सिरसा
अखिल भारतीय पंचनद समिती की बैठक स्थानीय चावला रेस्टोरेंट में इकाई प्रधान अश्वनी बठला की अध्यक्षता में हुई जिसमें पंजाबी समाज के लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया। बैठक को बतौर मुख्यावक्ता संबोधित करते हुए समिती के राष्ट्रीय महासचिव श्याम बजाज ने कहा कि पंजाबी मान-सम्मान से जीने वाले लोग हैं तथा इन्होंने भारी संकटो में भी कभी किसी के आगे हाथ नहीं पसारा। उन्होने कहा कि पंजाबियों ने हमेशा हक हलाल की कमाई करने और दूसरों की मदद करने को हमेशा पहल दी है। उन्होंने कहा कि पंचनद समिती का उद्देश्य पूरे पंजाबी समाज को एक जुट करके उन्हें उनका मान-सम्मान दिलाना है। कुरूक्षेत्र में पंचनद समिती द्वारा सो एकड़ में बनने वाले पंजाबी धाम के बारे में उन्होंने कहा कि संतो के आर्शीवाद से यह धाम जरूर बनेगा। श्री बजाज ने मांग की कि हरियाणा सरकार पंजाबी धाम के लिए सो एकड़ भूमि देने की मांग को शीघ्र स्वीकार करें ताकि वहां दस लाख पंजाबी शहीदों की याद में पंजाबी धाम के रूप में स्मारक बनाया जा सके। सभा को संबोधित करते हुए समिती के उपाध्यक्ष प्रदीप सचदेवा ने कहा कि पंजाबियों के हित में काम करने वालों को पंजाबी समाज ने हमेशा असंख्य गुणा करके वापिस दिया है लेकिन इस समाज के विरूद्ध काम करने वालों को भी बख्शा नहीं गया है और उन्हें समाज ने खामोश रहकर सजा भी दी है। इसलिए पंजाबियों का समाज के सच्चे हितैषियों को ही अपना नेतृत्व करने का अवसर प्रदान करना चाहिए। उन्होंने पंजाबी समाज की एक जुटता पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह एकता हरियाणा में नया इतिहास रचेगी। समिती की युवा शाखा के प्रधान भीम भुड्डी ने अपने संबोधन में संगठन को आम लोगों तक ले जाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि समिती द्वारा आज से ही सदस्यता अभियान की शुरूआत की जा रही है जिसके अंर्तगत नगर के प्रत्येक वार्ड में आगामी पंद्रह दिनों में बीस-बीस सदस्य बनाए जाएंगे। उन्होंने उपस्थित जनों से इस सदस्यता अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। युवा शाखा के महासचिव नरेश रहेलन ने कहा कि हमारे समाज के लोग शिक्षित तथा प्रतिभाशाली हैं लेकिन राज्य में चल रहे भेदभाव के कारण उन्हें सरकारी नौकरियों से दर किनार किया जा रहा है और उनके स्थान पर कम शिक्षित और कम प्रतिभाशाली लोगों को यह नौकरियां प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने उपस्थित पंजाबियों को इस अन्याय के विरूध लामबंद होने का आग्रह किया। बैठक में मंच संचालन महामंत्री केवल कृष्ण कटारिया ने किया। बैठक में पंजाबी समाज के बच्चों के रिश्ते करवाने के लिए समिती की ओर से सेवा कार्य शुरू करने का निर्णय लिया गया। इस कार्य के लिए राजेन्द्र ग्रोवर को संयोजक चुना गया। अंत में महासचिव राजेश मेहता ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर मु.सभा सचिव अरूण मेहता, अनिल दूमड़ा, सतीश धींगड़ा, डा. राजकुमार धींगड़ा, देवेन्द्र मिगलानी, नरेश मलिक, गुरशरण सिंह ग्रोवर, पूर्व पार्षद ओम बहल, महिला प्रधान कमलेश आहूजा, कोषाध्यक्ष विश्म्बर चुघ, राकेश मदान, गुरदयाल मेहता, ओम प्रकाश सेठी, रवि मेहता, जोगेन्द्र गुम्बर, वजीर चंद, गुलशन वधवा, गुलशन गाबा, विजय बाठला, पूरनचंद गिरधर, प्रेम कटारिया, अशोक छाबड़ा, सुनील बत्रा, जोगेन्द्र सिंह ग्रोवर, भान चंद नारंग आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
जारीकर्ता
राजेश मेहता,महासचिव
अखिल भारतीय पंचनद समिती की बैठक स्थानीय चावला रेस्टोरेंट में इकाई प्रधान अश्वनी बठला की अध्यक्षता में हुई जिसमें पंजाबी समाज के लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया। बैठक को बतौर मुख्यावक्ता संबोधित करते हुए समिती के राष्ट्रीय महासचिव श्याम बजाज ने कहा कि पंजाबी मान-सम्मान से जीने वाले लोग हैं तथा इन्होंने भारी संकटो में भी कभी किसी के आगे हाथ नहीं पसारा। उन्होने कहा कि पंजाबियों ने हमेशा हक हलाल की कमाई करने और दूसरों की मदद करने को हमेशा पहल दी है। उन्होंने कहा कि पंचनद समिती का उद्देश्य पूरे पंजाबी समाज को एक जुट करके उन्हें उनका मान-सम्मान दिलाना है। कुरूक्षेत्र में पंचनद समिती द्वारा सो एकड़ में बनने वाले पंजाबी धाम के बारे में उन्होंने कहा कि संतो के आर्शीवाद से यह धाम जरूर बनेगा। श्री बजाज ने मांग की कि हरियाणा सरकार पंजाबी धाम के लिए सो एकड़ भूमि देने की मांग को शीघ्र स्वीकार करें ताकि वहां दस लाख पंजाबी शहीदों की याद में पंजाबी धाम के रूप में स्मारक बनाया जा सके। सभा को संबोधित करते हुए समिती के उपाध्यक्ष प्रदीप सचदेवा ने कहा कि पंजाबियों के हित में काम करने वालों को पंजाबी समाज ने हमेशा असंख्य गुणा करके वापिस दिया है लेकिन इस समाज के विरूद्ध काम करने वालों को भी बख्शा नहीं गया है और उन्हें समाज ने खामोश रहकर सजा भी दी है। इसलिए पंजाबियों का समाज के सच्चे हितैषियों को ही अपना नेतृत्व करने का अवसर प्रदान करना चाहिए। उन्होंने पंजाबी समाज की एक जुटता पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह एकता हरियाणा में नया इतिहास रचेगी। समिती की युवा शाखा के प्रधान भीम भुड्डी ने अपने संबोधन में संगठन को आम लोगों तक ले जाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि समिती द्वारा आज से ही सदस्यता अभियान की शुरूआत की जा रही है जिसके अंर्तगत नगर के प्रत्येक वार्ड में आगामी पंद्रह दिनों में बीस-बीस सदस्य बनाए जाएंगे। उन्होंने उपस्थित जनों से इस सदस्यता अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। युवा शाखा के महासचिव नरेश रहेलन ने कहा कि हमारे समाज के लोग शिक्षित तथा प्रतिभाशाली हैं लेकिन राज्य में चल रहे भेदभाव के कारण उन्हें सरकारी नौकरियों से दर किनार किया जा रहा है और उनके स्थान पर कम शिक्षित और कम प्रतिभाशाली लोगों को यह नौकरियां प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने उपस्थित पंजाबियों को इस अन्याय के विरूध लामबंद होने का आग्रह किया। बैठक में मंच संचालन महामंत्री केवल कृष्ण कटारिया ने किया। बैठक में पंजाबी समाज के बच्चों के रिश्ते करवाने के लिए समिती की ओर से सेवा कार्य शुरू करने का निर्णय लिया गया। इस कार्य के लिए राजेन्द्र ग्रोवर को संयोजक चुना गया। अंत में महासचिव राजेश मेहता ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर मु.सभा सचिव अरूण मेहता, अनिल दूमड़ा, सतीश धींगड़ा, डा. राजकुमार धींगड़ा, देवेन्द्र मिगलानी, नरेश मलिक, गुरशरण सिंह ग्रोवर, पूर्व पार्षद ओम बहल, महिला प्रधान कमलेश आहूजा, कोषाध्यक्ष विश्म्बर चुघ, राकेश मदान, गुरदयाल मेहता, ओम प्रकाश सेठी, रवि मेहता, जोगेन्द्र गुम्बर, वजीर चंद, गुलशन वधवा, गुलशन गाबा, विजय बाठला, पूरनचंद गिरधर, प्रेम कटारिया, अशोक छाबड़ा, सुनील बत्रा, जोगेन्द्र सिंह ग्रोवर, भान चंद नारंग आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
जारीकर्ता
राजेश मेहता,महासचिव
No comments:
Post a Comment