Loading

16 February 2018

मनरेगा मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

ओढ़ां
मनरेगा मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर देहाती मजदूर सभा के बैनर तले खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय ओढ़ां में धरना प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर भवन निर्माण यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष मंगत राम ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि आज न तो मनरेगा मजदूरों को काम दिया जा रहा है और न ही किए गए काम की मजदूरी, इसलिए मजदूरों की हालत बहुत खराब है तथा मजदूरों के लिए सरकार या प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि गत 8 दिसंबर को भी मनरेगा मजदूरों ने धरना दिया था लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया। यदि अब खाली सीजन में मजदूरों के काम पर ध्यान नहीं दिया गया तो सभी मजदूर 26 फरवरी को जिला मुख्यालय पर धरना देंगे। इस मौके पर बलतेज, बलवीर, जगजीत, दिलावर, दर्शन, सुखदेव, पिरथी, हरपाल, निरंजन, गुरमेल, जलौर, जगतार व जगसीर मिठडी तथा जगदीश, हनुमान व सोहन नुहियांवाली सहित अनेक मजदूर मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment