Loading

20 January 2020

किशोरियों को जीवन कौशल बढ़ाने की ट्रेनिंग दी

ओढां
सीडीपीओ सतिंद्र कौर की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय ओढां में ब्लॉक स्तर पर 11 से 14 वर्ष तक की स्कूल ना जाने वाली किशोरियों को अपना जीवन स्तर बेहतर बनाने हेतु व जीवन कौशल बढ़ाने हेतु ट्रेनिंग दी गई। सीडीपीओ सतिंदर कौर ने सभी किशोरियों को व्यक्तिगत सफाई जैसे दांत साफ रखना, बालों की साफ सफाई, खाना खाने से पूर्व व बाद में हाथ धोना, मासिक धर्म के दौरान बहुत अधिक साफ सफाई रखना, साफ और सूती कपड़े का प्रयोग करना तथा खाने में पौष्टिक आहार पर्याप्त मात्रा में लेने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

सभी किशोरियों को ओढां के एसबीआई बैंक का दौरा भी करवाया गया। भारतीय स्टेट बैंक ओढां के मैनेजर सुखविंद्र सिंह ने सभी किशोरियों को विभिन्न प्रकार के खातों की विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि हम बचत खाता खुलवाकर अपनी छोटी-छोटी बचत को भी बड़ी रकम में बदल सकते हैं। बैंक मैनेजर ने सभी किशोरियों को जलपान व नाश्ता भी करवाया। सीडीपीओ सतिंद्र कौर के साथ सुपरवाइजर सुखमंदर कौर व सुनीता रानी तथा समस्त स्टाफ सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। अंत में सभी किशोरियों को किराये के साथ पर्सनल स्वच्छता व अन्य उपयोग लायक सामग्री की किट दी गई।

छायाचित्र: किशोरियों को संबोधित करते बैंक मैनेजर सुखविंद्र सिंह।