Loading

16 May 2017

निगाहेवाला के गद्दीनशीन राजू बाबा का ओढ़ां में भव्य स्वागत

लंगरहॉल का निरीक्षण करते हुए लंगर व्यवस्था के बारे में जानकारी ली
ओढ़ां
बाबा हैदरशेख मीरां साहिब निगाहे वाला पंजाब के गद्दीनशीन राजू बाबा के रविवार को पीरखाना ओढ़ां पहुंचने पर पीरखाना के गद्दीनशीन बाबा सोहनलाल गर्ग व श्रद्धालुओं ने फूल बरसाकर उनका भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर उनके द्वारा पीरखाना ओढ़ां के बारे में जानकारी लिए जाने पर बाबा सोहनलाल गर्ग ने बताया कि दिवंगत बाबा सरूपचंद गर्ग जी ने लगभग 50 वर्ष पूर्व पीरखाना की स्थापना की तथा वे ताउम्र पीरखाना की सेवा में लगे रहे।
उन्होंने बताया कि पीरखाना में हर बृहस्पतिवार को सैकड़ों श्रद्धालु आते हैं तथा अब यह पीरखाना श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बन गया है। इस अवसर पर राजू बाबा ने पीरखाना की लंगर व्यवस्था के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी लेते हुए रसोईघर व लंगरहॉल का निरीक्षण किया और इस संबंध में सेवादारों से अनेक सवाल पूछे। उन्होंने उपस्थित सौ के लगभग श्रद्धालुओं का परिचय लेते हुए उन्हें शुभ आशीर्वाद से नवाजा। इस मौके पर बाबा सतीश गर्ग, लभूराम गर्ग, राजेश कुमार, वेदप्रकाश गोयल, कृष्णलाल, रघुनाथ गर्ग, मनोहर लाल, हरीराम गोयल, पिरथीचंद, सतीश कांसल, फकीरचंद, बंता गोयल और मोहन लाल सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment