सिरसा, 7 मार्च। आज स्थानीय भादरा पार्क में नगर परिषद सिरसा, भारतीय मानवाधिकार एसोसियेशन , सिटीजन वेल्फेयर सोसायटी व अन्य सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से तीन दिवसीय 7 मार्च से 9 मार्च तक निशुल्क योग साधना शिविर व संजीवनी हस्पताल की तरफ से निशुल्क स्वास्थ्य जांच का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर योग साधना में उपस्थित लोगों को अनेक प्रकार के फल, सब्जियां व औषधियों से निर्मित जूस निशुल्क पिलाया जा रहा है। यह योग शिविर प्रात: 5 बजे से 7 बजे तक लगाया जा रहा हैं तत्पश्चात चिकित्सों द्वारा स्वास्थ्य जांच का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिद्घथ श्री भगीरथ गुप्ता उपस्थित हुए। उन्होंने सिटीजन वेलफेयर सोसायटी को 3100 रूपये का सहयोग देकर हौंसला बढाया।
कार्यकारी अधिकारी नगरपरिषद श्री अतर सिंह खनगवाल ने आमजन से अपील की हैं कि वे उक्त शिविर में जाकर स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी प्राप्त करें व योग कर शरीर को स्वस्थ बनाएं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में समय- समय पर उक्त प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर नेहरू पार्क एसोसियेशन व अन्य सामाजिक संस्थाओं व नगर पार्षदों ने भी भाग लिया। शिविर के प्रथम दिन अनेक लोगों ने योग व स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया। इस योग शिविर में योगाचार्य श्रीमती इंद्रावती व श्री चंद्र पाल ने सभी उपस्थित जन को योगा करवाया गया।
------
सिरसा, 7 मार्च। हरियाणा सरकार रक्षा सेवाएं कल्याण विभाग द्वारा जनवरी 2018 की अवधि हेतु राष्ट्रीय इंडियन मिल्ट्री कॉलेज (आरआईएमसी) देहरादून (उत्तराखंड) में प्रवेश परीक्षा 1 व 2 जून 2017 को आयोजित की जाएंगी।
यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आरआईएमसी में प्रवेश हेतु केवल लड़के ही योग्य होंगे। उपरोक्त प्रवेश हेतु उपस्थित उम्मीदवारों की आयु साढ़े ग्यारह वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए परंतु 1 जनवरी 2018 के अनुसार 13 वर्ष की आयु पूरी न कर चुका हो अर्थात् उनका जन्म 2 जनवरी 2005 से पूर्व तथा 1 जुलाई 2006 के पश्चात न हुआ हो। वे आरआईएमसी में प्रवेश के समय किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा सातवीं में अध्ययन कर रहें हो अथवा कक्षा सातवीं उत्तीर्ण कर चुके हों। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिखित भाग में जिसमें 3 पेपर अंग्रेजी, गणित तथा सामान्य ज्ञान के होंगे। गणित एवं सामान्य ज्ञान को या तो हिंदी अथवा अंग्रेजी में उत्तर देना होगा। इसके अलावा लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए उम्मीदवार की बौद्धिक एवं व्यक्तित्व की साक्षात्कार में परीक्षा ली जाएगी। साक्षात्कार केवल उन उम्मीदवारों का आयोजित किया जाएगा जिन्होंने लिखित परीक्षा पास की है। साक्षात्कार 10 अक्तूबर 2017 को आयोजित किए जाएंगे।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आवेदन प्रपत्र के साथ विवरण पुस्तिका की प्रतियां तथा पुराने प्रश्र पत्रों का सैट परीक्षा हेतु सामान्य जाति के उम्मीदवार 550 रुपए एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवार को 505 रुपये का बैंक ड्राफ्ट कमांडेंट राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, तेल भवन (बैंक कोड 01576) देहरादून के नाम से भुगतान करके प्राप्त किया जा सकता है।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आवेदन प्रपत्र के साथ (दोहरी प्रति) आवेदक द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित 2 पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ, जन्म प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र, प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित वर्तमान कक्षा में अध्यन्नकर्ता का मूल रुप में फोटो सत्यापित किया हुआ प्रमाणपत्र सहित 31 मार्च 2017 तक भेजे।
------
सिरसा, 7 मार्च। आगामी 10 मार्च 2017 को उप निदेशक कृषि के कार्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत फसल विविधिकरण कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय किसान मेला/प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल ने बताया कि इस किसान मेले में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी सिरसा के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा रबी व खरीफ फसलों व भूमि के स्वास्थ्य के प्रबंधन बारे विस्तार से तकनीकी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय किसान मेला में विभिन्न कंपनियों द्वारा बीज, कीटनाशी, उर्वरक व आधुनिक कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है। उन्होंने सभी खंडों के किसानों से आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर इस मेले का लाभ उठाए।
------------
सिरसा, 7 मार्च। आगामी 20 मार्च 2017 को प्रात: 11 बजे स्थानीय पंचायत भवन में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए नगराधीश डा. वेद प्रकाश बेनीवाल ने बताया कि इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य संसदीय सचिव स्वास्थ्य विभाग डा. कमल गुप्ता करेंगे। इस बैठक में कुल 15 मामले रखे जाएंगे जिनमें से 4 मामले पुलिस अधीक्षक सिरसा, एक मामला अधीक्षक अभियंता भाखड़ा जल सेवाएं मंडल/कार्यकारी अभियंता काडा मंडल, सिरसा, एक मामला अधीक्षक अभियंता भाखड़ा जल सेवाएं मंडल, एक मामला अधीक्षक अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग, एक मामला अधीक्षक अभियंता दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, 3 मामले जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक, 2 मामले सिविल सर्जन, एक मामला जिला कल्याण अधिकारी तथा एक मामला अग्रणी बैंक प्रबंधक से सम्बंधित रखे जाएंगे।
उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों, सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों से कहा है कि वे निश्चित समय व स्थान पर पहुंचना सुनिश्चित करें।
-----------
सिरसा, 7 मार्च। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से महिला दिवस के उपलक्ष्य में कल 8 मार्च 2017 को प्रात: 10 बजे में स्थानीय सीएमके कॉलेज में विशेष कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्री सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर एडवोकेट सुनिता वर्मा व पेरालीगल वालेंटियर रमेश कुमारी द्वारा कानूनी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे निश्चित समय व स्थान पर पहुुंचकर जागरूकता शिविर में कानूनी नियमों के बारे में जानकारी प्राप्त करें।
No comments:
Post a Comment