Loading

13 January 2011

स्वामी विवेकानंद जी की 148 वीं जयंती मनाई गई

 ओढ़ां न्यूज.
    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली में बुधवार को स्वामी विवेकानंद जी की 148 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करके किया गया। इस अवसर पर प्राध्यापक बलविंद्र सिंह ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए तभी हम अपने जीवन में उन्नति के मार्ग पर आगे बढ़ सकते हैं। राज्य युवा पुरस्कार विजेता पवन कुमार ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी का जन्मदिन 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में मनाया जाता है और इस दिन विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से नवाजा जाता है। इस अवसर पर स्वयंसेवी छात्र छात्राओं व अन्य उपस्थितजनों ने भी स्वामी जी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रीतम सिंह, हनुमान परिहार और मंगत राम आदि स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment