युवा स्पोर्टस क्लब पन्नीवाला मोटा द्वारा गांववासियों के सहयोग से आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन पहला मैच गांव मौजगढ़ और दड़बी की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें दड़बी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्व निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 102 रन बनाए जिसमें सौरभ के 2 चौकों व एक छक्के सहित 25 रन भी शामिल हैं। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी मौजगढ़ की टीम 10 ओवर में तीन विकेट खोकर 85 रन ही बना सकी जिसमें केके गिंदी के 4 चौकों व एक छक्के सहित 28 रन भी शामिल हैं। दड़बी के गेंदबाज महेंद्र ने 2 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट लिए। इसप्रकार दड़बी की टीम ने यह मैच 17 रन से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का खिताब दड़बी के सौरभ को मिला।
दूसरा मैच गांव मल्लेकां और ताजियाखेड़ा की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें मल्लेकां की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 62 रन बनाए जिसमें रवि के 12 और जसबीर के 9 रन भी शामिल हैं। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए ताजियाखेड़ा की टीम 8 ओवर में 7 विकेट खोकर 42 रन ही बना सकी जिसमें बीरु के 5 गेंद में दो छक्के व एक चौके सहित 16 रन और विकास के 10 रन भी शामिल हैं जबकि मल्लेकां के गेंदबाज काली ने 2 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट लिए, इसप्रकार मल्लेकां की टीम ने यह मैच 20 रन से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का खिताब काली को मिला।
दूसरा मैच गांव मल्लेकां और ताजियाखेड़ा की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें मल्लेकां की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 62 रन बनाए जिसमें रवि के 12 और जसबीर के 9 रन भी शामिल हैं। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए ताजियाखेड़ा की टीम 8 ओवर में 7 विकेट खोकर 42 रन ही बना सकी जिसमें बीरु के 5 गेंद में दो छक्के व एक चौके सहित 16 रन और विकास के 10 रन भी शामिल हैं जबकि मल्लेकां के गेंदबाज काली ने 2 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट लिए, इसप्रकार मल्लेकां की टीम ने यह मैच 20 रन से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का खिताब काली को मिला।
No comments:
Post a Comment