Loading

19 January 2020

फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत अनेक गांवों में साइकिल रेस आयोजित

ओढां
हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को खंड ओढां के अनेक गांवों में साइकिल रेस का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ओढां बलराज सिंह मलेठिया की देखरेख में गांव ओढां, रोहिडांवाडी, नुहियांवाली, ख्योवाली, घुकांवाली, चकेरियां, सालमखेड़ा, पन्नीवाला मोटा और मलिकपुरा सहित दर्जन भर गांवों में साइकिल दौड़ में गांवों के सरपंचों, पंचों, बुजुर्गों, विद्यार्थियों और गांववासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। गहरी धुंध के कारण कुछ गांवों में दोपहर को साइकिल रेस करवाई गई। खंड कार्यालय के ग्राम सचिवों व अन्य कर्मचारियों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। इसी प्रकार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां, मिठड़ी, चोरमार, जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां, आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल जलालआना और एमएम मैमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओढां में भी फिट इंडिया कार्यक्रम आयोजित किए गए। बीडीपीओ बलराज सिंह मलेठिया ने बताया कि साइकलिंग करने से पर्यावरण के साथ शरीर भी स्वस्थ रहता है तथा ईंधन की बचत होती है।

छायाचित्र: फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत साइकिल रेस का दृश्य।

फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत दौड़ आयोजित

ओढां
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढां में एनएसएस प्रभारी रजनी मेहता के नेतृत्व में फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत छात्राओं की दौड़ का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर डॉ. मोनिका गिल, डॉ. इंदु सहारण व शारीरिक विज्ञान के प्रो. आशी विशेष रूप से उपस्थित रही। कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अभिलाषा शर्मा ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए स्वस्थ जीवन में व्यायाम व योग के महत्व से संबंधित जानकारी छात्राओं को दी। रजनी मेहता ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि शरीर स्वस्थ होगा तो परिवार व समाज स्वस्थ होगा जिससे हम अपने देश को भी पूर्ण रूप से स्वस्थ बना सकते हैं।

छायाचित्र: दौड में भाग लेती छात्राएं।

बच्चों को स्टेशनरी वितरित कर मनाया जन्मदिन

ओढां
राजकीय प्राथमिक पाठशाला ओढां के मुख्य शिक्षक रिछपाल सिंह गोदारा ने अपने जन्म दिवस के उपलक्ष में विद्यालय के सभी बच्चों को स्टेशनरी वितरित करते हुए बताया कि गरीब बच्चों के पास स्टेशनरी का अभाव रहता है जिस कारण वे अभ्यास नहीं कर पाते।
इसके साथ ही उन्होंने सभी बच्चों को टाफियां भी बांटी तथा स्टाफ सदस्यों को जलपान करवाया। विद्यालय के सभी अध्यापकों ने उनको धन्यवाद देते हुए भगवान से उनकी लंबी आयु की कामना की। इस अवसर पर स्टाफ सदस्य राम सिंह, गुरदेव सिंह, सतीश शर्मा, श्रीओम, रेनू देवी, रजनी देवी और नीलम रानी उपस्थित रहे।

छायाचित्र: बच्चों को स्टेशनरी वितरित करते मुख्य शिक्षक।