Loading

01 January 2011

ई-डिजीटल एवं वर्चुअल पुस्तकालय विषय पर विस्तार भाषण आयोजित

भाषण देती रचना दीवान
ओढ़ां
    माता हरकी देवी महिला शिक्षण महाविद्यालय ओढ़ां में महिला पुस्तकालय की ओर से विस्तार भाषण का आयोजन किया गया। ई-डिजीटल एवं वर्चुअल पुस्तकालय विषय पर आधारित इस विस्तार भाषण का मुख्य उद्देश्य छात्राध्यापिकाओं को वर्तमान के परिवर्तित पुस्तकालय के रुपों से अवगत करवाना था। पुस्तकालयाध्यक्ष अंजू बाला के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या सुनीता स्याल ने कहा कि आज की शिक्षा व्यवस्था के लिए पुस्तकालय रीढ़ की हड्डी साबित हो रहे हैं अत: हमें चाहिए कि हम इनका भरपूर उपयोग करें।
    विस्तार भाषण की मुख्य वार्ताकार जिला पुस्तकालयाध्यक्ष रचना दीवान ने आपेक सिस्टम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज के समय में लाइब्रेरी आटोमेशन की आवश्यकता क्यों है एवं ई-जर्नल्स को कैसे लिया जाता है। उन्होंने बताया कि डिजीटल पुस्तकालय वर्चुअल पुस्तकालय से अलग कैसे काम करता है। जेबीटी प्रभाग के प्राचार्या डॉ. सुभाष ने कहा कि आज की लाइब्रेरी, लाइब्रेरी न होकर एक समूचा सूचनातंत्र है और लाइब्रेरियन सूचना मैनेजर का रोल अदा कर रहे हैं। अंत में कार्यक्रम आयोजक अंजू बाला ने अतिथि-वार्ताकार एवं तीनों प्राचार्यों के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर मंच का संचालन प्रवक्ता राजरानी ने किया। इस अवसर पर माता हरकी देवी सीनियर सैकंडरी स्कूल की प्राचार्या मनीषा गोदारा व पुस्तकालयाध्यक्ष रोशनी देवी, रचना दीवान की एसोसिएट कुलविंद्र कौर, महाविद्यालय की प्रैस प्रवक्ता अंजू सिंह सहित सभी स्टाफ व नान स्टाफ सदस्य एवं छात्राध्यापिकाएं उपस्थित थी।

No comments:

Post a Comment