Loading

20 February 2011

मारपीट का आरोपी न्यायिक हिरासत में


 ओढां  न्यूज.
   ओढ़ां पुलिस ने गांव पन्नीवाला मोटा निवासी मारपीट के चार आरोपियों में से एक 25 वर्षीय लवली को गिरफ्तार करके अदालत में पेश कर दिया जहां से उसे 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह जानकारी देते हुए धर्मबीर एसआई ने बताया कि 17 फरवरी की रात को लवली व उसके तीन दोस्तों बंटी, राजू व रामां पन्नीवाला मोटा निवासी सुधीर कुमार की टीवी रिपेयर की दुकान के सामने आपस में झगड़ा कर रहे थे जब सुधीर ने उन्हें रोका तो उन्होंने उससे मारपीट शुरू कर दी जिसके बचाव में आए सुधीर के पिता रामप्रताप पर उन्होंने तेजधार हथियार से वार कर उसे घायल कर दिया था तथा ओढ़ां पुलिस ने सुधीर के बयान पर उन चारों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया था।

जागरण में भजनों पर झूमे श्रद्धालु

ओढ़ां  न्यूज.
    पन्नीवाला मोटा के बस स्टेंड पर स्थित बैरियर के निकट निर्माणाधीन श्रीशिव हनुमान मंदिर में शनिवार को विशाल जागरण का आयोजन किया गया। इस जागरण में सिरसा से चंचल एण्ड पार्टी, गायिका चारू शर्मा, फतेहाबाद से ममता व रोशन रंगीला आदि भजन गायकों ने अपने भजनों किसने सजाया दरबार, बाबा तेरा फोटो करे कमाल, कर बाबा से प्यार पता नहीं के देदे, और श्याम बाबा आदि भजनों द्वारा उपस्थित श्रद्धालुओं को नाचने व झूमने पर विवश कर दिया। श्रद्धालु सर्दी की परवाह किए बिना पंडाल में जमे रहे और शिव बाबा का गुणगान सुनते रहे। इस दौरान कलाकारों ने अनेक सुंदर झांकियां भी निकाली जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। इस अवसर पर पूर्व सरपंच श्रवण डुडी पन्नीवाला मोटा, बाबू लाल एएसआई, सरपंच बलवंत राम आनंदगढ़, बिशंभर सेठ व अनिल कुमार आनंदगढ़, सन्नी कुमार कस्वां ख्योवाली, पंडित रूपराम शास्त्री रोहिडांवाली, गुरजीत मांडा और श्रीराम सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग व काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

छायाचित्र:  भजन गाते हुए चारू शर्मा एवं झांकी प्रस्तुत करते कलाकार।

बरसात से किसानों के चेहरे खिले

 ओढ़ां  न्यूज.
    रविवार को क्षेत्र के बनवाला, रत्ताखेड़ा, राजपुरा, झुठीखेड़ा, सालमखेड़ा, ओढ़ां, रिसालियाखेड़ा व बिज्जूवाली सहित लगभग सभी गांवों में 2 से 4 एमएम तक बरसात हुई है जिससे फसलों विशेषकर गेहूं की फसल को काफी लाभ पहुंचा है इसलिए किसानों के चेहरों पर खुशी देखने को मिल रही है। किसान भूप सिंह, जीताराम, रामजी लाल, जगदीश, चंदूराम, महावीर व रूपराम आदि ने बताया कि इस बरसात से गेहूं, चना, मेथी व सरसों आदि फसलों को फायदा हुआ है। उन्होंने बताया कि काफी समय से बरसात न होने के कारण गेहूं की बढवार रुक गई थी और किसानों को नलकूपों द्वारा सिंचाई करनी पड़ रही थी।
    रिसालियाखेड़ा के कृषि विकास अधिकारी सुरजीत कुमार से बात किए जाने पर उन्होंने कहा कि वर्षा होने से फसलों को फायदा हुआ है और बरसात होने से तापमान भी फसलों के अनुकूल हो जाएगा तथा किसानों को नलकूप द्वारा सिंचाई करने से होने वाले नुकसान से भी निजात मिलेगी

सरसों में चेपा रोग से किसान परेशान

 ओढां  न्यूज.    
ओढ़ां क्षेत्र में  वहीं दूसरी ओर सरसों की फसल में चेपा नामक कीट बढऩे से किसानों में परेशानी देखी जा रही है। ओढ़ां के किसान बलदेव सिंह, रुपेंद्र कुंडर, मलिकपुरा के नरेश शर्मा, बनवाला के भूप सिंह, जीताराम, नुहियांवाली के कृष्ण सहारण आदि ने बताया कि सरसों की फसल में टहनियों के ऊपर फूलों पर हरे रंग के गुच्छे फैल रहे हैं जिस कारण सरसों की पैदावार पर बुरा प्रभाव पडऩे की आशंका है। इसकी रोकथाम हेतु हेतु किसान ओढ़ां स्थित खंड कृषि अधिकारी कार्यालय में कार्यरत कृषि विकास अधिकारी सुभाष गोदारा से मिले।
    एडीओ सुभाष गोदारा ने बताया कि यह हरे रंग का कीट होता है जो कि फूलों पर गुच्छों के रुप में पाया जाता है। इसकी रोकथाम के लिए 350 से 400 मिली लीटर रोगोर या मेटासिस्टोक्स नामक दवा डेढ़ सौ से 200 लीटर पानी में मिला कर छिड़काव करने से इस बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि खुलकर बरसात हो जाए तो हरे रंग के कीटों के गुच्छे स्वयं ही नीचे गिर जाएंगे और फसल की पैदावार में कोई कमी नहीं आएगी। आज बरसात मात्र 3 एमएम ही हुई है यदि बरसात ज्यादा हुई होती तो फसलों को चेपा से छुटकारा मिल जाता।

राजीव गांधी पंचायती राज प्रकोष्ठ की आवश्यक बैठक

सिरसा, 20 फरवरी : कांग्रेस के राजीव गांधी पंचायती राज प्रकोष्ठ की आवश्यक बैठक आज कांग्रेस भवन में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिला चेयरमैन अनिल सोलंकी ने तथा नलवा से सत्यवान किरतान, आमेठी से रामकीर्तन यादव व हिसार से महिपाल मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। सत्यवान व रामकीर्तन यादव ने राजीव गांधी पंचायती राज प्रकोष्ठ बारे विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने आम आदमी की सत्ता में सीधी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज प्रणाली को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया और पंचायतों को व्यापक अधिकार प्रदान किया जाना सुनिश्चित बनाया। उन्होंने कहा कि स्व. राजीव गांधी की यह सोच थी कि गांवों का समुचित विकास तभी संभव होगा जब पंचायतें शक्तिशाली व साधना संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय पंचायती राज मंत्री मणी शंकर अय्यर के नेतृत्व में पंचायती राज प्रकोष्ठ पंचायतों को पेश आने वाली समस्याओं की तह तक जाकर उन्हें सरकार तक पहुंचाएगा और उसके बाद सरकार उन्हें दूर करके पंचायतों को अधिकार संपन्न बनाने में और ज्यादा काम करेगी तथा गांवों का विकास होगा। वक्ताओं ने प्रकोष्ठ के गठन व सदस्यता अभियान बारे विस्तृत जानकारी देते हुए इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल करने का आह्वान किया। इस बैठक में प्रदीप चामल को रानियां विधानसभा क्षेत्र का चेयरमैन बनाया गया। इस अवसर पर होशियारी लाल शर्मा, जय ङ्क्षसह कुसुम्बी, नीलम शेखावत, लाभचंद रसूलपुर, कैलाश रानी, संगीत कुमार, सोहनलाल व तीर्थ कोटली, भगत ङ्क्षसह चौहान, रामानंद चत्तरगढ़पट्टी सहित बड़ी संख्या  में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

फोटो: कांग्रेस भवन में पंचायती राज प्रकोष्ठ की बैठक को संबोधित करते पदाधिकारी।

दोपहर समाचार १९.०२.२०११

मुख्य समाचार :
  • ओड़ीशा  विधानसभा ने मल्कानगिरी के जिला कलैक्टर और जूनियर इंजीनियर को जल्द छोड़ने की अपील करते हुए प्रस्ताव पास किया। माओवादियों ने अपनी मांगे मनवाने की समय सीमा बढ़ाई।
  • सरकार नक्सल प्रभावित इलाकों में बेहतर सम्पर्क और विकास के लिए सड़क निर्माण परियोजनाओं में तेजी लायेगी।
  • प्रधानमंत्री ने असम के कामरूप जिले में केन्द्र के बहुक्षेत्रीय विकास कार्यक्रम की परियोजनाओं का जायजा लिया।
  • सबसे कम विकसित देशों की अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से उनसे सामाजिक आर्थिक विकास के लिए समन्वित दृष्टिकोण अपनाने की अपील।
  • भारत ने कहा - वह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में असंतुलन और उतार चढ़ाव के लिए जिम्मेदार नही।
  • बहरीन के मुख्य विपक्षी शिया गुट ने सुल्तान खलीफा की बातचीत की पेशकश नामंजूर की।
  • विश्व कप क्रिकेट के पहले मैच में बंगलादेश ने टॉस जीतकर भारत से पहले बल्लेबाजी को कहा।
------
 ओड़ीशा विधानसभा में सभी सदस्यों ने माओवादियों द्वारा मलकानगिरि के जिला कलेक्टर आर.वी कृष्णा और जूनियर इंजीनियर पवित्र मोहन मांझी के अपहरण पर गहरी चिंता व्यक्त की है। सदन ने एक प्रस्ताव पारित करते हुए माओवादियों से अपील की है कि वे जल्दी से जल्दी दोनों अधिकारियों को छोड़ दें। हमारे संवाददाता ने बताया है कि ओड़ीशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने माओवादियों से फिर आग्रह किया है कि वे श्री कृष्णा और श्री मांझी को कोई नुकसान न पहुंचाएं।

