Loading

07 March 2017

सहायक प्रोफेसर प्रेम कुमार ने प्राप्त की पीएचडी की उपाधि

सिरसा, 7 मार्च। शाह सतनाम जी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सहायक प्रोफेसर प्रेम कुमार वर्मा द्वारा शिक्षा विषय में पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने के उपलक्ष्य में महाविद्यालय प्रशासिका एवं प्राचार्या चरणप्रीत कौर ढिल्लों व स्टाफ सदस्यों द्वारा प्रेम कुमार वर्मा को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई। प्रेम कुमार वर्मा ने आइ.ए.एस.ई. विश्वविद्यालय सरदार शहर (राजस्थान) से माध्यमिक स्तर के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के आकांक्षा स्तर, अध्ययन आदतों एवं सामाजिक दक्षता का तुलनात्मक अध्ययन प्रकरण पर अपनी पीएचडी शोध कार्य को पूरा किया और बताया कि माध्यमिक स्तर पर विद्यार्थियों की अध्ययन आदतें उनकी आकांक्षा स्तर एवं सामाजिक दक्षता को प्रभावित करती है। महाविद्यालय प्रशासिका चरणप्रीत कौर ढिल्लों ने कहा कि प्रेम कुमार वर्मा ने अपनी शैक्षणिक योग्यता में वृद्धि करके डॉक्टरेट उपाधि प्राप्त की है, जिससे कि अन्य सभी स्टाफ सदस्य भी प्रेरित होकर डॉक्टर उपाधि प्राप्त करने का प्रयास करें। डॉक्टर प्रेम कुमार वर्मा ने अपनी पीएचडी का श्रेय अपने माता-पिता मित्रगण एवं विशेष तौर पर पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को दिया है, जिन के आशीर्वाद से उन्हें यह डिग्री प्राप्त करने में प्रेरणा मिली। इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्यों में रजनी बाला, मीनाक्षी कंबोज, रंजीत सिंह ,संदीप सिंह ,सुरेश दहिया रमनदीप ,रजनी सोनी, शायरी, अनुपम,जगसीर सिंह,मेवाराम ,अजय ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

अध्यापक बच्चों से इस प्रकार का व्यवहार रखें कि वे अपने साथ दुरव्यवहार की जानकारी बेझिझक दे सकें

सिरसा, 7 मार्च। जिला बाल संरक्षण ईकाई सिरसा द्वारा आज स्थानीय पंचायत भवन में खंड सिरसा व नाथूसरी चौपटा के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के अध्यापकों एवं अध्यापिकाओं को किशोर न्याय कानून 2015 व पोक्सो एक्ट 2012 का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। 
जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा. गुरप्रीत कौर ने बच्चों की सुरक्षा व देखभाल को मद्देनजर रखते हुए सभी अध्यापकों एवं अध्यापिकाओं को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को किशोर न्याय कानून के बारे में जानकारी दें तथा उन्हें सुरक्षित स्कूल वातावरण प्रदान करें क्योंकि बच्चे अपने घर से अधिक समय स्कूल व ट्यूशन में बिताते हैं। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों व अन्य प्रचार माध्यमों से पता चलता है कि बच्चे घर, परिवार व स्कूल आदि में असुरक्षित हो रहे हैं। इसलिए अध्यापक को बच्चों से इस प्रकार का व्यवहार रखना चाहिए कि बच्चे बिना किसी झिझक से अपने साथ हो रहे दुरव्यवहार की जानकारी दे सकें। उन्होंने अध्यापक व अध्यापिकाओं से कहा कि वे स्कूल में प्रार्थना सभा के दौरान भी बच्चों को इस बारे जानकारी दें ताकि बच्चे अधिक से अधिक जागरुक व सुरक्षित हो सके।
संरक्षण अधिकारी श्रीमती अंजना डूडी ने पोक्सो एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह कानून केवल लड़कियों के साथ होने वाले यौन दुरव्यवहार के बारे में ही नहीं बल्कि लड़कों पर भी लागु होता है। इस कानून के तहत यौन शोषण से संबंधित कार्यवाही व सजा के प्रावधान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एनसीपीसीआर द्वारा ऑनलाईन ई-बॉक्स लांच किया गया है जिसमें यौन अपराध की शिकायत ऑनलाईन दर्ज की जा सकती है। इसके लिए ncpcr.gov.in पर लॉग-ईन किया जा सकता है। इसके अलावा हैल्पलाईन नम्बर 98682-35077 पर भी शिकायत दर्ज की जा सकती है। 
कानूनी परिवीक्षा अधिकारी डा. मौनिका चौधरी ने किशोर न्याय कानून 2015 में बच्चों से संबंधित अपराधों की कानूनी जानकारी जैसे शारीरिक दंड, क्रुरता, भिक्षावृति, बालश्रम आदि से संबंधित कानून व सजा के प्रावधानों के बारे में दी। सामाजिक कार्यकर्ता श्री रामगोपाल शर्मा द्वारा बच्चों के अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी गई। 
इस अवसर पर संतोष रानी, ज्योति बाला, श्री विजय कुमार, कविता, श्री चरनजीत, राजेंद्र कुमार व आनंद  सहित विभिन्न स्कूलों के अध्यापक व अध्यापिकाएं भारी संख्या में उपस्थित थे।

पवन भार्गव की डाक्यूमेंट्री जींद में आयोजित राष्ट्रीय मीडिया उत्सव-2017 में पहले स्थान पर रही


सिरसा 07 मार्च।  चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थी पवन भार्गव द्वारा तैयार की गई डाक्यूमेंट्री चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में आयोजित राष्ट्रीय मीडिया उत्सव-2017 में पहले स्थान पर रही। 
    इसी उत्सव में पीस टु कैमरा  प्रतियोगिता में विभाग की छात्रा अनुपमा शर्मा ने तीसरा स्थान हॉसिल किया । पॉवर प्वाईंट प्रजेंटेशन प्रतियोगिता में निपूण व गुरूविक्रम ने तीसरा स्थान हॉसिल किया। विद्यार्थियों के इस दल की अगुवाई विभाग के प्राध्यापक डा0 कृष्ण  व शोधार्थी अर्किन ने की। 
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 विजय कायत ने सभी विजेता विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। विभाग की अध्यक्षा एवं शैक्षणिक मामलों की अधिष्ठाता प्रोफेसर दीप्ति धर्माणी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है। विभाग द्वारा विजेताओं को सम्मानित किया गया और इस अवसर पर डा0 अमित सांगवान, डा0 रविन्द्र, डा0 सुरेन्द्र, विकास, पूजा, पुष्पा भादू, रविन्द्र, दलजीत व सामेश खिची। 

निस्वार्थ भावना से की गई सेवा ही सच्ची जन सेवा : शरणदीप कौर बराड़

सिरसा, 7 मार्च। उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ ने आज स्थानीय नागरिक हस्पताल सिरसा में स्थापित श्री लंगर सेवा समिति को विश्व नामधारी संघ श्री जीवननगर की ओर से प्राप्त एक लाख रुपये की राशि का चैक समिति के प्रधान को प्रदान किया और उन्होंने लंगर सेवा समिति द्वारा बनाए जाने वाले भोजन की जांच पड़ताल की और रसोई घर का निरीक्षण किया तथा परोसने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच कर भोजन चखा। उन्होंने समाज सेवा के इस कार्य के लिए श्री लंगर सेवा समिति के कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि निस्वार्थ भावना से की गई सेवा ही सच्ची जन सेवा है। जो व्यक्ति इस पुण्य के कार्य में आहुति डालता है वह पुण्य का भागी होता है।
उन्होंने आम आदमी से आग्रह किया कि वे भी इस प्रकार के कार्यों में बढ़चढ़ कर सहयोग दें। उन्होंने श्री लंगर सेवा समिति की सराहना करते हुए कहा  कि लंगर सेवा समिति की ओर से स्थानीय बस स्टैंड के पास आओ ते खाओ की पहल शुरु की गई है जिसमें मात्र 10 रुपये में भोजन की थाली परोसी जाती है।
इस अवसर पर एसडीएम श्री परमजीत सिंह चहल, मुख्यमंत्री की सुशासन सहायिका वृशाली खंडेलवाल, सिविल सर्जन डा. सूरजभान कंबोज, श्री लंगर सेवा समिति के प्रबंधक श्री जेएन मेहता, स. गुरविंद्र सिंह, समाजसेवी श्री संजीव जैन उपस्थित थे।

प्रदेश की आर्थिक अवधारणा को नई दिशा देगा बजट : अमन चोपड़ा

सिरसा। हरियाणा सरकार ने सर्वहितकारी बजट प्रस्तुत करके प्रदेश की आर्थिक अवधारणा को नई दिशा देने का काम किया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अमन चोपड़ा ने हरियाणा के आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार ने वर्ष 2017-18 का बजट प्रस्तुत करते हुए न केवल सभी वर्गों का ध्यान रखा है बल्कि पहली बार एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का बजट प्रावधान रखते हुए नया इतिहास रचा है। सरकार ने किसानों को समृद्ध करने के लिए 3206 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है जो पिछले बजट से 19.1 प्रतिशत अधिक है। इससे जाहिर है कि सरकार कृषि आधारित इस प्रदेश के अन्नदाता को ताकत देना चाहती है। वैसे भी केन्द्र सरकार का लक्ष्य है कि 2020 तक किसानों की आय दोगुनी की जाएगी। इस दिशा में हरियाणा सरकार ने अत्यंत प्रभावशाली कदम उठाया है। इसी प्रकार अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्गों के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत 16 प्रतिशत अधिक बजट प्रावधान किया है। अमन चोपड़ा ने कहा कि सरकार ने बजट में कोई नया कर नहीं लगाया है जिससे प्रदेश की जनता को बड़ी राहत मिली है। यह अत्यंत चुनौतीपूर्ण काम होता है कि जनता पर कोई नया कर लगाए बिना अर्थव्यवस्था को सुचारु रुप से चलाना और सरकार ने इसे बड़ी जिम्मेदारी के साथ निभाने का प्रयास किया है। सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य पर भी अधिक ध्यान दिया है ताकि प्रदेश के युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में अधिक से अधिक लाभ उठाने का अवसर मिल सके और प्रदेश के लोग अपने स्वास्थ्य को ठीक रख सकें। अमन चोपड़ा ने इस लाभकारी और अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने वाले बजट को तैयार करने वाले वित्तमंत्री, कैप्टन अभिमन्यु को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार की नीतियों का अनुसरण इस बजट में साक्षात रुप में उतारा है।

