Loading

13 January 2011

स्वयंसेवकों ने गऊशाला जाकर श्रमदान किया

 ओढ़ां न्यूज.
    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली में सात दिवसीय शीतकालीन राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में छठे दिन बुधवार को खिलाती धूप के मध्य शिविर का शुभारंभ ईश्वार वंदना के साथ किया गया। आज स्वयंसेवकों ने गांव में स्थित श्रीराम भगत हनुमान गऊशाला में जाकर श्रमदान करते हुए गऊशाला में सफाई कार्य किया। स्वयंसेवकों ने गोबर खाद को एकत्र किया और गऊशाला की दीवारों के साथ मिट्टी लगाई तथा गऊशाला परिसर से अवांछित चारपतवार को उखाड़कर फैंका। शिविर में आज के मुख्यातिथि गऊशाला के प्रधानदेवीलाल नेहरा ने गऊ रक्षा व गऊ सेवा के बारे में बोलते हुए कहा कि गाय हमारी माता है अत: हमें इनकी सेवा करनी चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने स्वयंसेवकों को कुछ नारे भी दिए जैसे गौसेवा देश सेवा, गौरक्षा देश रक्षा, सेवा कर गौवंश की एक पंथ दो काज, उन्नति होवे देश की स्वर्ग मिलने की आस। सांयकालीन संास्कृतिक कार्यक्रम में स्वयंसेवकों द्वारा गीत व चुटकुलों आदि द्वारा हलका फुलका मनोरंजन किया गया तथा नशा विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें पवन देमीवाल व बलविंद्र जटाना ने नशे से होने वाली हानियों के विषय में बताते हुए कहा कि नशा मनुष्य, परिवार, समाज व देश को खोखला बना देता है तथा धन का नाश करता है। उन्होंने कहा कि नशा करने वाला व्यक्ति चरित्रहीन हो जाता है। इस अवसर पर बलविंद्र जटाना, पवन देमीवाल, प्रीतम सिंह, दयाकिशन, हनुमान परिहार, माडूराम व मंगतराम आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment