Loading

20 February 2011

बरसात से किसानों के चेहरे खिले

 ओढ़ां  न्यूज.
    रविवार को क्षेत्र के बनवाला, रत्ताखेड़ा, राजपुरा, झुठीखेड़ा, सालमखेड़ा, ओढ़ां, रिसालियाखेड़ा व बिज्जूवाली सहित लगभग सभी गांवों में 2 से 4 एमएम तक बरसात हुई है जिससे फसलों विशेषकर गेहूं की फसल को काफी लाभ पहुंचा है इसलिए किसानों के चेहरों पर खुशी देखने को मिल रही है। किसान भूप सिंह, जीताराम, रामजी लाल, जगदीश, चंदूराम, महावीर व रूपराम आदि ने बताया कि इस बरसात से गेहूं, चना, मेथी व सरसों आदि फसलों को फायदा हुआ है। उन्होंने बताया कि काफी समय से बरसात न होने के कारण गेहूं की बढवार रुक गई थी और किसानों को नलकूपों द्वारा सिंचाई करनी पड़ रही थी।
    रिसालियाखेड़ा के कृषि विकास अधिकारी सुरजीत कुमार से बात किए जाने पर उन्होंने कहा कि वर्षा होने से फसलों को फायदा हुआ है और बरसात होने से तापमान भी फसलों के अनुकूल हो जाएगा तथा किसानों को नलकूप द्वारा सिंचाई करने से होने वाले नुकसान से भी निजात मिलेगी

No comments:

Post a Comment