Loading

11 July 2011

local sirsa news सिरसा समाचार

विकलांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार योजना-2011 के लिए आवेदन आमंत्रित किए
सिरसा
, 11 जुलाई।     विकलांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार योजना-2011 के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। यह पुरस्कार अंतर्राष्ट्रीय विकलांगजन दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय पुरस्कार 3 दिसंबर 2011 को प्रदान किए जाएंगे। इसलिए 16 अगस्त तक आवेदन अनुभाग अधिकारी सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय कमरा नं. 242, ए विंग, द्वितीय तल, शास्त्री भवन, नई दिल्ली-110001 के पास पहुंच जाने चाहिए।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि आवेदन पत्र निर्धारित प्रोफार्मा में (केवल हिंदी या अंग्रेजी)में विधिवत रूप से भरा होना चाहिए तथा इसके साथ नामांकित व्यक्ति के पासपोर्ट आकार के दो नवीनतम फोटो संलग्न होने चाहिए।  उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकारों/संघ राज्य क्षेत्र प्रशासनों/सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों में नियोजित सम्बद्ध व्यक्तियों के आवेदन मंत्रालय विभाग, राज्य सरकार, संघ राज्य क्षेत्र प्रशासन, सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम के माध्यम से अग्रेषित किए जाने चाहिए। उन्होंने बताया कि ऐसे आवेदन जो अपूर्ण होंगे या जो निर्धारित अंतिम तारीख के पश्चात प्राप्त होंगे अथवा निर्धारित सक्षम प्राधिकारी द्वारा उनकी सस्तुति नहीं की गई होगी तो उन पर विचार नहीं किया जाएगा।
    डा. ख्यालिया ने बताया कि आवेदन पत्रों को शुरू में विभिन्न चयन समितियों द्वारा छटाई की जाएगी और बाद में राष्ट्रीय चयन समिति द्वारा पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं का चयन किया जाएगा। चयनित पुरस्कारकर्ताओं को उनके निवास स्थान से नई दिल्ली में पुरस्कार प्राप्त करने हेतु आने और वापिस जाने के लिए प्रथम श्रेणी या ए.सी. 2 टायर के  भाड़े की प्रतिपूर्ति की जाएगी और उन्हें ठहरने के दौरान भोजन और आवास का प्रबंध भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए मंत्रालय की बेबसाइट www.socialjustice.nic.in  का अवलोकन कर सकते हैं या दूरभाष नं. 011-2338257 व फैक्स नं. 23384918 पर संपर्क कर सकते हैं।
    उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय पुरस्कार निम्रलिखित श्रेणियों के लिए प्रदान किए जाएंगे। सर्वश्रेष्ठ विकलांग, स्वनियोजित विकलांग जन उपश्रेणी में दृष्टिहीनता के लिए 25000 रुपए नकद, एक प्रशस्ति पत्र, एक प्रमाण एवं धातु का एक पदक प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार अल्पदृष्टि, कुष्ठ रोग मुक्त, बधिर, चलन विकलांगता, प्रमस्तिष्क अंगघात, मानसिक मंदता, मानसिक व्याधि, स्व परायणता तथा बहुविकलांगता आदि को भी  25000 रुपए नकद, एक प्रशस्ति पत्र, एक प्रमाण एवं धातु का एक पदक प्रदान किया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि इसके अलावा 10 और पुस्कार प्रदान किए जाएंगे जिसमें 15 हजार रुपए नकद, एक प्रशस्ति पत्र व एक प्रमाण पत्र एवं एक धातु का पदक शामिल होगा। सात पुरस्कार विकलांग महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। यदि कोई महिला पात्र नहीं पाई जाती है तो ये पुरस्कार पात्र चयनित पुरूष आवेदकों को प्रदान किए जाए। इस प्रकार इस श्रेणी में कुल 20 पुरस्कार होंगे। उन्होंने बताया कि सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता, स्थापन अधिकारी, अभिकरण के तहत उपश्रेणी सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता पुरस्कार की संख्या एक है उसे 50 हजार रुपए नकद, एक शील्ड, एक प्रशस्ति पत्र व एक प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा विकलांग व्यक्तियों के सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता के वर्ग में पांच और पुरस्कार दिए जाएंगे जिसमें प्रत्येक को 15 हजार रुपए नकद, एक शील्ड, प्रशस्ति पत्र व प्रमाण पत्र दिया जाएगा। एक पुरस्कार विकलांग महिला के लिए भी आरक्षित है। यदि कोई महिला पात्र नहीं पाई जाती है तो यह पुरस्कार चयनित पुरूष आवेदक को प्रदान किया जाएगा।
    उपायुक्त ने बताया कि इसी प्रकार इसी श्रेणी में कुल छह पुरस्कार होंगे उपश्रेणी सर्वश्रेष्ठ स्थापन अधिकारी को 25 हजार रुपए नकद, एक शील्ड, प्रशस्ति पत्र व प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ नियोजन अधिकारी, संस्था के वर्ग में 3 और पुस्कार प्रदान किए जाएंगे जिसमें प्रत्येक को 15 हजार रुपए नकद दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विकलांग व्यक्तियों के लिए कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति और संस्था के लिए भी 4 पुरस्कार है जिसमें सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति को 1 लाख तथा अन्य को 25 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। उपश्रेणी में सर्वश्रेष्ठ को 1 लाख व अन्य पांच पुरस्कार विजेताओं को 25 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।  उन्होंने बताया कि प्रेरणा स्रोत पुरस्कार में उपश्रेणी रोल माडल के पांच पुरस्कार जिन्हें 50-50 हजार रुपए और इसी वर्ग में दो पुरस्कार पात्र महिलाओं के  लिए आरक्षित हैं।
    डा. ख्यालिया ने बताया कि विकलांग व्यक्तियों के जीवन में सुधार लाने के उद्देश्य से अनुपयुक्त अनुसंधान, अभिनय, उत्पाद विकास के लिए भी पुस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसी प्रकार विकलांग व्यक्तियों के लिए बाधामुक्त वातावरण निर्मित करने हेतु तीन पुरस्कार रखे गए। पुनर्वास सेवाएं प्रदायी सर्वश्रेष्ठ जिला के लिए एक पुरस्कार, राष्ट्रीय न्यास की सर्वश्रेष्ठ स्थानीय समिति, राष्ट्रीय  विकलांग वित्त एवं विकास निगम, उत्कृष्ट सृजनशील वयस्क विकलांग व्यक्ति, सर्वश्रेष्ठ सृजनशील विकलांग बालक-बालिका, सर्वश्रेष्ठ ब्रेल प्रेस आदि के लिए एक-एक पुरस्कार रखे गए हैं जबकि सर्वश्रेष्ठ विकलांगजन अनुकूल वेबसाइट के लिए तीन पुरस्कार रखे हैं।

सरकार की जन हितैषी नीतियों के कारण प्रदेश में 2011 में जनसंख्या वृद्धि की दर में गुणात्मक कमी आई है
सिरसा,
11 जुलाई।     राज्य सरकार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों और सरकार की जन हितैषी नीतियों के कारण प्रदेश में 2011 में जनसंख्या वृद्धि की दर में गुणात्मक कमी आई है। 1991-2001 में जहां प्रदेश की जनसंख्या की वृद्धिदर 28.43 थी जो 2011 की जनगणना के आंकड़ों में 19.90 प्रतिशत हुई है। इस प्रकार से यह वृद्धिदर 8.57 फीसदी कमी दर्ज की गई है। सरकार के जनसंख्या नियंत्रण के कार्यक्रमों के प्रभावी असर के चलते सिरसा जिला में 2001 से 2011 तक जनसंख्या वृद्धि की दर 15.98 रही है जबकि 2001 की जनगणना के अनुसार जिला में जनसंख्या वृद्धि दर 23.59 रही थी। परिणामस्वरूप सिरसा जिले की कुल आबादी ताजा आंकड़ों के अनुसार 12 लाख 95 हजार 114 हैं जिनमें 6 लाख 83 हजार 242 पुरूष और 6 लाख 11 हजार 872 महिलाएं हैं।
    उक्त आंकड़ों का खुलासा आज सिरसा के सामान्य अस्पताल में विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मेें हुआ। इस कार्यक्रम में सिविल सर्जन डा. दयानंद मुख्यातिथि थे। जनसंख्या नियंत्रणों को लेकर कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग, भाषण व निबंध प्रतियोगिता का भी प्रबंध किया और नर्सिंग स्कूल की छात्राओं द्वारा रैली भी निकाली गई जो शहर की विभिन्न स्लम बस्तियों से होकर  गुजरी।
    उन्होंने बताया कि सिरसा जिला में 2011 की जनसंख्या के आंकड़ों के अनुसार जनसंख्या घनत्व पूरे प्रदेश में सबसे कम है। नए आंकड़ों के अनुसार सिरसा जिला में जनसंख्या घनत्व 303 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है जबकि सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व फरीदाबाद जिले में 2298 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है। सिरसा के बाद सबसे कम जनसंख्या घनत्व 341 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर भिवानी जिला में है। भिवानी के बाद जनसंख्या घनत्व मामले में फतेहाबाद जिले का नंबर आता है जिसमें प्रति वर्ग किलोमीटर में 371 व्यक्ति निवास करते हैं।
    डा. दयानंद ने बताया कि प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण हेतु राज्य सरकार द्वारा कई कार्यक्रम व योजनाएं संचालित की जा रही हैं। परिवार नियोजन से संबंधित नलबंदी और नसबंदी योजना शामिल हैं। इन योजनाओं के तहत नलबंदी करने वाले व्यक्तियों को सरकार द्वारा प्रोत्साहन के रूप में धनराशि उपलब्ध करवाई जाती है उन्होंने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टेर्लाजेशन के साथ-साथ कोपरटी, आईयूडी जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ निरोध भी उपलब्ध करवाए जाते हैं जिसके पूरे प्रदेश में सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं और विभाग द्वारा रखे गए लक्ष्य से भी ऊपर उठकर पुरूष व महिलाएं नलबंदी और नसबंदी करवाने के लिए आगे आए।  उन्होंने बताया कि सिरसा जिला में जहां पहले बाल मृत्युदर 11 प्रति हजार थी जो अब घटकर 8.2 प्रति हजार हो गई है। इसी तरह से माता मृत्युदर 13.07 से घटकर 11.15 प्रति लाख हो गई है। स्वास्थ्य योजनाओं के चलते यह सब हो पाया है। विभाग का प्रयास है कि इस दर में भविष्य में और अधिक कमी आएगी और जिसके चलते जनसंख्या वृद्धि में भी कमी होगी।
    उन्होंने बताया कि राज्य में महिलाओं के स्वास्थ्य हेतु राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत व सरकार की अन्य योजनाओं के तहत कई कार्यक्रम शुरू किए गए हैं जिससे राज्य में मातृत्व, शिशु मृत्यु दर में भी गुणात्मक कमी आई है।  प्रदेश में जननी सुरक्षा योजना और जच्चा बच्चा योजना के साथ-साथ संस्थागत प्रसुति को बढ़ावा दिया गया है। प्रदेश में संस्थागत प्रसुति दर बढ़कर अब 71 प्रतिशत हो गई है। उपरोक्त योजनाओं व कार्यक्रमों के चलते अब गरीब परिवारों की दंपतियों ने भी कम संतान पैदा करने में विश्वास कर लिया है जिससे जनसंख्या की वृद्धिदर में काफी कमी आई है। प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा प्रति व्यक्ति औसतन 442.08 रुपए प्रतिवर्ष स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च किए जा रहे हैं जबकि हरियाणा बनने के समय 1966-67 में एक व्यक्ति के स्वास्थ्य पर केवल मात्र एक रुपया 90 पैसे की राशि खर्च की जाती थी। चालू वित्तवर्ष में भी राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में स्वास्थ्य योजनाओं को संचालित करने के लिए 1443.61 करोड़ रुपए की धनराशि का प्रावधान किया गया है। सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए सुधारों की वजह से भी जनसंख्या वृद्धिदर में कमी आना प्रमाणित है। 2011 की जनगणना के आंकड़ों को देखा जाए तो प्रदेश में साक्षरता के तहत 70.64 प्रतिशत है जबकि 2001 में साक्षरता दर 67.9 प्रतिशत थी। वहीं सिरसा जिला में महिलाओं की साक्षरता दर में 12 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है। सिरसा जिले की कुल साक्षरता दर इस समय 70.4 है जबकि 2001 में साक्षरता दर 60.6 थी। साक्षरता दर में निरंतर बढ़ौतरी से जनसंख्या वृद्धि पर काबू पाया जा सका है।
    सिविल सर्जन डा. दयानंद ने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर आगामी 22 जुलाई तक जिला के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा जिनमें स्त्री पुरूषों के स्टेर्लाजेशन के ऑप्रेशन किए जाएंगे और कोपटिव तथा आईयूडी ओरलपील्स की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके साथ-साथ स्थानीय सिविल अस्पताल में यह सुविधा आगामी 22 जुलाई तक हर रोज मुहैया होंगी। उन्होंने बताया कि आज और 18 जुलाई को चौपटा में, 12 व 19 जुलाई को ऐलनाबाद में, 13, 16 को डबवाली में, 14 व 21 को ओढां में तथा 15 व 22 जुलाई को रानियां में शिविर आयोजित होगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इन शिविरों में पहुंचकर कार्यक्रमों का लाभ उठाए।
    इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डा. जीएस सोमानी, डा. विरेश भूषण, डा. पीएल वर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

पंचायती राज संस्थाओं को और अधिक अधिकार देकर न केवल उनका सशक्तिकरण किया है बल्कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सपने को भी साकार किया है
सिरसा
,11 जुलाई:     हरियाणा सरकार द्वारा पंचायती राज संस्थाओं को और अधिक अधिकार देकर न केवल उनका सशक्तिकरण किया है बल्कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सपने को भी साकार किया है।
    उक्त विचार सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर ने आज यहां जारी एक बयान में व्यक्त किए। श्री तंवर ने राज्य सरकार द्वारा पंचायती राज संस्थानों के सशक्तिकरण तथा सत्ता में जनभागीदारी को बढ़ाने की दिशा में उठाए गए महत्त्वपूर्ण कदम की सराहना की है। सांसद तंवर ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सपनों को साकार करते हुए ग्राम पंचायतों को पहले से अधिक अधिकार देकर उन्हें और सशक्त करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि स्व. राजीव गांधी जी का सपना था कि भारत गांवों में बसता है और जब तक ग्रामीण संस्थाओं को मजबूत नही किया जाता तब तक भारत मजबूत नही होगा। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों को अपने क्षेत्र में सभी विकास कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति के अधिकार तथा सभी निधियों एवं अनुदानों की राशि को सीधे ग्राम पंचायतों के बैंक खातों में देने की घोषणा की है। इससे गांव में विकास की गंगा बहेगी और पंचायती राज संस्थाओं की मजबूती बढेगी।
    सांसद ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पंचायती राज संस्थानों को प्रजातंत्र की और भी सशक्त इकाइयाँ बनाने तथा विकास कार्यों में आम जनता की भागीदारी को बढ़ाने के लिये अनेक बड़े फैसले लिये हैं, जिनसे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी के सपने साकार होगें। उन्होंने कहा कि हरियाणा ग्रामीण विकास निधि, गलियों के फुटपाथीकरण, वैट पर सरचार्ज, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति निर्मल बस्ती योजना, विशेष विकास कार्यों, राज्य वित्त आयोग निधि तथा केन्द्रीय वित्त आयोग निधि जैसी सभी योजनाओं की निधियों तथा अनुदानों की राशि अब ग्राम पंचायतों को आर जी टी एस प्रणाली द्वारा सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जायेगी। जिससे ग्रामीण विकास को बढावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र में होने वाले सभी विकास कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति देने का अधिकार भी अब पंचायतों के पास होगा तथा इसके लिये कोई सीमा नहीं निर्धारित की गई है।
    उन्होंने कहा कि  जिला परिषद एवं पंचायत समितियों के सदस्यों को अपने-अपने वार्डों में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण का अधिकार होगा तथा पंचायती राज विभाग का इन्जीनियरिंग विंग पंचायती संस्थानों के लिये कार्य करेगा।
    उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों के पास यह फैसला करने का अधिकार होगा कि वे 10 लाख रुपये तक के विकास कार्यों को स्वयं या स्थानीय ठेकेदार द्वारा अथवा पंचायती राज इन्जीनियरिंग विंग से करवायें, जबकि इससे अधिक राशि के कार्यों को वे पंचायती राज इन्जीनियरिंग विंग अथवा विंग द्वारा आयोजित निविदा प्रक्रिया द्वारा करवा पायेंगे।
    उन्होंने कहा कि विकास कार्यों सम्बन्धी ग्राम पंचायतों के फैसले ग्राम पंचायतों द्वारा सामूहिक रूप से प्रस्ताव पारित करके लिये जायेंगे। पंचायत के फैसलों पर ग्राम सरपंच का एकाधिकार नहीं होगा तथा ग्राम पंचों की भूमिका भी महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि भुगतान बैंकों के माध्यम से किया जाएगा जिससे पारदॢशता आएगी।
   
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा एक ऐसे सशक्त एवं मजबूत नेता हैं
सिरसा,
11 जुलाई। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा एक ऐसे सशक्त एवं मजबूत नेता हैं, जिन्होंने अपनी जनकल्याणकारी कार्यप्रणाली और चहुंमुखी विकास कार्यों के बलबूते पर हरियाणा की देश के मानचित्र पर एक प्रगतिशील राज्य के रूप में एक अलग पहचान बनाई है तथा प्रदेश को विकास की बुलंदियों पर पहुंचाया है।
यह बात कांग्रेस जिला प्रधान मलकीत सिंह खोसा ने एक बयान जारी करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश सहित जिला फरीदाबाद के हर क्षेत्र में तेजी से चहुंमुखी विकास कार्य करवाने के साथ-साथ लोगों को विभिन्न जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ पहुंचाकर लाभांवित किया गया है।
उन्होंने उत्तरप्रदेश में किसान महापंचायत में राहुल गांधी के समर्थन में किसानों के एकजुट होने से यह साबित हो गया है कि वहां की वर्तमान सरकार से किसान बेहद खफा है और राहुल गांधी के रूप में उन्हें एक उम्मीद की किरण नजर आई है।
खोसा ने कहा कि हरियाणा का किसान बेहद भाग्यशाली है, जिसे भूपेंद्र ंिसह हुड्डा जैसा मुख्यमंत्री मिला है, जो छत्तीस बिरादरियों के हितों के साथ-साथ प्रत्येक वर्ग के संपूर्ण विकास के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की भूमि अधिग्रहण की नीति को जहां पूरे देश में सराहा जा रहा है वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने भी अलीगढ़ व उसके आसपास के गांवों में अपनी पदयात्रा के दौरान हरियाणा भूमि अधिग्रहण नीति की जमकर प्रशंसा की। मुख्यमंत्री हुड्डा ने ग्राम पंचायतों को अपने क्षेत्र में सभी विकास कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति के अधिकार तथा सभी निधियों एवं अनुदानों की राशि को सीधे ग्राम पंचायतों के बैंक के खातों में देने की घोषणा करके एक और ऐतिहासिक कदम उठाया है। खोसा ने लोगों को विश्वास दिलाया कि वे जल्द ही मुख्यमंत्री श्री हुड्डा से मिलकर उनकी समस्याओं को निराकरण करने का भरसक प्रयास करेंगे।

उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन में वार्ड 6 के लोगों ने अहम भूमिका निभाई
सिरसा
11  जुलाई। इनेलो के प्रैस प्रवक्ता कृष्ण गुम्बर ने कहा है कि इनेलो जिलाभर के बुर्जुर्गों को साथ लेकर जिला उपायुक्त कार्यालय पर एक जोरदार प्रदर्शन में वार्ड 6 के लोगों ने अहम भूमिका निभाई है और बुजुर्गों के हकों की लड़ाई में उनके कंधे से कंधे मिलाकर उनके साथ खड़े हुए है इसके लिए वे धन्यावाद के पात्र है। उन्होंने कहा कि चौ.देवीलाल द्वारा बुर्जुर्गों को पैंशन के रूप में दिए जाने वाले सम्मान को कांग्रेस सरकार अपमान में बदलकर उन्हें धक्के खाने के लिए मजबूर कर रही है। लेकिन इनेलो बुर्जुर्गों के सम्मान को ठेस नहीं पहुुंचने देगी।
    उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बुर्जुर्गों व विधवाओं की पैंशन को बंद करने का षडयंत्र रच रही है। उन्होंने इनेलो के सभी पदाधिकारियों, नगर पार्षदों व कार्यकर्ताओं को भी इस प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में बुर्जुर्गों के साथ पहुुंचने के लिए आभार व्यक्त किया है।

पितृ स्मृति में दान किए पंखे
सिरसा
(११ जुलाई 2011): निकटवर्ती गांव अरनियांवाली स्थित गऊशाला को दान देने के लिए समाजसेवी आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में गांव के समाज सेवी बृजलाल सुथार ने आज दो पंखे गौशाला को दान स्वरूप भेंट किए। श्री बृजलाल सुथार ने बताया उन्होंने अपने पूज्य पिताजी स्व. श्री हुणता राम सुथार की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी याद में दान दिए हैं। उन्होंने बताया कि गौ सेवा के लिए समाज के सभी वर्गों को हिस्सा लेना चाहिए।

शाह सतनाम जी ब्वॉयज कॉलेज ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में लहराया परचम
सिरसा
- शाह सतनाम जी ब्वॉयज महाविद्यालय के बी$ए$ मास कम्यूनिकेशन के तृृृतीय वर्ष के 2 विद्यार्थियों ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की टॉप टेन वरियता सूची में स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम प्रदेश भर में रोशन किया है। इसके इलावा इसी विभाग के 10 विद्यार्थियों ने मैरिट हासिल की है। इस विश्वविद्यालय के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न महाविद्यालयों में से शाह सतनाम जी छात्र महाविद्यालय के छात्रों ने पिछले लगातार पांच वर्षों से विश्वविद्यालय की टॉप टेन वरियता सूची में स्थान प्राप्त किया है।
गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी मास कम्यूनिकेशन विभाग के तृृृतीय वर्ष के 2 विद्यार्थियों साहबराम और रविन्द्र कुमार ने विश्वविद्याालय की टॉप टेन वरियता सूची में क्रमश प्रथम व नोवां स्थान हासिल किया है। इसके अतिरिक्त विशाल बिशनोई, रमन कोशिक, पुरुषोतम, हरीश, बेगराज, रामकुमार व राहुल शर्मा ने मेरिट प्राप्त की।
महाविद्यालय के प्राचार्य दिलावर सिंह व जनसंचार विभाग के अध्यक्ष अनिल बेनिवाल तथा प्राध्यापक सतीश ठाकण ने छात्रों की इस श्रेष्ठ उपलब्धि पर बधाई प्रेषित की है। प्राचार्य दिलावर सिंह ने बताया की बी$ए$ मास कम्यूनिकेशन फाइनल के 30 विधार्थियों में से 26 विधार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की है।

विभिन्न विषयों पर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई
ओढ़ां
-माता हरकी देवी सीनियर सैकंडरी स्कूल ओढ़ां में हिंदी व अंग्रेजी विभाग में कक्षा पहली से दसवीं तक के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न विषयों पर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कक्षा पहली व दूसरी के लिए कविता गायन प्रतियोगिता, तीसरी से पांचवीं के लिए लेखन प्रतियोगिता तथा कक्षा छठी से दसवीं के विद्यार्थियों में रचना कौशल अभिवृद्धि की दृष्टि से कहानी लेखन प्रतियोगिता करवाई गई। स्कूल के सभी बच्चों ने दोनों भाषओं में बढ़ चढ़कर उत्साहपूर्वक भाग लिया। कहानी लेखन में विद्यार्थियों वर्तमान भारत की ज्वलंत समस्याओं तथा देश में गिर रहे सामाजिक स्तर, अपराध, भ्रष्टाचार तथा महंगाई की मार पर अपनी पीड़ा व्यक्त की। विद्यार्थियों के दृष्टिकोण का अवलोकन करने पर पाया गया कि विद्यार्थियों में नैल्सन मंडेला व महात्मा गांधी की सच्चाई, अहिंसा व ईमानदारी के भाव विद्यमान हैं। विद्यार्थियों ने लेखन के माध्यम से अपने मुक्त सुविचार प्रस्तुत किए। स्कूल की कॉरडीनेटर विजय वाधवा ने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक प्रतियोगिताओं में भाग लेने को प्रेरित किया। अंग्रेजी व हिंदी विभाग के वरूण बजाज व विजयलक्ष्मी ने बताया कि समय समय पर वे स्कूल में विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करेंगे जैसे भाषण, कवितापाठ, संवाद व नाट्य आदि।
    प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे कविता गायन प्रतियोगिता में कक्षा पहली में कोमल ने प्रथम, अमरजीत ने द्वितीय और मोहक ने तृतीय एवं कक्षा दूसरी में प्रिया ने प्रथम, अमरजीत ने द्वितीय और गरिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लेखन प्रतियोगिता में कक्षा पांचवीं की रूपेंद्र ने प्रथम, कक्षा तीसरी की पूजा शर्मा ने द्वितीय और पांचवी के हरीश व तीसरी के अंकित ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी कहानी लेखन प्रतियोगिता में कक्षा छठी की अनमोल दीप ने प्रथम, नौवीं की पूनम ने द्वितीय और आठवीं के साहिल व नौवीं की रवींद्र ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी लेखन प्रतियोगिता में पांचवीं ए की आंचल ने प्रथम, पांचवी बी की रूपेंद्र कौर ने द्वितीय और तीसरी ए की निकिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हिंदी कहानी लेखन प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं बी की एकता ने प्रथम, सातवीं ए की गुरपाल ने द्वितीय और आठवीं ए के तीर्थपाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर नीना शेरगिल, हिंदी अध्यापिका कमलेश, शिशपाल, भावना, तमन्ना और आशीष शर्मा सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

जनसंख्या वृद्धि विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया
ओढ़ां
-विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर ओढ़ां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जनसंख्या वृद्धि विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया और एमएसडी नर्सिंग कॉलेज कालांवाली की छात्राओं ने पूरे गांव में जागरूकता रैली निकाली। रैली के दौरान छात्राओं ने अपने हाथों में बैनर उठा रखे थे और वे नारे लगा रही थीं। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित सीएचसी के इंचार्ज डॉ. सुमित जैन ने चार्ट और बैनर प्रतियोगिताओं का अवलोकन किया। इस अवसर पर जनसंख्या वृद्धि विषय पर वादविवाद प्रतियोगिता में कॉलेज की दो टीमों ने भाग लिया और फिर इसी विषय पर भाषण और कविता प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को डॉ. सुमित जैन व एमएसडी नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य वेद शर्मा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बैनर प्रतियोगिता में गुरमीत कौर ने प्रथम, चार्ट प्रतियोगिता में तृतीय वर्ष की जसविंद्र कौर ने प्रथम, भाषण प्रतियोगिता में अंग्रेज कौर ने प्रथम, कविता प्रतियोगिता बलजिंद्र कौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य निरीक्षक श्यामलाल बांसल, पीएचएन सरोज बाला, प्राध्यापिकाएं मोनिका शर्मा, किरण कौर, मनप्रीत कौर, अमनदीप कौर और एनआर नेहरा आदि ने भी अपने विचार रखे।

नील गाय से टकराने पर मोटरसाइकिल सवार की मृत्यु
ओढ़ां
-गांव पन्नीवाला मोटा और पीरखेड़ा के मध्य मोटरसाइकिल के आगे नील गाय आ जाने के कारण मोटरसाइकिल सवार की मृत्यु हो गई। यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रवि खुंडिया ने बताया कि रविवार की शाम को 48 वर्षीय हरचरण सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी दारियावाला थाना रानियां जो कि शराब का ठेकेदार था और अपने दोस्त जयमल डुडी से मिलने पन्नीवाला मोटा आया था। जब वो वापिस जा रहा था तो गांव पीरखेड़ा के निकट उसके मोटरसाइकिल के सामने एक नील गाय आ गई तथा मोटरसाइकिल नील गाय से टकराने से हरचरण सिंह घायल हो गया जिसे घायलावस्था में सिरसा के सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां सोमवार की सुबह उसकी मृत्यु हो गई। ओढ़ां पुलिस ने उसके दोस्त पन्नीवाला मोटा निवासी जयमल सिंह के बयान पर शव का पोस्टमार्टम करवा शव उनके परिजनों को सौंप दिया।

समाचार News 11.07.2011

मुख्य समाचार :-
  • उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में हुई रेल दुर्घटना में मृतकों की सख्या ३४ हुई। राहत और बचाव कार्य जोर-शोर से जारी।
  • असम में शक्तिशाली विस्फोट के कारण पुरी एक्सप्रेस पटरी से उतरी। ४३ यात्री घायल।
  • आतंकवाद से संघर्ष में पाकिस्तान की आनाकानी से नाराज अमरीका ने अस्सी करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता रोकी
  • और
  • डॉमिनिका में भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और अंतिम क्रिकेट टैस्ट मैच ड्रॉ।
------
हावड़ा से दिल्ली आ रही कालका मेल के कल पटरी से उतर जाने के कारण मृतकों की संख्या ३४ हो गई है। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मलवां स्टेशन पर हुई इस दुर्घटना में करीब ढाई सौ यात्री घायल हैं।
उत्तर मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने बताया है कि ३४ मृतकों में से अब तक सिर्फ चार की पहचान हो पाई है।   ४८ घायल अस्पतालों में भर्ती हैं। राहत और बचाव कार्य जोर शोर से चल रहे हैं। सेना और वायुसेना बचाव के काम में मदद कर रही हैं।

हादसे के स्थान पर किसी को भी झकझोर देने वाले दृश्य थे। तमाम यात्रि क्षतिग्रस्त डिब्बों में देर तक फंसे रहे। मलवा में राहत और बचाव कार्य जारी है। कालका मेल के कुल १५ डिब्बे पटरी से उतर गए जिनमें से दस डिब्बे बूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। बचाव कार्य में सेना, वायु सेना के साथ पुलिस प्रशासन और रेलवे के तमाम महकमें के लोग कल से ही घटना स्थल पर मौजूद हैं। घटना में गंभीररूप से घायल लोगों को वायु सेना के हैलिकॉप्टरों ने कानपुर के अस्पतालों तक पहुंचाया है। राष्ट्रीय आपदा सहायता बल के साथ-साथ सेना के इंजीनीर भी राहत और बचाव में मदद कर रहे हैं। रेलवे के अधिकारियों ने कहा है कि दुर्घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पूर्वी क्षेत्र के रेल सुरक्षा आयुक्त इस हादसे की जांच कर रहे हैं। एक हफ्ते के अंदर ही राज्य में हुआ ये दूसरा बड़ा रेल हादसा है। संजय प्रताप सिंह आकाशवाणी समाचार इलाहाबाद।
उत्तर मध्य मार्ग पर रेल यातायात में रूकावट है। करीब साठ रेलगाड़ियों के रास्ते बदले गए हैं और २८ रद्द कर दी गई हैं।
रेलवे ने प्रत्येक मृतक के परिवार के लिए पांच लाख रूपये, गंभीर रूप से घायल के लिए एक लाख रूपये और मामूली रूप से घायलों के लिए २५ हजार रूपये के मुआवजे की घोषणा की है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने भी मृतकों के परिजनों के लिए एक-एक लाख रूपये गंभीर रूप से घायलों के लिए पचास-पचास हजार और मामूली रूप से घायलों के लिए २५ हजार रूपये का मुआवजा घोषित किया है।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
चंडीगढ़ रेलवे अधिकारियों के अनुसार दुर्घटना की शिकार हुई कालका मेल में ९८ यात्री चंडीगढ़ और कालका के थे। उन यात्रियों के बारे में अब तक चंडीगढ़ को कोई सूचना नहीं मिली है। चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन में दो टेलीफोन नम्बरों वाली एक हेल्पलाइन सेवा शुरू की है। यह टेलीफोन नम्बर है ०१७२-२६३९७८५ और ०१७२-२६५८९२४
---
असम में रंगिया और घाघरापाड़ा रेलवे स्टेशनों के बीच भटकुचि के पास कल रात साढ़े आठ बजे शक्तिशाली विस्फोट के बाद गुवाहाटी-पुरी एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतर गये। रेलवे पुलिस के सूत्रों ने आज सुबह बताया कि इस हादसे में ४३ यात्री घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल दस यात्रियों को गुवाहाटी मेडीकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य घायलों को रंगिया और नलबाड़ी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। ज्+यादातर यात्री जगन्नाथ मंदिर जा रहे थे। हमारे संवाददाता का कहना है कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे प्राधिकरण क्षतिग्रस्त पटरियों की मरम्मत के काम में जुटा हुआ है।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे प्राधिकरण क्षतिग्रस्त पटरियों की मरम्मत के काम में जुटा हुआ है। गुवाहाटी से रवाना और वहां पहुंचने वाली सभी रेलगाड़ियां अब ग्वालपाड़ा न्यूगोंगाई के रास्ते चल रही हैं। सात रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई है। गुवाहाटी पुरी एक्सप्रैस के बाकि के डिब्बे कल रात वापस गुवाहाटी लाए गए। इन यात्रियों को आज सुबह साढ़े तीन बजे एक विशेष ट्रेन से पुरी रवाना किया गया। इस विस्फोट में प्रतिबंधित एनडीएफबी संगठन के उस धड़े का हाथ है जो सरकार के साथ वार्ता प्रक्रिया का विरोध कर रहा है। पुलिस ने बताया कि विस्फोट की वजह से पटरी पर एक बड़ा गड्ढा हो गया है। सेना और पुलिस के कर्मियों ने दुर्घटना स्थल से रिमोट कंट्रोल उपकरण के कुछ तार बरामद किये हैं। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने हेल्पलाइन सेवा शुरू की है इसके नंबर है-   ०३६१-२७३७१५४, २७३७१५५, २७३१६२१/६२२/६२३ और ९९५७५५४८०४
-------
उच्चतम न्यायालय आज टू जी स्पैक्ट्रम आवंटन घोटाले से जुड़े कई मामलों की सुनवाई करेगा। इनमें सीबीआई जांच का दायरा वर्ष २००१ से पहले के स्पैक्ट्रम आवंटन तक बढ़ाने तथा जांच में कथित तौर पर हस्तक्षेप करने के लिए सहारा समूह के प्रमुख के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई के अनुरोध से सम्बद्ध याचिकाओं पर सुनवाई शामिल है।
न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी और न्यायमूर्ति ए के गांगुली की पीठ एक स्वयंसेवी संगठन की ओर से दाखिल याचिका की सुनवाई करेगी। इस याचिका में न्यायालय से सीबीआई को वर्ष २००१ से पहले दूरसंचार क्षेत्र में हुई उन अवैध गतिविधियों और अनियमितताओं के बारे में मामला दर्ज करने और उसकी पड़ताल करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है, जिनका उल्लेख नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की वर्ष २००० की रिपोर्ट में विशेष तौर पर किया गया है।
---
झारखंड के रांची जिले के लापंग गांव में महुगांव जंगल के नजदीक से पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से गोली-बारूद भी बरामद किया गया है। पुलिस सूत्रों ने हमारे रांची संवाददाता को बताया कि दोनों नक्सलियों का संबंध पीपल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया गुट के कर्मा ओरान गिरोह से था। वे जबरन वसूली करते थे और नक्सलियों को खुफिया जानकारी और दूसरी मदद मुहैया कराते थे।
उधर नक्सलियों ने चतरा जिले में दो लोगों की हत्या कर दी। पुलिस ने चोराबार जंगल से दोनों शव बरामद किये।
-------
आतंकवाद से संघर्ष में पूरी हिस्सेदारी से पाकिस्तान की आनाकानी से नाराज अमरीका ने उसके लिए ८० करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता रोक  दी है।
व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ टॉम डॉनिलोन ने सहायता पर रोक लगाए जाने की पुष्टि करते हुए पाकिस्तान से साथ रिश्तो को कठिन बताया और कहा कि इस दिशा में और प्रयास करने की जरूरत है। पाकिस्तान को दी जाने वाली दो अरब डॉलर  सालाना की अमरीकी सुरक्षा सहायता के एक - तिहाई हिस्से पर रोक लगाई गई है।
---
अमरीका के नए रक्षा मंत्री लियोन पनेटा ने दावा किया है कि अलकायदा को नष्ट करना अमरीका की क्षमता के भीतर है। अचानक अफगानिस्तान की यात्रा पर पहुंचे पनेटा ने कहा कि अलकायदा हमारी पहुंच के भीतर है। उन्होंने कहा कि संगठन के बीस बड़े सदस्यों का पता लगा लिया गया है और इस बारे में पाकिस्तान को अवगत करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को चाहिए कि उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि जो बिन लादेन के साथ किया गया वही अन्य अलकायदा सदस्यों के साथ करना चाहिए।
--------
रूसी अधिकारियों का कहना है कि वोल्गा नदी में कल डूबे जहाज में सवार १०० से ज्यादा लोग अब तक लापता हैं और उनके जीवित बचने के आसार बहुत कम हैं। हादसे में सुरक्षित बचे लोगों ने बताया कि जहाज पुराना था और यात्रा शुरू होने के कुछ देर बाद ही वह झुकने लगा था। उन्होंने बताया कि बिना किसी चेतावनी के यह जहाज चंद मिनटों में डूब गया। वोल्गा यूरोप की सबसे बड़ी नदी है और यह एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल भी है।
------
बंगलादेश में १२ इस्लामिक दलों की तीस घंटे की हड़ताल आज दोपहर को समाप्त होगी। रविवार को हड़ताल के पहले दिन पुलिस और इस्लामी दलों के कार्यकताओं की झड़पों में १५ पुलिसकर्मियों सहित एक सौ से अधिक लोग घायल हो गए थे। ये दल राष्ट्रीय महिला विकास नीति रद्द करने और संविधान में - अल्लाह में पूर्ण आस्था और विश्वास - के शब्द वापस शामिल करने की मांग कर रहे हैं। इनका कहना है कि महिला विकास नीति कुरान के विपरीत है।
-------
असम विधानसभा का बजट अधिवेशन आज राजधानी दिसपुर में शुरू हो रहा है। बीस तारीख तक अधिवेशन के दौरान सदन की  बैठकें आठ दिन होंगी। मुख्यमंत्री आज २०११-१२ वित्तवर्ष का पूर्ण बजट पेश करेंगे। उनके पास वित्त मंत्रालय का कार्यभार भी है।
------
मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है।  १२ दिन के इस अधिवेशन में विधानसभा की कार्यवाही दस दिन  चलेंगी। इस सत्र में चालू वित्त वर्ष के लिए अनुपूरक बजट सहित करीब छह विधेयक पेश किये जायेंगे।

सत्र के दौरान राज्य सरकार मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए अपना पहला अनुपूरक बजट पेश करने के साथ ही करीब आधादर्जन विधेयक लाएगी। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस राज्य में स्थित कंपनियों द्वारा धोखाधड़ी, बिगड़ते कानून व्यवस्था की स्थिति, खाद बीज के किल्लत जैसे मुद्दों पर राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा करेगी वहीं सत्तारूढ़ भाजपा बढ़ती कीमतें और भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाकर कांग्रेस पर पलटवार का प्रयास करेगी। सदन में पिछले सत्र से इस बार परिदृश्य कुछ अलग होगा। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह जो की स्वर्गीय अर्जुन सिंह के पुत्र हैं पहली बार कांग्रेस सदस्यों का नेतृत्व करते दिखाई देंगे। वहीं भाजपा में भारतीय जनशक्ति के विलय के बाद उसे भारतीय जनशक्ति के पांच सदस्यों का समर्थन भी हासिल होगा। आकाशवाणी समाचार के लिए भोपाल से मैं शारिकनूर।
-------
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग से आज प्रसारित होने वाले कार्यक्रम 'पब्लिक स्पीक' का विषय है : प्राथमिक चिकित्सा देखभाल सुविधाओं में सुधार की आवश्यकता यानी छममक वित पउचतवअमउमदज पद चतपउंतल भ्मंसजी बंतम थ्ंबपसपजमेण् यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जायेगा। श्रोता टेलीफोन नम्बर :०११- २ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर स्टूडियो में उपस्थित विशेषज्ञों से सवाल पूछ सकते हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन के डीटीएच पर भी उपलब्ध रहेगा।
---
लोकसभाध्यक्ष मीराकुमार ने आतंकवाद से मिलकर मुकाबला करने पर जोर दिया है। पाकिस्तान की नेशनल असेम्बली की अध्यक्ष  फहमिदा मिर्जा के साथ कल नई दिल्ली में बैठक के बाद श्रीमती कुमार ने दोनों पड़ोसी देशों के सांसदों के बीच संपर्क  बढ़ाने पर बल दिया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भारत-पाकिस्तान संसदीय मैत्री समूह समान हित से जुड़े क्षेत्रों में अनुभवों और विचारों के आदान-प्रदान का मंच साबित होगा।
सुश्री मिर्जा ने कहा कि दोनों देशों के बीच सभी विवादित मामलों का हल बातचीत से तलाशा जाना चाहिए।
-------
डॉमिनिका में भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। भारतीय टीम ने अनिवार्य १५ ओवर शुरू होने से पहले ही तीन विकेट पर ९४ रन के स्कोर पर अपनी दूसरी पारी की समाप्ति की घोषणा कर दी।
भारतीय टीम को जीत के लिए ४७ ओवर में १८० रन बनाने का लक्ष्य मिला था।
तीन टेस्ट मैचों की यह श्रृंखला भारत ने १-० से जीत ली।
वेस्टइंडीज ने पहली पारी में २०४ और दूसरी में ३२२ रन बनाए जबकि भारत ने पहली पारी में ३४७ और दूसरी में ३ विकेट के नुकसान पर ९४ रन बटोरे।
वेस्टइंडीज के शिव नारायण चन्द्रपॉल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, जबकि भारतीय गेंदबाज+ ईशांत शर्मा को तीन टेस्ट मैचों में २३ विकेट झटकने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।---
समाचार पत्रों से
हावड़ा से दिल्ली आ रही कालका मेल के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सभी अखबारों में छाई हुई है। हिन्दुस्तान की सुर्खी है - टै्रक पर उतरी तबाही। अमर उजाला ने 'रेलवे का ब्लैक संडे' शीर्षक से लिखा है उत्तर प्रदेश में हफ्‌तेभर में दूसरा हादसा। उधर, गुवाहाटी-पुरी एक्सप्रेस धमाके के बाद बेपटरी हुई।
हरिभूमि के बॉटम स्प्रेड की खबर है - अमरीका ने रोकी पाकिस्तान की सहायता। सेना को ८० करोड़ डॉलर की मदद देने पर रोक लगाई। अमरीका ने पाकिस्तान को साफ शब्दों में कह दिया है कि अलकायदा के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करे।
दक्षिणी सूडान को भारत की राजनयिक मान्यता की खबरें अधिकांश अखबारों में है। जनसत्ता ने 'मुक्ति प्रसंग' शीर्षक से लिखा है कि दक्षिणी सूडान एक अलग देश के तौर पर ऐसे समय वजूद में आया कि जब उत्तरी अफ्रीका और पश्चिम एशिया में लोकतांत्रिक आकांक्षाएं उफान पर है। इससे संदेश ग्रहण करते हुए दक्षिण सूडान को अपनी संस्थाओं का विकास इस तरह करना चाहिए कि गणतंत्र का उसका संघर्ष टिकाऊ हो सके।
ब्रिटेन के सबसे प्रचलित टेबलायड अखबार 'द न्यूज ऑफ वर्ल्ड' के बंद हो जाने को कई अखबारों ने पहले पन्ने पर जगह दी है। जनसत्ता का शीर्षक है 'न्यूज ऑफ द वर्ल्ड' ने अलविदा कहा।
बिजनेस भास्कर के बॉटम स्प्रेड पर खबर है - खतरे में बडे+ अमरीकी बैंक। अखबार के अनुसार बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लिए नियम कायदे कर दिए गए हैं काफी कठोर।
अनचाही कॉल और मैसेज से मिलेगा जल्दी ही छुटकारा-इस खबर को अधिकतर अखबारों ने प्रमुखता दी है। राष्ट्रीय सहारा ने इसे 'राहत की आस' शीर्षक देते हुए लिखा है कि 'नेशनल कस्टमर प्रीफ्ररेंस रजिस्टर' में दर्ज ग्राहकों को अनचाही कॉल करने पर कंपनी पर ढाई लाख रूपये दंड करने का प्रावधान रखा गया है। आज समाज ने लिखा है-अब तंग नहीं करेगा फोन।
----
MORNING NEWS

0815 HRS
11 July, 2011
THE HEADLINES:
  • Death toll in the train accident in Fatehpur district goes up to more than 34; Relief and rescue operations are in full swing.
  • In Assam, 43 passengers injured following derailment of Jagannath Temple bound Puri express by powerful IED blast.
  • US suspends 800 million US dollar aid to Pakistan due to Islamabad's reluctance to fight against terrorism.
  • Third and final test between India and the West Indies in Dominica ends in a draw.
<><><>
The death toll following the derailment of Kalka Mail has gone up to 34. About 250 passengers have been injured in the mishap which occurred yesterday. The Delhi Bound Kalka Mail derailed at Malwan station in Fatehpur District of Uttar Pradesh.
The North-Central Railway spokesperson said among 34 victims, only four have been identified so far. He said 48 injured passengers have been admitted in hospitals. Relief and rescue operations are in full swing but rail traffic is still disrupted. Army and Air Force have also been pressed into service. About 60 trains have been diverted and 28 cancelled so far.
The Railway has already announced compensation of five lakh rupees for the family of victims of this accident while one lakh rupees will be given to seriously injured and 25 thousand to those who got minor injuries. The Uttar Pradesh Government has also announced one lakh rupees financial assistance for the dependents of victims and 50 thousand for seriously injured and 25 thousand for those having minor injuries. Our correspondent has filed this report:
The situation at the site was inconsolable since many passengers were trapped inside the damaged coaches for many hours . According to reports some passengers may still be trapped in the damaged coaches. Fifteen coaches of kalka mail were derailed and ten of them were badly damaged. The seriously injured passengers have been airlifted to Kanpur hospitals by air force helicopters. A national disaster relief force and more than hundred army personnel are also part of the rescue operations. the Railway authorities are still not clear about the exact reason of the accident. The rail authorities also confirmed that the signals were functioning normally and no sign has been found yet to establish any sabotage. The Rail safety commissioner of eastern circle has been asked to probe this accident.
This is the second major accident in Uttar Pradesh just within a week earlier Mathura Chapra express had hit a bus carrying marriage party in which 38 people lost their lives. The biggest challenge before the railways is how to make rail journey safe and secure for passengers.
Sanjay Pratap Singh, AIR News, Allahabad
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh and UPA Chairperson Mrs. Sonia Gandhi have expressed deep shock and sorrow at the loss of lives in the train mishap.
According to the Railway officials in Chandigarh, 98 passengers belong to Chandigarh and Kalka in the Kalka Mail train mishap. A helpline has been set-up at Chandigarh Railway Station with two telephone numbers: 0172-2639785 and 0172-2658924.
<><><>
In Assam, four bogies of the Jagannath temple-bound Puri Express derailed, following a powerful IED blast at Bhatkuchi between Rangiya and Ghograpur railway stations at 8.30 last evening. Railway Police sources said, 43 passengers were injured following the derailment. Ten seriously injured passengers have been shifted to Gauhati Medical College and Hospital while the rest of the wounded are admitted at Rangiya and Nalbari Civil Hospitals. The North East Frontier Railway General Manager Keshav Chandra said that army and police have recovered some wires of remote control device used for the blast from the accident site.
This was a case of derailment of one of our very important trains - the Puri Express. And this was because of huge big explosion taking place on the track itself. We found an IED device light there, which was connected through a wire. Eight coaches derailing out of which four are capsized. But fortunately for us there have been no casualties whatsoever.
Our correspondent reports that most passengers were traveling for pilgrimage to the Lord Jagannath temple at Puri.
The North East Frontier Railway authority has taken up repairing of the damaged track on war- footing. All outgoing and incoming trains to and from Guwahati have been diverted via Goalpara- New Bongaigaon on the South Bank of River Brahmaputra. Journey of seven trains have been cancelled. The unaffected coaches of of 15640 Guwahati - Puri Express were brought back to Guwahati along with the passengers last night. Police has suspected the anti-talk faction of the banned NDFB outfit behind this blast.
Ramani Kanta Sharma, AIR News, Guwahati.
<><><>
The Lok Sabha Speaker Mrs Meira Kumar has called for joint action against terrorism. During her meeting with her Pakistan counterpart Fehmida Mirza in New Delhi yesterday, Mrs Kumar also favoured greater Parliamentary exchanges with Pakistan. She hoped that the India-Pakistan Parliamentary Friendship Group would be a platform for sharing each others' experiences and ideas on areas of common interest.
Fehmida Mirza, the Speaker the National Assembly of Pakistan, said that all contentious issues between the two nations should be resolved through dialogue.
A Lok Sabha Secretariat statement said Mrs Meira Kumar also held separate discussions with Speaker of the National Assembly of Bhutan Jogme Tshultim, Speaker of the Wolesi Jirga of Afghanistan, Abdul Raouf Ibrahimi and Speaker of the Sri Lankan Parliament Chamal Rajapakse during on going Fifth Conference of the Association of SAARC Speakers and Parliamentarians in the National Capital.
<><><>
The Supreme Court will hear several issues related to the 2G scam today. These include a plea to expand the scope of CBI investigation into allocation of spectrum prior to 2001 and on contempt proceedings against Sahara Group chief for allegedly interfering with the probe. A bench of justices G S Singhvi and A K Ganguly will hear an NGO's application seeking a direction to the CBI to register a case and investigate into the various illegalities and irregularities in the telecom sector that took place prior to 2001, which have been specifically highlighted in the CAG report of 2000.
<><><>
Union Finance Minister Pranab Mukherjee has said that higher education has a crucial role in bringing revolutionary change in the society. Delivering his address in the first convocation of Central University of Koraput in Odisha yesterday, he said, the foremost challenge in the higher education sector in the country is also to bring about quality.
<><><>
The Budget Session of the Assam Legislative Assembly will begin at Dispur today. The Session will continue till the 20th of this month. The Assembly will meet for eight days during the Session. State Chief Minister Tarun Gogoi, who also holds the Finance portfolio, will present the full Budget of the State Government for the year 2011-12 on the opening day of the Session today. AIR Guwahati Correspondent reports, as many as 12 Government Bills, including five new Bills on Health, Education, land and property rights are likely to be tabled in the House during the Session.
<><><>
In Madhya Pradesh, the monsoon session of the state legislative assembly begins today in capital Bhopal . Our correspondent reports that the session is likely to be stormy.
The main opposition party Congress will leave no stone unturned to put the state government in the dock over the issues like fraud by the chit fund companies in the state, deteriorating law and order situation and shortage of seeds and fertilizers. On the other hand, the ruling BJP will try to counter attack Congress by raising issues of corruption and rising prices.
Shariq Noor, AIR News, Bhopal.
<><><>
Angered by Pakistan's reluctance to go full throttle in the war against terror, the US has disclosed that it has suspended 800 million US dollar worth of military aid to it. White House Chief of Staff Tom Donilon while confirming the suspension of the aid, described the relations with Pakistan as difficult and that it must be made to work overtime. The suspended aid, is about one-third of the 2 billion US dollar in annual American security assistance to Pakistan.
<><><>
In Russia, at least 102 people including children went missing when a vintage double-decker passenger ship sank in Volga River in country's east-central republic of Tatarstan. News agency RIA Novosti reported that the mishap occurred yesterday . It said one person was killed and 85 passengers have been rescued by a passing ship at the accident site so far.
The double-decker cruise ship Bolgaria was en route from the Tatar town of Bolgar to Kazan.
<><><>
In Egypt, hundreds of reformists have disrupted traffic in central Cairo and blocked access to the capital's main government building in a third day of protests against the country's military rulers. After spending a second night in a tent camp in Cairo's Tahrir Square, the activists blocked surrounding roads and formed a picket line outside the adjacent Mogamma administrative complex yesterday. The demonstrators also want an end to prosecutions of civilians in military courts and speedier trials for Mubarak-era officials charged with corruption.
<><><>
In Odisha, preparation for the return car festival 'Bahuda Yatra' of the world famous car festvial 'Rath Yatra' of Lord Jaganath at Puri is going on in full swing since early this morning. All the three chariots have been parked at Saradhabali in front of the 'Nakachana Dwar' (exit gate) of the Sri Gundicha Temple. The dieties, Lord Jagannath, Lord Balabhadra, Devi Subhadra, will be escorted out in 'Goti Pahandi' (one by one) from the sanctum sanatorium of the Sri Gundicha Temple about 10.15 this morning followed by 'Chera Pahanra' by King of Puri Divya Singh Dev. The pulling of the chariots towards Sri Jagannath Temple is scheduled to start at 3 this afternoon.
Elaborate security arrangements have been made in and around Puri as lakhs of devotees have thronged to witness the 'Bahuda Yatra' which is culmination of the nine-day long world famous 'Rath Yatra' of Puri.
<><><>
In Uttarakhand, incessant rain has hit the normal life in remote hill areas . Several roads including Gangotri-Rishikesh national highway has been blocked due to landslides at various places in the state.
Meanwhile, the two persons were killed in a rain-related incident during last 24 hours.
<><><>
The third and final Test between India and the West Indies in Dominica ended in a draw. The visitors decided to end their second innings at 94 for three just before the start of mandatory 15 overs today.
India were set a target of 180 for a win from 47 overs and they were 94 for three from 32 overs.
India won the three-match Test series 1-0.
For the West Indies, Shivnarine Chanderpaul was declared 'Man of the Match' for his match saving ton.
Indian speedster Ishant Sharma was adjudged 'Man of the Series' for his inspired spell which gave him 23 wickets in three test matches.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
The front pages of most newspapers this morning have carried the news of the Kalka Mail rail accident and the Guwahati - Puri Express derailment. "43 die as Kalka Mail jumps track" headlines Hindustan Times, adding that the toll may rise as the rescue workers are still to reach two coaches. While a headline in Mail Today reads, "Blood on tracks in twin tragedies", under the caption, "Railways derailed: 35 killed in UP mishap, 100 injured in Assam blast", The Times of India says that the Guwahati - Puri Express derailed after suspected militants triggered an explosion near Rangiya at 8.30 last evening. The Indian Express says that the police suspect the explosion to be the handiwork of the anti-talk faction of NDFB.
The Asian Age reports that 10-12 new faces are likely to be inducted in the proposed cabinet reshuffle wherein Trinamul chief whip is tipped to enter the government and Uttar Pradesh may get more prominence in the council of ministers.
Many dailies including The Hindu have reported Solicitor General Gopal Subramaniam's statement that he quit only to protect the dignity of the office. Hindustan Times adds Mr. Subramaniam as saying the ball was now in the government's court to decide on the crucial issue of dignity of the position held by its law officers.
On the doping scandal, The Statesman says that the Sports Authority of India probe ordered by the Sports Minister has fixed the responsibility of the lapses primarily on Ukrainian coach Yuri Ogrodnik and the National Institute of Sports Management.
The Pioneer reports that the Tamil Nadu Crime Branch - CID has cracked the murder of 13-year old K Dilshan with the arrest of a retired Lietenant Colonel Kandasamy Ramaraj, who confessed to shooting the boy.
And finally, Hindustan Times, under the headline, "Licence to thrill: 0007 on number plate for Rs. two lakh", writes that VIP and fancy car registration numbers, so far the preserve of the heavy-weight politicos and all powerful bureaucrats, will be available to all for a price as high as five lakh rupees.


११.०७.२०११
दोपहर समाचार
१४३०
 मुख्य समाचार :
  • उत्तरप्रदेश के फतेहपुर जिले में कालका मेल दुर्घटना में मृतकों की संख्या ६५ हुई। राहत और बचाव कार्य जारी।
  • राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेन्सी ने बंगलौर में भारतीय खेल प्राधिकरण परिसर में छापे मारे।
  • उच्चतम न्यायालय का कर्नाटक सरकार के राज्य में अवैध खनन रोकने के लिए नियम तय करने के फैसले में हस्तक्षेप करने से इंकार।
  • केन्द्र, रियल एस्टेट क्षेत्र में उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए संसद के मॉनसून सत्र में विधेयक लायेगा।
  • आज विश्व जनसंख्या दिवस ।
  • ओड़ीशा में पुरी में भगवान जगन्नाथ की प्रसिद्ध वापसी रथयात्रा तीसरे पहर शुरू।
  • कोबे में १९वीं एशियाई एथलेटिक चैम्पियनशिप में भारत ने एक स्वर्ण, दो रजत और आठ कांस्य पदक जीते।
------
 उत्तरप्रदेश में फतेहपुर जिले में मलवॉं के पास कल हुई कालका मेल दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर ६५ हो गई है। रेल दुर्घटना में करीब ढाई सोै लोग घायल हुए हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि बचाव दल दुघर्टनाग्रस्त डिब्बों से फंसे यात्रियों को निकालने में लगे हैं।

उत्तर मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने कहा है कि हावड़ा-दिल्ली रेलमार्ग पर यातायात सामान्य होने में अभी कम से कम एक दिन का और समय लगेगा। रेल अधिकारियों के अनुसार डिब्बों के मलबे को हटाने और क्षतिग्रस्त रेल ट्रेक की मरम्मत का काम पूरा होने में अभी कुछ और वक्त लगेगा। हालांकि रेलवे की तरफ से अभी तक दुर्घटना के कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है। रेल प्रवक्ता के अनुसार मारे गये लोगों में  दो विदेशी नागरिक भी है, जो स्वीडन के है। बड़ी संख्या में घायलों का ईलाज फतेहपुर और कानपुर के अस्पतालों में किया जा रहा है। करीब  १३ घायलों को इलाज के लिए इलाहाबाद लाया गया है। वहीं घायलों की संख्या काफी होने के कारण बहुत से घायलों की उचित देखभाल न हो पाने की शिकायतें मिल रही है। जबकि फतेहपुर में मेडिकल स्टॉफ की कमी के कारण शवों के पोस्टमार्टम में ज्यादा समय लग रहा है। फतेहपुर से राजेश महेश्वरी के साथ संजय प्रताप सिंह, आकाशवाणी समाचार, इलाहाबाद।
 इस बीच, लगभग ८४ गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। ३८ गाड़ियां रद्द कर दी गई हैं। सेना और वायुसेना कर्मी राहत कार्यो में रेलवे और जिला प्रशासन की मदद कर रहे हैं।
 वायुसेना के सात विमानों को राहत और बचाव कार्यो में लगाया गया है। रेल राज्य मंत्री के एच मुनियप्पा ने कल शाम दुर्घटनास्थल का दौरा किया और अस्पतालों में घायलों से मिले।
 रेलवे ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रूपये, गंभीर रूप से घायल लोगों को एक लाख और घायल लोगों को २५ हजार रूपये मुआवजा देने की घोषणा की है। उत्तरप्रदेश सरकार ने भी मृतकों के परिजनों को एक एक लाख रूपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। गंभीर रूप से घायलों को पचास और घायलों को २५ हजार रूपये दिये जाएंगे।
 प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहनसिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
------
  दुर्घटनाग्रस्त कालका मेल के १६७ से अधिक यात्री विशेष ट्रेन से आज नई दिल्ली पहुंचे। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनय मित्तल ने बताया कि कल सवेरे तक दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर यातायात शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना की जांच लखनऊ के मुख्य रेलवे संरक्षा आयुक्त प्रशान्त कुमार करेंगे। इसके आदेश जारी किये जा चुके हैं।
-----
 असम में रंगिया और घोगरापुर रेलवे स्टेशनों के बीच भटकुचिया में कल शक्तिशाली विस्फोट में गुवाहाटी-पुरी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने से कम से कम पचास यात्री घायल हो गये हैं। इस घटना में चार डिब्बे पटरी से उतर गये। गंभीर रूप से घायल दस लोगों को गुवाहाटी मेडिकल अस्पताल में ले जाया गया। शेष घायलों को रंगिया और नलबाड़ी के जिला अस्पतालों में भर्ती कराया गया। क्षतिग्रस्त रेल पटरियों को ठीक करने का काम युद्धस्तर पर जारी है। गुवाहाटी जाने और आने वाली सभी रेलगाड़ियों को ग्वालपाड़ा, न्यू बोंगाईगांव की तरफ से भेजा जा रहा है। कई रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया है। शेष यात्रियों को कल रात गुवाहाटी लाया गया। रेल पटरी पर विस्फोट के लिए प्रतिबंधित नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैण्ड के वार्ता विरोधी उग्रवादियों पर संदेह है। पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे ने दुर्घटना से सम्बद्ध जानकारी के लिए हैल्प लाइन उपलब्ध कराई है, जिसके नम्बर है- ०३६१-२७३७१५४, २७३७२५५, २७३१६२१ तथा ९९५७५५४८०४
-----
 प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहनसिंह ने रेल राज्यमंत्री मुकुल रॉय से असम के रंगिया में रेल दुर्घटना स्थल का दौरा करने को कहा है। प्रधानमंत्री के पास रेल मंत्रालय का कार्यभार भी है।
--------
 उच्चतम न्यायालय ने आज कर्नाटक सरकार के राज्य में अवैध खनन  रोकने के लिए नियम तय करने के फैसले में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया। न्यायमूर्ति आर वी रविन्द्रन की अध्यक्षता वाली पीठ ने राज्य सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली खनन कंपनियों की याचिका को खारिज कर दिया। राज्य सरकार ने न्यायालय को सूचित किया कि राज्य में अवैध खनन रोकने के लिए नियम बनाये गए हैं और खनिजों के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण को रोकने संबंधी नियम अधिसूचित किए गए हैं। इससे पहले, न्यायालय ने राज्य में अवैध खनन के आरोपों के मद्देनजर जुलाई २०१० में राज्य सरकार द्वारा इसके समुद्री रास्ते से लाने ले जाने पर लगाये गए प्रतिबंध के कारण, कर्नाटक की प्रमुख बंदरगाहों में पड़े लौह अयस्क के निर्यात की अनुमति दी थी।
-----
 केन्द्र, रियल एस्टेट यानि जमीन-जायदाद के क्षेत्र में उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए संसद के मानसून सत्र में एक विधेयक लायेगा। आवास और गरीबी उन्मूलन मंत्रालय द्वारा तैयार रियल एस्टेट नियमन और विकास विधेयक २०११ में योजनाबद्ध विकास और लोगों के हितों की सुरक्षा का प्रावधान किया गया है। मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार इस क्षेत्र में धोखाधड़ी समाप्त करने के लिए पारदर्शी व्यवस्था लागू करने की दिशा में यह विधेयक महत्वपूर्ण है।
 हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि रीयल एस्टेट सैक्टर देश के सकल घरेलू उत्पाद में ९ प्रतिशत का योगदान करता है। इस क्षेत्र के तेजी से उभरने के कारण रातों-रात नये बिल्डरों ने अपना कारोबार शुरू कर दिया और उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी की शिकायतें आने लगीं।
------
 आन्ध्रप्रदेश में हैदराबाद के उस्मानिया विश्वविद्यालय परिसर में प्रस्तावित सामूहिक भूख हड़ताल के मद्देनजर एहतियात के तौर पर की गई गिरफ्‌तारियों और बड़ी संख्या में सशस्त्र बलों की तैनाती के कारण आज तनाव बना हुआ है। विश्वविद्यालय के छात्रों की संयुक्त कार्रवाई समिति ने अलग तेलंगाना राज्य के गठन के लिए ंससद में विधेयक पेश करने की मांग को लेकर सामूहिक भूख हड़ताल की अपील की है। पुलिस ने विश्वविद्यालय कैम्पस के बाहर से आ रहे अनेक छात्र नेताओं को हिरासत में लेना शुरू कर दिया है। कैम्पस में बाहरी लोगों का प्रवेश रोकने के लिए बड़े स्तर पर छानबीन की जा रही है।
 राज्य मानवाधिकार आयोग के पहले के आदेश के कारण पुलिस कैम्पस में प्रवेश नहीं कर रही है, लेकिन बाहर के लोगों को कैम्पस में जाने नहीं दिया जा रहा है और कैम्पस के अंदर के छात्रों को भी शहर के अन्य हिस्सों में रैलिया निकालने से रोका जा रहा है।
 हमारी संवाददाता ने खबर दी है कि पुलिस महानिदेशक दिनेश रेड्डी ने आज मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी से मुलाकात की और उन्हें कानून और व्यवस्था की जानकारी दी।

