Loading

28 February 2018

कथावाचक अश्विनी शास्त्री ने सुनाया भक्त प्रह्लाद का वृतांत

बाबा भानी गिर जी महाराज आश्रम नौरंग में चल रही है श्रीमद्भागवत कथा
ओढ़ां
खंड के गांव नौरंग स्थित बाबा भानी गिर जी महाराज आश्रम के प्रांगण में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान कथावाचक अश्विनी शास्त्री ने उपस्थित महिला पुरूष श्रद्धालुओं को भक्त प्रह्लाद का वृतांत सुनाया।

उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर जिस समय असुर संस्कृति शक्तिशाली हो रही थी ठीक उसी समय असुर कुल में एक अद्भुत बालक प्रह्लाद का जन्म हुआ। प्रह्लाद का पिता असुरराज हिरण्यकशिपू देवताओं से वरदान प्राप्त कर के निरंकुश हो गया था। उसने आदेश दिया कि उसके राज्य में कोई भी विष्णु की पूजा नही करेगा। परंतु प्रह्लाद विष्णु भक्त था और ईश्वर में उसकी अटूट आस्था थी। इस पर क्रोधित होकर हिरण्यकशिपू ने उसे मृत्यु दंड दिया। हिरण्यकशिपू की बहन होलिका जिसको आग से न जलने का वर था वो प्रह्लाद को लेकर अग्नि में बैठ गई परंतु ईश्वर की कृपा से प्रह्लाद को कुछ न हुआ और वह स्वयं भस्म हो गई। भगवान विष्णु ने नरसिंह अवतार लेकर हिरण्यकशिपू को मारकर सृष्टि को उसके अत्याचारों से मुक्ति प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने कथावाचन के साथ साथ 'मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे प्रभु सारे संसार में, सारी दुनिया नूं तारन वालेया तैनू मेरी लख वंदना और गोबिंद मेरो है गोपाल मेरो हैÓ आदि भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को निहाल किया। इस मौके पर क्षेत्र भर के गणमान्य लोगों सहित अनेक महिला पुरूष श्रद्धालु मौजूद थे।

महिला कॉलेज में होली मिलन उत्सव आयोजित

ओढ़ां
माता हरकी देवी महिला शिक्षण महाविद्यालय ओढ़ां में बुधवार को होली मिलन उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के शुभारंभ में रंगो के त्यौहार होली पर डीएड व बीएड की छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति दी।छात्राध्यापिकाओं ने सभी स्टाफ सदस्यों व छात्राओं को तिलक लगाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्या डॉ. सुनीता स्याल ने बताया कि यह त्यौहार समाज में समरसता का संदेश देता है जो हमारे सामाजिक ताने बाने के लिए आवश्यक है। संस्था सचिव मंदर सिंह सरां ने सभी छात्राओं व स्टाफ सदस्यों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह समय आपसी मतभेद भुलाकर गले मिलने का है। इस मौके पर डीएड व बीएड का समस्त कर्मचारी वर्ग मौजूद रहा।

ग्राम पंचायतों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

ओढ़ां
हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी द्वारा ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत संस्थान के प्रशिक्षक बलवान सिंह और विनोद कुमार ग्राम पंचायतों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 26 फरवरी से 10 मार्च तक आयोजित किया जा रहे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत खंड ओढ़ां की सभी ग्राम पंचायतों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के अंतर्गत गांव के सतत् विकास के लिए गरीबी दूर करने, शून्य भुखमरी, पशुपालन व खेती बाड़ी, अच्छा स्वास्थ्य, लिंग समानता, स्वच्छ पेयजल, सफाई, रोजगार, सामाजिक समानता, बदलता वातावरण तथा विकास के लक्ष्य में सबकी भागीदारी, गांव के विकास के लिए आमदन के संसाधनों, मनरेगा, राज्य योजना स्कीम तथा सामुदायिक सहयोग आदि के बारे में बताया जा रहा है। ग्राम पंचायत योजना बनाने के लिए गांव में कार्य समूह का गठन भी होगा। इस प्रशिक्षण में पंच, सरपंच, स्कूल अध्यापक, लाइन विभागों के एडीओ, पटवारी, फॉरेस्ट गार्ड, आशा वर्कर, एएनएम, साक्षर महिला समूह, स्वयं सहायता समूह और सेवानिवृत कर्मचारी भाग ले रहे हैं। इन प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत हर ग्राम पंचायत के 10-12 लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस मौके पर एसईपीओ भूपसिंह, क्र्लक राजेश शर्मा, सचिव रामचंद्र व देवीलाल, सरपंच लखबीर कौर ओढ़ां, शाम लाल पिपली, मैंगल सिंह, अमनदीप सिंह, गुरमीत सिंह, धमेंद्र पाल टप्पी सहित गांव जंडवाला जाटान, सालमखेड़ा, किंगरे, मिठडी आदि अनेक गांवों के पंच व सरपंच मौजूद थे।

ओढ़ां की बाबा संतोखदास गऊशाला के श्री राधाकृष्ण मंदिर में दुर्लभ सत्संग

ओढ़ां
ओढ़ां की श्री श्री 108 बाबा संतोखदास गऊशाला में स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर परिसर में आयोजित दुर्लभ सत्संग के दौरान तीसरे दिन कथा का शुभारंभ हरि शरणम् हरी शरणम् के उच्चारण से करते हुए स्वामी विजयानंद गिरी ने कहा कि धन दौलत जायदाद तो कम ज्यादा हो सकती है लेकिन समय नहीं, समय हमारे पास सीमित है अत: शीघ्रता के साथ प्रभु को अपना मान लो जो कहीं अन्यत्र न होकर आपके भीतर ही है। उन्होंने कहा कि भगवान को पाने के लिए कहीं जाने अथवा कठिन तपस्या करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि भगवान तो भक्त की सेवा हेतु स्वयं ललायित रहते हैं, आप सच्चे दिल से पुकार कर तथा अपना मानकर तो देखें। द्रोपदी ने पुकारा तो वस्त्रावतार हो गया, बाद में द्रोपदी ने जब भगवान श्रीकृष्ण से पूछा कि इतनी देर क्यूं लगाई आने में तो श्रीकृष्ण बोले कि बिलंब तो आपने किया। मुझसे पूर्व आपने भीष्म पितामह और अपने पतियों को पुकारा और फिर अपने हाथों और दांतों से वस्त्र थामने का प्रयास किया, अंत में मझे पुकारा भी तो द्वारकाधीश कहा जिस कारण मुझे द्वारिका होकर आना पड़ा। स्वामी जी ने बताया कि गजराज और ग्राह में संघर्ष एक हजार वर्ष तक चला, इस दौरान हथनियां और गजराज के बच्चे भी ये सोचकर चले गए कि संर्घष जाने कब तक चलेगा, उसके बाद गजराज ने अपने बल पर ग्राह का मुकाबला किया लेकिन जब निर्बल पड़ गया तब भगवान को पुकारा तथा भगवान उसकी पुकार पर अबिलंब चल पड़े। भगवान के समान उपकार करने वाला कोई नहीं है लेकिन उन्हें सच्चे मन से पुकारना और उनकी शरण में जाना आवश्यक है। वे स्मरण मात्र और पुष्प अर्पण जैसे सरल कार्यों से प्रसन्न हो जाते हैं फिर भी वर्तमान में श्रद्धालु इस प्रकार के हो गए हैं कि कठिन उनसे होता नहीं तथा सरल वे करते नहीं तो कल्याण कैसे हो? जिस प्रकार गूंगे की बात को उसकी मां या पत्नी ही समझ सकती है बच्चे की इच्छा को उसकी मां ठीक उसी प्रकार हमारी हर बात, हर इच्छा को हम चाहे जिस भाषा अथवा अंदाज में व्यक्त करें भगवान उसे बाखूबी समझ लेते हैं बस आप भगवान पर अपनी मां जैसे विश्वास तो करके देखो हमारी हर चेष्टा का प्रभु को ज्ञान है। नरसी भक्त की पुकार पर उस समय भगवान ने उनका मुनीम बनकर 56 करोड़ का मायरा भर दिया था क्योंकि नरसी को अपने भगवान पर विश्वास था। इस मौके पर पवन गर्ग, जोतराम शर्मा, मंदर सिंह सरां, अमर सिंह गोदारा, भूपसिंह मल्हान, महावीर गोदारा, विनोद गोयल, पलविंद्र चहल, रामकुमार गोदारा, इंद्रसैन व सूरजभान कालांवाली, दलीप सोनी, राजेंद्र नेहरा व महेंद्र सिंह नुहियांवाली, मक्खन सिंह, अजयपाल, कालूराम, सतपाल, रिशव, मंगल, रमेश और रामप्रताप सहित क्षेत्र के अनेक गांवों से महिला पुरूष श्रद्धालु मौजूद थे।

27 February 2018

संसार की नि:स्वार्थ सेवा करने वालों का कल्याण निश्चित : स्वामी विजयानंद गिरी

ओढ़ां की बाबा संतोखदास गऊशाला के श्री राधाकृष्ण मंदिर में दुर्लभ सत्संग 
ओढ़ां
ओढ़ां की श्री श्री 108 बाबा संतोखदास गऊशाला में स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर परिसर में आयोजित दुर्लभ सत्संग के दौरान स्वामी विजयानंद गिरी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि शरीर और आप अलग अलग हो। यह शरीर माता पिता का पुत्र है लेकिन आप प्रभु के पुत्र हो। माता पिता द्वारा निर्मित ये शरीर यहीं पैदा हुआ और यहीं नष्ट हो जाएगा अर्थात शरीर जड़ है और उसमें निवास कर रही आत्मा चेतन है। निरंतर बदलता रहने वाला ये शरीर शिशु, युवा और वृद्ध रूप में अलग अलग दिखता है लेकिन आप जो बचपन में थे अब भी वही हैं। शरीर जन्म लेता है और शरीर ही मरता है आत्मा कभी नहीं मरती। इस शरीर के मरने के बाद आत्मा पुनर्जन्म लेकर किसी दूसरे शरीर में रहने लगती है।
स्वामी जी ने कहा कि सुख अथवा दुख वही भोगते हैं जो शरीर से अपने संबंध को मान देहाभिमान से ग्रसित होकर कहते हैं ये शरीर मैं हूं, ये शरीर मेरा है और ये शरीर मेरे लिए है। जिस क्षण हम समझ जाएं कि इस संसार में पंच महाभूतों से निर्मित ये शरीर संसार का है और संसार के लिए है तथा इसका उपयोग हमें संसार के हित में ही करना है तो उसी क्षण हमारा कल्याण निश्चित हो जाता है। वाली वध के उपरांत श्रीराम के समक्ष पहुंची बाली की पत्नी तारा से प्रभु बोले यदि ये शरीर बाली है तो ये आपके समक्ष है अत: व्यथित क्यों होती हो और यदि इसमें अब तक निवास कर रहा आत्मा बाली था तो उसके लिए दुख क्यों जो कभी नष्ट होता ही नहीं? तारा उसी क्षण व्यथाविहीन हो गई। उन्होंने कहा कि मर जाने का भाव पशु बुद्धि है और देहाभिमान विवेक विरोधी तथा शरीर से किया हुआ साधन भी श्रेष्ठ नहीं होता अत: शरीर की बजाय स्वयं से साधन करो जो असीम है।
स्वामी जी ने कहा कि स्थूल शरीर से क्रिया, सुक्ष्म शरीर से चिंतन और कारण शरीर से समाधि आपके लिए नहीं। आप समय, समझ, सामर्थ और सामग्री के आधार पर सबकी नि:स्वार्थ सेवा करो तो कोई कारण ही नहीं कि आपका कल्याण न हो। आपके द्वारा संसार की नि:स्वार्थ सेवा प्रभु को आपका कल्याण करने को व्याकुल कर देगी अत: स्वयं को लोकहित में समर्पित करदो। सेवा का शुभारंभ अपने घर से करने की सीख देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा न हो घर में माता पिता पानी को तरसते रहें और आप मान बड़ाई हेतु लोगों की सेवा में लग जाओ। क्रिया और पदार्थ से सेवा सीमित होती है लेकिन हृदय का भाव असीम होता है अत: प्रभु से सबके सुखी होने, निरोग होने तथा मंगल होने की कामना करो तो आपके सुख की गारंटी भगवान लेंगे। अंत में उन्होंने कहा कि हिरण्याकशिपू और हिरण्याक्श की कठोर तपस्या इसलिए व्यर्थ चली गई क्योंकि वो संसार के लिए नहीं अपने लिए की गई थी। इस मौके पर पवन गर्ग ओढ़ां, जोतराम शर्मा, मंदर सिंह सरां, अमर सिंह गोदारा, भूपसिंह मल्हान, महावीर गोदारा, विनोद गोयल, पलविंद्र चहल, रामकुमार गोदारा, इंद्रसैन व सूरजभान कालांवाली, दलीप सोनी, राजेंद्र नेहरा व महेंद्र सिंह नुहियांवाली, मक्खन सिंह, अजयपाल और कालूराम सहित क्षेत्र के अन्य गांवों से आए श्रद्धालु तथा काफी संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालु मौजूद थे।

आईटीआई अनुदेशकों ने मांगों के लिए गेट मीटिंग कर किया रोष प्रदर्शन

ओढ़ां
आईटीआई अनुबंधित एवं नियमित अनुदेशक संयुक्त कार्य समिति के बैनर तले आईटीआई ओढ़ां के अनुदेशकों ने अपनी लंबित मांगों के समर्थन में भोजन अवकाश के समय गेट मीटिंग कर रोष प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर कर्मचारी नेता राकेश कुमार ने कहा कि उचित चयन प्रक्रिया से चयनित विभाग में वर्षों से कार्यरत अनुबंधित अनुदेशकों को सरकार नियमित भर्ती करने से पूर्व पॉलिसी बनाकर नियमित करे तथा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी विज्ञापन वापिस लिया जाए। इसके अतिरिक्त अनुबंधित अनुदेशकों को मंहगाई भत्ते, एरियर तथा एलटीसी का अबिलंब भुगतान किया जाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा औद्योगिक प्रशिक्षण तकनीकी कर्मचारी संघ की विभाग के तत्कालीन प्रधान सचिवऐके सिंह आईएएस की उपस्थिति में माननीय मुख्यमंत्री से पिछले वर्ष 18 जनवरी को आठ मुद्दों पर वार्ता हुई थी जिनमें से पांच मांगे मौके पर मानने के साथ मुख्यमंत्री महोदय ने शेष मांगों को भी लागू करने का भरोसा दिया था। लेकिन एक वर्ष से भी अधिक समय बीत जाने के उपरांत किसी भी मांग को लागू करने के लिए कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है, जिससे आईटीआई के सभी कर्मचारियों में भारी रोष है। इन मानी गई मांगों में वर्ग अनुदेशक तथा प्रधानाचार्य के रिक्त पद शत प्रतिशत पदोन्नति से भरना शामिल थी। उन्होंने कहा कि सरकार अनुबंधित अनुदेशकों की सेवाएं बरकरार रखने और उन्हें पॉलिसी बनाकर नियमित करने तथा नियमित आईटीआई अनुदेशकों की गत वर्ष 18 जनवरी को मानी गई मांगों को लागू करने के संबंध में 16 मार्च से पूर्व कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है तो आईटीआई ओढ़ां का प्रत्येक अनुदेशक 17 मार्च के फरीदाबाद महापड़ाव में भाग लेगा। इस रोष प्रदर्शन के दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने वालों में सतनाम सिंह, रंजीत कुमार, राकेश कुमार, सुरजीत कुमार, अजय, दिनेश, प्रमोद व ममता रानी मौजूद थे।

छायाचित्र: 26ओडीएन1.जेपीजी-ओढ़ां। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते अनुदेशक।

ओढ़ां की बाबा संतोखदास गऊशाला के श्री राधाकृष्ण मंदिर में दुर्लभ सत्संग शुरू

संसार में रहते हुए सबकी सेवा करो और भगवान को अपना मानो : स्वामी विजयानंद गिरी
ओढ़ां
ओढ़ां की श्री श्री 108 बाबा संतोखदास गऊशाला में स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर परिसर में आयोजित दुर्लभ सत्संग का शुभारंभ करते हुए स्वामी विजयानंद गिरी ने कहा कि आपकी तरह भाग्यशाली होते हैं वे लोग जिन्हें सत्संग श्रवण का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि मनुष्य इसी जन्म में प्रभु मिलन जैसे महान आनंद को प्राप्त कर सकता है फिर चाहे वो महिला पुरूष, अमीर गरीब, शिक्षित अशिक्षित कोई भी क्यों ना हो तथा इसमें कोई संशय नहीं है।
स्वामी जी ने बताया कि प्रह्लाद ने अपनी माता कयादू के गर्भ में रहते ही स्वीकार कर लिया था कि ये शरीर माता पिता का है, यही कारण है कि अपने पिता हिरण्याकशिपू द्वारा उसे मारने के उद्देश्य से दी गई 52 प्रकार की यातनाएं उसने हंसते हंसते स्वीकार करली लेकिन अपने पिता से एक बार भी नहीं बोला कि ये आप क्या कर रहे हैं। प्रह्लाद का भगवान पर विश्वास इतना दृढ़ था कि उसने भगवान को सुखे पत्थर से प्रकट कर लिया। नरसिंह भगवान ने जब प्रह्लाद से कहा कि चलो पुत्र अपने धाम चले तो प्रह्लाद बोले संसार में इतने दुखी प्रणियों को छोड़कर मैं नहीं जा सकता इसलिए आप इन्हें भी साथ ले चलो। भगवान बोले ठीक है पूछ लो इनसे जो जाना चाहते हैं चलें लेकिन कोई जाने को तैयार ही नहीं हुआ क्योंकि सभी के अनेक कार्य अभी अधूरे थे जो उन्हें जाने नहीं दे रहे थे। जिस घर में हम रहते हैं वो असली नहीं नकली घर है क्योंकि सबको पता है कि इस घर से एक दिन जाना है, असली घर तो वो धाम है जहां जाकर कहीं अन्यत्र जाने की आवश्यकता ही नहीं रहती। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कोई कितनी भी अच्छी जगह पर चला जाए लेकिन उसके मन को शांति तभी मिलती है जब वो वापिस अपने घर पहुंच जाता है। जब नकली घर में पहुंचकर इतनी शांति मिलती है तो सोचिए अपने असली घर अर्थात प्रभु के धाम पहुंचकर तो खुशी का पारावार नहीं रहेगा।
स्वामी विजयानंद गिरी ने कहा कि मात्र 600 वर्ष पूर्व इसी कलियुग में मीराबाई ने भगवान से ऐसा संबंध जोड़ा कि उसका जड़ शरीर भी चेतन हो गया, ठीक वैसा ही संबंध भगवान से हमारा भी है लेकिन आवश्यकता मीरा जैसी लगन पैदा करने की है। भगवान ने श्रीमद्भगवद् गीता में कहा है कि संसार के सभी प्राणियों में मनुष्य उन्हें सबसे प्रिय लगता है। कलियुग में मात्र थोड़ा सा प्रयास करने पर भी प्रभु मिलन संभव है लेकिन प्रयास सच्चा होना चाहिए। इसका सबसे आसान तरीका बताते हुए उन्होंने कहा कि संसार में रहते हुए सबकी सेवा करो और भगवान को अपना मान लो। मनुष्य चाहे जैसा हो भगवान सबको मिल सकते हैं इसलिए भगवान के प्रति सच्ची लगन पैदा करो। इस मौके पर पवन गर्ग ओढ़ां, जोतराम शर्मा, मंदर सिंह सरां, अमर सिंह गोदारा, भूपसिंह मल्हान, सूरजभान कालांवाली, दलीप सोनी व महेंद्र सिंह नुहियांवाली, मास्टर हरीराम गोयल, कालूराम, सुरेंद्र बांसल सहित क्षेत्र के अन्य गांवों से आए श्रद्धालु तथा काफी संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालु मौजूद थे।

25 February 2018

ओढ़ां पहुंचने पर स्वामी विजयानंद गिरी का भव्य स्वागत

ओढ़ां
श्री श्री 108 बाबा संतोखदास गऊशाला ओढ़ां के श्री राधाकृष्ण मंदिर में पधारने पर स्वामी विजयानंद गिरी का ग्राम पंचायत, गऊशाला कमेटी, श्री राधाकृष्ण मंदिर सेवा समिति व गणमान्य लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं के समूह को संबोधित करते हुए उन्होंने सत्संग के तीन प्रकारों का विवेचन करते हुए सत्संग का महत्व बताया। कथास्थल पर स्वामी जी के बताए अनुसार व्यवस्था करते हुए कथास्थल के पंडाल को गाय के गोबर से पोतकर शुद्ध किया गया तथा स्वामी जी के निवास से लेकर कथास्थल तक पूरे मार्ग को साफ सुथरा बनाया गया। इस मौके पर श्री हनुमत सेवा समिति के प्रधान जोतराम शर्मा, गऊशाला के पूर्व प्रधान पलविंद्र चहल, मंदर सिंह सरां, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अमीरचंद मेहता, सरपंच कृष्णलाल सहित ग्राम पंचायत सदस्य गौशाला कमेटी सदस्य, श्री सालासर यात्री संघ सदस्य और श्री राधाकृष्ण मंदिर कमेटी सदस्य मौजूद थे।

छायाचित्र: सत्संग स्थल के लिए गोबरयुक्त मिट्टी का लेप तैयार करते श्री हनुमत सेवा समिति प्रधान जोतराम शर्मा एवं कथास्थल की पुताई करती श्रद्धालु महिलाएं।

24 February 2018

ओढ़ां गऊशाला में दुर्लभ सत्संग, तैयारियां पूरी

ओढ़ां
ओढ़ां की श्री श्री 108 बाबा संतोखदास गऊशाला में समस्त कस्बावासियों के सहयोग से कल 26 फरवरी से आयोजित किए जाने वाले दुर्लभ सत्संग के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
यह जानकारी देते हुए श्री हनुमत सेवा समिति ओढ़ां के प्रधान जोतराम शर्मा ने बताया दुर्लभ सत्संग के दौरान कथा का वाचन ऋषिकेश से आमंत्रित कथावाचक स्वामी विजयानंद गिरी प्रतिदिन प्रात:काल 5 से 7 बजे तक करेंगे। इस दौरान नित्य स्तुति, प्रार्थना, प्रवचन एवं प्रभातफेरी आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि गऊशाला में स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर परिसर में भव्य पंडाल सजाया गया है जिसमें महिला एवं पुरूष श्रद्धालुओं के बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है।

ओढ़ां से 26 फरवरी को सालासर जाएगी बस

ओढ़ां
श्री सालासर यात्री संघ ओढ़ां की ओर से हर महीने सालासर जाने वाली बस सेवा इस बार 26 फरवरी को ओढ़ां के रामलीला मैदान से सालासर के लिए रवाना होगी।
क्लब के उपप्रधान सुरेंद्र बांसल ने बताया कि सालासर जाने वाली बस यात्रियों के जत्थे को लेकर 26 फरवरी की शाम को ओढ़ां से चलकर मध्य रात्रि सालासर पहुंचेगी तथा 27 फरवरी को सालासर धाम व माता अंजना मंदिर में धोक लगाने के उपरांत बाद दोपहर वापिस ओढ़ां के लिए रवाना होगी।

क्लब द्वारा बेटियों को सम्मान दिए जाने की ये मुहिम

बेटियों की शादी में दिया गृह उपयोगी सामान
ओढ़ां
श्री कबीर धर्मशाला, ओलम्पिक फुटबाल एंड स्पोर्टस युवा कल्ब, ग्राम सुधार युवा मंडल व लेबर युनियन के सदस्यों द्वारा गांव पन्नीवाला मोटा में एक जरूरतमंद परिवार की तीन बेटीयों की शादी में तीन सिलाई मशीन व अन्य घरेलु सामान दिया गया।
कल्ब प्रधान संदीप ने बताया की सभी क्लब सदस्यो के सहयोग से बेटियों के मान सम्मान में अब तक अनेक बेटीयों को उनकी शादी में जरूरत का समान दिया गया है। उन्होंने बताया कि क्लब द्वारा बेटियों को सम्मान दिए जाने की ये मुहिम सन 2015 से चलाई जा रही है जिसे ग्रामीणों की ओर से भी आवश्यक प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इस मोके पर कल्ब प्रधान संदीप किराड़, कल्ब प्रधान भजन लाल, कबीर कमेटी सदस्य छिन्दा राम ठेकेदार, लेबर युनियन प्रधान लाला राम व नरेश डुडी, राजेन्द्र किराड़, प्रहलाद डुडी, मगल सैन किराड़, सुखराम खरोड, मांगेराम नायक, मास्टर राजेन्द्र वर्मा, दीपक महेश्वरी, माणा राम वाल्मिकी, रविन्द्र कस्वां, सुरेन्द्र डुडी, संदीप खरोड, प्रवीन कुमार, विजय कुमार, विक्रम कुमार, रवि सोढी, रामदास, विजय सोढी़ और प्रवीण कस्वां सहित अनेक गणमान्य लोग मौजुद रहे। वहीं दूसरी ओर ओढ़ां के श्री सालासर यात्री संघ के प्रधान हरीराम गोयल कस्बे की तीन गरीब कन्याओं की शादी में सहयोग दिया।

22 February 2018

अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित

पांचवीं में खुशप्रीत, चौथी में खुशपिंद्र तथा तीसरी में सुखचैन रहे प्रथम
ओढ़ां
राजकीय प्राथमिक पाठशाला ओढ़ां में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य शिक्षक रिछपाल सिंह गोदारा ने अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष 21 फरवरी को मनाए जाने वाले इस मातृभाषा दिवस को 17 नवंबर 1999 को यूनेस्को ने स्वीकृति दी थी। उन्होंने बताया कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य विश्व में भाषाई एवं सांस्कृतिक विविधता और बहुभाषिता को बढ़ावा देना है।

मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य में कक्षा तीसरी, चौथी और पांचवीं के विद्यार्थियों के लिए मातृभाषा विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता परिणाम के अनुसार कक्षा पांचवीं में खुशप्रीत ने, चौथी में खुशपिंद्र ने तथा तीसरी में सुखचैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों सहित प्रत्येक कक्षा में प्रथम के साथ साथ द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया गया। इस मौके पर अध्यापक श्रीओम शर्मा, सतीश शर्मा, रमेश चंद्र, राम सिंह कुलरिया, रेणुबाला, नीलम रानी और रजनी देवी सहित सभी स्टाफ सदस्य तथा विद्यार्थी मौजूद थे।

19 February 2018

आरोही मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल जलालआना की चयन परीक्षा सम्पन्न

नौवीं में प्रवेश के लिए 407 और ग्यारहवीं के लिए 282 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
ओढ़ां
आरोही मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल जलालआना में रविवार को कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा आयोजित की गई।
स्कूल प्राचार्या बलविंद्र कौर और परीक्षा अधीक्षक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालांवाली के प्राचार्य अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि इस परीक्षा में कक्षा नौवीं में प्रवेश लेने के लिए 443 तथा कक्षा ग्यारहवीं के लिए कुल 419 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था जिनमें से नौवीं की परीक्षा में 407 और ग्यारवीं की परीक्षा में 282 विद्यार्थी बैठे तथा शेष अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि नौवी और ग्यारहवीं का परीक्षा परिणाम आगामी 15 मार्च को घोषित कर दिया जाएगा। इस मौके पर आरोही मॉडल स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश सचिव नवीन कुमार सिंगला और कोषाध्यक्ष रमेश कुमार ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि चयन परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हुुई।

17 February 2018

निगरानी समिति विधानसभा हलका डबवाली की बैठक सम्पन्न

प्रदेश में 2019 में भी भाजपा की सरकार बनना तय : पवन गर्ग
ओढ़ां
सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों का निपटारा करने के उद्देश्य से निगरानी समिति विधानसभा हलका डबवाली के चेयरमैन पवन गर्ग ओढ़ां की अध्यक्षता में समिति की बैठक खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय ओढ़ां में आयोजित की गई।
बैठक में कोआप्रेटिव बैंक के वाईस चेयरमैन गुरचेत सिंह रोड़ी, सदस्य अशोक बांसल, वरिष्ठ कार्यकर्ता जगराज सिंह, धर्मवीर जाखड़ और लीलूसिंह सहित शिकायतकर्ता, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा अनेक कार्यकर्ता उपस्थित हुए। इस बैठक में सिंचाई व अन्य विभागों संबंधी लगभग दर्जन भर शिकायतों का निपटारा किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन पवन गर्ग ओढ़ां ने जींद में आयोजित की गई युवा हुंकार रैली को सफल बनाने हेतु कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए सार्थक सहयोग के लिए कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि इतिहास का हिस्सा बनने जा रही युवा हुंकार रैली की सफलता ये दर्शाती है कि हरियाणा की जनता 2019 में एक बार पुन: भारतीय जनता पार्टी को सत्तासीन करने जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की बेदाग छवि तथा प्रदेश में भाजपा सरकार के चलते भ्रष्टाचार पर अंकुश आदि अनेक ऐसे कारण हैं जिनके चलते प्रदेश में 2019 में भी भाजपा की सरकार बनना तय है।

16 February 2018

मनरेगा मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

ओढ़ां
मनरेगा मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर देहाती मजदूर सभा के बैनर तले खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय ओढ़ां में धरना प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर भवन निर्माण यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष मंगत राम ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि आज न तो मनरेगा मजदूरों को काम दिया जा रहा है और न ही किए गए काम की मजदूरी, इसलिए मजदूरों की हालत बहुत खराब है तथा मजदूरों के लिए सरकार या प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि गत 8 दिसंबर को भी मनरेगा मजदूरों ने धरना दिया था लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया। यदि अब खाली सीजन में मजदूरों के काम पर ध्यान नहीं दिया गया तो सभी मजदूर 26 फरवरी को जिला मुख्यालय पर धरना देंगे। इस मौके पर बलतेज, बलवीर, जगजीत, दिलावर, दर्शन, सुखदेव, पिरथी, हरपाल, निरंजन, गुरमेल, जलौर, जगतार व जगसीर मिठडी तथा जगदीश, हनुमान व सोहन नुहियांवाली सहित अनेक मजदूर मौजूद थे।

शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा पैदा करने की आवश्यकता है : जगदीश नेहरा

ओढ़ां
''शिक्षित देश ही सही मायने में प्रगति करता है लेकिन हमारे देश में काफी बड़ी जनसख्या अशिक्षित है अत: हमें शिक्षा का विस्तार करने, शिक्षा का स्तर सुधारने तथा शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा पैदा करने की आवश्यकता है''

उक्त विचार श्री बालाजी चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा ने गांव खाई शेरगढ़  के हाई स्कूल व भागसर के प्राइमरी स्कूल में विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहे। इस मौके पर उन्होंने बच्चों में ज्यादा से ज्यादा प्रतिस्पर्धा पैदा करने के लिए प्रोत्साहन स्वरूप गांव खाई शेरगढ़ को 3100 रुपये और गांव भागसर में 1100 रुपये उन बच्चों के लिए श्री बालाजी चेरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से प्रतिवर्ष दिए जाने की घोषणा की जो बच्चे स्कूल में सबसे ज्यादा नम्बर लेते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह से बच्चों में पढ़ाई के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी।
उन्होंने समाज के सम्रद्ध लोगों व सामाजिक संस्थाओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे इस तरह से कार्य करें कि देश व समाज का भला हो। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि नरेश कुमार, सहीराम सहारण, सुभाष कस्वां, सुखदेव सिंह, कुम्भाराम, रामेश्वर घोटिया, रामेश्वर सहारण, दर्शन सिंह, महावीर ढाका, छोटूराम, मुख्याध्यापक महेंद्र डूडी, सुभाष चंद्र, बृजलाल, मलजीत सिंह और किरणजीत कौर सहित गांव के गणमान्य लोग मौजूद थे।

जल स्वच्छता समिति सदस्यों का क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

सबसे बड़ी आवश्यकता जल की शुद्धता पर ध्यान देना : लक्ष्मीकांत भाटिया
ओढ़ां
जल हमारे जीवन की प्रथम प्राथमिकता व आवश्यकता है लेकिन हमारी मानसिकता में इसका महत्व ना के बराबर है इसलिए आज पेयजल के प्रति हम संवेदनशील नहीं हैं।

यह बात हरियाणा जल एवं स्वच्छता संगठन के राज्य सलाहकार लक्ष्मीकांत भाटिया ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय ओढ़ां में जल स्वच्छता समिति सदस्यों को क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी आवश्यकता जल की शुद्धता पर ध्यान देने की है ताकि अशुद्ध जल से पनपने वाले रोगों पर अंकुश लगाकर हम शारीरिक व आर्थिक नुकसान से बच सकें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश भर में अप्रैल माह से ग्रामीण जल संरक्षण अभियान चलाकर हर घर तक पर्याप्त शुद्ध जल पहुंचाने का प्रशंसनीय प्रयास किया जा रहा है तथा जिसके लिए समितियों का सहयोग अत्यावश्यक है।
जिला सलाहकार राकेश सोगलान ने बताया कि खंड ओढ़ां में लगभग 400 समिति सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे ग्रामीण जल प्रणाली के बारे में जागरूक होकर प्रत्येक घर तक शुद्ध जल पहुंचाने में सहयोग कर सकें। कैमिस्ट संतोष कुमारी ने पानी में कैमिकल विषय पर विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान सदस्यों को खंड संसाधन संयोजक प्रदीप बैनिवाल द्वारा जिम्मेदारियां व कर्तव्य, डॉ. बलदेवराज द्वारा स्वच्छता, प्रेम सहारण द्वारा जल संरक्षण, हरीसिंह द्वारा ऑपरेशन व मेंटीनेंस तथा राजेश द्विवेदी द्वारा जल में किटाणु विषय पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस मौके पर पंचायत समिति अध्यक्ष मनोज शर्मा ने खंड ओढ़ां में प्रशिक्षण देने और जल संरक्षण व स्वच्छता विषय पर जागरूक करने पर जल स्वच्छता सहायक संगठन का आभार व्यक्त किया।

15 February 2018

ओढ़ां अनाज मंडी से जींद के लिए रवाना हुए हजारों कार्यकर्ता

कांग्रेस मुक्त और लोकदल लुप्त का कार्य करेगी यह रैली : देवकुमार शर्मा

जींद में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की बाइक रैली में शामिल होने के लिए डबवाली विधानसभा क्षेत्र से 500 के लगभग बाइकों पर हजारों कार्यकर्ता ओढ़ां की नई अनाज मंडी से जींद के लिए रवाना हुए। इस बाइक जत्थे के साथ एक अग्निशमन वाहन, एक एंबूलेंस और पुलिस पीसीआर भी रवाना हुई।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को रवाना करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता देवकुमार शर्मा ने कहा कि भाजपा के लिए यह रैली मात्र रैली न होकर कुंभ का मेला है जिसमें अमित शाह के मार्गदर्शन में उनके वचनों की गंगा में डुबकी लगाकर कार्यकर्ता उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि कुछ विरोधी दल ऊल जलूल बातें बनाकर व रैली न होने का बयान देकर तथा जनता के बीच जाति पाति का नारा देकर रैली को कमजोर करने की साजिश कर रहे थे जिसे जनता ने नकार दिया। उन्होंने कहा कि डबवाली विधानसभा क्षेत्र के लिए जींद सबसे दूर का रास्ता है फिर भी डबवाली के कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बनता है। अमित शाह के आने के बाद यह रैली कांग्रेस मुक्त और लोकदल लुप्त का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने हर क्षेत्र में रिकार्ड तोड़ा है। ईमानदाी में नंबर वन, भ्रष्टाचार मुक्ति में नंबर वन और आज होने वाली रैली में भी हरियाणा नंबर वन रहेगा।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को उनके अलावा जिला महामंत्री विजय वधवा और मंडल अध्यक्ष सतिंद्र गर्ग सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया। इस मौके पर निगरानी कमेटी के चेयरमैन पवन गर्ग ओढ़ां, विस्तारक वासूदेव शर्मा, सुनील जिंदल, सतीश जग्गा, बलदेव सिंह मांगेआना, मीडिया प्रभारी जसपाल तगड़, धमेंद्रपाल शर्मा टप्पी, सुरेंद्र चेयरमैन, अमीलाल पारीक, गौरव मोंगा, प्रेम शर्मा, पिरथीचंद गर्ग, जोतराम शर्मा, दर्शन सालमखेड़ा, सूरजभान नुहियांवाली, रणजीत तिगड़ी, मनदीप शर्मा, बूटा सिंह हैबूआना, विकास कालूआना, अंग्रेज चोरमार, शामलाल कुकड़, बलजीत सिंह पार्षद और मास्टर जगदीश शर्मा सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे।