Loading

20 February 2011

समाचार संध्या 19.02.2011


मुख्य समाचार  :-
  • ओड़ीशा में माओवादियों द्वारा अपहृत मलकानगिरि के जिलाधिकारी और एक कनिष्ठ अभियंता की रिहाई के लिए राज्य सरकार मध्यस्थों के साथ कल बातचीत करेगी। बंधकों को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचाने पर उग्रवादियों के सहमत होने की खबर।
  • पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खां और उनके मैनेजर पर फेमा और सीमा शुल्क कानून के उल्लंघन का आरोप।
  • लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने संसद के बजट सत्र का संचालन सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए कल सर्वदलीय बैठक बुलाई।
  • यमन में सरकार के खिलाफ फिर विरोध प्रदर्शन। बहरीन में सेना सड़कों से हटाई गई। ईरान ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी।
  • दुनिया में आर्थिक असंतुलन से निपटने के लिए जी-20 देशों के वित्तमंत्रियों की बैठक में बातचीत जारी। भारत ने इस समस्या के समाधान के लिए दिशा-निर्देश तय करने को कहा।
  • विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता में भारत और बंगलादेश के बीच मैच में भारत मजबूत स्थिति में।
----------
ओडिशा सरकार, माओवादियों द्वारा अपहृत मलकानगिरि जिले के जिला मजिस्ट्रेट आर. विनील कृष्णा और कनिष्ठ अभियंता पबित्र मोहन माझी की रिहाई के लिए मध्यस्थों के साथ कल भुवनेश्वर में औपचारिक बातचीत शुरू कर सकती है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि माओवादियों की ओर से मध्यस्थता कर रहे प्रोफेसर आर. सोमेश्वर राव और प्रोफेसर हरगोपाल कल भुवनेश्वर पहुंच रहे हैं। सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी से आज दिनभर टेलीफोन पर राज्य सरकार प्रोफेसर राव और प्रोफेसर हरगोपाल के साथ बातचीत किया है। माओवादियों से भी प्रोफेसर राव और प्रोफेसर हरगोपाल की बातचीत हुई है। बातचीत खत्म न होने तक कृष्णा और माझी को माओवादी कोई नुकसान न पहुंचायेंगे। ये राजी हो गये हैं। इस बीच आज उड़ीसा विधानसभा में बंधक को छोड़ने के लिए माओवादियों से अपील किया गया है। आंध्रप्रदेश-ओडिशा सीमा विशेष क्षेत्र समिति सचिव भास्कर ने भी माओवादियों से समय-सीमा और आगे बढ़ाने की अपील की है, क्योंकि सरकार और माओवादियों के बीच बातचीत की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
----------
प्रधानमंत्री ने कहा है कि सरकार और अल्फा दोनों ही शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पूर्वोत्तर के कई अन्य उग्रवादी संगठनों को भी बातचीत के लिए आगे लाने की कोशिश कर रही है। आज जोरहाट में संवाददाताओं से बातचीत में डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि अल्फा नेता अरविंद राजखोवा से नई दिल्ली में हुई उनकी बातचीत की शुरुआत काफी अच्छी रही है और उम्मीद है कि भविष्य में भी यह ऐसे ही चलती रहेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि असम में शांति लौट आई है और केन्द्र की विभिन्न योजनाओं के कारण राज्य में आर्थिक विकास भी हुआ है। बाद में प्रधानमंत्री ने असम के शिवसागर जि+ले में पलाशनि में राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान की आधारशिला रखी। पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी ने स्वागत भाषण में कहा कि राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान को बनाने में 148 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे।
----------
असम में सुरक्षाबलों ने वार्ता विरोधी एन डी एफ बी के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्‌तार किया है। उन्हें कोकराझार जिले में गोसाईं गांव से कल रात गिरफ्‌तार किया गया। इनके पास से तीन पिस्तौल, तीन मैगजीन, चौदह राउंड बुलेट्स और अन्य सामग्री मिली है।
----------
सरकार, माओवाद ग्रस्त इलाकों में बेहतर सम्पर्क और विकास के लिए सड़क निर्माण परियोजनाओ में तेजी लाएगी। मौजूदा वित्त वर्ष में इन इलाकों में चार हजार दो सौ किलोमीटर से लम्बी सड़कें बनाने की परियोजनाएं शुरु की जाएंगी। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री डॉक्टर सी पी जोशी ने आज नई दिल्ली में अपने मंत्रालय की सलाहकार समिति में कहा कि सरकार अब तक इन इलाकों में तीन हजार आठ सौ करोड़ रुपये से भी ज्यादा की सड़क परियोजनाओं की मंजूरी दे चुकी है। श्री जोशी ने कहा कि सरकार इन इलाकों में चरणबद्ध तरीके से सड़कों के विकास के लिए वचनबद्ध है।
----------
राजस्व गुप्तचर निदेशालय-डी आर आई ने मशहूर पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खां और उनके मैनेजर मारूफ पर फेमा और सीमा शुल्क कानून के उल्लंघन का आरोप लगाया है। डी आर आई ने रविवार को इन दोनों से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक लाख 24 हजार डॉलर की कथित अघोषित राशि के मिलने के बाद इन्हें रोक लिया था। निदेशालय ने अपनी जांच पूरी कर इस मामले को न्याय निर्णय के लिए भेज दिया है। इस मामले में इवेण्ट मैनेजर चित्रेश श्रीवास्तव को भी हिरासत में लिया गया। चित्रेश और मुंबई के दो विदेशी मुद्रा लेन-देन कारोबारियों के खिलाफ जांच जारी रहेगी।
----------
लोकसभा अध्यक्ष मीराकुमार ने संसद के बजट सत्र की पूर्व संध्या पर कल सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक का उद्देश्य सत्र को सुचारू रूप से चलाना है। भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए जेपीसी के गठन की मांग को लेकर संसद का पिछला सत्र बाधित रहा था। संसदीय मामलों के मंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा है कि सरकार बुधवार से पहले जेपीसी के बारे में कोई फैसला ले लेगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जेपीसी केवल एक मामले की जांच के लिए गठित की जानी है। भारतीय जनता पार्टी टू-जी स्पेक्ट्रम, राष्ट्रमंडल खेल और आदर्श हाउसिंग घोटाले की जांच के लिए जेपीसी बनाने की मांग करती रही है।
----------
राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी के सहयोगी शेखर एम देवरूखकर को राष्ट्रमंडल खेल घोटाले में कथित भूमिका के लिए 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया। देवरूखकर को इस महीने की 11 तारीख को पुणे में गिरतार किया गया था। राष्ट्रमंडल खेलों से जुड़े करीब छह अरब रुपये के ठेकों के घोटाले में देखरुखकर के अलावा चार अन्य को भी गिरतार किया गया है। न्यायालय ने बीनू नानू की न्यायिक हिरासत भी अगले महीने की पांच तारीख तक बढ़ा दी है। बीनू नानू, निजी कंपनी मेरोफाम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और जी एल इवेन्ट्स प्राइवेट लिमिटेड का प्रबंध निदेशक है।
----------
दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने सीबीआई, दिल्ली पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधी शाखा और संसद मार्ग पुलिस को निर्देश दिया है कि वे राष्ट्रमंडल खेलों में भ्रष्टाचार से संबंधित 18 विशेष शिकायतों के बारे में कार्रवाई रिपोर्ट अगले महीने की नौ तारीख तक अदालत को दें। पूर्व पुलिस अधिकारी किरण बेदी सहित कई महत्वपूर्ण लोगों ने पिछले नवम्बर में ये शिकायतें दर्ज कराई हैं। अदालत में दाखिल अर्जी में स्वामी अग्निवेश और अन्य लोगों ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के 18 मामलों में पर्याप्त सबूत उपलब्ध कराए जाने के बावजूद केवल चार प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। अदालत ने सभी जांच एजेंसियों को प्राथमिकी दर्ज करने और भ्रष्टाचार के सभी मामलों की जांच का भी निर्देश दिया।
----------
आंध्र प्रदेश में तेलंगाना संयुक्त कार्रवाई समिति ने आज कई जगहों पर रास्ता रोका और विरोध प्रदर्शन किए। अलग तेलंगाना राज्य से संबंधित एक विधेयक संसद में रखने की सरकार से मांग को लेकर पिछले दो दिन से तेलंगाना क्षेत्र में असहयोग आंदोलन चलाया जा रहा है। तेलंगाना क्षेत्र के कुछ भागों में सरकारी दफ्‌तरों में काम बाधित रहा और राजधानी हैदराबाद में भी आंदोलन का असर पड़ा।
----------
यमन में सरकार समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़पों में एक छात्र की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। प्रदर्शनकारी सत्ता परिवर्तन की मांग कर रहे थे। खबरों के मुताबिक साना विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के सामने प्रदर्शनकारियों और सरकार समर्थकों खासकर सैनिकों के बीच ये झड़पें हुईं।
----------
बहरीन में विपक्ष की वार्ता शुरू करने की मुख्य मांग के जवाब में सेना को सड़कों से हट जाने को कहा गया है। सरकार के एक वक्तव्य के अनुसार शहजादा सलमान बिन हमाद अल खलीफा ने सेना को सड़कों से तत्काल वापस बुलाने का आदेश दिया है। विपक्ष के साथ बातचीत शुरू करने के उद्देश्य से सरकार ने उनकी एक मुख्य मांग को स्वीकार कर सेना को वापस करने का फैसला किया। इससे पहले मुख्य शिया विपक्षी दल ने सरकार के बातचीत के प्रस्ताव को यह कहकर ठुकरा दिया था कि वो बातचीत के प्रति गंभीर नहीं हैं। उन्होंने सरकार के इस्तीफे, सेना की वापसी और शांतिपूर्ण प्रदर्शन का अधिकार देने की मांग की थी। विपक्ष देश में व्यापक राजनैतिक सुधारों और राजा के अधिकारों में कटौती मांंग कर रहा है। बहरीन का शासन सुन्नी अभिजात शासकों के हाथ में हैं और माना जाता है कि अधिकतर प्रदर्शनकारी शिया समुदाय से है जो देश की आबादी का लगभग 70 प्रतिशत है। अमेरिका स्थिति को चिंतित होकर देख रहा है क्योंकि बहरीन में अमरीका का पांचवा नौसेनिक बेड़ा तैनात है जिसे मध्यपूर्व में अमरीकी सामरिक हितों के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। इस बीच प्रदर्शनकारी मनामा के मध्य पर्ल चौक पर फिर से एकत्र हो गए हैं। इससे जुड़ेक्रम घटना में बहरीन के मुख्य मजदूर संघ गल्फ एअर ट्रेड यूनियन ने कल से हड़ताल का आह्‌वान किया है।
----------
उधर, ईरान ने विपक्ष के समर्थकों को फिर से प्रदर्शन करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। विपक्षी नेता मीर हुसैन मोसवी और मेहदी करॉबी ने अपनी वेबसाइट पर अपने समर्थकों का, हाल के प्रदर्शन में मारे गए दो लोगों पर शोक व्यक्त करने के लिए कल देशव्यापी प्रदर्शनों का आह्‌वान किया है। सरकारी समाचार एजेंसी ने ईरान के आंतरिक मंत्री मुस्तफा मोहम्मद के हवाले से कहा है कि कानून के अनुसार प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
----------
पेरिस में हो रही जी-20 देशों की बैठक में सदस्य देशों के वित्त मंत्री वैश्विक आर्थिक असंतुलन से निबटने के लिए आम सहमति से कोई रास्ता निकालने की कोशिश कर रहे है। मंत्रियों के बीच वैश्विक आर्थिक असंतुलन को मापने के लिए एक पैमाना तय करने पर गहन विचार-विमर्श जारी है। वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने आज बैठक में कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में असंतुलन को दूर करने के लिए आम सहमति से दिशा निर्देश तय होने चाहिए। जी-20 आर्थिक रूप से विकसित और विकासशील देशों का संगठन है1जिसमें भारत, चीन, रूस, ब्राजील, अमरीका, ब्रिटेन, जर्मनी जैसे देश शामिल है।
----------
दुनिया के सबसे कम विकसित देशों ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कहा है कि वे उनकी सामाजिक-आर्थिक प्रगति के लिए व्यापक दृष्टिकोण अपनाए। नई दिल्ली में इन देशों के दो दिन के सम्मेलन के समापन पर जारी संयुक्त घोषणा पत्र में कहा गया है कि विश्व में शांति, सुरक्षा और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए इन देशों के सामने आने वाली चुनौतियों को कारगर ढंग से निपटाना होगा।
----------
विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में भारत मज+बूत स्थिति में पहुंच गया है। मीरपुर में 371 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बंगलादेश ने ताज+ा समाचार मिलने तक 37 ओवर में तीन विकेट पर 213 रन बना लिए हैं। शकीब अल हसन 43 और मुशफिकुर रहीम 9 रन बनाकर खेल रहे हैं। तमीम इकबाल 70, जुनैद सिद्दीकी 37 और इमरुल कायस 34 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से मुनाफ पटेल ने दो विकेट लिए हैं। पहले बल्लेबाज+ी के लिए आमंत्रित किए जाने पर भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट पर 370 रन बनाए। वीरेन्द्र सहवाग ने 175 तथा विराट कोहली ने सौ रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। इनके अलावा सचिन तेंदुलकर ने 28 तथा गौतम गम्भीर ने 39 रन बनाए। प्रतियोगिता में कल ग्रुप-ए में न्यूज+ीलैंड का मुकाबला कीनिया से चेन्नई में होगा। इस मैच का आंखों देखा हाल आकाशवाणी के राजधानी और एफ.एम. गोल्ड चैनलों पर प्रातः नौ बजे से प्रसारित किया जाएगा। ग्रुप-ए में ही कल श्रीलंका का मुकाबला कनाडा से हम्बनटोटा में होगा।
----------
उड़ीसा ने 34वें राष्ट्रीय खेलों की महिला फुटबॉल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया है। जमशेदपुर में खेले गए फाइनल में उड़ीसा ने मणिपुर को एक के मुकाबले दो गोल से हराया। उड़ीसा के लिए पिंकी बोम्पाल मागर ने 23वें मिनट में पहला जबकि 60वें मिनट में जाबामणि सोरेन ने दूसरा गोल किया। मणिपुर की ओर से एकमात्र गोल एस. इबे आइमादेवी ने 67वें मिनट में किया। प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल ने तमिलनाडु को एक-शून्य से हराकर कांस्य पदक हासिल किया।
----------
श्रीलंका के कोलम्बो में नौ वर्ष के बाद कल भारतीय फिल्म समारोह शुरू हुआ। एक सप्ताह तक चलने वाले इस फिल्मोत्सव के उद्घाटन के मौके पर हिन्दी फिल्म ÷÷थ्री इडियट्स'' प्रदर्शित की गई। हमारी संवाददाता ने बताया है कि लोगों के उत्साह को देखते हुए भारतीय उच्चायोग ने इस तरह के फिल्म उत्सव श्रीलंका में समय-समय पर आयोजित करने का फैसला किया है।

वालीवुड खासकर वहां का संगीत हमेशा से ही श्रीलंका के लोगों को लुभाता रहा है। यहां तक कि कई श्रीलंकाई भाषा में बने हुए फिल्म हिन्दी फिल्म संगीत से पूरी तरह प्रभावित रहे हैं। कल से शुरू हुए हिन्दी फिल्म उत्सव का उद्घाटन भारत के उच्चायुक्त श्री अशोक कंठ ने किया। राजकपूर की चार हिट फिल्मों के अलावा अमिताभ बच्चन की मुकदर का सिंकदर और अभिमान लोगों के लिए खास आकर्षण बनी हुई हैं।
----------
THE HEADLINES
  • Odisha government to start talks with mediators tomorrow to free Malkangiri Collector and a Junior Engineer abducted by Maoists; the ultras reportedly agree not to harm the captives.
