मिड डे मील का निरीक्षण करते सरपंच बलवंत गोदारा |
खंड के गांव आनंदगढ़ के सरपंच बलवंत गोदारा के नेतृत्व में ग्राम पंचायत ने गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला व राजकीय उच्च विद्यालय में जाकर बच्चों को दिए जा रहे मिड डे मील का निरीक्षण करते हुए इसकी गुणवत्ता के प्रति संतुष्टि व्यक्त की और इस कार्य में दरपेश समस्याओं के शीघ्र निपटान का आश्वासन दिया।
सरपंच बलवंत गोदारा सहित पंच जगतपाल गोदारा, राजेंद्र माकड़, आत्माराम एवं ओमप्रकाश गोदारा आदि ने पाठशाला व विद्यालय में जाकर बनाए जा रहे मिड डे मील और इसे बनाए जाने की प्रक्रिया का निरीक्षण करते हुए मिड डे मील इंचार्ज पीटीआई गुरमेल सिंह से इस संबंध में पूर्ण जानकारी ली। गुरमेल सिंह ने बताया कि इस संबंध में किचन की कमी और रसोई गैस की कमी के कारण उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ता है जिसके कारण मिड डे मील खुले में बनाना पड़ता है। सरपंच बलवंत गोदारा ने आश्वासन दिया कि इन दोनों कमियों को शीघ्र ही दूर कर दिया जाएगा। इस दौरान सरपंच बलवंत गोदारा ने राजकीय उच्च विद्यालय को पौधों सहित 100 गमले भी प्रदान किए ताकि वातावरण में स्वच्छता बनी रहे।
सरपंच बलवंत गोदारा सहित पंच जगतपाल गोदारा, राजेंद्र माकड़, आत्माराम एवं ओमप्रकाश गोदारा आदि ने पाठशाला व विद्यालय में जाकर बनाए जा रहे मिड डे मील और इसे बनाए जाने की प्रक्रिया का निरीक्षण करते हुए मिड डे मील इंचार्ज पीटीआई गुरमेल सिंह से इस संबंध में पूर्ण जानकारी ली। गुरमेल सिंह ने बताया कि इस संबंध में किचन की कमी और रसोई गैस की कमी के कारण उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ता है जिसके कारण मिड डे मील खुले में बनाना पड़ता है। सरपंच बलवंत गोदारा ने आश्वासन दिया कि इन दोनों कमियों को शीघ्र ही दूर कर दिया जाएगा। इस दौरान सरपंच बलवंत गोदारा ने राजकीय उच्च विद्यालय को पौधों सहित 100 गमले भी प्रदान किए ताकि वातावरण में स्वच्छता बनी रहे।
No comments:
Post a Comment