Loading

09 January 2020

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी ब्लॉक स्तरीय ट्रेनिंग

ओढां
सीडीपीओ कार्यालय ओढां में पोषण अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्तनपान के संबंध में ब्लॉक स्तरीय ट्रेनिंग दी गई। सीडीपीओ की अध्यक्षता में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देते हुए सुपरवाइजर्स, एएनएम शकुंतला देवी और एलएचबी कमलेश देवी ने अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला।

उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग का उद्देश्य स्तनपान संबंधित समस्याओं में माता को सहयोग करना और स्तनपान संबंधी जानकारी देना है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उस माता जो अपने नवजात शिशु को स्तनपान करवाती है को स्तनपान के समय आ रही समस्याओं को समझें तथा माता को बतायें कि शिशु की सही तरीके से स्तनपान कैसे करवाना है। शिशु की माता को ध्यान रखना है कि क्या शिशु भरपेट स्तनपान कर पा रहा है अथवा नही। अगर ऐसा नहीं है तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता माता की मदद करें। कमजोर शिशु को मदर केयर की आवश्यकता होती है। उसे शिशु को बार बार स्तनपान करवाना होता है, अगर बच्चा काफी देर से सोया हुआ है तो उसको जगाकर भी स्तनपान करवाना चाहिए। इस प्रकार कार्यकर्ता अपने एरिया में कमजोर शिशु की पहचान करके माता की शिशु को स्तनपान करवाने में मदद करें।

छायाचित्र: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देती अधिकारी।

पांच दिवसीय जीवन कौशल विकास शिविर का तीसरा दिन

ओढां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत चल रहे पांच दिवसीय जीवन कौशल विकास शिविर के तीसरे दिन प्राचार्य विक्रमजीत सिंह ने विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आप किस प्रकार जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं, किस प्रकार विषय का चुनाव कर सकते हैं, आप वार्तालाप कैसे करें, आपका व्यवहार कैसा हो, परीक्षा के समय तैयारी कैसे करें, बिना तनाव के परीक्षा का भय ना मानते हुए बार बार लिखकर देखें तथा संबंधित विषय के बारे में अध्यापक से बार बार चर्चा करें और अपना लक्ष्य अवश्य निर्धारित करें।
इस कार्यक्रम में स्थानीय डाकघर से आमंत्रित सहायक अमित कुमार व अनिल कुमार ने विद्यार्थियों को डाकघर की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर लैक्चरार जितेंद्र गर्ग पंजाबी, डॉ. संदीप शर्मा और हरपाल सहित अन्य स्टाफ सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित थे।
वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली में समग्र शिक्षा अभियान के तहत 5 दिवसीय लाईफ स्किल डेवलोमेंट एंड फन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के तीसरे दिन आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओढां से डॉ. संदीप सिंह ने व्यक्तिगत स्वच्छता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए छात्राओं को बताया कि हमें अपनी साफ सफाई रखनी चाहिए, नाखून कटे होने चाहिए, प्रतिदिन स्नान करें और साफ स्वच्छ कपड़े पहने ताकि हम स्वस्थ रहें। उन्होंने बताया कि एनीमिया एक गंभीर बीमारी है जो खून की कमी और लोह तत्व के कारण होती है। इसके कारण महिलाओं को अन्य बीमारियां भी हो सकती हैं। उन्होंने इसके कारण, लक्षण व उपचार के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियां खानी चाहिए। इस मौके पर पवन देमीवाल, रोहताश, बलविन्द्र सिंह और माडूराम सहित अन्य स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।

छायाचित्र: विद्यार्थियों को ओढां में संबोधित करते प्राचार्य विक्रमजीत सिंह एवं नुहियांवाली में पवन कुमार।