Loading

02 February 2014

धर्मेन्द्र की राह पर चले सनी देओल, भाजपा में होंगे शामिल

Email Print Comment
धर्मेन्द्र की राह पर चले सनी देओल, भाजपा में होंगे शामिल
बॉलीवुड के माचोमैन सनी देओल अपनी जिंदगी की नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो वे बीजेपी में शामिल होकर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कर सकते हैं। भाजपा उनके इस कदम को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रही है और उन्हें ज़ल्द ही पार्टी में शामिल करने की योजना बना रही है।
 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब में देओल परिवार काफी लोकप्रिय है, ऐसे में बीजेपी कि मानना है कि में विरोधी पार्टियों के सामने सनी पाजी एक मजबूत दावेदार होंगे। अगर सनी के ऑन स्क्रीन रोल्स की बात करें तो वे ज्यादातर शर्मीले अंदाज में देखे गए हैं, रियल लाइफ में उनका नेता अवतार देखना वाकई दिलचस्प होगा। 
 
गौरतलब है कि उनके पिता भी राजनीति में अपने कदम जमाने की कोशिश कर चुके हैं। उन्होंने 2004 में राजस्थान के बीकानेर से भाजपा के टिकट से लोकसभा चुनाव लड़ा था और फतह हासिल की थी। हालांकि, वे अपनी शूटिंग और खेती के काम के कारण सदन में कभी-कभी ही पहुंच पाते थे।

समाचार

०२ फरवरी, २०१४
मुख्य समाचार :
  • जम्मू कश्मीर मंत्रिमंडल ने राज्य में नई प्रशासनिक इकाइयों के गठन को मंजूरी दी।
  • असम सरकार ने अरूणाचल प्रदेश के उपद्रवियों द्वारा दस लोगों की हत्या की सी बी आई जांच की सिफारिश की।
  • दिल्ली के व्यापारियों के लिए वैट के भुगतान की प्रक्रिया सरल की गई।
  • यमन में एक मालवाहक जहाज डूबने के बाद लगभग १२ भारतीय नाविक लापता।
  • थाईलैंड में विपक्ष के विरोध के बीच नई संसद के चुनाव के लिए आज मतदान।
  • ज्यूरिख शतरंज प्रतियोगिता में पूर्व विश्व विजेता विश्वनाथन आनंद की लगातार दूसरी हार।
-----
जम्मू-कश्मीर मंत्रिमंडल ने राज्य में छह सौ उनसठ नई प्रशासनिक इकाइयां बनाने की मंजूरी दे दी है। ४६ उपखंड, १३५ तहसील, १७७ सीडी ब्लॉक्स और ३०१ नियाबत बनाने की सिफारिश की गई है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कल जम्मू में बताया कि इस ऐतिहासिक फैसले से बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने वित्त और राजस्व विभाग को नई इकाइयां बनाने के लिए रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
-----
असम सरकार ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश के शरारती तत्वों द्वारा शोणितपुर जिले में १० निर्दोष लोगों के मारे जाने की घटना की सी.बी.आई. से जांच कराने की सिफारिश की है। ब्यौरा हमारे संवाददाता से-

गृह विभाग के आयुक्त सचिव जी.डी. त्रिपाठी के मुताबिक असम सरकार ने केन्द्र सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है। इससे पहले मुख्यमंत्री तरूण गोगई ने भी सीबीआई जांच की मांग करते हुए घटना की निंदा की थी। इस बीच शोणितपुर और अरूणाचल प्रदेश के बीच कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की यातायात जारी है। इस घटना के बाद चौदुआ क्षेत्र में सुरक्षा बल तैनात किया गया है। मानस प्रतीम शर्मा आकाशवाणी समाचार, गोवहाटी।

कोकराझार जिले में सुरक्षाबलों ने कल रात हुई मुठभेड़ के बाद उग्रवादी संगठन कामतापुर लिब्रेशन ऑगनाइजेशन- क.ेएल.ओ. के शीर्ष सक्रिय कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया। कोकराझार के पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बृंदाबन राजबंशी के रूप में की गई है और वह फकीराग्राम का रहने वाला है।
-----
कांगे्रस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड के आठवें मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाल लिया है। देहरादून में कल राजभवन में राज्यपाल अजीज कुरैशी ने श्री रावत और उनके ग्यारह मंत्रिमंडलीय सहयोगियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। श्री रावत, श्री विजय बहुगुणा के स्थान पर मुख्यमंत्री बने हैं जिन्हें कांगे्रस उच्च कमान ने त्यागपत्र देने को कहा था। श्री बहुगुणा ने शानिवार को इस्तीफा दिया। पिछले साल जून महीने में राज्य में बाढ़ त्रासदी के बाद राहत और बचाव कार्य भली भांति नहीं करने के कारण उनकी आलोचना की जा रही थी।

उत्तराखण्ड के पुनर्वास और कंस्ट्रक्शन के काम को हमारी सरकार पहले लेकर आयी है। मैं उसको और ज्यादा तत्परता से तेजी के साथ आगे बढ़ाऊ। मैं चुनाव के बाद राज्य की विकास की प्राथमिकता को सब के परामर्श से तय करू ताकि आगे के लिए हम सुनिश्चित रोड़ मैप बना सके।
-----
झारखंड में सी बी आई की एक अदालत ने २०१२ में विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा की विधायक सीता सोरेन की संपत्ति कुर्क करने की अनुमति दे दी है। अदालत ने कल सीता सोरेन और उनके पिता बी एन माझी की संपत्ति कुर्क करने का निर्देश दिया। सीता झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की नजदीकी रिश्तेदार हैं।
-----
दिल्ली में व्यापारियों के लिए वैट के भुगतान की प्रक्रिया सरल कर दी गयी है। इससे उन्हें नियमित रूप से और बिना किसी झंझट के कर अदा करने में आसानी होगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल दिल्ली सचिवालय में विभिन्न व्यापारियों और बाजार संगठनों के साथ बातचीत के दौरान यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार ने दस करोड़ रूपए से अधिक के सालाना कारोबार वाले व्यापारियों के लिए अनिवार्य ऑडिट रिपोर्ट-एक को रद्द करने का फैसला किया है। यह ऑडिट रिपोर्ट न केवल लंबी थी बल्कि इसे फाइल करने में भी परेशानी होती थी।
सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरकार ने छोटे व्यापारियों को सरलीकृत वैट प्रणाली का फायदा देने के लिए योजना की सीमा पचास लाख से बढ़ाकर एक करोड़ रूपए कर दी है। इसके अनुसार अब छोटे व्यापारियों को अपनी बिक्री पर एक प्रतिशत कर देना होगा।
-----
निर्वाचन आयोग ने चुनाव घोषणा पत्र के बारे में दिशा-निर्देशों का मसौदा राष्ट्रीय और राज्य स्तर की राजनीतिक पार्टियों को भेजकर इस बारे में सात फरवरी तक उनकी राय मांगी है। आयोग प्राप्त सुझावों को दिशा-निर्देशों में शामिल किया जायेगा, जो आदर्श आचार संहिता का हिस्सा बन जाएंगे और भविष्य में सभी चुनावों पर लागू होंगे।
-----
निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात में संवेदनशीलता का विवरण तैयार करेगा। इसके आधार पर चुनाव में सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। अहमदाबाद में राज्य में चुनाव की तैयारी की समीक्षा करते हुए उप निर्वाचन आयुक्त विनोद जुत्शी ने यह जानकारी दी। एक रिपोर्ट।

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के प्रत्येक मतदाता क्षेत्रों के संवेदनशीलता का पता लगाने के लिए वलनरलबिटी की सूचना दी। उन्होंने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी को मतदाताओं के लिए जिला स्तर पर फोन हेल्पलाइन शुरू करने को कहा। समीक्षा बैठक के दौरान राजनीतिक दलों ने चुनावों में मनीपावर, पेडन्यूज जैसे दूषणों को नियंत्रित करने और चुनाव प्रक्रिया में ज्यादा महिलाओं को शामिल करने का सुझाव दिया। योगेश पंडिया आकाशवाणी समाचार अहमदाबाद।

-----
यमन के हज+रमौत प्रांत के दक्षिण पूर्वी तट पर कल एक मालवाहक जहाज के डूब जाने के बाद से लगभग १२ भारतीय नाविक लापता हो गए हैं। यमन के अधिकारियों का कहना है कि जहाज में कार के टायर और अन्य पुर्जे ले जाए जा रहे थे। लापता भारतीय नाविकों की तलाश में तटरक्षक बल की बचाव नौकाएं लगाई गई हैं। सना स्थित भारतीय दूतावास यमन प्रशासन से लगातार संपर्क में है।
-----
थाईलैंड में विपक्ष के बहिष्कार और विरोध प्रदर्शनों के बीच आज आम चुनाव हो रहा है। दस प्रतिशत से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केंद सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने बंद करवा दिए हैं। चुनाव आयोग के महासचिव पुचौंग नुत्रावॉंन्ग ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने दक्षिणी प्रांतों में १२ और बैंकॉक में कम से कम दो मतदान केंद्रों में बाधा डाली। सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे देश भर में मतदान में बाधा डालेंगे और सुश्री यिंगलुक को पद से हटने के लिए मजबूर करने का अभियान जारी रखेंगे।
-----
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने अमरीका और रूस से सीरिया संकट का व्यापक राजनीतिक समाधान तलाशने के लिए शांति वार्ता शीघ्र बहाल करने में मदद देने का आग्रह किया है। सीरिया के विपक्षी दलों ने १० फरवरी को वार्ता के अगले दौर में शामिल होने के लिए सहमति जाहिर की है, जबकि सरकार ने इस बैठक में शामिल होने के बारे में अभी फैसला नहीं किया है।

बान की मून ने कहा की संघर्ष जारी रहने के बावजूद दोनों पक्ष बातचीत के लिए सामने आये। जो एक अच्छी शुरूआत है। उन्होंने होम्स में फंसे पड़े लोगों तक राहत सामग्री जाने देने की पुरजोर वकालत की। रूस के विदेश मंत्री सर्वे लावरो ने कहा कि सीरिया सरकार होम्स में राहत सामग्री जाने देने के पक्ष में है लेकिन ऐलप्पो और दमश्कश के बाहरी इलाकों में भी इसके लिए प्रयास होना चाहिए। अमरीकी विदेशमंत्री जॉन कैरी ने कहा कि सीरिया में अंतरिम सरकार का गठन प्राथमिकता है। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार, दुबई।
-----
लीबिया और सीरिया में एकतरफा हस्तक्षेप के खिलाफ चेतावनी देते हुए भारत ने ज+ोर देकर कहा है कि बहुपक्षीय विचार विमर्श की प्रक्रिया को मजबूत करने की जरूरत है। जर्मनी के म्यूनिख में वैश्विक शक्ति और क्षेत्रीय स्थिरता पर सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने कहा कि लीबिया और सीरिया में एकतरफा हस्तक्षेप किए जाने से अपेक्षा के विपरीत खतरनाक नतीजे सामने आए हैं।
-----
प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह आज कोलकाता में इंडियन म्यूजियम के द्विशताब्दी समारोह का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री कल शाम कोलकाता पहुंचे थे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि प्रधानमंत्री आधुनिक बनाये गये इंडियन म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे और इसके दो सौ वर्ष के इतिहास पर मोनोग्राफ जारी करेंगे।
-----
ज्यूरिख शतरंज टूर्नामेंट में पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद को अमरीका के गैंड मास्टर हिकारू नाकामुरा से हार का सामना करना पड़ा। आनंद प्रतियोगिता के दूसरे दौर में हारे। पहले दौर में आर्मीनिया के लेवोन एरोनियन से हारने के बाद आनंद उच्चतम वर्ग की इस प्रतियोगिता में अब अंतिम स्थान पर हैं।
-----
इंदौर में डेविस कप एशिया ओशेनिया ग्रुप-एक टेनिस मुकाबलों में भारत ने चीनी ताइपे पर ३-० की निर्णायक बढ़त बना ली है। डबल्स मुकाबले में रोहन बोपन्ना और साकेत माइनेनी की जोड़ी ने कल सिन हेन ली और सियेन यिन पेंग को हराया।

इससे पहले कल दूसरे सिंगल्स मुकाबले में सोमदेव देवबर्मन ने चीनी ताइपे के ति चेन को हराकर भारत को २-० की बढ़त दिलाई।

शुक्रवार को यू की भांबरी ने पहला सिंगल्स मुकाबला जीता था।

रिवर्स सिंगल्स मुकाबलों में आज सोमदेव यांग से जबकि यू की भांबरी चैन से खेलेंगे।

अब अपै्रल में भारत का मुकाबला कोरिया से होगा। इन दोनों देशों के बीच का विजेता वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ मुकाबलों में खेलेगा।
-----
 
समाचार पत्रों से
  • उत्तराखंड में हरीश रावत के मुख्यमंत्री बनने को दैनिक ट्रिब्यून और पंजाब केसरी ने पहला समाचार बनाया है। जनसत्ता ने सतपाल महाराज की इस्तीफे की धमकी और साढ़े पांच घंटे चली खींचतान का जिक्र किया है।
  • अरूणाचल के छात्र की हत्या पर उबाल-हिन्दुस्तान की अहम सुर्खी है। अमर उजाला और राष्ट्रीय सहारा ने भी इसे महत्व दिया है।
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की भ्रष्ट नेताओं की सूची पर कपिल सिब्ब्ल की चुनौती को लेकर हरिभूमि ने लिखा है-सबूत दे केजरीवाल या पद छोड़ें।
  • नवभारत टाइम्स ने जहां चाह वहां राह' कहावत को साबित करने वाली कश्मीर की चार लड़कियों की उल्लेखनीय उपलब्धि का समाचार दिया है। चंडीगढ़ में पढ़ रही इन लड़कियों को घर जाने पर कॉलेज की कोई खबर नहीं मिल पाती थी क्योंकि जम्मू-कश्मीर में एस. एम. एस. पर पाबंदी है। कॉलेज नोट्स की जानकारी पाने के लिए ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन बना डाला जो उनके साथ-साथ सभी छात्रों के लिए बहुत उपयोगी है।
-----

NEWS


2nd February, 2014

THE HEADLINES:
  • Jammu and Kashmir Cabinet approves setting up of new administrative units in the state.
  • Assam government recommends CBI probe into killing of 10 people by miscreants from Arunachal Pradesh; A top militant killed.
  • VAT payment procedures simplified for Delhi traders.
  • Around 12 Indian sailors missing as a cargo ship sinks in Yemen.
  • Thailand goes to polls today to elect a new Parliament, amidst protests by opposition.
  • Former world champion Viswanathan Anand suffers second consecutive defeat in the Zurich Chess Challenge.
[]<><><>[]
Jammu and Kashmir Cabinet has approved the setting-up of 659 new Administrative Units in the State. Addressing news persons in Jammu yesterday, Chief Minister Omar Abdullah said that the Cabinet has directed Finance and Revenue Departments to prepare a roadmap for implementation of these new units. Describing the decision as historic, the Chief Minister said, this will benefit a large number of people in the State.
Giving details, he said as many as 46 sub-divisions and 135 tehsils, 177 CD blocks, 301 niabats, has been recommended by the concerned Cabinet Sub Committee. The CSC has also given their opinion on converting Patwar Halqas into Panchayats in the state. A political storm brewed in Jammu and Kashmir in the past few weeks over the proposal to create new administrative units with National Conference refusing to budge from its stand in its favour while coalition partner Congress and some others were opposing it. Yogesh Sharrma, AIR Jammu.
[]<><><>[]
In Assam, security forces have gunned down a most wanted cadre of militant outfit Kamatapur Liberation Organization, KLO in Kokrajhar district last night following an encounter. Kokrajhar SP, Sunil Kumar said that the slain cadre was identified as Brindaban Rajbonshi. Meanwhile, the Assam government has recommended a CBI probe into the killing of 10 persons in Sonitpur district on Wednesday by the miscreants from Arunachal Pradesh.
Commissioner- Secretary of Home department G D Tripathi said that the Assam government has recommended CBI probe. Earlier, Chief Minister Tarun Gogoi also condemned the incident and announced to ask the Centre for an inquiry. Meanwhile, vehicles between Sonitpur and Arunachal Pradesh are plying amidst tight security. Several organization blocked movement of vehicles at national highway after Arunachali miscreant killed 10 persons at Chaudhua area under Behali reserve forest in Sonitpur district on Wednesday. Security has been deployed at Chauldhua after this incident. Manas Pratim Sarma, AIR News, Guwahati.
[]<><><>[]
Senior Congress Leader and former Union Minister Harish Rawat has taken over as the 8th Chief Minister of Uttarakhand. Governor Aziz Qureshi administered him the oath of office and secrecy along with 11 Cabinet colleagues at Raj Bhawan in Dehradun yesterday.
Our government has taken up the work of reconstruction and rehabilitation of Uttarakhand at first and I will carry it forward with more promptness and speed. My second step will be to decide the priorities for the development of the state in consultation with others.
[]<><><>[]
VAT payment procedures have been simplified for traders in Delhi. This will help them to pay tax regularly and in a hassle free manner. Chief Minister Arvind Kejriwal made the announcements while interacting with various traders and markets organisations of the city at Delhi Secretariat. He said the government has also decided to scrap Audit Report 1 which was mandatory for traders with an annual turnover exceeding 10 crore rupees. An official release said, the government has raised the ceiling limit of composition scheme from 50 lakh to 1 crore rupees for availing a simplified VAT procedure by small dealers. The simplified procedure allows small traders to pay one per cent tax on their turnover.
[]<><><>[]
The Election Commission has circulated draft guidelines on election manifestos to all the National and State Parties requesting them to offer their comments by the 7th of this month. The Commission will incorporate these suggestions into the guidelines which will then become part of the Model Code of Conduct and will be applicable to all elections in future.
[]<><><>[]
The Election Commission will carry out vulnerability mapping in Gujarat before the Lok Sabha polls, based on which the deployment of security forces during the elections would be strategised. This was stated by the Deputy Election Commissioner Vinod Zutshi in Ahmedabad while reviewing poll preparedness in the state. Our correspondent has the details:
After meeting the district electoral officers, superintendent of Police and other top officials, Mr. Zutshi expressed satisfaction over the poll preparedness in Gujarat. Mr.Zutshi also suggested to hold district and state level workshop of political parties to brief them about the new guidelines of the commission for the coming Lok Sabha elections. He also instructed the chief electoral officer of state to start voter help line in all districts within a week time to facilitate the voters. Yogesh Pandya, AIR News, Ahmedabad.
[]<><><>[]
In Thailand, voting to elect a new Parliament is underway, with anti-government protesters forcing the closure of more than 10 per cent of constituency polling stations. Election Commission Secretary General Puchong Nutrawong said protesters prevented voting across 12 southern provinces and in at least two Bangkok constituencies. Prime Minister Yingluck Shinawatra voted soon after polls opened near her Bangkok home. Anti-government protesters say they will disrupt voting across Thailand and continue their campaign to force Ms Yingluck to quit.
[]<><><>[]
In Syria, at least 46 civilians were killed yesterday, after the Syrian regime helicopters dropped explosive-packed barrels on rebel-held areas of the northern city of Aleppo. The latest bombing comes as UN Secretary-General Ban Ki-moon called the Syrian situation the most urgent security challenge in the world today. Ban Ki Moon met the US Secretary of State John Kerry and the Russian Foreign Minster Sergei Lavrov on the sidelines of an international security conference in Munich and requested them to use their influence to ensure the early resumption of peace talks aimed at finding a comprehensive political solution to the crisis in Syria.
Ban Ki Moon appealed to the Syrian Government and the opposition to come back for the peace talks scheduled for February 10 in Geneva with a more constructive approach. The UN Chief called for unfettered access of relief materials and aid to the Syrian people in the besieged city of Homs. The Syrian Government has dismissed this idea and said focus has to be on wiping out terrorism. Atul K Tiwary, AIR News.
[]<><><>[]
About 12 Indian sailors went missing after their cargo ship sank off the coast of southeast Yemen's Hadramout province yesterday. Yemeni authorities said, the merchant ship fell while transporting car tyres and car parts near Hadramout’s coast. Rescue boats have been sent and Coast Guards in the area have been alerted to help in the search for the missing Indian sailors. Indian Embassy in Sanaa is working closely with the Yemeni authorities.
[]<><><>[]
Prime Minister Manmohan Singh will inaugurate the Bi-Centenary celebrations of the Indian Museum in Kolkata today. Dr. Singh will unveil the modernized Indian Museum and will release a monograph on the history of 200 years of Indian Museum.
On this day in 1814 the Indian Museum was established. The Museum was housed at the Asiatic Society in Kolkata from 1814 to 1878. Initially it was known as the ‘Asiatic Society museum`, subsequently known as ‘Imperial Museum` and later as the ‘Indian Museum`. This Museum is the largest Museum in the country, which occupies a resplendent mansion and exhibits an Egyptian Mummy, the Buddhist Stupa from Bharut, the Buddha’s ashes, the ‘Ashoka Pillar besides rare collection of antiques, amour and ornaments, fossils, skeletons and Mughal paintings. Arijit Chakraborty, AIR News, Kolkata.
[]<><><>[]
IN SPORTS;
Former world champion Viswanathan Anand has suffered a shock defeat at the hands of Grandmaster Hikaru Nakamura of United States in the Zurich Chess Challenge tournament. The defeat came in the second round of the event which is being held in Zurich. Having lost to Levon Aronian of Armenia in the first round, Anand now finds himself at the last spot in the highest category event.
[]<><><>[]
In Tennis, India has gained an unassailable 3-0 lead over Chinese Taipei in the Asia-Oceania Group-I Davis Cup tie at Indore. In the Doubles rubber, the duo of Rohan Bopanna and Saketh Myneni sailed past the pair of Hsin-Han Lee and Hsien-Yin Peng, to win the tie.
[]<><><>[]
NEWSPAPERS HEADLINES
  • Most papers have reported about protests by students from the North East over Nido Taniam's death in Delhi. The Hindustan Times, The Statesman and The Tribune show these students holding a candle light vigil. "No arrest yet for Jan 25 attack in city" writes The Times of India. The paper reports of two Manipuri women thrashed in full public view, just 4 days after the earlier incident.
  • There's new twist in the VVIP chopper case. Papers write of middle man Christian Michel telling Augusta West land officials to contact close advisors of Sonia Gandhi to clinch the 3600 crore rupee deal. "Copter scam throws muck at Congress brass", writes Mail Today.
  • "A viable alternative" writes the Hindu, of several parties, which are meeting in Delhi, on the 5th of February to discuss a non Congress, non BJP alternative.
  • The Tribune has a picture of Harish Rawat taking oath as the Chief Minister of Uttarakhand.
  • 'NTPC gives ultimatum to BSES - Power play - 10 days reprieve for Delhites" writes The Pioneer. The Hindustan Times puts it as 'No outages till Feb 10, discoms get time to pay".
  • 'DD won't blush at 'A' movies anymore' writes the Asian Age, on its front page. The paper adds that the I&B ministry is now taking a favourable view of airing shows with adult content for mature audiences.
  • Would you like to shop at Harrods, Macys or Selfridges, in the comfort of your own home? Its possible now, says the Times of India, as these upscale stores are delivering to online orders from India.
[]><><><[]

सपना बनकर ही न रह जाए सशक्तीकरण

patralekha chatterjee article
बेशक कोई सब कुछ भुला दे, लेकिन हाल ही में टेलीविजन चैनल टाइम्स नाऊ पर अर्णब गोस्वामी को दिए गए अपने 80 मिनट के इंटरव्यू में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के दो शब्द सभी दर्शकों के कानों में घंटी की तरह बज रहे हैं। दरअसल, 'महिला' और� 'सशक्तीकरण', इन दो शब्दों को राहुल गांधी ने आश्चर्यजनक ढंग से कई बार दोहराया। इस दौरान राहुल ने 'महिलाओं' शब्द का 17 बार और 'सशक्तीकरण' शब्द का 22 बार उल्लेख किया। भारत के भविष्य को आकार देने में इन दो शब्दों के महत्व को समझाने को लेकर उनकी गंभीरता वाकई काबिले तारीफ है। लेकिन जिन संदर्भों में इन शब्दों का उपयोग किया गया, उसे लेकर कई लोग अब तक चकराए हुए हैं; खासकर तब तो और जबकि उनसे पूछा कुछ और ही जा रहा था।

दरअसल आज की दुनिया में पुरुषों और महिलाओं को शक्ति का एहसास दिलाने के लिए बुनियादी शिक्षा बेहद जरूरी है। लेकिन इस मोर्चे पर फिलहाल भारत में काफी कुछ करना शेष है। यूनेस्को की ताजा 'ऑल ग्लोबल मॉनीटरिंग रिपोर्ट' (जीएमआर) भी इसकी तसदीक करती है। रिपोर्ट कहती है कि भारत ने शिक्षा को सर्वसुलभ बनाने की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की है। लेकिन इसके बावजूद अशिक्षित वयस्कों की संख्या के मामले में भारत अभी भी दुनिया में अव्वल बना हुआ है। दुख की बात है कि आज भी 28 करोड़ से ज्यादा भारतीय पढ़ या लिख नहीं सकते। यहां समस्या केवल असाक्षरता तक सीमित नहीं है। दरअसल प्राइमरी स्कूलों में बच्चों के दाखिले के मामले में भारत ने प्रगति की है। लेकिन इन स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता का स्तर अभी भी दयनीय बना हुआ है। संयुक्त राष्‍ट्र की रिपोर्ट ने भारत को उन 21 देशों में शामिल किया है, जहां सीखने के माहौल का गंभीर अभाव है।

रिपोर्ट के मुताबिक इसकी एक बड़ी वजह यह है कि उत्साह में भारत ने बच्चों के लिए बेहद महत्वाकांक्षी पाठ्यक्रम अपनाया हुआ है। यह स्थिति वियतनाम जैसे देशों के ठीक विपरीत है, जहां बच्चों को आधारभूत कौशल देने पर खास ध्यान दिया जाता है और उनकी सीखने की क्षमता के आधार पर ही पाठ्यक्रम तैयार किया जाता है। वहीं भारत में पाठ्यक्रम तैयार करने के दौरान इस बात का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा जाता कि उपलब्‍ध समय में बच्चे वास्तव में कितना सीख सकते हैं। इसी वजह से चार वर्ष की स्कूली शिक्षा के बाद भी गरीब परिवारों के 90 प्रतिशत से ज्यादा बच्चे असाक्षर ही बने रहते हैं।

लाखों युवाओं की जिंदगी में इस 'सशक्तीकरण' शब्द को सच्चे अर्थों में चरितार्थ करने के लिए यह जरूरी है कि इन बाधाओं को दूर किया जाए। लेकिन यह कैसे होगा, इस पर साफ तौर पर राहुल गांधी कुछ नहीं बोलते। ध्यान देने वाली बात है कि केवल यूएन रिपोर्ट ही भारत के भविष्य को सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों की बात नहीं करती। एनजीओ 'प्रथम' हर वर्ष भारत में शिक्षा की हालत पर एक रिपोर्ट तैयार करता है। क्या गांवों में बच्चे स्कूल जाते हैं?, क्या वे पढ़ने में सक्षम हैं? और क्या वे गणित के बुनियादी सवालों को हल कर पाते हैं? इन सभी सवालों के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की जाती है।

2013 की 'प्रथम' की रिपोर्ट में देश के 550 जिलों का अध्ययन किया गया। इसमें से उत्तर प्रदेश के 69 जिले हैं। इस सर्वे में कुल 1,945 स्कूल और 93,272 बच्चों को कवर किया गया। इस रिपोर्ट से जुड़े अजीत सोलंकी के मुताबिक पिछले पांच वर्षों के दौरान ग्रामीण उत्तर प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों में दाखिला लेने वाले 6 से 14 वर्ष के बच्चों का प्रतिशत तेजी से बढ़ा है और वर्तमान में प्रदेश के तकरीबन आधे बच्चे प्राइवेट स्कूलों में पंजीकृत हैं।

हालांकि यहां 11 से 14 आयुवर्ग की हर दस में से एक लड़की अभी भी स्कूल से दूर है। अगर राजस्‍थान को छोड़ दें, तो इस मामले में उत्तर प्रदेश कई दूसरे राज्यों से पिछड़ा हुआ है। स्कूलों में उपस्थिति के आंकड़ों के मामले में भी उत्तर प्रदेश देश के सबसे पिछड़े राज्यों में से है। इसके अलावा प्रदेश में तीसरी कक्षा के तकरीबन 14.1 प्रतिशत और पांचवीं कक्षा के लगभग 16.7 प्रतिशत बच्चे दूसरी कक्षा की किताबें भी पढ़ पाने में सक्षम नहीं हैं। लड़कियों की हालत तो और भी निराशाजनक है। उन्हें स्कूलों में शौचालय के अभाव की समस्या से भी जूझना पड़ता है। 'प्रथम' की टीम ने 2013 में एक सर्वे किया, जिसके मुताबिक ग्रामीण उत्तर प्रदेश के केवल 44 प्रतिशत स्कूलों में ही लड़कियों के लिए शौचालय की उपयुक्त व्यवस्‍था थी।

साफ है कि बुनियादी शिक्षा और कौशल का अभाव देश में प्रगति और समानता के माहौल के लिए बेहद खतरनाक है। अगर इस दिशा में तुरंत कदम नहीं उठाए गए, तो बहुत से बच्चों के लिए 'सशक्तीकरण' एक सपना बन कर ही रह जाएगा।

ज्वालामुखी से निकला लावा, 14 की मौत

indonesia volcano deadly eruption
इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप में सक्रिय एक ज्वालामुखी से निकल रहे गर्म पत्थर और राख की चपेट में आकर आसपास के गांवों में 14 लोग मारे गए हैं।

माउंट सिनाबुंग ज्वालामुखी शनिवार सुबह से ही धधक रहा है जिसकी राख और पत्थर इसके दायरे में आने वाले दो किलोमीटर के क्षेत्र में बरस रहे हैं।

आपात अधिकारी सुटोपो पुरवो नुगरोहो का कहना है कि मारे गए लोगों में चार स्कूली बच्चे और एक शिक्षक भी शामिल हैं।

माउंट सिनाबुंग ज्वालामुखी बीते तीन साल से सुप्त था। लेकिन बीते साल सितम्बर में इसके सक्रिय होने के बाद आसपास के गांवों से हज़ारों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया था।

लेकिन इसी शुक्रवार कुछ लोगों को अपने घर लौटने की अनुमति मिल गई थी।

अधिकारियों को आशंका है कि ज्वालामुखी की वजह से हताहत हुए लोगों की संख्या बढ़ सकती है। लेकिन ज्वालामुखी की तपिश इतनी अधिक है कि वह इसके अधिक नज़दीक नहीं जा पा रहे हैं।

घटनास्थल की कुछ तस्वीरों से पता चला है कि राहतकर्मी लाशों को निकाल रहे हैं जो दरअसल राख के नीच दब चुकी हैं।

इससे पहले जब साल 2010 में यह ज्वालामुखी सक्रिय हुआ था, तब कम से कम दो लोग मारे गए थे और इसकी वजह से 30,000 लोगों को अपना घरबार छोड़कर कहीं ओर जाना पड़ा था।

साल 2010 से पहले माउंट सिनाबुंग में 400 वर्षों तक कोई हलचल नहीं हुई थी।

विशेषज्ञों का कहना है कि माउंट सिनाबुंग को कम सक्रिय ज्वालामुखी समझा जाता रहा है, इसकी वजह से अब इसकी सक्रियता के बारे में कोई अनुमान लगाना मुश्किल हो गया है।

क्या आप जानते हैं, कौन है इंटरनेट का मालिक?

internet governance

खास-खास

ट्यूनिस एजेंडा 'मील का पत्थर'
  • साल 2005 में आयोजित किए गए ट्यूनिस सम्मेलन में कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई।
  • ट्यूनिस एजेंडा–2005 में सरकार के अलावा अन्य सहभागियों पर चर्चा हुई और उनके सहयोग को आधिकारिक तौर पर पहचाना गया। कई अन्य अहम बिंदुओं पर भी चर्चा हुई और गठन हुआ आईजीएफ का यानी इंटरनेट गवर्नेंस फोरम का।
  • आईजीएफ़ का गठन तमाम सहभागियों की बात एक मंच पर लाने के उद्देश्य से किया गया था। इससे संबंधित देशों के नुमाइंदे हर साल सम्मेलन में इकट्ठा होते हैं और इंटरनेट गवर्नेंस के एक सर्वमान्य स्वरूप पर चर्चा करते हैं।
  • अब ये चिंता जताई जा रही है कि ट्यूनिस एजेंडा नौ साल पुराना हो चुका है और तब से अब तक इंटरनेट के परिदृश्य में कई बदलाव हुए है। इंटरनेट यूज़र्स का एक वर्ग नहीं चाहता कि नीतियां ‘पुराने एजेंडे’ पर आधारित कर बनाई जाएँ।

इंटरनेट के जन्म से आज तक, इसके स्वरूप में ज़मीन-आसमान का फ़र्क आ चुका है। गोपनीय सरकारी दस्तावेज़ों से लेकर आम लोगों के चैट रिकॉर्ड और ईमेल, सभी कुछ इंटरनेट की वर्चुअल ताकों पर रखा हुआ है।

सोचिए इसका मालिकाना हक अगर किसी व्यक्ति या देश के पास होता तो वह देश कितना माला-माल हो जाता। लेकिन सच यह है कि इंटरनेट का कोई एक मालिक नहीं है।

इंटरनेट की उत्पत्ति और उसमें रोज़ाना होने वाले इनोवेशनों के लिए सरकारों से लेकर निजी क्षेत्र, इंजीनियर्स, सिविल सोसाइटी के लोगों के अलावा और भी कई क्षेत्रों का सहयोग है।

पर स्थिति तब चिंताजनक हो जाती है जब इंटरनेट पर प्रत्यक्ष या परोक्ष नियंत्रण रखने की बात की जाए।

इंटरनेट पर अमरीका का 'दबदबा'
इंटरनेट गवर्नेंस पर पिछले दो दशकों से बहस हो रही है और इसे नियंत्रित किए जाने और ना किए जाने के पक्षों में लगातार चर्चाएं हो रहीं हैं।

इंटरनेट डोमेन यानी वेबसाइट पता जारी करने वाली संस्था, आईकैन (इंटरनेट कॉरपोरेशन फॉर असाइंड नेम्स एंड नंबर्स) जैसी इंटरनेट की मूलभूत कंपनियां अमरीका में स्थित हैं, जिस वजह से ये माना जाता है कि इंटरनेट पर अमरीका का दबदबा है।

लेकिन इंटरनेट पर एकाधिकार की स्थिति से बचने के लिए इसे संयुक्त राष्ट्र के अंतर्गत किसी लोकतांत्रिक व्यवस्था में लाए जाने की कोशिश की जा रही है।

कुछ देश चाहते हैं कि इंटरनेट गवर्नेंस की ऐसी व्यवस्था बने जिसमें इंटरनेट सरकारों के नियंत्रण में रहे।

ऐसी मांग के पीछे एक अहम कारण ये भी है कि देशों को साइबर सुरक्षा की चिंता भी है और सुरक्षा के क्षेत्र में इसके दुरुपयोग का डर भी। यही कारण है कि कई देश मन ही मन इसके नियंत्रण का हक पाना चाहते हैं।

संयुक्त राष्ट्र के कई सदस्य एक ऐसी बहुपक्षीय व्यवस्था चाहते हैं बने जिसमें इंटरनेट से जुड़े सभी पक्षों का हित संरक्षित हो।

भारत में भी इंटरनेट की आज़ादी पर चर्चा

भारत में भी इस बारे में व्यापक तौर पर चर्चा की जा रही है। बीते बुधवार दिल्ली में इंटरनेट और टेलिकॉम से जुड़ी संस्थाओं ने मिलकर एक गोलमेज़ बैठक का आयोजन किया जिसमें सरकारी, गैर-सरकारी वर्ग और सिविल सोसाइटी के लोगों ने हिस्सा लिया। इनमें अध्ययन, व्यापार, वकालत, तकनीक और सामाजिक कार्य से जुड़े लोग शामिल हुए।

इंटरनेट गवर्नेंस से जुड़े संयुक्त राष्ट्र के विशेष समूह मैग (मल्टी-स्टेकहोल्डर एडवायज़री ग्रुप) की सदस्या शुबि चतुर्वेदी कहती हैं, “इंटरनेट सरकार के प्रारूप से बाहर की उपलब्धि है। अभिव्यक्ति की आज़ादी, सार्वलौकिकता, इनोवेशन ये सभी इसके मूल सिद्धांत हैं। ऐसे में विचार इस बात पर करना है कि क्या यूएन के तहत ऐसा कोई मॉडल बन सकता है जिसमें समाज, सरकार और निजी क्षेत्र समेत सभी को बराबर का अधिकार मिले।”

उन्होंने कहा, “ट्यूनिस एजेंडा एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है जिसमें मल्टीस्टेकहोल्डर्स के बारे में विस्तार से चर्चा की गई थी लेकिन इसे लिखे गए नौ साल हो गए हैं और साल 2015 में इसे अपडेट किया जाना है।”

बीते साल जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र की कमीशन ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट की बैठक में भारत ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा था कि इंटरनेट का अंतरराष्ट्रीय प्रबंधन बहुपक्षीय, पारदर्शी और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप होना चाहिए, जिसमें सरकार और दूसरे सहयोगियों की पूरी भागीदारी हो।

'अपनी जगह ब्राज़ील को दे रहा भारत'

हालांकि भारत ने इस बारे में अपने विचार दमदार तरीके से अंतरराष्ट्रीय समुदाय के आगे नहीं रखे। कई विशेषज्ञों का मानना है कि भारत ने जानबूझकर इस बारे में मज़बूती से कदम नहीं उठाए और इस मामले पर विकासशील देशों के समूह का नेतृत्व ब्राज़ील को करने दिया।

शुबि चतुर्वेदी कहतीं हैं, “दूसरे विकासशील देशों के मुकाबले भारत की नुमाइंदगी काफ़ी कम है और मुझे लगता है इसके पीछे वजह आम जनमानस में इस मुद्दे पर जानकारी का अभाव है। इसीलिए सरकारें ऐसे मुद्दे प्रभावशाली तरीके से नहीं उठातीं।”

आने वाले समय में इंटरनेट की अगली एक अरब आबादी भारत, चीन और दक्षिण एशिया के देशों से ही आनी है। ऐसे में इस महत्वपूर्ण विषय पर भारत की भूमिका काफ़ी अहम हो जाती है।

फ़रवरी में यूएन-सीएसटीडी की बैठक में संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देश इंटरनेट गवर्नेंस और बहुपक्षीयता पर अपनी राय रखेंगे। ऐसे में ये देखना महत्वपूर्ण होगा कि भारत और अन्य विकासशील देश इस मुद्दे पर अपनी क्या राय रखते हैं।

कर्ज चुकाने के डर से बदल लिया सेक्‍स, औरत बन गई आदमी

sex change

आज के समय में क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करना आम बात हो गई है। बैंक से कर्ज लेकर और बाद में चुकाते रहने का ये फंडा, काफी प्रचलित है लेकिन इन मोहतरा ने तो कुछ ऐसा किया, जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे।

क्रेजी न्यूज की खबर के अनुसार, कर्ज चुकाने के बदल इस महिला ने एक ऐसी तरकीब निकाली, जिस पर आप शायद यकीन भी नहीं कर पाएं।

इस महिला ने कर्ज न चुकाना पड़े इसलिए अपना लिंग ही बदल लिया। यानि औरत, आदमी बन गई।

नाताल्या नाम की ये महिला रूस की रहने वाली है। क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने वाली इस महिला पर करीब लाखों रूपए का कर्ज चढ़ चुका था। इस कर्ज से मुक्ति पाने के लिए उसने अपना लिंग परिवर्तन करा लिया।

वर्तमान में नताल्या से एड्रियन बन चुकी ये महिला ने अपना नया पासपोर्ट भी बनवा लिया था। इतना ही नहीं उसने एड्रियन बनकर भी काफी कर्ज उठा रखा था। बतौर लड़का उसने काफी कपड़ों की खरीदारी की थी।

लेकिन एक दिन खरीदारी के दौरान उसकी हरकतों ने लोगों को थोड़ा पर मजबूर कर दिया। जिसके बाद पूरे मामले की तहकीकात की गई, जिसमें ये कहानी निकलकर सामने आई।

करोड़ों रुपये की एक चीज आपके पास भी है

shri ram sharma acharya pravachan
भगवान ने मनुष्य के साथ कोई पक्षपात नहीं किया है, बल्कि उसे अमानत के रुप में कुछ विभूतियां दी हैं। इन्हें सोचना, विचारना, बोलना भावनाएं, सिद्धियां-विभूतियां कहते हैं। ये सब अमानतें हैं। ये अमानतें मनुष्यों को इसलिए नहीं दी गई हैं कि उनके द्वारा वह सुख-सुविधाएं कमाए और अपने लिए भोग या विलासिता के साधन इकट्ठे करे और अपना अहंकार पूरा करे।

ये सारी की सारी चीजें सिर्फ इसलिए उसको दी गयी हैं कि इन चीजों के माध्यम से वह भगवान की इस दुनिया को अधिक सुन्दर और व्यवस्थित बनाने के लिए प्रयत्न करे। बैंक के खजांची के पास धन रखा रहता है। इसलिए रखा रहता है कि सरकारी प्रयोजनों के लिए इस पैसे को खर्च करे।

उसको उतना ही इस्तेमाल करने का हक है, जितना कि उसको वेतन मिलता है। पुलिस और फौज का जो कमांडर है, उसे अपना वेतन लेकर जितनी सुविधाएं मिली हैं, उसी से काम चलाना होता है। बाकी जो उसके पास बहुत सारी सामर्थ्य, शक्ति और अघिकार मिले हैं वे देश के काम में ही लगाने चाहिए।

हमारी सरकार भगवान हैं और मनुष्य के पास जो कुछ भी विभूतियां, अक्ल और विशेषताएं हैं, वे अपनी सुविधा और शौक-मौज के लिए या निजी अहंकार की तृप्ति के लिए नहीं है। इसलिए जिसके पास जितनी भी विशेषता हैं, समझना चाहिए कि उसे उतना बड़ा जिम्मेदार आदमी समझा गया है।

वह जिम्मेदारी उसे समाज की उतनी ज्यादा सेवा के लिए मिली है। भगवान का बस एक ही उद्देश्य है- नि:स्वार्थ प्रेम। इसके आधार पर भगवान ने मनुष्य को इतना ज्यादा प्यार किया। मनुष्य को उस तरह का मस्तिष्क दिया है, जितना कीमती कम्प्यूटर दुनिया में आज तक नहीं बना।

करोड़ों रुपये की कीमत का है, मानवीय मस्तिष्क। मनुष्य की आंखें, मनुष्य के कान, नाक, वाणी एक से एक चीज ऐसी हैं, जिनकी रुपयों में कीमत नहीं आंकी जा सकती हैं। मनुष्य के सोचने का तरीका इतना बेहतरीन है, जिसके ऊपर सारी दुनिया की दौलत न्योछावर की जा सकती है।

ऐसा कीमती मनुष्य और ऐसा समर्थ मनुष्य- जिस भगवान ने बनाया है, उस भगवान की जरुर ये आकांक्षा रही है कि मेरी इस दुनिया को समुन्नत और सुखी बनाने में यह प्राणी मेरे सहायक के रूप में, और मेरे कर्मचारी के रूप में, मेरे सहयोगी के रुप में मेरे राजकुमार के रुप में काम करेगा और मेरी सृष्टि को समुन्नत रखे मानव जीवन की विशेषताओं का और भगवान् के द्वारा विशेष विभूतियां मनुष्य को देने का एक और भी उद्देश्य है।

जब मनुष्य इस जिम्मेदारी को समझ ले और ये समझ ले कि ‘मैं क्यों जन्म हूं, और यदि मैं मनुष्य के रूप में जन्म लिया है तो उसे सार्थक बनाने के लिए अब क्या करना चाहिए?’

यह बात अगर समझ में आ जाए, तो समझना चाहिए कि इस आदमी का नाम मनुष्य है और इसके भीतर मनुष्यता का उदय हुआ और इसके अंदर भगवान का उदय हो गया और भगवान की वाणी उदय हो गयी, भगवान की विचारधाराएं उदय हो गयी।�

नरेंद्र मोदी के पास है इतनी संपत्ति

संघर्ष से शिखर तक

संघर्ष से शिखर तक

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र भाई मोदी की मेरठ के शताब्दी नगर में होने वाली रैली से पहले उनके संघर्ष से भरे जीवन पर आधारित पुस्तकें भी खूब बिकी।


इनमें मोदी के चाय बेचने वाले बचपन से लेकर प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनने तक की कहानी है। साथ ही गुजरात विधान सभा चुनावों में बताई गई उनकी संपत्ति का ब्योरा भी है।


ऐसी ही एक पुस्तक है नरेन्द्र मोदी - संघर्ष से शिखर तक। इसके पृष्ठ संख्या 19 पर मोदी की संपत्ति का विवरण है।
 

पांच सालों में खूब बढ़ा बैंक बैलेंस

उन्होंने 2007 के विधान सभा चुनाव में दिए गए शपथ पत्र में अपनी संपत्ति 30 लाख बताई थी। 2012 में यह एक करोड़ बताई गई। उनके पास 2007 में सोने की तीन अंगूठी थीं, जो 2012 मे चार हो गई।

इन पांच सालों में मोदी का बैंक बैलेंस भी खूब बढ़ा। 2007 में उनके एकाउंट में 8,55,651 रुपये थे, जबकि 2012 में 27,24,409 हो गए। मोदी ने इन पांच सालों में 39 लाख वेतन लिया।

मोदी के पास एकमात्र प्रोपर्टी गांधीनगर में 330 वर्ग मीटर का घर है जो उन्होंने 2002 में खरीदा था। उन्होंने 2007 में नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में 3,39,575 रुपये निवेश किया, जो 2012 में बढ़कर 4,00,917 हो गया।
  

कहीं साधु न बन जाए मोदी

पुस्तक में मोदी के बारे में और भी जानकारी हैं। गुजरात के वड़नगर गांव में 17 सितंबर 1950 को जन्मे मोदी ने राजनीति शास्त्र में एमए किया है। उनके पिता दामोदर दास मूलचंद मोदी का 1989 में निधन हो गया। छह भाई बहनों में मोदी तीसरे नंबर के हैं। उनके बड़े भाई सोमभाई मोदी आज भी पैतृक गांव में रहते हैं।

किताब में एक दिलचस्प किस्सा बताया गया है। मोदी को 1958 में आठ साल की उम्र में ही गुजरात के प्रांत प्रचारक लक्ष्मण राव इनामदार उर्फ वकील साहब ने स्वयंसेवक की शपथ दिलवाई थी।

आरएसएस से जुड़ने के बाद मोदी ने नमक और तेल खाना बंद कर दिया था। इससे उनकी मां हीराबेन और भाई प्रह्लाद डर गए थे कि कहीं नरेंद्र साधु बनने तो नहीं जा रहे।