सिरसा। जिला की सीआईए डबवाली पुलिस ने डकैती की वारदात में छीनी गई गाड़ी समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गाड़ी कब्जा में लेकर गिरफ्तार किये गये युवक के खिलाफ भादसं की धारा 412 के तहत थाना शहर डबवाली में अभियोग दर्ज कर दिया है। आरोपी को आज डबवाली अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि उससे इस घटना के संबंध में विस्तार से पूछताछ की जा सके। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली के प्रभारी उपनिरीक्षक हवा सिंह ने बताया है कि उनके नेतृत्व में डबवाली के बठिंडा चौक पर नाकाबंदी की हुई थी। सीआईए प्रभारी डबवाली ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पंजाब की तरफ से एक सफेद रंग की बर्ना कार आई। उन्होंने कार चालक से गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा तो वह अपनी मलकीयती पेश नहीं कर सका। उन्होंने बताया कि शक की विनाह पर जैसे ही पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि उक्त गाड़ी पंजाब के कोटकपूरा क्षेत्र में की गई डकैती के दौरान छीनी गई है तथा उसके साथियों ने उसे आगे बेचने के लिए दी है। सीआईए प्रभारी डबवाली ने बताया कि गिरफ्तार किया गया युवक उसे बेचने के लिए कल पंजाब से सिरसा के लिए चला था। उन्होंने बताया कि आरोपी को आज अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि पूछताछ के दौरान उसके अन्य साथियों की पहचान की जा सके। सीआईए प्रभारी ने यह भी बताया कि इस संबंध में पंजाब की कोटकपूरा पुलिस को सूचित कर दिया गया है।
सुझाव :
- जब भी चले,गाड़ी के कागजात साथ लेकर चले
- गाड़ी खरीदने से पहले खरीदार और गाड़ी के कागजात कि पूरी जाँच पड़ताल करें . अगर गाड़ी चोरी का हुआ तो आपको बेवजह काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है
No comments:
Post a Comment