ओढ़ां के प्राचीन मंदिर श्री ठाकुर द्वारा पुन: निर्माण शुरू
ओढ़ां
ओढ़ां कस्बे के मध्य स्थित प्राचीन श्री ठाकुर द्वारा मंदिर के पुन: निर्माण का कार्य समस्त कस्बा वासियों के सहयोग से सोमवार को शुरू किया गया। इस अवसर पर मंदिर की नींव पंडित कृष्णलाल द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण के मध्य राजस्थान के नोहर में स्थित डेरा अमरनाथ योगी आश्रम के गद्दीनशीन संत रविनाथ द्वारा रखी गई।
उल्लेखनीय है कि ओढ़ां के सबसे पुराने मंदिर श्री ठाकुर द्वारा का निर्माण लगभग एक शताब्दी पूर्व किया गया था। गांव के बुजुर्गों ने बताया कि उस समय इस क्षेत्र में पानी का अभाव इतना ज्यादा था कि महिलाओं को एक घड़ा पानी लाने हेतु कई किलोमीटर तक चलना पड़ता था लेकिन मंदिर निर्माण के प्रति गांववासियों में इतनी श्रद्धा थी कि गांव की महिलाओं ने 5-5 घड़े पानी की सेवा की थी। उस समय इस मंदिर में ठाकुर जी की लकड़ी से बनी मूर्ति की पूजा समस्त गांववासियों द्वारा की जाती थी और पंडित बचनाराम द्वारा पूजा अर्चना की जाती थी। समय बीतने के साथ ओढ़ां में अन्य अनेक मंदिरों का निर्माण हुआ और उचित रखरखाव के अभाव में यह प्राचीन मंदिर खंडहर होने के बाद ढह गया था। अब समस्त गांववासियों के सहयोग से इस मंदिर का पुन: निर्माण किया जा रहा है जिसके तहत यहां दो मंजिला भव्य मंदिर बनाया जाएगा। इस मौके पर पूर्व सरपंच भूप मल्हान, जगदीश मायला, हनुमत सेवा समिति प्रधान जोतराम शर्मा, सालासर यात्री संघ प्रधान हरीराम गोयल, श्री दुर्गा भजन मंडल के प्रधान जसपाल तगड़, राजू सोनी, शेर सिंह, मोहन लाल, काफी संख्या में ग्रामीण महिला पुरूष मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment