Loading

07 March 2017

पवन भार्गव की डाक्यूमेंट्री जींद में आयोजित राष्ट्रीय मीडिया उत्सव-2017 में पहले स्थान पर रही


सिरसा 07 मार्च।  चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थी पवन भार्गव द्वारा तैयार की गई डाक्यूमेंट्री चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में आयोजित राष्ट्रीय मीडिया उत्सव-2017 में पहले स्थान पर रही। 
    इसी उत्सव में पीस टु कैमरा  प्रतियोगिता में विभाग की छात्रा अनुपमा शर्मा ने तीसरा स्थान हॉसिल किया । पॉवर प्वाईंट प्रजेंटेशन प्रतियोगिता में निपूण व गुरूविक्रम ने तीसरा स्थान हॉसिल किया। विद्यार्थियों के इस दल की अगुवाई विभाग के प्राध्यापक डा0 कृष्ण  व शोधार्थी अर्किन ने की। 
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 विजय कायत ने सभी विजेता विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। विभाग की अध्यक्षा एवं शैक्षणिक मामलों की अधिष्ठाता प्रोफेसर दीप्ति धर्माणी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है। विभाग द्वारा विजेताओं को सम्मानित किया गया और इस अवसर पर डा0 अमित सांगवान, डा0 रविन्द्र, डा0 सुरेन्द्र, विकास, पूजा, पुष्पा भादू, रविन्द्र, दलजीत व सामेश खिची। 

No comments:

Post a Comment