Loading

24 April 2011

प्रादेशिक समाचारः-23.04.2011

मुख्य समाचारः
* गांधी आवास योजना में शहरी लोगों को 50 प्रतिशत धनराशि केंद्र सरकार उपलब्ध करवायेगी।
* भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने कृषि वैज्ञानिकों से देश में उपलब्ध जल, भूमि आदि संसाधनों का सही आंकलन कर रिपोर्ट तैयार करने का आह्वान किया।
* टी.बी के गम्भीर मरीजों की जांच के लिए करनाल में राज्य की पहली लैब स्थापित।
* उच्चतम न्यायालय द्वारा खाप पंचायतों को गैर कानूनी करार दिये जाने के फैसले को लेकर सर्वजातिय सर्वखाप महापंचायत कल जींद में।

केंद्रीय आवास सांस्कृतिक एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री कुमारी शैलजा ने कहा है कि राजीव गांधी आवास योजना में शहरों में लोगों को 50 प्रतिशत धनराशि केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी तथा अन्य 50 प्रतिशत राशि राज्य सरकार नगर निगमों व पात्रों द्वारा स्वयं वहन की जाएगी। कुमारी शैलजा आज जगाधरी में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं व आम लोगों की समस्याएं सुन रही थी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब वर्गो के लिए काफी योजनाएं है परन्तु शहरी क्षेत्रों में गरीब वर्गो के लिए योजनाएं काफी कम थी और केंद्र में कांग्रेस सरकार आने पर शहरी क्षेत्रों में भी गरीब वर्गो के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की गई हैं केंद्रीय मंत्री ने लक्कड़ माजरा गांव के लोगों की समस्याओं को उपायुक्त और विधायक राजपाल भूखडी द्वारा सुलझाए जाने के लिए तीन दिन का समय दिया है।

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उपमहानिदेशक डॉ ए के सिंह ने देश में उपलब्ध जल भूमि जैसे प्राकृतिक संसाधनों का सही आकलन कर रिपोर्ट तैयार करने के लिए वैज्ञानिकों का आह्वान किया हैं डा सिंह आज हिसार कृषि विश्वविद्यालय में लवण प्रभावित भूमि के प्रबंधन एवं कृषि में खारा जल प्रयोग पर अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना की प्रिवार्षिक कार्यशाला के उद्घटन समारोह में बोल रहे थे। उनहोंने कहा कि ग्लोबल वार्मिग के कारण तापमान में हो रही वृद्धि, गिरीते भू जल स्तर तटवर्ती क्षेत्रों में सुनामी व समुद्री जल के भूमि मे रिसाव से खराब हो रही भूमि कृषि पैदावार के लिए चुनौतियां पैदा कर रही है। उन्होंने कहा कि आज कृषि में खारे जन के प्रयोग एवं जल प्रबंधन के लिए डिप सिंचाई विधि पर जोर दिया जा रही है। डॉ सिंह ने कहा कि जल के संकट को दूर करने के लिए कृषि में वेस्ट वाटर का प्रयोग एक समाधान हो सकता हैं जिस पर वैज्ञानिकों को अनुसंधान करना चाहिए। कुलपति डॉ के एस खोखर ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि निकट भविष्य में देश ही नही अपितु विश्व में जल संकट उत्पन्न होने वाला है। उन्होंने पंजाब व हरियाणा का उदाहरण देते हुए कहा कि इन राज्यों में कृषि में जल का सबोधित प्रयोग हो रहा है। जिससे भू जल स्तर में गिरावट व भूमि में लवणता की समस्या बढ़ रही है। उन्होंने इन राज्यों में पानी की बचत के लिए धान, गेहू फसल चक्र में बदलाव करने की आवश्यकता जताई। डॉ खोखर ने कहा कि भूमि में लवणता तथा खारे जल के प्रबंधन में इजरायल में
प्रयोग की जा रही सिंचाई प्रणाली बहुत कारगत साबित हो सकती है।

निदेशालय मौलिक शिक्षा विभाग हरियाणा ने उन महिला जे बी टी अतिथि अध्यापिकाओं जिनका विवाह उनकी नियुक्ति के बाद हुआ है और अपना जिला बदलवाना चाहती है को 29 अप्रैल को पंचकूला के सैक्टर 7 स्थित शिक्षा सदन में कांउसलिंग के लिए आमंत्रित किया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने चंडीगढ़ में बताया कि ऐसी सभी अध्यापिकाएं मूल शैक्षणिक और अन्य दस्तावेजों के साथ अपनी शादी का पंजीकरण प्रमाणपत्र भी लाए अन्यथा उनके मामले पर विचार नही किया जाएगा। उनके आवेदन निर्धारित प्रोफार्मा में हाने चाहिए और इन्हें संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी से प्रतिहस्ताक्षीत करवाया गया हो। उन्होंने बताया कि अवदेन फार्म विभाग की वैबसाइट पर उपलब्ध है।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना मनरेगा व अन्य ग्रामीण विकास योजनओं के क्रियान्वयन में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला सिरसा में भारत निर्माण के 2000 वॉलिन्टयर बनाए जाएंगे जो गांव गांव जाकर सरकार की योजनओं के बारे में जनसाधारण को जानकारी देंगे। एक सरकारी प्रवक्ता ने चंडीगढ़ में बताया कि सरपंच कल रविवार को राष्ट्रीय पंचयात दिवस के उपलब्ध में संबंधित गांवों में ग्राम सभाओं का आयोजन कर गांव के विाकस की प्राथमिकताएं तय करें और प्रस्ताव के रूप में जिला प्रशासन के पास भेजे ताकि उन प्रस्तावों पर विकास कार्यो के लिए स्वीकृति प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पंचायत दिवस समारोह में ग्राम सभाओं का थीम रखा गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में कम्प्यूटर उपलब्ध करवाया जाएगा और मनरेगा के तहत गांव में शुरू पेयजल उपलब्ध करवाने और सफाई की व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ साथ ग्रामीण लोगों को विभिन्न योजनाओं के प्रति प्रेरित करने के लिए जिला प्रशासन डॉक्यूमेंटरी भी तैयार करेगा जिसका प्रदर्शन गांव गांव में किया जाएगा।

टी बी के गंभीर मरीजों की जांच के लिए हरियाणा की पहली प्रयोगशाला करनाल में 70 लाख रूपये की लागत से स्थापित की गई हैं। इसका उद्घाटन स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉक्टर नरवीर सिंह ने आज करनाल में किया। इस लैब में राज्य भर से टी बी के गंभीर रोगियों के नमूनों की जांच की जाएगी। भारत सरकार से मान्यता प्राप्त यह राज्य की पहली लैब है इससे पहले ऐसे मरीजों के नमूने जॉच के लिए दिल्ली भेजे जाते थे और उनकी रिपोर्ट आने में 6 महीने का वक्त लगता था परन्तु अब मरीजों को अपनी जॉच रिपोर्ट दो महीने के भीतर मिल सका करेंगी। महानिदेशक ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि इस प्रयोगशाला में उन मरीजों की भी जांच की जाएगी जो डॉटस के इलाज के बाद भी ठीक नही हो पाते।

खाप पंचायतों को गैर कानूनी करार दिए जाने के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को खाप पंचायत प्रतिनिधियों ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया हैं इसे लेकर कल प्रदेश की सभी खाप पंचायतें जींद में चर्चा के लिए इकट्ठी होगी। सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत हरियाणा के प्रदेश प्रवक्ता अखिल भरतीय जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश मान ने आज भिवानी में बताया कि खाप पंचायतें समाज निर्माण के लिए सदियों से काम रहीं है जिन्हे 643 ईस्वी में राजा हर्षवर्धन ने मूल स्वरूप एवं कानूनी मान्यता प्रदान की । उन्होंने बताया कि आज लाखों मामलें विभिन्न अदालतों में चल रहे है। यदि खाप पंचायतें नहीं रही तो इन मामलों की संख्या बढ़कर करोड़ों में हो जाएगी।

समाचार News (1) 24.04.2011

मुख्य समाचार :-
  • पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में ८५ प्रतिशत से अधिक मतदान।
  • यमन के राष्ट्रपति खाड़ी सहयोग परिषद के प्रस्ताव के तहत त्यागपत्र देने पर सहमत। राष्ट्रपति चुनाव दो महीने के भीतर।
  • राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील पांच दिन की राजकीय यात्रा पर आज मॉरिशस जा रही हैं।
  • भारत ने समुद्री लुटेरों की समस्या से निपटने के लिए विश्वव्यापी सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया।
-
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कल ८५ प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। इस चरण में मुर्शिदाबाद, नदिया और बीरभूम जिलों की ५० सीटों के लिए वोट डाले गए। निर्वाचन उपायुक्त विनोद जुत्शी ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा।

द्वितीय चरण में मतदान पूरा शांतिपूर्ण रूप से हुआ है। कोई भी अप्रिय घटना के समाचार नहीं मिले हैं। १५० स्थानों से वेब कास्टिंग की कार्रवाई की गई।
इस बीच, मतदान के तीसरे चरण के लिए प्रचार चरम पर पहुंच गया है। इस चरण में कोलकाता, उत्तर और दक्षिण २४ परगना जिलों की ७५ सीटों के लिए बुधवार को वोट डाले जाएंगे। यहां कुल ४८० उम्मीदवार मैदान में हैं।
-
बिहार में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में आज ८९५ ग्राम पंचायतों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जा रहे हैं। पंचायतों के २७ हजार ९ सौ पांच पदों के लिए मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे।
-
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में राष्ट्रीय पंचापयत राज दिवस के अवसर पर पुरस्कार प्रदान करेंगे। यह पुरस्कार पिछले वर्ष उल्लेखनीय कामकाज करने वाली पंचायती राज संस्थाओं को दिए जाएंगे। आज ही के दिन ७३वें संविधान संशोधन अधिनियम १९९२ को पारित किया गया था जिससे गांवों, कस्बों और जिला स्तर पर पंचायतों के जरिये संस्थागत पंचायती राज व्यवस्था कायम हुई। समारोह में राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी उद्घाटन भाषण देंगी।
ओड़िशा को इलेक्ट्रोनिक पंचायती राज संस्था और आदर्श लेखा प्रणाली के लिए समूचे देश में पहले स्थान के लिए प्रथम पुरस्कार मिलेगा। महाराष्ट्र और त्रिपुरा को संयुक्त रूप से द्वितीय और पंजाब और असम को संयुक्त रूप से तीसरा पुरस्कार दिया जायेगा। ओड़िशा की ओर से पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी प्रधानमंत्री से प्रमाण पत्र, प्रशस्ति पत्र और ५० लाख रुपये का पुरस्कार प्राप्त करेंगे।
-
यमन में सत्तारूढ़ जनरल पीपल्स कांग्रेस ने खाड़ी सहयोग परिषद के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जिसके तहत राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह पद छोड़ देंगे।
पार्टी के उप महासचिव और संसदीय दल के प्रमुख सुलतान अल बाराकानी ने समाचार एजेंसियों को बताया कि जनरल पीपल्स कांग्रेस ने खाड़ी सहयोग परिषद के प्रस्ताव को पूरी तरह मान लिया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि राष्ट्रपति तीस दिन के भीतर अपना त्यागपत्र संसद को सौंप देंगे।

यमन के राष्ट्रपति के पैंतीस वर्षों के शासन खिलाफ लगातार चल रहे प्रदर्शनों के बाद खाड़ी सहयोग परिषद के समझौते के तहत राष्ट्रपति सालेह ने तीस दिनों के भीतर पद छोड़ने पर सहमति जाहिर की है। इस बीच एक राष्ट्रीय एकता सरकार का गठन होगा और राष्ट्रपति अपनी शक्तियां उपराष्ट्रपति को सौंप देंगें। इसके अंतर्गत सालेह और उनके परिवार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जायेगी। इस बीच प्रदर्शनकारियो का कहना है कि वे राष्ट्रपति सालेह द्वारा पूरी तौर पर सत्ता से हटा जाने तक अपना आंदोलन जारी रखेंगे। धीरेन्द्र ओझा, आकाशवाणी समाचार।
-
लीबिया में गद्दाफी की सेनाओं पर हवाई हमले तेज+ करते हुए, नैटो ने कल मिसराता के पास पहला ड्रोन हमला किया, जिसमें लीबिया सरकार का मल्टीपल रॉकेट लांचर नष्ट हो गया। इस बीच अमरीकी सैन्य संयुक्त बल के अध्यक्ष एडम माइक मुलेन ने स्वीकार किया है कि लीबियाई सेना को कमज+ोर कर रहे नैटो के हवाई हमलों के बावजूद देश में जारी संघर्ष में गतिरोध पैदा हो गया है। सैन्य प्रमुख इराक में अमरीकी सैनिकों को संबोधित कर रहे थे।
-
सीरिया में कल जनाजे में शामिल लोगों पर सुरक्षा बलों और छापामारों द्वारा की गई गोलीबारी में कम से कम १२ लोग मारे गये। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दमिश्क के उपनगर दोउमा और दक्षिणी शहर इज+रा में गोलीबारी की घटना हुई। राष्ट्रपति बशर अल असद के खिलाफ जारी विद्रोह के दौरान शुक्रवार को ७५ लोगों के मारे जाने की घटना के विरोध में इन दोनों स्थानों पर हजारों लोग जमा हुये थे।
विश्व के कई नेताओं ने शुक्रवार को विपक्षी कार्यकर्त्ताओं पर सीरिया सरकार की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की निंदा की है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बाह्‌न की मून ने सीरिया में दमनकारी कार्रवाई तत्काल रोके जाने की मांग की है।
-
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा आज सुबह बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात करेंगे। वह शनिवार से दो दिन की यात्रा पर ढाका में हैं। भारत और बांग्लादेश ने इस वर्ष जून तक सीमा हाट व्यापार का संयुक्त रूप से उद्घाटन करने का फैसला किया है। इससे पहले, आनंद शर्मा के नेतृत्व में भारतीय शिष्टमंडल और बांग्लादेश के मंत्री फारूक खान के नेतृत्व में शिष्टमंडल के बीच बातचीत हुई। इसके बाद संयुक्त संवाददता सम्मेलन में फारूक खान ने बताया कि भारत बांग्लादेश से सिले-सिलाए वस्त्रों के सीमा शुल्क निर्यात कोटे को इस वर्ष के लिए ८० लाख से बढ़ा कर एक करोड़ वस्त्र करने पर राजी हो गया है। बांग्लादेश से होने वाले पटसन के निर्यात पर भारत सीमा शुल्क हटाने पर भी सहमत हुआ है।
-
आकाशवाणी से आप हर घंटे समाचार बुलेटिन सुन सकते हैं। मोबाइल फोन पर ताजा समाचार जानने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें न्यूज और भेज दें-५ ६ ७ ६ ७ ४ ४ पर
-
राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील आज से मारिशस की पांच दिन की राजकीय यात्रा पर रवाना हो रही हैं। कल नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय में सचिव, (पश्चिम) विवेक काटजू ने बताया कि दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय राजनीतिक प्रक्रिया के तहत राष्ट्रपति इस यात्रा पर जा रही हैं। हमारे संवाददाता ने बताया कि राष्ट्रपति के साथ एक उच्चस्तरीय व्यापारिक शिष्टमंडल भी जा रहा है।

भारत और मॉरीशस दोनों ही पारस्परिक और द्विपक्षीय हितों के तमाम मुद्दों पर लम्बे अरसे से एक दूसरे का सहयोग कर रहे हैं। वित्तीय कारोबार के व्यापार और वाणिज्य और पर्यटन के क्षेत्र में पिछले कई सालों में हुए समझौते दोनों देशों के बीच गहरे और मज+बूत संबंधों का प्रमाण भी हैं। आतंकवाद के खिलाफ दोनों देश एकमत हैं और अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत और मॉरीशस का एक संयुक्त कार्यदल भी काम कर रहा है। भारत में होने वाले प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में चालीस प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी मॉरीशस की है, जबकि दोनों देशों के बीच व्यापर भी ४७० मिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया है। राष्ट्रपति की इस यात्रा से निश्चय ही दोनों देशों के बीच जारी प्रगाढ़ रिश्तों को नया बल मिलेगा। सौभाग्यकार के साथ संजयप्रताप सिंह आकाशवाणी समाचार दिल्ली।
विदेश राज्य मंत्री परणीत कौर ने कहा है कि समुद्री लुटेरों की समस्या से निपटने के लिए विश्वव्यापी सहयोग की आवश्यकता है, क्योंकि सभी देशों के लिए समुद्री मार्ग से व्यापार करना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने चंडीगढ़ में कहा कि सोमालिया के समुद्री लुटेरों की पहुंच समुद्र में कई मील तक हो गई है।
सोमाली लुटेरों द्वारा भारतीय नाविकों को बंधक बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में भारत सरकार उचित कार्रवाई करेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार लोगों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेगी। विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि केबिनेट ने समुद्री लुटेरों से निपटने वैधानिक, प्रशासनिक और कार्यान्वयन संबंधी उपायों की मंजूरी दे दी है। इन उपायों के तहत विदेश, जहाजरानी और रक्षा मंत्रालय संयुक्त रूप से सख्त कार्रवाई करेंगे।

समुद्र के रास्ते व्यापार पर आधारित एक रिपोर्ट के मुताबिक सोमाली जल दत्युओं के आक्रामक रूख के कारण फिरौती की राशि में पिछले ५ वर्षों में करीब ३६ गुने रकम की बढ़ौत्तरी हुई है। इस रास्ते व्यापार करने वालें जहाजों को माल दुलाई के खर्च पर तकरीबन दो दशमल चार करोड़ डॉलर ज्यादा खर्च करने पड़ रहे है। क्योंकि अब उन्हें सोमालिया के समुद्री रास्ते से काफी दूर होकर सफर तय करना पड़ रहा है। समुद्री डाकु अपने दलों में दक्ष और अत्याधुनिक हथियारों से लैस लोगों को ले रहे हैं और उन्हें मुहमांगी कीमत भी दे रहे है। आकाशवाणी समाचार के लिए मैं मणिकांत ठाकुर।

विश्व भर में आज इसाई समुदाय पूरे उल्लास के साथ ईस्टर सनडे मना रहा है। कहा जाता है कि गुड फ्राइडे के एक दिन बाद इस दिन यीशू मसीह फिर जीवित हो उठे थे। इसे जीवन में उम्मीद की बहाली के तौर पर भी याद किया जाता है। इस दिन गिरिजाघरों में प्रार्थना सभा, उपदेश और धार्मिक समूह गान का आयोजन किया जाता है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस मौके पर लोगों को बधाई दी है। उन्होने कहा कि यह त्यौहार सत्य, न्याय और प्रेम की विजय का प्रतीक है।
-
गोआ में भी ईस्टर का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है।

पूरे विश्व के साथ गोवा भी आज ईस्टर संडे मना रहा है। इस उपलक्ष्य में गोवा के सारे गिरजाघरों में सुबह से प्रार्थनासभा तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गये। आज ही के दिन पिछले ४६ दिन से चला आ रहा वेंट का उपवास खत्म होता है। ईस्टर की पूर्व संध्या पर गोवा की क्रिश्चिन जनता ने कल बड़े पैमाने पर खरीदारी कर त्यौहार का आनंद विगणित किया। ईस्ट अंडे तथा अन्य स्वीट लेने के लिए बेकरी तथा कंफैक्शनरी की दुकानों पर लोगों की कतारें दिख रही थीं। बालाजी प्रभुगांवकर, आकाशवाणी समाचार पणजी।
-
लोकपाल विधेयक तैयार करने की मसौदा समिति में संतोष हेगड़े सदस्य बने रहेंगे। प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे और प्रबुद्ध समाज के उनके सहयोगी श्री हेगड़े को त्यागपत्र नहीं देने के लिए मनाने में कामयाब रहे हैं।
-
उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति कुलदीप सिंह ने भारत के प्रधान न्यायाधीश की नियुक्ति के लिए पारदर्शी चयन प्रक्रिया अपनाने पर बल दिया है। कल नई दिल्ली में डॉ० कैलाश नाथ काटजू स्मारक व्याख्यानमाला-२०११ में न्यायमूर्ति कुलदीप सिंह ने न्यायाधीशों की पदोन्नति और नियुक्ति में बेहद पारदर्शिता और जवाबदेही लागू करने पर बल दिया। इससे पहले उद्घाटन भाषण में गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने कहा कि उच्च न्यायपालिका जरूरत से ज्यादा महत्वाकांक्षी है, लेकिन उन्होंने सक्रियता के लिए उसकी प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे नागरिकों के मौलिक अधिकारों का विस्तार हुआ है।
-
इंडियन प्रीमियर लीग में कल डेल्ही डेयरडेविल्स ने किंग्स इलेवन, पंजाब को २९ रन से हरा दिया। डेल्ही डेयरडेविल्स की ओर से कप्तान वीरेन्द्र सहवाग और डेविड वार्नर ने पहले विकेट के लिए ११ ओवर और ३ गेंदों में १४६ रन की शानदार पारी खेली। डेल्ही डेयरडेविल्स ने ४ विकेट पर २३१ रन का विशाल स्कोर बनाया।
जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब निर्धारित २० ओवर में २०२ रन ही बना पाई। शॉन मार्श ने ४६ गेंदों पर ९५ रन और कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने ४२ रन बनाए।
आज डेक्कन चार्जर्स का मुकाबला मुंबई इंडियन्स से और राजस्थान रॉयल्स का सामाना कोच्चि टस्कर्स केरल से होगा।
-
आज के समाचार पत्रों की सुर्खियों

पंचायती राज दिवस पर राष्ट्रीय सम्मेलन और विभिन्न आयोजनों से जुड़े समाचारों को लगभग सभी अखबारों ने प्रमुखता दी है। देशबंधु के मुखपृष्ठ पर -श्रेष्ठ पंचायतें होंगी पुरस्कृत, सात पंचायतों का मिलेगा राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार।
भ्रष्टाचार के खिलाफ छिड़ी जबरदस्त मुहिम के संदर्भ में नवभारत टाइम्स ने बड़ा मौजू सवाल उठाया है-खुद से पूछें हम करप्ट क्यों हैं? अखबार का कहना है, जिस तरह भ्रष्टाचार की संस्कृति हमारी सोच का हिस्सा बन गई है, इसे देखते हुए यह जरूरी है कि हम खुद को सुधारने की पहल करें।
विभिन्न राज्यों में सूखते जा रहे जल स्रोतों का आंकड़ेवार उल्लेख करते हुए जल संरक्षण की मार्मिक अपील दैनिक जागरण में है-बिन पानी सब सून।
दिल्ली में जांच के लिए भेजे गए पानी के ५०५ नमूनों में से २०५ के प्रदूषित पाये जाने पर हिन्दुस्तान की बड़ी सुर्खी है-जल बोर्ड का जल जान का दुश्मन।
उत्तराखंड से अगले महीने पर्यावरण संरक्षण अभियान की शुरूआत करने वाले सुन्दर लाल बहुगुणा के बयान को अमर उजाला ने महत्व दिया है-पर्यावरण को मिले सियासी एजेंडे में स्थान।
राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की पुण्य तिथि पर दैनिक ट्रिब्यून की श्रृद्धांजलि में है-''उर्वशी'', अपने समय का सूर्य हूं मैं।
हिन्दी के मनीषी कवि बाबा नागार्जुन पर पूरे पृष्ठ का आलेख जनसत्ता में है-जन आन्दोलनों का कवि। भारत को अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर देने वाले ब्रिटिश लेखक रस्किन बॉण्ड से एक साक्षात्कार राष्ट्रीय सहारा में है।
विश्व पुस्तक दिवस पर कल आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के उल्लेख के साथ नई दुनिया में विशेष सामग्री है-बरकरार है पुस्तकों का महत्व।
राष्ट्रीय सहारा के आर्थिक पन्ने पर निवेशकों के लिए सलाह है छोटे शेयरों में सावधानी से करें निवेश। हरिभूमि के बिजनेस पृष्ठ पर है-फोर्ब्स की सूची में भारत की ५७ कम्पनियां।
दैनिक भास्कर के मुखपृष्ठ की यह खबर ध्यान खींचती है-एक पल में चार सौ चेहरों पर नजर। ब्राजील की पुलिस ऐसे चश्मे की मदद ले रही है, जो लाखों की भीड़ में भी भगोड़े अपराधियों की पहचान करेगा। इस चश्मे में छोटे कैमरे लगे हैं, जो एक सेकेंड में चार सौ तस्वीरें ले सकते हैं।
इसी पृष्ठ पर-अलग रास्ता शीर्षक से है-मंदिर के चढ़ावे से हो रहा है, मरीजों का ईलाज। पटना स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के करोड़ों की आय का इस्तेमाल लोगों की भलाई में किया जा रहा है और इस सुकर्म की शाखाएं फैलती जा रही हैं।
सचिन तेंदुलकर के जन्म दिन पर अमर उजाला की शुभ कामना है-सिर्फ यही दुआ, तुम जिओ हजारो साल। हिन्दुस्तान क विशेष उल्लेख में है- क्रिकेट के सुपर मैन को सैल्युट, सचिन हैं सदा सर्वदा के लिएं।

THE HEADLINES:

  • Over 85 per cent polling recorded in second phase of assembly elections in West Bengal.
  • Yemen's president Ali Abdullah Saleh to resign under Gulf Cooperation Council initiative; Presidential elections to be held within two months.
  • President Pratibha Devisingh Patil leaves on a five day state visit to Mauritius today.
  • India calls for global cooperation to tackle menace of piracy.

<><><>

In West Bengal, over 85 per cent voting was recorded for second phase of assembly elections in the state. The second phase of poll took place in 50 seats covering Murshidabad, Nadia and Beerbhoom districts yesterday. According to the state Election Department sources the voters turn out in Murshidabad and Nadia districts stood at 86 per cent while it was recorded in Beerbhoom over 85 per cent. Briefing reporters in Delhi, Deputy Election Commissioner Vinod Zutshi said the polling was by and large peaceful.

AIR correspondent reports that campaigning for third phase of election has reached to its peak. The election in this phase will take place in 75 seats covering Kolkata, North and South 24 Pargana districts on Wednesday.

<><><>

In Bihar amidst tight security arrangements polling is underway for the second phase of panchayat elections at 895 gram panchayats in the state. The elections is being held for 27 thousand nine hundred five posts of panchayats. The polling began at 7 am and will be upto 5 this afternoon. In naxal affected area polling will be upto 3 pm.

<><><>

In Yemen, the ruling General People's Congress(GPC) has accepted a Gulf plan under which President Ali Abdullah Saleh will quit. AIR correspondent reports that the Party's deputy secretary general and head of its parliamentary bloc Soltan al-Barakani told agencies that the GPC and its allies have accepted the Gulf Cooperation Council (GCC) initiative in its entirety.

After continuous protests demanding the end of his nearly 33-year rule, Yemen’s president has agreed to submit his resignation to parliament within 30 days, under the GCC initiative. According to plan, President will transfer powers to his vice president, a national unity government will be formed and a presidential vote will be held within two months. The gulf initiative will also grant him and his family, immunity from prosecution. Meanwhile, protesters, who have taken to the streets for months have said they would not stop street demonstrations until he leaves office once and for all. Dhirendra Ojha, AIR News.

<><><>

At least 12 people were killed in Syria when security forces and snipers opened fire on mourners attending funerals yesterday - one day after the bloodiest crackdown so far in the uprising against President Bashar al-Assad. Rights groups and witnesses say the shootings took place in Douma suburb of Damascus and the southern town of Izraa. Thousands of people had gathered at both locations to protest the deaths of at least 75 people on Friday. Witnesses says security forces opened fire on peaceful protestors without warning.

<><><>

The United States has launched its first Predator drone strike in Libya, as Misrata rebels claimed victory over Moamar Gaddafi's troops who have retreated from front lines. NATO says the drone strike targeted a multiple rocket launcher which had been used against civilians in Misrata. The Libyan government's retreat in Misrata appears to be a significant setback for Muammar Gaddafi's forces hastened by NATO air strikes.

<><><>

President Pratibha Devisingh Patil leaves on a five day state visit to Mauritius, starting today. Briefing reporters in New Delhi yesterday, Secretary(west), Ministry of External Affairs, Vivek Katju said, the President's visit is part of the process of exchanges at the highest political level between the two countries. AIR correspondent reports, a high level business delegation will be in Mauritius during Mrs Patil's visit .

India's relations with Mauritius, the paradise Indian ocean island on the earth is all set to get a fillip with President Pratibha Devi Singh Patil's five day state visit. With over 51 per cent of population of people of Indian origin, Mauritius has a special affinity with India. This has been reflected with several high level visits. With most favoured nation status, the bilateral trade has already crossed 470 million US dollar. Mauritius contributes a whopping over 40 per cent foreign direct investment flow into India. New Delhi has been a strong votary of Mauritius's claim over the Indian ocean island of Diego Garcia . India has been the destination of Mauritius students and numerous cultural exchanges. India's investments in the paradise island is also huge. Though the two countries are geographically miles apart, their heart beat sounds the same. With Sanjay Pratap Singh, Souvagya Kar, AIR News, Delhi

<><><>

Union Commerce and Industries Minister Anand Sharma who is in Dhaka on a two day visit on Saturday will call on Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina today morning. Earlier India and Bangladesh decided to jointly inaugurate the border Haat trade by June this year following the delegation level talks held between the Indian delegation led by Union Commerce and Industry Minister Anand Sharma and the Bangladesh delegation led by his counterpart Faruk Khan. AIR correspondent has filed this report

The visit of Union Commerce and Industry Minister Anand Sharma to Bangladesh has helped in strengthening economic and trade relations with Bangladesh. Addressing a luncheon meeting hosted in his honour by the Federation of Bangladesh Chamber of Commerce and Industry yesterday, Mr. Anand Sharma said that private companies are looking at investing nearly 3.5 billion US dollars in Bangladesh in sectors like telecom pharmaceuticals and food processing. Reiterating India’s commitment to support Bangladesh’s economic growth, Mr. Anand Sharma said that the private sector investments along with opening up of transit facilities will generate jobs in Bangladesh and value addition for Bangladesh products to promote exports. Senthil Rajan, AIR News.

<><><>

The Minister of State for External Affairs, Preneet Kaur has said that there is a need for global cooperation to tackle the menace of pirates as the sea route trade was vital for all countries. Talking to reporters in Chandigarh, she said the Somali pirates had extended their reach several miles offshore. About Indian sailors in the captivity of Somali pirates, she said that the government is seized of the matter and will take appropriate action in this regard. AIR correspondent reports, piracy syndicates operating in largely ungoverned Somalia, solicit investors who buy shares in the attack missions and gain a corresponding share of ransoms paid by the shipping industry.

According to a maritime business report, the average ransom payment rose 36-fold over five years to 5.4 million dollars last year, compared with 1,50,000 dollars in 2005. The payments are fueling increased raids, adding at least 2.4 billion dollars to transport costs because vessels are being diverted onto longer routes to avoid attacks off east Africa. A group of 60 nations is working to combat the threat, which has been made worse by complex national and international laws and norms that restrict effective prosecution. This is Manikant Thakur for AIR News.

<><><>

The Prime Minister Dr. Manmohan Singh will confer awards to Panchayati Raj institutions for their outstanding performance last year on National Panchayati Raj day today. The awards will be presented at a function at Vigyan Bhawan in New Delhi .The day marks the passing of the Constitution (73rd Amendment) Act, 1992 which institutionalized Panchayati Raj through the Village, Intermediate and District levels Panchayats. Odisha has bagged the first prize in the country for e-Panchayati Raj Institution and Model Accounting System. Maharashtra and Tripura have shared the second prize and Punjab and Assam the third prize.

<><><>

Veteran social activist Ana Hazare and his civil society group managed to persuade a member of the joint drafting committee Santosh Hegde not to quit the Lokpal bill panel.

Talking to news persons after the meeting of the activists in New Delhi, Dr. Kiran Bedi said the committee resolved that Mr. Hegde will continue as member.

<><><>

One of the holiest festivals of Christians, Easter Sunday is being celebrated across the globe with enthusiasm. Easter commemorates the Resurrection of Jesus after his Crucifixion. In India it is celebrated with religious fervor. Prime Minister Dr Manmohan Singh has greeted the people on the holy occasion . In a message, Dr Singh said the celebration of Jesus Christ’s resurrection marks the triumph of truth, justice and love over despair, hatred and destruction.

Easter is being celebrated in Goa as in the rest of the world. AIR Panaji correspondent has the details.

In Goa, pealing of bells, midnight masses etc. marked the solemn celebrations of Easter in the state, one of the most important festivals of the Christians, thereby marking the end of the lent season which this year lasted 46 days. The Archbishop of Goa Filipe Neri Ferrao, Governor Dr. Shivinder Singh Sidhu, Chief Minister Mr. Digambar Kamat have greeted the people on the occasion. The celebration of Easter festival is to mark resurrection of Lord Jesus three days after crucifixion. Christians make elaborate arrangements for Easter activities in Goa. They throng the churches for special prayers and rituals on Easter Sunday. Street plays, songs, dances are staged during the festive occasion of easter in the state. B.V.Prabhugaonkar reporting for AIR from Panaji.

<><><>

Former Supreme Court judge Justice Kuldeep Singh stressed the need for appointment of the Chief Justice of India through a transparent selection process. Delivering the keynote address at the Dr Kailas Nath Katju Memorial Lecture 2011 in New Delhi, Justice Kuldeep Singh called for enforcing strict transparency and accountability in the appointment and elevation of judges and functioning of the collegiums system to eradicate corruption in the judiciary.

In his inaugural lecture ,the Home Minister Chidambaram said that the higher judiciary is over ambitious. But he complimented it for its activism which enlarged the ambit of fundamental rights of citizens.

<><><>

In Indian Premier cricket league match , the Delhi Daredevils notched up a 29-run victory over the Kings XI Punjab last night. For Delhi Daredevils, Virender Sehwag and David Warner delivered the best first-wicket partnership of the tournament so far by scoring 146 runs in just 11.3 overs and the team eventually posted the highest score of the season. Chasing 232 to win, Punjab's Shaun Marsh produced a sensational innings of 95 runs off just 46 balls. Australian duo of skipper Adam Gilchrist (42) and Marsh sharing a quick-fire 72-run stand for the second wicket. But failed to achieved the target. David Warner of Delhi Daredevils was adjudged man of the match.

<><><>

Brazilian officials say, heavy rain in the southern part of the country have killed at least eight people. Authorities say downpours sparked landslides that killed at least six people, including three children in the state of Rio Grande do Sul. At least one man was electrocuted when the rainstorm brought down power lines. In January, torrential rains caused flooding and landslides that killed more than 800 people in Rio de Janeiro state.

<><><>

NEWSPAPERS HEADLINES

" PM took Pak army chief on board before Mohali" writes the Hindustan Times. The Pioneer adds that the Prime Minister has opened secret talks with the Pakistani Army Chief General Kayani, through the back channel conducted by an official envoy " Peacenik PM's secret line to Pak Army Chief", is the Mail Today headline.

The other major story making the headlines this morning is the Lokpal Bill. According to the Hindu, civil society members on the Lokpal drafting committee have decided to stay together despite the smear campaign against some members. "Hegde stays, his friends want probe" writes the Indian Express.

"After Saibaba what?" The entire following at Puttaparti is asking this question, as devotees continue to pray for a miracle, writes the Indian Express. Aide and Nephew lead the race for Sai Baba trust, worth a whopping 40 thousand crores adds the Hindustan Times. "Efforts on to ensure smooth succession" writes the Tribune.

The Times of India in an exclusive story writes that only parents could have killed Arushi. According to the paper, the CBI told the Supreme Court that the investigations have reached a conclusion, that no one other than Dr. Rajesh Talwar and Nupur Talwar could have killed their daughter Arushi and servant Hemraj.

Another startling revelation made by the Times of India is regarding the fake pilot licence case. According to a front page story in the paper, the joint director general of civil aviation flouted all norms to help his daughter procure a pilots licence. His daughter Rashmi Saran was given 3 special exams after failing in repeated attempts to clear the regular exams.

And finally, Older people should spring clean their minds to reduce clutter and improve memory says a Canadian study. Older people are less able to process information including remembering things because their memories are cluttered with too much information. To improve memory and recall therefore ,older people should keep irrelevant information out of their consciousness. The Hindustan Times and Times of India have covered this story.


समाचार News (3) 23.04.2011

मुख्य समाचार : -
  • पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 83 प्रतिशत से अधिक मतदान।
  • भारत और पाकिस्तान, एक दूसरे की समुद्री सीमा के उल्लंघन के आरोप में गिरतार मछुआरों की जल्दी रिहाई की नई व्यवस्था बनायेंगे।
  • भारत और बंगलादेश का इसी साल जून महीने से सीमा पर हाट शुरू करने का फैसला ।
  • सत्य सांईंबाबा की हालत बेहद चिन्ताजनक ।
  • अमरीका ने लीबिया में पहली बार चालकरहित ड्रोन से हमला किया।
----
पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव में भारी मतदान की खबर है। इस दूसरे चरण में तीन जिलों मुर्शीदाबाद, नादिया और वीरभूम की पचास सीटों के लिए लगभग 83 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन उपायुक्त विनोद जुत्शी ने नई दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि मतदान शांतिपूर्ण रहा और कहीं से किसी अप्रिय घटना का समाचार नहीं है।
द्वितीय चरण में कुल जो मतदान, जो सूचना मिली है, उसके हिसाब से 83 प्रतिशत मतदान हुआ है। पूरा शांतिपूर्ण रूप से हुआ है। कोई भी अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिले हैं। 150 स्थानों से वेब कास्टिंग की कार्रवाई की गई।
राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता ने कहा कि पुलिस ने मुर्शीदाबााद में कांगे्रस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट कार्यकर्ताओं के बीच हुई मुठभेड़ के बाद तीन व्यक्तियों को गिरफ्‌तार किया जबकि एक पुलिस अधिकारी की बीमारी से उस वक्त मौत हो गई जब मतदान प्रगति पर था। तीन पीठासीन अधिकारियों को अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण हटा दिया गया। श्री गुप्ता ने आगे कहा कि तकनीकी खराबी के चलते 91 इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को बदलना पड़ा। स्थानीय मुद्दों के लेकर मुर्शीदाबाद जिले में 12 और नादिया में 5 केन्द्रो से मतदान के बहिष्कार की भी खबर है।
आज हुई 50 सीटों पर कांग्रेस तृणमूल और सीपीआईएम के बीच मुकाबले में जहां वाम दलों से मंत्री अनिशु रहमान मैदान में डटे थे। वहीं कांगे्रस की और से सीएलपी नेता अबु हेना ने अपनी किस्मत अजमाई। प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी के प्रचार में उतरे तमाम दिग्गजों से नलहाटी सीट का संघर्ष भी रोचक हो गया है।
आकाशवाणी समाचार के लिए कोलकाता से अरिजीत चक्रवर्ती के साथ शंभुनाथ चौधरी।
उधर, विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में कोलकाता की 75 सीटों के लिए चुनाव प्रचार भी चरम पर है। कोलकाता के दमदम में कांगे्रस और तृणमूल कांगे्रस की संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह पश्चिम बंगाल सरकार के हर मोर्चे पर विफल होने का आरोप लगाया और लोगों से परिवर्तन के लिए वोट डालने की अपील की। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर कांगे्रस-तृणमूल गठबंधन सत्ता में आता है तो वो सभी वर्गों को साथ लेकर शांति और विकास के मार्ग पर आगे बढ़ेगा तथा बंगाल की शान बहाल करने का भरसक प्रयास करेगा।
रैली को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता और केन्द्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि वाम मोर्चा सरकार के कुशासन को लेकर लोग काफी निराश हैं और वे परिवर्तन चाहते हैं। अपने संबोधन में वाममोर्चा सरकार पर पूरी तरह दिवालिएपन का आरोप लगाते हुए रेल मंत्री और तृणमूल कांगे्रस नेता सुश्री ममता बैनर्जी ने नया बंगाल बनाने का वादा किया।
----
भारत और पाकिस्तान एक ऐसी व्यवस्था पर काम कर रहे हैं जिससे एक-दूसरे की समुद्री सीमा के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्‌तार मछुआरों की जल्द रिहाई हो सके। कैदियों के मामले में पाकिस्तान गई भारत की न्यायिक समिति के सदस्यों के दौरे के अंत में इस्लामाबाद में इस बारे में संयुक्त बयान जारी किया गया। प्रस्ताव में उन मछुआरों को बगैर किसी कानूनी कार्रवाई के छोडने की सिफारिश की गई जिन्होंने पहली बार समुद्री सीमा का उल्लंघन किया। तटरक्षकबल और पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसी प्रस्ताव के तौर-तरीकों को अंतिम रूप देगी।
कराची में मालीर जेल और बच्चों की जेल में दो सौ साठ मछुआरे तथा लाहौर और रावलपिंडी की जेलों में दो सौ तीस से भी ज्यादा भारतीय बंद हैं।
संयुक्त बयान में कहा गया है कि न्यायिक समिति की यात्रा के दौरान भारतीय बंदियों और मछुआरों की सूची पाकिस्तान के अधिकारियों को दी गई। समिति ने इस बात की सिफारिश की कि भारतीय बंदियों और मछुआरों की सूची को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाए और अगले महीने के दूसरे सप्ताह तक इनकों कानूनी सहायता उपलब्ध कराने की अनुमति दी जाए।
----
भारत और बंगलादेश ने इसी साल जून महीने से संयुक्त रूप से सीमा पर हाट शुरू करने का फैसला किया है। वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा और बंगलादेश के वाणिज्य उद्योग मंत्री फारुक खान के नेतृत्व में ढाका में प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत में यह फैसला लिया गया। बाद में एक संयुक्त पत्रकार सम्मेलन में श्री फारुक खान ने कहा कि भारत बंगलादेश से एक करो+ड़ रेडिमेड कपड़ों के निर्यात पर सहमत हो गया है। इस समय यह संख्या अस्सी लाख है। श्री आनंद शर्मा ने कहा कि भारत ने चटगांव और मांगला बंदरगाह के जरिए व्यापार के तौर तरीकों के बारे में एक मसौदा मुहैया करा दिया है।
----
राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील की कल से शुरू हो रही मॉरीशस की पांच दिन की यात्रा के दौरान द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर मुख्य रूप से बातचीत होगी। आज नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में विदेश मंत्रालय के पश्चिम मामलों के सचिव विवेक काटजू ने बताया कि दोनों देशों के बीच सर्वोच्च राजनीतिक स्तर की यात्राओं के तहत राष्ट्रपति वहां जा रही हैं। हमारे संवाददाता ने बताया कि राष्ट्रपति के साथ एक उच्चस्तरीय व्यापारिक शिष्टमण्डल भी मॉरीशस जा रहा है।
मॉरीशस की कुल आबादी का 51 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा भारतीय मूल के लोगों का है और यह मॉरीशस का भारत के साथ उसके गहरे लगाव का भी एक बड़ा कारण है। दोनों देशों के बीच इस आत्मीय रिश्ते की झलक कई उच्च स्तरीय यात्राओं में देखी जा सकती है। भारत की प्राथमिकता सूची में सबसे महत्वपूर्ण देशों में एक मॉरीशस के साथ भारत का द्विपक्षीय व्यापार 470 मिलियन अमरीकी डॉलर को पार कर चुका है, वहीं भारत में होने वाले प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में मॉरीशत की भागीदारी 40 प्रतिशत से भी ज्यादा है। भारत भी डियागोगारसिया पर मॉरीशस की दावेदारी का समर्थन करता है। राष्ट्रपति की यात्रा का उद्देश्य न सिर्फ वित्तीय कारोबार, व्यापार, वाणिज्य और पर्यटन के क्षेत्र में संबंधों को और मजबूत बनाना है बल्कि दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी में भी सहयोग का विस्तार करना है।
सौभाग्यकार के साथ संजय प्रताप सिंह आकाशवाणी सामचार, दिल्ली।
----
झारखंड में अतिक्रमण विरोधी अभियान के खिलाफ नक्सलियों के एक दिवसीय झारखण्ड बंद का मिला-जुला असर रहा। बंद से खनिजों का लदान और लंबी दूरी की बस सेवाएं प्रभावित रहीं।
हमारे संवाददाता ने बताया कि बंद से छोटे कस्बों और ग्रामीण इलाकों में जनजीवन प्रभावित रहा। राज्य सरकार नई पुनर्वास नीति घोषित कर चुकी है जो इस महीने की 28 तारीख से लागू हागी।
झारखंड में सरकारी जमीन तथा मकान पर हुए अतिक्रमण को हटाने को लेकर अब इस राज्य में राजनीति गरमा गई है। हालांकि पिछले करीब डेढ़ महीने से अतिक्रमण विरोधी मुहिम रांची हाईकोर्ट के आदेश और उसके निरीक्षण में चल रहा है। इसी क्रम में आज राज्य में माओवादियों को एक दिवसीय बंद रहा। जिसका असर छोटे शहरों एवं कस्बों में व्यापक रहा। विरोधी दल के नेता भी आज रांची में एक दिवसीय अनशन पर बैठे। रांची में सचिवाल्य एवं केन्द्रीय सरकार के उपक्रम एचईसी में भी बंद का असर दिखाई दिया। बहराल प्रभावित लोग बेसर्बी से राज्य सरकार के राहत कार्य और नई पूनर्वास नीति की आस लगाये बैठे हैं।
राजेश सिन्हा आकाशवाणी समाचार, रांची।
----
सोमालिया के समुद्री इलाके में डकैती एक फलते-फूलते धंधे का रूप लेती जा रही है। नौसेना के सूत्रों ने बताया है कि समुद्री डकैतों के सिंडिकेट ने अब सुनियोजित हमलों के मामले में शेयर भी बेचने शुरू कर दिए हैं। हाल में फिरौती की राशि में जिस तरह से बढ़ोतरी हुई है उससे निवेशक काफी आकर्षित हुए हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सोमालिया में बढ़ रही अराजकता का फायदा उठाते हुए डकैतों के सिंडिकेट जहाजरानी उद्योग से भारी फिरौती हासिल कर रहे हैं।
समुद्र के रास्ते व्यापार पर आधारित एक रिपोर्ट के मुताबिक सोमाली जल दत्युओं के आक्रामक रूख के कारण फिरौती की राशि में पिछले 5 वर्षों में करीब 36 गुने रकम की बढ़ौत्तरी हुई है। इस रास्ते व्यापार करने वालें जहाजों को माल दुलाई के खर्च पर तकरीबन दो दशमल चार करोड़ डॉलर ज्यादा खर्च करने पड़ रहे है। क्योंकि अब उन्हें सोमालिया के समुद्री रास्ते से काफी दूर होकर सफर तय करना पड़ रहा है। समुद्री डाकु अपने दलों में दक्ष और अत्याधुनिक हथियारों से लैस लोगों को ले रहे हैं और उन्हें मुहमांगी कीमत भी दे रहे है।
आकाशवाणी समाचार के लिए मैं मणिकांत ठाकुर।
----
ओड़ीशा में तीन माओवादियों ने जाजपुर शहर में पुलिस के सामने समर्पण कर दिया है। इनमें से एक माओवादी कम उम्र का है। ये माओवादी हत्या, अपहरण और धमकी देकर पैसा वसूलने के आरोपी हैं। जाजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक डी एस कुट्टी के अनुसार माओवादियों ने बताया कि विरोधी साथियों द्वारा सताये जाने के कारण वे लम्बे समय से गरीबों के लिए काम नहीं कर पा रहे थे इसलिए उन्होंने समर्पण का फैसला किया।
----
अमरीका ने कहा है कि लीबिया में पहला मानवरहित हथियारबंद ड्रोन हमला कर दिया गया है। उधर बागियों का कहना है कि सरकार समर्थक सेना ने त्रिपोली के पास अपने मजबूत गढ़+ से घेराबंदी खत्म करना शुरू कर दी है। अमरीका के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आज ये हथियारबंद ड्रोन हमला किया गया लेकिन ये नहीं बताया कि हमला कहां किया गया। ये हमला नाटो के नेतृत्व में लीबिया को उड़ान वर्जित क्षेत्र घोषित करने का एक हिस्सा है। लीबिया में कर्नल गदाफी की सरकार को उखाड फेंकने के लिए बागी लगातार जूझ रहे हैं।
पिछले कई दिनों से भीषण लड़ाई का केन्द्र रहे मिसराता में बागियों ने जीत का दावा किया है और कहा है कि गद्दाफी की सेना वहां से लौटने लगी हैं। कल लीबिया के अधिकारियों ने कहा था कि शहर से सेना हटा ली जाएगी और मिसराता को वहां के लोगों की किस्मत पर छोड़ दिया जाएगा। आज दिन में नाटो सेना ने त्रिपोली में कर्नल गद्दाफी के आवास वाले इलाके में बमबारी की। पत्रकारों ने निशाना बनाए गए ठिकानों की सैनिक अड्डों के रूप में शिनाख्त की है। हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
इस बीच इटली के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि लीबिया के अधिकारियों ने त्रिपोली के बंदरगाह पर पिछले एक महीने से रोके गए इटली के समुद्री जहाज को चालक दल के ग्यारह सदस्यों सहित छोड़ दिया है।
----
सत्य सांईबाबा की हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है। उनकी देखरेख कर रहे डॉक्टरों के अनुसार उनका कम रक्तचाप चिंता का सबसे बड़ा कारण है। आज शाम जारी चिकित्सा बुलेटिन में श्री सत्य सांई उच्च हॉयर मेडिकल सांइसेज संस्थान और अस्पताल के निदेशक डॉक्टर ए एन सफाया ने कहा है कि आज इलाज के 27वें दिन भी उनकी स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। उन्होंने आगे कहा कि सत्य सांई बाबा अभी भी वेंटीलेटर की मदद से सांस ले रहे है।
----
आई.पी.एल. ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट में दिल्ली में किंग्स इलैवन पंजाब के साथ खेलते हुए डेल्ही डेयरडेविल्स ने ताज+ा समाचार मिलने तक ......12वें....... ओवर में ......1....... विकेट पर ........146.......... रन बना लिए थे।
इससे पहले किंग्स इलैवन पंजाब ने टॉस जीत कर डेल्ही डेयरडेविल्स को बल्लेबाज+ी के लिए आमंत्रित किया। डेल्ही डेयरडेविल्स अब तक अपने चार मैचों से केवल एक मैच जीत कर दो अंकों के साथ अंक तालिका में अंतिम व दसवें स्थान पर है, जबकि किंग्स इलैवन पंजाब अपने चार मैचों से तीन मैच जीत कर छह अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।
टूर्नामेंट में कल दो मैच खेले जाएंगे। पहले मैच में हैदराबाद में डेक्कन चार्जर्स का मुकाबला मुम्बई इंडियंस से होगा, जबकि दूसरे मैच में जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और कोच्चि टस्कर्स केरला आमने-सामने होंगे।
----
प्रघानमंत्री मनमोहन सिंह ने ईस्टर के मौके पर देशवासियों को बधाई दी है। अपने संदेश में डॉक्टर सिंह ने ईस्टर रविवार को आशाओं भरा दिवस और बेहतर तथा उज्जवल भविष्य का प्रतीक बताया।
----
मणिपुर के खोंगजाम में 1891 में ब्रिटिश सरकार के खिलाफ संघर्ष के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य कार्यक्रम खोंगजाम के खैबा हिल में आयोजत किया गया। इस अवसर पर राज्य के राज्यपाल गुरूबचन जगत ने युवाओं से अपील की कि वे हिंसा का रास्ता छोड़ कर राष्ट्र की मुख्य धारा से जुड़ें और विकास के लिए काम करें।
----
सरकार ने अरूणाचल प्रदेश में तवांग में पवन हंस के एक हैलीकॉप्टर की दुर्घटना की जांच के लिए एक समिति बनाई है। इस दुर्घटना में 17 लोगों की मौत हो गई और 6 घायल हो गये थे।
तीन सदस्यों इस कमेटी के अध्यक्ष एयर मार्शल सेवा निवृत पी पी राजकुमार होंगे। समिति तीन महीने में रिपोर्ट देगी। पवनहंस हैलीकॉप्टर लिमिटेड ने हरेक मृतक के परिजनों को एक-एक लाख रूपये और घायलों को पचास-पचास हजार रूपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। अंतिम मुआवजा कानून के अनुसार तय किया जायेगा।
----
जम्मू कश्मीर के दौरे पर चल रहे केन्द्रीय वार्ताकारों के दल ने आज राज्यपाल एन एन वोहरा से जम्मू में मुलाकात की। इस दल में दिलीप पटगांवकर, प्रोफेसर राधा कुमार और एम एम अंसारी शामिल हैं। राज्यपाल के साथ यह उनकी पांचवी मुलाकात थी। करीब दो घंटे की बातचीत में वार्ताकारों ने राज्य के अपने मौजूदा दौरे के दौरान लोगों से मिली रायों पर विचार-विमर्श किया।
----
लगातार सातवें सत्र में आज सोने और चांदी की कीमतों में उछाल का रूख रहा। प्रति किलो दो हजार रूपये की बढोतरी के साथ चांदी 72 हजार रूपये किलो की नई ऊंचाई पर पहुंच गयी। सोने की कीमतों में भी दो सौ तीस रूपये का उछाल रहा और यह प्रति दस ग्राम बाईस हजार 320 रूपये रहा।
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भी सोने और चांदी की कीमतें नई ऊंचाईयों पर पहुंची।

THE HEADLINES
  • Over 83 per cent polling in the second phase of Assembly elections in West Bengal; Voting was peaceful.
  • India and Pakistan to work for early release of fishermen crossing other's maritime boundary inadvertently.
  • Local border trade between India and Bangladesh to begin this June.
  • The condition of Satya Sai Baba of Puttaparthi continues to be very critical.
  • And United States launches its first unmanned drone attack on Gadhafi forces in Libya.
||<><><>||
In West Bengal, very heavy polling was reported in the second phase of assembly elections today. Nearly 83 per cent polling was recorded in the second phase covering 50 Assembly Constituencies in 3 districts - Murshidabad, Nadia and Birbhum. Briefing reporters in New Delhi, Deputy Election Commissioner Vinod Zutshi said that polling was peaceful and incident free.

State Chief Electoral Officer Sunil Gupta said, police have arrested three persons in Murshidabad after a clash between Congress and CPIM workers. Three Presiding officers were removed due to dereliction of duties.
Large number of people cast their votes till late evening. The state Chief Electoral Officer Mr. Sunil Gupta informed that 78 percent polling was recorded in Murshidabad and Nadia districts while around 76 percent in Birbhum till 5 in the afternoon. According to the state Election department estimate the overall polling percentage may go up to 85 percent. 91 EVMs were replaced at different places for technical snags. Boycott of votes were also reported from 12 polling booths in Murshidabad and 5 in Nadia districts. Police arrested 3 persons from Beldanga and Domkal in Murshidabad district after clash between Congress and CPI(M) supporters. Three presiding officers were also removed from Murshidabad and Nadia districts for violation of model code of conduct. One police officer was died during poll duties at Beldanga in Murshidabad district.
With Sambhunath Chowdhury, this is Arijit Chakraborty

Meanwhile, campaigning is on at feverish pitch for the third phase of assembly elections at 75 seats in Kolkata. Addressing a Congress-Trinamool Congress joint rally at Dumdum in Kolkata, Prime Minister Dr Mnamohan Singh charged the West Bengal Government with failure on all fronts and appealed to the people to vote for change in the ensuing poll. Dr. Singh said, in 34 years of Left Front rule, not only factories were closed but the condition of tea and tourism industries is in bad shape. Referring to the Sachchar Committee report on status of minorities, he said, the condition of Muslims is worse in West Bengal than in States like Andhra Pradesh, Assam, Karnataka and Gujarat. The Prime Minister said, if voted to power, the Congress-Trinamool alliance will take all sections of people along the path of peace and development and will do its best to restore the past glory of Bengal.
Addressing the rally, senior Congress leader and Union Finance Minister Pranab Mukherjee said that there is a sense of frustration among the masses about the misrule of Left Front Government and the people are yearning for change. He said, the culture of political murder, general lawlessness and the backwardness has spread its tentacles in all parts of the state under the Left Front rule. In her address, Railway Minister and Trinamool Congress leader Mamta Banerjee blamed the Left Front Government for total bankruptcy saying that financial health of the state is in a very bad shape. Promising to create a new Bengal, she said if voted to power, her Government will create 10 lakh new jobs besides putting the state back on the path of development.
The Chief Minister Budhadeb Bhatacharya organised a road show in Kolkata today to rally support for the Left Front parties. He charged the opposition parties with putting obstacles in development of the state.
||<><><>||
India and Pakistan are working on a mechanism for early release of their fishermen crossing each others the maritime boundary inadvertently. The announcement was made in a joint statement issued in Islamabad at the end of the visit of Indian members of the Judicial Committee on Prisoners to Pakistan. The proposals reportedly include release of the first time offenders at sea itself without any lengthy legal procedures. The Coast Guard and Pakistan Security Agency will work out modalities for this proposal.
The Indian members of the Judicial Committee visited jails in Karachi, Lahore and Rawalpindi where Indian nationals are held. There are a total of 260 Indian fishermen at the Malir Jail and a juvenile detention centre in Karachi and over 230 other at two prisons in Lahore and Rawalpindi. The joint statement said, during the visit, the two sides shared lists of Indian prisoners and fishermen. It was recommended by the Committee to reconcile the figures of the prisoners and fishermen at the earliest and to allow consular access to the rest of the prisoners and fishermen in the second week of next month.
||<><><>||
India and Bangladesh have decided to jointly inaugurate the border Haat trade by June this year. This was decided following the delegation level talks held between Indian delegation led by Union Commerce and Industry Minister Anand Sharma and the Bangladesh delegation led by his counterpart Farooq Khan in Dhaka today.
Addressing a joint press conference at the end of the talks, Farooq Khan said that India has agreed to increase export quota for readymade garments from Bangladesh to ten million pieces from the present eight million pieces for this year. Sharma said that India has provided a draft for the modalities of transit trade through Chittagong and Mongla Port. He expressed the hope that the two countries will be able to resolve issues relating to transit trade soon. He also said that India is ready to provide three lakh tonnes of rice and two lakhs tonnes of wheat to Bangladesh.
||<><><>||
India and Mauritius will discuss a whole range of bilateral, regional and international issues during President Mrs Pratibha Devisingh Patil's five day state visit to Mauritius, starting tomorrow. Briefing reporters in New Delhi today, Secretary(west), Ministry of External Affairs, Vivek Katju said, the President's visit is part of the process of exchanges at the highest political level between the two countries.
A high level business delegation will be in Mauritius during Mrs Patil's visit . Shippping Minister G K Vasan and three MPs are also accompanying the President. Our correspondent reports, during her stay, Mrs Patil will address the national assembly of Mauritius and unveil a bust of late Prime Minister Indira Gandhi.
India's relations with Mauritius, the paradise Indian ocean island on the earth is all set to get a fillip with President Pratibha Devi Singh Patil's five day state visit. With over 51 per cent of population of people of Indian origin, Mauritius has a special affinity with India. This has been reflected with several high level visits. With most favoured nation status, the bi-lateral trade has already crossed 470 million US dollar. Mauritius contributes a whopping over 40 per cent foreign direct investment flow into India. New Delhi has been a strong votary of Mauritius's claim over the Indian ocean island of Diego Garcia . India has been the destination of Mauritius students and numerous cultural exchanges. India's investments in the paradise island is also huge. The President's visit aims at consolidating the ties in the areas of finance, trade and commerce and tourism besides strengthening the island's telecommunication and IT sector. Though the two countries are geographically miles apart, their heart beat sounds the same.
With Sanjay Pratap Singh, Souvagya Kar, AIR News, Delhi
||<><><>||
The United States says it has launched its first unmanned Predator drone strike in Libya, while rebels say pro-government forces appear to be ending a siege on their key stronghold near Tripoli. A U.S. Defense Department statement said the airstrike was carried out today, but it did not say where the strike occurred. The strike is part of a NATO-led effort to impose a no-fly zone over Libya, where rebels are fighting to overthrow the government. The raid came less than two days after U.S. Defense Secretary Robert Gates said that President Barack Obama had approved the use of armed Predator drones in the military mission in Libya.
In Misrata, which has seen some of the fiercest fighting of the conflict, rebels today were claiming victory as forces loyal to Libyan leader Moammar Gadhafi retreated.
||<><><>||
In Syria, snipers have shot dead at least three mourners in Douma, a suburb of the Syrian capital, where funerals were underway for 18 protesters killed the previous day. According to a witness and a human rights activist, the gunmen opened fire from roof-tops as a funeral procession made its way to a cemetery, killing at least three mourners and wounding one. Witnesses said, pall bearers abandoned coffins they were carrying and ran for cover when the funeral came under fire. They said tens of thousands of mourners marched in the procession, setting off from a mosque in Douma to the cemetery. The United Nations Secretary-General, Ban Ki-moon, has condemned the Syrian government for the killing of scores of demonstrators yesterday and injuring many today. He has called for a halt to it immediately. A report from our West Asia Correspondent:
The UN secretary General Ban ki Moon and several world leaders including US President Barrack have condemned the killing of protestors in Syria. The Syrian government is facing its greatest challenge after deadly demonstrations that took place yesterday. Protesters gathered in at least 20 cities and towns, including in the outskirts of the capital, Damascus pressing for their demands. Protest leaders want sweeping political reforms and an end to ruling Baath party's monopoly on Syrian politics. In order to pacify protestors, Syrian government on 21st April, scrapped more than 50 years old emergency rule, abolished the Supreme State Security Court and restored the right to peaceful protest. Dherender Ojha ,AIR News, Dubai.

Piracy in the Somali waters is fast becoming business. Navysources say, syndicates are selling shares in planned attacks. Recent surge in ransom payments are also helping in attracting investors. Our correspondent reports,piracy syndicates operating in largely ungoverned Somalia, solicit investors who buy shares in the attack missions and gain a corresponding share of ransoms paid by the shipping industry.

According to a maritime business report,the average ransom payment rose 36-fold over five years to 5.4 million dollars last year, compared with 1,50,000 dollars in 2005. The payments are fueling increased raids, adding at least 2.4 billion dollars to transport costs because vessels are being diverted onto longer routes to avoid attacks off east Africa. A group of 60 nations is working to combat the threat, which has been made worse by complex national and international laws and norms that restrict effective prosecution. Pirates are extending the business model to how they pay their crew members based on skills or other assets, such as weapons, that they can bring to the mission. While shipping companies are increasingly adopting proven practices to reduce the risk of a pirate attack, they also may benefit from paying ransoms by avoiding higher insurance rates.This is Manikant Thakur for AIR News.
||<><><>||
Normal life was affected by the one day Jharkhand bandh called by the naxals today against the ongoing anti-encroachment drive. The bandh adversely affected loading of minerals and long distance bus services. Security of railway tracks, important government buildings and other key installations has been beefed up. The Arjun Munda Government had already announced a new rehabilitation policy for them by 28th of this month apart from releasing one crore rupees towards urgent relief works for the affected people.
||<><><>||
Three Maoists have surrendered today before the police in Jajpur district of Orissa. The Maoists were accused in several cases of murder, abduction and extortion. One of them is a minor. According to superintendent of police, DS Kuttey, the Maoists said, they were tortured in their Maoist camp by other rebels. He said the Maoists decided to surrender after they realised that the Maoists were no longer working for the poor.
||<><><>||
The condition of Sathya Sai Baba continues to remain very critical. According to the Doctors attending on him, his low blood pressure is a cause of great worry. In a medical bulletin issued this evening, Sri Sathya Sai Institute of Higher Medical Sciences and Super Speciality Hospital Director Dr A N Safaya said, Sai Baba continues to be in a very critical condition on the 27th day of his treatment. He said, the Baba is still breathing with ventilator support.
||<><><>||
In the IPL cricket match, now under way at the Ferozshah Kotla ground in New Delhi, Delhi Daredevils were 164 for 2 in 14 overs against Kings XI Punjab, a short while ago.
Earlier, Punjab Skipper Adam Gilchrist won the toss and elected to bowl.
||<><><>||
Experienced Englishman Bob Houghton's tumultuous yet productive five-year stint as Indian football coach came to an end today in controversial circumstances after a bitter stand-off with the AIFF. The federation had charged him for racially abusing an Indian referee.
||<><><>||
Home favourite Joshana Chinappa finished as runner-up in the season's first WISPA Squash Championship tournament. In the final of the event at the Indian Squash Academy in Chennai today, she succumbed to higher rated Donna Urquhart of Australia 3-1.
World number 16 and top seeded Urquhart won the match 7-11, 11-6, 11-6, 11-4 in 39 minutes.
||<><><>||
Prime Minister Manmohan Singh has greeted people on the occasion of Easter. In a message, Dr Singh said, the celebration of Jesus Christ’s resurrection marks the triumph of truth, justice and love over despair, hatred and destruction. He described Easter Sunday as a day of hope and belief in a better and brighter tomorrow.
Odisha has bagged the first prize in the country for e-Panchayati Raj Institution and Model Accounting System. Union Ministry of Panchayati Raj has conveyed this to the Odisha's Panchayati Raj Department. Maharashtra and Tripura have shared the second prize and Punjab and Assam the third prize. The awards will be presented tomorrow at a function at Vigyan Bhawan in New Delhi on the occasion of the National Panchayat Diwas.
||<><><>||