दिल्ली में विभिन्न जगहों से इस योजना के नाम पर धोखाधड़ी की खबरें मिली हैं।
मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि इस योजना के अंतर्गत सरकार किसी व्यक्ति के खाते में सीधे नकद जमा नहीं करती।   मंत्रालय ने सलाह दी है कि निजी जानकारी किसी को न दें तथा ऐसी धोखाधड़ी वाली योजनाओं से भ्रमित न हों।
-------------------------------------------
एशिया के सबसे बड़े मीडिया और मनोरंजन कारोबार के सम्मेलन फिक्की फ्रेम्स का 18वां संस्करण आज मुंबई में शुरू हुआ। इस अवसर पर सूचना और प्रसारण सचिव अजय मित्तलअभिनेत्री जैक्लीन फर्नाडिज तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्जवलित किया। श्री मित्तल ने कहा कि नई तकनीकों के आने से भारत में डिजिटल मीडिया क्षेत्र के सामने कई चुनौतियां उत्पन्न हुई हैं। उन्होंने कहा कि यह उभरता क्षेत्र हैक्योंकि भारत स्मार्ट फोन का तेजी से इस्तेमाल करने वाला बड़ा बाजार बन गया है।
-------------------------------------------
रेलमंत्री सुरेश प्रभू ने आज नई दिल्ली में भारतीय रेलवे में खानपान सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए सम्मेलन की अध्यक्षता की। सम्मेलन में खाद्य और पेय पदार्थ उद्योग के प्रतिनिधियोंस्वंय सहायता समूहोंरेलवे बोर्ड के सदस्यों और अधिकारियों ने भाग लिया। भारतीय रेलवे हर रोज 11 लाख यात्रियों को भोजन उपलब्ध करा रहा है। खानपान सेवा विभागीय कैटरिंग प्रबंधन या निजी लाइसेंसधारकों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। खानपान सेवा की गुणवत्ता में सुधार और सुशासन मानकों को स्थापित करने के मद्देनजर रेलवे भोजन तैयार करने और उसके वितरण से जुड़ी समस्याओं को हल करता है।
-------------------------------------------
केन्द्रीय कर्मचारियों को एक बड़ी राहत देते हुए सरकार ने सामान्य भविष्य निधि - जी पी एफ खाते से अग्रिम लेने और पैसा निकालने के नियमों को आसान बना दिया है। कार्मिकलोक शिकायत और पेंशन मंत्री डॉक्टर जितेन्द्र सिंह ने कहा कि जी पी एफ से राशि लेने के लिए अब किसी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। कर्मचारियों द्वारा दी गई अर्जी को ही मान लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि आमतौर पर 15 दिनों के भीतर निकासी की प्रक्रिया पूरी की जायेगी लेकिन बीमारी जैसी विशेष परिस्थितियों में एक सप्ताह के भीतर पैसा मिल जायेगा। आवास निर्माण के मामले में कर्मचारी जी पी एफ में जमा राशि में से 90 प्रतिशत तक निकाल सकेंगे जबकि वाहन खरीद के मामले में यह राशि कुल जमा की तीन-चौथाई होगी। कर्मचारी अपने बच्चों की प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक के लिए आवश्यकतानुसार पैसा निकाल सकते हैं।
-------------------------------------------
चेन्न्ई में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने नोटबंदी के दौरान मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में खनन माफिया शेखर रेड्डी और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। नोटबंदी के दौरान ही पुराने नोटों की अदला-बदली के मामले में सी बी आई ने भी इन तीनों को गिरफ्तार किया था और वे जमानत पर थे। अदालत ने उन्हें पासपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया था। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें पूछताछ के लिए आज निदेशालय बुलाया गया था।
-------------------------------------------
हरियाणा सरकार ने आयुर्वेदयोग और प्राकृतिक चिकित्सायूनानीसिद्धा तथा होम्यापैथी-आयुष चिकित्सा औषधि खरीद नीति-2016 को अधिसूचित किया है। राज्य में सरकारी अस्पतालप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सरकारी आयुर्वेदिकहोम्यापैथिक और यूनानी डिस्पैंसरियोंपंचकर्म केन्द्र और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में उच्च गुणवत्ता वाली आयुष दवाइयां मुफ्त दी जाएंगी। दवाओं को वितरित करने से पहले इनका परीक्षण किया जाएगा।
-------------------------------------------
श्रीलंका की नौसेना ने तमिलनाडु के दस मछुआरों को आज सुबह उस समय पकड़ लियाजब वह नेदुनतीवु के पास मछली पकड़ रहे थे। श्रीलंकाई नौसेना ने मछुआरों की एक नौका भी जब्त कर ली। हमारे संवाददाता ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि मछुआरों को पूछताछ के लिए कानकेसनतुरई ले जाया गया है।
श्रीलंका ने भारत के राजनयिक दबाव के बाद पिछले सप्ताह अपनी जेलों में बंद तमिलनाडु के 85 मछुआरों को रिहा किया था। हालांकि श्रीलंका ने जब्त की गई 128 नौकाओं को छोड़ने से इंकार कर दिया। स्थानीय मछुआरों ने श्रीलंका से जब्त नौकाओं को तत्काल छोड़ने की मांग की हैक्योंकि इससे उनकी आजीविका बुरी तरह प्रभावित हुई है। तिरूचिरापल्ली से के देवी पदमनाभन की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से विशाल शर्मा। 
-------------------------------------------
भारत और पाकिस्तान के बीच स्थायी सिन्धु आयोग के दूसरे दौर की 113वीं बैठक आज इस्लामाबाद में होगी। बैठक के पहले दिन कल दोनों ही पक्षों ने जल संसाधन से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा की और मतभेदों को दूर करने का प्रयास किया। सिन्धु जल आयुक्त पीकेसक्सेना की अगुवाई में भारतीय प्रतिनिधिमंडल बैठक में हिस्सा ले रहा है। पाकिस्तान के सिन्धु जल आयुक्त मिर्जा आसिफ सईद पाकिस्तान की ओर से बैठक में भाग ले रहे हैं।
-------------------------------------------
अमरीका ने कहा है कि भारत एक बहुत ही मजबूत सुरक्षा साझेदार है और दक्षिण एशियाई क्षेत्र में एक ताकत है तथा क्षेत्र में भारत के साथ बहुत अच्छे संबंध बने रहेंगे। पेंटागन के प्रवक्ता कैप्टन जैफ डेविस ने पत्रकारों से कहा कि शुक्रवार को रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात करेंगे। वे रक्षा संबंधों सहित सुरक्षा से जुड़े द्विपक्षीय मुद्दों पर व्यापक चर्चा करेंगे।
-------------------------------------------
रविन्द्र जडेजा आईसीसी के टेस्ट क्रिकेट गेंदबाजों की रैंकिंग में सबसे ऊपर हैं। उन्होंने गेंदबाजों की नई सूची में रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ दिया है। बल्लेबाजों की सूची में चेतेश्वर पुजारा को दूसरा स्थान हासिल हुआ है।
रविन्द्र जडेजा ने रांची में ऑस्ट्रेलिया के साथ तीसरे टेस्ट में नौ विकेट लिये थे। ये मैच ड्रॉ रहा था। रविचंद्रन अश्विन और बिशन सिंह बेदी के बाद गेंदबाजों की शीर्ष रैंकिंग में जगह हासिल करने वाले जडेजा तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। चेतेश्वर पुजारा को दो सौ दो रन बनाने के कारण करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल हुई है। पुजारा ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन की जगह ली है। जो रूट तीसरे और विराट कोहली चौथे स्थान पर बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं।
-------------------------------------------
बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक अब से कुछ देर पहले 99 अंक की गिरावट के साथ 29 हजार 419 पर कारोबार कर रहा था। हालांकि यह आज 26 अंक बढ़कर 29 हजार 545 पर खुला था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी अब से कुछ देर पहले 25 अंक गिरकर 9 हजार 101 पर था।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया अब से कुछ देर पहले दो पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर 65 रूपये 38 पैसे का बोला गया।
-------------------------------------------
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नवरोज़ के अवसर पर ईरान की सरकार और लोगों को बधाई दी है। ईरान के राष्ट्रपति डॉक्टर हसन रूहानी को भेजे संदेश में श्री मुखर्जी ने कहा कि भारत और ईरान के बीच घनिष्ठ मित्रता और सहयोग दो शताब्दियों से अधिक समय के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों पर आधारित है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरोज़ के अवसर पर पारसी समुदाय को बधाई है।
-------------------------------------------