Loading

05 June 2017

समाचार

 जम्मू कश्मीर में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने अपने शिविर पर आत्मघाती हमला नाकाम किया। सभी चार आतंकवादियों को मार गिराया।
  • विश्व बैंक ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर पिछले वर्ष की छह दशमलव 8 प्रतिशत के मुकाबले इस वर्ष सात दशमलव दो प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण  संरक्षण से पृथ्वी को बेहतर बनाने का आह्वान किया।
  • सी बी आई ने एक निजी बैंक को नुकसान पहुंचाने के आरोप में एन डी टी वी के संस्थापक प्रणय रॉय के नई दिल्ली आवास पर छापे मारे। सूचना और प्रसारण मंत्री वैंकेयानायडू ने कहा - यह बेवजह परेशान करने की कार्रवाई नहीं।
  • इसरो आज शाम भारत के सबसे भारी उपग्रह जी एस एल वी मार्क थ्री डीवन का श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपण करेगा।
  • सउदी अरबमिस्रसंयुक्त अरब अमीरातयमनलीबिया और बहरीन ने क्षेत्र में अस्थिरता पैदा करने के आरोप में कतर के साथ सभी राजनियक संबंध खत्म किये।
  • फ्रेन्च ओपन टेनिस में आज सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना मिक्स्ड डबल्स र्क्वाटर फाइनल में आमने सामने होंगे।
-----------------------------------------------------
जम्मू-कश्मीर में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने आज तड़के बांदीपोरा जिले में सुम्बल में अपने शिविर पर फिदायीन हमले को नाकाम कर दिया। सुरक्षा बलों की कार्रवाई में चार आतंकवादी मारे गये। अर्धसैनिक बलों के महानिदेशक ने बताया कि चार आतंकवादियों ने तड़के लगभग पौने चार बजे सुम्बल क्षेत्र में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 45वीं बटालियन के शिविर पर धावा बोलने की कोशिश की। इसके बाद लगभग डेढ़ घंटे तक चली गोलीबारी में चारों हमलावर मारे गये।
47 राईफल्भारी मात्रा में एमीनेशनग्रेनेडग्रेनेड लाउंचरस और इनसेंटरी प्रोडक्ट्स भी आग लगाने के काम में जो लाए जा सकते थे वो भी बरामद हुए । इनका मंसूबा ये था कि कैंप में घुसकर और हर एक प्रकार से भारी नुकसान पहुंचाना था। ये हमारे जवानों की बहुत ही प्राम्पट और अच्छी कार्रवाई रही हैजिन्होंने बहुत ही सलीके से सभी चारों आतंकवादियों को मार गिराया और कोई भी नुकसान स्वयं नहीं उठाया न कैम्प को आने दिया। इसके लिए मैं अपने सभी जवानों को और अधिकारियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
-----------------------------------------------------
विश्व बैंक ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर इस वर्ष सात दशमलव दो प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया है। 2016 में यह छह दशमलव आठ प्रतिशत थी। बैंक ने जनवरी के अपने अनुमान में संशोधन करते हुए कहा है कि अर्थव्यवस्थानोटबंदी के अस्थाई असर से उबर रही है और आर्थिक वृद्धि दर में शून्य दशमलव चार प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है। बैंक का यह भी कहना है कि वृद्धि दर में मामूली कमी के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था अभी भी विश्व में सबसे तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्था है।       चीन के लिए वृद्धि दर के अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह2017 के लिए साढ़े 6 प्रतिशत ही है।
-----------------------------------------------------
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सी बी आई ने एक निजी बैंक को नुकसान पहुंचाने के आरोप में एनडी टी वी के संस्थापक प्रणॉय रॉय के नई दिल्ली आवास और तीन अन्य स्थानों पर छापे मारे हैं। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि प्रणॉय रॉय, उनकी पत्नी राधिका और आर आर पी आर होल्डिंग्स के खिलाफ आईसीआईसीआई बैंक को 48 करोड़ रूपये का नुकसान पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। सीबीआई राष्ट्रीय राजधानी और देहरादून में चार स्थानों पर तलाशी ले रही है।
एनडी टी वी ने इसे बेबुनियाद आरोपों पर आधारित कार्रवाई बताया है।
-----------------------------------------------------
सूचना और प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडु ने कहा है कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा। नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में श्री नायडु ने कहा कि इस मामले में बेवजह पीछे पड़ने जैसी कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार किसी प्रकार के हस्तक्षेप में विश्वास नहीं करती। सीबीआई के पास निश्चित रूप से कोई सूचना होगी जिसके आधार पर कदम उठाया गया है।
-----------------------------------------------------
उत्तरप्रदेश के बरेली जिले में आज तड़के सड़क दुर्घटना में 22 लोगों की मृत्यु हो गई । लखनऊ-दिल्ली राजमार्ग पर राजोपुर के निकट बहराइच जा रही  राज्य परिवहन निगम की बस ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद ईंधन टैंक और बस के पिछले हिस्से में आग लग गई। पुलिस ने बताया कि बस में 37 यात्री सवार थे। 15 घायलों में तीन की हालत गंभीर है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। गंभीर रूप से घायलों को पचास-पचास हजार रूपये और मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है।
-----------------------------------------------------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण संरक्षण और बेहतर धरती के निर्माण की प्रतिबद्धता सुदृढ़ करने का सही समय है। श्री मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में कहा कि राष्ट्र पर्यावरण के संरक्षण में लगे सभी व्यक्तियों और संगठनों के संकल्प को नमन करता है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष का थीम--प्रकृति से लोगों को जोड़नाअपने आप से ही जुड़ना है। प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में स्वच्छता के लिए कूड़ेदान के इस्तेमाल के प्रति जागरूक होने के लिए कहा था-
अगर हम डिसीप्लीन फालो करे इन चार हजार नगरों में। ये जो कूडेदान रखे जाने वाले हैं । सूखा कचरा नीले कूड़ेदान में डाले और गीला कचरा हरे कूडेदान में डाले। मुझे विश्वास है कि हम एक कल्चर डेवलप करेंगे। स्वच्छता की ओर हर बार नए कदम हमें उठाते ही जाना है। तब जाकर गांधी जी जिन सपनों को देखते थे वो स्वच्छता वाला सपना हम पूरा कर पाएंगे।
-----------------------------------------------------
शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्रोत पर ही अलग अलग कचरा एकत्रित करने के अभियान की शुरूआत नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से की। इस अभियान में दिल्लीगुरूग्रामफरीदाबादनोएड़ा और गाजियाबाद के स्थानीय निकायों को शामिल किया गया है। इस अवसर पर श्री नायडू ने लोगों से गीला कचरा हरे डिब्बे में और सूखा कचरा नीले डिब्बे में डालने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता के लिए लोगों की भागीदारी महत्वपूर्ण है। श्री नायडू ने कहा कि सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बडी संख्या में शौचालयों का निर्माण किया है।
चार लाख 17 हजार टायलेटस पूरा देश भर में स्कूलस में बन गया। चार करोड़ टायलेटस हमने शहरी इलाकों में बनाया है। स्वच्छ भारत मिशन के रूप में हम लोगों को स्वीकार करना चाहिए। मिशन हैइसमें कमीशन नहीं है।
-----------------------------------------------------
रेल मंत्रालय ने आज नई दिल्ली में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया। इस अवसर पर एक संगोष्ठी में रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि बढ़ता तापमान और जलवायु परिवर्तन दुनिया के सामने सबसे बड़ी चुनौतियां हैं और उनका मंत्रालय पर्यावरण हितैषी वातावरण बनाने के लिए वचनबद्ध है। इस मौके पर श्री प्रभु ने सस्टेनेबिलिटी रिपोर्ट - 2017 जारी की और रेलवे में पर्यावरण विकास में योगदान के लिए रेल अधिकारियों को पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण का उनके मंत्रालय के लिए बहुत महत्व है और इस साल रेलवे ने सवा करोड़ पौधे लगाये हैं। उन्होंने बताया कि मंत्रालय रेल पटरियों के विद्युतीकरण का लक्ष्य दोगुना करने के लिए प्रभावी उपाय कर रहा है।
-----------------------------------------------------
उत्तरप्रदेश सरकार ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किसानों के सहयोग से पर्यावरण संरक्षण की एक नई पहल की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में एक समारोह में अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में जिन 86 लाख किसानों के एक लाख रूपये के कृषि ऋण माफ किये गये हैं उन्हें दस-दस पौधे लगाने के लिए दिए जाएं। उन्होंने कहा कि यह वृक्षारोपण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा क्योंकि इससे एक बार में ही आठ करोड़ 60 लाख पौधे लगेंगे।
मुख्यमंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों से वन क्षेत्रों में पानी रोकने के लिए छोटे जलाशयों को बढ़ावा देने को कहा। इससे न केवल जल संचय में मदद मिलेगी बल्कि मिट्टी का कटाव रूकेगा और वन्य जीवों को पानी भी मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों से राज्य का वन क्षेत्र आठ प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने की प्रतिबद्धता का भी आग्रह किया।
-----------------------------------------------------
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन देश के नये विकसित शक्तिशाली रॉकेट जीएसएलवी मार्क-थ्री डी वन के प्रक्षेपण के लिए पूरी तरह तैयार है। आज शाम पांच बजकर 28 मिनट पर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से इसका प्रक्षेपण किया जायेगा। यह 16 मिनट 20 सैकिंड में ही उपग्रह जी सैट-19 को भू समकक्ष कक्षा में स्थापित करेगा। इस उपग्रह का वजन तीन हजार 136 किलोग्राम है। इसमें के यू और के ए बैंड के ट्रासपोंडर हैं। 40 टन क्षमता के इस रॉकेट की यह पहली उड़ान है। इसमें देश में ही निर्मित क्रायोजनिक ईंजन का इस्तेमाल किया गया है। हमारी संवाददाता ने बताया है कि रॉकेट की साढ़े 25 घंटे की उल्टी गिनती कल तीसरे पहर तीन बजकर 58 मिनट पर शुरू हुई थी।
जीएसएलवी मार्क थ्री डी-वन का प्रक्षेपण कई मायनों में खास है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो के वैज्ञानिकों के अथक प्रयासों का परिणाम है। इसरो ने जटिल क्रायोजनिक इंजन को स्वदेश में विकसित कर इतिहास रचा है। श्रीहरिकोटा में  जीएसएलवी मार्क थ्री डी-वन के प्रक्षेपण की गतिविधियां तेज हो गई हैं। यह अंतरिक्षयान जीसेट-19 उपग्रह साथ ले जाएगा। दक्षिण एशिया उपग्रह के सफल प्रक्षेपण के एक महीने बाद यह प्रक्षेपण हो रहा है। जिसमें,  जीएसएलवी मार्क-2 का प्रक्षेपण किया गया था। यह प्रक्षेपण यान पिछले यान की तुलना में दोहरा वजन ले जा सकता हैक्योंकि इसमें बीस टन का क्रायोजनिक इंजन इस्तेमाल किया गया है। इसकी सफलता से इसरो की प्रक्षेपण क्षमता में आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्त होगा। श्री हरिकोटा से जयसिंह की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष मैं जागृति शर्मा।
-----------------------------------------------------
ओड़िसा में कल देर रात माओवादियों के हमले में विशेष कार्रवाई समूह - एसओजी का एक जवान मारा गया और छह गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हमला कंधमाल जिले के तहत पोखरी बंधा क्षेत्र के निकट हुआ। मृत जवान का नाम लक्ष्मीकांत जानी है। वह कालाहांडी जिले का रहने वाला था। कंधमाल के पुलिस अधीक्षक पिनाक मिश्रा ने  बताया कि खामना खोल जंगलों में तलाशी कार्रवाई पूरी करने के बाद जवान जब लौट रहे थे तभी माओवादियों ने उन पर हमला कर दिया।
-----------------------------------------------------
सउदी अरबमिस्रसंयुक्त अरब अमीरातयमनलीबिया और बहरीन ने क्षेत्र में अस्थिरता पैदा करने के आरोप में कतर के साथ सभी तरह के राजनियक संबंध खत्म कर दिये हैं। इन देशों ने कतर पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया है। इससे खाड़ी के देशों के बीच मतभेद और गहरे हो गये हैं। एक रिपोर्ट-
खाड़ी क्षेत्र में तनाव के बादल छाए हुए हैं। सऊदी अरबसंयुक्त अरब अमीरात और बहरीन में जमीनसमुद्री और विमानन बंदरगाहों को भी कतारियों के लिए बंद करने का निर्णय लिया है। एक बयान में सऊदी सरकार ने कहा  कि पिछले कई साल से कतर द्वारा किए जा रहे उल्लंघनों के मद्देनजर ये गंभीर फैसला दिया गया है। संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन ने अपने-अपने दूतावासों को बंद करने का निर्णय लेते हुए अपने डिप्लोमेटिक स्टाफ को अगले 48 घंटें में अपने देश आने के आदेश दिए हैं। संयुक्त अरब और बहरीन में भी सरकारी दूतावास को भी बंद करने को कहा गया है और सभी कतारी नागरिकों को 14 दिनों के भीतर अपने देश वापस जाने का समय दिया गया है। आकाशवाणी समाचार के लिए खाड़ी से कंचन प्रसाद।
-----------------------------------------------------
कतर के विदेश मंत्रालय ने संबध तोड़ने के अरब देशों के फैसले पर खेद व्यक्त किया है। कतर ने कहा है कि इस फैसले का उसके नागरिकों और निवासियों के सामन्य जीवन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
-----------------------------------------------------
फ्रेंच ओपन टेनिस में क्लेकोर्ट मुकाबले में भारत की सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना आमने-सामने होंगे। मिक्स्ड डबल्स क्वार्टर फाइनल में आज  सानिया मिर्जा और क्रोएशिया की इवान डोडिग की जोड़ी का मुकाबला रोहन बोपन्ना और कनाडा की गेब्रियला दाब्रोविस्की की जोड़ी से होगा।
पुरूषों के सिंगल्स क्वार्टर फाइनल के लिए आज एंडी मर्रे स्टेनिस्लास वावरिंका और केई निशिकोरे के मुकाबले होंगे। नौ बार के विजेता राफेल नडाल और विश्व के पूर्व नम्बर एक खिलाड़ी  नोवाक जोकोविच ने कल अंतिम आठ में जगह बना ली।
महिला सिंगल्स प्री-क्वार्टर फाइनल में आज कैरोलिना प्लिसकोवासिमोना हेले और एलिना स्वितोलिना के मुकाबले होंगे।
-----------------------------------------------------
बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज शुरूआती कारोबार में चालीस अंक से अघिक की गिरावट के साथ 31 हजार 232 पर खुला। अब से कुछ देर पहले सेंसेक्‍स 37 अंक बढ़कर 31  हजार 310 पर था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 24 अंक की बढ़ोतरी के साथ 9 हजार 677 पर आ गया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में रूपया आज डॉलर के मुकाबले 12 पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर की कीमत 64 रूपये 32 पैसे बोली गई।
-----------------------------------------------------
केन्द्रीय मंत्री नितीन गड़करी ने आज महाराष्ट्र में मुम्बई-गोआ राजमार्ग पर महाड़ में सावित्री नदी पर नये पुल का उद्घाटन किया। ब्रिटिशकाल के समय बना यह पुल पिछले वर्ष दो अगस्त को भारी वर्षा के कारण ढह गया था। इस हादसे में 22 लोगों की जान गई थी और राज्य परिवहन की दो बसें तथा एक निजी कार बह गई थी। हादसे के बाद श्री गड़करी ने छह महीने के अन्दर नया पुल बनाने का आश्वासन दिया था।
-----------------------------------------------------

केंद्रीय सहकारी बैंक की ओर से ओढ़ां में लगाया गया वित्तीय शिविर

ओढ़ां
दी सिरसा केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा ओढ़ां शाखा में वित्तीय शिविर लगाया गया जिसमें सहकारी बैंक सिरसा के चेयरमैन सुरेंद्र नेहरा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए।

सहकारी बैंक चेयरमैन सुरेंद्र नेहरा ने जनहित में बैंक द्वारा जारी उपऋण योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों से योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर शिविर के अध्यक्ष भारतीय रिर्जव बैंक चंडीगढ़ से विजय कुमार कक्कड़ सहित पंजाब नैशनल बैंक सिरसा से वित्तीय सलाहकार सुशील गुप्ता और समन्वयक विनय कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों को वित्तीय योजनाओं, अटल पैंशन योजना, बीमा योजनाओं तथा बैंक की कैशलेस योजनाओं का लाभ अपने मोबाइल से लेने के बारे किसानों को बताया। इस अवसर पर किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष कंवरजीत सिंह चहल, भाजपा मंडल अध्यक्ष सतिंद्र गर्ग ओढ़ां ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर ओढ़ां पैक्स कार्यालय में पौधारोपण भी किया गया। मंच संचालन महासचिव व प्रदेश महासचिव मनोहर चुरानियां व इद्रजीत बैनिवाल ने किया। इस मौके पर सहकारी बैंक सिरसा के वाइस चेयरमैन गुरचेत सिंह रोड़ी, पैक्स चेयरमैन सतनाम सिंह, पैकस प्रबंधक पृथ्वीराज डुडी, बूटा सिंह, पूर्व सरपंच दर्शन मलकाना व साधू सिंह व भगवान दास घुकांवाली और सुखदेव सिंह सेल्जमैन सहित अनेक किसान, महिलाएं व ग्रामीण मौजूद थे।
पर्यावरण दिवस पर किया स्वच्छता अभियान का शुभारंभ
ओढ़ां
पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को ग्राम पंचायत ओढ़ां द्वारा स्वच्छता अभियान का शुभारंभ स्थानीय खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय से किया गया।
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण बेरवाल ने बताया कि स्वच्छता अभियान के दौरान के सभी सार्वजनिक स्थलों सहित पूरे गांव के गली मोहल्लों में सफाई अभियान चलाया जाएगा ताकि पूरा गांव साफ सुथरा रहे। इस मौके पर कृष्ण बेरवाल सहित पंचायत सचिव जगबीर सिंह, जोगेंद्र सिंह, जगसीर सिंह, सतासिंह और बूटा सिंह सहित सभी पंचायत सदस्य व अनेक ग्रामीण मौजूद थे।
पौधारोपण कर मनाया पर्यावरण दिवस
ओढ़ां
गोल्डन स्टार युवा क्लब पन्नीवाला मोटा द्वारा पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण किया गया। जिस के तहत गांव के बस स्टैंड , सरस्वती मिडल स्कूल व अन्य कई जगह पौधारोपण किया गया।
इस दौरान क्लब अध्य्क्ष  सुरेश लुटसरा ने कहा कि हमे अपने जीवन मे कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए तथा उनकी देखभाल करनी चाहिए। महासचिव सुरेंदर ढाका ने क्लब सद्श्यो को शपथ दिलाई की वो अपने जन्मदिवस पर एक पौधा जरूर लगाएं।  इस दौरान गांव से लालाराम सोढ़ी , धर्मपाल, कार्तिक बेनीवाल, रविकुमार, नरेंद्र कुमार, हरिओम, शिव ढाका, सुधीर कस्वां, रामनिवास, अनिल, पवन, रणजीत कस्वां, इंद्रपाल, सुभाष, सुरेंदर और गांव से गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

एक स्वस्थ व्यक्ति ही राष्ट्र निर्माण में योगदान देता है : पवन देमीवाल

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जारी है सात दिवसीय समर कैंप
ओढ़ां
खंड ओढ़ां के गांव नुहियांवाली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहे सात दिवसीय समर कैंप के पांचवें दिन का शुभारंभ सरस्वती वंदना से शुरू हुआ।

नृत्य प्रशिक्षक सुशील सारस्वत ने संगीत पर भांगड़ा के आगे के स्टेप करवाए जिन्हें विद्यार्थियों ने बड़ी रुचि व आनंद के साथ सीखा। हारमोनियम प्रशिक्षक रणजीत सिंह ने विद्यार्थियों को हारमोनियम पर सुर व ताल में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम व राष्ट्रीय गान जन गण मन करवाया गया। इस दौरान आज विश्व पर्यावरण दिवस भी बनाया गया। हिन्दी व्याख्याता पवन देमीवाल ने विद्यार्थियों को बताया कि प्रतिवर्ष 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण की सुरक्षा एवं सरंक्षण हेतु पूरे विश्व में बनाया जाता है। इसे ईको दिवस के नाम से भी जाना जाता है। 5 जून 1974 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इसको बनाने का उद्देश्य पर्यावरण मुद्दों के बारे में आम लोगों को जागरुक करना, सुरक्षित, स्वच्छ और अधिक सुखी भविष्य का आनंद लेने के लिए लोगों को अपने आसपास के माहौल को सुरक्षित और स्वच्छ बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग के कारण दिन प्रतिदिन पर्यावरण की स्थिति गिरती जा रही है। इसकी सुरक्षा के लिए पर्यावरण के अनुकूल विकास को बढ़ावा देना चाहिए। इसके लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाना तथा साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए। देमीवाल ने विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए स्वच्छता का विशेष महत्व है। स्वच्छता अपनाने से व्यक्ति रोग मुक्त रहता है और एक स्वस्थ राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है। अत: हर व्यक्ति को जीवन में स्वच्छता अपनानी चाहिए तथा अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। हमें खुले में शौच नहीं जाना चाहिए क्योंकि इससे अनेक बीमारियाँ फैलती है तथा वातावरण अशुद्ध होता है। देमीवाल ने पेड़ काटने वाले काट गए कविता के माध्यम से विद्यार्थियों को संदेश दिया। इस मौके पर पर्यावरण से संबंधित पेंटिग प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें प्रथम सुरेन्द्र, द्वितीय अरबिन्द व तृतीय स्थान सुमन ने प्राप्त किया। इस मौके पर निर्जला एकादशी के महत्व के बारे में बताया कि हिंदू धर्म में सभी एकादशियों में इसका विशेष महत्तव है। ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी कहते है, इस अवसर पर दान पुण्य का विशेष महत्व है। गर्मी से राहत देने के लिए छाता, पंखें, शीतल पेय पदार्थ इत्यादि दान का महत्व है। कैंप के विद्यार्थियों को विद्यालय की ओर से आईसक्रीम खिलाई गई। इस मौके पर संगीत प्रशिक्षक रणजीत सिंह,सतीश कुमार, सुशील सारस्वत, पवन देमीवाल, रोहताश, हरपाल सिंह, विनोद सोनी, कीर्तिबाला आदि स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।

धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं ने लगाई ठंडे मीठे पानी की छबीलें

ओढ़ां
निर्जला एकादशी के अवसर पर सालासर यात्री संघ ओढ़ां द्वारा कस्बे के मध्य स्थित ग्रीन मार्किट और रामलीला मैदान में ठंडे मीठे पानी की छबीलें लगाई गई।
इस अवसर पर संघ के प्रधान मास्टर हरीराम गोयल के नेतृत्व में संघ सदस्यों व कस्बे के युवाओं द्वारा ग्रामीण महिला, पुरूष, बच्चों व राहगीरों को शीतल जल पिलाया गया। संघ प्रधान मास्टर हरीराम गोयल ने बताया कि हिंदू धर्म में एकादशी का व्रत महत्वपूर्ण स्थान रखता है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष चौबीस एकादशियां होती हैं। जब अधिकमास या मलमास आता है तब इनकी संख्या बढ़कर 26 हो जाती है। ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी कहते है इस व्रत में पानी का पीना वर्जित है इसलिए इसे निर्जला एकादशी कहा जाता है। वहीं दूसरी ओर इस दिन प्यासे लोगों को शीतल जल पिलाने से भी पुण्य मिलता है। इस मौके पर प्रधान हरीराम गोयल के अलावा उपाध्यक्ष सुरेंद्र बांसल, सतीश गर्ग, राजेश गोयल, रामलाल गर्ग, अंकुश शर्मा, सुखजीवन सिंगला, सुधीर कुमार, जगरूप सिंह नूपी, राकेश कुमार, राधेश्याम, रतनलाल और अमित सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
वहीं दूसरी ओर श्री हनुमत सेवा समिति ओढ़ां द्वारा श्री हनुमान मंदिर में ठंडे मीठे पानी की छबील लगाकर राहगीरों, वाहन चालकों व यात्रियों को शीतल जल पिलाया गया। इसी प्रकार गांव पन्नीवाला मोटा के महाकाली मंदिर में गोल्डन स्टार युवा क्लब द्वारा भी ठंडे पानी की छबील लगाकर लोगों को ठंडा जल पिलाया गया। पन्नीवाला मोटा में ही ग्राम सुधार युवा मंडल तथा ओलिंपिक स्पोर्ट्स एंड फुटबॉल युवा क्लब के सदस्यों द्वारा गांव के बस स्टैंड पर निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में राहगीरों तथा ग्रामवासियों के लिए ठंडे पानी की छबील लगाई गई। क्लब प्रधान भजनलाल तथा संदीप कुमार ने कहा कि इस गर्मी के समय में प्यासे व्यक्ति को पानी पिलाना ही सबसे बड़ा धर्म हैं।  आज की तरह हमेशा ही हमें प्यासे व्यक्ति को पानी पिलाकर मानव धर्म निभाते रहना चाहिए। इस अवसर पर क्लब प्रधान संदीप बादल, भजनलाल, प्रवीण कस्वां, सुभाष कस्वां, सुरेंद्र कस्वां, कृष्ण कस्वां, सुभाष सहारण, मोहन लाल, पवन सहारण, रणजीत कस्वां, इंद्रपाल और राजाराम सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

डेरा अमरनाथ योगी आश्रम के गद्दीनशीन संत रविनाथ ने रखी नींव

ओढ़ां के प्राचीन मंदिर श्री ठाकुर द्वारा पुन: निर्माण शुरू
ओढ़ां
ओढ़ां कस्बे के मध्य स्थित प्राचीन श्री ठाकुर द्वारा मंदिर के पुन: निर्माण का कार्य समस्त कस्बा वासियों के सहयोग से सोमवार को शुरू किया गया। इस अवसर पर मंदिर की नींव पंडित कृष्णलाल द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण के मध्य राजस्थान के नोहर में स्थित डेरा अमरनाथ योगी आश्रम के गद्दीनशीन संत रविनाथ द्वारा रखी गई।
उल्लेखनीय है कि ओढ़ां के सबसे पुराने मंदिर श्री ठाकुर द्वारा का निर्माण लगभग एक शताब्दी पूर्व किया गया था। गांव के बुजुर्गों ने बताया कि उस समय इस क्षेत्र में पानी का अभाव इतना ज्यादा था कि महिलाओं को एक घड़ा पानी लाने हेतु कई किलोमीटर तक चलना पड़ता था लेकिन मंदिर निर्माण के प्रति गांववासियों में इतनी श्रद्धा थी कि गांव की महिलाओं ने 5-5 घड़े पानी की सेवा की थी। उस समय इस मंदिर में ठाकुर जी की लकड़ी से बनी मूर्ति की पूजा समस्त गांववासियों द्वारा की जाती थी और पंडित बचनाराम द्वारा पूजा अर्चना की जाती थी। समय बीतने के साथ ओढ़ां में अन्य अनेक मंदिरों का निर्माण हुआ और उचित रखरखाव के अभाव में यह प्राचीन मंदिर खंडहर होने के बाद ढह गया था। अब समस्त गांववासियों के सहयोग से इस मंदिर का पुन: निर्माण किया जा रहा है जिसके तहत यहां दो मंजिला भव्य मंदिर बनाया जाएगा। इस मौके पर पूर्व सरपंच भूप मल्हान, जगदीश मायला, हनुमत सेवा समिति प्रधान जोतराम शर्मा, सालासर यात्री संघ प्रधान हरीराम गोयल, श्री दुर्गा भजन मंडल के प्रधान जसपाल तगड़, राजू सोनी, शेर सिंह, मोहन लाल, काफी संख्या में ग्रामीण महिला पुरूष मौजूद थे।