बंधक बनाए गए उड़ीसा के मल्लकानगिरी जिला मजिस्ट्रेट और कलेक्टर आर.वी. कृष्णा और जूनियर इंजीनियर पवित्र मोहन मांझी को माओवादियों से रिहा करने के लिए अभी भी -- बनी हुई हैं। माओवादियों द्वारा दी गई २४ घंटे से ज्यादा महोल्लत आज शाम खत्म हो रहा है, इस बीच उड़ीसा माओवादियों से कृष्णा और माझी को छुडाने के लिए माओवादियों की तरफ से प्रोफेसर आर.एस. राव और प्रोफेसर सर्वगोपाल के साथ बातचीत शुरू करने के लिए भुवनेश्वर में इंतजार कर रही है। माओवादी सरकार को अधिक महोल्लत देंगे या नहीं इसके बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं है।
 माओवादियों की सात सूत्री मांगों में नक्सलवाद विरोधी संयुक्त कार्रवाई रोकने के अलावा सीमा सुरक्षा बल को हटाने, जेल में बंद सात सौ जनजातीय नक्सलवादियों को रिहा करने और आन्ध्र प्रदेश में कुल्लावरम बहुउद्देशीय बांघ परियोजना को रद्द करने की मांगें शामिल हैं।
------
 सरकार, माओवाद ग्रस्त इलाकों में बेहतर सम्पर्क और विकास के लिए सड़क निर्माण परियोजनाओ में तेजी लाएगी।  चालू वित्तीय वर्ष में इन इलाकों में चार हजार दो सौ किलोमीटर से लम्बी सड़कें बनाने की परियोजनाएं शुरु की जाएंगी। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री डॉक्टर सी पी जोशी ने आज नई दिल्ली में अपने मंत्रालय की सलाहकार समिति को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से जनजातीय बहुल सीमावर्ती जिलों में उग्रवादियों की गतिविधियों को रोकने के लिए एक बेहतर संचार नेटवर्क तैयार होगा और साथ ही साथ इससे जनजातीय लोगों की सामाजिक स्थिति भी सुधरेगी। डॉ० जोशी ने कहा कि सरकार अब तक इन इलाकों में तीन हजार आठ सौ करोड़ रुपये से भी ज्यादा की सड़क परियोजनाओं की मंजूरी दे चुकी है। श्री जोशी ने कहा कि सरकार इन इलाकों में चरणबद्ध तरीके से सड़कों के विकास के लिए वचनबद्ध है।
------
  प्रधानमंत्री  मनमोहन सिंह ने आज असम के कामरूप जिले में रामपुर गांव में केंद्र के बहुक्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के तहत चलाई जा रही परियोजनाओं का जायजा लिया। प्रधानमंत्री जुहाली गांव पंचायत द्वारा बनाए गए आठ मकानों में गए और वहां के लोगों से बातचीत की। इन मकानों के निर्माण के लिए केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने धन राशि उपलब्ध कराई है। मुख्यमंत्री तरूण गोगई और राज्य के वरिष्ठ अधिकारी भी डॉक्टर मनमोहन सिंह के साथ गए। असम से राज्य सभा के सदस्य डॉ० मनमोहन सिंह राज्य के दो दिन के दौरे पर कल वहां पहुंचे थे। प्रधानमंत्री नई दिल्ली लौटने से पहले शिबसागर जिले में राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान और जोरहाट में राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान की आधारशिला भी रखेंगे।
------
 आंध्र प्रदेश में तेलंगाना संयुक्त कार्य समिति-जे.ए.सी. का असहयोग आंदोलन जोर पकड़ रहा है। आंदोलन के तहत जे.ए.सी आज इलाके में कई जगह रास्ता रोक रही है और विरोध प्रदर्शन कर रही है। हमारी संवाददाता ने बताया है कि सरकार से अलग तेलंगाना राज्य के लिए संसद में विधेयक लाने की मांग करते हुए जे.ए.सी ने इलाके में दो दिन से असहयोग आंदोलन चला रखा है।

विभिन्न पार्टियों के तेलंगाना प्रांत के नेताओं के साथ-साथ कर्मचारिया, श्रामिक और अध्यापक दो दिन से हो रहा नॉन कॉपरेशन आंदोलन  में भाग ले रहें हैं। प्रांत के कुछ हिस्सों में मंडल स्तर पर सरकारी कार्यालयों में काम लगभग स्थगित हो गए है, जबकि राज्य की राजधानी हैदराबाद में भी कुछ हद तक  के लिए उसका प्रभाव दिखाई दे रहें हैं। आंदोलनकारियों ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट बसों में बिना टिकट यात्राएं कर रहे हैं और बिल जमाने और रिव्यू कलेक्शन में भी असर दिखाई दे रहे हैं। इस बीच हैदराबाद में उसमन्य विश्वविद्यालय के समीप कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने कल रात चार बसों को जलाया।
------
 भारत और पाकिस्तान आगामी विदेश मंत्री स्तर की वार्ता में सर क्र्रीक के मुद्दे पर विचार करेंगे। नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में भारत के  मुख्य जल सर्वेक्षक वाइस एडमिरल बी.आर. राव ने कहा कि सर क्र्रीक मुद्दे पर जुलाई में बातचीत होगी। श्री राव ने इसे एक आसान मुद्दा बताते हुए कहा कि बातचीत की शुरूआत भारत और पाकिस्तान के महासर्वेक्षक स्तर पर होगी। भारत अब तक अपने सभी पड़ोसी देशों जैसे-श्रीलंका, म्यांमा, थाइलैंड, इंडोनेशिया और मालद्वीव के साथ अपनी समुद्री सीमा का निर्धारण कर चुका है। लेकिन पाकिस्तान के साथ सर क्रीक और बग्लादेश के साथ समुद्री सीमा का मुद्दा कई साल से लम्बित है।
------
 दुनिया के सबसे कम विकसित देशों- एल डी सी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कहा है कि वे उनकी सामाजिक-आर्थिक प्रगति के लिए व्यापक दृष्टिकोण अपनाए। नई दिल्ली में इन देशों के दो दिन के सम्मेलन के समापन पर जारी संयुक्त घोषणा पत्र में कहा गया है कि विश्व में शांति, सुरक्षा और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए एल डी सी के सामने आने वाली चुनौतियों को कारगर ढंग से निपटाना होगा। घोषणापत्र के अनुसार इस दिशा में अब तक के अंतर्राष्ट्रीय प्रयास बेनतीजा रहे हैं और ऐसे देशों की संख्या जो १९७१ में २५ थी, २०११ में ४८ हो गई है। इन देशों का कहना है कि मई में इस्ताम्बूल में एक कारगर कार्य योजना तैयार करनी होगी ताकि वर्ष २०२० तक इनकी संख्या कम से कम ५० प्रतिशत कम हो सके।
 विकासशील देशों के बीच आपसी सहयोग, व्यापार, तथा निवेश बढ़ने पर संतोष व्यक्त करते हुए एल डी सी ने इसे और बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
 विश्व में खाद्य सुरक्षा की नाजुक स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए घोषणा पत्र में कहा गया है कि खाद्य मूल्यों के उतार-चढाव और मुद्रास्फीति से एल डी सी पर सबसे बुरा असर पड़ता है। घोषणापत्र में सबसे कम विकसित देशों को खाद्य उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरित क्रांति लाने की भी बात कही गई है।
 हमारे संवाददाता ने खबर दी है ऐसे देशों में गरीबी कम करने और सहस्राब्दी के विकास लक्ष्यों को हासिल करने के लिए आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देना  बहुत जरूरी है।

नई दिल्ली का मानना है कि अति आवश्यक देशों का आपसी तालमेल ही इन देशों का आपसी तालमेल ही इन देशों में स्थाई विकास ला सकता है। जहां तक विकसित और विकसित हो रहे देशों के आपसी तालमेल का प्रश्न है ऐसा देखा गया है कि विकसित देशों ने अभी तक न तो कोई तकनीक हस्तांतरित की है और न ही कोई ऐसा साझा कार्यक्रम बनाया है जिससे अति अविकसित देशों का कल्याण किया जा सके। अति अविकसित देशों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि को भारत चिंता का विषय मानता है। इन देशों के त्वरित विकास के लिए भारत ने जहां ५० लाख डालर का एक कोष बनाया है, वहीं पांच करोड़ डालर का ऋण भी मौहेया करवाया है। इसके अलावा हर अति अविकसित देश के लिए तकनीकी क्षेत्र में पांच छात्रवृतियां भी निर्धारित की है। पिछले कुछ दशकों में इन देशों में भारत द्वारा भारी निवेश किया गया है जो अब ३५ अरब डालर तक पहुंच चुका है।
 सम्मेलन में सबसे कम विकसित देशों के अलावा फिनलैंड, ऑस्ट्रेलिया, स्लोवानिया, चीन, हंगरी, क्रोएशिया, जॉर्जिया, यूरोपीय संघ, जर्मनी और अमरीका भी प्रेक्षकों के रूप में शामिल हुए।
------
 भारत ने जी-२० देशों, खासकर धनी देशों से कहा है कि वह अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में असंतुलन और उतार-चढ़ाव के लिए जिम्मेदार नहीं है। पेरिस में जी-२० वित्त मंत्रियों की बैठक के पहले सत्र में वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि भारत जैसी तेजी से उभर रही अर्थव्यवस्था में मौसमी कारकों और खाद्य पदार्थों की कीमतों पर उसका प्रभाव पड़ना लाजमी है। उन्होंने कहा कि मौसम की बेरूखी के कारण भारत को खाद्य पदार्थों की ऊंची और लगातार बने रहने वाली मुद्रास्फीति का सामना करना पड़ा। श्री मुखर्जी ने यह भी कहा कि अर्थव्यवस्था में विकास के कारण उपभोग के तौर-तरीके में आने वाला परिवर्तन भी इसके लिए जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि खाने-पीने की चीजों में बढ़त से महंगाई बढ़ी। वित्त मंत्री ने कहा कि भारत इस मामले में भाग्यशाली है कि विकास के मौजूदा चरण में कमोवेश उपभोग और निवेश के बीच संतुलन बना रहा है।
------
 बहरीन में मुख्य शिया विपक्षी गुट ने सुल्तान अहमद बिन ईसा अल खलीफा के बातचीत के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि वफाक ब्लॉक के वरिष्ठ सदस्यों ने कहा है कि सरकार पहले इस्तीफा दे और मनामा की सड़कों से सुरक्षाबलों को वापस ले।

विपक्ष का कहना है कि सरकार बातचीत के पति गंभीर नहीं है और बातचीत के पहले सरकार के इस्तीफे, सुरक्षा बलों को हटाने और शांतिपूर्ण  प्रदर्शनों की इजाजत की मांग की है। बातचीत का प्रस्ताव कल की उद्घटना के बाद आया है, जिसमें म्यांमा के पल्स स्क्वायर पर फिर से इकट्ठा होने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की। विपक्ष देश में व्यापक राजनीतिक सुधारों और राजा के अधिकारों में कटौती की मांग कर रहा है। बहरीन का शासन सुन्नी शासकों के हाथ में है और माना जाता है कि अधिकत्तर प्रदर्शनकारी सिया समुदाय से है, जो देश की आबादी लगभग का ७० प्रतिशत है। अमरीका स्थिति को चिंतत होकर देख रहा है क्योंकि बहरीन में उसका पांचवां नौसेनिक बेड़ा तैनात है जिसे मध्यपूर्व में अमरीकी -- के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है।
 इससे पहले बहरीन में सुल्तान अहमद बिन ईसा अल खलीफा ने अपने पुत्र युवराज सलमान को देश में चल रहे राजनीतिक संकट को खत्म करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बातचीत शुरू करने को कहा है।
 इस बीच, जार्डन और यमन में भी कल सरकार विरोधी प्रदर्शन हुए। जार्डन में सरकार समर्थक और विरोधियों के बीच झड़पों में आठ लोग जख्मी हुए जबकि यमन में विरोध प्रदर्शन कर रहे पांच लोगों की मौत हो गई।
 अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पश्चिम एशिया के नेताओं से सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों से निबटने में संयम बरतने का अनुरोध किया है।
------
 अंडमान निकोबार द्वीप समूह में पोर्ट ब्लेयर में इन दिनों भारतीय पैनोरमा फिल्मोत्सव चरम पर है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि कल शाम उपराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल भूपिंद्र सिंह ने एक भव्य समारोह में इसका उद्घाटन किया। द्वीपसमूह की समृद्ध संस्कृति की विहंगम झांकी प्रस्तुत करने वाले इस  फिल्मोत्सव में छह डेकुमेंटरी और नौ फीचर फिल्में दिखाई जा रही हैं।

कल शाम उद्घाटन समारोह में निर्माता निर्देशक मणिरत्नम की चर्चित फिल्म रावण और उमेश कुलकर्णी की मूक डाकुमेंट्री फिल्म ÷थ्री ऑफ अस दिखाई गई। आज पोर्ट ब्लेयर के दो सभागारों में फिल्में दिखाई जा रही है। अगले दो दिनों के दौरान पा, थ्री इडियट्स, लाहोर, माई ब्रदस निखिल और पंजाबी फिल्म इशक दा वारिस के अलावा बंगला फिल्म मोनेर मानुष दिखाई जाएगी। कल स्थानीय निर्माता निर्देशक नरेश चंद्र लाल की गांधी द महात्मा और मुकेश्वर रमाल की डाकुमेंट्री फॉक प्रांसेस ऑफ निकोबारिस का प्रदर्शन होगा। आज सुबह मणिरत्नम ने अन्य फिल्मी हस्तियों के साथ कहा कि प्रशासन की ओर से बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराए जाने पर वे इन द्वीपों में फिल्मों की सुरिंग के लिए तैयार है।
------
 अरूणाचल प्रदेश में राज्य के स्थापना दिवस की रजत जयंती पर कल से राजधानी ईटानगर में अरुणाचल महोत्सव शुरू हो रहा है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस अवसर पर ईटानगर पुस्तक मेला भी लगाया जाएगा, जो नौ दिन तक चलेगा।

राजधानी ईंटानगर में राज्य स्थापना दिवस की रजत जंयती समारोह की तैयारियां पूरे जोरों पर है। तीनों दिनों तक चलने वाले इस स्थापना दिवस का ध्येय वाक्य एकता का उत्सव बनाया गया है। मुख्य समारोह राजधानी के ईंटानगर में आईजी पार्क में आयोजित होगा। समारोह में भाग लेने के लिए प्रदेश की विभिन्न जनजातियों के लोग अपने अपने फूड स्टालों स्थानों को सजाने में जुटे है। प्रदर्शनी स्टालें भी सज रहे हैं। इस अवसर पर आज शाम राजधानी में ईंटानगर पुस्तक समारोह का उद्धाटन किया जाएगा। नेशनल बुक ट्रस्ट की ओर से आयोजित इस पुस्तक समारोह में देशभर के ६० प्रकाशकों ने ७५ स्टॉल लगाए हैं।
------
 केरल में तिरूअनंतपुरम में ÷हजारों महिलाओं ने आज पोंगल की पूजा-अर्चना की। पोंगल केरल का एक महत्वपूर्ण त्योहार है जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं हिस्सा लेती हैं। धार्मिक सौहार्द के इस पावन अवसर पर श्रद्धालु अतुकल भगवती देवी के ऐतिहासिक मंदिर के चारों ओर इकट्ठा हुए और मिट्टी के कोरे बर्तनों में चावल-जेगरी पकाने का वार्षिक समारोह मनाया।
------
 विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में मीरपुर में इस समय भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला जारी है। ताजा समाचार मिलने तक भारत ने १० वें ओवर में बिना किसी नुकसान के ५८ विकेट पर रन बना लिए थे।
 इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा। भारतीय टीम में आशीष नेहरा चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। आर अश्विन, पीयूष चावला और सुरेश रैना को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है।
 कल इस टूर्नामेंट में दो मुकाबले खेले जायेंगे। ग्रुप ए से चेन्नई में केन्या का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा जबकि इसी ग्रुप से हम्बनतोता में श्रीलंका ÷कनाडा' के साथ खेलेगा।

THE HEADLINES
  • Odisha Assembly passes a resolution appealing the Maoists to free Malkangiri District Collector and a Junior Engineer at the earliest; Maoists extend deadline to meet their demands.
  • Government to augment road construction projects in Naxal-affected areas for better connectivity and development.
  • Prime Minister makes on-the-spot visit to the Centre's Multi-Sectoral Development Programme projects in Kamrup district of Assam.
  • The Least Developed Countries call upon international community to take a comprehensive approach for their socio-economic advancement.
  • Bahrain's main Shia opposition group rejects King Khalifa's offer of a national dialogue.
  • And in the ICC World Cup: Bangladesh win the toss and elect to field against India in the opening match at Dhaka.
||<><><>||
The Odisha Legislative Assembly has unanimously expressed deep concern over the abduction of Malkangiri district magistrate and collector R V Krishna and junior engineer Pabitra Mohan Majhi by Maoists. The House also passed a resolution appealing the Maoists to free the duo at the earliest.  Odisha Chief Minister Naveen Patnaik has once again appealed to the Maoists not to physically harm Krishna and Majhi.
Suspense continues over the release of Malkangiri district magistrate and collector R Vineel Krishna and junior engineer Pabitra Mohan Majhi with the extended deadline of 24 hours given by the Maoists coming to an end this evening. As Odisha Government is eagerly awaiting for negotiation to begin with Prof RS Rao and Prof Haragopal on the demands of red-ultras and release of Krishna and Majhi, Maoists have not sent any communication today for further extension of time. The Odisha Assembly passing an unanimous resolution has also appealed the Maoists to free their hostages. Members irrespective of their party affiliation have urged Chief Minister Naveen Patnaik to act fast to free the Malkangiri collector and junior engineer.
Besides halt to anti-Naxal joint combing operations, which has already been conceded, the seven-point demands of the Maoists included withdrawal of BSF, release of 700 jailed tribal Naxals and scrapping of Polavaram multi-purpose dam project in Andhra Pradesh.
||<><><>||
Government plans to augment the road construction projects in the Maoist affected areas for better connectivity and development. Projects covering a length of over 4200 kilometers in these areas will be awarded in the current fiscal. This was revealed by Road Transport and Highways Minister Dr C P Joshi while addressing the Consultative Committee meeting attached to his Ministry in New Delhi. He said that the projects will provide an efficient communication network for the remote areas to combat the extremist activities in the border tribal districts of the states and also help in social uplift of tribal people. Dr Joshi said that so far the Government has awarded projects covering a length of over 3300 km worth over 3800 crore rupees. The minister said that his ministry is committed to the task of developing roads in these areas in a planned and phased manner.
||<><><>||
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh today made an on-the-spot visit of the projects implemented under the Multi-Sectoral Development Programme of the Centre at the minority-concentrated areas of Rampur village in Kamrup district of Assam. He visited eight houses built by the Juhali Gaon Panchayat and interacted with the beneficiaries. The funds for construction of the houses were provided by the Union Ministry of Minority Affairs. The Chief Minister Mr. Tarun Gogoi and other top officials accompanied Dr. Manmohan Singh. The Prime Minister, who is also a Rajya Sabha member from Assam, is on a two-day visit to the State since yesterday.
Dr. Singh will lay the foundation stones of the National Institute of Design at Sibsagar and the Rajiv Gandhi Institute of Petroleum Technology at Jorhat in Upper Assam, before his departure to New Delhi.
||<><><>||
In Andhra Pradesh, the non-cooperation agitation by Telangana Joint Action Committee is picking up momentum. As part of the Non cooperation, the JAC is demonstrating and protesting with rasta rokoo today at several places across the region. Demanding the government to introduce a bill on statehood for Telangana in the Parliament, the JAC launched a non-cooperation agitation through out the region two days ago.
Besides Leaders of various political parties from Telangana region, Employees, Workers and Teachers are taking part in the non cooperation agitation for the past two days. In some parts of the region, the work in government offices has come to a stand still at mandal level while functioning at offices in the state capital, Hyderabad also got affected for some extent. The agitators are undertaking ticket-less travel in the public transport buses and payment of bills and revenue collections have touched the bottom level. Four buses have been burnt off by unidentified persons last night near the Osmania University which was the epicentre of the statehood agitation last year in Hyderabad.
||<><><>||
A proposal on Foreign Direct Investment in the Information and Broadcasting sector will be sent to the Department of Industrial Policy and Promotion. Information and Broadcasting Secretary Raghu Menon said that his ministry has received recommendation from Telecom Regulatory Authority of India and these will be forwarded to the concerned department within a month.
Mr Menon made it clear that the cap on FDI in the media sector will not be uniform across all segments.
||<><><>||
India and Pakistan will discuss the issue of Sir Creek at the forthcoming Foreign Minister level talks between the two countries. Talking to newsmen in New Delhi, India's Chief Hydrographer, Vice Admiral B R Rao said, talks on Sir Creek issue would begin in July between the two sides. Describing the issue as one of the easily deliverable subjects, he said, talks would be preceded by a meeting between the Additional Secretary-rank officer of the Surveyor General of India and his Pakistani counterpart. He said, in 2008, Pakistan had agreed that maritime boundary could be easily resolved. But they insisted on including all the three zones- maritime boundary, horizontal sector and Sir Creek together.
Talking about India's maritime boundary dispute with Bangladesh which is pending with the International Court of Justice (ICJ), he said, surprisingly, Bangladesh raised the issue in 2009, while it had already singed 50 MoUs with India on bilateral co-operations.
AIR correspondent reports, India has settled boundary issues with almost all its maritime neighbours like Sri Lanka, Mayanmar, Thailand, Indonesia and Maldives. But the Sir Creek issue with Pakistan and maritime dispute with Bangladesh are pending for several decades.
||<><><>||
The Least Developed Countries, LDCs, have called upon the international community to take a comprehensive approach for their socio-economic advancement. In a joint declaration brought out following the conclusion of the two day summit in New Delhi today, they urged the international community to effectively address the challenges faced by the LDCs to ensure global peace, security and prosperity. Expressing concern that international efforts so far have lacked resulting in the increasing number of LDCs from 25 in 1971 to 48 in 2011, the declaration called for an ambitious Programme of Action to get at least 50 percent of LDCs to come out of this list by 2020, when they meet in Istanbul in May.
AIR correspondent reports, promoting economic growth is fundamental to reducing poverty and attaining the Millennium Development Goals for the least developed countries.
New Delhi understands that the untapped opportunities of South-South cooperation  can contribute significantly to the sustained development of the Least Developed Countries. There have been serious flaws in North-South Cooperation as the developed countries are yet to provide adequate technology for the accelerated growth of these countries. To accelerate their growth, India has  announced additional assistance  which includes establishment of a special fund of  five million dollars and a  500 million dollar credit line for developmental projects. These efforts are sure to bring a turn around in the lives of peoples and enhanced triangular ties in South-South and North-South Cooperation.
Apart from LDCs, Finland, Australia, Slovenia, China, Hungary, Croatia, Georgia, European Union, the US, Germany and Hungary also attended the meeting as observers.
||<><><>||
Bahrain's main Shia opposition group has rejected King Hamad bin Isa al-Khalifa's offer of national dialogue.  Senior members of the Wefaq bloc said the government must resign first and troops should be withdrawn from the streets of the capital Manama.   The King has asked his eldest son, Crown Prince Salman, to start a national dialogue to resolve the country’s political crisis.
Meanwhile, anti government demonstrations were also reported in Jordan and Yemen yesterday. Eight people were injured in clashes pro and anti government protestors in Jordan while 5 people were killed in demonstrations in Yemen.
||<><><>||
Libya's anti-government protesters hanged two policemen in the eastern city of Al-Baida. A newspaper report   said, two policemen who were trying to disperse protesters that swept the city on Wednesday were hanged after protesters managed to hold them. The paper said that a group of protesters also killed the managing director of AL-Galaa hospital in downtown Benghazi, Libya's second largest city.
||<><><>||
Egypt has agreed to allow two Iranian warships to cross through the Suez Canal. The post-Hosni Mubarak caretaker government gave the green light to the Iranian warships yesterday. According to the semi-official Fars News Agency, Iran said earlier that the flotilla was on a yearlong intelligence-gathering and training mission to prepare cadets to defend Iran's cargo ships and oil tankers from the threat of attack by Somali pirates. The State media said, they are expected to be the first Iranian warships to sail through the Suez since the Islamic republic's 1979 revolution.
||<><><>||
Officials have failed to agree targets to reduce global economic imbalances on the first day of the two-day G20 meeting in Paris.  They negotiated through the night discussing economic imbalances between members, which many blame for the global financial crisis. The G-20 Finance Ministers are due to meet later today hoping to endorse attempts to solve them.  They will try to hammer out a compromise. The countries want to better coordinate economic policies to avoid a repeat of the 2008 global financial crisis.  Economists say that China and other mercantilist countries contributed to the 2008 financial crisis by accumulating excessive foreign currency reserves, especially US dollars.
||<><><>||
Describing India as a rising global power, a bi-partisan resolution introduced in the US House of Representatives has expressed support for the country's bid for a permanent seat on the UN Security Council. The resolution, introduced by Democratic Congressman Alcee Hastings on Thursday and supported by half-a-dozen other lawmakers, has now been referred to the House Committee on Foreign Affairs. The resolution said, it encourages President Barack Obama to work with friends and allies of the US in the United Nations to effect India's inclusion on the Security Council.
||<><><>||
Voicing serious concerns over the increasing nuclear arsenal of Pakistan, a top US Senator has sought a clear assurance from the Obama administration that the American aid money is not used by Islamabad to fund its atomic weapons programme. In a joint letter to Secretary of State Hillary Clinton and Defence Secretary Robert Gates, Virginia Senator Jim Webb threatened that in the absence of such an assurance, he would introduce a legislation in the Congress that would require a certification from the administration that US funds are not used by Pakistan for its nuclear weapons programme. There was no immediate reaction from the State Department.
||<><><>||
Minister for Consumer Affairs, Food and Public Distribution, K.V.Thomas today said that food security bill is in its conclusive stage and government will enhance the storage capacity before its implementation. Talking to the reporters in New Delhi, he said that government is taking effective measures to strengthen infrastructure in agriculture sector to make the food viable to every citizen of the country. He also said that private sector will play a major role in improving the Public Distribution System.   AIR correspondent reports that government is developing these markets to enable the farmers to sell their product directly to the consumers without involving the middle men.
The government has introduced smart cards and modern technology in many states to ensure the interest of comman man and agriculturists. Steps are being taken to improve the storage capacity and transportation of the agriculture products before the implementation of the food security bill. Mr Thomas has also said that government will engage the private sector to lift the agriculture in overall development of the country. Private sector may extend its hand in improving road and rail connectivity. The  modern technology is being adopted to check any leakages and efforts are also being made to curb black marketing and hoarding. Government is committed to ensure that Intermediaries do not take undue advantage during adverse times and the benefits of its schemes reach the deserving.
||<><><>||
In Arunachal Pradesh, Statehood silver Jubilee celebrations as Festival of Arunachal will start from tomorrow in the capital Itanagar. AIR Correspondent reports that to mark the statehood day, a nine day Itanagar Book Festival will be inaugurated this evening.
Preparations for the three-day mega festival - ‘Festival of Arunachal’ - with the motto ‘Celebrating Oneness’ as part of the Statehood Day celebrations are on in full swing. The enthusiastic people of different tribes coming from across the State were seen busy giving final touch to their respective food stalls at IG Park in capital Itanagar. Capital  DC Dr S B Deepak Kumar said this time focus was given more on cleanliness part. To mark the statehood day, the Book Festival being organized for the second time by the National Book Trust in the state capital complex.
||<><><>||
In Andaman and Nicobar islands, the three day long Indian panorama film festival has begun with the screening of Tamil film Ravanan by the noted film maker Mani Ratnam. The Lt Governor, Bhopindher Singh inaugurated this film festival at Port Blair last evening. AIR Correspondent reports that apart from Maniratnam, eminent film personalities Grish Kasaravalli, Divya Dutta, Madhur Bandarkar and Gautam Ghosh are participating in this first ever film festival in the islands.
The mega film festival organized for the first time in the islands evoked very good response among the islanders. A large number of people gathered at the festival venues this morning to watch the award winning Punjabi movie, Waris shah : Ishq Da Waris by the young film maker, Manoj Punj. Amitab Bacchan's most acclaimed film, Paa, Munnabhai serries fame Raj Kumar Hirani's 3 Idiots, National Award winning Bengali film Moneer Manush and 4 times national award winner Girish Kasaravalli's kannada film Kanasemba Kudureyaneri, local film maker Naresh Chandralal's Gandhi: The Mahatma are the other attractions of this festival. It is evident through the great enthusiasm shown by the islanders towards this festival.
||<><><>||
Thousands of women today performed the 'Pongala' ritual of the famed Attukal Bhagavathy temple in Thiruvananthapuram today. This is one of world's largest all-woman religious gatherings which made its way into the Guinness Book of World Records due to its uniqueness. AIR Correspondent reports that cutting across class, caste and even religious barriers, devotees congregated around the temple  to perform the annual ceremony of cooking of rice-jaggery mix in fresh earthen pots as their offering to the presiding Goddess of the shrine, seeking her blessings for year-round peace, plenty and prosperity.
Tens of thousands of women devotees have been camping at the Aattukal devi temple premises for days together for this auspicious ritual . Entry of men anywhere close to the temple is strictly prohibited. Women prepare and offer sweet porridge of rice and jaggery to the deity believed to be incarnation Godess Parvati. Devotees started preparing the divine offering in earthen pots at around 10.45 AM and offering will be made by half past two. Close to 4000 police have been deployed to ensure security and hassle-free pongala ritual. International media also show keen interest in this unique ritual taking place in God's own country's capital.
||<><><>||
Bangladesh have won the toss and chose to field first against India in the opening match of the ICC Cricket World Cup at the Sher-e-Bangla National Stadium in Dhaka. For India, pacer Ashish Nehra is not playing in the Group B encounter due to a back injury.  The others who have failed to make the final playing XI for India are spinners R Ashwin and Piyush Chawla and batsman Suresh Raina.
When reports last came in India were 32 for no loss in 3 overs.

समाचार संध्या 19.02.2011


मुख्य समाचार  :-
  • ओड़ीशा में माओवादियों द्वारा अपहृत मलकानगिरि के जिलाधिकारी और एक कनिष्ठ अभियंता की रिहाई के लिए राज्य सरकार मध्यस्थों के साथ कल बातचीत करेगी। बंधकों को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचाने पर उग्रवादियों के सहमत होने की खबर।
  • पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खां और उनके मैनेजर पर फेमा और सीमा शुल्क कानून के उल्लंघन का आरोप।
  • लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने संसद के बजट सत्र का संचालन सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए कल सर्वदलीय बैठक बुलाई।
  • यमन में सरकार के खिलाफ फिर विरोध प्रदर्शन। बहरीन में सेना सड़कों से हटाई गई। ईरान ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी।
  • दुनिया में आर्थिक असंतुलन से निपटने के लिए जी-20 देशों के वित्तमंत्रियों की बैठक में बातचीत जारी। भारत ने इस समस्या के समाधान के लिए दिशा-निर्देश तय करने को कहा।
  • विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता में भारत और बंगलादेश के बीच मैच में भारत मजबूत स्थिति में।
----------
ओडिशा सरकार, माओवादियों द्वारा अपहृत मलकानगिरि जिले के जिला मजिस्ट्रेट आर. विनील कृष्णा और कनिष्ठ अभियंता पबित्र मोहन माझी की रिहाई के लिए मध्यस्थों के साथ कल भुवनेश्वर में औपचारिक बातचीत शुरू कर सकती है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि माओवादियों की ओर से मध्यस्थता कर रहे प्रोफेसर आर. सोमेश्वर राव और प्रोफेसर हरगोपाल कल भुवनेश्वर पहुंच रहे हैं। सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी से आज दिनभर टेलीफोन पर राज्य सरकार प्रोफेसर राव और प्रोफेसर हरगोपाल के साथ बातचीत किया है। माओवादियों से भी प्रोफेसर राव और प्रोफेसर हरगोपाल की बातचीत हुई है। बातचीत खत्म न होने तक कृष्णा और माझी को माओवादी कोई नुकसान न पहुंचायेंगे। ये राजी हो गये हैं। इस बीच आज उड़ीसा विधानसभा में बंधक को छोड़ने के लिए माओवादियों से अपील किया गया है। आंध्रप्रदेश-ओडिशा सीमा विशेष क्षेत्र समिति सचिव भास्कर ने भी माओवादियों से समय-सीमा और आगे बढ़ाने की अपील की है, क्योंकि सरकार और माओवादियों के बीच बातचीत की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
----------
प्रधानमंत्री ने कहा है कि सरकार और अल्फा दोनों ही शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पूर्वोत्तर के कई अन्य उग्रवादी संगठनों को भी बातचीत के लिए आगे लाने की कोशिश कर रही है। आज जोरहाट में संवाददाताओं से बातचीत में डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि अल्फा नेता अरविंद राजखोवा से नई दिल्ली में हुई उनकी बातचीत की शुरुआत काफी अच्छी रही है और उम्मीद है कि भविष्य में भी यह ऐसे ही चलती रहेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि असम में शांति लौट आई है और केन्द्र की विभिन्न योजनाओं के कारण राज्य में आर्थिक विकास भी हुआ है। बाद में प्रधानमंत्री ने असम के शिवसागर जि+ले में पलाशनि में राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान की आधारशिला रखी। पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी ने स्वागत भाषण में कहा कि राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान को बनाने में 148 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे।
----------
असम में सुरक्षाबलों ने वार्ता विरोधी एन डी एफ बी के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्‌तार किया है। उन्हें कोकराझार जिले में गोसाईं गांव से कल रात गिरफ्‌तार किया गया। इनके पास से तीन पिस्तौल, तीन मैगजीन, चौदह राउंड बुलेट्स और अन्य सामग्री मिली है।
----------
सरकार, माओवाद ग्रस्त इलाकों में बेहतर सम्पर्क और विकास के लिए सड़क निर्माण परियोजनाओ में तेजी लाएगी। मौजूदा वित्त वर्ष में इन इलाकों में चार हजार दो सौ किलोमीटर से लम्बी सड़कें बनाने की परियोजनाएं शुरु की जाएंगी। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री डॉक्टर सी पी जोशी ने आज नई दिल्ली में अपने मंत्रालय की सलाहकार समिति में कहा कि सरकार अब तक इन इलाकों में तीन हजार आठ सौ करोड़ रुपये से भी ज्यादा की सड़क परियोजनाओं की मंजूरी दे चुकी है। श्री जोशी ने कहा कि सरकार इन इलाकों में चरणबद्ध तरीके से सड़कों के विकास के लिए वचनबद्ध है।
----------
राजस्व गुप्तचर निदेशालय-डी आर आई ने मशहूर पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खां और उनके मैनेजर मारूफ पर फेमा और सीमा शुल्क कानून के उल्लंघन का आरोप लगाया है। डी आर आई ने रविवार को इन दोनों से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक लाख 24 हजार डॉलर की कथित अघोषित राशि के मिलने के बाद इन्हें रोक लिया था। निदेशालय ने अपनी जांच पूरी कर इस मामले को न्याय निर्णय के लिए भेज दिया है। इस मामले में इवेण्ट मैनेजर चित्रेश श्रीवास्तव को भी हिरासत में लिया गया। चित्रेश और मुंबई के दो विदेशी मुद्रा लेन-देन कारोबारियों के खिलाफ जांच जारी रहेगी।
----------
लोकसभा अध्यक्ष मीराकुमार ने संसद के बजट सत्र की पूर्व संध्या पर कल सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक का उद्देश्य सत्र को सुचारू रूप से चलाना है। भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए जेपीसी के गठन की मांग को लेकर संसद का पिछला सत्र बाधित रहा था। संसदीय मामलों के मंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा है कि सरकार बुधवार से पहले जेपीसी के बारे में कोई फैसला ले लेगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जेपीसी केवल एक मामले की जांच के लिए गठित की जानी है। भारतीय जनता पार्टी टू-जी स्पेक्ट्रम, राष्ट्रमंडल खेल और आदर्श हाउसिंग घोटाले की जांच के लिए जेपीसी बनाने की मांग करती रही है।
----------
राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी के सहयोगी शेखर एम देवरूखकर को राष्ट्रमंडल खेल घोटाले में कथित भूमिका के लिए 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया। देवरूखकर को इस महीने की 11 तारीख को पुणे में गिरतार किया गया था। राष्ट्रमंडल खेलों से जुड़े करीब छह अरब रुपये के ठेकों के घोटाले में देखरुखकर के अलावा चार अन्य को भी गिरतार किया गया है। न्यायालय ने बीनू नानू की न्यायिक हिरासत भी अगले महीने की पांच तारीख तक बढ़ा दी है। बीनू नानू, निजी कंपनी मेरोफाम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और जी एल इवेन्ट्स प्राइवेट लिमिटेड का प्रबंध निदेशक है।
----------
दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने सीबीआई, दिल्ली पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधी शाखा और संसद मार्ग पुलिस को निर्देश दिया है कि वे राष्ट्रमंडल खेलों में भ्रष्टाचार से संबंधित 18 विशेष शिकायतों के बारे में कार्रवाई रिपोर्ट अगले महीने की नौ तारीख तक अदालत को दें। पूर्व पुलिस अधिकारी किरण बेदी सहित कई महत्वपूर्ण लोगों ने पिछले नवम्बर में ये शिकायतें दर्ज कराई हैं। अदालत में दाखिल अर्जी में स्वामी अग्निवेश और अन्य लोगों ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के 18 मामलों में पर्याप्त सबूत उपलब्ध कराए जाने के बावजूद केवल चार प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। अदालत ने सभी जांच एजेंसियों को प्राथमिकी दर्ज करने और भ्रष्टाचार के सभी मामलों की जांच का भी निर्देश दिया।
----------
आंध्र प्रदेश में तेलंगाना संयुक्त कार्रवाई समिति ने आज कई जगहों पर रास्ता रोका और विरोध प्रदर्शन किए। अलग तेलंगाना राज्य से संबंधित एक विधेयक संसद में रखने की सरकार से मांग को लेकर पिछले दो दिन से तेलंगाना क्षेत्र में असहयोग आंदोलन चलाया जा रहा है। तेलंगाना क्षेत्र के कुछ भागों में सरकारी दफ्‌तरों में काम बाधित रहा और राजधानी हैदराबाद में भी आंदोलन का असर पड़ा।
----------
यमन में सरकार समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़पों में एक छात्र की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। प्रदर्शनकारी सत्ता परिवर्तन की मांग कर रहे थे। खबरों के मुताबिक साना विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के सामने प्रदर्शनकारियों और सरकार समर्थकों खासकर सैनिकों के बीच ये झड़पें हुईं।
----------
बहरीन में विपक्ष की वार्ता शुरू करने की मुख्य मांग के जवाब में सेना को सड़कों से हट जाने को कहा गया है। सरकार के एक वक्तव्य के अनुसार शहजादा सलमान बिन हमाद अल खलीफा ने सेना को सड़कों से तत्काल वापस बुलाने का आदेश दिया है। विपक्ष के साथ बातचीत शुरू करने के उद्देश्य से सरकार ने उनकी एक मुख्य मांग को स्वीकार कर सेना को वापस करने का फैसला किया। इससे पहले मुख्य शिया विपक्षी दल ने सरकार के बातचीत के प्रस्ताव को यह कहकर ठुकरा दिया था कि वो बातचीत के प्रति गंभीर नहीं हैं। उन्होंने सरकार के इस्तीफे, सेना की वापसी और शांतिपूर्ण प्रदर्शन का अधिकार देने की मांग की थी। विपक्ष देश में व्यापक राजनैतिक सुधारों और राजा के अधिकारों में कटौती मांंग कर रहा है। बहरीन का शासन सुन्नी अभिजात शासकों के हाथ में हैं और माना जाता है कि अधिकतर प्रदर्शनकारी शिया समुदाय से है जो देश की आबादी का लगभग 70 प्रतिशत है। अमेरिका स्थिति को चिंतित होकर देख रहा है क्योंकि बहरीन में अमरीका का पांचवा नौसेनिक बेड़ा तैनात है जिसे मध्यपूर्व में अमरीकी सामरिक हितों के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। इस बीच प्रदर्शनकारी मनामा के मध्य पर्ल चौक पर फिर से एकत्र हो गए हैं। इससे जुड़ेक्रम घटना में बहरीन के मुख्य मजदूर संघ गल्फ एअर ट्रेड यूनियन ने कल से हड़ताल का आह्‌वान किया है।
----------
उधर, ईरान ने विपक्ष के समर्थकों को फिर से प्रदर्शन करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। विपक्षी नेता मीर हुसैन मोसवी और मेहदी करॉबी ने अपनी वेबसाइट पर अपने समर्थकों का, हाल के प्रदर्शन में मारे गए दो लोगों पर शोक व्यक्त करने के लिए कल देशव्यापी प्रदर्शनों का आह्‌वान किया है। सरकारी समाचार एजेंसी ने ईरान के आंतरिक मंत्री मुस्तफा मोहम्मद के हवाले से कहा है कि कानून के अनुसार प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
----------
पेरिस में हो रही जी-20 देशों की बैठक में सदस्य देशों के वित्त मंत्री वैश्विक आर्थिक असंतुलन से निबटने के लिए आम सहमति से कोई रास्ता निकालने की कोशिश कर रहे है। मंत्रियों के बीच वैश्विक आर्थिक असंतुलन को मापने के लिए एक पैमाना तय करने पर गहन विचार-विमर्श जारी है। वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने आज बैठक में कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में असंतुलन को दूर करने के लिए आम सहमति से दिशा निर्देश तय होने चाहिए। जी-20 आर्थिक रूप से विकसित और विकासशील देशों का संगठन है1जिसमें भारत, चीन, रूस, ब्राजील, अमरीका, ब्रिटेन, जर्मनी जैसे देश शामिल है।
----------
दुनिया के सबसे कम विकसित देशों ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कहा है कि वे उनकी सामाजिक-आर्थिक प्रगति के लिए व्यापक दृष्टिकोण अपनाए। नई दिल्ली में इन देशों के दो दिन के सम्मेलन के समापन पर जारी संयुक्त घोषणा पत्र में कहा गया है कि विश्व में शांति, सुरक्षा और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए इन देशों के सामने आने वाली चुनौतियों को कारगर ढंग से निपटाना होगा।
----------
विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में भारत मज+बूत स्थिति में पहुंच गया है। मीरपुर में 371 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बंगलादेश ने ताज+ा समाचार मिलने तक 37 ओवर में तीन विकेट पर 213 रन बना लिए हैं। शकीब अल हसन 43 और मुशफिकुर रहीम 9 रन बनाकर खेल रहे हैं। तमीम इकबाल 70, जुनैद सिद्दीकी 37 और इमरुल कायस 34 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से मुनाफ पटेल ने दो विकेट लिए हैं। पहले बल्लेबाज+ी के लिए आमंत्रित किए जाने पर भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट पर 370 रन बनाए। वीरेन्द्र सहवाग ने 175 तथा विराट कोहली ने सौ रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। इनके अलावा सचिन तेंदुलकर ने 28 तथा गौतम गम्भीर ने 39 रन बनाए। प्रतियोगिता में कल ग्रुप-ए में न्यूज+ीलैंड का मुकाबला कीनिया से चेन्नई में होगा। इस मैच का आंखों देखा हाल आकाशवाणी के राजधानी और एफ.एम. गोल्ड चैनलों पर प्रातः नौ बजे से प्रसारित किया जाएगा। ग्रुप-ए में ही कल श्रीलंका का मुकाबला कनाडा से हम्बनटोटा में होगा।
----------
उड़ीसा ने 34वें राष्ट्रीय खेलों की महिला फुटबॉल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया है। जमशेदपुर में खेले गए फाइनल में उड़ीसा ने मणिपुर को एक के मुकाबले दो गोल से हराया। उड़ीसा के लिए पिंकी बोम्पाल मागर ने 23वें मिनट में पहला जबकि 60वें मिनट में जाबामणि सोरेन ने दूसरा गोल किया। मणिपुर की ओर से एकमात्र गोल एस. इबे आइमादेवी ने 67वें मिनट में किया। प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल ने तमिलनाडु को एक-शून्य से हराकर कांस्य पदक हासिल किया।
----------
श्रीलंका के कोलम्बो में नौ वर्ष के बाद कल भारतीय फिल्म समारोह शुरू हुआ। एक सप्ताह तक चलने वाले इस फिल्मोत्सव के उद्घाटन के मौके पर हिन्दी फिल्म ÷÷थ्री इडियट्स'' प्रदर्शित की गई। हमारी संवाददाता ने बताया है कि लोगों के उत्साह को देखते हुए भारतीय उच्चायोग ने इस तरह के फिल्म उत्सव श्रीलंका में समय-समय पर आयोजित करने का फैसला किया है।

