Loading

20 February 2011

प्रगति हाउस ने जीती ओवरऑल ट्रॉफी

  ओढां न्यूज.
   माता हरकी देवी महिला शिक्षा महाविद्यालय ओढ़ां में चल रही दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्यातिथि  के रुप में एमएचडी एजूकेशन सोसाइटी के प्रधान हरदयाल सिंह गदराना और विशिष्ट अतिथि के रुप में उपप्रधान गिरधारी लाल बिस्सु उपस्थित हुए तथा समारोह की अध्यक्षता संस्था के कोषाध्यक्ष मंदर सिंह ने की। आज खेल प्रतियोगिता की शुरूआत में छात्राओं ने मनमोहक परेड मार्च करके मुख्य अतिथि को सलामी दी। मुख्यातिथि ने झण्डा लहराकर खेलों की शुरूआत की। प्राचार्या सुनीता स्याल ने मुख्यातिथि व संस्था के सदस्यों का हार्दिक अभिनंदन किया व छात्राओं को संदेश दिया कि खेल को खेल की भावना व नियमों का पालन करते हुए खेलना चाहिए। छात्राओं न अनेक प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लिया। 100 मीटर रेस में मनदीप, नवदीप व रिद्धिमा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। बोरी दौड़ में जसवीर कौर ने प्रथम, कृष्णा ने द्वितीय व रिंकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में मनजीत ने प्रथम, संदीप ने द्वितीय व ऊषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चाटी रेस में बिन्दर कौर ने प्रथम, प्रोमिला ने द्वितीय व रामकला नेतृतीय स्थान हासिल किया। थ्री लेग रेस में संदीप व प्रियंका ने प्रथम, जसवीर व गुरप्रीत ने द्वितीय  और रिद्धिमा व अमनदीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शॉट पुट प्रतियोगिता में प्रगति हाउस की पूजा ने प्रथम व कस्तूरबा हाउस की सतवीर कौर ने द्वितीय व परीक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रस्साकशी में प्रगति हाउस ने लक्ष्मीबाई हाउस को पराजित करके ओवर ऑल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। प्रगति हाउस के ईंचार्ज डॉ. रघुबीर सिंह व प्रवीन लता ने खिलाडिय़ों को बधाई दी। मुख्यातिथि हरदयाल सिंह गदराना ने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी व खेल अनुशासन और प्रबंध की भूरी-भूरी प्रषंसा की। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होना चाहिए ताकि विद्यार्थी सर्वगुण सम्पन्न बन सके। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में प्रथम आने वाली छात्रा व बेस्ट टीचर को 11000 रू देने की घोषणा की और बेस्ट सेवा कर्मचारी को 1100 रू देने की घोषणा की। कॉलेज प्राचार्या सुनीता स्याल ने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कहा कि खेलों के द्वारा ही विद्यार्थियों में नैतिक व चारित्रिक विकास होता है। मुख्यातिथि ने विजेता खिलाडिय़ों को ट्राफी व मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था के प्रधान हरदयाल सिंह गदराना, मंदर सिंह सरां, गिरधारी लाल बिस्सू, ओमप्रकाश पोटलिया, अमर सिंह, श्रवण कुमार डूडी, सुखदेव पोटलिया, प्राचार्य सुनीता स्याल, डा. बिमला साहू, राज परूथी, कृष्णकान्त, दीप्ती नैन, सुषमा चौधरी, सोनू गुप्ता, जगदीश कुलरिया, सुखजीत, डॉ. रघुबीर सिंह व अन्य गणमान्य लोगों सहित बी.एड. व डी. एड. की छात्राएं उपस्थित थी।

छायाचित्र:  रस्साकशी का दृश्य, मुख्यातिथि के साथ विजेता छात्राएं एवं प्रगति हाऊस की छात्राएं।

No comments:

Post a Comment