  • Pakistani Singer Rahat Fateh Ali Khan and his Manager face charges for violating FEMA and Customs Act.
  • Lok Sabha Speaker convenes all party meeting tomorrow to ensure smooth functioning of Budget Session.
  • Fresh protests erupt in Yemen against the government; Army off the streets in Bahrain; Iran warns of crack down on protestors.
  • Tough negotiations are on at the G-20 Finance Ministers' meeting to tackle the global economic imbalances; New Delhi calls for set of guidelines to resolve the problem.
  • And in cricket: India in comfortable position against Bangladesh in the World Cup tie at Mirpur.
||<><><>||
The Odisha Government is likely to start formal talks with mediators tomorrow at Bhubaneswar for the release of Malkangiri district magistrate and collector R Vineel Krishna and junior engineer Pabitra Mohan Majhi abducted by Maoists. Academicians and activists Prof R Someswar Rao and Prof Hargopal who are acting as mediators on behalf of the red-ultras are arriving at Bhubaneswar tomorrow. The Maoists have reportedly agreed that no harm will be done to the captives till the end of the negotiation.
After marathon meetings by Chief Minister Naveen Patnaik and other senior officials, the Odisha Government has finally prepared itself to come to the negotiation for the release of Malkangiri district magistrate and collector R Vineel Krishna and junior engineer Pabitra Mohan Majhi. Prof R Someswar Rao and Prof Hargopal who are mediating on behalf of the Maoists had rounds of discussion over telephone with Odisha Government officials and reportedly with the Maoists today over the issue. The Maoists are said to have agreed not to harm Krishna and Majhi till end of the negotiation. The Odisha Legislative Assembly today unanimously passed a resolution appealing the Maoists to release their hostages in unharmed condition.
The  Andhra-Odisha Border Special Zone Committee secretary Bhaskar has also appealed to the Maoists to extend the deadline further as the process of talks between the Government and Maoists has begun.
||<><><>||
The Prime Minister says, both the government and the ULFA are committed to take the peace process forward. Dr.Manmohan Singh said efforts are also on to bring other underground outfits of the North East to the negotiating table. In a brief interaction with news persons in Jorhat he said  his meeting with the ULFA leadership, led by its Chairman Arabinda Rajkhowa, in New Delhi had a very good beginning and its future will also be good. He said peace has returned to Assam and the state has developed economically because of  several flagship schemes initiated by his government.
||<><><>||
Meanwhile, three active members of the anti-talk NDFB in Assam have been arrested by security forces. They were picked up from Bhumka under Gossaigaon police station in Kokrajhar district late last evening. A large quantity of arms and ammunition were recovered from them.
||<><><>||
Union Defence Minister A.K.Antony visited Leimakhong Military Station in Manipur today as part of his two-day visit of the North-East to review security arrangements and the progress made on infrastructure for the defence forces in the region. The Defence Minister  lauded the efforts of the troops in maintaining the lowest rate of violence in Manipur in the past few decades.
||<><><>||
 The Directorate of Revenue Intelligence - DRI - today slapped the charges of FEMA and Customs Act violation against Pakistani Sufi Singer Rahat Fateh Ali Khan and his manager Maroof for recovery of huge undeclared foreign currency from them at the airport in New Delhi. The DRI detained the duo from the Indira Gandhi International Airport on Sunday with allegedly undeclared 1.24 lakh dollar  and some other instruments too in foreign currency. The Directorate  has completed its probe and sent the matter for adjudication. Investigations against event manager Chitresh Shrivastava, who is also under detention, and two foreign exchange dealers of Mumbai, will continue. Earlier, Rahat Fateh Ali Khan was questioned today by the Directorate officials. Rahat was quizzed for about three hours , the third time since his detention.
||<><><>||
Shekhar M Deorukhkar, a close aide of Former CWG Organising Committee chairman Suresh Kalmadi was  today sent to Tihar jail today for  14-days  judicial custody for his alleged involvement  in the multi-crore rupee CWG overlays scam. The CBI pleaded that investigation was not complete and the accused may be remanded to judicial custody for further investigation.  The  court also extended the judicial custody of Binu Nanu till the 5th of March. Binu Nanu is a Managing Director of private firms Meroform India Pvt Ltd and G L Events Pvt Ltd.
||<><><>||
The Government says, 65 to 70 percent of the population will be benefited from the proposed Food Security Bill. This was stated by Food Minister V.Thomas  at a conference on policy for food grains storage in New Delhi today. He told the conference that the draft bill is almost in the final stage. Later replying to questions from media on the sidelines  of the conference, he said that  there is not much difference between the proposals suggested by the National Advisory Council headed by Sonia Gandhi and the Rangarajan Committee  on the number of households to be covered except for above poverty line families.
||<><><>||
In Andhra Pradesh, the Telangana Joint Action Committee held protest demonstrations and rasta roko today at several places across the region. Demanding the government to introduce a bill on statehood for Telangana in  Parliament, the Committee  launched a non-cooperation agitation through out Telangana region two days ago.
||<><><>||
In Yemen, a young man was shot dead and three others were seriously injured  today  in clashes between pro-regime supporters and anti-government protesters. The protesters were demanding the end of the president's 33-year rule. In Bahrain, Army has been called off the streets, responding to a key demand by the opposition for starting a dialogue. According to a government statement, Crown Prince Salman bin Hamad Al Khalifa who is also the deputy supreme commander of the armed forces has ordered the withdrawal of all-military from the streets with immediate effect. He has been designated to open a dialogue with protest leaders.
Meanwhile, Iran has warned of a crackdown if opposition supporters stage new rallies.  Websites of opposition leaders Mir Hossein Mousavi and Mehdi Karroubi have posted calls by their supporters to stage nationwide rallies tomorrow to mourn the deaths of two victims in the recent unrest and to show support to their leaders.   State news Agency quoting Iran's Interior Minister Mostafa Mohammad Najjar says the protesters will be confronted as per the law.
||<><><>||
The Least Developed Countries, LDCs,  have  called upon the international community to take a comprehensive approach for their  socio-economic advancement. In a joint declaration brought out following the conclusion of the two day summit in New Delhi today, they urged the international community  to effectively address the challenges faced by the LDCs to ensure global peace, security and prosperity. Expressing concern that lack of international efforts so far have resulted in  increase in the  number of LDCs from 25 in 1971 to 48 in 2011, the declaration called for an ambitious Programme of Action to get at least 50 percent of LDCs to come out of this list by 2020, when they meet in Istanbul in May.
||<><><>||
Finance Ministers at G20 conference in Paris are working hard to evolve a consensus on a road map to deal with global economic imbalances. Intense talks are on among ministers to arrive at an agreement on measuring global economic imbalances.
Addressing the meet, Finance MinisterPranab Mukherjee stressed the need for arriving at a consensus on a set of guidelines to reduce excessive external imbalances. He said that  a positive outcome is needed to give a signal that G-20 is serious in addressing structural problems and ensuring strong, sustainable and balanced growth for the world economy and that it is not merely a crisis fighting forum.
||<><><>||
India are in a commanding position against Bangladesh in the on-going opening match of the ICC Cricket World Cup.  At the Sher-e-Bangla National Stadium in Mirpur, chasing a huge victory target of 371 runs,  Bangladesh were 239 for 4 in 41 overs, a short while ago. Earlier, put in to bat, Indian opener Virender Sehwag unleashed a merciless assault on the hapless rival bowlers to smash 175 runs which is highest one-day score.  His 14th ODI century along with Virat Kohli's  unbeaten hundred helped India to make a massive 370 for 4 in their 50 overs.  Kohli's World Cup debut century was his fifth ODI ton. Earlier, Sachin Tendulkar was run out for 28, while Gautam Gambhir made 39. With his 445th appearance, Tendulkar today became the world's most capped ODI player when he overtook Sri Lankan Sanath Jayasuriya, who is not playing in this World Cup. 
||<><><>||
In Uganda, early returns from presidential elections show President Yoweri Museveni has taken a huge lead over his nearest rival Kizza Besigye. The trends show that  Museveni could extend his 25-year hold on power.

No comments:

Post a Comment