33 नव विवाहित जोड़ों को 16 लाख 66 हजार रुपये की राशि वितरित


सिरसा, 7 मार्च।    अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामाजिक समरसता अंतर्राजातिय विवाह शगुन योजना के तहत वर्ष 2016-17 में अबतक 33 नव विवाहित जोड़ों को 16 लाख 66 हजार रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है। आज उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ ने इस योजना के तहत अपने कार्यालय में 3 नव विवाहित जोड़ों को 51-51 हजार रुपये की राशि के चैक वितरित किए। इस अवसर पर श्री विनोद कुमार पुत्र श्री गोकल चंद जाति कंबोज (पिछड़ी जाति) निवासी उधम सिंह नगर मौहल्ला थेहड़ की शादी आरती रानी पुत्र ओम प्रकाश (अनुसूचित जाति) निवासी थेहड़ मौहल्ला को 51 हजार रुपये की राशि का चैक वितरित किया। इसी प्रकार श्री सुभाष पुत्र स्व. श्री हीरा लाल जाति जाट निवासी मोटा पन्नीवाला की शादी अनमदीप कौर उर्फ कर्मजीत कौर पुत्री मंगा राम जाति चमार निवासी कालांवाली तथा श्री जगजीत सिंह पुत्र स्व. श्री सुखदेव सिंह जाति जटसिख (सामान्य) निवासी रुलदु कलां जिला भठिंडा की शादी ममता पुत्री मदनलाल जाति ओड निवासी गांव कोटली के साथ होने पर 51-51 हजार रुपये की राशि के चैक वितरित किए। 
    उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ ने बताया कि अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति के लड़के या लड़की से गैर अनुसूचित जाति के लड़के और लड़की से विवाह करने पर प्रोत्साहन के रुप में एक लाख एक हजार रुपये की राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि 51 हजार रुपये की राशि शादी के समय जो दोनों के संयुक्त नाम से बैंक खाते में जमा किए जाते हैं व बकाया 50 हजार रुपये शादी के एक साल बाद दोनों के संयुक्त बैंक खाते में दी जाती है। उन्होंने बताया कि विवाहित जोड़ें में से एक अनुसूचित जाति से संबंध रखता हो तथा हरियाणा का निवासी हो को राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य जाति प्रथा को समाप्त करने से है। 
    इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री प्रीतपाल सिंह, जिला कल्याण अधिकारी श्रीमती सुमित्रा मेहता व नव विवाहित जोड़े उपस्थित थे।
-------------
सिरसा, 7 मार्च।    उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ ने आज अपने कार्यालय में अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत पंचायत प्रोत्साहन योजना के तहत जिले के चार ग्राम पंचायतों को 50-50 हजार रुपये की राशि के चैक वितरित किए। 
    उपायुक्त ने ऐलनाबाद खंड की ग्राम पंचायत बुढीमेड़ी के सरपंच सुखपाल सिंह को पंचायत प्रोत्साहन योजना के तहत 50 हजार रुपये, रानियां खंड के गांव चकराईयां के सरपंच निरवेर सिंह को भी उक्त योजना के तहत 50 हजार रुपये तथा रानियां खंड के ही गांव नाईवाला के सरपंच श्री महेश कुमार को भी पंचायत प्रोत्साहन योजना के तहत 50 हजार रुपये व बड़ागुढा खंड के गांव खुईयां नेपालपुर की सरपंच नीलम रानी को पंचायत प्रोत्साहन योजना के तहत 50 हजार रुपये की राशि के चैक वितरित किये। इस अवसर पर उपायुक्त ने ग्राम पंचायत के सरपंचों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग द्वारा उन ग्राम पंचायतों को 50-50 हजार रुपये के हिसाब से राशि प्रोत्साहन के रुप में दी जाती है जिन्होंने अनुसूचित जाति के लोगों के लिए उत्कृष्ठ कार्य जैसे पक्की नालियां, गलियां बनवाना व अनुसूचित जाति के छात्रों को स्कूलों में दाखिला करवाने तथा छूआछूत मिटाने आदि के उत्कृष्ठ कार्य किये हो तथा सफाई व्यवस्था का कार्य किया हो। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016-17 में अबतक छह पंचायतों को 50 हजार रुपये के हिसाब से 3 लाख रुपये की राशि वितरित की गई है। उन्होंने सरपंचों से कहा कि वे उक्त राशि गांवों में पीने के पानी की टेंंकी बनवाने, शौचालय बनवाने व गांव के विकास के लिए खर्च कर सकते हैं। उन्होंने ग्राम पंचायतों से आग्रह किया है कि वे गांवों में आवारा पशुओं के लिए अपने-अपने गांवों में बाड़े बनवाएं और आवारा पशुओं को उन बाड़ों में रखें। उन्होंने कहा कि यह कार्य 31 मार्च 2017 तक सभी ग्राम पंचायतें पूरा करना सुनिश्चित करें। 
    इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री प्रीतपाल सिंह, जिला कल्याण अधिकारी श्रीमती सुमित्रा मेहता व ग्राम पंचायतों के सरपंच उपस्थित थे।

सिरसा समाचार

सिरसा, 7 मार्च।    आज स्थानीय भादरा पार्क में नगर परिषद सिरसा, भारतीय मानवाधिकार एसोसियेशन , सिटीजन वेल्फेयर सोसायटी व अन्य सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से तीन दिवसीय 7 मार्च से 9 मार्च तक निशुल्क योग साधना शिविर व संजीवनी हस्पताल की तरफ से निशुल्क स्वास्थ्य जांच का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर योग साधना में उपस्थित लोगों को अनेक प्रकार के फल, सब्जियां व औषधियों से निर्मित जूस निशुल्क पिलाया जा रहा है। यह योग शिविर प्रात: 5 बजे से 7 बजे तक लगाया जा रहा हैं तत्पश्चात चिकित्सों द्वारा स्वास्थ्य जांच का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिद्घथ श्री भगीरथ गुप्ता उपस्थित हुए। उन्होंने सिटीजन वेलफेयर सोसायटी को 3100 रूपये का सहयोग देकर हौंसला बढाया। 
कार्यकारी अधिकारी नगरपरिषद श्री अतर सिंह खनगवाल ने आमजन से अपील की हैं कि वे उक्त  शिविर में जाकर स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी प्राप्त करें व योग कर शरीर को स्वस्थ बनाएं।  उन्होंने कहा कि  आने वाले समय में  समय- समय पर उक्त प्रकार के शिविरों का आयोजन  किया जाएगा। इस मौके पर नेहरू पार्क एसोसियेशन व अन्य सामाजिक संस्थाओं व नगर पार्षदों ने भी भाग लिया।  शिविर के प्रथम दिन  अनेक लोगों ने योग व स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया।  इस  योग शिविर में योगाचार्य श्रीमती इंद्रावती व श्री चंद्र पाल ने सभी उपस्थित जन को योगा करवाया गया। 
------
सिरसा, 7 मार्च।    हरियाणा सरकार रक्षा सेवाएं कल्याण विभाग द्वारा जनवरी 2018 की अवधि हेतु राष्ट्रीय इंडियन मिल्ट्री कॉलेज (आरआईएमसी) देहरादून (उत्तराखंड) में प्रवेश परीक्षा 1 व 2 जून 2017 को आयोजित की जाएंगी। 
यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आरआईएमसी में प्रवेश हेतु केवल लड़के ही योग्य होंगे। उपरोक्त प्रवेश हेतु उपस्थित उम्मीदवारों की आयु साढ़े ग्यारह वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए परंतु 1 जनवरी 2018 के अनुसार 13 वर्ष की आयु पूरी न कर चुका हो अर्थात् उनका जन्म 2 जनवरी 2005 से पूर्व तथा 1 जुलाई 2006 के पश्चात न हुआ हो। वे आरआईएमसी में प्रवेश के समय किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा सातवीं में अध्ययन कर रहें हो अथवा कक्षा सातवीं उत्तीर्ण कर चुके हों। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिखित भाग में जिसमें 3 पेपर अंग्रेजी, गणित तथा सामान्य ज्ञान के होंगे। गणित एवं सामान्य ज्ञान को या तो हिंदी अथवा अंग्रेजी में उत्तर देना होगा। इसके अलावा लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए उम्मीदवार की बौद्धिक एवं व्यक्तित्व की साक्षात्कार में परीक्षा ली जाएगी। साक्षात्कार केवल उन उम्मीदवारों का आयोजित किया जाएगा जिन्होंने लिखित परीक्षा पास की है। साक्षात्कार 10 अक्तूबर 2017 को आयोजित किए जाएंगे।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आवेदन प्रपत्र के साथ विवरण पुस्तिका की प्रतियां तथा पुराने प्रश्र पत्रों का सैट परीक्षा हेतु सामान्य जाति के उम्मीदवार 550 रुपए एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवार को 505 रुपये का बैंक ड्राफ्ट कमांडेंट राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, तेल भवन (बैंक कोड 01576) देहरादून के नाम से भुगतान करके प्राप्त किया जा सकता है।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आवेदन प्रपत्र के साथ (दोहरी प्रति) आवेदक द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित 2 पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ, जन्म प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र, प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित वर्तमान कक्षा में अध्यन्नकर्ता का मूल रुप में फोटो सत्यापित किया हुआ प्रमाणपत्र सहित 31 मार्च 2017 तक भेजे।
------
सिरसा, 7 मार्च।  आगामी 10 मार्च 2017 को उप निदेशक कृषि के कार्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत फसल विविधिकरण कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय किसान मेला/प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल ने बताया कि इस किसान मेले में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी सिरसा के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा रबी व खरीफ फसलों व भूमि के स्वास्थ्य के प्रबंधन बारे विस्तार से तकनीकी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय किसान मेला में विभिन्न कंपनियों द्वारा बीज, कीटनाशी, उर्वरक व आधुनिक कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है। उन्होंने सभी खंडों के किसानों से आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर इस मेले का लाभ उठाए।
------------
सिरसा, 7 मार्च।  आगामी 20 मार्च 2017 को प्रात: 11 बजे स्थानीय पंचायत भवन में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए नगराधीश डा. वेद प्रकाश बेनीवाल ने बताया कि इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य संसदीय सचिव स्वास्थ्य विभाग डा. कमल गुप्ता करेंगे। इस बैठक में कुल 15 मामले रखे जाएंगे जिनमें से 4 मामले पुलिस अधीक्षक सिरसा, एक मामला अधीक्षक अभियंता भाखड़ा जल सेवाएं मंडल/कार्यकारी अभियंता काडा मंडल, सिरसा, एक मामला अधीक्षक अभियंता भाखड़ा जल सेवाएं मंडल, एक मामला अधीक्षक अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग, एक मामला अधीक्षक अभियंता दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, 3 मामले जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक, 2 मामले सिविल सर्जन, एक मामला जिला कल्याण अधिकारी तथा एक मामला अग्रणी बैंक प्रबंधक से सम्बंधित रखे जाएंगे। 
उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों, सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों से कहा है कि वे निश्चित समय व स्थान पर पहुंचना सुनिश्चित करें।
-----------
सिरसा, 7 मार्च।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से महिला दिवस के उपलक्ष्य में कल 8 मार्च 2017 को प्रात: 10 बजे में स्थानीय सीएमके कॉलेज में विशेष कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्री सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर एडवोकेट सुनिता वर्मा व पेरालीगल वालेंटियर रमेश कुमारी द्वारा कानूनी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे निश्चित समय व स्थान पर पहुुंचकर जागरूकता शिविर में कानूनी नियमों के बारे में जानकारी प्राप्त करें।

गले सड़े फल, सब्जियां, कटे हुए फल-सब्जियां, अप्रमाणित बर्फ की कुल्फियों, आईसक्रीम, बर्फ के गोलों आदि की बिक्री पर पूर्णत: पाबंदी

सिरसा, 7 मार्च। हैजा जैसी बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए जिलाधीश श्रीमती शरणदीप कौर ने आदेश पारित कर गले सड़े फल, सब्जियां, कटे हुए फल-सब्जियां, अप्रमाणित बर्फ की कुल्फियों, आईसक्रीम, बर्फ के गोलों आदि की बिक्री पर पूर्णत: पाबंदी लगा दी गई है। 
जिलाधीश श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ ने एपीडैमिक डिजीज एक्ट 1897 की धारा 2 के तहत राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना नंबर 46/3/73-5 एचबीआईआई की अनुपालना में गले सड़े फल, सब्जियां, कटे हुए फल-सब्जियां, अप्रमाणित बर्फ की कुल्फियों, आईसक्रीम, बर्फ के गोलों आदि की बिक्री पर पूर्णत: पाबंदी लगा दी गई है। आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि स्टेट बैक्टरियोलॉजिस्ट करनाल, मैडीकल कॉलेज रोहतक के माइक्रोलोजी विभाग या स्थानीय सामान्य अस्पताल के वाटर लैब के इंचार्ज द्वारा प्रमाणित पानी या पानी से बनी वस्तुएं का ही प्रयोग किया जा सकता है। इसके साथ-साथ फलों, जूस, गन्ने का रस, केक, मिठाईयां, बिस्कुट और अन्य प्रकार की खाद्य वस्तुओं को खुले में दर्शाने पर रोक लगाई गई है। जिलाधीश ने विभिन्न अधिकारियों को अधिकृत किया है जो  जिला के विभिन्न स्थानों पर जाकर खाद्य एवं पेय पदार्थों की जांच करेंगे। इन अधिकारियों में स्थानीय सिविल सर्जन, सभी एक्जीक्यूटिव मैजिस्ट्रेट, कार्यक्रम अधिकारी जैसे डिप्टी सिविल सर्जन (हैल्थ), डिप्टी सिविल सर्जन (मैडीकल), डिप्टी सिविल सर्जन (मलेरिया), डिप्टी सिविल सर्जन (टीबी), डिप्टी सिविल सर्जन (स्कूल स्वास्थ्य), डिप्टी सिविल सर्जन (परिवार कल्याण), डिप्टी सिविल सर्जन (प्रशिक्षण), जिला के सभी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी, नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी, नगरपालिकाओं के सचिव, खाद्य निरीक्षक, वरिष्ठ सैनेटरी इंस्पेक्टर तथा जिला के सभी हैल्थ सुपरवाईजर शामिल है। अप्रमाणित वस्तुएं पाए जाने पर अधिकारियों द्वारा उन्हें जब्त कर नष्ट किया जाएगा। 
आदेशों के तहत जिला के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पेयजल स्त्रोतों, कुओं, जलघरों के आसपास व्यक्तियों और पशुओं के नहाने पर भी रोक लगाई गई है। इसके अलावा जिस रोगी को उल्टी, दस्त लगे हो को भी सार्वजनिक वाहन में ले जाने पर रोक लगाई है। जिला में जिलाधीश की इजाजत के बगैर किसी भी मेले इत्यादि का आयोजन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस भी क्षेत्र में हैजा से सम्बन्धित बीमारी पाई जाती है तो उस क्षेत्र के प्रतिनिधियों एम सी, सरपंच व संस्थान के मुखिया  द्वारा शीघ्र ही सिविल सर्जन को रिपोर्ट देनी अनिवार्य है। पुलिस अधीक्षक सिरसा ने सभी थाना प्रबंधकों को निर्देश दिए है कि वे जरुरत पडऩे पर जांच करने वाले अधिकारियों को पुलिस सहायता मुहैया करवाए।  यह आदेश 31 दिसम्बर 2017 तक लागू रहेंगे। 

बच्चों के स्वास्थ्य की जांच हेतु समय-समय पर कैंप लगायें : शरणदीप कौर बराड़

विद्यालय प्रबंधन कमेटी व सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
ओढ़ां
जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां में उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन कमेटी व विद्यालय सलाहकार समिति की बैठक हुई जिसमें दोनों समितियों के सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां की वर्ष 2016-17 की उपलब्धियों तथा पीने के पानी व गैस सिलेंडर उपलब्ध करवान बारे विचार विमर्श हुआ।
उपायुक्त ने प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय से कहा कि वे पीने के पानी की समस्या बारे जनस्वास्थ्य विभाग को आवेदन करें। इसके साथ ही गैस सिलेंडर संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
उपायुक्त ने जवाहर नवोदय विद्यालय में वर्ष 2017-18 के बच्चों के रजिस्ट्रेशन बारे कहा कि बच्चे विद्यालय में दाखिला लेकर अधिक से अधिक लाभ उठाएं। जवाहर नवोदय विद्यालय में सभी सुविधाएं बच्चों को निशुल्क प्रदान की जाती है। शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों बारे भी विशेष ध्यान दिया जाता है।
उपायुक्त ने वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि वे बच्चों के स्वास्थ्य बारे समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कैंप लगाएं। तथा बच्चों में पाई जाने वाली बीमारियों बारे दवाईयां उपलब्ध करवाएं। इस अवसर पर मल्टीपर्पज हॉल व डायनिंग हॉल की छतों बारे भी विचार विमर्श किया और नवोदय विद्यालय के अंदर की सड़कों के बारे में भी विचार विमर्श किया गया तो उपायुक्त ने कहा कि इन कार्यों के लिए एक कमेटी बनाएं और कार्यों का पूरा विवरण उस कमेटी में पास करवाएं।
विद्यालय के वार्षिक उत्सव के बारे में भी चर्चा की गई। इसके साथ ही विद्यालय में कंडम सामान की निलामी बारे उपायुक्त ने कहा कि एक कमेटी गठित कर इसकी स्वीकृति प्राप्त करें। 

तत्पश्चात उपायुक्त ने विद्यालय में कक्षाओं का निरीक्षण किया और बच्चों से ज्ञानवर्धक जानकारी पूछी तथा उनकी पढ़ाई के बारे में भी पूछताछ की। इसके पश्चात उपायुक्त ने पुस्तकालय व कन्या छात्रावास का भी अवलोकन किया और छात्रावास में पेयजल आपूर्ति के लिए लगाए हुए आरओ का भी निरीक्षण किया। 
बैठक में प्राचार्या सुनीता शर्मा ने स्कूल की वार्षिक, शैक्षणिक उपलब्धियों, खेलकूद गतिविधियों व अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस बैठक में जिला परिषद अध्यक्षा रेणू बाना सहित कमेटी के सदस्य व छात्रों के अभिभावक व गणमसन्य लोग उपस्थित थे।

समाचार

  • उच्चतम न्यायालय ने कहाविवादित ढांचा ढहाने के मामले में लालकृष्ण आडवाणी और अन्य आरोपियों को केवल तकनीकी आधार पर बरी करना स्वीकार्य नहीं।
  • अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने छह मुस्लिम बहुल देशों के यात्रियों के लिए तीन महीने तक अमरीका में प्रवेश पर रोक लगाने के नये अधिशासी आदेश पर हस्ताक्षर किये। इराक का नाम सूची से हटाया।
  • अमरीका ने अपने नागरिकों को आतंकी हमलों की आशंका के मद्देनजर पाकिस्तानअफगानिस्तान और बांग्लादेश की यात्रा न करने की सलाह दी।
  • उत्तर प्रदेश और मणिपुर में कल होने वाले विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान की सभी तैयारियां की जा रही हैं।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के दाहेज में पैट्रो कैमिकल परिसर राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
  • नेपाल में राजबिराज शहर में एक राजनैतिक रैली के दौरान सुरक्षा बलों की गोलीबारी में चार प्रदर्शनकारियों की मौत और चार घायल।
  • भोपाल में चौथे महिला हॉकी टैस्ट में भारत ने बेलारूस को दोएक से हराया।

--------
उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने के मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेता लाल कृष्ण आडवाणी और अन्य लोगों को केवल तकनीकी आधार पर आरोपमुक्त कर देना वह स्वीकार नहीं करेगा। श्री आडवाणी और भारतीय जनता पार्टी के नेता मुरली मनोहर जोशी तथा उमा भारती को आरोप मुक्त किए जाने पर मौखिक टिप्पणी करते हुए न्यायालय ने इन नेताओं के खिलाफ षडयंत्र के आरोप पर फिर से विचार करने का विकल्प खुला रखा है। उच्चतम न्यायालय ने कहा कि 1992 में अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने के मामले में दायर दो प्राथमिकियों पर संयुक्त रूप से मुकदमा चलाने का विकल्प खुला है। न्‍यायालय की पीठ ने संक्षिप्‍त सुनवाई के दौरान यह टिप्‍पणी की। मामले की अगली सुनवाई 22 मार्च के लिए तय की गई है।
रायबरेली की विशेष अदालत ने विवादित ढांचा ढहाने के मामले में श्री आडवाणीश्री जोशी और सुश्री भारती सहित 13 लोगों को के आरोप मुक्त कर दिया था।
--------
अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने छह मुस्लिम बहुल देशों के यात्रियों के लिये  तीन महीने तक और सभी देशों के शरणार्थियों के लिये चार महीने तक अमरीका में प्रवेश पर रोक लगाने के नए आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। ये देश हैं-ईरानलीबियासीरिया सोमालियासूडान और यमन। पिछले महीने अमरीका के संघीय अपील न्यायाधीशों ने ऐसे ही एक आदेश पर रोक लगा दी थी। पिछले आदेश में सात प्रतिबंधित देशों की सूची में शामिल इराक का नाम नये आदेश में हटा दिया गया है।
नया आदेश 16 मार्च से लागू होगा। इस आदेश से सभी सीरियाई शरणार्थियों पर लगी अनिश्चितकालीन रोक भी हटा दी गई है। 
--------
अमरीका ने अपने नागरिकों को पाकिस्तानअफगानिस्तान और बांगलादेश की यात्रा न करने की सलाह दी है। अमरीकी विदेश विभाग के एक बयान में कहा गया है कि दक्षिण एशिया में आतंकवादी गुट अमरीकी नागरिकोंप्रतिष्ठानों और उसके हितों को निशाना बना सकते हैं। बयान में यह भी कहा गया कि हाल में प्राप्त सूचना के अनुसार भारत में भी आतंकवादी तत्व सक्रिय है। 
--------
विशेष सरकारी वकील उज्ज्वल निकम ने कहा है कि 26 नवम्बर, 2008 के मुम्बई आतंकी हमले पर पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार महमूद अली दुर्रानी के बयान ने पाकिस्तान के बारे में भारत के रुख को सही साबित किया है।  सीमा पार आतंकवाद का साफ उदाहरण बताते हुए श्री दुर्रानी ने कहा है कि इन आतंकी हमलों को पाकिस्तान के आतंकवादी गुट ने अंजाम दिया था। श्री उज्ज्वल निकम ने मुम्बई में कहा कि श्री दुर्रानी के बयान ने पाकिस्तान को पूरी तरह बेनकाब कर दिया है। श्री निकम ने कहा कि यह साबित हो गया है कि पाकिस्तान के पास ऐसे आतंकवादी गुटों के खिलाफ पर्याप्त सबूत और साजिशों का ब्यौरा मौजूद है। 
--------
उत्तर प्रदेश और मणिपुर में विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए तैयारियां पूरी की जा रही हैं। प्रचार कल समाप्त हो गया। पूर्वी उत्तर प्रदेश में सात जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ चुनाव तैयारियों की समीक्षा की है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने पारदर्शी एवं निष्पक्ष मतदान की सारी व्यवस्थाएं रखने के निर्देश दिए हैं। मतदान वाले इलाकों में पहले से ही पहुंच चुके केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों का संवेदनशील इलाकों में फ्लैगमार्च जारी है। नक्सल प्रभावी सोनभद्रचंदौली और  मिर्जापुर जिलों में सुरक्षा के विशेष व्यवस्थाएं की गई है।  बिहार और झारखंड से लगने वाली सीमाएं सील कर दी गई हैं और सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षाकर्मियों की गश्त बढ़ा दी गई है। अंतिम चरण के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी दोनों की प्रतिष्ठा दाव पर है। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचारलखनऊ।
उधरमणिपुर में दस जिलों की 22 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। यहां चार महिलाओं सहित कुल 98 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
उत्तर प्रदेश में अलापुर और उत्तराखंड में कर्णप्रयाण सीट पर बृहस्पतिवार को वोट डाले जाएंगे। इन दोनों सीटों  पर प्रत्याशियों के निधन के कारण मतदान स्थगित किया गया था। इन दोनों सीटों पर मतदान के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने तय किया है कि एक्जिट पोल का प्रसारण बृहस्पतिवार शाम साढ़े पांच बजे के बाद होगा।
उत्तर प्रदेशउत्तराखंडपंजाबगोवा और मणिपुर में वोटों की गिनती 11मार्च को होगी।
--------
मणिपुर उच्च न्यायालय ने  संयुक्त नगा परिषद द्वारा राज्य में चार महीने से जारी आर्थिक नाकेबंदी को गैर-कानूनी करार दिया है। न्यायालय ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि नाकेबंदी के समर्थकों पर कानून के अनुसार कार्रवाई करें।
      --------
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अंतरराष्ट्रीय माल परिवहन सीमा शुल्क संधि में भारत के शामिल होने की मंजूरी दे दी है। इस संधि के बाद सीमाओं पर वस्तुओं की जांच की जरूरत नहीं रह जाएगी और लदे सामान पर लगी सील की जांच ही पर्याप्त होगी।
मंत्रिमंडल ने पंजाब सरकार को खाद्य वस्तुओं की खरीद के लिए 2014-15 के फसल से संबंधित खाद्य  ऋण खाते के निपटारे की भी मंजूरी दे दी।
मंत्रिमंडल ने ऊर्जा प्रबंधन तथा संरक्षण के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद और संयुक्त अरब अमारात के अल ऐतिहाद एनर्जी सर्विसेज के समझौते को तथा भारत और संयुक्त राष्ट्र महिला फोरम के बीच सहयोग को भी मंजूरी दे दी है। इसके अंतर्गत पंचायती राज मंत्रालय को तकनीकी सहायता दी जायेगी।
भारत तथा पुर्तगाल के बीच सूचना प्रौद्योगिकी तथा इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में सहयोग को भी मंत्रिमण्डल ने स्वीकृति प्रदान कर दी।
--------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के दाहेज में ओएनजीसी पैट्रो एडिशन लिमिटेड के पैट्रो कैमिकल परिसर राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
--------
अपने ट्वीट में श्री मोदी ने कहा कि इन परियोजनाओं से लोगों को बहुत लाभ मिलेगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि श्री मोदी सोमनाथ और गांधी नगर भी जाएंगे। 
श्री मोदी सबसे पहले दाहेज पहुंचेंगे जहां वे ओएनजीसी पैट्रो एडिशंस लिमिटेड के नए प्लांट का शुभारंभ करेंगे और उद्योगकारों को संबोधित करेंगे।  उसके बाद वे भरूच जाएंगे जहां नर्मदा नदी पर बने नए ब्रिज को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। चार लेन के इस नए ब्रिज से अहमदाबाद-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात की दिक्कतें कम हो जाएगी। भरूच में प्रधानमंत्री बस पोर्ट का शिलान्यास करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। बुधवार की सुबह प्रधानमंत्री सोमनाथ मंदिर जाएंगे जहां विशेष पूजा के अलावा वे मंदिर ट्रस्ट की बैठक में शामिल होंगे। योगेश पंड्याआकाशवाणी समाचारअहमदाबाद। 
--------
नेपाल में दक्षिण-पूर्वी राजबिराज शहर में एक राजनैतिक रैली में सुरक्षाबलों की फायरिंग में चार प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। 14 मई को होने वाले स्थानीय चुनाव को लेकर कल मार्क्सवादी और लेनिनवादी दल ने संयुक्त रैली आयोजित की थी। चुनावों के विरोध में मधेशी समुदाय ने प्रदर्शन किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने चार वाहनों में आग लगा दी और राजमार्ग अवरुद्ध कर दिया। इस घटना में 40 सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं।
--------
भारत और नेपाल के बीच आज उत्तराखंड के पिथौरागढ़ क्षेत्र में संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू हो रहा है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सूर्य किरण एकादश नाम से हो रहे इस संयुक्त अभ्यास में दोनों देशों की बटालियन स्तर की सैनाएं भाग लेंगी।
--------
भारतीय महिला हॉकी टीम ने कल भोपाल में पांच मैचों की श्रृंखला में बेलारूस को 2-1 से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की है। भारतीय टीम ने छठे मिनट में रेनुका यादव के गोल से बढ़त हासिल की। गुरजीत कौर ने 12वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर बढ़त 2-0 कर ली। लेकिन दूसरे क्वार्टर में मेहमान टीम की नास्तास्या सिरायेज़्का ने 21वें मिनट में गोल दाग कर हार का अंतर कम कर दिया। 
--------

समाचार पत्रों की सुर्खियों से
लगभग सभी अखबारों ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के इसखुलासे को सुर्खियों में दिया है कि मुम्बई पर 26/11 हमले के पीछे पाकिस्तानीआतंकवादियों का हाथ था। दैनिक जागरण के शब्द हैं - अपने ही पूर्व एन.एस.से बेनकाब हुआ पाकिस्तान। राष्ट्रीय सहारा ने ख़बर को बॉक्स में देते हुए लिखा है - मुम्बई हमले के पीछे सबकुछ पाकिस्तान का ही था। राजस्थान पत्रिका के शब्द हैं - दुर्रानी की स्वीकारोक्तिपहली बार माना कि पाकिस्तान के आतंकी गुट ने ही किया था हमला। हिन्दुस्तानने बड़े अक्षरों में ख़बर को शीर्षक दिया  है - कुबूलनामा।
अखबारों के पहले पन्ने अंतिम चरण के मतदान के लिए प्रचार अभियान की ख़बरों से भरे हैं। जनसत्ता की पहली ख़बर है - चरम पर प्रचारजमकर वार-पलटवार।
हिन्दुस्तानराजस्थान पत्रिकाहरि भूमिदैनिक भास्करराष्ट्रीय सहाराअमर उजाला ने लिखा है - उपभोक्ता मंत्रालय ने कहा - एयरपोर्टरेलवे स्टेशन और मॉल सभी जगह आगामी कुछ दिनों में एक ही दाम पर पानी की बोतल मिलेगी।
नौसेना की आई.एन.एसविराट को कल विदाई देने की ख़बर अखबारों में चित्र सहित है।
इकनॉमिक टाइम् सहित कई अन्य अखबारों ने स्टेट बैंक के बचत खाते में न्यूनतम राशि मामले पर फिर विचार करने के सरकार के आग्रह को प्रमुखता दी है।
दैनिक भास्कर तथा कुछ अखबारों ने नौवीं लोकसभा के अध्यक्ष रबि राय के कटक में देहांत होने की ख़बर दी है।
--------