वालीवुड खासकर वहां का संगीत हमेशा से ही श्रीलंका के लोगों को लुभाता रहा है। यहां तक कि कई श्रीलंकाई भाषा में बने हुए फिल्म हिन्दी फिल्म संगीत से पूरी तरह प्रभावित रहे हैं। कल से शुरू हुए हिन्दी फिल्म उत्सव का उद्घाटन भारत के उच्चायुक्त श्री अशोक कंठ ने किया। राजकपूर की चार हिट फिल्मों के अलावा अमिताभ बच्चन की मुकदर का सिंकदर और अभिमान लोगों के लिए खास आकर्षण बनी हुई हैं।
----------
THE HEADLINES
  • Odisha government to start talks with mediators tomorrow to free Malkangiri Collector and a Junior Engineer abducted by Maoists; the ultras reportedly agree not to harm the captives.
  • Pakistani Singer Rahat Fateh Ali Khan and his Manager face charges for violating FEMA and Customs Act.
  • Lok Sabha Speaker convenes all party meeting tomorrow to ensure smooth functioning of Budget Session.
  • Fresh protests erupt in Yemen against the government; Army off the streets in Bahrain; Iran warns of crack down on protestors.
  • Tough negotiations are on at the G-20 Finance Ministers' meeting to tackle the global economic imbalances; New Delhi calls for set of guidelines to resolve the problem.
  • And in cricket: India in comfortable position against Bangladesh in the World Cup tie at Mirpur.
||<><><>||
The Odisha Government is likely to start formal talks with mediators tomorrow at Bhubaneswar for the release of Malkangiri district magistrate and collector R Vineel Krishna and junior engineer Pabitra Mohan Majhi abducted by Maoists. Academicians and activists Prof R Someswar Rao and Prof Hargopal who are acting as mediators on behalf of the red-ultras are arriving at Bhubaneswar tomorrow. The Maoists have reportedly agreed that no harm will be done to the captives till the end of the negotiation.
After marathon meetings by Chief Minister Naveen Patnaik and other senior officials, the Odisha Government has finally prepared itself to come to the negotiation for the release of Malkangiri district magistrate and collector R Vineel Krishna and junior engineer Pabitra Mohan Majhi. Prof R Someswar Rao and Prof Hargopal who are mediating on behalf of the Maoists had rounds of discussion over telephone with Odisha Government officials and reportedly with the Maoists today over the issue. The Maoists are said to have agreed not to harm Krishna and Majhi till end of the negotiation. The Odisha Legislative Assembly today unanimously passed a resolution appealing the Maoists to release their hostages in unharmed condition.
The  Andhra-Odisha Border Special Zone Committee secretary Bhaskar has also appealed to the Maoists to extend the deadline further as the process of talks between the Government and Maoists has begun.
||<><><>||
The Prime Minister says, both the government and the ULFA are committed to take the peace process forward. Dr.Manmohan Singh said efforts are also on to bring other underground outfits of the North East to the negotiating table. In a brief interaction with news persons in Jorhat he said  his meeting with the ULFA leadership, led by its Chairman Arabinda Rajkhowa, in New Delhi had a very good beginning and its future will also be good. He said peace has returned to Assam and the state has developed economically because of  several flagship schemes initiated by his government.
||<><><>||
Meanwhile, three active members of the anti-talk NDFB in Assam have been arrested by security forces. They were picked up from Bhumka under Gossaigaon police station in Kokrajhar district late last evening. A large quantity of arms and ammunition were recovered from them.
||<><><>||
Union Defence Minister A.K.Antony visited Leimakhong Military Station in Manipur today as part of his two-day visit of the North-East to review security arrangements and the progress made on infrastructure for the defence forces in the region. The Defence Minister  lauded the efforts of the troops in maintaining the lowest rate of violence in Manipur in the past few decades.
||<><><>||
 The Directorate of Revenue Intelligence - DRI - today slapped the charges of FEMA and Customs Act violation against Pakistani Sufi Singer Rahat Fateh Ali Khan and his manager Maroof for recovery of huge undeclared foreign currency from them at the airport in New Delhi. The DRI detained the duo from the Indira Gandhi International Airport on Sunday with allegedly undeclared 1.24 lakh dollar  and some other instruments too in foreign currency. The Directorate  has completed its probe and sent the matter for adjudication. Investigations against event manager Chitresh Shrivastava, who is also under detention, and two foreign exchange dealers of Mumbai, will continue. Earlier, Rahat Fateh Ali Khan was questioned today by the Directorate officials. Rahat was quizzed for about three hours , the third time since his detention.
||<><><>||
Shekhar M Deorukhkar, a close aide of Former CWG Organising Committee chairman Suresh Kalmadi was  today sent to Tihar jail today for  14-days  judicial custody for his alleged involvement  in the multi-crore rupee CWG overlays scam. The CBI pleaded that investigation was not complete and the accused may be remanded to judicial custody for further investigation.  The  court also extended the judicial custody of Binu Nanu till the 5th of March. Binu Nanu is a Managing Director of private firms Meroform India Pvt Ltd and G L Events Pvt Ltd.
||<><><>||
The Government says, 65 to 70 percent of the population will be benefited from the proposed Food Security Bill. This was stated by Food Minister V.Thomas  at a conference on policy for food grains storage in New Delhi today. He told the conference that the draft bill is almost in the final stage. Later replying to questions from media on the sidelines  of the conference, he said that  there is not much difference between the proposals suggested by the National Advisory Council headed by Sonia Gandhi and the Rangarajan Committee  on the number of households to be covered except for above poverty line families.
||<><><>||
In Andhra Pradesh, the Telangana Joint Action Committee held protest demonstrations and rasta roko today at several places across the region. Demanding the government to introduce a bill on statehood for Telangana in  Parliament, the Committee  launched a non-cooperation agitation through out Telangana region two days ago.
||<><><>||
In Yemen, a young man was shot dead and three others were seriously injured  today  in clashes between pro-regime supporters and anti-government protesters. The protesters were demanding the end of the president's 33-year rule. In Bahrain, Army has been called off the streets, responding to a key demand by the opposition for starting a dialogue. According to a government statement, Crown Prince Salman bin Hamad Al Khalifa who is also the deputy supreme commander of the armed forces has ordered the withdrawal of all-military from the streets with immediate effect. He has been designated to open a dialogue with protest leaders.
Meanwhile, Iran has warned of a crackdown if opposition supporters stage new rallies.  Websites of opposition leaders Mir Hossein Mousavi and Mehdi Karroubi have posted calls by their supporters to stage nationwide rallies tomorrow to mourn the deaths of two victims in the recent unrest and to show support to their leaders.   State news Agency quoting Iran's Interior Minister Mostafa Mohammad Najjar says the protesters will be confronted as per the law.
||<><><>||
The Least Developed Countries, LDCs,  have  called upon the international community to take a comprehensive approach for their  socio-economic advancement. In a joint declaration brought out following the conclusion of the two day summit in New Delhi today, they urged the international community  to effectively address the challenges faced by the LDCs to ensure global peace, security and prosperity. Expressing concern that lack of international efforts so far have resulted in  increase in the  number of LDCs from 25 in 1971 to 48 in 2011, the declaration called for an ambitious Programme of Action to get at least 50 percent of LDCs to come out of this list by 2020, when they meet in Istanbul in May.
||<><><>||
Finance Ministers at G20 conference in Paris are working hard to evolve a consensus on a road map to deal with global economic imbalances. Intense talks are on among ministers to arrive at an agreement on measuring global economic imbalances.
Addressing the meet, Finance MinisterPranab Mukherjee stressed the need for arriving at a consensus on a set of guidelines to reduce excessive external imbalances. He said that  a positive outcome is needed to give a signal that G-20 is serious in addressing structural problems and ensuring strong, sustainable and balanced growth for the world economy and that it is not merely a crisis fighting forum.
||<><><>||
India are in a commanding position against Bangladesh in the on-going opening match of the ICC Cricket World Cup.  At the Sher-e-Bangla National Stadium in Mirpur, chasing a huge victory target of 371 runs,  Bangladesh were 239 for 4 in 41 overs, a short while ago. Earlier, put in to bat, Indian opener Virender Sehwag unleashed a merciless assault on the hapless rival bowlers to smash 175 runs which is highest one-day score.  His 14th ODI century along with Virat Kohli's  unbeaten hundred helped India to make a massive 370 for 4 in their 50 overs.  Kohli's World Cup debut century was his fifth ODI ton. Earlier, Sachin Tendulkar was run out for 28, while Gautam Gambhir made 39. With his 445th appearance, Tendulkar today became the world's most capped ODI player when he overtook Sri Lankan Sanath Jayasuriya, who is not playing in this World Cup. 
||<><><>||
In Uganda, early returns from presidential elections show President Yoweri Museveni has taken a huge lead over his nearest rival Kizza Besigye. The trends show that  Museveni could extend his 25-year hold on power.

डा.के.वी.सिंह ने सुनी जनसमस्याऐं।

डबवाली
मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व विशेष कार्यधिकारी डा.के.वी.सिह नें सिरसा रोड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय में लोगो की समस्याऐं सुनी तथा उनका मौके पर ही निराकरण किया। ज्ञातव्य रहे कि डा.सिंह चार दिवसीय डबवाली के दौरे पर हैं और अपने इस दौरे के दौरान डबवाली हल्के गांव रिसालियाखेड़ा,सक्ताखेड़ा,पिपली व चैटाला में कार्यकर्ताओ के यहां आयोजित शादी समाराहों मे भी सिरकत की, इसके अलावा डा.सिंह ने चैटाला रोड़ स्थित सन्त कबीर गौशाला की प्रबन्धक कमेटी के निमन्त्रण  पर गौशाला का दौरा किया और प्रबन्धक कमेटी को विश्वास दिलाया कि सन्त कबीर गौशाला हरसम्भव सहायता दिलाने का प्रयास करेंगे। डा.सिंह ने महान सन्त रविदास के 634 वें प्रकटोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का ज्योति प्रज्जवलित करके शुभारम्भ किया तथा शोभा यात्रा को ब्लाक मण्डी डबवाली के प्रधान पवन गर्ग के साथ हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
        इस अवसर पर उनके साथ ब्लाक प्रधान दरबारा सिंह,प्रकाशचन्द बांसल, औमप्रकाश वधवा, मोहन लाल कौशिक, सन्दीप चैधरी, रामस्वरूप लखुआना, पार्षद विनोद बांसल, पार्षद औम प्रकाश बागड़ी, जगदीप सूर्या, इकबाल सरपंच मलिकपुरा, रणजीत सरपंच सांवतखेड़ा,  साहबराम सरपंच रिसालियाखेड़ा, रविन्द्र कुमार पूर्व सरपंच पिपली, परमजीत सिंह माखा, मूलचन्द जोईया, बिमला पुहाल, मनवीर सिंह मान आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सीनियर सिटीजन वालेंटरी एसोसिएशन नेटवर्क का गठन

सिरसा, 19 फरवरी। उपायुक्त श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने कहा कि बुजुर्गों को सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ मुहैया करवाया जाएगा और बुजुर्गों का जिला के विकास एवं कल्याण के कार्यों में बुजुर्गों के अनुभवों का फायदा भी लिया जाएगा। इसी उद्देश्य से जिला में सीनियर सिटीजन वालेंटरी एसोसिएशन नेटवर्क का गठन किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा एसोसिएशन के गठन के लिए सदस्यता पंजीकरण शुरु कर दिया गया है। सीनियर सिटीजन स्थानीय समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में अपना पंजीकरण करवा सकते है। श्री ख्यालिया आज स्थानीय डीआरडीए कांफ्रेस हाल में शहर के वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित कर रहे थे। आज की इस बैठक में शहर के सैकड़ों वरिष्ठ नागरिकों ने हिस्सा लिया।
    यह एसोसिएशन उपायुक्त के नेतृत्व में कार्य करेगी। अतिरिक्त उपायुक्त, उपमंडल अधिकारी ना0 और जिला समाज कल्याण अधिकारी ऑफिशियल मैंबर होंगे और इस एसोसिएशन में पांच सीनियर सिटीजन को कार्यकारी सदस्य के रुप में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा जो भी सीनियर सिटीजन अपना पंजीकरण करवाएंगे वे सभी एसोसिएशन के सदस्य होंगे।
    श्री ख्यालिया ने कहा कि बुजुर्ग देश व समाज की धरोहर होते है, इसलिए बुजुर्गों के अनुभवों का जीतना भी फायदा उठाया जाए कम है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सीनियर सिटीजन के अनुभवों का जिला के विकास, स्वच्छता, शिक्षा में सुधार के कार्यों में सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस देश व प्रदेश में बुजुर्गों का सम्मान होगा, वे पूरी तरह तरक्की करेंगे। इसी प्रकार जिस घर में बुजुर्गों दादा-दादी, नाना-नानी का सम्मान होगा, उस घर में समृद्धि आएगी। इसलिए नई पीढ़ी के लोगों को चाहिए कि वे अपने बुजुर्गों को पूरा मान सम्मान दे और घर की तरक्की में उनका पूरा सहयोग पाए।
    उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा भी बुजुर्गों के मान-सम्मान के लिए और उन्हें विभिन्न विभागों द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के लिए कई प्रकार की योजनाएं संचालित की है। सीनियर सिटीजन वालेंटरी  सर्विस नेटवर्क के माध्यम से वे सुनिश्चित करेंगे कि सीनियर सिटीजन को सभी सुविधाओं का लाभ मिले। इसके लिए जिला स्तर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जो सीनियर सिटीजन को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगे।
    उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा एसोसिएशन नेटवर्क को स्थानीय शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में सीनियर सिटीजन के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां चलाने के लिए कक्ष भी दिया जाएगा जहां बैठकर ये लोग एक-दूसरे से चर्चा कर सकेंगे और शहर के विकास योजनाओं पर भी बात कर सकेंगे। सभी वरिष्ठ नागरिकों के पहचान पत्र बनाए जाएंगे। एसोसिएशन नेटवर्क दिए गए कमरे में इंटरनेट सहित कम्प्यूटर भी स्थापित किया जाएगा। इसके साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों को सभी प्रकार की सरकार द्वारा संचालित की जा  रही उनके कल्याण के लिए योजनाओं के बारे में बताया जाएगा। इसके साथ-साथ नेटवर्क के इस कक्ष में सभी प्रकार का फर्नीचर और वरिष्ठ नागरिकों के लिए चायपान आदि का प्रबंध किया जाएगा।
    अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती पंकज चौधरी ने भी इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि सीनियर सिटीजन वालेंटरी  सर्विस नेटवर्क में महिलाओं को भी शामिल किया जाएगा और महिला वरिष्ठ नागरिकों का भी हर कार्य में सहयोग आपेक्षित होगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं का सहयोग दहेज प्रथा, भू्रण हत्या जैसी सामाजिक बुराईयों को दूर करने में लिया जाएगा। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान, जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव श्री प्रद्युमन कुमार, डा. आर.एस सांगवान, पूर्ण मुद्गिल, आर.एस.डी बांसल, सुखचैन भंडारी, गंगाबिशन चालिया, बिजली बोर्ड के सेवानिवृत अधीक्षण अभियंता बी.के गर्ग, पूर्व कार्यकारी अभियंता सी.डी गाबा व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।