ओढां
हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को खंड ओढां के अनेक गांवों में साइकिल रेस का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ओढां बलराज सिंह मलेठिया की देखरेख में गांव ओढां, रोहिडांवाडी, नुहियांवाली, ख्योवाली, घुकांवाली, चकेरियां, सालमखेड़ा, पन्नीवाला मोटा और मलिकपुरा सहित दर्जन भर गांवों में साइकिल दौड़ में गांवों के सरपंचों, पंचों, बुजुर्गों, विद्यार्थियों और गांववासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। गहरी धुंध के कारण कुछ गांवों में दोपहर को साइकिल रेस करवाई गई। खंड कार्यालय के ग्राम सचिवों व अन्य कर्मचारियों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। इसी प्रकार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां, मिठड़ी, चोरमार, जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां, आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल जलालआना और एमएम मैमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओढां में भी फिट इंडिया कार्यक्रम आयोजित किए गए। बीडीपीओ बलराज सिंह मलेठिया ने बताया कि साइकलिंग करने से पर्यावरण के साथ शरीर भी स्वस्थ रहता है तथा ईंधन की बचत होती है।
छायाचित्र: फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत साइकिल रेस का दृश्य।