Loading

13 January 2011

लोहड़ी एवं मकर सक्रांति पर्व जोश और उल्लास के साथ मनाया गया



सिरसा, 13 जनवरी:

    मीडिया फाऊंडेशन की ओर से लोहड़ी एवं मकर सक्रांति पर्व स्थानीय प्रीतम पैलेस में पूरे जोश और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम को 'धूमां लोहड़ी दियां नाम देकर इसे पूरी पवित्रता एवं जोश के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जहां 5 दर्जन से अधिक दम्पत्तियों ने हिस्सा लिया। वहीं अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में सबसे पहले मीडिया फाऊंडेशन के एम.डी. बलजीत सिंह एडवोकेट ने अतिथियों के साथ लोहड़ी का पूजन किया और दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का आगाज किया। लोहड़ी पूजन में उपस्थित लोगों ने मुंगफली, रेवड़ी, गज्जक, तिल इत्यादि समर्पित करके पूजन संपन्न करवाया। इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा अदभूत प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सबसे पहले पंक्चयुल्टी अवार्ड राकेश गोयल और उनकी धर्मपत्नी को प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रही मीडिया फाऊंडेशन की निदेशक सिमरन कौर एवं पारुल ने अनेक रोचक प्रतियोगिताओं के माध्यम से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। सबसे पहली गेम के रुप में पोटेटो स्टिक मंच पर लाई गई, जिसमें 5 जोड़ों ने शिरकत की। इनमें कमल-शबनम की जोड़ी को विजेता घोषित किया गया। इसके बाद कांच की गोलियां (कंचे) मंच पर बिछाकर उन्हें पांव के अंगूठे और अंगुली में दबाकर एक छोटे बर्तन में डालने की अत्यंत रोचक आयोजित की गई। इसमें सलोनी-रणजीत अरोड़ा की तत्परता ने उन्हें विजयश्री दिलाई। बच्चों के लिए कैंडल गेम तथा म्यूजिकल चेयर मुख्य आकर्षण का केंद्र रही, जिनमें साजन-मेहर व साजन तिन्ना को विजेता घोषित किया गया। इस कार्यक्रम की सर्वाधिक रोचक प्रतियोगिता यह रही की विवाहित लोगों से उनके पर्स में उनकी धर्मपत्नी की फोटो होने या न होने का सवाल किया गया। इस मुकाबले में प्रख्यात फोटो ग्राफर गुरदेव सेठी विजेता रहे, जिनकी पर्स में एक नहीं अपितु उनकी पत्नी की आठवीं कक्षा से लेकर अब तक की आधा दर्जन से अधिक फोटो थी। कार्यक्रम में अनेक युवा कलाकारों ने मनमोहक नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किए तथा उनके साथा पंडाल में उपस्थित सभी लोग झूमते गाते देखे गए। इलैक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के प्रधान गुरजीत मान, मणीकांत मयंक, पवनदीप ङ्क्षसह जौली, अरुण भारद्वाज, प्रदीप सचदेवा, नरेश मलिक, नीरज शर्मा, दिनेश कौशिक, पंकज धींगड़ा, भास्कर मुखर्जी ने गीत स्वरों और लोहड़ी संदेशों के माध्यम से माहौल को नई गर्माहट प्रदान की। आधी रात तक चले इस आयोजन को यादगार बनाने में सभी लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के आयोजक बलजीत सिंह एडवोकेट ने इस समारोह में रंग बिखरेने वाले सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

लोहड़ी पर्व का आयोजन किया गया

सिरसा, 13 जनवरी: 
    नैशनल कालेज में 22 रोड़ी ग्रुप की ओर से लोहड़ी पर्व का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 22 ग्रुप के पूर्व प्रधान हरप्रीत  सिंह, प्रधान सर्वपाल सिंह भंगू, उपप्रधान ठाकुर, कमेटी मैम्बर संजीव गर्ग, गुरजिंदर, बलजीत इत्यादि ने लोहड़ी जलाकर मुंगफली रेवड़ी से पूजन किया तथा एक-दूसरे को लोहड़ी पर्व की बधाई दी। विद्यार्थियों ने कालेज के सभी विद्यार्थियों और प्राध्यापकों को लोहड़ी व मकर सक्रांति की बधाई दी।

कन्या भ्रूण हत्या के विरोध में एक जागरूकता रैली निकाली




हिसार 13 जनवरी
    गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार की राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा गांव मय्यड़ में आज कन्या भ्रूण हत्या के विरोध में एक जागरूकता रैली निकाली जिसमें लगभग 200 ग्रामीण व विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने भाग लिया। यह रैली स्वंयसेवी संस्था, आवाज मंच के सहयोग से आयोजित की गई।
आवाज मंच की संयोजक सुश्री सुमन जैन ने चिंता जताई कि देश में लिंग अनुपात की स्थिति अच्छी नही है और देश में 1000 पुरूषों के पिछे 933 महिलाऐं है। उन्होने आगे कहा कि समाज में लोगो को अपना दृष्टिकोण बदलना होगा और इस गंभीर समस्या के समाधान में हिस्सेदार बनना होगा। सुश्री सुमन ने कहा कि महिलाओं को कन्या भ्रूण हत्या को रोकने में अहम भूमिका निभानी होगी। सुश्री जैन ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुरितियां हमारे समाज को दीमक की तरह चाट रही है इस कुरिति के लिए समाज भी जिम्मेवार है। समाज में व्याप्त दहेज प्रथा, अनुशासनहीनता, लड़कियों में असुरक्षा की भावना मुख्य कारण है।
 एनएसएस संयोजक डॉ संदीप राणा ने कहा कि समाज में घटता हुआ लिंग अनुपात कही न कही मनोवैज्ञानिक पिछड़े पन को दर्शाता है। लोगो को महिलाओं के प्रति सकारात्मक नजरिया व महिलाओं की आर्थिक व सामाजिक निर्णयों में भागीदारी कुछ हद तक इस समस्या के निवारण में सहायक हो सकती है। 

स्वयंसेवकों ने गऊशाला जाकर श्रमदान किया

 ओढ़ां न्यूज.
    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली में सात दिवसीय शीतकालीन राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में छठे दिन बुधवार को खिलाती धूप के मध्य शिविर का शुभारंभ ईश्वार वंदना के साथ किया गया। आज स्वयंसेवकों ने गांव में स्थित श्रीराम भगत हनुमान गऊशाला में जाकर श्रमदान करते हुए गऊशाला में सफाई कार्य किया। स्वयंसेवकों ने गोबर खाद को एकत्र किया और गऊशाला की दीवारों के साथ मिट्टी लगाई तथा गऊशाला परिसर से अवांछित चारपतवार को उखाड़कर फैंका। शिविर में आज के मुख्यातिथि गऊशाला के प्रधानदेवीलाल नेहरा ने गऊ रक्षा व गऊ सेवा के बारे में बोलते हुए कहा कि गाय हमारी माता है अत: हमें इनकी सेवा करनी चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने स्वयंसेवकों को कुछ नारे भी दिए जैसे गौसेवा देश सेवा, गौरक्षा देश रक्षा, सेवा कर गौवंश की एक पंथ दो काज, उन्नति होवे देश की स्वर्ग मिलने की आस। सांयकालीन संास्कृतिक कार्यक्रम में स्वयंसेवकों द्वारा गीत व चुटकुलों आदि द्वारा हलका फुलका मनोरंजन किया गया तथा नशा विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें पवन देमीवाल व बलविंद्र जटाना ने नशे से होने वाली हानियों के विषय में बताते हुए कहा कि नशा मनुष्य, परिवार, समाज व देश को खोखला बना देता है तथा धन का नाश करता है। उन्होंने कहा कि नशा करने वाला व्यक्ति चरित्रहीन हो जाता है। इस अवसर पर बलविंद्र जटाना, पवन देमीवाल, प्रीतम सिंह, दयाकिशन, हनुमान परिहार, माडूराम व मंगतराम आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

स्वामी विवेकानंद जी की 148 वीं जयंती मनाई गई

 ओढ़ां न्यूज.
    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली में बुधवार को स्वामी विवेकानंद जी की 148 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करके किया गया। इस अवसर पर प्राध्यापक बलविंद्र सिंह ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए तभी हम अपने जीवन में उन्नति के मार्ग पर आगे बढ़ सकते हैं। राज्य युवा पुरस्कार विजेता पवन कुमार ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी का जन्मदिन 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में मनाया जाता है और इस दिन विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से नवाजा जाता है। इस अवसर पर स्वयंसेवी छात्र छात्राओं व अन्य उपस्थितजनों ने भी स्वामी जी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रीतम सिंह, हनुमान परिहार और मंगत राम आदि स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।

क्रिकेट में छतरियां ने रत्ताखेड़ा को हराया

 ओढ़ां न्यूज.
    ग्राम पंचायत रोहिडांवाली द्वारा रॉयल क्रिकेट क्लब और समस्त गांववासियों के सहयोग से गांव के श्रीगोगामैड़ी स्टेडियम में आयोजित दूसरे विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को अनेक रोचक मुकाबले देखने को मिले।
    पहला मैच गांव छतरियां और रत्ताखेड़ा की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें छतरियां की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाए जिसमें पवन ने एक छक्के व 4 चौकों सहित 29 रन, सुनील ने 2 छक्कों व एक चौके सहित 23 रन और सूरज ने 2 छक्कों सहित 20 रन का योगदान दिया। रत्ताखेड़ा के गेंदबाज बिंटू ने 3 ओवरों में 26 रन देकर 2 विकेट और जगदीश ने 2 ओवरों में 15 रन देकर एक विकेट लिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी रत्ताखेड़ा की टीम 10 ओवरों में 7 विकेट खोकर 84 रन ही बना सकी जिसमें रोहित के 2 छक्कों व 3 चौकों सहित 31 रन और मुकेश के 2 चौकों सहित 10 रन भी शामिल हैं। छतरियां के गेंदबाज पवन ने 3 ओवरों में 27 रन देकर 2 विकेट और सूरज ने 2 ओवरों में 10 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार छतरियां की टीम ने यह मैच 8 रन से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का खिताब छतरियां के पवन को मिला जिसने 29 रन बनाने के साथ-साथ 2 विकेट भी लिए।
    दूसरा मैच ओढ़ां व घुकांवाली की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें ओढ़ां की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। घुकांवाली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाए जिसमें रेशम ने एक छक्के व 3 चौकों सहित 30 रन और हेमराज ने 2 छक्कों व एक चौके सहित 31 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में ओढ़ां के गेंदबाज जसकरण ने 2 ओवरों में 24 रन देकर 2 विकेट और गुरप्रीत ने 2 ओवरों में 28 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी ओढ़ां की टीम 10 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 110 रन ही बना सकी जिसमें बल्लेबाज रेशम ने 4 छक्कों व 4 चौकों सहित 45 रन और सतपाल ने एक छक्के च एक चौके सहित 16 रन का योगदान दिया। घुकांवाली के गेंदबाज पवन ने 3 ओवरों में 31 रन देकर 3 विकेट और अमृतपाल ने 2 ओवरों में 29 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार घुकांवाली की टीम ने यह मैच 7 रन से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का खिताब घुकांवाली के 30 रन बनाने वाले बल्लेबाज रेशम को मिला।
    तीसरा मैच गांव भादड़ा और पन्नीवाला मोटा की टीमों के मध्य हुआ जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पन्नीवाला मोटा की टीम ने 10 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाए। इसमें द्रविड ने 2 छक्कों व एक चौके सहित 21 रन और संजय ने एक छक्के सहित 15 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में भादड़ा के राजकमल ने 3 ओवरों में 13 रन देकर 2 विकेट और संदीप ने 2 ओवरों में 15 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी भादड़ा की टीम ने 10 ओवरों में 2 विकेट खोकर 53 रन बनाते हुए 8 विकेट से मैच जीत लिया। जिसमें राजकमल ने एक छक्के व 3 चौकों सहित 30 रन और विकास ने 2 चौकों सहित 11 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में पन्नीवाला मोटा के गेंदबाज मिडा ने 3 ओवरों में 23 रन देकर 2 विकेट लिए। मैन आफ दी मैच का खिताब भादड़ा के राजकमल को मिला जिसने 30 रन बनाने के साथ-साथ 2 विकेट भी लिए।

छात्राध्यापिकाओं को कृत्रिम श्वास देने संबंधी जानकारी दी

 ओढां, न्यूज.
    माता हरकी देवी महिला शिक्षा महाविद्यालय ओढ़ां में महाविद्यालय की रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित सात दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर में तीसरे दिन बुधवार को सोसाइटी की अध्यक्षा बिमला साहू ने छात्राध्यापिकाओं को रेडक्रॉस संस्था की उत्पति, महत्व, इसके कार्यकलापों और समाज में रेडक्रॉस के योगदान के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।
    शिविर के प्रशिक्षक डॉ. भूपेंद्र देव ने छात्राध्यापिकाओं को आरबीसी व एबीसी चैक करने एवं कृत्रिम श्वास देने संबंधी क्रियात्मक जानकारी दी। महाविद्यालय की प्राचार्या सुनीता स्याल ने सभी छात्राध्यापिकाओं के शिविर में भाग लेने पर उन्हें बधाई दी। छात्राध्यापिकाओं के साथ-साथ रेडक्रॉस संस्था की सदस्याएं अंजूबाला, सुषमा रानी व दीप्ति रेडू भी शिविर में उत्साह के साथ भाग ले रही हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण भी उपस्थित थे।