डबवाली
मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व विशेष कार्यधिकारी डा.के.वी.सिह नें सिरसा रोड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय में लोगो की समस्याऐं सुनी तथा उनका मौके पर ही निराकरण किया। ज्ञातव्य रहे कि डा.सिंह चार दिवसीय डबवाली के दौरे पर हैं और अपने इस दौरे के दौरान डबवाली हल्के गांव रिसालियाखेड़ा,सक्ताखेड़ा,पिपली व चैटाला में कार्यकर्ताओ के यहां आयोजित शादी समाराहों मे भी सिरकत की, इसके अलावा डा.सिंह ने चैटाला रोड़ स्थित सन्त कबीर गौशाला की प्रबन्धक कमेटी के निमन्त्रण पर गौशाला का दौरा किया और प्रबन्धक कमेटी को विश्वास दिलाया कि सन्त कबीर गौशाला हरसम्भव सहायता दिलाने का प्रयास करेंगे। डा.सिंह ने महान सन्त रविदास के 634 वें प्रकटोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का ज्योति प्रज्जवलित करके शुभारम्भ किया तथा शोभा यात्रा को ब्लाक मण्डी डबवाली के प्रधान पवन गर्ग के साथ हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर उनके साथ ब्लाक प्रधान दरबारा सिंह,प्रकाशचन्द बांसल, औमप्रकाश वधवा, मोहन लाल कौशिक, सन्दीप चैधरी, रामस्वरूप लखुआना, पार्षद विनोद बांसल, पार्षद औम प्रकाश बागड़ी, जगदीप सूर्या, इकबाल सरपंच मलिकपुरा, रणजीत सरपंच सांवतखेड़ा, साहबराम सरपंच रिसालियाखेड़ा, रविन्द्र कुमार पूर्व सरपंच पिपली, परमजीत सिंह माखा, मूलचन्द जोईया, बिमला पुहाल, मनवीर सिंह मान आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व विशेष कार्यधिकारी डा.के.वी.सिह नें सिरसा रोड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय में लोगो की समस्याऐं सुनी तथा उनका मौके पर ही निराकरण किया। ज्ञातव्य रहे कि डा.सिंह चार दिवसीय डबवाली के दौरे पर हैं और अपने इस दौरे के दौरान डबवाली हल्के गांव रिसालियाखेड़ा,सक्ताखेड़ा,पिपली व चैटाला में कार्यकर्ताओ के यहां आयोजित शादी समाराहों मे भी सिरकत की, इसके अलावा डा.सिंह ने चैटाला रोड़ स्थित सन्त कबीर गौशाला की प्रबन्धक कमेटी के निमन्त्रण पर गौशाला का दौरा किया और प्रबन्धक कमेटी को विश्वास दिलाया कि सन्त कबीर गौशाला हरसम्भव सहायता दिलाने का प्रयास करेंगे। डा.सिंह ने महान सन्त रविदास के 634 वें प्रकटोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का ज्योति प्रज्जवलित करके शुभारम्भ किया तथा शोभा यात्रा को ब्लाक मण्डी डबवाली के प्रधान पवन गर्ग के साथ हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर उनके साथ ब्लाक प्रधान दरबारा सिंह,प्रकाशचन्द बांसल, औमप्रकाश वधवा, मोहन लाल कौशिक, सन्दीप चैधरी, रामस्वरूप लखुआना, पार्षद विनोद बांसल, पार्षद औम प्रकाश बागड़ी, जगदीप सूर्या, इकबाल सरपंच मलिकपुरा, रणजीत सरपंच सांवतखेड़ा, साहबराम सरपंच रिसालियाखेड़ा, रविन्द्र कुमार पूर्व सरपंच पिपली, परमजीत सिंह माखा, मूलचन्द जोईया, बिमला पुहाल, मनवीर सिंह मान आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment