Loading

07 March 2017

सहायक प्रोफेसर प्रेम कुमार ने प्राप्त की पीएचडी की उपाधि

सिरसा, 7 मार्च। शाह सतनाम जी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सहायक प्रोफेसर प्रेम कुमार वर्मा द्वारा शिक्षा विषय में पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने के उपलक्ष्य में महाविद्यालय प्रशासिका एवं प्राचार्या चरणप्रीत कौर ढिल्लों व स्टाफ सदस्यों द्वारा प्रेम कुमार वर्मा को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई। प्रेम कुमार वर्मा ने आइ.ए.एस.ई. विश्वविद्यालय सरदार शहर (राजस्थान) से माध्यमिक स्तर के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के आकांक्षा स्तर, अध्ययन आदतों एवं सामाजिक दक्षता का तुलनात्मक अध्ययन प्रकरण पर अपनी पीएचडी शोध कार्य को पूरा किया और बताया कि माध्यमिक स्तर पर विद्यार्थियों की अध्ययन आदतें उनकी आकांक्षा स्तर एवं सामाजिक दक्षता को प्रभावित करती है। महाविद्यालय प्रशासिका चरणप्रीत कौर ढिल्लों ने कहा कि प्रेम कुमार वर्मा ने अपनी शैक्षणिक योग्यता में वृद्धि करके डॉक्टरेट उपाधि प्राप्त की है, जिससे कि अन्य सभी स्टाफ सदस्य भी प्रेरित होकर डॉक्टर उपाधि प्राप्त करने का प्रयास करें। डॉक्टर प्रेम कुमार वर्मा ने अपनी पीएचडी का श्रेय अपने माता-पिता मित्रगण एवं विशेष तौर पर पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को दिया है, जिन के आशीर्वाद से उन्हें यह डिग्री प्राप्त करने में प्रेरणा मिली। इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्यों में रजनी बाला, मीनाक्षी कंबोज, रंजीत सिंह ,संदीप सिंह ,सुरेश दहिया रमनदीप ,रजनी सोनी, शायरी, अनुपम,जगसीर सिंह,मेवाराम ,अजय ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

No comments:

Post a Comment