ओढ़ां न्यूज़
भूमि को समतल करके पार्क का रुप देती छात्राएं |
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ां में जारी दस दिवसीयएनएसएस कैंप में शामिल स्वयंसेवी छात्राओं बीए फाइनल की शर्मिला, मोनिका, हरप्रीत, जसविंद्र, गगन और रानो आदि ने गुरुवार को स्टाफ कर्वाटरों के सामने और गल्र्ज हॉस्टल के साथ पड़ी उबड़ खाबड़ खाली भूमि को समतल करके उसे पार्क का रुप दिया तथा मार्ग व क्यारियां बनाने हेतु टेढी इंटें लगाकर बाऊंड्री बनाई। छात्राओं ने बताया कि इसके चारों तरफ कांटेदार तार लगाकर घास व फूल लगाए जाएंगे। इसके अलावा छात्राओं ने गांव की मुख्य गलियों की सफाई करते हुए झाडू देकर कचरा उठाया तथा बंद पड़ी नालियों को खोलकर उनकी सफाई की।
कैंप की प्रभारी व पंजाबी विभाग की अध्यक्षा डॉ. हरमीत कौर ने बताया कि स्वयंसेवी छात्राओं में सफाई के प्रति लगाव व अद्भुत जोश देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सफाई रहने से बीमारियां फैलने का भय नहीं रहेगा।
कैंप की प्रभारी व पंजाबी विभाग की अध्यक्षा डॉ. हरमीत कौर ने बताया कि स्वयंसेवी छात्राओं में सफाई के प्रति लगाव व अद्भुत जोश देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सफाई रहने से बीमारियां फैलने का भय नहीं रहेगा।
No comments:
Post a Comment