Loading

17 January 2011

62वां गणतंत्र दिवस शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में मनाया जाएगा

सिरसा, 17 जनवरी। 62वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास और धूमधाम से आगामी 26 जनवरी को शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में मनाया जाएगा। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा के मुख्य संसदीय सचिव श्री प्रहलाद सिंह गिल्लांखेड़ा ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री सी.जी रजिनीकांथन ने बताया कि पूरे जोर शोर से जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही है। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यातिथि 9 बजकर 58 मिनट पर  ध्वजारोहण करेंगे और परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। इस समारोह में 1300 से भी अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा पीटी शो का प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा,  राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सिरसा, स्थानीय आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, एस.एस जैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्च विद्यालय महावीर दल, स्थानीय खालसा हाई स्कूल, ममता कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चें भाग लेंगे।
    उन्होंने बताया कि इस समारोह की परेड में एक दर्जन से भी अधिक पुलिस बल एन.सी.सी, स्काऊट्स, गल्र्स गाईड तथा अन्य स्कूलों के छात्र-छात्राओं की टुकडिय़ां भाग लेंगी। समारोह में देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन 19 जनवरी को स्थानीय शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के चयन के  लिए प्रस्तुति देने हेतु स्थानीय स्कूलों के साथ-साथ  जिला के विभिन्न स्कूलों को आमंत्रित किया गया है। उपमंडल अधिकारी ना0, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी तथा जिला शिक्षा अधिकारी की देखरेख में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की टीमों का चयन किया जाएगा।
    उपमंडल अधिकारी ना0 श्री एस. के जैन के अनुसार पी.टी शो की तैयारी के लिए पूर्वाभ्यास राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में शुरु कर दिया गया है। इसके बाद आगामी 20 जनवरी से 24 जनवरी तक स्थानीय शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में रिहर्सल करवाई जाएगी। 24 जनवरी को फाईनल व फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। यह कार्यक्रम गणतंत्र दिवस समारोह के दिन होने वाले कार्यक्रम के समय पर ही करवाया जाएगा। इसलिए संबंधित स्कूल, संस्थाओं के प्रतिनिधियों व संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील है कि वे उपरोक्त तिथिवार समय पर स्वयं व अपने स्कूलों के बच्चों को शहीद भगत सिंह स्टेडियम में भिजवाना सुनिश्चित करे।
    उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यातिथि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों, संस्थाओं व अधिकारियों, कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की नीतियों प्रदर्शित करती हुई झांकियां भी निकाली जाएंगी जिसमें एक दर्जन से भी अधिक विभाग झांकियों का प्रदर्शन करेंगे। समारोह में परेड की प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली टुकडिय़ों का चयन किया जाएगा और पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके साथ-साथ झांकियों में भी प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाली झांकियों को मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। क्तयों, संस्थाओं व अधिकारियों, कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की नीतियों प्रदर्शित करती हुई झांकियां भी निकाली जाएंगी जिसमें एक दर्जन से भी अधिक विभाग झांकियों का प्रदर्शन करेंगे।

ग्रामीण लोक अदालत का आयोजन

सिरसा, 17 जनवरी। सिविल जज श्री अभिषेक फुटेला की अध्यक्षता में गांव नेजियाखेड़ा में ग्रामीण लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के 11 मामले रखे गए जिनमें से 9 मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया है।
    इस मौके पर श्री अभिषेक फुटेला ने बताया कि सिरसा जिला में अभी तक 345 लोक अदालतों का आयोजन करके 45 हजार 252 मामलों का निपटारा किया जा चुका है। इन मामलों में 1545 केस मोटर वाहन दुर्घटना से संबंधित है। इन मामलों में संबंधित व्यक्तियों और उनके परिजनों को 13 करोड़ 70 लाख 500 रुपए का मुआवजा दिलवाया गया है। लोक अदालतों में कुल 83 हजार 252 मामले रखे गए थे।
    उन्होंने बताया कि जिला में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 1591 पात्र व्यक्तियों को मुफ्त कानूनी सहायता भी उपलब्ध करवाई गई है जिसमें मुफ्त कानूनी सहायता का 1321 पुरुषों व 270 महिलाओं ने लाभ प्राप्त किया। इससे पूर्व नेजिया खेड़ा गांव में ही कानूनी जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के कानूनों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर गांव के सरपंच बलवंत सिंह, एडवोकेट प्रभजोत कौर, पवन बेहरवाल, बलबीर कौर गांधी, सुनीता गुप्ता, मोनिका शर्मा, गौरव शर्मा (सभी एडवोकेट), नायब तहसीलदार बलवंत सिंह लांबा, सामाजिक शिक्षा एवं पंचातय अधिकारी काशी राम तथा गांव के अनेक पुरुष व महिलाएं उपस्थित थे।

अतिरिक्त सूचना : चल अदालत और ग्रामीण लोक अदालतों का उद्देश्य विवादित मामलों का जल्दी समाधान है.अतः इनका लाभ उठायें

व्यवसायिक मार्गदर्शन अभियान का आयोजन

सिरसा, 17 जनवरी। 
                                 आगामी 21 जनवरी तक रोजगार विभाग द्वारा बेरोजगार युवकों/युवतियों को रोजगार संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाने हेतु व्यवसायिक मार्गदर्शन अभियान का आयोजन किया जा रहा है।
    यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी श्री बी.एस गिल ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत बेरोजगार युवक व युवतियों को उन्हें उनकी योग्यता व स्थान अनुसार अपना व्यवसाय चयन संबंधी जानकारी विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ उच्च/उच्चतर विद्यालयों से निकलने वाले प्रार्थियों को प्रशिक्षण तथा नौकरियों बारे भी विस्तार से बताया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विभाग द्वारा समय-समय पर  मागदर्शन संबंधी सुविधाओं से आमजन को अवगत करवाना है। उन्होंने बताया कि योग्य एवं अनुभवी व्यक्तियों द्वारा रोजगार कार्यालय में प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा।

हमारे सुझाव :
  1. रोजगार समाचार का अध्ययन  करें  
  2. समाचार पत्र और  वेबसाइट को भी समय समय प़र दे

मर्यादा सेवा संस्थान की नयी कार्यकारिण्री का गठन करने की घोषणा


    सिरसा
                 आज भौतिकवादी अर्थप्रधान युग में खुदगर्जी की तेजरफ्तार जिन्दगी ने अपने आस-पास का दायरा समेटने की सभी हदें पार कर दी हैं,अब तो मैं और मेरे बच्चों तक दुनिया सिमट गई है। घर में अगर बेसहारा बूढ़े मां-बाप अथवा दादा-दादी हैं तो उनकी स्थिति बड़ी दयनीय है। यही कारण है कि आज समाज में जगह-जगह वृद्धाश्रमों की झलक दिखाई दने लगी है। यह शब्द नवगठित मर्यादा सेवा संस्थान के अध्यक्ष वैद्य महावीर प्रसाद ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि भारतीय समाज में जहां बुजुर्ग माता-पिता के लिए मातृदेवो भव-पितृदेवो भव की परंपरा के अन्तर्गत उनके अनुभव से सीखने की चाहत थी अब यह बेकार बात हो गयी है।
    वैद्य महावीर प्रसाद ने कहा कि हमारी संस्था मर्यादा बुजुर्गों में सकारात्मक सोच पैदा करके समाज में जागृति पैदा करके पारिवारिक तालमेल बैठाने का प्रयास करेगी।
    इस अवसर पर मर्यादा सेवा संस्थान की नयी कार्यकारिण्री का गठन करने की घोषणा की। जिसमें संरक्षक ओमप्रकाश अग्रवाल,उपप्रधान ओमप्रकाश शास्त्री,सचिव कैप्टन महावीर सिंह सोलंकी,सहसचिव ओमप्रकाश पिपलावा,प्रचार सचिव लक्ष्मीनारायण स्वामी,कोषाध्यक्ष मोहनलाल शर्मा,सलाहकार राधेश्याम कौशिक तथा कार्यकारिणी सदस्यों में श्यामसुन्दर अग्रवाल,राधेश्याम शर्मा,खेमचंद गोठवाल तथा प्रेम चन्द शर्मा शामिल हैं।
जारीकर्ता
वैद्य महावीर प्रसाद
मो. 9416433246

पंजाबी समाज की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

सिरसा
    अखिल भारतीय पंचनद समिती की बैठक स्थानीय चावला रेस्टोरेंट में इकाई प्रधान अश्वनी बठला की अध्यक्षता में हुई जिसमें पंजाबी समाज के लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया। बैठक को बतौर मुख्यावक्ता संबोधित करते हुए समिती के राष्ट्रीय महासचिव श्याम बजाज ने कहा कि पंजाबी मान-सम्मान से जीने वाले लोग हैं तथा इन्होंने भारी संकटो में भी कभी किसी के आगे हाथ नहीं पसारा। उन्होने कहा कि पंजाबियों ने हमेशा हक हलाल की कमाई करने और दूसरों की मदद करने को हमेशा पहल दी है। उन्होंने कहा कि पंचनद समिती का उद्देश्य पूरे पंजाबी समाज को एक जुट करके उन्हें उनका मान-सम्मान दिलाना है। कुरूक्षेत्र में पंचनद समिती द्वारा सो एकड़ में बनने वाले पंजाबी धाम के बारे में उन्होंने कहा कि संतो के आर्शीवाद से यह धाम जरूर बनेगा। श्री बजाज ने मांग की कि हरियाणा सरकार पंजाबी धाम के लिए सो एकड़ भूमि देने की मांग को शीघ्र स्वीकार करें ताकि वहां दस लाख पंजाबी शहीदों की याद में पंजाबी धाम के रूप में स्मारक बनाया जा सके। सभा को संबोधित करते हुए समिती के उपाध्यक्ष प्रदीप सचदेवा ने कहा कि पंजाबियों के हित में काम करने वालों को पंजाबी समाज ने हमेशा असंख्य गुणा करके वापिस दिया है लेकिन इस समाज के विरूद्ध काम करने वालों को भी बख्शा नहीं गया है और उन्हें समाज ने खामोश रहकर सजा भी दी है। इसलिए पंजाबियों का समाज के सच्चे हितैषियों को ही अपना नेतृत्व करने का अवसर प्रदान करना चाहिए। उन्होंने पंजाबी समाज की एक जुटता पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह एकता हरियाणा में नया इतिहास रचेगी। समिती की युवा शाखा के प्रधान भीम भुड्डी ने अपने संबोधन में संगठन को आम लोगों तक ले जाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि समिती द्वारा आज से ही सदस्यता अभियान की शुरूआत की जा रही है जिसके अंर्तगत नगर के प्रत्येक वार्ड में आगामी पंद्रह दिनों में बीस-बीस सदस्य बनाए जाएंगे। उन्होंने उपस्थित जनों से इस सदस्यता अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। युवा शाखा के महासचिव नरेश रहेलन ने कहा कि हमारे समाज के लोग शिक्षित तथा प्रतिभाशाली हैं लेकिन राज्य में चल रहे भेदभाव के कारण उन्हें सरकारी नौकरियों से दर किनार किया जा रहा है और उनके स्थान पर कम शिक्षित और कम प्रतिभाशाली लोगों को यह नौकरियां प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने उपस्थित पंजाबियों को इस अन्याय के विरूध लामबंद होने का आग्रह किया। बैठक में मंच संचालन महामंत्री केवल कृष्ण कटारिया ने किया। बैठक में पंजाबी समाज के बच्चों के रिश्ते करवाने के लिए समिती की ओर से सेवा कार्य शुरू करने का निर्णय लिया गया। इस कार्य के लिए राजेन्द्र ग्रोवर को संयोजक चुना गया। अंत में महासचिव राजेश मेहता ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर मु.सभा सचिव अरूण मेहता, अनिल दूमड़ा, सतीश धींगड़ा, डा. राजकुमार धींगड़ा, देवेन्द्र मिगलानी, नरेश मलिक, गुरशरण सिंह ग्रोवर, पूर्व पार्षद ओम बहल, महिला प्रधान कमलेश आहूजा, कोषाध्यक्ष विश्म्बर चुघ, राकेश मदान, गुरदयाल मेहता, ओम प्रकाश सेठी, रवि मेहता, जोगेन्द्र गुम्बर, वजीर चंद, गुलशन वधवा, गुलशन गाबा, विजय बाठला, पूरनचंद गिरधर, प्रेम कटारिया, अशोक छाबड़ा, सुनील बत्रा, जोगेन्द्र सिंह ग्रोवर, भान चंद नारंग आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
जारीकर्ता
राजेश मेहता,महासचिव

देसी शराब और सट्टेबाजी के आरोपी गिरफ्तार

सिरसा। 
              जिला की सदर डबवाली पुलिस ने सट्टा खाईवाली करने के आरोप में एक व्यक्ति को 290 रुपये की सट्टा राशि समेत काबू कर लिया है। गिरफ्तार किये गये व्यक्ति की पहचान सोनू उर्फ प्रवीण कुमार पुत्र शादी राम निवासी अबूबशहर के रूप में हुई है। एक अन्य घटना में डिंग पुलिस ने कृष्ण कुमार पुत्र मांगा राम निवासी डिंग मंडी को 110 रुपये की सट्टा राशि सहित डिंग मंडी से ही काबू कर लिया है।
वहीं शहर सिरसा पुलिस ने सट्टा खाईवाली करने के आरोप में रवि कुमार पुत्र चमन लाल निवासी कीर्तिनगर को 505 रुपये की सट्टा राशि के साथ काबू किया है। आरोपी को गश्त के दौरान गोल डिगी बेगू रोड क्षेत्र से सट्टा राशि के साथ काबू किया गया।
वहीं शहर सिरसा पुलिस ने एक अन्य मामले में एक व्यक्ति को 8 बोतल देसी शराब के साथ सामान्य अस्पताल सिरसा क्षेत्र से काबू किया है। गिरफ्तार किये गये व्यक्ति की पहचान देवी सिंह पुत्र जोगेन्द्र सिंह निवासी गुरू तेगबहादुर नगर सिरसा के रूप में हुई है।
शहर सिरसा पुलिस ने ही नरेन्द्र कुमार पुत्र सुंदर दास निवासी थेहड़ मोहल्ला को 12 बोतल देसी शराब के साथ थेहड़ मोहल्ला से काबू किया है।
जिला की रानियां पुलिस ने 19 बोतल देसी शराब के साथ गांव दमदमा क्षेत्र से एक व्यक्ति को काबू किया है। गिरफ्तार किये गये व्यक्ति की पहचान महेन्द्र सिंह पुत्र चानन सिंह निवासी दमदमा के रूप में हुई है। 

सुझाव :-
१. सट्टेबाजी कानूनन जुर्म है .बात चाहे एक रुपया कि हो या एक करोड़ रूपये  की
२. अवैध शराब का उत्पादन ,वितरण और उपयोग जुर्म है . ज्यादातर अवैध शराब में जहरीला अल्कोहोल होता है जिससे जान जाने ,अंधापन और कई तरह की गंभीर बीमारी का खतरा होता है 


डकैती की वारदात में छीनी गई गाड़ी समेत एक व्यक्ति गिरफ्तार

सिरसा। जिला की सीआईए डबवाली पुलिस ने डकैती की वारदात में छीनी गई गाड़ी समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गाड़ी कब्जा में लेकर गिरफ्तार किये गये युवक के खिलाफ भादसं की धारा 412 के तहत थाना शहर डबवाली में अभियोग दर्ज कर दिया है। आरोपी को आज डबवाली अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि उससे इस घटना के संबंध में विस्तार से पूछताछ की जा सके। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली के प्रभारी उपनिरीक्षक हवा सिंह ने बताया है कि उनके नेतृत्व में डबवाली के बठिंडा चौक पर नाकाबंदी की हुई थी। सीआईए प्रभारी डबवाली ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पंजाब की तरफ से एक सफेद रंग की बर्ना कार आई। उन्होंने कार चालक से गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा तो वह अपनी मलकीयती पेश नहीं कर सका। उन्होंने बताया कि शक की विनाह पर जैसे ही पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि उक्त गाड़ी पंजाब के कोटकपूरा क्षेत्र में की गई डकैती के दौरान छीनी गई है तथा उसके साथियों ने उसे आगे बेचने के लिए दी है। सीआईए प्रभारी डबवाली ने बताया कि गिरफ्तार किया गया युवक उसे बेचने के लिए कल पंजाब से सिरसा के लिए चला था। उन्होंने बताया कि आरोपी को आज अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि पूछताछ के दौरान उसके अन्य साथियों की पहचान की जा सके। सीआईए प्रभारी ने यह भी बताया कि इस संबंध में पंजाब की कोटकपूरा पुलिस को सूचित कर दिया गया है।

सुझाव  :  
  1. जब भी चले,गाड़ी के कागजात साथ लेकर चले 
  2. गाड़ी खरीदने से पहले खरीदार और गाड़ी के कागजात कि पूरी जाँच पड़ताल करें . अगर गाड़ी चोरी का  हुआ तो आपको बेवजह काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है

कार लूट की गुत्थी सुलझाने में सफलता हासिल

सिरसा। जिला की ऐलनाबाद पुलिस ने बीती रात कस्बे में हुई कार लूट की घटना की गुत्थी को त्वरित कार्रवाई करते हुए गुत्थी को सुलझाने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को काबू कर लिया है जबकि दो की पहचान कर उनके छुपने के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने लूटी गई कार व वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली है। पकड़े गए आरोपी को आज ऐलनाबाद अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि उससे विस्तार से पुछताछ की जा सके।
जिला पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता ने लूट की इस गुत्थी को त्वरित कार्रवाई कर सुलझाने वाले पुलिस कर्मियों की पीठ थपथपाते हुए उनकी मुक्तकंठ से प्रशंसा की है। उन्होने बताया कि लूट की इस गुत्थी को अतिशीघ्र सुलझाने वाले पुलिसकर्मियों को नकद राशि व प्रशंसापत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
जानकारी देते हुए ऐलनाबाद थाना के प्रभारी उपनिरीक्षक महावीर ङ्क्षसह ने बताया  कि रविवार रात्रि को ऐलनाबाद-डबवाली रोड़ पर स्थित लढा पेंट्रोलपंप के संचालक हरीप्रसाद लढा अपनी सफेद रंग की कार एचआर 44 डी-0711 पर सवार होकर वार्ड न. 10 में स्थित अपने आवास पर पहुंचे ही थे। उन्होने बताया कि दो नकाबपोश युवकों ने पिस्तौल की नोक पर उनकी कार को छिनकर मौके से भाग निकले। थाना प्रभारी ने बताया कि कार लूट वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस को अल्र्ट कर दिया गया तथा क्षेत्र की नाकेबंदी कर दी गई। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र के गांव कुत्ताबढ व रत्ताखेड़ा के बीच पुलिस पार्टी ने लूटी गई कार व वारदात में प्रयुक्त कार सहित एक आरोपी को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी की पहचान अमरबहादूर सिंह पुत्र बलकार सिंह निवासी भावनदीन जिला सिरसा के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि दो युवक अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भाग निकले, जिनकी पहचान दवेंद्र सिंह पुत्र लखविंद्र सिंह निवासी वार्ड न. 5 ऐलनाबाद व सोमदीप उर्फ सोनी पुत्र परमजीत सिंह निवासी ढाणी द्योतड के रूप में हुई है। उन्होने बताया कि इस संबंध में हरीप्रसाद पुत्र महावीर प्रसाद निवासी वार्ड न. 10 की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ भादंसं की धारा 392, 34 तथा शस्त्र अधिनियम के तहत ऐलनाबाद थाना में अभियोग दर्ज किया गया है।

मिस्टर जूनियर हरियाणा बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता 30 को रेवाड़ी में

सिरसा, 17 जनवरी-
        हरियाणा बॉडी बिल्डिंग एवं फिटनैस एसोसिएशन की ओर से 30 जनवरी को रेवाड़ी में मिस्टर जूनियर हरियाणा बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए नवजोत हैल्थ केयर सैंटर के संचालक बलकार सिंह सिद्धू ने बताया कि यह प्रतियोगिता उक्त एसोसिएशन के महासचिव अमित स्वामी की देखरेख में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में 55 किलो भार वर्ग से लेकर, 60 किलो, 65 किलो, 70 किलो व 75 किलो भार वर्ग होगा। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी में होने वाली प्रतियोगिता से पहले सिरसा में भी 22 जनवरी को ट्रायल नया बस स्टैंड, हिसार रोड स्थित अनमोल मैरिज पैलेस के सामने  नवजोत हैल्थ केयर सैंटर में लिया जाएगा।

शहीद मदन लाल मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता 18 जनवरी से


भास्कर न्यूज. ओढ़ां
    जनचेतना युवा क्लब आनंदगढ़ व समस्त गांववासियों के सहयोग से 18 जनवरी को शहीद मदन लाल मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा जिसका उद्घाटन मुख्यातिथि के रुप में उपस्थित केयर हॉस्पीटल के डॉ. अंकुश मेहता करेंगे। यह जानकारी देते हुए युवा क्लब के सचिव बजरंग गोदारा ने बताया कि इस प्रतियोगिता समारोह की अध्यक्षता गांव के सरपंच बलवंत गोदारा करेंगे। उन्होंने बताया कि विजेता टीम को ट्राफी के साथ 15 हजार रुपए और उपविजेता टीम को 11 हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा तथा उन्होंने बताया कि मैन आफ दी सीरीज को 2100 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
   

नुहियांवाली ने रिसालियाखेड़ा को 2 विकेट से हराया


 ओढां  न्यूज.
    निकटवर्ती गांव बनवाला में बनवाला क्रिकेट कमेटी द्वारा समस्त गांव  वासियों के सहयोग से गीता भवन के निकट स्थित श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल के खेल  मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में तीसरे दिन अनेक रोचक मुकाबले देखने को मिले।
    पहला मैच गांव रिसालियाखेड़ा और नुहियांवाली की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें नुहियांवाली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। रिसालियाखेड़ा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्व निर्धारित 8 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 70 रन बनाए जिसमें बल्लेबाज अजय ने 3 चौकों व एक छक्के सहित 24 रन का सहयोग दिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी गांव नुहियांवाली की टीम ने 6 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 71 रन बनाते हुए मैच जीत लिया जिसमें बल्लेबाज राहुल कुमार ने 2 छक्कों व 5 चौकों की सहायता से 38 रन का सहयोग देते हुए मैन आफ दी मैच का खिताब अपने नाम कर लिया। इस प्रकार नुहियांवाली की टीम ने यह मैच 2 विकेट से जीत लिया।
    दूसरा मैच गांव खारियां और गोदिकां की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें गोदिकां की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इस निर्णय के अनुसार पहले बल्लेबाजी करते हुए खारियां की टीम ने 8 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 90 रन बनाए जिसमें मांगेराम ने एक छक्के सहित 15 रन और पवन कुमार ने एक छक्के व 2 चौकों की सहायता से 16 रन का योगदान दिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी गोदिकां की टीम ने 7 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाकर मैच जीत लिया जिसमें बल्लेबाज जिले सिंह ने 5 छक्कों के सहयोग से नाटअऊट 35 रन का योगदान देते हुए मैन आफ दी मैच का खिताब पाया। इस प्रकार गोदिकां की टीम ने यह मैच 3 विकेट से जीत लिया।
    तीसरा मैच गांव फतेहपुरिया और सादेवाला की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें फतेहपुरिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले सादेवाला की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। सादेवाला की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर कुल 79 रन बनाए जिसमें सुरेंद्र कुमार ने एक छक्के व 4 चौकों सहित 29 रन का योगदान दिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी फतेहपुरिया की पूरी टीम 8 ओवरों में 69 रन बनाकर आऊट हो गई जिसमें विनोद कुमार ने एक छक्के व 2 चौकों सहित 19 रन का सहयोग दिया। इस प्रकार सादेवाला की टीम ने यह मैच 10 रन से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का खिताब सादेवाला के बल्लेबाज सुरेंद्र कुमार को दिया गया जिसने 29 रन बनाए।

450 ग्राम चूरापोस्त सहित दो काबू

सिरसा।
        सदर सिरसा पुलिस ने मलवानी रोड़ क्षेत्र से मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को 450 ग्राम चूरापोस्त सहित काबू किया है। आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। जानकारी मुताबिक सदर सिरसा पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान मलवानी रोड़ पर राजस्थान की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल पर सवार दो युवको की शक के आधार पर तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 450 ग्राम चूरापोस्त बरामद किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमरजीत उर्फ लड्डू पुत्र गजन सिंह तथा गुरदेव उर्फ देवी पुत्र नानक राम निवासी कुताबढ के रूप में हुई है।

मंदिर में चोरी के मामले में वांछित आरोपी काबू

 सिरसा।
        शहर सिरसा पुलिस ने चोरी के मामले में वांछित आरोपी भीम सिंह उर्फ भीमा पुत्र छोटेलाल निवासी बैशाली नगर जयपुर को काबू किया है। आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया। जानकारी देते हुए मामले के जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक धर्मपाल सिंह ने बताया कि बीती 13-14 जनवरी की रात को आरएसडी कालोनी स्थित पार्क के मंदिर में चोरी हुई थी। इस मामले में पार्क के माली शिवनंदन पुत्र रामेश्वर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। इस मामले की छानबीन करते हुए सहायक उपनिरीक्षक धर्मपाल सिंह ने बताया कि उन्होने मुखबरी के आधार पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली की पहचान की तथा आरोपी को शिव चौक क्षेत्र से काबू किया। पकड़े गए आरोपी से मंदिर से चुराया गया गल्ला, पूजा के बर्तन इत्यादि बरामद कर लिए है। आरोपी को आज अभिषेक फूटेला की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

दो महिलाओं सहित 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करने का अभियोग दर्ज

सिरसा।
       शहर थाना पुलिस ने अदालत में दायर इस्तगासे के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं सहित 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करने का अभियोग दर्ज किया है। जानकारी मुताबिक कल्याणनगर निवासी सोना देवी पत्नी नंदलाल ने सीजेएम नरेश कुमार सिंघल की अदालत में इस्तगासा दायर किया कि भूना(फतेहाबाद) निवासी अनिल कुमार, निर्मला देवी पत्नी देवीलाल तथा आरोपी निर्मला के पुत्र इंद्र्रसिंह व पुत्री इंद्ररानी उसके साथ कथित रूप से धोखाधड़ी करते हुए उसका 163 गज का प्लांट हड़प लिया। उसने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने इस मामले में अदालत के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ भादंसं की धारा 420,506 तथा 34 के तहत अभियोग दर्ज किया है।

तीन लोग नकदी तथा ताश सहित काबू

सिरसा 
      शहर थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के आरोप में तीन लोगों को 600 रूपए की नकदी तथा ताश सहित काबू किया है। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी मुताबिक शहर थाना पुलिस ने थेहड़ मौहल्ला निवासी अर्जून पुत्र कैलाश, सुमित पुत्र चिमन तथा प्रदीप पुत्र बिहारीलाल को जुआ खेलते हुए काबू किया।

सदिंग्ध व्यक्ति से कापा बरामद

सिरसा।
         रानियां पुलिस ने गांव भडोल्यांवाली क्षेत्र से एक सदिंग्ध व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके कब्जे एक कापा बरामद किया। जानकारी मुताबिक रानियां पुलिस ने चक्कां गांव निवासी गुरमीत पुत्र सुखदेव को कापे के साथ काबू किया। आरोपी संदिग्ध परिस्थितियों में घुम रहा था तथा अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।

जीआरजी पेरेंटस ऐसोसिएशन कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

ओढ़ां न्यूज.
    जीआरजी पेरेंटस ऐसोसिएशन कार्यकारिणी की बैठक स्थानीय अनाज मंडी में ऐसोसिएशन के प्रधान महावीर शर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें जीआरजी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए एसोसिएशन के सचिव प्रदीप सचदेवा ने बताया कि बैठक में उपस्थित सदस्यों का सर्वसम्मत मत था कि एसोसिएशन को स्कूल के विद्यार्थियों से संबंधित समस्याओं के लिए स्कूल प्रशासन से निरंतर संवाद स्थापित करना चाहिए तथा उन्हें समस्याओं के समाधान के लिए व्यावहारिक सुझाव भी देने चाहिए। सदस्यों ने स्कूल प्रबंध समिती द्वारा एसोसिएशन के प्रति दिखाए जा रहे साकारात्मक रूख के प्रति भी संतोष व्यक्त किया तथा आशा व्यक्त की कि इससे स्कूल में शिक्षण संबंधी समस्याओं को शीघ्र हल करने में मदद मिलेगी। इस बैठक में उपस्थित सदस्यों ने एसोसिएशन की कार्यकारिणी द्वारा शीघ्र ही स्कूल प्रबंध समिती से बैठक करके सुझाव प्रदान करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष लक्की चौधरी, कोषाध्यक्ष नत्थूराम, विवेक अग्रवाल, राजिन्द्र जिंदल, प्रदीप ग्रोवर, सतीश लायलपुरी तथा राकेश ग्रोवर आदि उपस्थित थे।

जारीकर्ता
प्रदीप सचदेवा,सचिव
मो. 9896390100