तेलगांना प्रांत के प्रजा प्रतिनिधियों ने कुछ दिन के पहले इस्तीफा देने के बाद आन्ध्रप्रदेश में राज्य विभाजन के अनुकूल और प्रतिकूल आंदोलन व्यापक रूप से फिर से चलने लगे है। तेलगूदेशम पार्टी के इस्तीफा दिये हुए नेताएं बस यात्रा के द्वारा लोगों को अपने इस्तीफे की वजह समझा रहे है, जबकि उनके कांग्रेस काउंटर पार्ट आज हैदराबाद में एक बैठक में भविष्य कार्य चरण का निर्णय ले रहे है। हैदराबाद के उस्मानिया विश्व विधालय में आठ विधार्थियों ने शुरू किया सामूहिक अनशन के दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई है और उनके राजनीतिक दलों का व्यापक मदद मिले है। इस बीच राज्य के दो अन्य प्रांत तटीय आंध्र और रॉयल सीमा में समय के अंदर  राज्य के लिए आंदोलन गति प्राप्त कर रहे है। विधार्थियों और आंदोलनकारियों ने राज्य को समय को रखने के डिमांड से इस्तीफा देने के लिए अपने प्रतिनिधियों पर दबाब डाल रहे है। आकाशवाणी समाचार के लिए हैदराबाद से लक्ष्मी।
---
 मध्य प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र आज भोपाल में शुरू हो गया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि १२ दिन के सत्र में १० बैठकें होंगी।

सदन की कार्रवाई जबेरा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सदस्य दशरथ सिंह लोदी के शपथ ग्रहण के साथ हुई। इसके बाद सदन ने चार पूर्व केन्द्रीय मंत्रियों, आठ पूर्व अपने पूर्व सदस्यों के साथ आध्यत्मिक गुरू साईबाबा को श्रद्धांजलि अर्पित की। सदस्यों ने कालका मेल दुर्घटना के मृतकों की याद में दो मिनट का मौन रखा। सत्र के आज पहले ही दिन कांग्रेस सदस्यों ने अनूप पुर में आदिवासियों की भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर सदन से बहिरगमन किया। उन्होंने स्वेच्छानुदान और विधायक निधि की राशि लेप्स होने के मुद्दे पर राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया। राज्य सरकार के सत्र के दौरान मौजूदा वित्त वर्ष के लिए अपना प्रथम अनुपूरक बजट पेश करने के साथ ही करीब आधा दर्जन विधेयक लाएगी। शारिक नूर, आकाशवाणी समाचार, भोपाल।
-----
 असम विधानसभा में आज राज्य का बजट प्रस्तुत किया गया। मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने एक हजार ५४२ करोड़ रूपये से अधिक के घाटे का बजट पेश किया। श्री गोगोई के पास वित्त विभाग भी है। उन्होंने रसोई गैस सिलेण्डर पर १४ रूपये की छूट की भी घोषणा की। गुटखा जैसे तम्बाकू उत्पादों पर वैट साढ़े १३ प्रतिशत से बढ़ाकर बीस प्रतिशत कर दिया गया है। श्री गोगोई ने बताया कि राज्य सरकार ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम को ध्यान में रखते हुए शिक्षा को उच्च प्राथमिकता दी है। इस कार्यक्रम के तहत एक किलोमीटर की परिधि में एक प्राइमरी स्कूल खोला जाएगा। इसी तरह प्रत्येक तीन और पांच किलोमीटर पर एक उच्च प्राइमरी विद्यालय खोला जाएगा। करीब ४५ हजार अध्यापकों की नियुक्ति भी इसी वर्ष की जाएगी।
-----
 गुजरात में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने आज गांधीनगर में राज्यसभा के लिए अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। टेलीविजन स्टार और भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार स्मृति ईरानी और दिलीप पांडया ने भी नामांकन पत्र दाखिल किये है। राज्य से इस महीने राज्यसभा की तीन सीटें खाली हो रही हैं जिन्हें भरने के लिए इस महीने की २२ तारीख को चुनाव होगा। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि १२ जुलाई तक नामांकन पत्र भरे जायेंगे।
-----
 तमिलनाडु में राज्यसभा की एक सीट के लिए ऑल इंडिया अन्ना डी एम के पार्टी की तरफ से आज जानेमाने टीवी एंकर रबी बरनार्ड ने नामांकन पत्र दाखिल किये। इस सीट के लिए कल तक नामांकन पत्र भरे जायेंगे। यह सीट के० वी० रामलिंगम के त्यागपत्र के कारण खाली हुई है। श्री रामलिंगम ने विधानसभा चुनाव लड़ा था और अब वे राज्य में मंत्री हैं। राज्यसभा की इस सीट के लिए २२ जुलाई को चुनाव होगा।
----
 राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी - नाडा के दल ने आज बंगलौर के पास भारतीय खेल प्राधिकरण परिसर में छापे मारे। डाक्टर वी जयराम के नेतृत्व में नाडा के चार सदस्यों के दल ने एथलीटों के कमरों में प्रतिबंधित दवाओं की खोजबीन की। इसका पूरा ब्यौरा आज बाद में मिलने की उम्मीद है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के आठ भारतीय खिलाड़ियों के प्रतिबंधित दवाओं के इस्तेमाल में पोजिटिव पाये जाने के मद्देनजर ये छापे मारे गए हैं।
    इस बीच खेल मंत्री अजय माकन ने नई दिल्ली में बताया कि नाडा अब और अधिक सतर्क हो गया है।

भारतीय खेल प्राधिकरण और नाडा अधिक सतर्क हो गये है। मैंने नाडा और अधिकारियों का आदेश दिया है कि वे समय-समय पर अचानक निरीक्षण करे। आज बंगलौर में छापा मारा गया। इस तरह के और छापे मारे जाएगे तथा जहां भी डोप की सामग्री पाई जाएगी, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएंगी। ७ अधिकारियों के खिलाफ पहले ही कार्यवाही चल रही है। इस बारे में जांच के लिए न्यायाधीश मुदग्ल को नियुक्त किया गया है।
-----
 विधि मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने महाधिवक्ता गोपाल सुब्रहमण्यम के त्यागपत्र के बारे में आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की। महाधिवक्ता ने उच्चतम न्यायालय में टू जी स्पेक्ट्रम मामले में सरकार की तरफ से पेश होने के लिए एक प्राइवेट वकील की नियुक्ति को लेकर शनिवार को त्यागपत्र दे दिया था। इस बैठक के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई ब्यौरा नहीं मिला है। समझा जाता है कि प्रधानमंत्री ने श्री सुब्रहमण्यम से अपने त्यागपत्र पर ज+ोर न देने को कहा है।
-----
 केरल में करीब दो हजार पेट्रोल पम्प आज बंद हैं। पेट्रोल डीलरों ने अधिक कमीशन की मांग को लेकर यह बंद किया है। अखिल केरल पेट्रोलियम व्यापारी परिसंघ ने बंद का आह्‌वान किया है। परिसंघ की यह भी मांग है कि तेल कंपनियां राज्य में कुछ और पेट्रोल पम्प खोलने की अपनी योजना छोड़ दें और अपूर्व चंद्र समिति की रिपोर्ट लागू करें।
-----
 ओडिशा में पुरी में भगवान जगन्नाथ की वापसी की बाहुड़ा रथयात्रा उत्सव आज सवेरे से ही पूरे जोरों पर है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाहुड़ा यात्रा देखने के लिए एकत्र हुए हैं। तीनों रथ सरधाबाली में गुंडिचा मंदिर के नाकचणा द्वार के सामने लाये गये। भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा की पहण्डी बिजे सम्पन्न हो गई है। पुरी के नरेश दिव्य सिंह देव द्वारा छेरा पहंरा के बाद रथ को खींचकर श्री जगन्नाथ मंदिर की तरफ ले जाया जाएगा।
 भारी भीड़ को देखते हुए पुरी और उसके आसपास सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। नौ दिन के प्रवास के बाद भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा वापस जगन्नाथ मंदिर की ओर प्रस्थान करते हैं।
-----
 आज विश्व जनसंख्या दिवस है। इस वर्ष का विषय है ÷÷वैश्विक मुद्दों पर तत्काल ध्यान''। हर वर्ष ११ जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य वैश्विक जनसंख्या मुद्दों के प्रति जागरूकता पैदा करना है। उन्नीस सौ नवासी (१९८९) में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम ने यह दिवस शुरू किया था। ११ जुलाई १९८७ में विश्व की जनसंख्या पांच अरब हो गई थी और इसी के मद्देनजर यह दिवस मनाना शुरू किया गया। संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के अनुसार विश्व की वर्तमान जनसंख्या सात अरब है और उम्मीद है कि २०५० तक यह संख्या बढ़कर लगभग ११ अरब हो जाएगी।
 राजस्थान में वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत आज सुबह ११ बजे ११    लाख पौधे लगाए गए। मुख्य समारोह जयपुर में आयोजित किया गया। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि राज्य के विभिन्न स्थानों में साढ़े पांच लाख स्काउटों, गाइडों और रोवर्स ने स्कूलों और अन्य जगहों पर पौधे लगाए।
----
 असम में आज से विश्व जनसंख्या दिवस कार्यक्रम का पखवाड़ा शुरू हो गया है। राज्य की जनसंख्या फिलहाल करीब तीन करोड १२ लाख है। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के एक अधिकारी का कहना है कि इस पखवाड़े के दौरान लोगों को परिवार कल्याण, मां और शिशु स्वास्थ्य, लैंगिक समानता और मानव अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा। स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों को बढ़ती जनसंख्या और इसकी रोकथाम के बारे में जानकारी के अनेक कार्यक्रम बनाए हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि कार्यक्रम के अंतर्गत जनसंख्या के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए सभाएं, नुक्कड़ नाटक, संगोष्ठी और संवाद के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
 नगालैंड में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर कोहिमा अकादमी हॉल में छोटा परिवार समग्र विकास विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए राज्य के शहरी विकास और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. शूरहोजली ने कहा कि जनसंख्या में कमी से विकास के सभी क्षेत्र लाभांवित होंगे और सतत आर्थिक विकास के लिए जनसंख्या का स्थिर भी होना जरूरी है। उन्होंने सुझाव दिया कि वर्ष २००८ के राष्ट्रीय सामाजिक और आबादी संबंधित लक्ष्यों को पूरा करने के लिए राजकीय स्तर पर विशेष रणनीति तैयार और उसे लागू करने की जरूरत है।
----
 जापान में कोबे में १९वीं एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत एक स्वर्ण, दो रजत और आठ कांस्य पदक जीतकर पदक तालिका में आठवें स्थान पर रहा है। भारत की सुधा सिंह ने कल महिलाओं की तीन हजार मीटर स्टीपल चेज+ में दस मिनट आठ दशमलव पांच-दो सैंकेड का समय लेकर रजत पदक जीता।  स्वर्ण पदक जापान को और कांस्य पदक वियतनाम को मिला।
 महिलाओं की आठ सौ मीटर दौड़ में टीन्टू लुका ने कांस्य पदक जीता। स्वर्ण पदक वियतनाम को और रजत पदक कज+ाकिस्तान को मिला। पुरूषों की आठ सौ मीटर दौड़ में भारत के घमंडा राम ने कांस्य पदक हासिल किया। उन्होंने एक मिनटर ४६ दशमलव तीन छह सैंकेड का समय लिया जो उनका व्यक्तिगत तौर पर सबसे कम समय था लेकिन वे ऑलम्पिक के लिए क्वालफाई करने से केवल शून्य दशमलव एक-छह सैंकेड से चूक गए। इस दौड़ में भाग लेने वाले दूसरे भारतीय धावक सजीश जोजफ पांचवे स्थान पर रहे। स्वर्णपदक कुवैत के और रजत पदक ईरान के धावक ने जीता।
 जापान ११ स्वर्ण, दस रजत और ११ कांस्य पदक जीतकर, पदक तालिका में सबसे आगे रहा। चीन ने दस स्वर्ण, १२ रजत और पांच कांस्य पदक जीतकर दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि बहरीन तीसरे स्थान पर रहा।
-----
 पाकिस्तान में रावलपिंडी से करीब २० किलोमीटर दूर सिहाला सैन्य डिपो में तीन विस्फोट हुए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस घटना में दो लोग घायल हो गए। विस्फोट से इमारत में आग लग गई। सेना और पुलिस कर्मियों ने इलाके को घेर लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि सैन्य ठिकाने से कई एम्बुलेंस नजदीक के सैन्य अस्पताल में जाते देखे गए। टीवी न्यूज चैनल ने खबर दी है कि यह विस्फोट दुर्घटनावश हुआ लगता है। घटना का अभी तक कोई विस्तृत ब्यौरा नहीं मिला है। पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम से जुड़े कई स्थान और पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र सहित अनेक सरकारी इमारतें सिहाला सैन्य इलाके में हैं।
---
 बल्गारिया का एक जहाज कल तारस्तान में वोल्गा नदी में  डूब गया। रूस के आपातस्थिति मंत्री ने कहा कि डबल डेकर जहाज में सवार १८५ लोगों में से ८० लोगों को बचा लिया गया है और अब भी सौ से ज्यादा यात्री लापता हैं। इस दुर्घटना में दो व्यक्तियों के शव मिल गए हैं। मंत्रालय की प्रवक्ता एरीना एंड्रीनोवा ने कहा कि इस दुर्घटना में और व्यक्तियों की जीवित रहने की संभावना कम है। उन्होंने ने यह भी बताया कि बचाव दल २४ घंटे अपने काम में लगे हुए हैं। बल्गारिया का यह जहाज बोल्गार के तातार से कजान की यात्रा पर था।
----
 नेपाल में कल से डीजल और मिट्टी के तेल की कीमतों में पांच रूपए की वृद्धि कर दी गई है। डीजल की कीमत प्रति लीटर ७३ दशमलव पांच शून्य नेपाली  रूपए और मिट्टी तेल की कीमत प्रति लीटर ६८ दशमलव पांच शून्य नेपाली रूपए हो गई है। नेपाल तेल निगम ने बढ़ते घाटे को कम करने के उद्देश्य से डीजल और मिट्टी के तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी करने का फैसला किया था। कीमतों की इस वृद्धि से निगम का घाटा कम होकर ७४ करोड़ रूपए हो जाने की संभावना है। पिछले महीने पेट्रोल की कीमत बढ़कर प्रति लीटर १०२ नेपाली रूपए हो गई थी।
---
 अमरीका के शीर्ष सैन्य अधिकारी माइक मलन ने कहा है कि अमरीका, एशिया में अपनी उपस्थिति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और वह चीन के साथ मिलकर क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए काम करेगा। एडमिरल माइक मलन ने अपनी चीन की चार दिन की यात्रा से पहले कल वाशिंगटन में यह बयान दिया। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी षिन्हुआ के अनुसार माइक मलन ने आज चीन के वरिष्ठ अधिकारी छन पिंगतुअ से मुलाकात की। उनका उपराष्ट्रपति षिचिंफिंग, रक्षा मंत्री लियांग क्वांगली और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करने का कार्यक्रम है। यह बातचीत उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण, ताइवान मुद्दा और दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास बहाली के उपायों पर केन्द्रित रहेगी। इस सप्ताह के बाद एडमिरल मलन राजधानी पेइचिंग से बाहर चीन के अन्य सैनिक ठिकानों का दौरा करेंगे।
---
 संयुक्त अरब अमीरात में ४० सदस्यीय संघीय राष्ट्रीय परिषद के २० सदस्यों का चुनाव इस वर्ष २४ सितम्बर को कराया जाएगा। अमीरात की सरकारी समाचार एजेंसी वाम के अनुसार इस मतदान में एक लाख २९ हजार दो सौ ७४ नागरिक भाग लेगें। इस चुनाव में पिछले २००६ के चुनाव की तुलना में मतदाताओं की संख्या लगभग २० गुनी ज्यादा है।
 इस चुनाव में संयुक्त अरब अमीरात के सदन के लिए २० प्रतिनिधियों का चुनाव होगा, जबकि २० अन्य प्रतिनिधियों की नियुक्ति अमीरात के शासक करेंगे। इस चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का काम १४ अगस्त से शुरू होकर ३ दिन तक चलेगा। मतदाताओं के लिए अमीरात का पहचान पत्र होना जरूरी है।
 विदेश मामलों के राज्य मंत्री और राष्ट्रीय चुनाव समिति के अध्यक्ष डॉक्टर अनवर मोहम्मद गर्गश ने कहा है कि २०११ में निर्वाचन समिति की बढ़ती संख्या इस बात को साबित करती है कि संयुक्त अरब अमीरात और उसके नेता राजनीतिक भागीदारी को और अधिक बढ़ावा देने के प्रति वचनबद्ध है।
---
 सऊदी अरब ने भारतीय राजदूत तलमीज+ अहमद को शाह अब्दुल अजीज+ पदक से नवाजा है। अरब न्यूज के अनुसार भारत-सऊदी संबंधों, विशेषकर शांति स्थापना, सांस्कृतिक और अन्य क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देते हुए कल जद्दा में विदेश मंत्री शहजादा सऊद अल फैसल ने उन्हें इस पदक से सम्मानित किया। श्री अहमद पहले भारतीय राजनयिक हैं जिन्हें सऊदी अरब ने यह सम्मान दिया है। श्री तलमीज+ अहमद संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत, इराक और यमन में भी राजदूत रह चुके हैं। उन्होंने कहा है कि सऊदी अरब और भारत के बीच महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भागीदारी का लक्ष्य प्राप्त करने के प्रति वचनबद्धता के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया है।
---
 स्कॉटलैण्ड में अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिकों के एक दल ने पहली बार आलू का पूरा डी एन ए सीक्वेंस तैयार किया है। आलू दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण फसलों में से एक है और इस खोज से आलू की पैदावार बढ़ाई जा सकेगी। डण्डी शहर के जेम्स हटन इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं का कहना है कि इससे जल्दी ही आलू की बेहतर किस्में विकसित करना संभव होगा। किसी जीव का जीनोम उसकी जीन का एक नक्शा होता है। हरेक जीन उस जीव के विकास के अलग अलग पक्षों का नियंत्रण करती है।
 इन जीन में हल्का सा परिवर्तन होने से ही अलग किस्म पैदा हो जाती है। हरेक का डी एन ए सीक्वेंस या जीन अनुक्रम थोड़ा सा अलग होता है। आलू दुनिया की चौथी सबसे बड़ी फसल है और हर साल ३३ करोड़ टन आलू पैदा होता है।
----
 केन्द्र ने सभी डेढ लाख डाक घरों को २०१२ तक कम्प्यूटरीकृत करने का निर्णय लिया है। संचार राज्यमंत्री सचिन पायलट ने राजस्थान के कोटा में नये डाकघर भवन का उद्घाटन करते हुए कहा कि इसके लिए एक हजार ८ सौ करोड़ रूपये से ज्यादा का खर्च किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि डाक घरों में एक हजार से ज्यादा एटीएम मशीनें लगायी जायेंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मनरेगा के अन्तर्गत आने वाले श्रमिकों को डाक विभागों के माध्यम से तेजी से भुगतान किया जाये। श्री पायलट ने कहा कि अभी चार करोड़ पचास लाख मनरेगा कामगारों को डाक विभाग के माध्यम से भुगतान किया जा रहा है और इनका इसमें खाता शून्य बैलेंस से खुलता है।
---
 आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग से आज प्रसारित होने वाले कार्यक्रम 'पब्लिक स्पीक' का विषय है : प्राथमिक चिकित्सा देखभाल सुविधाओं में सुधार की आवश्यकता यानी छममक वित पउचतवअमउमदज पद चतपउंतल भ्मंसजी बंतम थ्ंबपसपजमेण् यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जायेगा। श्रोता टेलीफोन नम्बर :०११- २ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर स्टूडियो में उपस्थित विशेषज्ञों से सवाल पूछ सकते हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन के डीटीएच पर भी उपलब्ध रहेगा।
----
 महाराष्ट्र में राज्य निर्वाचन आयोग जनता को वोट डालने  के महत्व के प्रति जागरूक करने के लिए १५ अगस्त २०११ से  अभियान शुरू करेगा। महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयुक्त नीला सत्यनारायण ने संवाददाताओं को बताया कि निर्वाचन आयोग को शिकायत मिली है कि कुछ मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों में मौजूद नहीं है, जबकि कुछ के नाम विधानसभा चुनावों की मतदाता सूचियों में तो है लेकिन संसदीय चुनाव की मतदाता सूचियों से गायब हैं।
 उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग प्रक्रिया को आसान बना रहा है ताकि लोग वोट डाल सकें।

MIDDAY NEWS

1400 HRS
11 July, 2011
THE HEADLINES:

  • Death toll in the Uttar Pradesh train accident goes up to sixty five; Massive Relief and rescue operations on.
  • National Anti Doping Agency conducts raids on SAI complex in Bangalore.
  • Supreme Court refuses to interfere in the Karnataka government's decision to frame rules to prevent illegal mining in the state.
  • Centre to introduce a bill to protect consumer interests against dubious real estate operators in the monsoon session of Parliament.
  • World Population Day being observed today.
  • World famous return car festival of Lord Jaganath at Puri begins this afternoon in Odisha.
  • India bags one gold, two silver and eight bronze medals in the 19th Asian Athletic Championship at Kobe, Japan.
||<><><>||
The death toll in yesterday's Kalka Mail train accident near Malwa Railway Station in Fatehpur district of Uttar Pradesh has gone up to sixty five. The North Central Railway Chief PRO Sandeep Mathur told our Allahabad correspondent that two of the victims are Swedish citizens. He said, about 250 passengers have been injured in the accident . Railway traffic on Howra Delhi route is still affected and the railway line between Allahabad - Kanpur section is still blocked. Rescue teams are still engaged in cutting the coaches open to rescue trapped passengers from the mangled coaches at the accident site. The death toll is likely to go up as many passengers are still trapped inside the coaches. Meanwhile, more than 60 trains have been diverted through routes between Howra and Delhi, at least 30 trains have been cancelled so far. Railway authorities said that some more trains may be cancelled today. The Army and Air force have also been assisting casualty evacuation and relief work alongwith Railway and district administration teams. Seven Indian Airforce aircraft have already been pressed in for relief and rescue work. The Minister of state for Railways K H Muniappa had visited the train accident site last evening and also met the injured in the hospital. The Minister said, ministry will take serious steps to prevent such accidents.
(S/B K M MUNIYAPPA)
We have more from our correspondent;
(V/C Sanjay Pratap)
Rescue operations are still going on and according to reports there are few more passengers are trapped in the damaged coaches of the Kalka mail. The rescue teams are comprising of Army, Railway, Police and they are engaged in cutting the mangled coaches to pull out the trapped passengers. According to North Central railways spokesperson, rail traffic on Delhi Howra route would be normalised at least after one day. It will take some more time to remove the debris of mingled coaches and repair the damaged railway track. Railway authorities are still not sure about the cause of this accident. Many injured have been admitted in Fatehpur and Kanpur Hospitals and at least thirteen injured passengers are brought in Allahabad for further treatment. Sanjay Pratap, AIR News, Allahabad.
<><><>
At least 50 passengers were injured when four bogies of the Guwahati - Puri Express derailed last evening in Assam, following a powerful IED blast at Bhatkuchi between Rangiya and Ghograpur railway stations. Ten seriously injured passengers have been shifted to Guwahati Medical College and Hospital while the rest of the wounded are admitted at Rangiya and Nalbari Civil Hospitals. All outgoing and incoming trains to Guwahati have been diverted via Goalpara - New Bongaigaon on the South Bank. Seven trains have been cancelled following the accident. A special train took the passengers of the affected train from Guwahati to Puri this morning. The anti-talk faction of the banned National Democratic Front of Bodoland (NDFB) outfit is suspected to have been behind the blast.
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh has directed Minister of State for Railways, Mukul Roy to visit the site of the train derailment in Rangia in Assam following a blast. PMO sources said in New Delhi this morning that the direction came a day after the blast that took place near Rangia in Assam's Kamrup (Rural) district last evening. The Prime Minister holds the portfolio of Railways in absence of a cabinet minister. The North-East Frontier Railway has installed telephone helpline numbers -- 0361-2737154, 2737155, 2731621/ 622/ 623 and 9957554804.
<><><>
The Law Minister Mr. M Veerappa Moily today met Prime Minister Dr. Manmohan Singh in the wake of Solicitor General Gopal Subramanium tendering his resignation. Solicitor General had tendered his resignation over the appointment of a private counsel to appear for the government in the 2G-Spectrum case in the Supreme Court. There is, however, no official detail of the meeting, Subramanium had resigned on Saturday. The Prime Minister is understood to have asked Subramanium not to press his resignation.
<><><>
National Anti Doping Agency, NADA, team conducted raids on Sports Authority of India, SAI, complex on the outskirts of Bangalore today. The 4-member NADA team headed by Dr. V. Jayaram searched for banned drugs in the rooms of the athletes. Tests are being held at the Sports Medicine Centre within the SAI premises. Further details are likely to emerge later during the day. The raid comes in the wake of eight of international fame Indian athletes testing positive for using banned drugs.
Meanwhile Union Youth Affairs and Sports Minister Ajay Maken has said the NADA will be more vigilant in future.
<><><>
The Supreme Court today refused to interfere in the Karnataka government's decision to frame rules to prevent illegal mining in the state. A bench headed by justice R V Raveendran turned down the plea of mining companies challenging the state government's decision to put in place a mechanism to regulate mining. The state government informed the court that regulatory measures have been put in place and Karnataka Prevention of Illegal Mining, Transportation and Storage of Minerals Rules have been notified. The court had earlier allowed the export of the iron ore lying at major ports of Karnataka after the state government banned its offshore movement in July 2010 in the wake of widespread allegations of illegal mining.
<><><>
The Centre is to introduce a bill to protect consumer interests against dubious real estate operators in the forthcoming monsoon session of Parliament. The Real Estate (Regulation and Development) Bill 2011, prepared by the Ministry of Housing and Urban Poverty Alleviation, HUPA, intends to promote planned development of real estate and protection of public interest among others. The Ministry sources said, the proposed Bill is crucial for regulating the real estate sector in a transparent manner and also to protect the consumer against unscrupulous developers. Our correspondent reports, the real estate sector is estimated to contribute 9 per cent of GDP. The rapid growth is largely unregulated leading to rampant public complaints about fly-by-night operators who take advantage of the vulnerability of the consumers in a deficit housing market.
<><><>
In Kerala, nearly 2000 petrol pumps in the state remained closed today demanding better commission for petroleum dealers. The closure call was given by the All Kerala Federation of Petroleum Traders. The federation also demanded that the oil companies should drop the move to open more outlets in the state and implement the Apoorva Chandra Committee report.
<><><>
In Madhya Pradesh, the monsoon session of the state legislative assembly began in capital Bhopal today. Our correspondent reports that the twelve day monsoon session will have ten sittings.
(V/C SHARIQ NOOR)
The proceedings of the House began with the oath taking of newly elected member Dashrath Singh Lodhi from the Jabera assembly segment. Then the House paid tributes to four former union ministers, eight former members of the state assembly and spiritual Guru Sai Baba, who passed away after the last session. The House also paid tributes to the victims of Kalka Mail. It observed two minutes silence in the respect of departed souls. The first day of the session gave enough indications that the coming days will be stormy. The Congress members staged walkout from the House on the issue of land acquisition in tribal dominated Anuppur district. They also put the state government in the dock over the lapse of money of MLA’s funds and discretionary funds. The state government will table its first supplementary budget for the current financial year and about half a dozen bills during the session. Shariq Noor, AIR News, Bhopal.
<><><>
Assam Chief Minister Tarun Gogoi today presented a 1542 crore 71 lakh rupees deficit budget in the State Legislative Assembly. Presenting the Budget, Mr. Gogoi, also holding the Finance portfolio, announced tax exemption of 14 rupees per LPG cylinder for domestic use in order to reduce the impact of its recent price hike on the common people. With a view to discouraging consumption of tobacco and tobacco products, including gutkha, the Value Added Tax on these products has been raised from existing 13.5 per cent to 20 per cent.
<><><>
In Gujarat, Senior Congress leader Mr. Ahmed Patel filed his nomination papers for Rajya Sabha in Gandhinagar today. Two other candidates, who have filed their nominations include TV star Smriti Irani and Mr. Dilip Pandya- both from the BJP. Three Rajya Sabha seats are falling vacant in the state this month and elections to fill up the vacancies is scheduled on 22nd of this month. Our Ahmedabad Correspondent reports that 12th July is the last day for filing of nominations.
<><><>
In Andhra Pradesh, tension prevailed at the Osmania University Campus in Hyderabad today following preventive arrests and heavy deployment of armed forces in the wake of the proposed mass hunger strikes. The Students Joint Action Committee of the University has called for mass hunger strikes demanding the introduction of a bill in parliament to carve out a separate Telangana state. The Police have started taking into custody, several student leaders who have come from outside the campus. Large scale checking is underway at present to prevent outsiders from entering the campus. The Director General of Police Dinesh Reddy today called on the Chief Minster Kiran Kumar Reddy to brief him about the law and order situation. Meanwhile, the Congress MPs and Legislators who resigned recently are meeting once again in Hyderabad today. More from our correspondent;
(V/C M S LAKSHMI)
Andhra Pradesh is witnessing widespread agitations both for and against bifurcation of the state following en-masse resignations by public representatives from Telangana region across party lines few days ego. The bus yatra under taken by the resigned TDP leaders explaining reasons to people is underway while their Congress Counterparts are taking a final view in Hyderabad today on their future course of action. M S Lakshmi, AIR News, Hyderabad.
<><><>
Union Youth Affairs and Sports Minister Ajay Maken has said that the youth can play an important role in Population stabilization. After inaugurating a National workshop the World Population Day in New Delhi today, he emphasised the need to convert challenges of population into opportunity. Mr. Maken said that the focus should be on five points, education, Health, Skill training, Women empowerment and sustainability to grab these opportunities. The Minister said, government is focussing on seven States which include Uttar Pradesh, Bihar, MP, Rajasthan, Jharkhand Chhatisgarh and Odisha. He said, these States are lagging behind in terms of developmental indices. He called upon the youth from these States, participating in the workshop to make aware the people about the harmful effects of the early marriage and to promote small family norms. Workshop will also highlight the strategies of population stabilisation.
<><><>
In Nagaland the Department of Health and Family Welfare organized a programme in Kohima on the theme ‘Small Family- Overall Development’. Speaking at the inaugural function at the State Academy Hall, the Minister for Urban Development and Higher Education Dr. Shürhozelie said said a slower growth of population will benefit all aspects of development and stabilizing population growth is an essential requirement for development of a sustainable economy. The Minister suggested that a comprehensive State Specific strategy towards attainment of the National Socio-Demographic Goals 2008 to be formulated and adopted by the State.
<><><>
In Rajasthan, a massive plantation campaign was organized, at eleven this morning planting eleven lakh plants. The main function was organized at Jaipur. Our correspondent reports, 5 lakh 50 thousand scouts, guides and rovers planted plants at schools and other places across the state.
<><><>
In Russia, two bodies were recovered so far from the Volga river in Tatarstan after the cruise ship Bulgaria, carrying 185 people sank in the river yesterday. The Russian Emergencies Situation Ministry said, 80 people on board the double-decker ship have been rescued, over 100 passengers are still missing. Ministry spokeswoman Irina Andrianova said the chances of finding more survivors were very bleak. She said, rescuers are working round the clock. The Cruise Ship Bulgaria, built in 1955, had sank in river Volga near the village of Syukeyevo in the Russian republic of Tatarstan. The illfated vintage ship was on its way from the Tatar town of Bolgar to Kazan.
<><><>
In Pakistan, at least three blasts ripped through a Pakistan Army arms depot in Sihala area, located about 20 km from the garrison city of Rawalpindi. Police officials said, two persons were injured in the incident. The blasts damaged a building and triggered a fire. Army troops and policemen cordoned off the area. Witnesses said they had seen several ambulances leaving the arms depot and going to a nearby military hospital. TV news channel reports said, the blasts at the arms depot, were believed to be accidental in nature. No further details were immediately available.
<><><>
The rupee, fell by 7 paise to 44.39 rupees against the dollar in early trade today. The rupee had gained 10 paise to close at a 10-week high of 44.33 rupees against the dollar on Friday.
<><><>
Oil prices were down in Asian trade today. New York's main contract, light sweet crude for delivery in August, fell 19 cents to 96.01 dollars a barrel. Brent North Sea crude for August delivery shed 39 cents to 117.94 dollars.
<><><>
The Sensex at the Bombay Stock Exchange dropped 90 points, or 0.5 per cent, to 18,768, in opening trade, this morning, on continued selling by investors, amid weak cues from the global markets. Later, the Sensex lost further ground, and stood 137 points, or 0.7 percent in the negative zone, at 18,721, in afternoon deals, a short while ago. Stock markets in Japan, Hong Kong, Indonesia, Singapore, South Korea and Taiwan were down by between 0.3 percent and 1 percent, today, after poor employment data in the US dimmed the outlook for global economic recovery and Asian exporters' earnings.
<><><>
In Tamilnadu, Popular TV host Mr.Rabi Bernard today filed his nominations for the lone Rajya Sabha seat. He was nominated for the Rajya Sabha on behalf of the AIADMK Party. The filing of nominations will end tomorrow and the withdrawal of nomination is on the 15th of this month. The lone vacancy arose after the resignation of Mr. K.V.Ramalingam who contested the Assembly election and is now a minister in the State Cabinet. The date of poll is on the 22nd of this month.
<><><>
In Odisha, the return car festival 'Bahuda Yatra' of the world famous 'Rath Yatra' of Lord Jaganath at Puri is going on in full swing since early today morning. Millions of devotees have thronged Puri to witness the 'Bahuda Yatra'. All the three chariots have been parked at Saradhabali in front of the 'Nakachana Dwar' (exit gate) of the Sri Gundicha Temple. The 'Pahandi Bije' of the dieties, Lord Jagannath, Lord Balabhadra, Devi Subhadra, from the sanctum sanctorum of the Sri Gundicha Temple have been completed till last reports came in. The pulling of the chariots towards Sri Jagannath Temple will begin soon after 'Chera Pahanra' by King of Puri Raja Divya Singh Dev.
<><><>
India has finished eighth in the 19th Asian Athletics Championships in Kobe, Japan. The Indian contingent bagged a Silver and two Bronze medals on the final day yesterday, taking the final medals tally to 1 Gold, 2 Silver and 8 Bronze and ending 8th on the table. We have a report from our sports desk:
(V/C SAVVY HASAN KHAN)
Sudha Singh won the Silver in the Women's 3000 metre steeplechase event, clocking 10 minutes 8.52 seconds. Japan claimed the Gold while Vietnam took the Bronze. In Women's 800 metre race, Tintu Luka bagged the Bronze with a timing of 2 minutes 2.55 seconds, just behind Margarita Matsko of Kazakhstan who won the Silver. Vietnam took the Gold in this event. Ghamanda Ram gave India a bronze in Men's 800 metre race, clocking his personal best timing of 1 minute 46.36 seconds. He missed an Olympic berth by just 0.16 secs. The second Indian runner in the event, Sajeesh Joseph finished fifth. Mohamed Al-Azimi of Kuwait won the gold while Sajad Moradi of Iran settled for a Silver. Japan ended as the table leaders with 11 Gold, 10 Silver and 11 Bronze while China ended second with 10 Gold, 12 Silver and 5 Bronze. Savvy Hasan Khan, Sports Desk.
<><><>
Shivnarine Chanderpaul and Kirk Edwards scored superb centuries as the hosts West Indies drew the final cricket test against India at the Windsor Park in Dominica yesterday. India clinched the 3-match series 1-0. After resuming their second innings at the overnight score of 224 for 6, the West Indies posted 322, giving India a victory target of 180 runs with less than two sessions remaining on the final day. Shivnarine Chanderpaul scored an unbeaten 116 while Kirk Edwards made 110 to lift the West Indies out of danger. In the post tea session, when Team India were 94 for 3, both the captains agreed for an early finish and the draw. At the close, Rahul Dravid on 34 and VVS Laxman on 3 were at the crease. Shivnarine Chanderpaul was adjudged man of the match. Final Scores:
First Innings: West Indies - 204, India - 347. Second Innings: West Indies - 322, India - 94 for 3.
<><><>
The News Services Division of All India Radio in its weekly 'Public Speak' programme tonight will bring you a discussion on 'Improvement in primary Health Care Facilities'. This can be heard on Indraprastha, FM Gold Channel and additional frequencies from 9.30 p.m. Listeners can ask questions to the experts in our studios on telephone number: 2331-4444. The programme is also available on Doordarshan DTH.
<><><>
Some more news,
Government has revised the guidelines for inclusion of Forest Areas under Integrated Wasteland Management Programme (IWMP). An official release said, these guidelines have stipulated that all efforts should be made to converge Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act (MG-NREGA), Afforestation Schemes with IWMP for treatment of forest areas. The main objectives of the IWMP is to restore the ecological balance by harnessing, conserving and developing degraded natural resources such as soil, vegetative cover and water. <><><>
The Centre has decided to computerise all 1.5 lac Post offices by 2012. The Minister of State for communication Sachin Pilot said that more than 1800 Crore rupees would be spent for the purpose. Mr. Pilot said this today while inaugurating the new post office building at Kota in Rajasthan. He said, 1000 ATM Machines would also be installed at the post offices in the country. He has directed officials for fast payment through Post office accounts to the Mahatma Gandhi NREGA workers. Mr. Pilot said that at present the wages of 4 Crore 50 Lakh MG NAREGA workers are being paid by these accounts and the accounts are being operated on a Zero balance basis.


11.07.2011
समाचार संध्या
2045

मुख्य समाचार : -
  • दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल द्वारा अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस को फायदा पहुंचाने के आरोप संबंधी जनहित याचिका पर सुनवाई से उच्चतम न्यायालय का इंकार।
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल कल शाम।
  • खाद्य सुरक्षा विधेयक के मसौदे को मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह की मंजूरी।
  • उत्तरप्रदेश में कल हुई कालका मेल रेल दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर बहत्तर। राहत और बचाव कार्य जारी।
  • बंगलौर के निकट भारतीय खेल प्राधिकरण परिसर पर राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी के छापे।
  • उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में एक आत्मघाती हमले में सात लोगों की मौत और पच्चीस घायल।
  • सेंसेक्स एक सौ सैंतीस अंक गिरकर अट्ठारह हजार सात सौ इक्कीस पर।
---
उच्चतम न्यायालय ने संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल और उद्योगपति अनिल अम्बानी के खिलाफ एक दूरसंचार मामले में दायर जनहित याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार करने से इंकार कर दिया है। याचिका में अनिल अंबानी द्वारा अपनी ग्रामीण दूरसंचार सेवाएं बंद करने के कारण लगाए गए जुर्माने में कमी करने के मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो से कराने की अपील की गई थी।
श्री प्रशांत भूषण के नेतृत्व में एक गैर-सरकारी संगठन, सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन ने याचिका दायर की थी। गैर-सरकारी संगठन से नई अर्जी दाखिल करने को कहा गया है, क्योंकि यह मामला टू-जी घोटाले से सम्बन्धित नहीं है। न्यायालय ने कहा कि यदि दूरसंचार संबंधी कोई अनियमितता हुई हो तो इसे टू-जी मामले के साथ नहीं जोड़ा जा सकता है।
याचिका में आरोप लगाया गया है कि श्री सिब्बल ने यू0 एस0 ओ0 एफ0 अनुबंध की शर्तों के उल्लंघन के लिए लगाए गए 6 अरब 50 करोड़ रुपये के जुर्माने को कम कर, पांच करोड़ रुपये करके, श्री अनिल अंबानी की कंपनी आर0 कम्युनिकेशन को फायदा पहुंचाया है।
श्री सिब्बल ने स्पष्ट किया कि जुर्माना, सेवाओं में बहुत कम समय की बाधा के लिए लगाया गया था। वास्तव में सेवा बहाल करने के लिए आर0 कम्युनिकेशन पर दबाव डालने के उद्देश्य से 50 करोड़ रुपये के जुर्माने का नोटिस जारी किया गया था।
---
उच्चतम न्यायालय ने एक अन्य मामले में कर्नाटक सरकार के राज्य में अवैध खनन रोकने के लिए नियम तय करने के फैसले में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया है। न्यायालय ने राज्य सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली खनन कंपनियों की याचिका को आज खारिज कर दिया। राज्य सरकार ने न्यायालय को सूचित किया कि राज्य में अवैध खनन रोकने के लिए नियम बनाये गए हैं और खनिजों के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण को रोकने संबंधी नियम अधिसूचित किए गए हैं।
---
योग गुरू बाबा रामदेव ने उच्चतम न्यायालय में आरोप लगाया है कि पिछले महीने रामलीला मैदान में काले धन के मुद्दे को लेकर किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान आधी रात को उन पर और उनके समर्थकों पर हुई ज्यादतियों के पीछे केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदम्बरम का हाथ था। बाबा रामदेव की ओर से वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने दलील देते हुए न्यायालय से अपील की, कि गृह मंत्री को घटना के बारे में बताना चाहिए और उन्हें व्यक्तिगत तौर पर नोटिस जारी किया जाना चाहिए।
न्यायालय ने कहा कि दिल्ली पुलिस से जवाब मिलने पर न्यायालय इस मामले पर विचार करेगा। अगली सुनवाई इस महीने की 25 तारीख को होगी।
---
केन्द्रीय मंत्रिमंडल में कल फेरबदल हो सकता है। सरकारी सूत्रों के हवाले से हमारे संवाददाता ने बताया है कि कल शाम पांच बजे फेरबदल की संभावना है। समझा जाता है कि प्रधानमंत्री डा0 मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच आज हुई मुलाकात में मंत्रिमंडल में प्रस्तावित फेरबदल को अन्तिम रूप दिया गया।
----
एक अधिकार प्राप्त मंत्रियों के समूह ने सुरक्षा विधेयक को मंजूरी दे दी है। इसके तहत गरीब लोगों को कानूनी अधिकार के रूप में भारी सब्सिडी पर गेहूं और चावल की आपूर्ति की जाएगी। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के नेतृत्व वाले मंत्रियों के समूह ने यूपीए सरकार के इस महत्वपूर्ण प्रस्ताव के मसौदे को मंजूरी दी। इसके तहत 75 प्रतिशत ग्रामीण आबादी और 50 प्रतिशत शहरी आबादी को सस्ती दर पर खाद्यान की आपूर्ति की जाएगी। देश की 68 प्रतिशत आबादी खाद्या सुरक्षा का लाभ उठाने लगेगी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सात किलोग्राम की दर से खाद्यान मिलेगा। तीन रुपये प्रति किलोग्राम की दर से चावल और दो रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गेहूं दिया जाएगा।
---
उत्तर प्रदेश में कल हुए कालका मेल रेल दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 72 तक पहुंच गई है। केन्द्रीय रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी हैं। इस रेल दुर्घटना में लगभग ढाई सौ यात्री घायल हुए और उन्हें फतेहपुर, कानपुर और इलाहाबाद के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि अभी तक दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार दुर्घटनास्थल पर फिर से रेल सेवा बहाल करने और छतिग्रस्त डिब्बों को हटाने का काम जारी है। हालांकि आज दिन में हुई बारिश के कारण सहायता और रेल लाइनों को ठीक करने के काम में रूकावट आई। अभी भी दुर्घटना में मारे गए तमाम लोगों शिनात नहीं हो पाई है। हावड़ा दिल्ली रेलमार्ग पर गाड़ियों की आवाजाही बुरी तरह से प्रभावित हुई है और इलाहाबाद, कानपुर खंड पर रेल यातायात दुर्घटना के बाद से ठप है। रेलवे प्रवक्ता के अनुसार आज भी शाम तक 25 से ज्यादा रेल गाड़ियों का मार्ग बदल दिया गया जबकि 10 ट्रेनें अब तक रद्द की जा चुकी है। रेलवे अधिकारियों मुताबिक दुर्घटना प्रभावित रेल मार्ग पर कल तक रेल यातायात फिर से शुरू होने की संभावना है। संजय प्रताप सिंह, आकाशवाणी समाचार, इलाहाबाद।
आंध्रप्रदेश में तेलंगाना क्षेत्र से कांग्रेस नेताओं ने अलग तेलंगाना राज्य की मांग पर जोर देने के लिए बुधवार से 48 घन्टे की भूख हड़ताल का फैसला किया है।
इस बीच, पुलिस ने अलग राज्य की मांग को लेकर हैदराबाद में भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों के समर्थन में उस्मानिया विश्वविद्यालय के परिसर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे, कई नेताओं को हिरासत में लिया है। पथराव कर रहे छात्रों पर पुलिस द्वारा हल्का लाठचार्ज करने के बाद विश्वविद्यालय परिसर में कुछ तनाव फैल गया।
उधर, रायल सीमा और तटीय आंध्रप्रदेश में राज्य के विभाजन के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए।
---
मुंबई में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून-मकोका अदालत ने आज ज्योतिर्मय डे हत्या मामले में गिरतार सभी आठ अभियुक्तों की पुलिस हिरासत इस महीने की 18 तारीख तक बढ़ा दी।
पिछले शुक्रवार मुंबई पुलिस ने सभी आठों आरोपियों के खिलाफ मोकोका लगाया था। इस कानून के लागू होते ही मुंबई पुलिस को इस मामले में ठोस आरोप पत्र दायर करने छह महीने का समय मिलेगा। 11 जून को मुंबई के वरिष्ठ अपराध संवाददाता ज्योति.. की हत्या दिनदहाड़े छोटा राजन गैंग के सात सदस्यों ने की थी। मुंबई पुलिस ने इस सात आरोपियों को 27 जून को गिरतार किया जबकि आठों आरोपी 3 जुलाई को गिरतार किया गया। मुंबई पुलिस ने इन आरोपियों से हत्या के लिए इस्तेमाल की गई पिस्तौल तथा कुछ पैसे बरामद किए थे पर अभी तक पुलिस को हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है। निशा रानी, आकाशवाणी समाचार, मुंबई।
विधि मंत्री वीरप्पा मोइली ने महाधिवक्ता गोपाल सुब्रहमण्यम के त्यागपत्र की खबरों के बीच आज उनसे बातचीत की। हमारे संवाददाता ने बताया है कि श्री सुब्रहमण्यम का त्यागपत्र अभी स्वीकार नहीं किया गया है।
इससे पहले, विधि मंत्री इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से मिले। महाधिवक्ता ने टू जी स्पेक्ट्रम मामले में उच्चतम न्यायालय में सरकार की तरफ से पेश होने के लिए एक प्राइवेट वकील की नियुक्ति को लेकर कल त्यागपत्र दे दिया था। समझा जाता है कि प्रधानमंत्री ने श्री सुब्रहमण्यम से अपने त्यागपत्र पर ज+ोर न देने को कहा है।
---

राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी - नाडा ने आज बंगलौर के पास भारतीय खेल प्राधिकरण परिसर में छापे मारे। डाक्टर वी जयराम के नेतृत्व में नाडा के चार सदयों के दल ने एथलीटों के कमरों में प्रतिबंधित दवाओं की छानबीन की। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के आठ भारतीय खिलाड़ियों के प्रतिबंधित दवाओं के इस्तेमाल में पोजिटिव पाये जाने के मद्देनजर ये छापे मारे गए हैं। इधर, खेल मंत्री अजय माकन ने आज नई दिल्ली में बताया कि नाडा अब और अधिक सतर्क हो गया है।
भारतीय खेल प्राधिकरण और नाडा अधिक सतर्क हो गये है। मैंने नाडा और अधिकारियों का आदेश दिया है कि वे समय-समय पर अचानक निरीक्षण करे। आज बंगलौर में छापा मारा गया। इस तरह के और छापे मारे जाएगे तथा जहां भी डोप की सामग्री पाई जाएगी, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएंगी। 7 अधिकारियों के खिलाफ पहले ही कार्यवाही चल रही है। इस बारे में जांच के लिए न्यायाधीश मुदग्ल को नियुक्त किया गया है।
इस बीच, डोपिंग के आरोपो से घिरी दो एथलीटों अश्विनी अकुंजी और प्रियंका पवार के बी-नमूनों की जांच में भी उन्हें प्रतिबंधित दवाओं के सेवन का दोषी पाया गया है। बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी, नाडा की प्रयोगशाला में इन दोनों एथलीटों के बी-नमूनों की जांच की गई थी। जांच के बाद नमूनों में मिथेन डायोनोन की मौजूदगी की पुष्टि हुई है।
---
भारत ने पाकिस्तान को अमरीकी सैन्य सहायता में कटौती का स्वागत किया है। विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने कहा है कि अगर पाकिस्तान को और सैन्य सहायता दी जाती है तो इससे क्षेत्र में अस्थिरता की स्थिति बन सकती है।
अमरीका ने पाकिस्तान को अपने यहां आतंकवाद के खात्मे की कार्रवाई को अपर्याप्त मानते हुए उसे अस्सी करोड़ डालर की सैन्य सहायता स्थगित कर दी है।
---
उत्तर पश्चिम पाकिस्तान के बट्टाग्राम में आज एक राजनीतिक रैली स्थल के पास एक आत्मघाती हमले में सात लोग मारे गये और 25 घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि हमलावर ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-क्यू के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया। यह पार्टी केन्द्र में सत्ता गठबंधन का हिस्सा है और रैली की तैयारी कर रही थी। किसी भी गुट ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, हालांकि ऐसे हमले आमतौर पर पाकिस्तानी तालिबान किया करते हैं।
---
उधर, साइप्रस में ज+ाइगी के मुख्य ग्रीक साइप्रस नौसेना ठिकाने में आज विस्फोट में कम से कम 11 लोग मारे गये। सी एन ए समाचार एजेंसी के अधिकारियो ंने बताया कि पांच दमकलकर्मी, चार ग्रीक साइप्रस राष्ट्रीय सुरक्षाकर्मी और दो नाविक मारे गये हैं।
---
बंगलादेश में चटगांव के मीरासराय उप जिले में एक ट्रक के सड़क किनारे खाई में गिर जाने से कम से कम 29 बच्चों की मौत हो गई है। ये बच्चे ट्रक से अंतर-स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट जीतकर घर लौट रहे थे।
---
भारत ने 27 सदस्यीय यूरोपीय संघ को अपने कृषि उत्पादों के निर्यात में आने वाली व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए पोलैंड से मदद मांगी है। पोलैंड फिलहाल यूरोपीय संघ का अध्यक्ष भी है। आज नई दिल्ली में वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनन्द शर्मा ने भारत की यात्रा पर आए पोलैंड के विदेश मंत्री राडोसलो सिकोसकी के साथ बैठक में यह मुद्दा उठाया।
दोनों मंत्रियों ने भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौता वार्ता की प्रगति की भी समीक्षा की।
---
मुंबई के शेयर बाजार में निवेशकों की ओर लगातार बिकवाली और अंतराष्ट्रीय बाजारों से कमजोरी के संकेतों के बीच आज सेंसेक्स 137 अंक लुढ़ककर 18 हजार 721 पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निटी 45 अंक फिसलकर 5 हजार 616 पर जा पहुंचा। देश में डालर के मुकाबले रूपया 16 पैसे कमजोर हुआ एक डालर का मूल्य 44 रूपए 49 पैसे रहा। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 75 रूपए महंगा होकर 22 हजार 645 रूपए प्रतिदस ग्राम हो गया जबकि चांदी 130 रूपए टूट कर 54 हजार 570 रूपए प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची।
---
ओड़िशा में पुरी भगवान जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्व नौ दिन की रथयात्रा आज बाहुड़ा यात्रा के साथ संपन्न हो गई। इस अवसर पर लाखों श्रद्वालू यात्रा देखने के लिए एकत्र हुए। हमारे संवाददाता ने बताया कि भारी भीड़ को देखते हुए पुरी और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा ैके व्यापक प्रबंध किए गए थे।
नौ दिन की विश्व प्रसिद्व रथयात्रा को समाप्त करते हुए उड़ीसा के पुरी में आज भगवान जगन्नाथ भाई भगवान बलभद्र और बहन देवी सुभद्रा की बाहुड़ा यात्रा समाप्त हुआ। बी बी के अनुसार आज सुबह श्रद्धा वाली के सामने नाका चना द्वारा में भगवान के तीनों रथ को पहंडी विजय किया गया। इसके बाद पुरी के गजपति राजा के दिगसिंह द्वीप ने छेरा पहंरा की और इसके बाद लगभग 2 बजकर 12 मिनट में तीनों रथ श्रीकुण्डा मंदिर से लाखों भक्त खेलते हुए जगन्नाथ मंदिर ले गए। कल शाम तीनों भगवान की नंदी घोषक और तारकध्वज और देवभजल रथ के पुना रेस किया जाएगा। बाहुड़ा यात्रा को देखते हुए पुरी और आसपास के इलाके में भारी सुरक्षा व्यवस्था किया गया था। भुवनेश्वर से आकाशवाणी समाचार के लिए, प्रकाश दास।
NEWS AT NINE

 2100 HRS
11 July, 2011
THE HEADLINES:  
  • Supreme Court refuses to take up a PIL petition that alleged Telecom Minister Kapil Sibal favoured Anil Ambani's Reliance Communications.
  • Reshuffle in Union Council of Ministers to take place tomorrow.
  • The Empowered Group of Ministers approves the Draft Food Security Bill.
  • Death toll in yesterday's Kalka Mail train accident in Uttar Pradesh rises to 72; Rescue and relief operations on.  
  • National Anti Doping Agency raids SAI complex near Bangalore in the backdrop of doping scandal involving athletes.
  • At least 7 people killed and 25 injured in a suicide attack in north western Pakistan.
  • Sensex loses 137 points to settle at 18,721 points.
||<><><>||
The Supreme Court today refused to take up a Public Interest Litigation, PIL Petition against Union Minister for Communications and Information Technology, Kapil Sibal and industrialist Anil Ambani, seeking a CBI probe into the reduction of penalty for shutting down the latter's rural telephony services. The PIL was filed by an NGO, Centre for Public Interest Litigation, led by lawyer and anti-corruption activist Prashant Bhushan. The NGO has been asked to file a fresh petition as the matter is unconnected to the 2G scam. A Bench comprising Justices G.S. Singhvi and A.K. Ganguly said, if there is any irregularity allegedly connected whatsoever with telecom, it cannot be linked to the 2G case. The petition alleged that Mr. Sibal had shown undue favour to Anil Ambani's R-Comm by reducing a fine of  650 crore to  five crore rupees  for violating the terms of the USOF contract. USOF is a corpus created by imposing a fee on telecom companies in order to create infrastructure for providing rural telephony services.
<><><>
Yoga guru Ramdev today alleged in the Supreme Court that Union Home Minister P Chidambaram was behind the midnight crackdown on him and his followers during the protests on black money at the Ramlila Maidan last month. Senior advocate Ram Jethmalani appearing for Ramdev, sought a direction that the Home Minister should explain the incident and notice should be issued to him personally.
<><><>
The reshuffle of Union Council of Ministers will take place tomorrow evening. Prime Minister Dr Manmohan Singh met Congress President Sonia Gandhi today. Both the leaders are understood to have given finishing touches to the proposed changes.
<><><>
An Empowered Group of Ministers, EGoM today approved the draft Food Security Bill. The Bill will provide highly subsidised wheat and rice to the poor as a matter of legal right. The Ministers' panel headed by Finance Minister Pranab Mukherjee cleared the flagship proposal of the UPA government which will provide foodgrains at a cheap rate to 75 per cent of the rural population and 50 per cent of those living in cities. Thus 68 per cent of the country's total population will have the food security.
<><><>
India has contributed to a large reduction in global poverty, as poverty rates are projected to fall from 51 per cent in 1990 to about 22 per cent in 2015. According to the UN annual report on the Millennium Development Goals released recently, poverty continues to decline in many countries and regions.  In India and China combined, the number of people living in extreme poverty between 1990 and 2005 declined by 455 million, and an additional 320 million people are expected to join their ranks by 2015.
<><><>
The death toll in yesterday's Kalka Mail accident in Uttar Pradesh has gone up to 72. According to Railway sources, thirty dead-bodies have been identified so far. More than 25 trains were diverted today and eight trains have been cancelled so far. The rail traffic may be restored from tomorrow.  Our Correspondent reports that Army and Air Force are providing critical support in rescuing the victims of train accident.
The railway spokesperson said that at the accident site the restoration work on railway track is going on. Today’s rain hampered the repair work on the disrupted track.The Howara Delhi route is continues to affect traffic on this line and Allahabad -Kanpur section is still completely blocked after the accident. According to the railways today more than twenty five trains have been diverted to different routes and about ten trains have been cancelled .railway authorities are hopeful the rail traffic on this rail route will be resumed from tomorrow. The Chief Commissioner of Railway safety. Prashant Kumar will begin the investigation of the accident from Wednesday. Sanjay Pratap AIR NEWS ALLAHABAD
<><><>
Law Minister Veerappa Moily today spoke to solicitor General Gopal Subramanium in the wake of reports that he has tendered his resignation. Our correspondent quoting sources, reports that the resignation of Mr. Subramaniam has not yet been accepted. Earlier in the day, the Law Minister met Prime Minister Dr. Manmohan Singh on the issue. Solicitor General had tendered his resignation yesterday over the appointment of a private counsel to appear for the government in the 2G-Spectrum case in the Supreme Court.  The Prime Minister is understood to have asked Mr. Subramanium not to press for his resignation.
<><><>
In Andhra Pradesh, Congress leaders from Telangana region have decided to hold 48-hour hunger strike from Wednesday. At a meeting held in Hyderabad today, the public representatives who had resigned earlier, have chalked out their plan of action. State Panchyat Raj Minister K Jana Reddy told reporters that they will fight for statehood while staying in Congress party.  A report from our Correspondent:
The ongoing agitations both for and against Statehood for Telangana are gaining momentum in the wake of mass resignations tendered by public representatives of the region few days ego. The leaders of political parties are taking up various public interaction programmes while the decision on their resignations are yet to be taken by the presiding officers of the Parliament and the Assembly. Resigned TDP leaders have taken out a Bus Yatra to explain people about their stand on the contentious issue while the Congress leaders have decided to hold two-day hunger strike from next Wednesday onwards. The mass hunger strike launched by Osmania University students today has got support from almost all political parties while the Telangana Joint Action Committee has lined up a series of programmes from day after tomorrow. LAKSHMI AIR NEWS HYDRABAD
<><><>
A National Anti-Doping Agency, NADA team conducted raids on Sports Authority of India's complex on the outskirts of Bangalore today. The 4-member NADA team headed by Dr. V. Jayaraman, searched for banned drugs in the rooms of the athletes and checked the medical supplies at the centre. The raid comes in the wake of eight of the international fame Indian athletes testing positive for using banned drugs. Talking to the media, NADA official B.J. Verma said "the team will make a presentation on anti-doping for the players, coaches and the para-medical staff tomorrow.
<><><>
The Maharashtra Control of Organised Crime Act, MCOCA court in Mumbai today extended police custody of all the eight accused arrested in the J Dey murder case till 18th July. More from our Correspondent.
Mumbai’s MCOCA court today extended police custody of all the eight accused arrested in the J Dey murder case till 18th July. Last Friday, Mumbai Police had invoked the stringent provisions of MCOCA to build up a strong case against the accused. Since the case is now under MCOCA, the police can file the chargesheet within 180 days as compared to the usual 90 days. The Mumbai police had arrested seven people of the Chhota Rajan gang, who are accused in this case on 27th June, while the eighth was arrested on 3rd July. Mumbai’s Crime Branch had retrieved some cash and the murder weapon from the accused but is not yet clear about the motive of the attack.NISHA MOHAN RANEY/MUMBAI
<><><>
India today said that its high technology ties with the US have underperformed, particularly in commercial sectors. Speaking at the Opening Plenary of the Indo-US High Technology Cooperation Group, HTCG in New Delhi,  Foreign Secretary Nirupama Rao pitched for promoting cooperation in Research and development,  design, commercialisation and production.  For the commercial sectors, the forum was expected to facilitate tangible and concrete steps within a bilateral framework to expand commercial ties in identified sectors.
<><><>
India today sought help from Poland for resolving trade obstacles for Indian agri exports to 27 European Union countries. The issue was taken up at a meeting in New Delhi today between Commerce and Industry Minister Anand Sharma and visiting Polish Foreign Minister Radoslaw Sikorski. Poland also holds the European Union Presidency. According to an official release, the two Ministers also reviewed the progress of the India-EU free trade pact, officially known as Broad-based Trade and Investment Agreement.
<><><>
In Pakistan, at least seven persons were killed and 25 injured when a suicide bomber blew himself up near the venue of a political rally at Battagram in north-western part of the country today. Police said, the bomber struck as workers of the PML-Q were preparing for a rally to be addressed by senior party leader and former Federal Minister Amir Muqam. In another incident, at least three blasts ripped through a Pakistan Army arms depot in Sihala area, located about 20 km from the garrison city of Rawalpindi.  Police officials said, two persons were injured in the incident. The blasts damaged a building and triggered a fire.
<><><>
In Cyprus, at least 11 people were killed and 30 injured in blasts which rocked a naval base at Zygi today.  Official news agency CNA said, five firefighters, four members of the Greek Cypriot National Guard and two sailors were killed.  It was the worst peace-time military accident in the island's history.
<><><>
At least 29 children have been killed after a cargo truck carrying them, crashed into a roadside ditch in Mirasarai Upazila of Chittagong in Bangladesh. The children were returning home in the ill fated truck after winning an inter-school football tournament when the driver reportedly lost control and the vehicle skidded off the road and fell into the road side ditch.
<><><>
Russian President Dmitry Medvedev has demanded checks on all transport services after an overloaded boat sank yesterday on the Volga River, leaving 110 people missing. Mr. Medvedev said, the old, double-decker tourist boat was in a poor condition. Around 80 people were rescued on the river Volga in Tatarstan, about 750 kilometer east of Moscow.
<><><>
In Odisha, millions of devotees witnessed the Bahuda Yatra or return journey of Lord Jaganath at Puri today. Our correspondent reports that the ritual is an important part of world famous Rath Yatra of Lord Jagannath, brother Lord Balabhadra and sister Devi Subhadra.  
All the rituals of the three dieties were started since early today morning with the three chariots of the lords parked at Saradhabali in front of the 'Nakachana Dwar' (exit gate) of the Sri Gundicha Temple. After the 'Pahandi Bije' of the dieties, from the sanctum sanctorum of the Sri Gundicha Temple and 'Chera Pahanra' by King of Puri Raja Divya Singh Dev, pulling of the chariots towards Sri Jagannath Temple started by thousands of the devotees about two twelve this afternoon. The world-famous 'Suna Besha' (decoration of dieties with golden attires) of the lords will be held tomorrow evening. Elaborate security arrangments were made Prakash Dash for AIR News, Bhubaneswar.
<><><>
Minister of State for Defence, M.M. Pallam Raju has said that his Ministry is taking stringent action against corrupt military personnel. He said, although the number of corrupt personnel is very less but still if anyone, irrespective of any rank, found guilty, will not be spared. Mr Pallam Raju was talking to media persons on the sidelines of Golden Jubilee celebrations of Sainik School Kapurthala, Punjab, today.
<><><>
Devas Multimedia has moved the International Court of Arbitration against  annulment of its S-Band spectrum contract with the government owned Antrix Corporation. A Devas statement said, it has pleaded arbitration under the International Chamber of Commerce to resolve Antrix's breach of contract and purported termination of the Devas-Antrix Agreement. 
<><><>
Falling for the second straight session, the Sensex at the Bombay Stock Exchange declined 137 points, or 0.7 percent, to 18,721, on continued selling by investors, amid weak global markets, today. The Nifty lost 45 points, or 0.8 percent, to 5,616. Stock markets in Japan, Hong Kong, South Korea, and Singapore lost  between 0.7 percent and 1.7 percent. The rupee weakened 16 paise, to 44.49 against the dollar. Gold advanced 75 rupees, to 22,645 rupees per ten grams in Delhi. But silver fell 130 rupees, to 54,570 rupees per kilo.  And U.S. crude oil futures lost 1.31 dollars, to 94.89 dollars a barrel, while Brent crude fell below 117 dollars a barrel, on concerns about a demand slowdown.  Pradeep Kumar, AIR News
<><><>
The News Services Division of All India Radio in its weekly 'Public Speak' programme will bring you a discussion tonight on "Improvement in Primary Helth Care Facilities". This can be herd on Indraprastha,  FM Gold Channel and additional frequencies from 9:30 PM. Listeners can ask questions to the experts in our studios on telephone number : 2331 4444.         The programme is also available on Doordarshan DTH.
||<><><>||