Loading

07 March 2017

प्रदेश की आर्थिक अवधारणा को नई दिशा देगा बजट : अमन चोपड़ा

सिरसा। हरियाणा सरकार ने सर्वहितकारी बजट प्रस्तुत करके प्रदेश की आर्थिक अवधारणा को नई दिशा देने का काम किया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अमन चोपड़ा ने हरियाणा के आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार ने वर्ष 2017-18 का बजट प्रस्तुत करते हुए न केवल सभी वर्गों का ध्यान रखा है बल्कि पहली बार एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का बजट प्रावधान रखते हुए नया इतिहास रचा है। सरकार ने किसानों को समृद्ध करने के लिए 3206 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है जो पिछले बजट से 19.1 प्रतिशत अधिक है। इससे जाहिर है कि सरकार कृषि आधारित इस प्रदेश के अन्नदाता को ताकत देना चाहती है। वैसे भी केन्द्र सरकार का लक्ष्य है कि 2020 तक किसानों की आय दोगुनी की जाएगी। इस दिशा में हरियाणा सरकार ने अत्यंत प्रभावशाली कदम उठाया है। इसी प्रकार अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्गों के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत 16 प्रतिशत अधिक बजट प्रावधान किया है। अमन चोपड़ा ने कहा कि सरकार ने बजट में कोई नया कर नहीं लगाया है जिससे प्रदेश की जनता को बड़ी राहत मिली है। यह अत्यंत चुनौतीपूर्ण काम होता है कि जनता पर कोई नया कर लगाए बिना अर्थव्यवस्था को सुचारु रुप से चलाना और सरकार ने इसे बड़ी जिम्मेदारी के साथ निभाने का प्रयास किया है। सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य पर भी अधिक ध्यान दिया है ताकि प्रदेश के युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में अधिक से अधिक लाभ उठाने का अवसर मिल सके और प्रदेश के लोग अपने स्वास्थ्य को ठीक रख सकें। अमन चोपड़ा ने इस लाभकारी और अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने वाले बजट को तैयार करने वाले वित्तमंत्री, कैप्टन अभिमन्यु को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार की नीतियों का अनुसरण इस बजट में साक्षात रुप में उतारा है।

No comments:

Post a Comment