Loading

16 May 2017

समाचार

  • अंतरराष्ट्रीय न्यायालय कुलभूषण जाधव मामले में अंतरिम व्यवस्था के भारत के अनुरोध पर जल्दी ही आदेश जारी करेगा। पाकिस्तान को जाधव की कथित स्वीकारोक्ति का वीडियो चलाने की अनुमति देने से इंकार।   
  • फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहाविश्व में भारत का महत्वपूर्ण स्थान और फलस्तीन को शांति प्रयासों में उसका सहयोग जारी रहने की आशा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ आज शिष्टमंडल स्तर की वार्ता।
  • केन्द्र का महत्वपूर्ण और संवेदनशील तथा कूटनीतिक डेटा के साथ काम करने वालों को इंटरनेट के बिना निजी कम्प्यूटर पर काम करने का परामर्श।
  • मौसम विभाग ने ओडि़सा में अगले कुछ दिनों के दौरान भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की। कई भागों में पारा 47 डिग्री तक।
  • देश में पेट्रोल 2 रुपये 16 पैसे और डीज़ल 2 रुपये 10 पैसे प्रति लीटर सस्ता।
  • भारत की दीप्ति शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला एक दिवसीय क्रिकेट मैच में 188 रन बनाकर दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया।
----------
अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने कहा है कि वह जितनी जल्दी संभव हो सके अंतरिम व्यवस्था के भारत के अनुरोध पर आदेश जारी करेगा। भारत ने कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत से दी गई मौत की सज़ा तुरंत रोके जाने की मांग की है। भारत ने आशंका व्यक्त की है कि अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में सुनवाई पूरी होने से पहले ही पाकिस्तान जाधव को फांसी दे सकता है। न्यायालय ने कहा कि आदेश जारी करने की तिथि संबंधित पक्षों को बता दी जाएगी।
अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने कल सुनवाई के दौरान पाकिस्तान को जाधव की कथित स्वीकारोक्ति से संबंधित वीडियो चलाने की अनुमति देने से इंकार कर दिया। भारत के वकील हरीश साल्वे ने अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय को बताया कि जाधव पर आरोप तय करने वाला कथित स्वीकारोक्ति का बयान पाकिस्तान की सैन्य हिरासत में उससे जबरन लिया गया।
----------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली में फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ शिष्टमण्डल स्तर की बातचीत करेंगे। फलीस्तीनी राष्ट्रपति चार दिन की यात्रा पर भारत आए  हैं। आज राष्ट्रपति भवन में उनका पारंपरिक स्वागत किया जाएगा।
कल फलस्तीनी राष्ट्रपति ने नई दिल्ली में इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में एक कार्यक्रम में कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय जगत में एक महत्वपूर्ण देश है और फलस्तीन को उम्मीद है कि उसे भारत का निरंतर सहयोग मिलता रहेगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि भारत और फलस्तीन के बीच ऐतिहासिक रूप से प्रगाढ और मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं। आज दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के समझौतों पर हस्ताक्षर होने की भी संभावना है।
भारत ने हमेशा दि्वपक्षीय स्तर पर फलीस्तीन को सहयोग करने में सक्रिय भूमिका निभाई है। राजनीतिक समर्थन के अलावा भारत फलीस्तीन को विकास परियोजनाओं में तकनीकी और वित्तीय सहायता भी प्रदान करता है। राष्ट्रपति महमूद अब्बास की यह यात्रा दि्वपक्षीय संबंधों के साथ-साथ क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों की समीक्षा करने का भी अवसर देगी। संत बहादुर के साथ शशांक कुमारआकाशवाणी समाचारदिल्ली। 
----------
दुनियाभर में सायबर हमले से मची हड़कंप के बीच केंद्र ने महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में काम करने वाले सभी लोगों को परामर्श दिया है कि जरुरी सूचना और विवरण को सुरक्षित रखने के लिए बिना इंटरनेट के केवल अपने इस्तेमाल वाले कंप्यूटरों पर काम करें।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कल रात नई दिल्ली में बताया कि कुछ मंत्रालयों और विभागों को लगातार सलाह दी जा रही है कि संवेदनशील सूचनाओं के संरक्षण के लिए अलग कंप्यूटरों का इस्तेमाल करें ताकि कोई उन्हें हैक न कर सके।
इस बीचदुनिया के 150 देशों में दो लाख से अधिक कम्प्यूटरों पर असर डालने वाले साइबर हमले का प्रभाव धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है। हालांकि कल कुछ और साइबर हमलों की खबर है।
----------
देश में पेट्रोल 2 रुपये 16 पैसे और डीज़ल 2 रुपये 10 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। दिल्ली में अब पेट्रोल 65 रुपये 32 पैसे और डीज़ल 54 रुपये 90 पैसे प्रति लीटर की दर से मिल रहा है।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने कल नई दिल्ली में बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी के कारण यह कटौती की गई है।
----------
देश के कई हिस्सों में गर्मी का प्रकोप जारी है।
मौसम विभाग ने ओडिसा में अगले कुछ दिनों के दौरान भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की है। पांच शहरों में तापमान 45 डिग्री सैल्सियस से ऊपर चला गया है और 16 स्थानों पर 40 डिग्री सैल्सियस के आसपास है। भुबनेश्वर मौसम विभाग ने संभावना व्यक्त की है कि आज पारा 47 डिग्री सैल्सियस से ऊपर जा सकता है।
राज्य के विशेष राहत आयुक्त कार्यालय ने बताया है कि गर्मी से 38 लोगों की मौत की खबर मिली है।
उधरउत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कई जगहों पर तापमान 45 डिग्री सैल्सियस को पार कर गया है।
----------
भारत की दीप्ति शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। दक्षिण अफ्रीका में चार देशों के क्रिकेट टूर्नामेंट में आयरलैंड के खिलाफ भारत की 249 रन की बड़ी जीत में दीप्ति ने 188 रन का योगदान दिया। दीप्ति ने 160 गेंदों में 27 चौके और 2 छक्के लगाये।
----------
डिजिटल इंडिया कार्यक्रम देश को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने और ज्ञान आधारित व्यवस्था आगे बढ़ाने की भारत सरकार की महत्वपूर्ण पहल है। इस पहल से नगदी रहित लेनदेन को बहुत बढावा मिला है।
समाज कल्याण कार्यक्रम के अंतरगत दिये जाने वाले आर्थिक सहायता को सीधा बैंक खाते में जमा करने का इंतजाम धारवाड़ जिला पंचायत कर रहा है। इसके फायदे के बारे में जिला पंचायत जी.सुभाष नेहल ने जानकारी दी है
उत्तर कर्नाटका में कर्नाटका विकास ग्रामीणा बैंक डिजीटल बैंकिंग के क्षेत्र में प्रमुख काम कर रहा है। उसके द्वारा ग्रामीण भाग में ए.टी.एमऔर माइक्रो ए.टी.एमद्वारा बैंकिंग सौलभ्य पहुंचाया जा रहा है। बैंक के चेयरमैन आर.एसरविन्द्रन ने इसपर जानकारी दी। बाइट-आर.एसरविन्द्रन सुधीन्द्राआकाशवाणी समाचारधारवाड़।
----------
पाकिस्तान के एक समाचार पत्र ने बताया है कि चीनपाकिस्तान को अपना आर्थिक उपनिवेश बनाना चाहता है। पाकिस्तान के समाचार पत्र डॉन ने खुलासा किया है कि हजारों एकड़ ज़मीन चीन के उद्यमों को परियोजनाएं और फायबर ऑपटिक प्रणाली लगाने के लिए लीज पर दी जा रही है। इससे वहां चीन की संस्कृति का प्रसार होगा।
----------
समाचार पत्रों की सुर्खियों से
भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव मामले की अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में सुनवाई की खबरों को आज अखबारों ने अहमियत दी है। बकौल जनसत्ता - हेग में पाकिस्तान को झटका। देशबंधु का कहना है- अन्तरराष्ट्रीय न्यायालय ने जाधव के कबूलनामे का वीडियो देखने से मना किया है। नवभारत टाइम् के शब्द हैं- भारत को डर, कहीं फैसले से पहले ही न दे दी जाए फांसी। दैनिक जागरण ने बताया है- वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने जाधव का मुकद्दमा लड़ने के लिए फीस के तौर पर मात्र एक रुपया लिया।
दुनियाभर के कई देशों में कम्प्यूटर नेटवर्क प्रभावित करने वाले साइबर हमले पर हिंदुस्तान की सुर्खी है- साइबर हमले का भारत पर असर नहीं। वहीं हरभूमि लिखता है- आरबीआई ने बैंकों को रैनसमवेयर वानाक्राई हमले से बचने के लिए साइबर सुरक्षा एजेंसी सीईआरटी-इन के निर्देशों का पालन करने को कहा है। 
मोदी को फिर मिला बहुमत- इकनॉमिक टाइम् के लिए 59 सीईओ के एक्सक्लूसिव सर्वेक्षण में सरकार को 10 में से औसतन 7 नम्बर, ज्यादातर ने कहा उनका कारोबार नोटबंदी के असर से उबर गया है।
----------

2 ट्रांसफार्मरों से लाख रूपये से ज्यादा का सामान चोरी

ओढ़ां
ओढ़ां पुलिस ने बिजली विभाग की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ दो ट्रांसफार्मरों से एक लाख रूपये से ज्यादा का सामान चोरी करने का मामला दर्ज करके अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। विद्युत निगम पंजुआना के उपमंडल अभियंता भागीरथ ने थाना ओढ़ां में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि अज्ञात चोर गांव भागसर निवासी बूटाराम पुत्र खेताराम व पीरखेड़ा निवासी बलवान पुत्र सुभाष के खेतों में लगे ट्रांसफार्मरों में से 104312 रूपये का सामान चोरी करके ले गए हैं। ओढ़ां पुलिस ने इलैक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 की धारा 136 के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शरू कर दी है।

बाइक चोरी का चौथा आरोपी काबू, जेल भेजा

गुरसेवक ने भुच्चो मंडी से चोरी की थी बाइक
ओढ़ां
ओढ़ां पुलिस ने रिमांड पर लिए गए आरोपी की निशानदेही पर बाइक चोरी के चौथे आरोपी को भी काबू कर लिया है। पुलिस ने दोनों को आज डबवाली स्थित उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। उल्लेखनीय है कि ओढ़ां पुलिस द्वारा एक चोरी की बाइक पर घूम रहे तीन लोगों को काबू करके पूछताछ करके जांच किए जाने पर बाइक चोरी की पाई गई थी। तीनों आरोपियों गांव कलालवाला थाना तलवंडी साबो पंजाब निवासी संदीप उर्फ हैंटी, महकदीप तथा हरदीप सिंह को अदालत में पेश करके महकदीप को रिमांड पर ले लिया था जबकि हरदीप व संदीप को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। रिमांड के दौरान महकदीप ने बताया कि उन्होंने ये बाइक गांव जोड़कियां निवासी गुरसेवक पुत्र मंदर सिंह से खरीदी थी। पुलिस द्वारा गुरसेवक को काबू करके पूछताछ करने पर गुरसेवक ने बताया कि उसने बाइक पंजाब की भुच्चो मंडी से चोरी करके उक्त लोगों को बेची थी जिसे बेचने वे ओढ़ां आए थे।

प्रत्येक कार्य नैतिक जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए : कृष्ण बेरवाल

रावमावि ओढ़ां में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर शुरू
ओढ़ां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां में एनएसएस प्रभारी मांगे राम की देखरेख व प्राचार्य सुभाष फुटेला की अध्यक्षता में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित ग्राम पंचायत ओढ़ां की ओर से सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण बेरवाल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।


इस अवसर पर उन्होंने शिविर में शामिल 50 के लगभग स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा योजना शिविर समाजसेवा पर आधारित कार्यों के लिए जाने जाते हैं तथा इसमें भाग लेने से छात्र छात्राओं में आपसी समझबूझ से मिलजुलकर कार्य करने की प्रतिभा का विकास होता है। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता अत: प्रत्येक कार्य नैतिक जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य सुभाष फुटेला ने स्वयंसेवकों को एनएसएस के महत्व, गतिविधियों एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
एनएसएस प्रभारी मांगेराम ने स्वयंसेवकों को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए शिविर के दौरान हर प्रकार की गतिविधियों का चालन अनुशासन में रहकर करने के निर्देश दिए। शिविर के प्रथम दिन स्वयंसेवकों ने श्रमदान के अंतर्गत विद्यालय प्रांगण की साफ सफाई करने के साथ साथ अनेक कक्षा कक्षों की सफाई का कार्य किया। इस मौके पर कृष्ण कुमार, राजेंद्र कुमार, सुभाष कुमार और मांगेराम सहित अन्य स्टाफ सदस्य व स्वयंसेवक मौजूद थे।

एक परिवार एक परिंदा कार्यक्रम के तहत लगाए पानी के सकोरे

ओढ़ां
एक परिवार एक परिंदा कार्यक्रम के तहत ओलंपिंक फुटबॉल एंड स्पोर्टस युवा क्लब तथा ग्राम सुधार युवा मंडल द्वारा कबीर धर्मशाला पन्नीवाला मोटा में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था के अंतर्गत पेड़ों पर पानी सकोरे लगाने की मुहिम चलाई गई।
इस अवसर पर क्लब प्रधान भजनलाल व मंडल प्रधान संदीप कुमार ने कहा कि गर्मियों में पशु पेड़ व परिंदे प्यासे न रहें इसलिए क्लब सदस्यों द्वारा पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्यासे की प्यास बुझाना सबसे बड़ा पुण्य है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वेअपने घरों की छतों व बगीचों में पानी के सकोरे रखकर उनके लिए पानी का प्रबंध करें। ग्रामीणों ने इस कार्य की प्रशंसा करते हुए सभी को इसमें सहयोग देने की अपील की। इस मौके पर क्लब प्रवक्ता राकेश वर्मा, नवाब खान, रामकुमार, राजेश कुमार, अजय कुमार, शंकरलाल, बंसीलाल, महेश कुमार, प्रवीण कुमार, प्रदीप कुमार, रोहताश कुमार सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

निगाहेवाला के गद्दीनशीन राजू बाबा का ओढ़ां में भव्य स्वागत

लंगरहॉल का निरीक्षण करते हुए लंगर व्यवस्था के बारे में जानकारी ली
ओढ़ां
बाबा हैदरशेख मीरां साहिब निगाहे वाला पंजाब के गद्दीनशीन राजू बाबा के रविवार को पीरखाना ओढ़ां पहुंचने पर पीरखाना के गद्दीनशीन बाबा सोहनलाल गर्ग व श्रद्धालुओं ने फूल बरसाकर उनका भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर उनके द्वारा पीरखाना ओढ़ां के बारे में जानकारी लिए जाने पर बाबा सोहनलाल गर्ग ने बताया कि दिवंगत बाबा सरूपचंद गर्ग जी ने लगभग 50 वर्ष पूर्व पीरखाना की स्थापना की तथा वे ताउम्र पीरखाना की सेवा में लगे रहे।
उन्होंने बताया कि पीरखाना में हर बृहस्पतिवार को सैकड़ों श्रद्धालु आते हैं तथा अब यह पीरखाना श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बन गया है। इस अवसर पर राजू बाबा ने पीरखाना की लंगर व्यवस्था के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी लेते हुए रसोईघर व लंगरहॉल का निरीक्षण किया और इस संबंध में सेवादारों से अनेक सवाल पूछे। उन्होंने उपस्थित सौ के लगभग श्रद्धालुओं का परिचय लेते हुए उन्हें शुभ आशीर्वाद से नवाजा। इस मौके पर बाबा सतीश गर्ग, लभूराम गर्ग, राजेश कुमार, वेदप्रकाश गोयल, कृष्णलाल, रघुनाथ गर्ग, मनोहर लाल, हरीराम गोयल, पिरथीचंद, सतीश कांसल, फकीरचंद, बंता गोयल और मोहन लाल सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे।

चोरी के मोटरसाइकिल सहित 3 गिरफ्तार

ओढ़ां
ओढ़ां पुलिस ने एक चोरी के मोटरसाइकिल सहित 3 लोगों को काबू किया है। थाना प्रभारी बलवंत जस्सू ने बताया कि गत रात्रि 3 व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर स्थानीय ख्योवाली रोड पर संदिग्ध हालत में घूम रहे थे। जब पुलिस ने शक के आधार पर उनसे पूछताछ की तो वे कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। पुलिस ने जब सख्ती के साथ पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे यह मोटरसाइकिल बेचना चाहते हैं। जांच किए जाने पर उक्त मोटरसाइकिल जोड़कियां पंजाब से चोरी किया हुआ पाया गया। उक्त लोगों की पहचान गांव कलालवाला थाना तलवंडी साबो पंजाब निवासी संदीप उर्फ हैंटी, महकदीप गोरा तथा रिदीप सिंह के रूप ें हुई जिन्हें डबवाली स्थित उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया गया है।

नौवीं की 20 रिक्त सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित

ओढ़ां
जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां में कक्षा नौवीं में लेटिरल प्रवेश परीक्षा 20 रिक्त स्थानों के लिए नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2017 हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की जन्मतिथी एक मई 2001 से 30 अप्रैल 2005 के मध्य होनी चाहिए। यह जानकारी देते हुए प्राचार्या सुनीता शर्मा ने बताया कि आवेदन पत्र 29 मई 2017 तक जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां में जमा करवाए जा सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 24 जून 2017 को होगी। विस्तृत जानकारी आवेदन पत्र के साथ उपलब्ध्ध है।
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र जवाहर नवोदय विद्यालय एवं क्षेत्रिय कार्यालय की बेबसाईट से डाउनलोड किए जा सकते हैं तथा आवेदनपत्र की फोटोस्टेट भी मान्य है। उन्होंने बताया कि आवेदन फार्म पंजीकृत डाक द्वारा या व्यक्तिगत रूप से भी जमा करवाए जा सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं होगा तथा डाक में देरी के लिए भी कार्यालय जिम्मेदार नहीं होगा।