Loading

15 January 2011

Balika Samridhi Yojna: Haryana

Balika Samridhi Yojna: Haryana

Balika Samridhi Yojna का विवरण
ब्योराविवरण
योजना का नामBalika Samridhi Yojna
प्रायोजितCentral Government
निधीयन प्रणालीFunds of RS. 60 lacs are provided by Centre
मंत्रालय/विभागWomen and Child Development Department
विवरणThe girl child will be entitled to receive scholarship for each class of study successfully completed by her, ranging from Rs. 300 for class-I, and Rs. 1000 for class-X. The scheme was recast in 1999, and as per the recast scheme, the post delivery grant of Rs. 500 is given to the girl child. The amount of post delivery grant and scholarship are to be deposited in maximum interest bearing joint accounts like PPF or NSC, etc. in the name of the girl child and the designated officer with a bank branch or post office. The accumulated value of the deposits in the account will be payable to the girl child on her attaining the age of 18 years, and having remained unmarried till then.
लाभकारीWomen,
हितलाभ
योग्यता कसौटीBelow poverty line families having upto 2 girl children, born on or after 15th August, 1997.
कैसे प्राप्त करेंThe following persons can be contacted to avail the scheme: In Rural Areas:- 1. Village Level - Anganwadi Worker. 2. Circle Level - Supervisor 3. Block Level - Child Development Project Officer. In Urban Areas:- Civil Surgeon, SMO In charge, M.O. In charge
योजना की वैधता
परिचय दरमियान 01 / 01 / 2007
विधिमान्य दिनांक 01 / 01 / 2012

Swayamsidha (Indira Mahila Yojna): Haryana


Swayamsidha (Indira Mahila Yojna) का विवरण
ब्योराविवरण
योजना का नामSwayamsidha (Indira Mahila Yojna)
प्रायोजितCentral Government
निधीयन प्रणालीRs. 70 lacs provided by the Govt. of India
मंत्रालय/विभागWomen and Child Development Department
विवरणSwayamsidha scheme was launched in the year 2001, and was dedicated to women empowerment. It is a self-help group-based programme with emphasis on convergence activities. The objective is to ensure that SHG members avail the benefit of all schemes and services in an integrated and holistic manner. So far, the Govt. of India has released an amount of Rs. 117.38 lacs for state action plan and block specified projects.
लाभकारीother,
अन्य लाभकारीSelf Help Groups (SHG)
हितलाभ
अन्य लाभकारीGrant of money
योग्यता कसौटीIn 13 blocks, namely Rewari (U), Rewari (R), Bawal, Jatusana, Khol, Ateli, Hansi-I, Adampur, Ambala (R), Barara, Barwala, Pinjor, and Sadhaura, all the women above 18 years of age who are willing to form SHG are eligible as members.
कैसे प्राप्त करेंThe following persons can be contacted to avail the scheme: 1. Village Level - Anganwadi Worker. 2. Circle Level - Supervisor 3. Block Level - Child Development Project Officer. 4. Distt. Level - Programme Officer
योजना की वैधता
परिचय दरमियान01 / 01 / 2007
विधिमान्य दिनांक01 / 01 / 2012

Welfare of Street Children: Haryana


Welfare of Street Children का विवरण
ब्योराविवरण
योजना का नामWelfare of Street Children
प्रायोजितState Government
निधीयन प्रणालीFund of Rs. 60 lacs is provided by the State.
मंत्रालय/विभागSocial Justice and Empowerment, Haryana
विवरणTo provide integrated community-based non-institutional basic services for the care, protection and development of street children facing destitution, neglect, abuse and exploitation. Programme, interventions will be focused on reduction of exploitation, abuse, and withdrawal of children engaged in hazardous work. 90 percent grant will be given to the voluntary organizations, and each organisation will implement one project for 100 children.
लाभकारीother,
अन्य लाभकारीNon-Governmental Organizations (NGOs)
हितलाभ
अन्य लाभकारी Monetary grant
विवरण Street children shall mean and include the following: 1. Children who live on the streets or pavements. 2. Children who live in slums, but spend most of their time on the streets engaged in various activities. 3. Children who work in a) street trades such as rag picking, patty vending, and shoe shinning. b) manual jobs, such as coolies, helpers, cleaners, rickshaw pullers, etc., and c) employment in wayside tea stalls, restaurants, automobile garages, tyre and tube workshop, medicines shop etc.
योग्यता कसौटीThe NGOs meeting the following criteria will be eligible: a) Registered under the Society Registration Act, 1860. b) It shall have proven capability of work in the area of Child Welfare for three years. c) It shall have a capacity for reaching out to at least 100 Street Children. d) It shall be recognized, aided, or approved by at least one State Government or Union Territory Administration. e) It shall have a properly constituted managing body with its powers, duties and responsibilities clearly defined and laid down in written constitution. f) It shall not run for profit to any individual or a body of individuals.
कैसे प्राप्त करेंTo avail the scheme, District social welfare officers in various districts can be contacted.
योजना की वैधता
परिचय दरमियान 01 / 01 / 2007
विधिमान्य दिनांक 01 / 01 / 2012

Handicapped Pension: Haryana


Handicapped Pension का विवरण
ब्योराविवरण
योजना का नामHandicapped Pension
प्रायोजितState Government
निधीयन प्रणालीRs. 27 crore, 72 lacs provided by the state Govt. for the scheme
मंत्रालय/विभागSocial Justice and Empowerment, Haryana
विवरणThe State Govt. is providing a monthly handicapped pension of Rs. 300 per person. The blind, deaf, and dumb are also eligible for this pension.
लाभकारीother,
अन्य लाभकारीHandicapped
हितलाभ
अन्य लाभकारी Pension
योग्यता कसौटी1. The person should be 18 years or above. 2. He/She should be a domicile of Haryana, and should be residing in the State for the last three years at the time of submission of the application, and his/her close relatives, such as parents, sons are not supporting him/her, and his/her income from all sources has not been exceeding the amount of minimum wages of unskilled labour as notified by the Labour Department on year to year basis, and he/she suffers from one or more of the following handicaps: 1. Total absence of sight 2. Visual acuity not exceeding 3 by 60, to 10 by 200 (sellan) in the better eye with corrective lenses 3. A loss of sense of hearing to the extent that it is not functional for the ordinary purposes of life. 4. Orthopedic handicapped with a permanent disability of 70 percent and above. 5. Mental retardation, with IQ not exceeding 50.
कैसे प्राप्त करेंThe forms should be submitted to District Social Welfare offices. Forms of eligible persons are filled up every month, and sanctioned pension will be provided from the month, from which they are found eligible Application Forms should be attested by the following: 1. Village level - Panch/Sarpanch/Lamberdar/Ex-Sarpanch 2. City level - Municipal Commissioner/Ex-Municipal Commissioner/In charge Municipal Committee.
योजना की वैधता
परिचय दरमियान 01 / 01 / 2007
विधिमान्य दिनांक 01 / 01 / 2012
निर्देश यूआरएलhttp://socialjusticehry.nic.in/pension.htm

Arogya Kosh for the Patients below Poverty Line: Haryana


Arogya Kosh for the Patients below Poverty Line का विवरण
ब्योराविवरण
योजना का नामArogya Kosh for the Patients below Poverty Line
प्रायोजितBoth: Central & State Government
निधीयन प्रणालीState share - fifty percent (one crore) Centre share - fifty percent (one crore)
मंत्रालय/विभागHealth Department
विवरणAssistance is provided to the poor persons living below poverty line for getting specialized treatment for life threatening diseases. The State/District illness assistance funds would be established under the Societies Registration Act. The societies will be registered with the registrar, cooperative society, and will be responsible for identifying the life threatening illness, for which the assistance is to be provided to the poor. It will also be responsible for fixing a criteria for identifying the poor, to whom this assistance is to be provided, and to what extent. The society will monitor the activities of the District society funds from time to time to evaluate the successful implementation of the scheme. The scheme is essential in public interest, and will serve the rural population of the State of Haryana.
लाभकारीother,
अन्य लाभकारीPoor Persons
हितलाभ
अन्य लाभकारी Free treatment for life threatening diseases
योग्यता कसौटीThe poor will mean persons belonging to the families living below poverty line, as per the Planning Commission definition of rural poor and urban poor, as revised from time to time.
कैसे प्राप्त करेंThe State/District illness assistance funds society may be contacted to avail the scheme.
योजना की वैधता
परिचय दरमियान 01 / 01 / 2007
विधिमान्य दिनांक 01 / 01 / 2012

Deen Dayal Hathkargha Protsahan Yojna: Haryana


Deen Dayal Hathkargha Protsahan Yojna का विवरण
ब्योराविवरण
योजना का नामDeen Dayal Hathkargha Protsahan Yojna
प्रायोजितBoth: Central & State Government
निधीयन प्रणालीThis is a Central/State plan scheme implemented in the ratio of fifty-fifty.
मंत्रालय/विभागIndustry Department
विवरणThis is a Central/State plan scheme implemented in a fifty fifty ratio, with an aim to provide support in product development infrastructure support, institutional support, training to weavers, supply of equipments, and marketing support, etc., and integrated and coordinated for an overall development of the sector and benefit to handloom weavers, both within cooperative fold, as well as those outside to produce quality fabric, which is acceptable in the market.
लाभकारीCommunity,
हितलाभ
योग्यता कसौटीPersons involved in weaving activities are eligible.
कैसे प्राप्त करेंGeneral Manager, District Industries centre (DIC) may be contacted to avail the scheme.
योजना की वैधता
परिचय दरमियान 01 / 01 / 2007
विधिमान्य दिनांक 01 / 01 / 2012

Swaranjyanti Gram Swarozgar Yojana (SGSY): Haryana


Swaranjyanti Gram Swarozgar Yojana (SGSY) का विवरण
ब्योराविवरण
योजना का नामSwaranjyanti Gram Swarozgar Yojana (SGSY)
प्रायोजितBoth: Central & State Government
निधीयन प्रणाली25 percent State Share, 75 percent Centre share
मंत्रालय/विभागDRDA, Dept. of Welfare of Scheduled Caste & Backward Classes
विवरणThis scheme has been launched by the Govt. of India after merging the schemes of IRDP, DWCRA, TRYSEM, MWS, Sitra, and GKY. This is a holistic programme covering all aspects of self-employment, such as Organisation of the Poor into Self-Help Groups, training, credit, technology, infrastructure, and marketing. The objective of SGSY is to bring every assisted family above the poverty line. There will be no income from this scheme, but the programme is likely to prove an effective instrument in raising the standard of living of the rural people living below the poverty line, and also to provide them with additional job opportunities.
लाभकारीCommunity,
हितलाभ
योग्यता कसौटीRural people living below poverty line.
कैसे प्राप्त करेंContact DRDA of respective Districts.
योजना की वैधता
परिचय दरमियान 01 / 01 / 2007
विधिमान्य दिनांक 01 / 01 / 2012

Sampooran Gramin Rozgar Yojna (SGRY): Haryana


Sampooran Gramin Rozgar Yojna (SGRY) का विवरण
ब्योराविवरण
योजना का नामSampooran Gramin Rozgar Yojna (SGRY)
प्रायोजितBoth: Central & State Government
निधीयन प्रणाली50 percent state share
मंत्रालय/विभागRural Development, Haryana
विवरणThe main objectives of this programme are to provide wage employment in the rural areas, and also food security, alongside the creations of durable community, social and Economic assets, and infrastructure development in these areas. The wage employment opportunities are available for all rural poor, who are in need of wage employment, and are willing to take up manual unskilled work in the villages. The programme will be implemented in two streams. The first stream will be implemented at the district and block levels, and 50 percent of the funds will be earmarked out of the total funds available under SGRY, and distributed between the Zila Parishads (20 percent) and Panchayat Samitis (30percent). The second stream will be implemented at the village panchayat level. 50 percent of SGRY funds will be earmarked for the Gram Panchayats. The Zila Parishads, Panchayat Samitis, and Gram Panchayats will prepare their own Annual Action Plans. The Govt. of India, from the year 2001-2002 have decided to allocate foodgrains free of cost to the State Govt. for distribution amongst the workers engaged under SGRY. For this scheme, an outlay of Rs. 2,180.00 lac has been proposed for Annual Plan 2005-2006 as State Share.
लाभकारीIndividual,
हितलाभ
अन्य लाभकारी Employement
योग्यता कसौटीThe wage employment opportunities are available for all rural poor who are in need of wage employment, and are willing to take up manual unskilled work in the villages.
कैसे प्राप्त करेंContact DRDA of respective districts
योजना की वैधता
परिचय दरमियान 01 / 01 / 2007
विधिमान्य दिनांक 01 / 01 / 2012

Women's Training-cum-Production Centres and Stipend: Haryana


Women's Training-cum-Production Centres and Stipend का विवरण
ब्योराविवरण
योजना का नामWomen's Training-cum-Production Centres and Stipend
प्रायोजितBoth: Central & State Government
मंत्रालय/विभागWomen and Child Development Department
विवरण The National Perspective Plan formulated by the Ministry of HRD highlighted the role of voluntary sector in womens empowerment. The development scenario both at national as well as international level has not only shown the achievements of the non-governmental organizations but also the International Womens Conferences have clearly witnessed the contribution of voluntary sector in un-covering the realities of womens lives which resulted in making women friendly policies and programmes. It is proposed that the scheme of Financial Assistance to Voluntary Organizations under Non-plan Head may be merged with the scheme of Training-cum-Production Centre for Women and the financial assistance being provided to NGOs under this scheme for child related activities will continue to be implemented under Womens Training cum Production Centre for Women Stipendiary Scheme. Under this scheme a sum of Rs. 70.00 lac is proposed for the year 2005-06.
लाभकारीWomen,
हितलाभ
योग्यता कसौटीNeedy Women
कैसे प्राप्त करेंContact Women & Child development office.
योजना की वैधता
परिचय दरमियान 01 / 01 / 2006
विधिमान्य दिनांक 01 / 01 / 2012

Promotion and Strengthening of Mahila Mandals: Haryana


Promotion and Strengthening of Mahila Mandals का विवरण
ब्योराविवरण
योजना का नामPromotion and Strengthening of Mahila Mandals
प्रायोजितState Government
मंत्रालय/विभागWomen and Child Development Department
विवरणThe Mahila Mandals are voluntary organizations of rural women, interested in working together with the help of Gram Sevikas, Mukhya Sevikas, Supervisor, and Programme Officer. The Mahila Mandals do work for the promotion of Nutrition education, family welfare, food storage, immunization of children, small saving accounts of women, provision of bathrooms, smokeless chulhas, women crafts centre, and balwadis etc. The registered Mahila Mandals have representative of all classes of society, and have their own executive committee. The women and Child Development Department provide grants for the training of upto 5 members of each Mahila Mandals. For basic equipments and Stationery etc., cash grant of Rs. 1500 is paid to newly registered Mahila Mandals. After two years of getting the first grant, the Mahila Mandal can be given a second matching grant of Rs. 750 for starting some income generating activities. The schemes, namely Mahila Mandal Sammelan, Inter State Study Tour of Mahila Mandals, Incentive Awards to Mahila Mandal have been clubbed under the scheme promotion and strengthening of Mahila Mandal. An amount of Rs. 12,00,000 is required for the year 2005-2006 under the scheme for giving grant-in-aid to Mahila Mandals.
लाभकारीWomen,
हितलाभ
योग्यता कसौटीRegistered Mahila Mandals
कैसे प्राप्त करेंContact Women and Child development, Haryana Office.
योजना की वैधता
परिचय दरमियान 01 / 01 / 2007
विधिमान्य दिनांक 01 / 01 / 2012

Kishori Shakti Yojna (Adolescent Girls Scheme): Haryana


Kishori Shakti Yojna (Adolescent Girls Scheme) का विवरण
ब्योराविवरण
योजना का नामKishori Shakti Yojna (Adolescent Girls Scheme)
प्रायोजितBoth: Central & State Government
मंत्रालय/विभागWomen and Child Development Department
विवरणThe centrally sponsored Adolescent Girls scheme, renamed as Kishori Shakti Yojna was being implemented in 4 blocks, namely Nathusari Chopta, Baragudha, Odhan, and Rania, with the objective of improving the nutritional and health status of adolescent girls between 11-18 years of age, to train and equip them to improve home-based and vocational skills, to promote awareness of health hygiene, nutrition, home management, child care, and take all measures as to facilitate their marriage after attaining the age of 18 years and even later. This scheme is being implemented through Anganwadi Centres. The girls are also provided supplementary nutrition at Rs. 2.50 per girl, per day. The expenditure on supplementary nutrition is being borne by the State Government. The Central Government sanctioned this scheme for 81 more ICDS projects, including 5 urban projects vide their letter, dated 13-09-2001, and thus, this scheme is sanctioned for 85 blocks. Out of 81 blocks, the scheme has further been expanded to 15 ICDS projects of Gurgaon and Faridabad District, where work regarding survey and enrollment has already begun, and 154 Balika Mandals have formed. Under this scheme in 10 percent of Anganwadi Centres, Balika Mandals have been formed. Each Balika Mandal will consist of 20 girls for six months. Thus, in a year, 40 girls of each Balika Mandal will be trained. For this programme, a sum of Rs. 36,00,000 is proposed for the year 2005-06.
लाभकारीWomen,
हितलाभ
योग्यता कसौटीAdolescent girls between 11-18 years of age
कैसे प्राप्त करेंContact Anganwadi Centres
योजना की वैधता
परिचय दरमियान 01 / 01 / 2007
विधिमान्य दिनांक 01 / 01 / 2012

Tailoring Training to Scheduled Caste Widows and Destitute Women: Haryana


Tailoring Training to Scheduled Caste Widows and Destitute Women का विवरण
ब्योराविवरण
योजना का नामTailoring Training to Scheduled Caste Widows and Destitute Women
प्रायोजितState Government
मंत्रालय/विभागDepartment of Welfare of Scheduled Caste & Backward Classes
विवरणThe aim of the scheme is to enable Scheduled Caste widows, girls, and destitute women for self-employment. A stipend of Rs. 100 per month, and raw material amounting to Rs.50 per month, per trainee is given to a trainee for getting training from the nearest Kalyan Kendra, run by this Department. After completion a year of this course, each widow, girl, or destitute woman is given a new sewing machine to earn her livelihood. The Department has trained 34,460 Scheduled Caste widows, destitute women, and girls upto the year 2003-2004, and 1,740 trainees are likely to be benefitted during 2005-06. Hence, an amount of Rs. 30.00 lakhs is proposed for the year 2005-06.
लाभकारीWomen,
हितलाभ
योग्यता कसौटीScheduled Caste widows, girls, and destitute women
कैसे प्राप्त करेंContact Kalyan Kendra run by this Department
योजना की वैधता
परिचय दरमियान 01 / 01 / 2007
विधिमान्य दिनांक 01 / 01 / 2012

Award of Stipend, Reimbursement of Tuition and Examination Fee: Haryana


Award of Stipend, Reimbursement of Tuition and Examination Fee का विवरण
ब्योराविवरण
योजना का नामAward of Stipend, Reimbursement of Tuition and Examination Fee
प्रायोजितState Government
मंत्रालय/विभागDepartment of Welfare of Scheduled Caste & Backward Classes
विवरणUnder the scheme, children belonging to Scheduled Castes studying in 9th to 12th classes are given monthly stipend of Rs.40 per student, provided their parents or guardians are not income tax payers. No tuition fee is charged from them in Govt. institutions. The privately recognized institutions/schools are reimbursed in this behalf by the Government. Examination fee, charged from the students by the University/Board is also refunded for those between 9th to 12th classes. An amount of Rs. 547.00 lakhs has been sanctioned during the Year 2005-2006, under plan schemes, and 72,000 students will be benefited by them.
लाभकारीIndividual,
हितलाभ
योग्यता कसौटीScheduled Caste students in 9th to 12th Classes.
कैसे प्राप्त करेंContact Department of Welfare of Scheduled Caste & Backward Classes.
योजना की वैधता
परिचय दरमियान 01 / 01 / 2007
विधिमान्य दिनांक 01 / 01 / 2012

Housing Scheme for Scheduled Castes and Denotified Tribes: Haryana


Housing Scheme for Scheduled Castes and Denotified Tribes का विवरण
ब्योराविवरण
योजना का नामHousing Scheme for Scheduled Castes and Denotified Tribes
प्रायोजितState Government
मंत्रालय/विभागDepartment of Welfare of Scheduled Caste & Backward Classes
विवरणIn order to solve the housing problem of people belonging to Scheduled Castes and Denotified Tribes, a sum of Rs. 10,000 is given as subsidy for the construction of houses to each beneficiary. The house must have at least one room, and verandah-cum-kitchen. An amount of Rs. 160.00 lakhs has been provided for the year 2005-2006. The Department has provided assistance to 4,71,28 persons from Scheduled Castes and Denotified Tribes since the inception of the scheme. 1,600 beneficiaries will be covered during the year 2005-2006.
लाभकारीCommunity,
हितलाभ
योग्यता कसौटीScheduled Castes and Denotified Tribes
कैसे प्राप्त करेंContact Department of Welfare of Scheduled Caste & Backward Classes
योजना की वैधता
परिचय दरमियान 01 / 01 / 2007
विधिमान्य दिनांक 01 / 01 / 2012
निर्देश यूआरएलhttp://jind.nic.in/welfare.htm

Financial Assistance for Marriage of Daughters of People Belonging to Scheduled Caste and Denotified: Haryana अनुसूचित जाति के लोगों की बेटियों के विवाह के लिए वित्तीय सहायता और डिनोटिफाइड का विवरण


अनुसूचित जाति के लोगों की बेटियों के विवाह के लिए वित्तीय सहायता और डिनोटिफाइड का विवरण

योजना का नाम  लोगों की बेटियों अनुसूचित जाति और डिनोटिफाइड से संबंधित के विवाह के लिए वित्तीय सहायता

प्रायोजक  राज्य सरकार

मंत्रालय / विभाग : अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग

विवरण विधवाओं और बेसहारा अनुसूचित जातियों, जनजातियों डिनोटिफाइड, और Tapriwas समुदाय से संबंधित महिलाओं को आय का कोई स्रोत नहीं  है, और वे गरीब आर्थिक स्थिति की वजह से उनकी बेटियों के विवाह की व्यवस्था करने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इस प्रकार इस संकटग्रस्त समूह के लिए सामाजिक समस्याओं की यह एक बहुत बड़ी वजह  है . इस योजना
के तहत रूपये दस हज़ार वैवाहिक मदद दिए जाते है

लाभकारी  समूह ( जिन्हें ये लाभ मिलना चाहिए ) : महिलाएं

हितलाभ के लिए योग्यता :  विधवाओं और बेसहारा अनुसूचित जातियों, जनजातियों डिनोटिफाइड, और Tapriwas समुदाय से संबंधित महिलाओं

कैसे प्राप्त करें अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा का संपर्क कल्याण विभाग विभाग

योजना की वैधता

शुरुआत hui थी         
01 / 01 / 2007

अंतिम तिथि जब जक यह मान्य है :
01 / 01 / 2012



Pre-Examination Training Centres (Coaching and Allied Assistance): Haryana


Pre-Examination Training Centres (Coaching and Allied Assistance) का विवरण
ब्योराविवरण
योजना का नामPre-Examination Training Centres (Coaching and Allied Assistance)
प्रायोजितBoth: Central & State Government
मंत्रालय/विभागDepartment of Welfare of Scheduled Caste & Backward Classes
विवरण To enable the Scheduled Castes, Backward Classes and Minorities students to compete in various competitive examinations, six Pre-examination Training Centres are functioning at Ambala, Bhiwani, Rohtak, Rewari, Karnal and Hissar to impart training through regular and crash courses to the candidates for Stenographer, Assistant Grade, Banking Services, Clerical Cadre etc. Centrally sponsored scheme of coaching and allied assistance for weaker sections, including Scheduled Castes, Other Backward Classes, and minorities, as ammended by the Government of India will also be implemented. Under this scheme, coaching will also be provided for preparing scheduled caste, Other Backward Class, and minority candidates for various competitive examinations. During the year 2005-2006, 450 students will be benefitted. An amount of Rs. 22.00 lakhs is required for the year 2005-2006 as Central share, and Rs. 22.00 lakhs as State share.
लाभकारीCommunity,
हितलाभ
योग्यता कसौटीScheduled Caste, Backward Class, and Minority students
कैसे प्राप्त करेंContact Welfare of Scheduled Caste & Backward Classes Department
योजना की वैधता
परिचय दरमियान 01 / 01 / 2007
विधिमान्य दिनांक 01 / 01 / 2012

Organising Taining for Scheduled Castes: Haryana


Organising Taining for Scheduled Castes का विवरण
ब्योराविवरण
योजना का नामOrganising Taining for Scheduled Castes
प्रायोजितBoth: Central & State Government
मंत्रालय/विभागDepartment of Welfare of Scheduled Caste & Backward Classes
विवरणOne of the objectives of Haryana Scheduled Castes Finance and Development Corporation is to upgrade the skills of the members of the Scheduled Castes with a view to equip themselves to get employment. It has been observed that most of the loan schemes generally fail due to lack of requisite skill of beneficiaries. If a beneficiary has necessary knowledge and skills in the relevant field, he/she can run the scheme successfully, and changes of misutilisation of loan amount will also be less. Hence, necessary training to the prospective beneficiary is the most important aspect of loaning programme. Keeping in view, the stress being laid down by the Govt. of India on diversification of activities and more coverage under ISB sector, imparting training to the beneficiary becomes even more important. In view of the above, the Haryana Scheduled Castes Finance and Development Corporation has decided to arrange training programme in various trades. Therefore, a provision of Rs. 13.20 lakhs has been made under SCA for the year 2005-2006.
लाभकारीCommunity,
हितलाभ
योग्यता कसौटीMembers of Scheduled Castes
कैसे प्राप्त करेंContact Welfare of Scheduled Caste & Backward Classes Department
योजना की वैधता
परिचय दरमियान 01 / 01 / 2007
विधिमान्य दिनांक 01 / 01 / 2012

Financial Assistance to Panchayats and Panchayat Samitis: Haryana


Financial Assistance to Panchayats and Panchayat Samitis का विवरण
ब्योराविवरण
योजना का नामFinancial Assistance to Panchayats and Panchayat Samitis
प्रायोजितState Government
मंत्रालय/विभागPanchayats
विवरणThis is a continuing State Plan Scheme. Under this scheme, interest free loan is given to Panchayats and Panchayat Samitis, with a view to augment their financial position and to enable them to take up developmental works in their areas. The loan is advanced to Panchayats and Panchayat Samitis for installation of wells, tube-wells, pumping sets on Shamlat lands, construction of shopping centers, bank buildings, shops, residential quarters and godowns for agriculture produce, and establishment of rural industries, viz. stone Crusher, threshers, chakkis, oil mills, etc. The loan is recoverable in 30 years through yearly instalments. This scheme has been continuing since the year 1957-58. In view of the usefulness of this scheme, it has been decided to continue this scheme, and a provision of Rs. 90.00 lacs is proposed for the year 2005-2006. This amount will be advanced to Panchayats, Panchayat Samitis for the implementation of the above Scheme.
लाभकारीCommunity,
हितलाभ
योग्यता कसौटीVillage Panchayat
कैसे प्राप्त करेंContact Panchayat Department
योजना की वैधता
परिचय दरमियान 01 / 01 / 2007
विधिमान्य दिनांक 01 / 01 / 2012

20% Subsidy for Generator Sets: Haryana


20% Subsidy for Generator Sets का विवरण
ब्योराविवरण
योजना का नाम20% Subsidy for Generator Sets
प्रायोजितState Government
मंत्रालय/विभागIndustry Department
विवरणThis is a State Plan Scheme which was implemented with the object to provide subsidy for captive Generator Sets at the rate of 1200 per KVA for Small Scale Unit or 150 percent of the connected load or 50 percent of the cost of Generating Set, whichever is less subject to a maximum of Rs.15.00 lacs (Rs. Fifteen lacs) per unit. Subsidy was also available for a 2nd or subsequent Generating Set with the ceiling of 150 percent of the connected load of the unit. The subsidy was also admissible for Generator Set which was installed jointly by two or more units. The Scheme has since been discontinued.
लाभकारीIndividual,
हितलाभ
अन्य लाभकारी Contact Details
योग्यता कसौटीIndustry
कैसे प्राप्त करेंContact Industry Department
योजना की वैधता
परिचय दरमियान 01 / 01 / 2007
विधिमान्य दिनांक 01 / 01 / 2012

Apni Betian Apna Dhan (LADLI): Haryana


Apni Betian Apna Dhan (LADLI) का विवरण
ब्योराविवरण
योजना का नामApni Betian Apna Dhan (LADLI)
प्रायोजितState Government
निधीयन प्रणालीFunds of Rs.21,00,00,000/- has been provided by state
मंत्रालय/विभागHaryana Government
विवरणIn order to combat the menace of the female foeticide and increase the number of girls to balance the declining sex ratio in the State, an incentive based scheme Apni Betian Apna Dhan(Ladli) is being implemented under which Rs.5000/- per family i.e. Rs.2500/- per daughter is given to the parents on the birth of their second daughter born on or after Ist January,2006 up to five years. A sum of Rs.21,00,00,000/- has been provided for covering of 5,000 beneficiaries during the year 2007-08 under this scheme.
लाभकारीFamily,Women,
हितलाभ
अन्य लाभकारी Monetary grant
विवरण In order to combat the menace of the female foeticide and increase the number of girls to balance the declining sex ratio in the State, an incentive based scheme Apni Betian Apna Dhan(Ladli) is being implemented under which Rs.5000/- per family i.e. Rs.2500/- per daughter is given to the parents on the birth of their second daughter born on or after Ist January,2006 up to five years. A sum of Rs.21,00,00,000/- has been provided for covering of 5,000 beneficiaries during the year 2007-08 under this scheme.
योग्यता कसौटीAll parents residents of Haryana or having Haryana domicile will be entitled for financial assistance provided there is at least one alive real sister of the 2nd girl child born on or after Ist January,2006 up to five years in the family.
कैसे प्राप्त करेंTo obtain benefit under the scheme, the mother/father/guardian will have to apply on the prescribed proforma. The application form will be available in Anganwadi Centres or in the offices of Child Development Project Officers in rural and urban areas free of cost and in urban areas where ICDS scheme does not exist, the application forms will be available in the offices of Civil Surgeons. The filled in application will be deposited with the Anganwadi Workers and Health staff of the concerned areas. The applicant will have to submit a certified copy of the birth certificate of the 2nd girl child issued by the competemt authority with the application. The Govt. will purchase Kisan Vikas Patras in the joint name of the 2nd girl child and mother/father/guardian. Form can also be downloaded from http://wcdhry.gov.in/new_schemes_F.htm
योजना की वैधता
परिचय दरमियान 01 / 01 / 2006
विधिमान्य दिनांक 01 / 01 / 2012
निर्देश यूआरएलhttp://wcdhry.gov.in/new_schemes_F.htm

Soil Conservation: Haryana


Soil Conservation का विवरण
ब्योराविवरण
योजना का नामSoil Conservation
प्रायोजितState Government
मंत्रालय/विभागAgriculture Department, Haryana
विवरणUnder several External/Centrally/ State schemes, Soil Conservation measures are taken up on watershed basis. The measures include construction of check dams, water harvesting structure, gully control, percolation embankments, diversion bunds, vegetative measures etc.
लाभकारीother,
अन्य लाभकारीFarmers
हितलाभ
योग्यता कसौटीAll Farmers
कैसे प्राप्त करेंContact to Agriculture Department, Haryana
योजना की वैधता
परिचय दरमियान 30 / 09 / 2004
विधिमान्य दिनांक 01 / 01 / 2012
निर्देश यूआरएलhttp://agriharyana.nic.in/soilconservation.htm

Crop Production & Plant Protection: Haryana


Crop Production & Plant Protection का विवरण
ब्योराविवरण
योजना का नामCrop Production & Plant Protection
प्रायोजितState Government
मंत्रालय/विभागAgriculture Department, Haryana
विवरणTo achieve self sufficiency in raw cotton through raising productivity levels by adopting improved farm practices and advanced production technology, while continuing the efforts to expand the operational area of cotton.
लाभकारीother,
अन्य लाभकारीFarmers
हितलाभ
योग्यता कसौटीAll Farmers
कैसे प्राप्त करेंContact Agriculture Department, Haryana
योजना की वैधता
परिचय दरमियान 01 / 01 / 2006
विधिमान्य दिनांक 01 / 01 / 2012
निर्देश यूआरएलhttp://agriharyana.nic.in/cpbranch.htm

Sustainable Development of Sugarcane Based Cropping System (SUBACS) Macro Management Of Agriculture: Haryana


