Loading

01 January 2011

जलालआना ने फाइनल में झोरडऱोही को हराया

 ओढां न्यूज़
    खंड के गांव जलालआना में समस्त गांववासियों व युवा क्लब के सहयोग से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया। गांव के सरपंच जसविंद्र सिंह सिद्धू की अध्यक्षता में आयोजित समापन समारोह में मुख्यातिथि के रुप में उपस्थित पंचायत समिति ओढ़ां के चेयरमैन जगदेव सिंह असीर ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी के साथ क्रमश: 7100 और 4100 रुपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का मुख्य अंग हैं अत: युवाओं को चाहिए कि वे खेलों में बढ़ चढ़कर भाग लें।
    इससे पूर्व इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंची चार टीमों में से जलालआना की टीम ने मलिकपुरा की टीम को 35 रन से हराकर और झोरडऱोही की टीम ने गदराना की टीम को 7 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच में जलालआना की टीम ने टॉस जीतकर झोरडऱोही की टीम को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। झोरडऱोही की पूरी टीम 7.3 ओवर में 39 रन पर सिमट गई जिसमें राजू के एक चौके सहित 21 रन भी शामिल हैं। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी जलालआना की टीम ने 4.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 40 रन बनाकर 8 विकेट से फाइनल मैच जीत लिया। जलालआना के बल्लेबाज सेवक ने 2 छक्कों सहित 16 रन और जसकरण ने 3 चौकों सहित 15 रन बनाए तथा जलालआना के गेंदबाज जसकरण ने 3 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट और बलजीत ने 1.3 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट लिए। फाइनल मैच का मैन आफ दी मैच का खिताब नछतर सिंह को दिया गया जिसने अपने पहले मेडन ओवर में हैट्रिक बनाने के साथ-साथ 4 विकेट लिए और कुल मिलाकर 3 ओवर में 4 रन देकर 5 विकेट लिए।

क्रिकेट में बनी ने नीमला को हराया

 ओढां न्यूज़
    युवा स्पोर्टस क्लब पन्नीवाला मोटा द्वारा गांववासियों के सहयोग से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में आठवें दिन नीमला, मौजगढ़ और बनी सहित अनेक टीमों के मध्य मुकाबले हुए।
    पहला मैच नीमला और बनी की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें नीमला की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाए जिसमें महेंद्र के 5 चौकों व एक छक्के सहित 28 रन और सिकंदर के 3 चौकों व एक छक्के सहित 26 रन भी शामिल हैं। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी बनी की टीम ने 6 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त करते हुए 7 विकेट से मैच जीत लिया। बंसी लाल ने 5 चौकों सहित 24 रन बनाए और भीम ने 4 चौकों सहित 12 गेंद में 36 रन बनाकर मैन आफ दी मैच का खिताब पाया।
    दूसरा मैच नीमला और मौजगढ़ की टीमां के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीमला की टीम ने 8 ओवर में सभी विकेट खोकर 60 रन बनाए जिसमें महेंद्र के 5 चौकों सहित 32 और मांगेराम के 3 चौकों सहित 20 रन भी शामिल हैं। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी मौजगढ़ की टीम को 8 वें ओवर में 16 रन की आवश्यकता थी जिसे प्राप्त करने पर दोनों टीमों का स्कोर 60-60 रन पर पहुंच गया और मैच टाई हो गया। इसके बाद सुपर ओवर फैंका गया जिसमें मोजगढ़ की टीम ने 4 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए नीमला की टीम ने 3 गेंद में 4 से ज्यादा रन बनाकर मैच जीत लिया। मौजगढ़ के हरमीत ने 2 ओवर में 4 रन देकर 4 विकेट लिए। मैन आफ दी मैच नीमला के महेंद्र को दिया गया।

विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया

 ओढ़ां न्यूज़
    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रिसालियाखेड़ा में विश्वकर्मा एजूकेशन ट्रस्ट की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नेत्र विशेषज्ञ डॉ. ओमप्रकाश, ट्रस्ट के प्रधान ओमप्रकाश बोदलिया और प्रोफेसर हरपाल सिंह ने संबोधित किया।
    उन्होंने कहा कि शीघ्र ही भारत विश्वशक्ति बनने जा रहा है जिसमें आज के बच्चों का सबसे बड़ा योगदान होगा अत: बच्चों को चाहिए कि वे अच्छी शिक्षा प्रात करके अपने लक्ष्य की प्राप्ति की ओर बढ़ें। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बच्चों को पढ़ाई की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए, मन में बुरे ख्यालों को नहीं आने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा उनके माता पिता से शुरु होती है और सबसे पहले बच्चों को अच्छे संस्कार मिलते हैं। उसके उपरांत एक गुरु के रूप में अध्यापक उन्हें शिक्षा देते हैं जिससे उनका पूरी तरह से मानसिक विकास होता है। एक अध्यापक ही है जो उन्हें अच्छे संस्कार प्रदान कर एक आदर्श नागरिक बनाता है तथा उनके संस्कारों की बदौलत ही बच्चे लक्ष्य प्राप्त करते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ अच्छे भोजन का होना भी जरूरी है ताकि वे स्वस्थ रहें तथा पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी बढ़ चढ़कर भाग लें। इस अवसर पर गांव की सरपंच सुशीला देवी, प्रिंसिपल भूप सिंह, साहब राम, मास्टर रामधन और मनोज कुमार, बृजलाल, मदन लाल, दलीप कुमार आदि पंच भी उपस्थित थे।

बरसात से किसानों के चेहरे खिले

ओढ़ां न्यूज़
    गत रात्रि और आज सुबह हुई बरसात के कारण किसानों के चेहरों पर खुशी की झलक देखने को मिल रही है। बनवाला, रिसालियाखेड़ा, रत्ताखेड़ा, राजपुरा और मुन्नावाली आदि गांवों के किसानों साहब राम नंबरदार, जयवीर, प्रवीण, कान्हाराम,श्रवण कुमार, मनफूल, कालूराम, महेंद्र सिंह आदि ने बताया कि इस बरसात से सरसों, गेहूं, जौं, चना, मेथी आदि फसलों को बहुत फायदा हुआ है। इस बरसात के कारण नलकूपों द्वारा लगाया गया पानी जो कि खारा है परेशानी से छुटकारा मिल गया है। बरसात के कारण पशुओं के लिए हरा चारा उपलब्ध हो सकेगा। फसलें ठंड से बच जाएंगी और कम सिंचाई की आवश्यकता होगी। मलिकपुरा के सरपंच इकबाल सिंह और नंबरदार रामप्रताप ने बताया कि इस बरसात से पानी की बचत होगी क्योंकि किसानों को एक सिंचाई का फायदा हो गया है। उन्होंने बताया कि इससे सरसों व गेहूं की बढ़वार ज्यादा होगी तथा नलकूप बंद होने से बिजली व डीजल दोनों की बचत होगी।
    इस विषय कृषि विकास अधिकारी सुभाष गोदारा ने बताया कि ओढ़ां क्षेत्र में हुई 8 एमएम बरसात से गेहूं, जौं, चना व हरा चारा आदि फसलों को लाभ हुआ है तथा इससे किसी फसल को नुकसान नहीं है। उन्होंने बताया कि अब यदि मौसम खुल जाए और धूप निकल आए तो फसलों को और भी फायदा होगा।

स्वयंसेवी छात्राओं ने चलाया सफाई अभियान

 ओढ़ां न्यूज़
 भूमि को समतल करके पार्क का रुप देती छात्राएं
    माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ां में जारी दस दिवसीयएनएसएस कैंप में शामिल स्वयंसेवी छात्राओं बीए फाइनल की शर्मिला, मोनिका, हरप्रीत, जसविंद्र, गगन और रानो आदि ने गुरुवार को स्टाफ कर्वाटरों के सामने और गल्र्ज हॉस्टल के साथ पड़ी उबड़ खाबड़ खाली भूमि को समतल करके उसे पार्क का रुप दिया तथा मार्ग व क्यारियां बनाने हेतु टेढी इंटें लगाकर बाऊंड्री बनाई। छात्राओं ने बताया कि इसके चारों तरफ कांटेदार तार लगाकर घास व फूल लगाए जाएंगे। इसके अलावा छात्राओं ने गांव की मुख्य गलियों की सफाई करते हुए झाडू देकर कचरा उठाया तथा बंद पड़ी नालियों को खोलकर उनकी सफाई की।
    कैंप की प्रभारी व पंजाबी विभाग की अध्यक्षा डॉ. हरमीत कौर ने बताया कि स्वयंसेवी छात्राओं में सफाई के प्रति लगाव व अद्भुत जोश देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सफाई रहने से बीमारियां फैलने का भय नहीं रहेगा।

बनसुधार ने मोडियाखेड़ा को 4 रन से हराया

 ओढां न्यूज़
    युवा स्पोर्टस क्लब पन्नीवाला मोटा द्वारा गांववासियों के सहयोग से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में सातवें दिन बुधवार को विभिन्न टीमों के मध्य अनेक दिलचस्प मुकाबले हुए।
    पहला मैच गांव बनसुधार और मोडियाखेड़ा की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें बनसुधार की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 48 रन बनाए जिसमें सेठी के एक चौके सहित 15 रन और प्रवीण के एक चौके सहित 13 रन भी शामिल हैं। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी गांव मोडियाखेड़ा की टीम 8 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 44 रन ही बना सकी जिसमें सन्नी के 3 चौकों सहित 17 रन भी शामिल हैं। इस प्रकार बनसुधार की टीम ने यह मैच 4 रन से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का खिताब बनसुधार के सेठी को दिया गया।
    दूसरा मैच मौजगढ़ और जोधकां की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मौजगढ़ की टीम ने 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 74 रन बनाए जिसमें मुकेश के 4 चौकों सहित 27 और कुलविंद्र के 2 चौकों व एक छक्के सहित 26 रन भी शमिल हैं। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी जोधकां की टीम 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 47 रन ही बना सकी। इस प्रकार मौजगढ़ की टीम ने यह मैच 27 रन से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का खिताब मौजगढ़ के कुलविंद्र को दिया गया।
    तीसरा मैच गांव शेखुपुरिया और खारिया की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें शेखुपुरिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाए जिसमें राकेश के 13 गेंदों में 5 चौकों सहित 28 रन भी शामिल हैं। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी खारिया की टीम 8 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 62 रन ही बना सकी जिसमें संजय के 3 चौकों सहित 17 और संदीप के 4 चौकों सहित 21 रन भी शामिल हैं। इस प्रकार शेखुपुरिया की टीम ने यह मैच 27 रन से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का खिताब शेखुपुरिया के राकेश को दिया गया।

प्राथमिक चिकित्सा सहायता कार्यक्रम आयोजित

 ओढ़ां न्यूज़
    माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ां में जारी दस दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में बुधवार को स्वयंसेवी छात्राओं के ज्ञानवर्धन हेतु एक प्राथमिक चिकित्सा सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आरोग्य निकेतन भिवानी के भूपेंद्र देव ने मुख्य वक्ता के रुप में भाग लिया। 
 प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण देते भूपेंद्र देव
    उन्होंने श्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को समाज सेवा और भातृभाव की भावना व आपसी सहयोग के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विश्व में जनसंख्या विस्फोट व यातायात के साधनों की भारी वृद्धि एक भयंकर समस्या का रुप धारण करती जा रही है जिससे दुर्घटनाओं में निरंतर वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में हम प्राथमिक चिकित्सा सहायता के ज्ञान के माध्यम से किसी इंसान को मौत के मुंह में जाने से बचा सकते हैं जिसके लिए उन्होंने छात्राओं को अनेक गुर सिखाए। छात्राओं ने इस कार्यक्रम को बड़ी उत्सुकता के साथ देखा, सुना व सराहा। कार्यक्रम के अंत में एनएसएस प्रभारी डॉ. हरमीत कौर ने अतिथियों को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधकीय समिति के कोषाध्यक्ष मंदर सिंह, सुखदेव सिंह, बी.डी कपूर, रामनिवास और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

स्वयंसेवी छात्राओं ने चलाया सफाई अभियान

ओढां न्यूज़
सफाई अभियान में जुटी छात्राएं
    माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ां में जारी सात दिवसीय सेवा योजना शिविर में तीसरे दिन कार्यक्रम प्रभारी डॉ. हरमीत कौर ने बताया कि स्वयंसेवी छात्राएं बड़े उत्साह व हर्षोल्लास के साथ कार्य में जुटी हैं।
    स्वयंसेवी छात्राओं ने गांव के श्रीगुरुद्वारा साहिब में सफाई अभियान चलाकर तीनों मंजिलों में झाड़ू पोचा लगाया और आंगन की सफाई की। सांयकालीन गतिविधियों के तहत छात्राओं के मनोरंजन के लिए गीत संगीत कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया जिसमें सुखबीर, सुपनदीप, अनु, रुपिंद्र व अमनदीप द्वारा गाए गीतों ने उपस्थितजनों को झूमने पर विवश कर दिया। इसके अलावा स्वयंसेवी छात्राओं ने नवनिर्मित टीचरस कालानी के सामने खाली मैदान में पार्क बनाने के लिए वहां रखे कंकरीट को वहां से उठाकर मैदान को समतल करके क्यारियां बनाई। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंाकीय समिति के कोषाध्यक्ष मंदर सिंह, जेबीटी कॉलेज के प्राचार्य सुभाष शर्मा, प्राध्यापक कृष्णकांत, अंजू सिंह व महाविद्यालय के गैरशिक्षण कर्मचारी सुखबीर, तरसेम व तेज सिंह भी उपस्थित थे।

छतरियां ने फतेहपुरिया को 17 रन से हराया

ओढ़ां न्यूज़
    युवा स्पोर्टस क्लब पन्नीवाला मोटा द्वारा गांववासियों के सहयोग से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में छठे दिन पहला मैच गांव फतेहपुरिया और छतरियां की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें फतेहपुरिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया जिसके तहत छतरियां की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 3 विकेट पर 58 रन बनाए जिसमें प्रह्लाद के एक चौके व एक छक्के सहित 22 रन और पवन के एक छक्के सहित 11 रन भी शामिल हैं। इसके जवाब में फतेहपुरिया की पूरी टीम 8 ओवर में 41 रन पर ढेर हो गई। इसप्रकार छतरियां की टीम ने यह मैच 17 रन से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच प्रह्लाद को मिला जिसने 22 रन बनाने के साथ-साथ 2 ओवर में 5 रन देकर एक विकेट भी लिया।
    दूसरा मैच गांव पोहड़का और नीमला की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें गांव पोहड़का की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 6 विकेट खोकर 65 रन बनाए जिसमें राजपाल के 3 चौकों सहित 26 रन भी शामिल हैं। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी गांव नीमला की टीम ने 7 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त करते हुए 4 विकेट से मैच जीत लिया। बल्लेबाजी के दौरान मांगेराम ने 3 चौकों सहित 17 रन बनाए और सिकंदर ने 14 गेंदों में 8 चौकों व एक छक्के सहित 42 रन बनाते मैन आफ दी मैच का खिताब प्राप्त किया।
    तीसरा मैच गांव मल्लेकां और बनी की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें बनी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 7 विकेट पर 57 रन बनाए जिसमें बंसीलाल के एक चौके सहित 19 और भीम के 15 रन भी शामिल हैं। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी गांव मल्लेकां की टीम 8 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 51 रन ही बना सकी जिसमें काली के 4 चौकों सहित 19 रन भी शामिल हैं। इस प्रकार बनी की टीम ने यह मैच 6 रन से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच बंसीलाल को घोषित किया गया जिसने 19 रन बनाने के साथ-साथ 2 ओवर में 9 रन देकर एक विकेट भी लिया।

आंखों के कैंप में 200 लोगों की जांच की

ओढ़ां न्यूज़
    खंड के गांव ख्योवाली में श्रीराम सहाय चैरिटेबल ट्रस्ट कालांवाली द्वारा ग्राम पंचायत के सहयोग से आंखों का नि:शुल्क कैंप लगाया गया जिसमें 200 से ज्यादा लोगों की आंखों की जांच की गई।
आंखों की जांच करते डॉ. शिव कुमार धवल
     इस कैंप में डॉ. शिव कुमार धवल की टीम ने आंखों की जांच करते हुए नि:शुल्क दवाईयां व चश्मे वितरित किए। उन्होंने कहा कि आंखों की समय समय पर जांच करवाते रहना चाहिए। गांव की सरपंच रीना बिरट ने डॉक्टरों की टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे गांव में आंखों के साथ-साथ स्वास्थ्य जांच के कैंपों का आयोजन भी करवाती रहेंगी ताकि गांववासियों का स्वास्थ्य ठीक रहे। इस कैंप के आयोजन में विरेंद्र बीरट, पंच कुलबीर रोलण, रमेश कुमार, रामसिंह, कृष्णलाल, आसमानी देवी, सरस्वती देवी, कृष्णा देवी, कृष्ण श्योराण, रामकुमार भारी, दुलीचंद, जीतराम और अशोक बीरट आदि ने भरपूर सहयोग दिया।

बनी ने ख्योवाली को 10 रन से हराया

ओढां न्यूज़
    युवा स्पोर्टस क्लब पन्नीवाला मोटा द्वारा गांववासियों के सहयोग से आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें दिन सोमवार को अनेक टीमों के मध्य दिलचस्प मुकाबले देखने को मिले।
    पहला मैच गांव बनी और ख्योवाली की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें बनी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 82 रन बनाए जिसमें विक्रम के 3 चौकों सहित 22 रन, विनोद के 2 चौकों सहित 13 रन और जौंटी के 11 रन भी शामिल हैं। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी गांव ख्योवाली की टीम 10 ओवर में 7 विकेट पर 72 रन ही बना पाई जिसके कारण बनी की टीम ने यह मैच 10 रन से जीत लिया लेकिन मैन आफ दी मैच ख्योवाली टीम के विक्रम श्योराण को मिला जिसने 20 गेंद में 4 चौकों सहित 32 रन बनाने के साथ-साथ 2 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट भी लिए।
    दूसरा मैच गांव चामल और पन्नीवाला मोटा की सीनियर टीम के मध्य खेला गया जिसमें चामल की टीम ने 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 93 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी पन्नीवाला मोटा सीनियर की पूरी टीम 10 ओवर में 52 रन पर ढेर हो गई जिसमें विकास शर्मा के 15 और सुशील के 12 रन भी शामिल हैं। इसप्रकार चामल की टीम ने यह मैच 41 रन से जीत लिया जिसके आलरांडर संदीप को मैन आफ दी मैच का खिताब मिला जिसने 8 चौकों व एक छक्के सहित 29 गेंद में 52 रन बनाने के साथ-साथ 2 ओवर में 4 रन देकर एक विकेट भी लिया।
    तीसरा मैच गांव पन्नीवाला मोटा और लुदेसर की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें गांव लुदेसर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्व निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 47 रन बनाए जिसमें गोविंद के 2 चौकों सहित 15 और संदीप के एक चौके सहित 6 रन भी शामिल हैं। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी गांव पन्नीवाला मोटा की टीम ने सातवें ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर मैच जीत लिया। ओपनर अजयपाल ने एक छक्के व 3 चौकों सहित 21 रन बनाए जबकि मनोज ने 3 चौकों सहित 19 रन बनाने के साथ-साथ 3 ओवर में 15 रन देकर दो विकेट भी लिए और मैन आफ दी मैच का खिताब पाया।

छात्राओं ने किया योगभ्यास

ओढ़ां न्यूज़
    माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ां में जारी सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दूसरे दिन सोमवार को स्वयंसेवी छात्राओं के ज्ञानवर्धन हेतु पतंजलि योग सेवा समिति व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी चंद्रपाल योगी व सुखदेव सिंह ढिल्लों के सहयोग से एक योगा कैंप लगाया गया। इस कार्यक्रम में छात्राओं को योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास करवाया गया। 
योगभ्यास करती छात्राएं
    छात्राओं को संबोधित करते हुए चंद्रपाल योगी ने कहा कि आज देश के हर नागरिक को देशप्रेम व स्वाभिमान से भरे होने की आवश्यकता है। आज के युग में जब हर इंसान अनेक प्रकार की शारीरिक व मानसिक बीमारियों से ग्रस्त है, ऐसे नाजुक दौर में योग एक ऐसी दैवी पद्धति है जिसके माध्यम से इंसान स्वयं को स्वस्थ रखकर स्वस्थ समाज व राष्ट्र के निर्माण में अपना अहम योगदान दे सकता है। स्वयंसेवी छात्राओं ने बड़ी उत्सुकता के साथ विभिन्न प्रकार की योग मुद्राएं करते हुए कार्यक्रम का आनंद लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी डॉ. हरमीत कौर ने आए हुए अतिथियों को स्मृतिचिन्ह भेंट करके सम्मानित किया।

ग्रामीण महिला खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

ओढ़ां न्यूज़

आलु दौड़ में भाग लेती प्रतिभागी
300 मीटर दौड़ में भाग लेती प्रतिभागी
    महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय ओढ़ां द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां के खेल मैदान में सीडीपीओ ओढ़ां हरमीत कौर की अध्यक्षता में आयोजित खंड स्तरीय ग्रामीण महिला खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित विद्यालय के प्रिंसिपल सुभाष फुटेला ने किया।
    प्रतियोगिता में 30 वर्ष से ज्यादा आयु की महिलाओं के लिए आयोजित खेलों में से आलू दौड़ में गांव ख्योवाली की शारधा ने प्रथम, असीर की कृष्णा ने द्वितीय और चोरमार की सुनीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मटका दौड़ में गांव सालमखेड़ा की कौड़ी देवी ने प्रथम, ओढ़ां की द्रोपदी ने द्वितीय और कालांवाली की सुखपाल कौर ने तृतीय तथा 100 मीटर दौड़ में गांव खोखर की सर्वजीत कौर ने प्रथम, कालांवाली की सुरेंद्र कौर व ओढ़ां की छिंद्रपाल ने द्वितीय और जंडवाला जाटान की कमला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसीप्रकार 30 वर्ष से कम आयु की महिलाओं की प्रतियोगिता में से 300 मीटर दौड़ में गांव असीर गुरप्रीत कौर ने प्रथम, जगमालवाली की मधु ने द्वितीय एवं जंडवाला जाटान की रानी व चोरमार की कर्णवीर कौर ने तृतीय, 400 मीटर दौड़ में पिपली की सुखपाल कौर ने प्रथम, पन्नीवाला मोटा की संतोष ने द्वितीय एवं ओढ़ां की कुलदीप कौर ने तृतीय तथा 5 किलोमीटर साइकिल दौड़ में गांव ख्योवाली की अर्चना ने प्रथम, केवल की अमृतपाल कौर ने द्वितीय और जलालआना की मनप्रीत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
    खेलकूद प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर सीडीपीओ ओढ़ां हरमीत कौर, सुपरवाइजर सेब कौर, सुरेंद्र कौर और चरणजीत कौर ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को 500-500 रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को 300-300 रुपए तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को 200-200 रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के दौरान रैफरी की भूमिका डीइपी बलविंद्र सिंह व धर्मबीर जाखड़ ने निभाई।

आंखों के कैंप में 115 मरीजों की जांच

ओढ़ां न्यूज़
    गांव मुन्नावाली में सूर्या आई हॉस्पीटल सिरसा की ओर से ग्राम पंचायत के सहयोग से आंखों का नि:शुल्क कैंप लगाया गया। इस कैंप में गांव बिज्जूवाली, मोडी, चकजालू, गोदिकां और दारेवाला आदि गांवों के 115 मरीजों की आंखों की जांच करके उन्हें नि:शुल्क दवाईयां वितरित की गई। इन मरीजों में से 13 मरीज मोतियां बिंद के पाए गए। इस कैंप में मरीजों की जांच कर रहे डॉ. अमरजीत सिंह व रणजीत सिंह ने बताया कि इनमें जिन लोगों की आंखों के आप्रेशन किए जाने हैं उनमें से गरीब लोगों की आंखों के आप्रेशन नि:शुल्क किए जाएंगे। इस मौके पर गांव की सरपंच इंद्रा देवी ने बताया कि समय समय पर ग्रामीणों की आंखों व स्वास्थ्य की जांच करवाते रहने के लिए इस प्रकार के कैंपों का आयोजन होता रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आंखों व स्वास्थ्य की जांच हेतु अगले माह और कैंप लगाया जाएगा।

मिठडी ने आनंदगढ़ को 8 रन से हराया

ओढां न्यूज़
    खंड के गांव जलालआना में ग्राम पंचायत द्वारा गांव के युवा क्लब और समस्त गांववासियों के सहयोग से शाह सतनाम स्टेडियम में आयोजित 15 वीं विशाल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन गांव के सरपंच जसविंद्र सिंह सिद्धू ने रिबन काटकर किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है क्योंकि इससे व्यक्ति न केवल शारीरिक रुप से बल्कि मानसिक रुप से भी स्वस्थ रहता है। अत: प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वो किसी न किसी खेल में हिस्सा अवश्य ले विशेषकर युवा वर्ग खेलों की ओर विशेष ध्यान दे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के खेल आयोजन हेतु वे हरसंभव सहयोग देंगे।
    प्रतियोगिता का पहला मैच गांव मिठडी व आनंदगढ़ की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें मिठडी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 4 विकेट खोकर कुल 45 रन बनाए जिसमें माना के 3 चौकों सहित 15 रन भी शामिल हैं। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी गांव आनंदगढ़ की टीम 6 ओवर में 7 विकेट खोकर 37 रन ही जुटा पाई। इसप्रकार मिठडी की टीम ने यह मैच 8 रन से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच माना को मिला जिसने 15 रन बनाने के साथ बल्लेबाजी करते हुए 2 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट भी लिए।
    दूसरा मैच गांव जलालआना और रत्ताखेड़ा की टीमों के मध्य हुआ जिसमें रत्ताखेड़ा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 9 विकेट खोकर 29 रन बनाए जिसमें रमेश के 12 रन भी शामिल हैं और जलालआना का बलवीर सिंह अच्छी गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लेने में सफल रहा। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी गांव जलालआना की टीम ने दो ओवर में बिना कोई विकेट खोए 30 रन बनाते हुए यह मैच 10 विकेट से जीत लिया जिसमें गुरसेवक ने एक छक्के व 3 चौकों सहित 25 रन बनाते हुए मैन आफ दी मैच का खिताब पाया।
    तीसरा मैच गांव हस्सू व देसू मलकाना की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गांव देसू मलकाना की टीम ने 6 ओवर में 3 विकेट खोकर कुल 42 रन बनाए जिसमें ननू के 17 रन भी शामिल हैं। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी गांव हस्सू की टीम 6 ओवर में 4 विकेट खोकर 30 रन ही बना सकी जिस दौरान देसू मलकाना के मान ने 2 ओवर में 2 विकेट लिए जबकि ननू सिंह ने 17 रन बनाने के साथ-साथ 2 ओवर में 9 रन देकर एक विकेट भी ली और मैन आफ दी मैच का खिताब पाया। इसप्रकार देसू मलकाना की टीम ने यह मैच 12 रन से जीत लिया।
     इस अवसर पर युवा क्लब के प्रधान सेवक सिंह, कोषाध्यक्ष सुखदीप सिंह, टीम के कप्तान जसकरण सिंह सहित अनेक गांववासी खेलप्रेमी उपस्थित थे। युवा क्लब के प्रधान सेवक सिंह ने बताया कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता टीम को ट्राफी के साथ 7100 रुपए और उपविजेता टीम को ट्राफी के साथ 4100 रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर शुरु

ओढ़ां न्यूज़
शिविर के दौरान सफाई कार्य में जुटी छात्राएं
    माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ां में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ कॉलेज प्रबंधकीय समिति के कोषाध्यक्ष मंदर सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
    इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने सभी छात्राओं को मेहनत व लगन के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी। इस शिविर में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हरमीत कौर के निर्देशन में यूनिट की 50 छात्राएं बड़े उत्साह व जोश के साथ भाग ले रही हैं। कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि आज कैंप के आगाज पर स्वयं सेवी छात्राएं गांव के श्रीगुरुद्वारा साहिब में जाकर कार सेवा करेंगी। शिविर में शामिल सभी छात्राओं के रहने व खाने पीने की व्यवस्था महाविद्यालय के छात्रावास में की गई है। इस अवसर पर बीडी कपूर, प्रेम कुमार व रामनिवास सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।

दड़बी ने मौजगढ़ को 17 रन से हराया

ओढां न्यूज़
    युवा स्पोर्टस क्लब पन्नीवाला मोटा द्वारा गांववासियों के सहयोग से आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन पहला मैच गांव मौजगढ़ और दड़बी की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें दड़बी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्व निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 102 रन बनाए जिसमें सौरभ के 2 चौकों व एक छक्के सहित 25 रन भी शामिल हैं। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी मौजगढ़ की टीम 10 ओवर में तीन विकेट खोकर 85 रन ही बना सकी जिसमें केके गिंदी के 4 चौकों व एक छक्के सहित 28 रन भी शामिल हैं। दड़बी के गेंदबाज महेंद्र ने 2 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट लिए। इसप्रकार दड़बी की टीम ने यह मैच 17 रन से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का खिताब दड़बी के सौरभ को मिला।
    दूसरा मैच गांव मल्लेकां और ताजियाखेड़ा की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें मल्लेकां की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 62 रन बनाए जिसमें रवि के 12 और जसबीर के 9 रन भी शामिल हैं। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए ताजियाखेड़ा की टीम 8 ओवर में 7 विकेट खोकर 42 रन ही बना सकी जिसमें बीरु के 5 गेंद में दो छक्के व एक चौके सहित 16 रन और विकास के 10 रन भी शामिल हैं जबकि मल्लेकां के गेंदबाज काली ने 2 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट लिए, इसप्रकार मल्लेकां की टीम ने यह मैच 20 रन से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का खिताब काली को मिला।

ग्राम पंचायत ने किया मिड डे मील का निरीक्षण

ओढ़ां न्यूज़
मिड डे मील का निरीक्षण करते सरपंच बलवंत गोदारा
    खंड के गांव आनंदगढ़ के सरपंच बलवंत गोदारा के नेतृत्व में ग्राम पंचायत ने गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला व राजकीय उच्च विद्यालय में जाकर बच्चों को दिए जा रहे मिड डे मील का निरीक्षण करते हुए इसकी गुणवत्ता के प्रति संतुष्टि व्यक्त की और इस कार्य में दरपेश समस्याओं के शीघ्र निपटान का आश्वासन दिया।
    सरपंच बलवंत गोदारा सहित पंच जगतपाल गोदारा, राजेंद्र माकड़, आत्माराम एवं ओमप्रकाश गोदारा आदि ने पाठशाला व विद्यालय में जाकर बनाए जा रहे मिड डे मील और इसे बनाए जाने की प्रक्रिया का निरीक्षण करते हुए मिड डे मील इंचार्ज पीटीआई गुरमेल सिंह से इस संबंध में पूर्ण जानकारी ली। गुरमेल सिंह ने बताया कि  इस संबंध में किचन की कमी और रसोई गैस की कमी के कारण उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ता है जिसके कारण मिड डे मील खुले में बनाना पड़ता है। सरपंच बलवंत गोदारा ने आश्वासन दिया कि इन दोनों कमियों को शीघ्र ही दूर कर दिया जाएगा। इस दौरान सरपंच बलवंत गोदारा ने राजकीय उच्च विद्यालय को पौधों सहित 100 गमले भी प्रदान किए ताकि वातावरण में स्वच्छता बनी रहे।

सालमखेड़ा में हुई ग्रामसभा की बैठक

ओढ़ां न्यूज़
    पिछड़ा वर्ग अनुदान निधि के अंतर्गत शुक्रवार को खंड के गांव सालमखेड़ा में ग्राम पंचायत की ग्राम सभा की बैठक का आयोजन किया गया।
सालमखेड़ा में ग्रामसभा की बैठक का दृश्य
    इस बैठक में सरपंच अवतार सिंह, सहायक अमरीक सिंह, ग्राम सचिव जसविंद्र सिंह, सहायक रणधीर सिंह, मुख्याध्यापिका मनजीत कौर व नरेंद्र पाल सिंह, आंगनबाड़ी वर्कर जसपाल कौर, कुलवंत कौर, ठेकेदार बलदेव सिंह पंच रमेश कुमार मेहता, अजमेर सिंह, गुरदयाल कौर, जलकौर, बीरा सिंह, करनैल सिंह और जंटा सिंह सहित अनेक गांववासी उपस्थित थे। इस बैठक में गांव में डिस्पैंसरी, सिलाई सेंटर, सोसाइटी, जल निकासी सीवर, बिजलीघर, महिला चौपाल, गलियां और स्टेडियम की चारदीवारी बनाने, स्कूल में किचन शैड बनाने, बीपीएल सर्वे करवाने, नए खालों का निर्माण और पुराने खालों की रिपेयर करवाने, नई पाइप लाइन डलवाने तथा शामलात भूमि में नलकूप लगाने आदि कार्यों संबंधी प्रस्ताव डाले गए।

विद्यार्थियों ने निकाली जल बचाओ रैली

ओढ़ां न्यूज़
    खंड के गांव ख्योवाली में राजकीय उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा जल बचाओ अभियान को गति देने के उद्देश्य से जल बचाओ जागरूकता रैली निकाली।
जागरूकता रैली को झण्डी दिखाती सरपंच रीना बीरट
    रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए गांव की सरपंच रीना बीरट ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि जल ही जीवन है अत: हमें चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा जल बचाया जाए ताकि हमारी भावी पीढिय़ों को जल का अभाव न झेलना पड़े। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए गांववासियों को जागरूक करने का जिम्मा दिया और कहा कि गांववासियों को स्वच्छ जल मुहैया करवाने के उद्देश्य से मनरेगा के तहत जलघर के वाटर टैंकों से गाद निकालकर उन्हें साफ किया जा रहा है। रैली में शामिल विद्यार्थियों ने गांव के सभी मुख्य मार्गों से रैली निकालते हुए जल ही जीवन है, जल है तो कल है आदि नारे लगाए और गांववासियों को जागरूक करते हुए रैली निकाली जो दोपहर बाद वापिस विद्यालय पहुंची।
    इस अवसर पर मुख्यध्यापक बृजमोहन, अध्यापक राजेंद्र सिंह, आत्मा राम, गंगाराम व रजनी और पंच कुलबीर रोलण, रामसिंह, कृष्ण लाल श्योराण, कृष्णा देवी, सरस्वती देवी, रमेश कुमार, असमानी देवी, बीरेंद्र बीरट, अशोक बीरट, भीमाराम और रामकुमार सहित अनेक गांववासी महिला पुरुष उपस्थित थे।

बनसुधार ने रत्ताखेड़ा को हराया

ओढ़ां न्यूज़
    युवा स्पोर्टस क्लब पन्नीवाला मोटा द्वारा गांववासियों के सहयोग से आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को अनेक रोचक मुकाबले देखने को मिले।
    पहला मैच गांव बनसुधार व रत्ताखेड़ा की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें रत्ताखेड़ा की टीम ने टॉस जीतकर बनसुधार की टीम को पहले बल्लेबाजी हेतु आमंत्रित किया। बनसुधार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्व निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 67 रन बनाए जिसमें सुरेंद्र व विनोद के एक एक चौके सहित 11-11 रन भी शामिल हैं। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी गांव रत्ताखेड़ा की टीम 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 65 रन ही बना सकी जिसमें सोनू के 4 चौकों सहित 31 एवं विनोद, बिट्टू व कमलवीर के 8-8 रन भी शामिल हैं। इस प्रकार बनसुधार की टीम 3 रन से विजयी घोषित की गई और विनोद को मिला मैन आफ दी मैच का खिताब जिसने 3 में से एक ओवर मेडन फैंकते हुए 10 रन देकर 3 विकेट लिए।
    दूसरा मैच गांव शेखुपुरिया व फुल्लां पंजाब के मध्य खेला गया जिसमें फुल्लां की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 27 रन ही जुटाए जिनमें से 16 रन अतिरिक्त थे और एक बल्लेबाल गोपी के 6 रन थे, इसप्रकार शेष 9 बल्लेबाज मात्र 5 रन ही जुटा पाए। जबकि शेखुपुरिया के गेंदबाज भजन लाल ने 3 ओवर में 5 रन देकर 2 विकेट, नरेश ने 2 ओवर में 4 रन देकर 2 विकेट, बलवंत ने 2 ओवर में 5 रन देकर एक विकेट झटका तथा 3 बल्लेबाज रन आऊट हो गए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी शेखुपुरिया की टीम ने बिना कोई विकेट खोए तीसरे ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर 10 विकेट से मैच जीत लिया जिसके सलामी बल्लेबाज राकेश और कुलवंत क्रमश: 14 और 9 रन पर नाट आऊट रहे। राकेश को मैन आफ दी मैच दिया गया।

दो गांवों में ग्रामसभा की बैठकें सम्पन्न

ओढ़ां न्यूज़
    पिछड़ा वर्ग अनुदान निधि के अंतर्गत गुरुवार को खंड के गांव लकडांवाली व मलिकपुरा में ग्राम पंचायतों की ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन किया गया। गांव मलिकपुरा में ग्राम सचिव जसविंद्र सिंह, सरपंच इकबाल सिंह, रामप्रताप नंबरदार,कृषि विकास अधिकारी सुभाष गोदारा, पंच गुरदेव सिंह बलदेव कौर व रामप्रताप सहित अनेक गांववासी उपस्थित थे। इस बैठक में जलघर में एक वाटर टैंक का निर्माण करने, प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण करने, प्राथमिक पाठशाला में मिड डे मील हेतु किचन शैड का निर्माण करने, आम रास्तों पर पुलियों का निर्माण करने, नए खालों का निर्माण व कच्चे खाल पक्के करने और कच्ची गलियों को इंटरलॉक ईंटों से पक्की करने आदि कार्यों से संबंधित प्रस्ताव डाले गए।
    इसी प्रकार गांव लकडांवाली में एसईपीओ भूप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित ग्रामसभा की बैठक में सरपंच मनदीप सिंह गिल, पटवारी धर्म सिंह, मुख्य शिक्षक नछतर सिंह, पंच मेजर सिंह, संदीप सिंह, सर्वजीत कौर, शिंगारा सिंह व बलदेव सिंह, रणजीत सिंह, वीएलडीए जसवंत सिंह सहित अनेक गांववासी उपस्थित थे। इस बैठक में शामलात भूमि में नलकूप लगाने, पाइप लाइन डालने और पौधारोपण करने, स्कूल में किचन शैड व चारदीवारी बनाने, कमरों की मुरम्मत करने और रंग रोगन करने, उपस्वास्थ्य केंद्र का भवन बनाने, आंगनबाड़ी भवन में शौचालय और पानी का प्रबंध करने और चारदीवारी बनाने, पशुधन केंद्र की चारदीवारी बनाने, रेलवे लाइन के पार आबसदी के लिए मिनी वाटरवक्र्स का निर्माण करने और अनुसूचित जाति की चौपाल की मुरम्मत करने व चारदीवारी बनाने आदि कार्यों संबंधी प्रस्ताव डाले गए।

उद्घाटन मैच में पन्नीवाला मोटा ने जोधकां को हराया

ओढ़ां न्यूज़
    युवा स्पोर्टस क्लब पन्नीवाला मोटा द्वारा गांववासियों के सहयोग से आयोजितसात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। जिसका उद्घाटन मुख्यातिथि के रुप में उपस्थित नंबरदार कृपाराम ने किया। क्लब प्रधान महेंद्र सहारण ने मुख्यातिथि व अतिथियों का स्वागत किया।
    प्रतियोगिता का प्रथम मैच गांव जोधकां व पन्नीवाला मोटा की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें पन्नीवाला मोटा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्व निर्धारित 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 83 रन बनाए जिसमें विकास सोढ़ी के 2 चौकों सहित 23 रन, अजयपाल खीचड़ के दो चौकों व एक छक्के सहित 18 रन और मनोज माचरा के एक छक्के व एक चौके सहित 16 रन भी शामिल हैं। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी जोधकां की टीम 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 64 रन ही बना सकी जिसमें रवि के 4 चौकों सहित 28 रन और राजू के 8 रन भी शामिल हैं। इस प्रकार पन्नीवाला मोटा की टीम ने यह मैच 19 रन से जीत लिया जिसका मैच का मैन आफ दी मैच विकास सोढ़ी को दिया गया। प्रतियोगिता का दूसरा मैच गांव मोडिय़ा खेड़ा व साहुवाला की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें साहुवाला की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 41 रन बनाए जिसमें गौरव के 13, मनवीर के 6 और हरप्रीत के 5 रन भी शामिल हैं। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी मोडिय़ा खेड़ा की टीम ने आठवें ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त करते हुए मैच जीत लिया। मोडिय़ा खेड़ा की ओर से बल्लेबाज जसवंत ने 8, अभय ने 6 और मांगेराम 7 रन बनाए। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि दाताराम, पूर्व सरपंच श्रवण डुडी, आदराम, विनोद माचरा, राजेंद्र डुडी, कृष्ण लाल वर्मा, हाकम कस्वां और विनोद गहलोत सहित अनेक गांववासी उपस्थित थे।

भ्रमण से लौटे सरपंचों का स्वागत किया

ओढ़ां न्यूज़
    13 दिन के अहमदाबाद बाद भ्रमण के उपरांत लौटे सरपंचों के दल का खंड ओढ़ां में भरपूर स्वागत किया गया। सिरसा से पंचायतीराज के तहत पंचायतों के अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में जानकारी लेने हेतु गए दल में खंड ओढ़ां से भ्रमण पर तीन सरपंच नरेंद्र सिंह मल्हान सरपंच ग्राम पंचायत ओढ़ां, सुखदेव सिंह सरपंच ग्राम पंचायत चोरमार और पवन कुमार सरपंच प्रतिनिधि टप्पी गए थे। इन तीनों के वापिस ओढ़ां पहुंचने पर समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी ओढ़ां भूप सिंह, पटवारी सतपाल, ग्राम सचिव उमेद सिंह और राजेश सारस्वत आदि ने उनका भरपूर स्वागत किया।

कॉलेज में दिखाया जादू का खेल


ओढां न्यूज़
    माता हरकी देवी महिला शिक्षण महाविद्यालय ओढ़ां में बुधवार को महाविद्यालय की प्राचार्या सुनीता स्याल की अध्यक्षता में री-क्रियेशनल क्लब की ओर से प्रवक्ता प्रवीणलता व राजरानी द्वारा जादू के खेल का आयोजन किया गया।
जादू का खेल दिखाते जादूगर
    इसके अंतर्गत गत 15 वर्ष से भारत के विभिन्न क्षेत्रों में जादू का खेल दिखाते आ रहे बरेली उत्तर प्रदेश से पधारे जादूगर मोहम्मद शकील और छोटा जादूगर राजू ने मिलकर बच्चे को गायब करना, ताश के पत्ते ढूंढना, गेंद को हाथ से गायब करना आदि तरह तरह के अनेक जादू के खेल दिखाकर दर्शकों को अचंभित कर दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रैस प्रवक्ता अंजू सिंह सहित सभी स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित थे।

ई-डिजीटल एवं वर्चुअल पुस्तकालय विषय पर विस्तार भाषण आयोजित

भाषण देती रचना दीवान
ओढ़ां
    माता हरकी देवी महिला शिक्षण महाविद्यालय ओढ़ां में महिला पुस्तकालय की ओर से विस्तार भाषण का आयोजन किया गया। ई-डिजीटल एवं वर्चुअल पुस्तकालय विषय पर आधारित इस विस्तार भाषण का मुख्य उद्देश्य छात्राध्यापिकाओं को वर्तमान के परिवर्तित पुस्तकालय के रुपों से अवगत करवाना था। पुस्तकालयाध्यक्ष अंजू बाला के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या सुनीता स्याल ने कहा कि आज की शिक्षा व्यवस्था के लिए पुस्तकालय रीढ़ की हड्डी साबित हो रहे हैं अत: हमें चाहिए कि हम इनका भरपूर उपयोग करें।
    विस्तार भाषण की मुख्य वार्ताकार जिला पुस्तकालयाध्यक्ष रचना दीवान ने आपेक सिस्टम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज के समय में लाइब्रेरी आटोमेशन की आवश्यकता क्यों है एवं ई-जर्नल्स को कैसे लिया जाता है। उन्होंने बताया कि डिजीटल पुस्तकालय वर्चुअल पुस्तकालय से अलग कैसे काम करता है। जेबीटी प्रभाग के प्राचार्या डॉ. सुभाष ने कहा कि आज की लाइब्रेरी, लाइब्रेरी न होकर एक समूचा सूचनातंत्र है और लाइब्रेरियन सूचना मैनेजर का रोल अदा कर रहे हैं। अंत में कार्यक्रम आयोजक अंजू बाला ने अतिथि-वार्ताकार एवं तीनों प्राचार्यों के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर मंच का संचालन प्रवक्ता राजरानी ने किया। इस अवसर पर माता हरकी देवी सीनियर सैकंडरी स्कूल की प्राचार्या मनीषा गोदारा व पुस्तकालयाध्यक्ष रोशनी देवी, रचना दीवान की एसोसिएट कुलविंद्र कौर, महाविद्यालय की प्रैस प्रवक्ता अंजू सिंह सहित सभी स्टाफ व नान स्टाफ सदस्य एवं छात्राध्यापिकाएं उपस्थित थी।

ग्रामीण बचत अभियान के तहत शिविर का आयोजन

 ओढ़ां न्यूज़
    राष्ट्रीय बचत संस्थान चंडीगढ़ द्वारा ग्रामीण बचत अभियान के तहत बुधवार को खंड कार्यालय ओढ़ां में एक शिविर का आयोजन किया गया।
    इस शिविर में डबवाली के एसडीएम मुनीश नागपाल मुख्यातिथि के रुप में शामिल हुए। इस अवसर पर मुनीश नागपाल ने अपने संबोधन कहा कि अल्प बचत योजना में राशी लगाने से गांव, राज्य और देश का भला होता है इसलिए सभी नागरिकों का फर्ज है कि प्रत्येक परिवार कम से कम एक बचत खाता अवश्य खुलवाए। उन्होंने कहा कि बचत किया गया धन व्यक्ति के मुसीबत में काम आता है और इससे देश का भी भला होता है। उन्होंने कहा कि प्राइवेट बचत कंपनियों में पैसा लगाने में धोखे की गुंजाइश रहती है इसलिए बचत का पैसा सरकारी बचत योजनाओं में ही लगाएं क्योंकि इसमें किसी प्रकार का धोखा नहीं होता। इस शिविर में राष्ट्रीय बचत संस्थान चंडीगढ़ के क्षेत्रिय निदेशक राजीव सागर, उपनिदेशक केके शर्मा एवं जिला बचत अधिकारी भारत इंद्र बांसल ने पंचों, सरपंचों ग्रामीणों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में लघु बचत योजनाओं में 50 हजार करोड़ रुपए जमा हो चुके हैं जो पिछले वर्ष के मुकाबले 25 प्रतिशत अधिक हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष के अंत तक सभी अभिकर्ताओं और सरपंचों के सहयोग से 6 हजार करोड़ रुपए की राशी जमा होने की संभावना है। इस अवसर पर उन्होंने और डाकपाल ओढ़ां निधि गुप्ता ने लघु बचत अभिकर्ताओं, आंगनबाड़ी वर्करों आदि को बचत करवाने में आ रही समस्याओं के निदान हेतु अनेक सुझाव भी बताए।
    इस अवसर पर भूप सिंह एसईपीओ, उमेद कुमार, मिठू सिंह, नरेंद्र कुमार, विष्णुदत्त, प्रेम कुमार, सतपाल पटवारी, राजेश कुमार, सरपंच वलवंत सिंह, कुलदीप सिंह, गुरचरण सिंह, दलीप सिंह, हरचरण सिंह, जसवंत सिंह, जसविंद्र सिंह, तेजा सिंह, सोहन सिंह, राजेंद्र सिंह, बनवारी लाल, अवतार सिंह और निशान सिंह सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।