Loading

01 January 2011

स्वयंसेवी छात्राओं ने चलाया सफाई अभियान

ओढां न्यूज़
सफाई अभियान में जुटी छात्राएं
    माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ां में जारी सात दिवसीय सेवा योजना शिविर में तीसरे दिन कार्यक्रम प्रभारी डॉ. हरमीत कौर ने बताया कि स्वयंसेवी छात्राएं बड़े उत्साह व हर्षोल्लास के साथ कार्य में जुटी हैं।
    स्वयंसेवी छात्राओं ने गांव के श्रीगुरुद्वारा साहिब में सफाई अभियान चलाकर तीनों मंजिलों में झाड़ू पोचा लगाया और आंगन की सफाई की। सांयकालीन गतिविधियों के तहत छात्राओं के मनोरंजन के लिए गीत संगीत कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया जिसमें सुखबीर, सुपनदीप, अनु, रुपिंद्र व अमनदीप द्वारा गाए गीतों ने उपस्थितजनों को झूमने पर विवश कर दिया। इसके अलावा स्वयंसेवी छात्राओं ने नवनिर्मित टीचरस कालानी के सामने खाली मैदान में पार्क बनाने के लिए वहां रखे कंकरीट को वहां से उठाकर मैदान को समतल करके क्यारियां बनाई। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंाकीय समिति के कोषाध्यक्ष मंदर सिंह, जेबीटी कॉलेज के प्राचार्य सुभाष शर्मा, प्राध्यापक कृष्णकांत, अंजू सिंह व महाविद्यालय के गैरशिक्षण कर्मचारी सुखबीर, तरसेम व तेज सिंह भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment