ओढ़ां न्यूज.
ग्राम पंचायत रोहिडांवाली द्वारा रॉयल क्रिकेट क्लब और समस्त गांववासियों के सहयोग से गांव के श्रीगोगामैड़ी स्टेडियम में आयोजित दूसरे विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को अनेक रोचक मुकाबले देखने को मिले।
पहला मैच गांव छतरियां और रत्ताखेड़ा की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें छतरियां की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाए जिसमें पवन ने एक छक्के व 4 चौकों सहित 29 रन, सुनील ने 2 छक्कों व एक चौके सहित 23 रन और सूरज ने 2 छक्कों सहित 20 रन का योगदान दिया। रत्ताखेड़ा के गेंदबाज बिंटू ने 3 ओवरों में 26 रन देकर 2 विकेट और जगदीश ने 2 ओवरों में 15 रन देकर एक विकेट लिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी रत्ताखेड़ा की टीम 10 ओवरों में 7 विकेट खोकर 84 रन ही बना सकी जिसमें रोहित के 2 छक्कों व 3 चौकों सहित 31 रन और मुकेश के 2 चौकों सहित 10 रन भी शामिल हैं। छतरियां के गेंदबाज पवन ने 3 ओवरों में 27 रन देकर 2 विकेट और सूरज ने 2 ओवरों में 10 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार छतरियां की टीम ने यह मैच 8 रन से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का खिताब छतरियां के पवन को मिला जिसने 29 रन बनाने के साथ-साथ 2 विकेट भी लिए।
दूसरा मैच ओढ़ां व घुकांवाली की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें ओढ़ां की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। घुकांवाली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाए जिसमें रेशम ने एक छक्के व 3 चौकों सहित 30 रन और हेमराज ने 2 छक्कों व एक चौके सहित 31 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में ओढ़ां के गेंदबाज जसकरण ने 2 ओवरों में 24 रन देकर 2 विकेट और गुरप्रीत ने 2 ओवरों में 28 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी ओढ़ां की टीम 10 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 110 रन ही बना सकी जिसमें बल्लेबाज रेशम ने 4 छक्कों व 4 चौकों सहित 45 रन और सतपाल ने एक छक्के च एक चौके सहित 16 रन का योगदान दिया। घुकांवाली के गेंदबाज पवन ने 3 ओवरों में 31 रन देकर 3 विकेट और अमृतपाल ने 2 ओवरों में 29 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार घुकांवाली की टीम ने यह मैच 7 रन से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का खिताब घुकांवाली के 30 रन बनाने वाले बल्लेबाज रेशम को मिला।
तीसरा मैच गांव भादड़ा और पन्नीवाला मोटा की टीमों के मध्य हुआ जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पन्नीवाला मोटा की टीम ने 10 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाए। इसमें द्रविड ने 2 छक्कों व एक चौके सहित 21 रन और संजय ने एक छक्के सहित 15 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में भादड़ा के राजकमल ने 3 ओवरों में 13 रन देकर 2 विकेट और संदीप ने 2 ओवरों में 15 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी भादड़ा की टीम ने 10 ओवरों में 2 विकेट खोकर 53 रन बनाते हुए 8 विकेट से मैच जीत लिया। जिसमें राजकमल ने एक छक्के व 3 चौकों सहित 30 रन और विकास ने 2 चौकों सहित 11 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में पन्नीवाला मोटा के गेंदबाज मिडा ने 3 ओवरों में 23 रन देकर 2 विकेट लिए। मैन आफ दी मैच का खिताब भादड़ा के राजकमल को मिला जिसने 30 रन बनाने के साथ-साथ 2 विकेट भी लिए।
ग्राम पंचायत रोहिडांवाली द्वारा रॉयल क्रिकेट क्लब और समस्त गांववासियों के सहयोग से गांव के श्रीगोगामैड़ी स्टेडियम में आयोजित दूसरे विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को अनेक रोचक मुकाबले देखने को मिले।
पहला मैच गांव छतरियां और रत्ताखेड़ा की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें छतरियां की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाए जिसमें पवन ने एक छक्के व 4 चौकों सहित 29 रन, सुनील ने 2 छक्कों व एक चौके सहित 23 रन और सूरज ने 2 छक्कों सहित 20 रन का योगदान दिया। रत्ताखेड़ा के गेंदबाज बिंटू ने 3 ओवरों में 26 रन देकर 2 विकेट और जगदीश ने 2 ओवरों में 15 रन देकर एक विकेट लिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी रत्ताखेड़ा की टीम 10 ओवरों में 7 विकेट खोकर 84 रन ही बना सकी जिसमें रोहित के 2 छक्कों व 3 चौकों सहित 31 रन और मुकेश के 2 चौकों सहित 10 रन भी शामिल हैं। छतरियां के गेंदबाज पवन ने 3 ओवरों में 27 रन देकर 2 विकेट और सूरज ने 2 ओवरों में 10 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार छतरियां की टीम ने यह मैच 8 रन से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का खिताब छतरियां के पवन को मिला जिसने 29 रन बनाने के साथ-साथ 2 विकेट भी लिए।
दूसरा मैच ओढ़ां व घुकांवाली की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें ओढ़ां की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। घुकांवाली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाए जिसमें रेशम ने एक छक्के व 3 चौकों सहित 30 रन और हेमराज ने 2 छक्कों व एक चौके सहित 31 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में ओढ़ां के गेंदबाज जसकरण ने 2 ओवरों में 24 रन देकर 2 विकेट और गुरप्रीत ने 2 ओवरों में 28 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी ओढ़ां की टीम 10 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 110 रन ही बना सकी जिसमें बल्लेबाज रेशम ने 4 छक्कों व 4 चौकों सहित 45 रन और सतपाल ने एक छक्के च एक चौके सहित 16 रन का योगदान दिया। घुकांवाली के गेंदबाज पवन ने 3 ओवरों में 31 रन देकर 3 विकेट और अमृतपाल ने 2 ओवरों में 29 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार घुकांवाली की टीम ने यह मैच 7 रन से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का खिताब घुकांवाली के 30 रन बनाने वाले बल्लेबाज रेशम को मिला।
तीसरा मैच गांव भादड़ा और पन्नीवाला मोटा की टीमों के मध्य हुआ जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पन्नीवाला मोटा की टीम ने 10 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाए। इसमें द्रविड ने 2 छक्कों व एक चौके सहित 21 रन और संजय ने एक छक्के सहित 15 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में भादड़ा के राजकमल ने 3 ओवरों में 13 रन देकर 2 विकेट और संदीप ने 2 ओवरों में 15 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी भादड़ा की टीम ने 10 ओवरों में 2 विकेट खोकर 53 रन बनाते हुए 8 विकेट से मैच जीत लिया। जिसमें राजकमल ने एक छक्के व 3 चौकों सहित 30 रन और विकास ने 2 चौकों सहित 11 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में पन्नीवाला मोटा के गेंदबाज मिडा ने 3 ओवरों में 23 रन देकर 2 विकेट लिए। मैन आफ दी मैच का खिताब भादड़ा के राजकमल को मिला जिसने 30 रन बनाने के साथ-साथ 2 विकेट भी लिए।
No comments:
Post a Comment