Loading

01 January 2011

दो गांवों में ग्रामसभा की बैठकें सम्पन्न

ओढ़ां न्यूज़
    पिछड़ा वर्ग अनुदान निधि के अंतर्गत गुरुवार को खंड के गांव लकडांवाली व मलिकपुरा में ग्राम पंचायतों की ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन किया गया। गांव मलिकपुरा में ग्राम सचिव जसविंद्र सिंह, सरपंच इकबाल सिंह, रामप्रताप नंबरदार,कृषि विकास अधिकारी सुभाष गोदारा, पंच गुरदेव सिंह बलदेव कौर व रामप्रताप सहित अनेक गांववासी उपस्थित थे। इस बैठक में जलघर में एक वाटर टैंक का निर्माण करने, प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण करने, प्राथमिक पाठशाला में मिड डे मील हेतु किचन शैड का निर्माण करने, आम रास्तों पर पुलियों का निर्माण करने, नए खालों का निर्माण व कच्चे खाल पक्के करने और कच्ची गलियों को इंटरलॉक ईंटों से पक्की करने आदि कार्यों से संबंधित प्रस्ताव डाले गए।
    इसी प्रकार गांव लकडांवाली में एसईपीओ भूप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित ग्रामसभा की बैठक में सरपंच मनदीप सिंह गिल, पटवारी धर्म सिंह, मुख्य शिक्षक नछतर सिंह, पंच मेजर सिंह, संदीप सिंह, सर्वजीत कौर, शिंगारा सिंह व बलदेव सिंह, रणजीत सिंह, वीएलडीए जसवंत सिंह सहित अनेक गांववासी उपस्थित थे। इस बैठक में शामलात भूमि में नलकूप लगाने, पाइप लाइन डालने और पौधारोपण करने, स्कूल में किचन शैड व चारदीवारी बनाने, कमरों की मुरम्मत करने और रंग रोगन करने, उपस्वास्थ्य केंद्र का भवन बनाने, आंगनबाड़ी भवन में शौचालय और पानी का प्रबंध करने और चारदीवारी बनाने, पशुधन केंद्र की चारदीवारी बनाने, रेलवे लाइन के पार आबसदी के लिए मिनी वाटरवक्र्स का निर्माण करने और अनुसूचित जाति की चौपाल की मुरम्मत करने व चारदीवारी बनाने आदि कार्यों संबंधी प्रस्ताव डाले गए।

No comments:

Post a Comment