Sustainable Development of Sugarcane Based Cropping System (SUBACS) Macro Management Of Agriculture का विवरण
ब्योराविवरण
योजना का नामSustainable Development of Sugarcane Based Cropping System (SUBACS) Macro Management Of Agriculture
प्रायोजितBoth: Central & State Government
मंत्रालय/विभागAgriculture Department, Haryana
विवरणThe object of the scheme is to ensure the development of sugarcane in the assigned area of the sugar mills (in 15 sugar mills of the state). The productivity of sugarcane crop is to be increased by replacement of traditional varieties with the improved one. Any slackness in the development of sugarcane in the State would count for under utilization of crushing capacity of sugar mills, which would increase the cost of sugar production.
लाभकारीother,
अन्य लाभकारीFarmers
हितलाभ
योग्यता कसौटीAll Farmers
कैसे प्राप्त करेंContact to Agriculture Department, Haryana
योजना की वैधता
परिचय दरमियान 30 / 09 / 2000
विधिमान्य दिनांक 01 / 01 / 2012
निर्देश यूआरएलhttp://agriharyana.nic.in/sugarcane.htm

Scheme for Agriculture Engineering and Services: Haryana


Scheme for Agriculture Engineering and Services का विवरण
ब्योराविवरण
योजना का नामScheme for Agriculture Engineering and Services
प्रायोजितState Government
मंत्रालय/विभागAgricuture Department, Haryana
विवरणPrinting of literature in simple language for educating the farmers in various techniques of conservation of energy in agricultural practices.
लाभकारीother,
अन्य लाभकारीFarmers
हितलाभ
योग्यता कसौटीAll Farmers
कैसे प्राप्त करेंContact Agriculture Department, Haryana
योजना की वैधता
परिचय दरमियान 01 / 01 / 1983
विधिमान्य दिनांक 01 / 01 / 2012
निर्देश यूआरएलhttp://agriharyana.nic.in/engineering.htm

Akshay urja shop scheme: Haryana


Akshay urja shop scheme का विवरण
ब्योराविवरण
योजना का नामAkshay urja shop scheme
प्रायोजितState Government
निधीयन प्रणाली1.Soft loan at an interest rate of 7% to a maximum of 85% of the total cost of establishment of the shop subject to a maximum of Rs.10.00 lacs will be provided from public sector banks and scheduled cooperative banks repayable over a period of 5 years 2.Monthly recurring grant of Rs.5000/- per month towards manpower, electricity, telephone bills and other miscellaneous expenses. 3.An incentive of Rs.5,000/- per month based on minimum turn over of Rs.50,000/- per month during the first year and Rs.1.00 lac per month during the second year of operation (the shop will not be eligible for any incentive for a particular month if the turnover is below the minimum amount).
मंत्रालय/विभागRenewable energy
विवरणAkshay Urja Shops are being established in each district for providing sale, repair and information of all renewable energy sources and renewable energy & energy saving devices all under one roof.
लाभकारीIndividual,
हितलाभ
योग्यता कसौटीThe eligibility for recurring grant or incentive will be worked out on the basis of turnover for each six-month period. If the six-month turnover falls below Rs.1.50 lacs during the first year, or Rs.3.00 lacs during the second year, the shops will not be eligible for payment towards grant and incentive will be released by the state nodal agency on reimbursement basis after every six month. These will be available to the new shops for a period of two years after their establishment
कैसे प्राप्त करेंDetailed guidelines can be obtained from the office of Director, HAREDA on any working day
योजना की वैधता
परिचय दरमियान05 / 04 / 2010
विधिमान्य दिनांक05 / 07 / 2012
निर्देश यूआरएलhttp://hareda.gov.in/Akshay%20Solar%20Shop%20Scheme.pdf (82 KB) 

Mahatma gandhi gramin basti yojna: Haryana


Mahatma gandhi gramin basti yojna का विवरण
ब्योराविवरण
योजना का नामMahatma gandhi gramin basti yojna
प्रायोजितState Government
मंत्रालय/विभागPanchayats and development
विवरणHaryana Government has launched a Scheme titled Mahatma Gandhi Gramin Basti Yojna on 2nd October, 2008 to allot 100 sq.yards of residential plots free of cost to eligible BPL families, Scheduled Castes families, Backward Classes (Category A) families in the villages
लाभकारीFamily,Community,
हितलाभ
अन्य लाभकारी Land Allottement
योग्यता कसौटी(1)Scheduled Castes Families;(2) Backward Classes (Category-A) Families in villages; & (3) Below Poverty Line families
कैसे प्राप्त करेंThe officers of the department will reach the eligible families themselves
योजना की वैधता
परिचय दरमियान 02 / 10 / 2008
विधिमान्य दिनांक 14 / 09 / 2013
निर्देश यूआरएलhttp://haryanapanchayat.com/ShowSubPage.aspx?Isvalid=true&get=87

Indira awaas yojana (iay): Haryana

Indira awaas yojana (iay): Haryana

Indira awaas yojana (iay) का विवरण
ब्योराविवरण
योजना का नामIndira awaas yojana (iay)
प्रायोजितBoth: Central & State Government
निधीयन प्रणाली75% by Central Government; & 25% by State Government
मंत्रालय/विभागRural Development, Haryana
विवरणThis scheme has been designed to provide shelter to rural poor. From the year 2010-11, financial assistance amounting to Rs.45,000/- in plain areas and Rs.48,500/- in hilly/difficult areas is provided for construction of houses for the families living below the poverty line. Atleast 60% of funds are required to be spent for Scheduled Castes/ Scheduled Tribes.
लाभकारीFamily,other,
अन्य लाभकारीPoor people from rural area
हितलाभ
अन्य लाभकारी Financial Help
योग्यता कसौटीFreed bonded labourers; SC/ST Households; SC/ST households who are victims of atrocity; SC/ST households, headed by widows and unmarried women; SC/ST households affected by flood, fire, earthquake, cyclone and similar natural calamities; Other SC/ST households; Non-SC/ST households; Physically handicapped; Families/Widows of personnel from defence services/para-military forces, killed in action exservicemen and retired members of the paramilitary forces; Displaced persons on account of developmental projects.
कैसे प्राप्त करेंBenificiaries of this scheme are selected by the the DRDAs on the basis of BPL list 2007
योजना की वैधता
परिचय दरमियान 02 / 08 / 2008
विधिमान्य दिनांक 05 / 08 / 2012
निर्देश यूआरएलhttp://haryanarural.gov.in/Detail-Iay.htm 

हकों की रक्षा करने वाले को बनाएंगे मुख्यमंत्री : युवा वाल्मीकि महासभा

सुनीलपाल जिलाध्यक्ष
हिसार, 15 जनवरी। प्रदेश के 25 लाख वाल्मीकि एवं अनुसूचित जाति वर्ग 'ए' के युवा मतदाताओं ने आगामी विधानसभा चुनावों में उसे मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय लिया है जो वाल्मीकि एवं वर्ग 'ए' के हकों की रक्षा करेगा। वर्ग 'ए' का आरक्षण बहाल करेगा। यह बात हरियाणा युवा वाल्मीकि महासभा के प्रदेशाध्यक्ष संजीव घारू ने स्थानीय रुचि होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। इससे पूर्व युवा वाल्मीकि महासभा की एक बैठक स्थानीय मुलतानी चौक स्थित वाल्मीकि धर्मशाला में आयोजित की गई। जिसमें सुनीलपाल वाल्मीकि को युवा वाल्मीकि महासभा का जिलाध्यक्ष नियुक्ति किया गया तथा उन्हें जिला कार्यकारिणी, ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणियों के गठन का अधिकार दिया गया। सुनीलपाल वाल्मीकि ने भी बैठक में उपस्थित महासभा सदस्यों को विश्वास दिलाया कि वे हिसार जिले में ब्लॉक व ग्रामीण स्तर तक कार्यकारिणियों का गठन कर संगठन को मजबूती दिलाने का काम करेंगे। बैठक में ही मदनलाल ढिलोड़, अमरजीत प्रहाल, वीरमोहन उकलाना, मुकेश संडौल को जिला महासचिव नियुक्त किया गया।
    पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष श्री घारू ने कहा कि वाल्मीकि समाज के पढ़े-लिखे युवाओं को वर्ग 'ए' के आरक्षण के मात्र दस सालों में जो लाभ मिला, उससे वह अपने हकों के प्रति जागरूक हुआ है और अब वह सत्ता में अपनी हिस्सेदारी चाहता है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति को एक जाति विशेष ने सत्ता में अपने प्रभाव के चलते वर्ग 'ए' की जातियों के अधिकारों का हनन एवं शोषण किया है। वर्ग 'बी' की इस जाति ने इसी शोषण के चलते अपना वर्चस्व इतना बढ़ा लिया है कि आज वह सरकारी नौकरियों में जाट, बनिया, पंजाबी, ब्राह्मण व अन्य स्वर्ण जातियों की तुलना में हर क्षेत्र में कहीं आगे है। संविधान की धारा 16(4) का हवाला देते हुए घारू ने कहा कि अब संविधान के अनुसरण में अनुसूचित जाति की वर्ग 'बी' में आने वाली जातियों को आरक्षण की परिधि से बाहर किया जाना चाहिए ताकि अन्य दलित व पिछड़ी जातियों को भी लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि आरक्षण के नाम पर अन्य जातियों को ब्लैकमेल करने वाली इस जाति ने वर्ग 'ए' को कुचल कर रख दिया है और जो मुख्यमंत्री इस जाति को यूं अन्य जातियों के शोषण करने में मदद करेगा, उसे वर्ग 'ए' वोट की चोट के माध्यम से बदल कर दम लेगा। उन्होंने कहा कि क्योंकि कांग्रेस ने वर्ग 'ए' का आरक्षण समाप्त किया है, अब युवाओं ने यह प्रण लिया है कि कांग्रेस का प्रदेश में बिहार जैसा हाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में हाल ही में हुए ऐलनाबाद उपचुनाव में युवा वाल्मीकि महासभा मुख्यमंत्री को अपना उदाहरण पेश कर चुकी है और आने वाले चुनावों में भी राजनीति में अनूठा उदाहरण पेश करने की क्षमता रखता है।
    बैठक व पत्रकार वार्ता के दौरान उनके साथ मौजूद लोगों में मुख्य रूप से वाल्मीकि युवा महासभा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुनीलपाल वाल्मीकि, युवा वाल्मीकि महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सकेतड़ी, प्रदेश महासचिव जनक अटवाल, एडवोकेट राकेश, कैथल जिलाध्यक्ष जितेंद्र फटल, चंद्रप्रकाश बौसती, जयकुमार हंसी, डॉ. दलबीर, जोगेंद्र, राजबीर, सुधीर, पवन चड्ढा, संजय, दीपक लोट, अजय वैद्य, राजेश भूम्बक, विजय कुमार सिवानी व रविंद्र आदि मौजूद थे।

चोरीशुदा मोटरसाइकिल के साथ एक युवक काबू

सिरसा। 
           एंटी थेफ्ट  सैल पुलिस ने जीटीएम चौक से चोरीशुदा मोटरसाइकिल के साथ एक युवक को काबू किया है। आरोपी के खिलाफ थाना शहर सिरसा में भादंसं की धारा 379,411 के तहत अभियोग दर्ज किया है।
जानकारी देते हुए एंटी थेफ्ट सैल पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक निहाल सिंह ने जानकारी देते हुए बतलाया कि उन्हे किसी मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरीशुदा मोटरसाइकिल को सिरसा में बेचने के लिए फतेहाबाद की ओर से आ रहा है। उन्होने बताया कि इस सूचना के आधार पर उन्होने जीटीएम चौक पर नाकेबंदी करके आने जाने वाले वाहनों की नाकेबंदी शुरू कर दी। इसी दौरान हिसार रोड़ की ओर से आ रहे बिना नंबरों के बजाज डिस्कर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे युवक को रोककर जब पुलिस ने कागजात मांगे तो वो कोई भी कागजात पेश नही कर सका। जिस पर पुलिस ने शक के आधार पर उसे काबू कर यिला। आरोपी की पहचान सोनू पुत्र बिरसा ङ्क्षसह निवासी जंडवाला सोहतर जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है।

सट्टाखाईवाली करने के आरोप में एक व्यक्ति काबू

सिरसा।
     जिला की ऐलनाबाद पुलिस ने सट्टाखाईवाली करने के आरोप में एक व्यक्ति को 325 रूपए की सट्टाराशि के साथ वार्ड न. 12 से काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजकुमार पुत्र बनवारी निवासी ऐलनाबाद के रूप में हुई है। वहीं एक  अन्य मामले में सीआईए सिरसा पुलिस ने सट्टाखाईवाली करने के आरोप में 1125 रूपए सहित एक व्यक्ति को काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजेंद्र पुत्र भज्जू निवासी खैरपुर के रूप में हुई है।

गेंहू के कट्टो से भरा ट्रक काबू

सिरसा
          कालांवाली पुलिस ने गेंहू के कट्टो से भरे हुए ट्रक मामले में जांच करते हुए बीती रात आरोपी ट्रक चालक को काबू कर लिया। आरोपी को आज अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों को बेनकाब किया जा सके।
यह जानकारी देते हुए कालांवाली थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि बीती 3 जनवरी को पुलिस को मुखबरी मिली थी कि कुछ लोग षडयंत्र रचकर एक ट्रक नम्बर  एचआर 57  3516 में सरकारी गेंहू के कट्टे लादकर उसे खुर्दबुर्द करने के लिए लेकर जा रहे है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उक्त ट्रक को कालांवाली क्षेत्र से काबू कर लिया था परंतु ट्रक में कोई नही मिला था। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ भादंसं की धारा  409, 420,120 बी  के तहत अभियोग दर्ज कर छानबीन शुरू की। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में छानबीन करते हुए पुलिस ने ट्रक ड्राईवर जगदीश उर्फ काका पुत्र औमप्रकाश निवासी गांधी राजस्थान को काबू किया है। आरोपी को आज अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि इस मामले से जुड़े आरोपियों को बेनकाब किया जा सके। भरा

एनडीए रैली के माध्यम से हरियाणा की भाजपा इकाई शक्तिशाली बनकर उभरेगी

सिरसा, 15 जनवरी:
    6 फरवरी को रोहतक में होने वाली एनडीए रैली के माध्यम से हरियाणा की भाजपा इकाई शक्तिशाली बनकर उभरेगी तथा इस रैली के बाद केंद्र व हरियाणा सरकार की गलत नीतियों पर अकुंश लगेगा। भाजपा के जिलाध्यक्ष गुरदेव ङ्क्षसह राही ने जिलाभर में रैली के लिए जनसंपर्क अभियान चलाते हुए यह दावा किया। श्री राही ने कहा कि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष कृष्णपाल गुज्जर के आगमन सिरसा में उमड़ा जनसैलाब यह संदेश देता है कि भाजपा की केंद्र व राज्य में नया विकल्प बनकर उभर रही है। श्री गुज्जर के स्वागत में जुटी भीड़ ने यह बता दिया कि पार्टी हरियाणा में नए जोश व शक्ति का संचार करने जा रही है। इस स्वागत समारोह में आम लोगों की भागीदारी इतनी अधिक थी कि दूसरी पाॢटयों के होश फाख्ता हो रहे हैं। इस ऐतिहासिक जनसैलाब को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि एनडीए की रोहतक रैली हरियाणा की अब तक सभी रैलियों से बड़ी होगी। उन्होंने कहा कि पूरे जिले के लोगों में रैली को लेकर जबरदस्त उत्साह है और जहां-जहां वे न्यौता देने जा रहे हैं वहां पहले से ही उत्साहित लोग उनके वर्कर स्वागत में उमड़कर रैली में पहुंचने का भरोसा दे रहे हैं। श्री राही ने बताया कि पूरी भाजपा इकाई एकजुट होकर न केवल संगठन की मजबूती के लिए काम कर रही है, अपितु पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को घर-घर तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभा रही है।

कामरेड कृष्णस्वरूप के पिता का पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार

हिसार, 15 जनवरी।
    माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता कामरेड कृष्णस्वरूप गोरखपुरिया के 92 वर्षीय पिता चौधरी रण सिंह का कल देर सायं उनके पैतृक गांव गोरखपुर में अंतिम संस्कार कर दिया गया, जिसमें बड़ी संख्या में गांव के लोगों, क्षेत्र के गणमान्य लोगों व रिश्तेदारों ने भाग लिया। उनकी चिता को उनके सबसे छोटे पुत्र डॉ. श्रीराम सिवाच एसएमओ ने मुखाग्नि दी। वे पिछले काफी समय से गंभीर रूप से बीमार थे और अपने बेटे मास्टर अभय राम के पास ढंढूर गांव में रह रहे थे, यहीं पर उन्होंने अंतिम सांस ली।
     चौधरी रण सिंह का जीवन बहुत ही महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटना के साथ जुड़ा हुआ है, जब उन्हें 1975 में आपातकाल की घोषणा के बाद 27 जून, 1975 को बड़े भारी पुलिस बल के साथ सुबह चार बजे गांव गोरखपुर में उनके घर का घेराव कर लिया और घर की तलाशी ली गई। तलाशी में जब उनके बेटे कामरेड कृष्णस्वरूप को पुलिस घर में उपलब्ध न पा सकी तो चौधरी रण सिंह को गिरफ्तार करके थाना भूना जिला फतेहाबाद में बंद कर दिया गया। एक सप्ताह पुलिस हिरासत में रखने के बाद उन्हें दो दिन की मोहलत इस शर्त के साथ दी कि वे अपने बेटे कृष्णस्वरूप को गिरफ्तारी के लिए पेश कर देंगे। घर आने के बाद एक गुप्त स्थान पर रात को दो बजे कामरेड कृष्ण स्वरूप ने अपने पार्टी के गिरफ्तारी न देने के फैसले के बारे में अपने पिता चौधरी रण सिंह को अवगत करवाया। उन्होंने तुरंत अपने बेटे का इस संकट के दौर में पूर्ण समर्थन किया। उनको जिला हिसार के ततकालीन एसएसपी श्री कल्याण रुद्रा की यह धमकी भी नहीं झुका पाई कि कृष्णस्वरूप की गिरफ्तारी न होने की स्थिति में आपकी सारी जमीन जायदाद, मकान, पशु इत्यादि नीलाम कर दिये जाएंगे और परिवार की महिलाओं सहित सारे परिवार के सदस्यों को जेल में बंद कर दिया जाएगा। अपातकाल की घोषणा के बाद देश में प्रेस पर सेंसर लगा कर जनता के सारे लोकतांत्रिक अधिकारों को समाप्त करके देश पर तानाशाही थोप दी गई थी और उस समय सत्ता का विरोध करना खतरे से खाली नहीं था।
     दो दिन के बाद चौधरी रण सिंह अपने सिर पर उपलों (गोसे) की बोरी, हुक्का और तम्बाकू लेकर थाने में पहुंच गए और एसपी के सामने अपने बेटे को पेश करवाने से इंकार कर दिया और कह दिया कि जब तक आप लोग मुझे थाने में रखेंगे मेरा हुक्का यहीं बजेगा। इससे एसपी और पुलिस थानेदार बहुत प्रभावित हुआ और उन्होंने एक सप्ताह तक उन्हें थाने में रखने के लिए माफी मांगी और उन्हें बाइज्जत छोड़ दिया। यहां यह बताना जरूरी है कि 25 जून, 1975 को आपातकाल की घोषणा के बाद सभी राष्ट्रीय और प्रांतीय नेताओं को जेलों में बंद कर दिया गया था परंतु उनके बेटे कृष्णस्वरूप को 18 माह तक सरकार गिरफ्तार करने में असफल रही और उन्होंने भूमिगत रहकर सरकार के खिलाफ अभियान चलाया। कामरेड कृष्णस्वरूप को पुलिस ने भूना थाना की सूची-बदमासान में शामिल करके उन्हें इश्तिहारी मुजरिम घोषित कर दिया। जब इस घटना का महेंद्रगढ़ जेल में चौधरी देवीलाल, कामरेड पृथ्वी सिंह और लाला बलदेव तायल को पता लगा तो इस घटना से उन्हें बहुत हौसला मिला और चौधरी देवीलाल ने एक पत्र लिखकर चौधरी रण सिंह को इस दिलेराना कदम के लिए बधाई दी और विश्वास प्रकट किया कि हरियाणा के दूसरे लोग भी चौधरी रण सिंह के पदचिन्हों पर चलेंगे।
     एक साधारण किसान होते हुए भी उनकी शिक्षा के प्रति बड़ी गहरी रुचि थी। उनके कई बेटे, पौते-पौतियां उच्च शिक्षा प्राप्त हैं और उनका समाज सुधार के प्रति बहुत ही सकारात्मक रूप था। आज से 35 वर्ष पहले उन्होंने अपने बेटे मास्टर अभयराम का रिश्ता केवल एक रुपये में किया और बारात में भी केवल पांच बाराती गए थे। अपने सबसे छोटे बेटे डॉक्टर श्रीराम सिवाच जो वर्तमान में एसएमओ हैं का रिश्ता भी एक रुपये में किया और उनकी बारात में भी केवल 11 बाराती गए थे। दोनों ही शादियों में किसी भी किस्म का दहेज नहीं लिया गया था। इसी प्रकार उनके पौत्र सुखबीर सिवाच जो चंडीगढ़ टाइम्स आफ इंडिया के हरियाणा के प्रभारी हैं ने अंतरजातीय शादी की है और उनकी पौत्री सुनीता सिवाच ने भी भाई के रास्ते पर चलते हुए अंतर-जातीय शादी की है। हरियाणा जैसे पिछड़े हुए समाज में इन दोनों ही अंतर-जातीय शादियों का चौधरी रण सिंह ने न केवल समर्थन किया बल्कि चौधरी चरण सिंह की तरह अंतर-जातीय शादियों को अपनी बातचीत में हमेशा ही समर्थन करते रहे हैं। अनेक संगठनों, संस्थाओं और व्यक्तियों ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया है।

चित्र परिचय: स्वर्गीय चौधरी रण सिंह।
   
     कामरेड कृष्णस्वरूप गोरखपुरिया
     वरिष्ठ नेता, माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी
     मो: 98131-64821

कैप्टन अजय सिंह यादव ने शौकाकुल परिवार को ढांढस बंधाई

सिरसा।
    प्रदेश के वित्त, सिंचाई, वन एवं पर्यावरण मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता होशियारी लाल शर्मा के चचेरे भाई व प्रेम शर्मा के भाई तथा लीलाधर शर्मा के पिता श्रवण कुमार के देहांत पर गहरा दुख व्यक्त किया और शोक सभा में पहुंचकर शौकाकुल परिवार को ढांढस भी बंधाई। इसके बाद कैप्टन यादव होशियारी लाल शर्मा के कार्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं से भ्री मुलाकात की। इस मौके पर उनके साथ पूर्व सिंचाई मंत्री जगदीश नेहरा भी मौजूद थे। इस दौरान कैप्टन यादव ने श्री शर्मा से सरकार द्वारा बाढ़ एवं राहत कार्यों पर किए जा रहे खर्च एवं अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा भी की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं का प्रचार करें और पार्टी की मजबूती के लिए एकजुट रहें। इस मौके पर मा. राजकुमार वर्मा, हरीश सोनी, भोला जैन, चंद्रभान गोयल, व्यापार मंडल के प्रधान हीरा लाल शर्मा, उमेद सैन, आजाद केलनिया, पत्रकार बलजीत सिंह, औम प्रकाश सैनी, तिलक चंदेल, जसवंत आर्य, प्रकाश भोलूसरिया, वीरेंद्र गुप्ता, राजरानी जिंदल, संत लाल गुंबर, श्याम लाल वर्मा, राजकुमार शर्मा, रामू हिसारिया, कृष्ण सिंगला सहित अनेक लोग मौजूद थे।

अग्रवाल वैश्य समाज के गठन का एक वर्ष पूरा होने पर स्थापना दिवस समारोह का आयोजन 16 जनवरी को


रानियां, :  
    अग्रवाल वैश्य समाज नामक संगठन अपने गठन का एक वर्ष पूरा होने पर 16 जनवरी को सिरसा के श्री रामसभागार, जनता भवन में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन कर रहा है। समारोह की पूर्व संध्या पर संस्था के संस्थापक एंव राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने एक विशेष भेंटवार्ता में बीते साल के दौरान संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला व आगामी योजना व नीति का भी खुलासा किया।
    बुवानीवाला ने बताया कि एक वर्ष पहले जब अग्रवाल वैश्य समाज नामक संगठन का गठन किया था तब इस संगठन के सामने चुनौतियां कम नहीं थी, लेकिन अल्प अवधि में ही संगठन के बैनर तले एकत्रित हुए समाज के लोगों ने पूरे प्रदेश में अपनी पहचान कायम की है। संगठन ने हर अग्रवाल परिवार से एक व्यक्ति को राजनीति में आने का आह्वान कर सबको चौंका दिया। अपने मिशन को शुरू कर संगठन के सामने चुनौती थी कि इस बात को पूरे समाज में कैसे फैलाया जाए और कैसे लोगों को इस बात के लिए मनाया जाए, क्योंकि अग्रवाल बिरादरी मूल रूप से व्यवसायिक गतिविधियों में है और वह अपने व्यापार को किसी भी रूप में प्रभावित नहीं होने देना चाहती। तब अग्रवाल वैश्य समाज ने प्रदेश भर में कार्यशालाओं एवं संगोष्ठियों का आयोजन कर लोगों को जागृत करने का काम किया। अपनी कार्यशालाओं और संगोष्ठियों की सफलता से उत्साहित अग्रवाल वैश्य समाज ने गांधी जयंती पर वैश्य संकल्प सम्मेलन कुरुक्षेत्र में करने का फैसला किया। यहां पर 25 हजार से ज्यादा अग्रवाल बिरादरी के लोगों को एकत्र कर अग्रवाल वैश्य समाज (एवीएस) ने यह संकेत दिया कि समाज में जागरूकता आ रही है। इस सम्मेलन में समाज की महिलाओं की भागेदारी सराहनीय रही और महिलाओं की भागेदारी से भी समाज के नेता उत्साहित थे।
    इससे पहले हरियाणा में हुए स्थानीय निकाय और पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में भी अग्रवाल वैश्य समाज की मुहिम का साफ असर देखने को मिला। इस बार के चुनावों में पहले की तुलना में काफी ज्यादा संख्या में अग्रवाल बिरादरी के लोग चुनकर पंचायतों/नगरपालिकाओं/नगरपरिषदों/नगरनिगमों में पहुंचे। इनमें से अनेक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष भी चुने गए। कुछ ऐसे भी स्थान बने जहां अग्रवाल बिरादरी के सदस्य ही अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पदों पर काबिज हो गए। यह अग्रवाल वैश्य समाज की मुहिम का ही परिणाम था कि बिरादरी के लोगों ने बड़ी संख्या में चुनाव में न केवल उम्मीदवार के रूप में भागेदारी की बल्कि मतदान में भी काफी अच्छी तादाद में भाग लेकर इस बात को साबित करने का काम किया कि अब वे राजनीति में सक्रिय होने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। निश्चित तौर पर यह स्थिति अग्रवाल समाज को आगे लाने के लिए जरूरी है। एक समय था जब हरियाणा में डेढ़ दर्जन से ज्यादा विधायक इस बिरादरी के होते थे, लेकिन आज आधा दर्जन भी इनकी संख्या नहीं रही है।
    बुवानीवाला ने बताया कि अग्रवाल वैश्य समाज ने बीते वर्ष के आखिरी दिनों में एक नया इतिहास रचने का काम किया। पहली बार सरकार ने किसी अग्रवाल बिरादरी के व्यक्ति की हत्या पर उसके परिजनों को दस लाख रुपए की मदद दी साथ ही एक नौकरी में भी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। निश्चित तौर पर ये सब कुछ अग्रवाल वैश्य समाज की नई सोच का ही परिणाम है। उन्होंन संगठन की आगामी योजना का खुलासा करते हुए बताया कि  अग्रवाल वैश्य समाज ने करनाल में एक संस्थान स्थापित करने का संकल्प किया है। जिसमें अग्रवाल राजनेताओं की पौध तैयार की जाएगी और समाज के प्रत्येक परिवार का एक व्यक्ति राजनीति में सक्रिय भाग लेगा। उन्होंने दावा किया कि आगामी समय में अग्रवाल समाज की प्रदेश की राजनीति में अहम भूमिका होगी।

धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया मकर सक्रांति का पर्व

 ओढां, न्यूज
    ओढ़ां क्षेत्र में मकर सक्रांति का पर्व शुक्रवार को बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री चोरमार साहिब में श्रद्धालुओं का आवागमन सुबह चार बजे से शुरु हो गया। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने श्रीगुरुद्वारा के पवित्र सरोबर में डुबकी लगाई और मुख्यग्रंथी द्वारा सुनाया गया माघी का इतिहास सुना जिसमें उन्होंने मकर सक्रांति के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके अलावा ढाडी जत्थों द्वारा गुरुजी का गुणगान किया गया। इसी प्रकार क्षेत्र के गांव ओढ़ां, घुकांवाली, सालमखेड़ा, किंगरे, चकेरियां सहित अनेक गांवों में स्थित गुरुद्वारों में श्रीअखंडपाठ का भोग डाला गया।
    मकर सक्रांति के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति सुबह चार बजे ओढ़ां से गुरुद्वारा चोरमार साहिब के लिए एक पैदल यात्रियों का जत्था मुखत्यार सिंह तगड़ के नेतृत्व में ओढ़ां बस स्टेंड से रवाना हुआ जिसमें दर्जनों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यह जत्था पैदल चोरमार गया और सरोबर में स्नान के बाद श्रीगुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने के बाद पैदल ही वापिस ओढ़ां लौटा।
    मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में ओढ़ां के पुरानी अनाज मंडी स्थित श्रीदुर्गा मंदिर में पुजारी पंडित विष्णु शर्मा द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया गया और पूजा अर्चना के बाद भंडारा लगाया गया। इसी प्रकार एकता मार्केट के दुकानदारों द्वारा भी इस उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया गया।

दूसरे सेमीफाइनल में रोहिडांवाली ने आनंदगढ़ को 7 विकेट से हराया


. ओढ़ां न्यूज
    खंड के गांव रोहिडांवाली में स्थित श्रीगोगा मैड़ी स्टेडियम में रॉयल क्रिकेट क्लब द्वारा समस्त गांववासियों के सहयोग से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच गांव रोहिडांवाली सीनियर और आनंदगढ़ की टीमों के मध्य खेला गया। पहले सेमीफाइनल में गांव भादड़ा की टीम को 26 रन से हराकर गांव छतरियां की टीम पहले से ही फाइनल में पहुंच चुकी है।
    दूसरे सेमीफाइनल में आनंदगढ़ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9.1 ओवरों में सभी विकेट खोकर कुल 75 रन बनाए जिसमें प्रदीप कुमार ने 2 छक्कों व 3 चौकों सहित 26 रन और प्रदीप सेठी ने एक चौके सहित 15 रन का योगदान दिया। रोहिडांवाली के गेंदबाज सुधीर कुमार ने 3 ओवरों में 18 रन देकर 4 विकेट और भीम सिंह ने 3 ओवरों में 24 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी गांव रोहिडांवाली की टीम ने मात्र 3 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त करते हुए 7 विकेट से मैच जीत लिया जिसमें भीम सिंह ने 2 छक्कों सहित नाटआऊट 21 रन और सुनील मान ने 2 छक्कों व एक चौके सहित नाटआऊट 18 रन का योगदान दिया। आनंदगढ़ के गेंदबाज पंदीप कुमार ने 3 ओवरों में 16 रन देकर 2 विकेट और विक्की गोदारा ने एक ओवर में 5 रन देकर एक विकेट लिया। इस मैच का मैन आफ दी मैच का खिताब रोहिडांवाली के भीम सिंह को मिला जिसने 21 रन बनाने के साथ-साथ 4 विकेट भी लिए। अब शनिवार को प्रतियोगिता के फाइनल मैच में गांव छतरियां की टीम का मुकाबला गांव रोहिडांवाली की टीम के साथ होगा।

सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को अमीर चावला ने बांटे गर्म कंबल

जरूरतमंदों में कंबल बांटते चावला
 ओढ़ां न्यूज.
    चोरमार के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब में मकर सक्रांति के अवसर पर कर्मचारी चयन आयोग के  पूर्व चेयरमैन अमीर चावला व सूरज चावला ने पूरे चावला परिवार की तरफ से स्वर्गीय वजीर चंद चावला व अपने पिता स्वर्गीय हंसराज चावला की याद में लंगर की सेवा की। इस मौके उन्होंने गुरुद्वारा के मुख्य सेवादार बाबा कर्म सिंह व मुख्य गं्रथी गुरपाल सिंह के हाथों से जरूरतमंद लोगों में सैकड़ों कम्बल वितरित किए। बाबा कर्म सिंह ने चावला परिवार द्वारा किए गए सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जरूरतमंदो की सेवा करना पुण्य का कार्य है।